जितिन प्रसाद के बाद प्रिया दत्त भी सचिन पायलट के समर्थन में उतरीं, बढ़ सकती हैं कांग्रेस की मुश्किलें By एजेंसी2020-07-14
सम्बंधित खबरें
- मनकेंड़ा में आयोजित चलो गांव की ओर अभियान में पहुंची कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य
- लाखों की लागत से बनने वाली हाट (बाजार)का विधायक सुरेश पासी ने किया भूमि पूजन
- प्रखर समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा का 81वां जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया
- प्राथमिक विद्यालय भटेहटा का वार्षिकोत्सव संपन्न
- कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा कराने वाले 08 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
14-07-2020-नई दिल्ली । कांग्रेस की युवा नेता और पूर्व सांसद प्रिया दत्त भी सचिन पायलट के समर्थन में उतर आई हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने सचिन और ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूप में दो युवा नेताओं को खो दिया। इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थन में उतरे। प्रसाद ने कहा कि इससे कोई इन्कार नहीं कर सकता कि सचिन पायलट ने पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कांग्रेस पार्टी में काम किया है। ऐसे में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। राजस्थान में भी भाजपा ने फ्लोर टेस्ट की मांग कर अशोक गहलोत की परेशानी बढ़ा दी है। जितिन प्रसाद के बाद प्रिया दत्त ने भी सचिन पायलट का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, \'एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी है। सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों के साथ ही मैंने काम किया। ये दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त भी हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने बड़ी संभावनाओं वाले दो युवा नेताओं को खो दिया है। मैं यह बिल्कुल नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना गलत है। इन दोनों नेताओं ने सबसे मुश्किल दौर में कड़ी मेहनत की है।\' सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस के पदों और सरकार से बर्खास्त किए जाने के बाद तुरंत बाद जितिन प्रसाद ने अपने विचार जाहिर किए। जितिन प्रसाद ने ट्वीट में लिखा है- सचिन पायलट के साथ मैंने सिर्फ काम ही नहीं किया, बल्कि वह मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। कांग्रेस में भी कोई इस बात से इन्कार नहीं कर सकता कि इन दिनों उन्होंने पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया है। इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि ये स्थिति(राजस्थान कांग्रेस) जल्द सुधर जाएगी, दुखी भी हूं कि ऐसी नौबत आई।\' इससे पहले सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया- सच को परेशान किया जा सकता, लेकिन पराजित नहीं। बता दें कि जितिन प्रसाद को यूपी कांग्रेस के लोकप्रिय चेहरे के रूप में जाना जाता है। साथ ही जितिन प्रसाद उन युवा नेताओं में से एक हैं, जिन्हें राहुल गांधी का बेहद खास कहा जाता रहा है। हालांकि, बीते कुछ वक्त से जितिन कांग्रेस पार्टी में हाशिये पर चले गए हैं, लेकिन पार्टी में जितिन ने इसे लेकर कोई खुला विरोध नहीं किया है। अब जितिन प्रसाद के तेवर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस से कुछ और नेता भी बगावती तेवर अपना लें, तो कोई हैरानी नहीं होगी।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article