इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही जनता को 10 किलो राशन मिलेगा एवं 25 लाख रूपये निःशुल्क इलाज कैशलेस बीमा योजना लागू होगी - सुप्रिया श्रीनेत By फहीम सिद्दीकी2024-05-16

21243

16-05-2024-


बाराबंकी - इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही हम देश की जनता को 10 किलो राशन देंगे और देशभर में 25 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज की कैशलेस बीमा योजना लागू करेंगे भाजपा का चार सौ पार का नारा संविधान को खत्म करने की साजिश थी आरक्षण को खत्म करने का षडयन्त्र था चार सौ पार का नारा देने वालों को 150 के लाले पड़ रहे है। उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सोशल मीडिया की इंचार्ज, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने आज लोकसभा क्षेत्र 53 बाराबंकी में इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में केन्द्रीय चुनाव कार्यालय सिविल लाइन पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मोहसिना किद्वाई के आवास पर आयोजति प्रेस वार्ता में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। 
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 48 पन्ने और 15339 शब्दों का न्याय पत्र एक ऐसा न्याय पत्र है जिसमें देशवासियों सभी समस्याओं का समाधान है जो वातानुकूलित कमरे में नहीं बनाया गया है, कन्या कुमारी से कश्मीर तक पैदल भारत जोड़ों यात्रा तथा मणिपुर से मुम्बई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हमारे जननायक राहुल गांधी ने देश की जनता से मिलने और उनकी जरूरतों को जानने के बाद घोषणां पत्र बनाया है जिसमें हम किसान न्याय के तहत प्रधानमंत्री मोदी की तरह अपने पूंजीपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रूपये का कर्जा नहीं माफ करेंगे हम देश के अन्नदाता का कर्जा माफ करेंगे किसान आन्दोलन के चलते सात सौ किसानों ने शहादत दे दी, वह सरकार से क्या मांग रहे थे अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसान विरोधी काले तीन कानूनों की वापसी जो सैंकड़ों शहादत के बाद कानून तो वापस हो गये पर उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिला हम इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार एम0एस0पी0 देंगे किसानों के उपकरणों खेती के लिये जरूरी चीजों को जी0एस0टी0 से मुक्त करेंगे युवा न्याय के तहत इण्डिया गठबन्धन की सरकार प्रत्येक डिप्लोमा धारक या डिग्री धारक को 1 लाख रूपये सालाना की पक्की नौकरी, पेपर लीक मामलों में एैसा कानून बनायेंगे जिससे पेपर लीक करने वालों की रूंह कांप जाये। 30 लाख केन्द्र सरकार के खाली पदों को तत्काल भरकर बेरोजगारों को नौकरी देंगे नारी न्याय के तहत महालक्ष्मी योजना चलाकर प्रत्येक गरीब परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में 1 लाख रूपये सालाना देंगे और महिलाओं के लिये केन्द्र सरकार की नौकरियों में 50 प्रतिशत का आरक्षण देंगे।  इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही हमारी यू0पी0ए0 सरकार की दो योजनायें जिन्होंने करोना काल में संजीवनी का काम किया पहली खाद्य सुरक्षा अधिनियम और दूसरी मनरेगा तो इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही हम 10 किलो राशन के साथ ही मनरेगा की मजदूरी 400 रूपये करेंगे और हिस्सेदारी न्याय के तहत इण्डिया गठबन्धन की सरकार राष्ट्रव्यापी आर्थिक सामाजिक जाति जनगणना कराकर उनकी स्थित में सुधार के लिये सकारात्मक कदम उठायेगी तथा 50 प्रतिशत आरक्षण का कैप हटायेंगे। 
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि चार चरणों के सम्पन्न हुये चुनावों में भाजपा का चार सौ पार का नारा हवा में उड़ गया है अब वह नारा वो भूल चुके है। मंगलसूत्र के बारे में पूछने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश की सीमा पर जो जवान शहीद हो गये हैं उनकी पत्नियां मोदी से अपने मंगलसूत्र का हिसाब मांग रही हैं किसान आन्दोलन में प्रधानमंत्री के जिद के चलते जो 700 किसान शहीद हो गये थे उनकी विधवायें प्रधानमंत्री से अपने मंगलसूत्र का हिसाब मांग रही है। प्रधानमंत्री उनसे मंगलसूत्र का हिसाब पूछ रहे हैं जिनका अपना बलिदानी इतिहास है 10 साल की भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों को छला है एक बात मैं दावे के साथ कह रही हूं कि देश में इण्डिया गठबन्घन के पक्ष में आंधी चल रही है 4 जून के नतीजों में मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहें है। 20 मई को आपके यहां चुनाव होना  है यह चुनाव देश में लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की हिफाजत का चुनाव है तनुज पुनिया एक पढे लिखे, संस्कारी उम्मीदवार हैं मैं आप लोगों के माध्यम से अपने छोटे भाई तनुज पुनिया को रिकार्ड मतों से जीत के लिये जनता से अनुरोध करने आयी हूँ। 
पत्रकार वार्ता में मूख्य रूप से पूर्व सांसद, डा0 पी0एल0 पुनिया तथा कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सरजू शर्मा मौजूद थे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article