Back to homepage

Latest News

कोरोना : शिक्षकों ने एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देने का ऐलान किया

कोरोना : शिक्षकों ने एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देने का ऐलान किया795

👤25-03-2020-
प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में देने का ऐलान किया है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उनके एसोसिएशन से जुड़े शिक्षकों के एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया जाए।आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने भी सभी शिक्षा मित्रों से अनुरोध किया है कि वह अपने जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अपना एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दे। देश इस समय भारी विपत्ति से गुजर रहा है और करोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी को सहयोग देना पड़ेगा।महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि शिक्षकों को अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष देने के लिए निदेशालय से संपर्क करना होगा। इसके बाद ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। अभी तक किसी भी शिक्षक संघ ने उनसे वेतन काटने के लिए संपर्क नहीं किया है।
🕔tanveer ahmad

25-03-2020-
प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में देने का ऐलान किया है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी...

Read Full Article
निर्भया: फांसी टालने को रातभर कोर्ट का चक्कर लगाते रहे दोषियों के वकील, जानें HC से लेकर SC में क्या-क्या हुआ

निर्भया: फांसी टालने को रातभर कोर्ट का चक्कर लगाते रहे दोषियों के वकील, जानें HC से लेकर SC में क्या-क्या हुआ771

👤20-03-2020-
निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों की फांसी की सजा टालने के लिए गुरुवार की रात में दोषियों के वकील ने हरसंभव कोशिश की। गुनहगारों की फांसी रुकवाने के लिए गुरुवार के दिन से शुरु हुआ प्रयास आखिरकार रात में करीब 3.30 बजे खत्म हुआ, जब सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की सारी याचिकाएं खारिज कर दी। देर रात तक एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट तक दौड़ते रहे ताकि किसी तरह गुनहगारों की फांसी रुक जाए, मगर कोर्ट ने उनकी एक न सुनी और सारी दलीलों और याचिकाएं खारिज कर फांसी की सजा को तय तारीख पर बरकरार रखा। इस तरह से शुक्रवार की सुबह तिहाड़ जेल में 5.30 बजे निर्भया के चारों दोषियों पवन, अक्षय, मुकेश और विनय को फांसी पर लटकाया गया। दोषियों को फांसी से बचाने के लिए वकील एपी सिंह ने पूरी कोशिश की और रात में ही दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरजावा खटखटाया। शुक्रवार की आधी रात को दिल्ली हाईकोर्ट में निर्भया के दोषियों की तरफ से फांसी पर रोक की मांग की गई, मगर दिल्ली हाईकोर्ट इसे खारिज कर दिया। इसके तुरंत बाद गुनहगारों के वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।दिल्ली हाईकोर्ट में क्या-क्या हुआ
दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में मौत की सज़ा पाए चार में से तीन दोषियों की याचिका को गुरुवार देर रात को खारिज कर दिया। इस याचिका में तीन दोषियों ने निचली अदालत द्वारा उनकी फांसी पर रोक नहीं लगाने के फैसले को चुनौती दी थी।न्यायमूर्ति मनमोहन सिंह और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने देर रात की सुनवाई में दोषियों की याचिका खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई मेरिट नहीं है। उच्च न्यायालय ने कहा था कि मामले के चौथे दोषी की ओर से दया याचिका दायर करने में देरी दिखाती है कि कोई साजिश है और कोई व्यवस्था से खेल रहा है। पीठ ने कहा कि दया याचिका दायर करने में काफी देरी हुई और दोषियों की ओर से पेश हुए वकील से मजबूत कानूनी बिंदु पेश करने का आग्रह किया।दोषियों के वकील ने उच्च न्यायालय से आग्रह किया कि वह फांसी को तीन-चार दिन के लिए टाल दें ताकि वह अपने मामले से अवगत करा सकें। बहरहाल, पीठ ने कहा कि यह चौथा मृत्यु वारंट है और दोषियों की तरफ से पहले ही काफी देरी की जा चुकी है।पीठ ने कहा कि आपको रोक के लिए वाजिब दलीलें देनी होंगी। अगर आप वाजिब दलीलें नहीं देंगे तो हम रोक नहीं लगा सकते हैं। आपका ढीला-ढाला रवैया है। उन्होंने कहा कि रात को 11 बजे हम आपसे कह रहे हैं कि कृपया पॉइंट पर आइए। आप पॉइंट पर नहीं आ रहे हैं। पीठ ने आगे कहा कि याचिका में कोई आधार नहीं है और वकील से मजबूत कानूनी बिंदु रखने को कहा।पीठ ने दोषियों के वकील से कहा कि वक्त ज़ाया नहीं करें, क्योंकि सुबह साढ़े पांच बजे याचिका निरर्थक हो जाएगी।
पीठ ने कहा, \'हम उस समय के बहुत निकट हैं जब आपके मुवक्किल ईश्वर से मिलेंगे। इसलिए वक्त बरबाद नहीं करें।\' उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि अक्षय कुमार सिंह की पत्नी की तलाक की लंबित अर्जी उसके मुत्युदंड पर रोक लगाने के लिए प्रासंगिक नहीं है। पीठ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय पहले ही व्यवस्था दे चुका है कि तलाक की अर्जी प्रासंगिक नहीं है। पीठ ने यह भी कहा कि चारों दोषियों को मौत की सजा की पुष्टि पर उच्चतम न्यायालय का फैसला अंतिम है और हम उसकी समीक्षा नहीं कर सकते। पीठ ने कहा, \'हम यह नहीं कह सकते हैं कि मृत्यु वारंट को लागू नहीं किया जाए, क्योंकि अक्षय की पत्नी की तलाक की अर्जी लंबित है।\'सुप्रीम कोर्ट का घटनाक्रम
इससे पहले न्यायपालिका के इतिहास में एक और तारीख आज उस वक्त दर्ज हो गई, जब देश की शीर्ष अदालत किसी मामले की त्वरित सुनवाई के लिए रात को अपना दरवाजा खोलने को तैयार हुई। दिल्ली उच्च न्यायालय में मध्य रात्रि को हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच याचिका खारिज किये जाने के बाद श्री सिंह ने शीर्ष अदालत का रुख करने का निर्णय लिया।दोषियों की ओर से एपी सिंह ने उच्च न्यायालय से याचिका खारिज किये जाने के बाद मेंशनिंग रजिस्ट्रार जगत सिंह रावत के किदवई नगर स्थित सरकारी आवास पर मामले का विशेष उल्लेख किया और याचिका की त्वरित सुनवाई की मांग की। सिंह ने कहा कि ये उनके मुवक्किल के जीवन का सवाल है। रजिस्ट्रार ने उनसे कहा, \'इतनी रात में ही सुनवाई के लिए मेंशनिंग क्यों कर रहे हैं। आपने याचिका तो शाम साढ़े 7 बजे के करीब दायर कर दी थी।\' उन्होंने इसके जवाब में कहा, “पहले निचली अदालत में अजीर् पर सुनवाई हुई। उसे हाईकोर्ट में चुनोती दी थी। उस पर हाईकोर्ट ने रात 12 बजे आर्डर किया। हाईकोर्ट के आर्डर की कॉपी प्राप्त होने के बाद सीधे आपके पास आया हूं।”उन्होंने कहा कि अगर इसे अभी नहीं सुना गया तो याचिका व्यर्थ हो जाएगी। दोषी पवन की याचिका पर अभी सुनवाई होनी चाहिए। इसके बाद मेंशनिंग ऑफिसर ने मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे से निदेर्श लेकर सुनवाई के लिए ढाई बजे का समय निर्धारित किया।करीब 2.30 बदे सुनवाई के दौरान दोषी पवन गुप्ता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट मे वकील एपी सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में हुई घटना के वक्त पवन नाबालिग था। उन्होंने स्कूल का सर्टिफिकेट, स्कूल रजिस्टर और अटेंडेंस रजिस्टर दिखाया।सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस भूषण ने कहा कि उन्होंने (एपी सिंह) ने पहले भी ये दस्तावेज कोर्ट को दिखाए थे। जस्टिस भूषण ने यह भी पूछा कि वकील एपी सिंह किस आधार पर मर्सी पिटिशन खारिज होने को चुनौती दे रहे हैं?इसके बाद करीब सवा तीन बजे सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पवन गुप्ता के गैंगरेप और हत्या के वक्त नाबालिग होने के दावे वाली याचिका खारिज कर दी। इसके तुरंत बाद ही राष्ट्रपति की ओर से दोषी पवन की दया याचिका खारिज किए जाने को चुनौती देने वाली याचिकी भी खारिज कर दी गई।रात में किन-किन याचिकाओं पर हुई सुनवाई: 
निर्भया के चारों गुनहगारों में से एक दोषी पवन ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया और दावा किया कि वह 2012 में निर्भया के साथ गैंगरेप के वक्त नाबालिग था। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट में उसने दूसरी याचिका दायर की थी, जिसमें दया याचिका राष्ट्रपति की ओर से खारिज किए जाने को चुनौती दी गई थी। क्या था मामला:
दिल्ली में 23 साल की छात्रा के साथ 16 दिसंबर 2012 की रात को एक चलती बस में बर्बरता के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस घटना के करीब 15 दिन बाद पीड़िता की सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना ने देश को हिला दिया था। पीड़िता को को निर्भया नाम से जाना गया।
🕔 एजेंसी

20-03-2020-
निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों की फांसी की सजा टालने के लिए गुरुवार की रात में दोषियों के वकील ने हरसंभव कोशिश की। गुनहगारों की फांसी रुकवाने के लिए गुरुवार...

Read Full Article
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमले की कोशिश, काफिले पर किया गया पथराव: शिवराज चौहान

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमले की कोशिश, काफिले पर किया गया पथराव: शिवराज चौहान564

👤14-03-2020-
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (13 मार्च) को दावा किया कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर आज शाम यहां जानलेवा हमले की कोशिश की गई। चौहान ने दावा किया कि शहर के कमला पार्क इलाके में सिंधिया की कार रोकने की कोशिश की गई और उनके काफिले पर पथराव किया गया। हालांकि, पुलिस ने पथराव की घटना से इनकार किया है और कहा कि सिंधिया को काले झंडे दिखाए गए। सिंधिया यहां शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल हवाई अड्डा जा रहे थे। भाजपा के स्थानीय नेता राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सिंधिया को काले झंडे दिखाये जाने और उनके काफिले पर पत्थर फेंके जाने की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कराने के लिए वह श्यामला थाना पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि रात 11:30 बजे पार्टी जिला अध्यक्ष विकास विरानी, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता तथा जिले के पार्टी पदाधिकारी थाने पहुंचे। वहीं, श्यामला हिल्स पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर बी पी सिंह ने बताया कि सिंधिया को आज शाम सात बजे के आसपास काले झंडे दिखाये जाने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शासन की तरफ से मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, \'\'उन पर (सिंधिया पर) पथराव नहीं किया गया है।\" सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता इस मामले में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे और पथराव होने का भी आरोप लगा रहे हैं, लेकिन पथराव नहीं हुआ है। चौहान ने कहा कि घटना के दौरान सिंधिया के वाहन चालक ने बमुश्किल वहां से गाड़ी निकाली। उन्होंने कहा, \'\'आम आदमी की बात छोड़िए, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर जानलेवा हमले का प्रयास किया जा सकता है तो फिर आप कल्पना कर सकते हैं कि प्रदेश की स्थिति कैसी है?\" पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, \'\'मैं स्तब्ध हूं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। अराजकता का माहौल है।\" चौहान ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुमत खो चुकी सरकार बौखलाहट में हमले करवा रही है। उन्होंने कहा, \'\'मैं इस हमले की निंदा करता हूं और पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।\" चौहान ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सिंधिया पर हुए हमले के सिलसिले में पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज कराने गए हैं।\r\n 
🕔 एजेंसी

14-03-2020-
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (13 मार्च) को दावा किया कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर आज शाम...

Read Full Article
यूरोप अब कोविड-19 महामारी का केंद्र बन गया है: विश्व स्वास्थ्य संगठन

यूरोप अब कोविड-19 महामारी का केंद्र बन गया है: विश्व स्वास्थ्य संगठन101

👤14-03-2020-
कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में जारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने शुक्रवार को कहा कि यूरोप अब कोविड-19 महामारी का केंद्र बन गया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यूरोप अब कोरोना वायरस महामारी का केंद्र बन गया है और चीन में इसके संक्रमण के चरम पर रहने के दिनों की तुलना में कहीं अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर टेडरोज अधनोम गेब्रेयेसस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, \'अब यूरोप इस महामारी का केंद्र बन गया है।\' उन्होंने दुनियाभर में इस वायरस से हुई 5,000 मौतों को दुखद बताया। डायरेक्टर टेडरोज ने इसके साथ ही दुनियाभर के देशों से अपील की कि वे सिर्फ एक उपाय पर ध्यान न दें, बल्कि कोरोना से निपटने के हर उपाय पर फोकस करें।डायरेक्टर टेडरोज ने कहा, \'हमारा संदेश देशों से यह रहा है कि आपको समग्र रूप से इससे लड़ना होगा। सिर्फ टेस्ट मत कीजिए, सिर्फ कॉन्टेक्ट में आए लोगों को ट्रेस मत कीजिए, सिर्फ क्वॉरनटाइन मत कीजिए। न ही सिर्फ सामाजिक दूरी बनाइए। बल्कि हर चीज पर ध्यान दीजिए।\'दरअसल, चीन में करीब तीन महीने पहले दस्तक देने के बाद अब वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस संक्रमण 5,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है और दुनियाभर में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के दिन-ब-दिन बढ़ते प्रकोप के कारण विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, स्टेडियम बंद हो रहे हैं और वित्तीय एवं आर्थिक गतिविधियों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है। 
🕔 एजेंसी

14-03-2020-
कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में जारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने शुक्रवार को कहा कि यूरोप अब कोविड-19 महामारी का केंद्र बन गया है। समाचार एजेंसी एएफपी...

Read Full Article
BJP संसदीय बोर्ड में कौन लेगा अरुण जेटली, सुषमा स्वराज की जगह

BJP संसदीय बोर्ड में कौन लेगा अरुण जेटली, सुषमा स्वराज की जगह845

👤08-03-2020-
भाजपा संगठन की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था केंद्रीय संसदीय बोर्ड में दिवंगत अरुण जेटली, सुषमा स्वराज व अनंत कुमार की जगह तीन नए सदस्यों को शामिल करने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। ग्यारह सदस्यीय संसदीय बोर्ड में अभी आठ सदस्य हैं जो नए बोर्ड में भी बरकरार रहेंगे। तीन जगहों को भरने के लिए वरिष्ठता वाले पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्रियों के नामों पर भी विचार किया जा रहा है। इनमें एक महिला सदस्य को भी शामिल किए जाने की संभावना है। होली के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम के लिए विचार विमर्श शुरू कर देंगे। इसमें संसदीय बोर्ड के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी व केंद्रीय पदाधिकारियों के नाम तय करना है। इस क्रम में नड्डा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संघ नेतृत्व के साथ भी चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 15 से 17 मार्च तक बंगलुरु में होने वाली प्रतिनिधि सभा की बैठक में नड्डा भी शामिल होंगे और उसी दौरान टीम को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। संसदीय बोर्ड के मौजूदा आठ सदस्य रहेंगे बरकरारसंसदीय बोर्ड में अभी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संसदीय दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी, राज्यसभा में नेता व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, शिवराज सिंह चौहान व महासचिव संगठन बी एल संतोष शामिल हैं। इन सभी को नए बोर्ड में भी रखा जाएगा। अनंत कुमार, सुषमा स्वराज व अरुण जेटली के निधन से रिक्त तीन पदों के लिए नए नेताओं के नामों पर विचार हो रहा है। चूंकि इन नेताओं के कद व अनुभव के नेता न होने से भरपाई तो संभव नहीं है, लेकिन पार्टी प्रभावी नेताओं को इसमें लाना चाहती है। चूंकि पूर्व के संसदीय बोर्ड में एक वरिष्ठ मुख्यमंत्री को भी जगह दी गई थी। ऐसे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येद्दयुरप्पा को जगह मिल सकती है।युवाओं को मिल सकता है मौका संसदीय बोर्ड में महिला सदस्य के लिए प्रावधान नहीं है, लेकिन लंबे समय तक राजमाता विजयाराजे सिंधिया व सुषमा स्वराज इसमें रही हैं। ऐसे में एक महिला नेता को भी शामिल किया जा सकता है। ऐसे में पार्टी उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व रेणु देवी व  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम चर्चा में है। अन्य जो नाम चर्चा में है उनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व उपाध्यक्ष रमन सिंह व हेमंत विस्वशर्मा शामिल हैं। एक तिहाई होंगे बदलाव  नड्डा की टीम में युवाओं को जगह देने के लिए कार्यकारिणी में एक तिहाई नए चेहरों को जगह दी जाएगी, जिनमें युवा नेताओं को तरजीह दी जाएगी। पार्टी संविधान के अनुसार नई टीम में 25 फीसदी बदलाव करने होते हैं, लेकिन इस बार यह 33 फीसद तक हो सकती है। 
🕔 एजेंसी

08-03-2020-
भाजपा संगठन की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था केंद्रीय संसदीय बोर्ड में दिवंगत अरुण जेटली, सुषमा स्वराज व अनंत कुमार की जगह तीन नए सदस्यों को शामिल करने के लिए काफी माथापच्ची...

Read Full Article
मोनोकनी में दिखीं अजय देवगन की सास और काजोल की मां तनुजा, बेटी तनिषा की पूल पार्टी में दिखीं COOL

मोनोकनी में दिखीं अजय देवगन की सास और काजोल की मां तनुजा, बेटी तनिषा की पूल पार्टी में दिखीं COOL980

👤04-03-2020-
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की सास और एक्ट्रेस की मां तनुजा की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में 76 साल की तनुजा मोनोकनी में नजर आ रही हैं। फोटो में तनुजा की काफी बोल्ड और ग्मैरस लुक देखकर कर फैंस हैरान है। तनुजा की इस फोटो को तनीषा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। \r\nदरअसर आपको बता दें कि तनीषा मुखर्जी बीते दिन सोमवार यानि 2 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन अपनी फैमली के साथ सेलिब्रेट किया है। तनीषा  ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने परिवार और खास दोस्तों के लिए एक पूल पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में तनीषा के फ्रेंड के साथ ही उनकी मां तनुजा भी सुपर कूल अंदाज में सेलिब्रेशन का आनंद लेती हुई नजर आईं। बेटी के साथ तनुजा में मोनाकनी पहनकर फोटोशूट कराई।हालांकि ये पहला मौका नहीं था जब तनुजा ने इस उम्र में बोल्ड अंदाज में दिखी हो। इससे पहले भी तनिषा और तनुजा की स्विमिंग सूट में तस्वीरें सामने आ चुकी है। दोनों स्विमिंग पूल में फन करती दिखी थी। अंडमान निकोबार आइलैंड में हॉलिडे एन्जॉय कर रने पहुंची तनिषा और तनुजा की मस्ती की कई तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हुई।\r\nवहीं तुनजा के बिकिनी में कहर बरपाती हुई दिख रही हैं। तनिशा की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वहीं लोग तनुजा के इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग उनकी जिंदादिली को पसंद कर रहे है।  
🕔 एजेंसी

04-03-2020-
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की सास और एक्ट्रेस की मां तनुजा की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में 76 साल की तनुजा मोनोकनी में नजर आ रही हैं। फोटो में तनुजा...

Read Full Article
दिल्ली गैंगरेप केस: डेथ वारंट पर रोक वाली याचिका पर सुनवाई से पहले निर्भया की मां बोलीं, मेरी बच्ची की क्या गलती थी?

दिल्ली गैंगरेप केस: डेथ वारंट पर रोक वाली याचिका पर सुनवाई से पहले निर्भया की मां बोलीं, मेरी बच्ची की क्या गलती थी?934

👤02-03-2020-
साल 2012 के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी अक्षय सिंह की डेथ वारंट पर रोक की याचिका पर सुनवाई से पहले पीड़ित निर्भया की मां आशा देवी ने कहा है कि मैं 7 साल 3 महीने से संघर्ष कर रही हूं। वो कहते हैं हमें माफ कर दो। कोई कहता है कि मेरे पति, बच्चे की क्या गलती है। मैं कहती हूं कि मेरी बच्ची की क्या गलती थी? आपको बता दें कि दोषी पवन कुमार गुप्ता की सुधारात्मक याचिका पर भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। \r\nन्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ न्यायमूर्ति रमण के चैंबर में सुधारात्मक याचिका पर सुनवाई करेगी। पवन समेत तीन अन्य दोषियों को तीन मार्च को फांसी होने वाली है। \r\nनिर्भया मामले में चारों दोषियों की फांसी तीन मार्च को अटक सकती है। इसके पीछे वजह है दोषियों की याचिकाएं जो कोर्ट में लंबित हैं। वहीं, अक्षय ने नई चाल चलते हुए राष्ट्रपति के समक्ष फिर से दया याचिका दायर की है जबकि राष्ट्रपति अक्षय की इससे पहले दया याचिका खारिज कर चुके हैं। अक्षय के वकील एपी सिंह का कहना है कि राष्ट्रपति ने जो दया याचिका खारिज की थी वह अपूर्ण थी। इसलिए दोबारा हमने राष्ट्रपति से दया की याचिका की है।\r\nबता दें कि पवन ने अपराध के समय खुद के नाबालिग होने का दावा करते हुए फांसी को उम्रकैद में बदलने का अनुरोध किया
🕔 एजेंसी

02-03-2020-
साल 2012 के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी अक्षय सिंह की डेथ वारंट पर रोक की याचिका पर सुनवाई से पहले पीड़ित निर्भया की मां आशा देवी ने कहा है कि मैं 7 साल...

Read Full Article
कल काशी आ रहे पीएम मोदी, साढ़े 6 घंटे में तीन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

कल काशी आ रहे पीएम मोदी, साढ़े 6 घंटे में तीन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत140

👤15-02-2020-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को काशी आ रहे हैं। पिछले करीब छह साल में उनका यह 22वां दौरा है। पीएम मोदी साढ़े 6 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। सुबह 10.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और शाम 4.45 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। पीएमओ की ओर से मिनट-टु-मिनट प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। इस दौरान पीएम मोदी तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री का बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल, पड़ाव पर स्थित दीनदयाल संग्रहालय और जंगमबाड़ी मठ में चल रहे वीरशैव कुंभ में जाने का कार्यक्रम है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी की आगवानी करेंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री सभी कार्यक्रमों में पीएम के साथ मंच साझा करेंगे। पड़ाव में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा और संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। यहां सभा के लिए मंच तैयार हो गया है। पार्क का भी काम लगभग पूरा हो चुका है। शुक्रवार को एसपीजी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे दिन संग्रहालय का निरीक्षण कर दिशा निर्देश देते रहे।  वहीं मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसपी हेमंत कुटियाल, एसडीएम हर्ष कुमार पूरे दिन एसपीजी टीम के साथ संग्रहालय से हेलीपैड स्थल तक का निरीक्षण कर बराबर अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते रहे।  सिलवर से इंटर पिटेशन वाल से हो रहा रंग रोगन 
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के उपदेश व व्याख्या के ऊपर इंटर पिटेशन वॉल से रंगाई किया जा रहा है। ताकि धूप व मिट्टी इसपर जम ना सकें, और बारिश से खराब न हो। इससे इंटर पिटेशन वॉल से किसी भी मौसम में इसपर प्रभाव नहीं पड़ेगा। सालो साल एकदम नया जैसा दिखाई देता रहेगा। मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री आज ही पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की दोपहर तीन बजे बनारस पहुंच जाएंगे। वह पड़ाव और टीएफसी में स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम भी करेंगे। सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय मंत्री सिद्धार्थ सिंह, उद्योग व एमएसएमई राज्य मंत्री उदयभान सिंह, नगर विकास व प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा भी आ जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदे‌व सिंह भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जंगमबाड़ी मठ में पीएम सहित नौ लोग होंगे मुख्य मंच पर
जंगमबाड़ी के वीरशैव महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आठ अन्य विशिष्टजन मंच साझा करेंगे। इनमें रम्भापुरी मठ के जगद्गुरु वीरसोमेश्वर शिवाचार्य महास्वामी, उज्जैनी पीठ के जगद्गुरु सिद्धलिंराज शिवाचार्य, श्रीशैलम् पीठ के जगद्गुरु डॉ. चन्नासिद्धारामा, काशी पीठ के जगद्गुरु डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कर्नाटक के सांसद जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य के नाम शामिल हैं।वीरशैव महाकुंभ के लिए देश भर से जुटने वाले हजारों अनुयायियों, संत-महात्माओं और धर्म आध्यात्म से जुड़े विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ विद्वानों के आने-जाने, आवास-भोजन सहित उनके अन्य आवश्यक व्यय जंगमबाड़ी मठ द्वारा किए जा रहे हैं। यह सारा काम उस धरनाशि से हो रहा है, जो देश भर से अनुयायियों ने दान में दिया है। मठ के सूत्रों के अनुसार 40 दिवसीय शैव महाकुंभ के लिए करीब बीस करोड़ रुपए दान में मिले हैं। इसमें छह करोड़ की धनराशि कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा द्वारा धर्मार्थ कार्य के लिए उपलब्ध कराई गई है।  पारंपरिक लोकवाद्यों की मंगल ध्वनि से स्वागत
मठ के प्रवेश द्वार पर प्रधानमंत्री के पारंपरिक स्वागत की तैयारी भी की गई है। दक्षिण और उत्तर भारत के कई प्राचीन लोकवाद्यों द्वारा मंगल ध्वनि से की जाएगी। सवा सौ से अधिक लोकवाद्य कलाकार पारंपरिक परिधानों में जंगमबाड़ी मठ के बाहर सड़क के दोनों ओर खड़े रहेंगे। प्रधानमंत्री के जंगमबाड़ी मठ में प्रवेश करते ही चारों वेदों की ऋचाओं का सस्वर पाठ हो जाएगा। चार आचार्यों के नेतृत्व में कुल 60 वेदपाठी बटुकों द्वारा ऋग्वेद, साम वेद,अथर्व वेद और यजुर्वेद के अनुसार क्रमश: मंगलाचरण किया जाएगा। यह मंगलाचरण प्रधानमंत्री के मुख्य मंच पर पहुंचने तक जारी रहेगा।एक समय ऐसा भी था जब वर्तमान काशी के सबसे प्राचीन शिवालय कर्दमेश्वर महादेव मंदिर से लेकर गंगा तट तक की सारी भूमि जंगमबाड़ी मठ की संपत्ति थी। बलुआ क्षेत्र भी मठ के ही अधीन था। महामना पं. मदन मोहन मालवीय ने जब काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए दान में भूमि मांगनी शुरू की तो जंगमबाड़ी मठ ने 80 एकड़ भूमि बीएचयू के लिए दान में दी।प्रधानमंत्री के लिए बनवाया गया खास स्मृति चिह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करने के लिए खास रजत स्मृति चिह्न जंगमबाड़ी मठ की ओर से बनवाया गया है। इस स्मृति चिह्न पर काशी विश्वनाथ और जंगमबाड़ी मठ को एक साथ दर्शाया गया है। मठ में आगमन के उपरांत जगद्गुरु डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी प्रधानमंत्री को प्रथम मल्लिकार्जुन बाबा की संजीवनी समाधि तक ले जाएंगे। जहां मठ की वैदिक पाठशला के आचार्य मल्लिकार्जुन शास्त्री पूजन और आरती कराएंगे। पूजन के उपरांत प्रधानमंत्री को मुख्य दरबार हॉल ले जाया जाएगा जहां ज्ञानपीठ जंगमबाड़ी के पीठाधीश्वर उन्हें रुद्राक्ष की माला और अंगवस्त्रम के साथ मठ की ओर से उनके स्वस्थ, दीघार्यु होने तथा राष्ट्र सेवा में सतत समर्पित रहने का आशीर्वाद दिया जाएगा।बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में जुटे हस्तशिल्पी
दीनदयाल हस्तकला संकुल में तीन दिवसीय काशी एक रूप अनेक कार्यक्रम में हस्तशिल्प उत्पादों की बारिकियां जानने के लिए चार देशों से खरीदार पहुंच रहे हैं। आस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएसए व इटली से करीब 35 खरीदार संकुल में लगी प्रदर्शनी देखने बनारस में तीन दिन रुकेंगे व बुनकर बहुल इलाकों में जाकर उनसे मिलेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पैट्रिशिया जॉनसन, सिगरिट ओल्सन, माएला आर्जेडॉन, एमाबेल आदि विदेशी खरीदार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। संकुल में हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पादों के 50 से अधिक स्टॉल लगेंगे। शिल्पी व बुनकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। एक प्रमुख आकर्षण में जयपुर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश से आए कलाकार बनारस के कारीगरों के साथ कला का प्रदर्शन करेंगे। जयपुर के कारीगर ब्रजवल्लभ पौधों से रंग तैयार करने की विधि बताएंगे। जयपुर के ही दीपक संकित गुलाबी मीनाकारी की कलात्मकता प्रस्तुत करेंगे। कलमकारी में श्रीधर राव अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
 
अधिकारियों ने देखी तैयारी
हस्तशिल्प, उद्योग, हथकरघा व यूपीआईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को दीनदयाल हस्तकला संकुल में तैयारियों को देखा। उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक हस्तशिल्प अब्दुल्ला सहित अन्य अधिकरियों ने तैयारियों का जाएजा लिया। यूपीआईडी की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला ने बताया कि बनारस सहित प्रदेश के शिल्पियों व बुनकरों को फोकस करके यह आयोजन किया जा रहा है। बुनकर व शिल्पियों के बेहतरीन उत्पादों को देखने के लिए चार देशों से खरीदार आ रहे हैं।
 
शमसुर्रहमान प्रस्तुत करेंगे शिवस्तुति
भरतनाट्यम कलाकार शमसुर्रहमान शिवस्तुति व गंगा अवतरण की प्रस्तुति देंगे। वह देश में विभिन्न आयोजनों में कृष्ण, राम व शिव पर आधारित एकल नृत्य प्रस्तुत करते रहे हैं। कन्नड़ के प्रसिद्ध गीत बारो कृष्णयया में व तमिल भाषा में कन्नन प्रस्तुति में भगवान कृष्ण के बाल्यकाल की विभिन्न लीलाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर चुके हैं। 
🕔tanveer ahmad

15-02-2020-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को काशी आ रहे हैं। पिछले करीब छह साल में उनका यह 22वां दौरा है। पीएम मोदी साढ़े 6 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। सुबह 10.15 बजे बाबतपुर...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले178

👤05-02-2020-
उत्तर प्रदेश के तीन लोगों में खतरनाक कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए हैं। संदेश के आधार पर तीन मरीजों के नमूने एकत्र किए गए हैं। जांच के लिए नमूने केजीएमयू भेजे गए हैं। अब तक सात मरीजों के नमूने कोरोना वायरस के शक के आधार पर एकत्र किए गए हैं। पहले लिए गए चार नमूनों में तीन में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से लौटे 354 यात्रियों की डिस्टिक सर्विलांस टीम ने पहचान की है। इन पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही परिवार के सदस्यों से ज्यादा न मिलने जुलने की सलाह दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस प्रभावित देश से लौटे सभी लोगों की सेहत ठीक है।मंगलवार को तीन लोगों के नमूने एकत्र किए गए हैं। इन तीनों लोग वाराणसी, नोएडा और बागपत के रहने वाले हैं। विदेशों से लौटे तीनों लोग सर्दी-जुकाम समेत दूसरे लक्षणों से पीड़ित है। इन तीनों के नमूने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एकत्र किए हैं। जांच के लिए नमूने केजीएमयू भेजे गए हैं।अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश के सभी छह एयरपोर्ट पर अलर्ट व एडवाइजरी जारी की गई है। नेपाल से जुड़े 19 मार्गों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। यहां लक्षणों के आधार पर लोगों की सेहत की जांच की जा रही है। प्रदेश के अस्पतालों में 820 बेड सुरक्षित किए गए हैं। ये कोरोना वायरस से प्रभावित चीन समेत दूसरे देशों से लौटने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षित किए गए हैं।हेल्पलाइन नम्बर
यदि कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज कहीं नजर आता है। तो स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना दर्ज कराई जा सकती है। इसमें कोरोना के इलाज, जांच, भर्ती से जुड़ी समस्या सुनी जाएगी। हेल्प लाइन नम्बर 18001805145 पर 24 घंटे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
उत्तर प्रदेश के तीन लोगों में खतरनाक कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए हैं। संदेश के आधार पर तीन मरीजों के नमूने एकत्र किए गए हैं। जांच के लिए नमूने केजीएमयू भेजे गए हैं। अब...

Read Full Article
फरवरी में भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, 'हाउडी मोदी' जैसा होगा अहमदाबाद में कार्यक्रम

फरवरी में भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, 'हाउडी मोदी' जैसा होगा अहमदाबाद में कार्यक्रम513

👤18-01-2020-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी महीने में भारत दौरे पर आ सकते हैं। जिस तरह से अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी के लिए \'हाउडी मोदी\' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, ठीक उसी तरह डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी एक ऐसे ही कार्यक्रम की योजना पर काम चल रहा है। दरअसल, पिछले साल सितंबर में ह्यूस्टन में हुए \'हाउडी मोदी\' कार्यक्रम की तर्ज पर डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के लिए \'हाउडी ट्रंप\' कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है। इसके लिए दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है और एजेंडे पर काम किया जा रहा है। नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी इस मामले से जुड़े लोगों ने दी है।हिन्दुस्तान टाइम्स को यह पता चला है कि लगभग यह तय हो गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी महीने में भारत दौरे पर आएंगे। हालांकि, अब तक तारीखों पर मुहर नहीं लगी है और इसे लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे, जिस दौरान वह नई दिल्ली के अलावा एक अन्य शहर का भी दौरा करेंगे। ह्यूस्टन में जिस तरह पीएम मोदी के लिए कार्यक्रम हुआ था, ठीक वैसा ही कार्यक्रम डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी हो सकता है। सूत्रों की मानें तो अहमदाबाद वह शहर हो सकता है, जहां \'हाउडी मोदी\' की तर्ज पर ट्रंप के लिए कार्यक्रम हो सकता है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है। इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो गुजराती मूल के अमेरिकियों के हाउडी ट्रंप शो में शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि अमेरिका में होने वाले इस साल के चुनाव को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप के लिए उनकी टीम इस योजना पर काम कर रही है। इसकी वजह यह भी है कि अमेरिका में गुजरातियों की संख्या अधिक है। यही वजह है कि गुजरातियों की संख्या को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए \'हाउडी मोदी\' जैसे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बता दें कि अमेरिका और ब्रिटेन में भारतीय प्रवासी एक अहम वोट बैंक हैं। उम्मीद की जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी एक छोटी अवधि के व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे जो अमेरिकी कंपनियों को भारतीय बाजारों तक अधिक पहुंच प्रदान कर सकता है और पिछले साल वापस लिए गए भारत के व्यापार लाभों को बहाल कर सकता है। वे एक लंबी अवधि के व्यापार समझौते पर भी चर्चा करेंगे जिसमें एक मुक्त व्यापार समझौता शामिल हो सकता है।
🕔 एजेंसी

18-01-2020-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी महीने में भारत दौरे पर आ सकते हैं। जिस तरह से अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी के लिए \'हाउडी मोदी\' कार्यक्रम का आयोजन किया गया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article