सुप्रीम कोर्ट की सख्ती से भाजपा की चन्दा वसूली और संवैधानिक संस्थानों के दुरूपयोग की कहानी बेनकाब हो गई है - तनुज पुनिया By फहीम सिद्दीकी2024-03-23

20904

23-03-2024-


बाराबंकी - सुप्रीम कोर्ट की सख्ती से भाजपा की चन्दा वसूली और संवैधानिक संस्थानों के दुरूपयोग की कहानी बेनकाब हो गई है, भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आने से उसमें बेचैनी बढ़ी है, और वह विपक्ष पर हमलावार है ऐसे नाजुक समय में जब देश में प्रजातन्त्र और संविधान खतरे में है तो नौजवानों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है लोकसभा चुनाव में नौजवान अपनी निर्णायक भूमिका निभायेगा इण्डिया गठबन्धन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है ऐसे में यूथ बिग्रेड के साथियों से मेरा अनुरोध है कि अपनी उर्जा लगाकर अपने बूथ की रक्षा करें  और इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें। 
उक्त उद्वगार 53 लोकसभा बाराबंकी से इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष शाफे जुबेरी द्वारा यूथ बिग्रेड के संगठन विस्तार एवं मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम में वयक्त किये जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद तथा संचालन महासचिव हिंमाशु यादव ने किया उक्त अवसर पर प्रदेश की प्रभारी उपाध्यक्ष यूथ बिग्रेड सुश्री अलका विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया तदोपरान्त सभी ने डा० राममनोहर लोहिया जी की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
समाजवादी यूथ बिग्रेड की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपदीय प्रभारी सुश्री अलका ने कहा कि बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया जी को मैं विश्वास दिलाना चाह रही हूँ कि यह लोकसभा का चुनाव यूथ बिग्रेड की प्रतिष्ठा से जुड़ा है समाजवादी पार्टी और यूथ बिग्रेड का एक-एक नेता कार्यकर्ता अपनी मेहनत से आपको एैतिहासिक जीत दर्ज करायेगा। 
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि इण्डिया गठबन्धन यह चुनाव महंगाई बेरोजगारी तानाशाही, भाजपा की नादिरशाही तथा देश में संविधान एवं लोेकतन्त्र की रक्षा को मुद्दा बनाकर यह चुनाव लड़ रहा है बाराबंकी जनपद समाजवादियों का गढ़ है हमारा हर कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा है, वह कांग्रेस संगठन के साथियों कार्यकर्ताओं से मिलकर इस चुनाव में सामप्रदायिक ताकतों को भारी शिकश्त देकर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को एैतिहासिक जीत दिलायेगा।
समाजवादी यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष शाफे जुबेरी ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि यूथ बिग्रेड का कार्यकर्ता लोकसभा के बूथों की रक्षा करने और इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी सारी उर्जा लगा देगा आज डा० राम मनोहर लोहिया जी की जयन्ती के अवसर पर जिन समाजवादी पार्टी के साथियों को आज पदाधिकारी मनोनीत किया गया है उनसे मेरा अनुरोध है कि आप सभी पूरी ताकत के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संसदीय क्षेत्र बाराबंकी के साम्प्रदायिक शक्तियों कों करारी शिकश्त देकर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जिताने मे अभी से जुट जायें। 
समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड के संगठन विस्तार एवं मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम को मुख्य रूप से कामता यादव, दानिश सिद्दीकी एवं समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने सम्बोधित कर मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी बैठक में मुख्य रूप से राजीव सिंह राजा नषीम गुड्डू, पम्मी यादव, रोहित कश्यप, आकाश यादव, आदिल काजमी, सलमान कादिर, देव सिंह आदि सैंकडों की संख्या में यूथ बिग्रेड के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद थे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article