Back to homepage

Latest News

5 अप्रैल पर दीया जलाने के पीएम मोदी के संदेश पर बोलीं ममता बनर्ती, उनके मामले में मैं कुछ नहीं कह सकती

5 अप्रैल पर दीया जलाने के पीएम मोदी के संदेश पर बोलीं ममता बनर्ती, उनके मामले में मैं कुछ नहीं कह सकती478

👤04-04-2020-
कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन पर बात करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य पहले से ही हजारों करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है, लेकिन उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनकी सरकार अभी भी कर्मचारियों के वेतन को देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो माह के लिए समाजिक पेंशन के लिए 35,10,200 रुपये आवंटित किए हैं। ममता ने सचिवालय के पत्रकारों से बातचीत में कहा कि- आपको अंदाजा भी है कि हमें इस लॉकडाउन के चलते कितना नुकसान हुआ है? कुछ हजार करोड़, कुछ कमाई नहीं हुई सिर्फ खर्चा हुआ है। सिर्फ हमारी सरकार ने ही अपने कर्मचारियों को पहली तारीख को तंख्वाह दी है वरना वो बेचारे क्या खाते।उन्होंने कहा कि कई राज्य हैं, जो पश्चिम बंगाल की तरह केंद्र के भारी कर्ज के तले दबे नहीं हैं, लेकिन तालाबंदी के दौरान वे सब अपना खजाना खाली कर चुके हैं। ऐसे कई राज्य हैं जिन्हें हमारे जैसे 50,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने की आवश्यकता नहीं है, फिर भी उनके खजाने खाली हैं। ऐसे कई राज्य हैं जो कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं दे सकते हैं ... कुछ ने केवल 40 प्रतिशत का भुगतान किया है। लेकिन हम ऐसा कर पाए इसके लिए मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर लोगों से अपने मोबाइल फोन की लाइट, कैंडल या दीया जलाकर घर की बाकी लाइट बंद करने का आग्रह किया है। इसपर ममता ने कहा कि जो लोग पीएम के संदेश को मानते हैं, वे उनके निर्देशों का पालन कर सकते हैं। ममता ने कहा कि- प्रधानमंत्री अपने मन की बात कहेंगे और मैं अपनी बात कहूंगी। मैं किसी और के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती, अगर आपको लगता है कि प्रधानमंत्री ने कुछ अच्छा कहा है, तो इसका पालन करें, यह एक व्यक्तिगत निर्णय है।गौरतलब है कि पूरे विश्व में कहर मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात मामले से देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है और शनिवार को यह आंकड़ा 2900 पार कर गया। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक देशभर में जहां 68 लोग जान गंवा चुके हैं और 183 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 9 बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 2901 मामलों में से 2650 केस एक्टिव हैं। महाराष्ट्र जहां 484 मामलों के साथ इस तालिका में टॉप पर है, वहीं दिल्ली में मरकज मामले के बाद संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा 400 पहुंच गया है। तमिलनाडु में 418 मामले सामने आए हैं तो वहीं केरल में पॉजिटिव केसों की संख्या 338 हो गई है।
🕔tanveer ahmad

04-04-2020-
कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन पर बात करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य पहले से ही हजारों करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है,...

Read Full Article
दिल्ली : डॉक्टर और नर्स सहित गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्य कर्मियों को किया क्वारंटाइन, अस्पताल में भर्ती थे दो कोरोना के मरीज

दिल्ली : डॉक्टर और नर्स सहित गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्य कर्मियों को किया क्वारंटाइन, अस्पताल में भर्ती थे दो कोरोना के मरीज600

👤04-04-2020-
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। इनमें 23 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 85 अपने घरों पर आइसोलेशन में रह रहे हैं। इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। अब दोनों मरीजों को आरएमएल अस्पताल में भेज दिया गया है। वहीं, राजधानी दिल्ली के महाराज अग्रसेन अस्पताल में भी शुक्रवार देर रात कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो चुकी हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज के संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टरों, नर्स और अन्य स्टाफ को भी आइसोलेशन में रखा गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल का एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित है, जो इसके संपर्क में था। मरकज ने बढ़ाया दिल्ली का ग्राफपूरी दुनिया में कहर मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात मामले से देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है और शनिवार को यह आंकड़ा 2900 पार कर गया। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक देशभर में जहां 68 लोग जान गंवा चुके हैं औरमॉ 183 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 9 बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 2901 मामलों में से 2650 केस एक्टिव हैं। महाराष्ट्र जहां 484 मामलों के साथ इस तालिका में टॉप पर है, वहीं दिल्ली में मरकज मामले के बाद संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा 400 पहुंच गया है। बता दें कि मरकज मामले के बाद दिल्ली में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 400 मामले सामने आए हैं। यहां दिल्ली में कोविड-19 महामारी से जहां 7 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 8 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
🕔tanveer ahmad

04-04-2020-
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। इनमें 23 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 85 अपने घरों पर आइसोलेशन में रह रहे हैं। इनमें डॉक्टर...

Read Full Article
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2900 पार, 68 लोगों की गई जान, किस राज्य में कितने मरीज-कितनी मौतें, पूरी लिस्ट

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2900 पार, 68 लोगों की गई जान, किस राज्य में कितने मरीज-कितनी मौतें, पूरी लिस्ट277

👤04-04-2020-
पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात मामले से देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है और शनिवार को यह आंकड़ा 2900 पार कर गया। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक देशभर में जहां 68 लोग जान गंवा चुके हैं और 183 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 9 बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 2901 मामलों में से 2650 केस एक्टिव हैं। महाराष्ट्र जहां 484 मामलों के साथ इस तालिका में टॉप पर है, वहीं दिल्ली में मरकज मामले के बाद संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा 400 पहुंच गया है। तमिलनाडु में 418 मामले सामने आए हैं तो वहीं केरल में पॉजिटिव केसों की संख्या 338 हो गई है। तो चलिए जानते हैं किस राज्य में कोरोना वायरस का क्या है अपडेट...महाराष्ट्र: महाराष्ट्र 484 मामलों के साथ कोरोना वायरस के मरीजों की तालिका में टॉप पर है। फिलहाल 423 एक्टिव केस हैं और 42 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 19लोगों की मौत हो चुकी है। केरल: केरल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या 338 है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 295 है और दो की मौत हो चुकी है और 41 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली: मरकज मामले के बाद दिल्ली में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 400 मामले सामने आए हैं। यहां दिल्ली में कोविड-19 महामारी से जहां 6 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 8 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश: मरकज मामले के बाद इस राज्य में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में तेजी से उछाल आया है। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 163 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक का इलाज हो गया है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां एक की मौत भी हुई है।अंडमान-निकोबार: यहां कोरोना वायरस के अब तक 10 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। अरुणाचल प्रदेश: यहां भी एक मामला सामने आ गया है। असम: असम में कोरोना संक्रमण के 24 मामले दर्ज किए गए हैं।बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 30 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से एक की मौत भी हो चुकी है। चंडीगढ़: केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 12 मामले सामने आ चुके हैं। गोवा: गोवा में कोरोना वायरस से फैली महामारी कोविड-19 के 6 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। गुजरात: प्रधानमंत्री के गृहराज्य गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 114 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में अब तक कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  हरियाणा: यहां कोरोना वायरस के 73 केस सामने आए हैं, जिनमें से 24 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अच्छी बात ये है कि यहां अब तक किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 8 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। जम्मू और कश्मीर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 80 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तीन लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। कर्नाटक: कर्नाटक में कोरोना वायरस के 143 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। यहां इस बीमारी से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 12 लोग ठीक हो चुके हैं। लद्दाख: लद्दाख में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इनमें से तीन ठीक हो चुके हैं। मध्य प्रदेश: यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है, जिनमें से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। मणिपुर: इस राज्य में कोरोना वायरस का अब तक 2 मामला सामने आया है। मिजोरम: यहां भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या अभी एक ही है। ओडिशा: ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 है। पुडुचेरी: इस राज्य में कोरोना वायरस का अब तक 6 केस सामने आया है।पंजाब: पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है। इनमें से जहां 5 की मौत हो चुकी है, वहीं एक का इलाज कर दिया गया है। राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 182 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, यहां एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। तमिलनाडु: यहां भी बीत दो तीन दिनों में काफी तेजी आई है। इस राज्य में कोरोना वायरस के 418 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। यहां इस महामारी से एक की मौत भी हो चुकी है और 6 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। तेलंगाना:  तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 166 हो चुकी है। इनमें से 7 की मौत और एक के ठीक होने का आंकड़ा भी शामिल है। उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक 18 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 पूरी तरह से ठीक हैं। उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 195 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 19 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है।पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 69 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है। झारखंड: इस राज्य में अब तक इसके दो ही मरीज सामने आए हैं। 
🕔tanveer ahmad

04-04-2020-
पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात मामले से देश में कोरोना वायरस...

Read Full Article
खादी से बने मास्क फ्री में बांटेगी योगी सरकार, बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने की नहीं होगी अनुमति

खादी से बने मास्क फ्री में बांटेगी योगी सरकार, बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने की नहीं होगी अनुमति251

👤04-04-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनि‍वार को राजधानी लखनऊ में आला अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान योगी ने कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी। इसके लिए सरकार गरीबों को फ्री में खादी के मास्क उपलब्ध कराएगी।  यूपी सरकार 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क तैयार कराएगी। ये स्पेशल मास्क, ग़रीबों को फ्री में मिलेगा। इसके साथ अन्य नागरिकों को खादी मास्क बेहद सस्ते दाम में उपलब्ध होगा। खादी मास्क कपड़े का रीयूज वाला वाशेबुल मास्क होगा।  योगी ने बैठक में कहा कि यदि लॉकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको पहनना मास्क होगा। इससे पहले शुक्रवार कोअपने सरकारी आवास पर टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुलता है तो हालात बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे। ऐसे में जो जहां फंसा होगा, वहां से आने का प्रयास करेगा। इन हालातों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। इसके लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करें। स्कूल, कॉलेज, अलग-अलग तरह के बाजार और मॉल कब और कैसे खुलेंगे इसकी कार्ययोजना तैयार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जरूरतमंद तक समय से भोजन पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद लें। संबंधित जिलों के डीएम से समन्वय कर आंगनबाड़ी का पौष्टिक आहार भी घर-घर तक पहुंचाएं।\r\n 
🕔tanveer ahmad

04-04-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनि‍वार को राजधानी लखनऊ में आला अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान योगी ने कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी।...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ आज वृद्धावस्था, विधवा पेंशन जारी करेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ आज वृद्धावस्था, विधवा पेंशन जारी करेंगे442

👤03-04-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे अपने सरकारी आवास पर वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजन व कृष्ठजनों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली पेंशन आनलाइन जारी करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 87 लाख ऐसे जरूरतमंदों को 871 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में आनलाइन जारी की जाएगी।यह पेंशन राशि समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशिक्तिकरण, महिला कल्याण विभाग की ओर से वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, विधवाओं और कुष्ठजनों के लिए संचालित पेंशन योजनाओं की होगी। इन जरूरतमंदों को कोरोना संक्रमण के दौरान आर्थिक संकट से निपटने में मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर दो महीने की पेंशन राशि एक साथ उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। कोरोना संकट के दरम्यान प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कल्याणकारी कदमों में राज्य के मनरेगा मजदूरों को एक दिन में 611 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद अब तक का सबसे बड़ा भुगतान होगा।
🕔tanveer ahmad

03-04-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे अपने सरकारी आवास पर वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजन व कृष्ठजनों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने...

Read Full Article
अयोध्या राम मंदिर निर्माण : रामजन्मभूमि ट्रस्ट का खाता हुआ सार्वजनिक, SBI के दो अकाउंट में दे सकते हैं दान

अयोध्या राम मंदिर निर्माण : रामजन्मभूमि ट्रस्ट का खाता हुआ सार्वजनिक, SBI के दो अकाउंट में दे सकते हैं दान187

👤03-04-2020-
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गठन के बाद पहली बार  ट्रस्ट का बैंक खाता रामनवमी के पर्व पर सार्वजनिक कर दिया गया है। ट्रस्ट के दो खाते हैं पहला बचत खाता और दूसरा चालू खाता। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कारसेवकपुरम में में खातों की जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने बताया कि बचत खाते का नंबर-39161495808 व चालू खाते का नंबर-39161498809 है।उन्होंने बताया कि यह खाता भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या शाखा में है जिसका आईएफएससी कोड-एसबीआईएन 0002510 है। इसी तरह से ट्रस्ट का पैन नंबर- एएजेडटीएस 6197बी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दानदाता यदि अंग्रेजी में ट्रस्ट का नाम लिखेंगे तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र लिखेंगे और क्षेत्र की स्पेलिंग केएसएचईटीआरए लिखेंगे। उन्होंने बताया कि महावीर ट्रस्ट, पटना की ओर से दो करोड़ रुपए का चेक श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को प्राप्त हो गया है। इस चेक को ट्रस्ट के खाते में जमा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में मंदिर निर्माण प्रारंभ हुआ है। कोरोना के कारण मंदिर निर्माण के कार्य में बाधा आ रही है। श्री राय ने कहा कि अभी कोरोना का डर काफी समय तक रहेगा। देश में संकट का समय चल रहा है। संकट समाप्त होते ही मंदिर निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। देश और जीवन की रक्षा हमारा पहला उद्देश्य है। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य और आरएसएस के प्रांत कार्यवाह अनिल मिश्र भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कोरोना की महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए ट्रस्ट के बोर्ड आफ ट्रस्टीज की बैठक को स्थगित कर दिया गया है और इसकी सूचना भी सभी ट्रस्टियों को भेज दी गयी है। अगली तिथि महामारी के दौर की समाप्ति के बाद घोषित की जाएगी। 
🕔 एजेंसी

03-04-2020-
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गठन के बाद पहली बार  ट्रस्ट का बैंक खाता रामनवमी के पर्व पर सार्वजनिक कर दिया गया है। ट्रस्ट के दो खाते हैं पहला बचत खाता और दूसरा...

Read Full Article
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2500 के पार, अब तक 76 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2500 के पार, अब तक 76 लोगों की मौत370

👤03-04-2020-
देशभर में कोरोना वायरस के 500 से अधिक मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2,500 को पार कर गई, जबकि इनमें से 76 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी का निजामुद्दीन क्षेत्र, तबलीगी जमात के एक विशाल कार्यक्रम के कारण कोरोना वायरस प्रकोप का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। अधिकारियों ने कहा कि देशभर में लगभग 9,000 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें जमात के सदस्य और उनके संपर्कों में आए लोग शामिल हैं। इसमें जमात से जुड़े 1,306 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इन सबको पृथक रखा गया है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और तेलंगाना सहित विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कम से कम 556 पॉजिटिव मामलों का पता चला है, जिससे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,507 तक पहुंच गई। आज दिनभर में कम से कम 17 और मौतें हुईं अधिकारियों का कहना है कि नए मामलों में इतनी बड़ी बढ़ोतरी दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात के कार्यक्रम की वजह से हुई है। बहरहाल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के कुल 2,069 मामले हैं और 53 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों में 55 विदेशी नागरिक शामिल हैं।\r\n              केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश भर में तबलीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए करीब 9000 लोगों को अब तक पृथक रखा गया है। मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली में तबलीगी जमात के ऐसे करीब 2000 सदस्यों में से 1804 को पृथक (क्वारंटीन) केंद्रों में भेज दिया गया है जबकि लक्षण वाले 334 सदस्यों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमण एवं मौत के मामलों में वृद्धि होने के बीच प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद में कहा कि इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना, वायरस के संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) की पहचान करना एवं उन्हें घेरे में लेना और वायरस को फैलने से रोकना अत्‍यंत आवश्‍यक है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने कहा कि राज्यों और केंद्र को \'लॉकडाउन समाप्त होने के बाद फिर से सड़कों पर लोगों की आवाजाही क्रमबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के बारे में साझा रणनीति अवश्‍य तैयार करनी चाहिए। उन्होंने राज्यों से विचार-मंथन करने और इस रणनीति के बारे में सुझाव भेजने को कहा। उन्होंने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के महत्व को भी दोहराया।\' उन्होंने मुख्यमंत्रियों से राज्य, जिला, शहर एवं ब्लॉक स्तरों पर विभिन्‍न समुदायों के प्रमुखों एवं समाज कल्याण संगठनों, सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरुओं से संपर्क करने की अपील की, ताकि महामारी के खिलाफ लड़ाई में सामुदायिक-दृष्टिकोण के आधार पर एकजुट मोर्चा बनाया जा सके। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के लगभग 400 ऐसे मामलों का पता चला है कि जिनका संबंध तबलीगी जमात के इज्तिमे (धार्मिक कार्यक्रम) से हो सकता है। मंत्रालय ने संकेत दिया कि वायरस की जांच और इससे संक्रमित लोगों का पता लगाने का काम तेज कर दिया है, लिहाजा संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा। भल्ला ने कहा कि इन कानूनों का उल्लंघन करने वालों को दो साल तक की जेल की सजा और जुर्माना हो सकता है। सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद हालात के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बहाल करने पर विचार होगा। यह इस पर भी निर्भर करेगा कि उड़ानें किस देश से आ रही हैं। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को 15 अप्रैल तक इंतजार करना होगा । ऐसे में भारत से अपने देशों में जाने वाले विदेशी नागरिकों को ले जाने वाली उड़ानें किसी यात्री को लेकर वापस नहीं आएगी। एयर इंडिया की कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) के बीच देश में फंसे विदेशियों को उनके देश भेजने के उद्देश्य से, चार से सात अप्रैल के बीच लंदन तक विशेष उड़ानें संचालित करने की योजना है। हालांकि, विमानन नियामक डीजीसीए की अनुमति से इस अवधि के दौरान मालवाहक विमान और अन्य विशेष विमान उड़ान भर सकते हैं। इस बीच, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल सहित कई राज्यों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि दर्ज की गई। महाराष्ट्र में, आज कम से कम 81 और अधिक मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 416 पहुंच गई, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए दो लोगों की मौत बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कारण हो गई। डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि मरकज से निकाले गए 2,346 लोगों में से 108 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी दिनों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि सरकार ने मरकज से निकाले गए सभी लोगों की जांच कराने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 219 हैं जिनमें चार लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 के 208 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें कोविड-19 का संक्रमण पाया गया था। इनमें से 202 की हालत स्थिर है जबकि शेष को छुट्टी दी जा चुकी है। बाद में रात में, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एक दिन में 141 ताजा मामले सामने आने के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 293 तक पहुंच गई है। आज दो लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक इससे कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है। कुल पुष्टि किए गए मामलों में से, 182 लोगों ने पिछले महीने निजामुद्दीन क्षेत्र में धार्मिक सम्मेलन में भाग लिया था। विश्वभर में दस लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि करीब 51 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
🕔 एजेंसी

03-04-2020-
देशभर में कोरोना वायरस के 500 से अधिक मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2,500 को पार कर गई, जबकि इनमें से 76 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी का...

Read Full Article
कोरोना से जंग में पीएम मोदी की अपील- 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट तक लाइट बंद कर दरवाजे पर दीए जलाएं

कोरोना से जंग में पीएम मोदी की अपील- 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट तक लाइट बंद कर दरवाजे पर दीए जलाएं537

👤03-04-2020-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों को वीडियो संदेश में कहा कि रविवार को रात नौ बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद कर दीप जलाने की अपील की। अपने वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बाद लॉकडाउन के आज नौ दिन पूरे हुए हैं। इस दौरान आप सभी ने अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया है, वह अभूतपूर्व है। शासन-प्रशासन और जनता जनार्दन ने मिलकर स्थिति को संभालना का भरपूर प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आपने जिस तरह से 22 मार्च को कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों  में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है। हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होते हैं। इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए।देशवासियों के लिए जारी वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा \'इस रविवार यानी 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस पांच अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। 130 करोड़ लोगों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। 5 अप्रैल को रात नौ बजे आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। पांच अप्रैल को रविवार को रात नौ बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीया या टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।\'उन्होंने आगे कहा कि और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे तो चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होते हैं। इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए। ये साक्षात्कार, हमें मनोबल देता है, लक्ष्य देता है, उसकी प्राप्ति के लिए ऊर्जा देता है, हमारा मार्ग और स्पष्ट करता है। कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच, हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है। पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है। इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है। इसलिए इस रविवार 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। 
🕔tanveer ahmad

03-04-2020-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों को वीडियो संदेश में कहा कि रविवार को रात नौ बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद कर दीप जलाने की अपील की।...

Read Full Article
कोरोना के संक्रमण का किसी को कैसे पता चलेगा?, यहां जानें डॉक्टरों से अपने सवालों के जवाब

कोरोना के संक्रमण का किसी को कैसे पता चलेगा?, यहां जानें डॉक्टरों से अपने सवालों के जवाब429

👤03-04-2020-
मेरा चार दिन से पेट साफ नहीं हो रहा है, हल्का दर्द भी बना है, क्या करें ? - विनीत, पारालॉक डाउन के दौरान घर में एक्टिविटी करते रहें। बहुत देर तक लेटे या बैठे रहने से पाचन क्रिया में समस्या होती है। घर पर नियमित रुप से व्यायाम करें। भोजन के बाद जरुर टहलें। हल्के भोजन के साथ ही ज्यादातर तरल पदार्थ व फल आदि का सेवन करें। बताई गई दवा लें।सर, कोरोना के संक्रमण का किसी को कैसे पता चलेगा ? - रोहित, इन्दिरा नगरकोरोना के संक्रमण के लक्षण तीन से 14 दिन तक सही से उभरकर सामने आते हैं। इसको लेकर बहुत ज्यादा सोचने व परेशान होने की जरूरत नहीं। सिर्फ इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि लक्षण आने पर तुरंत जांच कराएं और खुद को घर में क्वारंटीन रखें। खांसते या छींकते समय अपना मुंह जरूर ढके रहें।हीमोग्लोबिन बहुत कम रहता है, इसके लिए क्या उपाय है ? - सीमा, चिनहटआप अपनी डाइट में अनार चुकंदर को नियमित रूप से शामिल करें। साथ ही खाने में पनीर का सेवन भी करें तो काफी सही रहेगा। हीमोग्लोबिन की मात्रा बेहतर बनी रहेगी।टाइफाइड के पूरे इलाज के बाद भी बुखार की समस्या बनी रहती और भूख नहीं लगती है, क्या करें ? - यदुवीर, भरतपुरी राजस्थानआप अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े करके भोजन से पहले निर्धारित मात्रा में बताए गए तरीके से लें। साथ ही महासुदर्शन काढ़ा व अमृतारिस्ट 20-20 एमएल रोजाना दो बार और गिलोय धनवटी दो-दो गोली तीन बार खाएं। इससे काफी लाभ मिलेगा।मैं खुजली की समस्या से काफी परेशान हूं ? - संजय कुमार, दिल्लीआप नीम पत्र को रोजाना उबालकर उसी पानी से नहाएं। साथ ही नारियल तेल में कपूर मिलाकर खुजली वाले स्थान या पूरे शरीर में लगाएं। निम्बादि चूर्ण तीन ग्राम सुबह और शाम को खाएं।गले में खराश, खांसी व जुकाम है, मुझे कोरोना तो नहीं है? - हेमंत सिंह, मध्य प्रदेशआप अपने मन से पहले कोरोना का डर निकाल दें। यह कोरोना का लक्षण नहीं है। दिन भर में कम से कम तीन-चार बार काली मिर्च, अदरक, हल्दी, लौंग, तुलसी आदि डालकर गर्म काढ़ा बनाकर पिएं। इस दौरान ठंडी चीजों व पानी बिल्कुल न लें।लोग अपनी दिनचर्या को उबाऊ न बनाएं। रोजाना व्यायाम, योग के साथ रस्सी कूदना, बैडमिंटन खेलना आदि काम करें। जिससे शरीर में थकान हो। अन्य अंग भी अपने काम को सही से करते रहें। डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, मेडिकल अफसर, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल टूड़ियागंजकई लोग तो सेहतमंद होने के बाद भी कोरोना को लेकर भयभीत हैं। मन में शंका है कि कुछ दिन बाद कहीं कोरोना न हो जाए। तो यह जरूरी है कि लोग अपने को घर में ही ज्यादा से ज्यादा व्यस्त और मस्त रखें। सोचने या तनाव लेने से भी कई बीमारियां घर कर जाती हैं। डॉ. रवि भास्कर, वरिष्ठ चेस्ट रोग विशेषज्ञ
🕔tanveer ahmad

03-04-2020-
मेरा चार दिन से पेट साफ नहीं हो रहा है, हल्का दर्द भी बना है, क्या करें ? - विनीत, पारालॉक डाउन के दौरान घर में एक्टिविटी करते रहें। बहुत देर तक लेटे या बैठे रहने से पाचन क्रिया...

Read Full Article
यूपी का पहला निजी अस्पताल कर रहा कोविड-19 की स्क्रीनिंग

यूपी का पहला निजी अस्पताल कर रहा कोविड-19 की स्क्रीनिंग410

👤02-04-2020-
लखनऊ। लखनऊ। कहते है कि इंसान तो सभी होते है लेकिन इंसानियत किसी- किसी में होती है। पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी से परेशान है ऐसे में जहां सरकार पेट भरने से लेकर इलाज तक  के काम कर रही है तो वहीं कुछ इंसानियत पसन्द लोग आगे आकर इंसानियत का हक अदा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्सियत ऐसी भी है जिसने इस महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के लिए अपने निजी मेडिकल कॉलेज को मुख्यमंत्री से निवेदन कर स्क्रीनिंग एवं क्वॉरेंटाइन के लिए 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 14-अप्रैल अवधि तक दे दिया। बताते चलें की सिराज इकबाल जोकि शहर के माने जाने बड़े बिल्डरों में से हैं, जो हमेशा गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।
 बीते २२ मार्च को जनता कफ्र्यू फिर कुछ जनपदों में लॉकडाउन उसके बाद पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। जिससे रोज कमाने खाने वाले लोग परेशान होने लगे है और कोरोना के भय से ज्यादा भूख का भय सताने लगा जिसके पास जितना था वो एक दो दिन का इंतिज़ाम कर लिया लेकिन ये लॉकडाउन सरकार द्वारा 21 दिन के लिए किया गया है लॉकडाउन लागू होने के दो दिन बाद सिराज इक़बाल ने बिना किसी भेदभाव के लोगों के लिए उनके घरों में जाकर जरूरत मंदो के हिसाब से राशन और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई और लोगों से अपील की है कि वह घर में ही रहे।
  सिराज इकबाल ने जहां गरीबों का पेट भरने का काम किया है तो वहीं महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए उन्होने अपने एफ.आई. मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से 300 बेड वाले अस्पताल को क्वॉरेंटाइन के करने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन कर सेंटर प्वाइंट बनाया है। जहां पर कोरोना वायरस कोविड-19 के संग्धिय मरीजों की देखभाल स्क्रीनिंग की जा रही है। सिराज इकबाल ने बताया कि आज अल्लाह ने मुझे इस काबिल बनाया है की मैं गरीबों की मदद कर सकूं। उन्होने कहा कि प्रदेश में जब कभी कोई भी आपदा आई है तो मैं बिना  भेदभाव के सबको राहत पहुंचाने का काम किया है। और मैं आगे भी सभी जरुरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे ही खड़ा रहूंगा।

🕔tanveer ahmad

02-04-2020-
लखनऊ। लखनऊ। कहते है कि इंसान तो सभी होते है लेकिन इंसानियत किसी- किसी में होती है। पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी से परेशान है ऐसे में जहां सरकार पेट भरने से लेकर इलाज...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article