बाराबंकी की जनता भाजपा के असली चेहरों को पहचान गयी है अब वो किसी बहकावे में नहीं आने वाली है - भूपेश बघेल By फहीम सिद्दीकी2024-05-18
सम्बंधित खबरें
- नगर पंचायत फतेहाबाद ने गरीबों को किया कंबल वितरण
- ऋषभ के हरफनमौला प्रदर्शन से उजरई ने धमाकेदार जीत दर्ज की
- जीवन में प्रकाश प्राप्त करना हो तो दीक्षा संस्कार आवश्यक है - पूज्यश्री प्रेमभूषण जी महाराज
- गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा-अतुल सिंह
- पत्रकार की.निर्मम हत्या के विरोध मे पत्रकारो,ने,तहसीलदार को सोहावल को,सौपा ज्ञापन
18-05-2024-
बाराबंकी - देश के शहंशाह हमारे नेता जननायक राहुल गांधी से डर गये हैं चुनाव से पहले ही उन्होने हार मान ली है उनकी सभा न हो सके इसके लिये हैलीपैड की परमीशन नहीं मिली यह बाराबंकी की धरती बाबू बेनी प्रसाद वर्मा, राम सेवक यादव की धरती है बेनी बाबू के परिवार से हमारे पारिवारिक सम्बन्ध है लेकिन देश के शहंशाह कह रहे हैं कि भाजपा ने उन्हें सम्मान दिया लेकिन हम बतायें जब हमारे नेता राहुल गांधी और बेनी बाबू राजनीति में एक साथ मिले तब हमने केन्द्र में अपनी सरकार बनायी और बेनी बाबू के विशाल कद को देखते हुये कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान देकर देश का इस्पात मंत्री बनाया था, वो हमारे नेता और आदर्श थे और रहेंगे भाजपा जो उन्हें सम्मान देने की बात कहती है उसी भाजपा ने बेनी बाबू के बेटे राकेश वर्मा को विधान सभा क्षेत्र कुर्सी के जो जीते प्रत्याशी थे उन्हें कुछ वोटों से हरवाने का काम किया है और आज उनकी पोती श्रेया वर्मा गोण्डा लोकसभा से चुनाव लड़ रही है वो लोकसभा न पहुंचे इसके सारे प्रयास भाजपा द्वारा किये जा रहे हैं। संसदीय क्षेत्र बाराबंकी की जनता भाजपा के असली चेहरों को पहचान गयी है अब वो किसी बहकावे में नहीं आने वाली है देश में परिवर्तन की लहर चल रही है चिलचिलाती धूप में यह विशाल समुदाय जो आज हमारे नेता राहुल गांधी को सुनने आया था लेकिन भाजपा सरकार के इसारे पर हैलीपैड की अनुमति न मिलने के कारण मैं उनका प्रतिनिधि बनकर आपके बीच राहुल गांधी जी का यह संदेश लेकर आया हूँ कि, देश के संविधान और लोकतन्त्र की रक्षा करने के लिये 20 मई को होने वाले चुनाव में आप इण्डिया गठबन्घन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से विजयी बनावें।
उक्त उद्वगार छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ में मदारपुर तिराहा कोठी में इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित विशाल न्याय संकल्प रैली में जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जननायक राहुल गांधी को आना था लेकिन हैलीपैड की अनुमति न मिलने से उनके प्रतिनिधि के रूप में व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद तथा संचालन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन तथा प्रीतम सिंह वर्मा ने संयुक्त रूप से किया विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी तथा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय मौजूद थे।
मुख्य अतिथि श्री बघेल ने कहा कि जब चुनाव का शुभआरम्भ हुआ था तो भाजपा अबकी पार चार सौ पार के नारे के साथ चली थी लेकिन चार चरणों के सम्पन्न हुये चुनावों में उनके उस नारे की हवा निकल गयी और पांचवे चरण के चुनाव जो 20 मई को समपन्न होने है उसमें इण्डिया गठबन्धन की आंधी चल रही है और देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीटों पर समेटने जा रही है जो इस देश के संविधान को बदलने की सोचेगा देश की जनता उसे बदल देगी। 5 अप्रैल 2024 को हमारे नेता राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र जारी किया 6 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री कहते है। कि इसमें मुस्लिम लोग की छाप है लेकिन जब न्याय पत्र को पढ़ा गया तो उसमें एैसा कुछ नहीं था गुजरात में इन्होनें कहा कि अगर आप के पास दो भैंसे हैं तो एक खोल ले जायेंगे। इससे एहसास होता है कि प्रधानमंत्री मोदी का मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया है, क्योंकी हम सबको हमारी मां ने जना है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि, हो सकता है हमें हमारी मां ने जना हो , मै तो कहता हूँ कि प्रधानमंत्री उस विश्वविद्यालय के चांसलर है जिसमें कंगना रानावत पढ़ती हैं और कहती है कि, देश 2014 में आजाद हुआ था।
देश की मोदी सरकार पर तंज कसते हुये भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार का बुल्डोजर बहुत चल रहा है बुल्डोजर उनके घर पे चलाओ जिन्होने पेपर लीक करके हमारे नौजवानों का भविष्य बर्बाद किया है देश की मोदी सरकार ने अग्नि वीर योजना चलाकर 22 साल की उम्र में नौजवान को रिटायर कर दिया अब वह नौजवान जब अपनी शादी के कार्ड पर रिटायर अग्नि वीर लिखेगा तो उसे कैसा एहसास होगा इसलिये हमने तय किया है कि इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही हम इस योजना को खत्म कर देंगे। और मै यह बात दावे के साथ कह सकता हूँ की 4 जून को मोदी जी जायेंगे फटाफट फटाफट।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुये कहा कि देश की भाजपा सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनने जा रही है ऐसे में बाराबंकी को पीछे नहीं रहना चाहिये आप तनुज को जिताकर भेजें मैं आपको कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र की दो मुख्य गारण्टी आपको बताता हूँ किसानों का कर्जा पूरा का पूरा माफ होगा और हर डिग्री धारक नौजवान को 1 लाख रूपये सालाना की पक्की नौकरी मिलेगी
इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विशाल जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बाराबंकी की धरती बेनी बाबू राम सेवक यादव जी पुत्तू अवस्थी की कर्म भूमी है जिन्होने अपने राजनैतिक जीवन में एैतिहासिक कार्य किये हैं और उन्हीं की प्रेरणा से हमारे पिता पी0 एल0 पुनिया जी ने अपने संसदीय कार्यकाल में 42 सौ गांवों में विद्युतीकरण ट्रामासेण्टर 54 किलोमीटर का घाघरा पर बन्धा बनवाकर आप की पीड़ा को कम करने का काम किया है। लेकिन पिछले 10 सालों में संसदीय क्षेत्र में विकास का अकाल पड़ा गया है। मैं आप से वादा करता हूँ कि आप हमारे हाथों में ताकत दो मैं इस विकास के अकाल को दूर करके संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।
न्याय संकल्प रैली में दानिश सिद्दीकी एडवोकेट ने प्रत्याशी तनुज पुनिया के साथ मुख्य अतिथि भूपेश बघेल को संविधान की पुस्तक भेंट की रैली को मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, पूर्व सांसद राम सागर रावत, पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, धर्मराज सिंह सुरेश यादव विधायक, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामगोपाल रावत, राममगन रावत, रतन लाल राव, मीता गौतम, सरवर अली खां,चेयरमैन इरशाद अहमद कमर सहित हजारों की संख्या में स्थानी आवाम मौेजूद थी।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article