जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शहरी व ग्रामीण की समीक्षा बैठक संपन्न By विष्णु सिकरवार 2024-07-04

21462

04-07-2024-


सीएचसी/पीएचसी पर ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज की आभा आईडी बनवाना करें सुनिश्चित, हर जरूरतमंद तक पहुंचे,स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

जनपद में दो लाख से अधिक हैं आयुष्मान कार्ड धारक, 85 हजार से अधिक लाभार्थियों को मिला निःशुल्क उपचार

41 आशाओं को किया गया कार्य मुक्त, रिक्त स्थानों के सापेक्ष 45 आशाओं का किया गया चयन औसतन तीन हजार से कम मानदेय की आशाओं को मिलेगा दो माह में सुधार का अन्तिम मौका

आगरा। गुरुवार को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शहरी व ग्रामीण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
सर्व प्रथम जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी) की समीक्षा की गई, बैठक में जिलाधिकारी ने निष्क्रिय आशाओं की रिपोर्ट तलब की जिसमें बताया गया कि शहरी क्षेत्र में दो निष्क्रिय आशा को चिह्नित किया गया है,जिन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए,09 आशाओं के रिक्त पद के सापेक्ष आठ का चयन किया गया है एक आशा के पद पर चयन की प्रक्रिया चल रही है। बैठक में मातृ मृत्यु की समीक्षा में बताया गया कि वर्तमान में माह जून में शहरी क्षेत्र में कोई भी मातृ मृत्यु रिपोर्ट नही हुई है। बैठक में पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान की समीक्षा की गई, जिसमें इस्लाम नगर , मंटोला, नाई की सराय यूपीएचसी द्वारा पीएमएसएमए में शिथिलता पर नाराजगी प्रकट की गई तथा संबंधित एमओआईसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, सभी मलिन बस्तियों में प्राथमिकता के आधार पर एनीमिया तथा अन्य की जांच करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में फैमिली प्लानिंग की समीक्षा में हरीपर्वत वेस्ट तथा मंटोला यूपीएचसी का लक्ष्य के अनुरूप न मिलने पर आगामी बैठक तक सुधार के निर्देश दिए।
बैठक में यूपीएचसी में ओपीडी की समीक्षा में नगला पदी, लोहामंडी (प्रथम), नगला बूढ़ी, छत्ता, मंटोला की स्थिति संतोषजनक न मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी यूपीएचसी की गूगल मैपिंग कराने, मुख्य मार्ग से यूपीएचसी तक साइनेज लगाने तथा ओपीडी में आए प्रत्येक मरीज की आभा आईडी जेनरेट कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 15 दिन पर कराए जाने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। बैठक में नियमित तथा सम्पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा की गई जिसमें ताजगंज की उल्लेखनीय प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता प्रकट की वहीं वैभव नगर, नया घर, इस्लाम नगर में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा टीम वर्क करने तथा आगामी बैठक तक सुधार के निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति (ग्रामीण) की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) के द्वारा दो लाख पांच हजार 152 परिवारों को आछादित किया गया है, जिसमें से अब तक 85780 लाभार्थियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। जिलाधिकारी ने इस योजना में आशा और आंगनबाड़ी को भी सम्मिलित करने के निर्देश दिए तथा सीएचसी वाइज डाटा निकालकर छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को आछादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आरोग्य मित्रों के माध्यम से अधिक से अधिक कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जाए। 
जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सीएचसी एत्मादपुर व खन्दौली को 15 दिन में सुधार करते हुए भुगतान कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का पैसा किसी भी हालत में रूकना नहीं चाहिए उसके लिए सभी एमओआईसी व्यक्तिगत रूचि लेकर जननी सुरक्षा योजना का भुगतान शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें तथा सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में लम्बित भुगतान हेतु सक्षम अधिकारी को नामित करते हुए जिम्मेदारी सुनिश्चित करें, ताकि लम्बित भुगतान का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जा सके। सिजेरियन प्रसव की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी सिजेरियन प्रसव हेतु डाक्टर तथा स्टाफ उपलब्ध है और आशा के अनुरूप कार्य सम्पादित नहीं किया जा रहा है, उन्हें सीएचसी बाह पर तैनात करते हुए ग्रामीणों को सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
बैठक में सिक न्यू वोर्न की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि न्यू वोर्न बेबी पर सतत निगरानी बनाये रखें, साथ ही एएनएम व आशा को नियमित रूप से उसके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए समय से कार्यवाही की जा सके। आशाओं के मानदेय की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि आशाओं के मानदेय का भुगतान प्रति माह शत-प्रतिशत किया जाये तथा माह जनवरी से जून तक जिन आशाओं का मानदेय औसतन तीन हजार कम है, उन्हें नोटिस देते हुए दो माह में सुधार का मौका दिया जाय और ऐसी आशाओं को एक बार पुनः प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाये। नोटिस के बावजूद जिन आशाओं की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आता है, उनकी सेवायें समाप्त कर उनके स्थान पर नई आशाओं का चयन किया जाये। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र से कुल 41 आशाओं को कार्य से मुक्त कर दिया गया है तथा रिक्त स्थानों के सापेक्ष 45 आशाओं का चयन भी किया जा चुका है, जिन्हें शीघ्र ही प्रशिक्षित करा दिया जायेगा। 
बैठक में नियमित टीकाकरण की समीक्षा की गई, जिसमें फतेहपुर सीकरी सीएचसी द्वारा खराब प्रदर्शन करने पर नाराजगी व्यक्त करते जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि नियमित टीकाकरण का प्रतिशत किसी भी परिस्थिति में 90 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए, इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, ई-रूपे बाउचर, फैमिली प्लानिंग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गई। 
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरूण कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, डब्ल्यूएचओ से श्रीमती महिमा,अरविन्द शर्मा, राहुल कुलश्रेष्ठ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article