बुकी जुआ खेल माफियाओं का पुलिस को खुला चैलेंज नहीं बंद होगा खेल By रंजीत सिंह 2024-06-16

21405

16-06-2024-


गति दिवस पकड़े गए बुकी खिलाड़ी और माफियाओं के प्रति निभाई पुलिस ने औपचारिकता

सदर कोतवाली क्षेत्र में बुकी जुआ माफिया कमल पाल ,अनुज सिंह,रोहित सुनील बेखौफ ग्राम चौरागांव में ताल किनारे बांस कोढी नीचे बहुत बड़ी बुकी जुआ खेल खेला जा रहा है दो दिनों से हो रही कार्यवाही फिर भी नही मान रहे माफिया खुला चैलेंज कर रहे हैं जिसकी जानकारी सीएम से लेकर पूरे पुलिस महकमे को ट्विटर के माध्यम से दी जा चुकी है जिस पर पुलिस अधीक्षक के यहां से रिप्लाई किया गया है की सदर कोतवाली प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं अब देखने वाली यह बात होगी इन बुक माफियाओं को पुलिस पकड़ पड़ती है या फिर यूं ही अभी को हम पूरा करती रहेगी क्योंकि गति दिवस पकड़े गए पुलिस ने ले देख छोड़ दिया जबकि पुलिस ने जुआ की धाराओं में चलन करते हुए कोतवाली से ही अभयदान देकर निभाई औपचारिकता दिया था।

आप लोगों को बताते चलें कि जो बुकी जुआ खेल माफियाओं की टीम के सदस्यों की बाते सच माने तो सदर कोतवाली चौकी दोस्ती नगर क्षेत्र के चौरा गांव में बुक माफिया का आतंक कायम यह है बुक माफिया 1=कमल पाल चौरा निवासी 
2=रोहित लोधी लोक नगर निवासी 
3=अनुज सिंह पतारी निवासी 
4=सुनील लोधी लोक नगर निवासी इन चार बुक माफियाओं ने मचा रखा है आतंक नई पीढ़ी को कर रहे हैं बर्बाद लाखों रुपए के रोज लगाए जाते हैं दांव सोचने वाली बात यह है की जब एक आदमी  30 दिन नौकरी करता है किसी फैक्ट्री में तब जाकर उसको 8000 से लेकर 9000 रुपए मिलते हैं एक महीना के मगर इन बुक माफियाओं के बुक जुआ पर खिलाड़ी खेल खेलते हैं रोज 50000 से लेकर 1 लाख तक तो इतना पैसा कहां से आता है या चोरी करेंगे या लूट करेंगे यही अपराध की जड़ है कमाई 9 000 हजार जुआ बुक खेलेगा 50000 हजार का रोज तो अपराध तो करेगा ही तभी इतने पैसे जुआ बुक पर दांव लगाएगा मगर इन बुक माफियाओं को पैसे से मतलब चाहें चोरी करो या लूट करो इनको बुक और जुआ खिलाने से मतलब पुलिस प्रशासन की आंखों पर चढ़ी है काली पट्टी प्रशासन को तो कुछ दिखता ही नहीं अगर कोई शिकायत करता है तो पुलिस पहले ही बुक माफियाओं को वहां से हटा देती है क्योंकि पुलिस प्रशासन को मिलता है हफ्ता यह है हफ्ता की लेनी देनी112=नम्बर को15 दिन के=2000 दिया जाता है एसओजी टीम को 15 दिन के 15000 हजार दिया जाता है चौकी दोस्ती नगर 15 दिन के बीस हजार दिया जाता है 
कोतवाल की एस ओजी टीम दो है एक को 6000 हजार हफ्ता दूसरी को 5000 हजार हफ्ता यह सब पुलिस प्रशासन के मिले हुए  पुलिसकर्मी है तो कैसे हो बुक माफियाओं पर कार्यवाही वही पकड़ने वाले वही बताने वाले वही
अगर कोतवाल साहब से कोई आदमी शिकायत करता है तो कोतवाल साहब की टीम जो खा रही है मलाई वह पहले से सूचना देती है की हट जाओ साहब के पास शिकायत आई है इसीलिए बुक माफिया कभी पकड़ा नहीं जाता है ना उस पर कोई कार्यवाही होती है यह है उन्नाव प्रशासन की हकीकत व्हाट्सएप कॉलिंग पर हर संडे होती है बात पुलिस कर्मियों की सब अपने अपने हफ्ते में मस्त नऐ युवक जुआ हार जाते हैं तो आत्महत्या तक कर लेते हैं हमारे तेज तर्रार पुलिस  अधीक्षक महोदय और जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है ऐसे पुलिस कर्मियों की कॉल डिटेल निकलवा कर इन पर कार्यवाही की जाए तब बुक माफिया पर कार्यवाही हो पाएगी नहीं तो नए युवक अपराध में लिप्त होते चले जाएंगे हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहेना है कि कोई अपराधी बचना नहीं चाहिए मगर दुर्भाग्य की बात यह है कि उन्नाव में जो हो रहे हैं अपराध सब पुलिस की मिली भगत से पुलिस चाहें तो एक भी जुवाडी न बचे मगर पैसे दो कुछ भी करो यह है पुलिस प्रशासन उन्नाव का इसीलिए बुक माफियाओं के हौसले बुलंद होते हैं ।

इनसेट 


कोतवाल बेदम


उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र के अपराधी कोतवाल साहब के सभाले नही आ रहे हैं इसी लिए बुकी जुआ खेल माफियाओं के हौंसले बुलंद जो एलानिया कहते नोट के सामने सभी सलाम करते है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article