Back to homepage

Latest News

कोरोना पर कारगर कदम उठाने को बुलाया जाए विधानसभा का विशेष सत्र-अखिलेश यादव

कोरोना पर कारगर कदम उठाने को बुलाया जाए विधानसभा का विशेष सत्र-अखिलेश यादव439

👤30-04-2020-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति तथा कोरोना के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान पर कारगर कदम उठाने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाना चाहिए।\r\n    \r\nअस्पतालों में नहीं हो पा रहा है अन्य बीमारियों का इलाज\r\n \r\nउन्होंने गुरुवार को कहा कि विगत एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है। जबकि लाॅकडाउन की अवधि में राज्य की जनता घरों में है। कुछ जनपदों में कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है। अस्पतालों में अन्य बीमारियों का इलाज नहीं हो पा रहा है। कोरोना इलाज के भय से जनता सहमी हुई है। जांच किट की पर्याप्त उपलब्धता के अभाव में मरीजों की सही-सही संख्या का भी पता नहीं चल रहा है। \r\n \r\nप्रशासनिक तालमेल की कमी आ रही नजर\r\n \r\nउन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक तालमेल की कमी की स्थिति यह है कि आगरा से रात में ही एक बस भर कर कोरोना पाॅजिटिव को सैफई अस्पताल के लिए रवाना कर दिया, लेकिन सैफई के अस्पताल के प्रशासन को सूचना तक नहीं दी गई। सैफई में मरीज घंटों बाहर सड़क पर भर्ती के लिए इंतजार में बैठे रहे।\r\n \r\nपहले भी बुलाये जा चुके हैं विशेष सत्र\r\n     \r\nसपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लम्बी चलने वाली है। अभी तक राज्य सरकार केवल अधिकारियों के भरोसे है। विपक्ष संकट के समाधान में ऐसे सुझाव दे सकता है जिससे प्रभावी नियंत्रण होने में आसानी हो। इसके लिए विधानसभा का विषेश सत्र बुलाने में दिक्कत नहीं हो सकती क्योंकि पहले भी गतवर्ष अक्टूबर 3 को राष्ट्र संघ के विकास लक्ष्यों पर और नवम्बर 26 को संविधान दिवस पर विशेष अधिवेशन बुलाए जा चुके हैं।\r\n \r\nनौकरशाही पर पूरी तरह भरोसा ठीक नहीं\r\n \r\nउन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं है? उनका नौकरशाही पर पूर्णतः भरोसा ठीक नहीं। लाॅकडाउन की लम्बी अवधि में जनता की तकलीफें बढ़ी है। किसान पर बे-मौसम बरसात और ओलावृष्टि की मार पड़ी है। उसकी फसल को खरीद के लिए क्रय केन्द्र नहीं खुले हैं। दूसरे प्रांतों से पलायन कर बड़ी संख्या में श्रमिक आए हुए हैं। उद्योग धंधे बंद होने से बेरोजगारी बढ़ी है। \r\n \r\nसत्ता-विपक्ष की संयुक्त भूमिका से समस्या का निदान सम्भव\r\n \r\nउन्होंने कहा कि अभी तक लाखों श्रमिक एवं छात्र दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति गम्भीर है। रोजी-रोटी के अभाव में हालात बिगड़ने की आशंका है। लोकतंत्र में जनहित सर्वोपरि है। सत्ता और विपक्ष की संयुक्त भूमिका से ही प्रदेश के समक्ष उत्पन्न गम्भीर समस्याओं का निदान हो सकता है।
🕔tanveer ahmad

30-04-2020-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति तथा कोरोना के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान...

Read Full Article
लॉक डाउन में डाक विभाग उ.प्र. में रोजाना 80 हजार लोगों को दरवाजे तक पहुंचा रहा पैसा

लॉक डाउन में डाक विभाग उ.प्र. में रोजाना 80 हजार लोगों को दरवाजे तक पहुंचा रहा पैसा133

👤30-04-2020-
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के समय उत्तर प्रदेश के गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में डाक विभाग हर रोज 80 हजार से अधिक लोगों तक पैसा पहुंचा रहा है। \r\n \r\nउत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डाकिए व ग्रामीण डाक सेवक आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से दूसरे बैंकों से 140 करोड़ रुपए से अधिक की रकम निकालकर अब तक जरूरतमंदों को दे चुके हैं। डाक विभाग की इस सुविधा के चलते राज्य सरकार को भी काफी आसानी हुई है। इससे बैंकों में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई रकम घर बैठे लोग डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं। \r\n \r\nश्री सिन्हा ने कहा कि डाक विभाग की इस पहल से वृद्धजनों, दिव्यांग, मरीज, अक्षम, गरीब, किसान व मजदूरों को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है। डाक विभाग की इस पहल की केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी ट्वीट करके तारीफ की है।\r\n \r\nचीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कुमार सिन्हा ने कहा कि दवाओं की बुकिंग, वितरण से लेकर पैसों को पहुंचाने के लिए रोड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क द्वारा मेल वैन पूरे प्रदेश में चल रही हैं। डाकघर बचत खातों के जरिए इस दौरान 6,000 करोड़ रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है।\r\n \r\nलखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, घर की रसोई से लेकर खेतों तक, गांव की गलियों से लेकर नदियों में नाव तक पर जाकर डाकिया लोगों को एईपीएस के माध्यम से उनके बैंकों से पैसे निकालने की सुविधा दे रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ विभिन्न स्कूलों व पंचायत भवनों पर कैम्प लगाकर भी लोगों को रकम निकालने की सुविधा दी जा रही है। \r\n \r\nश्री यादव ने कहा कि, महामारी के इस दौर में डाककर्मी सोशल डिस्टेंसिंग व पूरी एहतियात बरतते हुए समर्पण भाव के साथ कार्य कर रहे हैं।\r\n \r\nडाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि, डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-04-2020-
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के समय उत्तर प्रदेश के गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में डाक विभाग हर रोज 80 हजार से अधिक लोगों तक पैसा पहुंचा रहा है। \r\n \r\nउत्तर...

Read Full Article
लखनऊ के हॉटस्पॉट इलाकों में 30 अप्रैल से लगेगा स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ के हॉटस्पॉट इलाकों में 30 अप्रैल से लगेगा स्वास्थ्य शिविर337

👤29-04-2020-
 लखनऊ। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में जनसंवाद की जरूरत को देखते हुए 30 अप्रैल से हॉटस्पॉट वाले इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिससे जन सामान्य के बीच उनके उपचार के साथ ही संवाद भी स्थापित किया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लखनऊ के भीतर 17 हॉटस्पॉट इलाके हैं, यहां स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए चिकित्सकों की टोली बनाई जाएगी और उनको क्रमशः इन इलाकों में भेजा जाएगा। गौरतलब है ​कि वर्तमान समय में ज्यादातर लोग दवा लेने और खुद को डॉक्टर को दिखाने का कारण बताकर सड़कों पर टहलते हुए पाए जा रहे हैं। इसमें दवा लेकर आने जाने वाले लोग तो ठीक हैं, लेकिन डॉक्टर को दिखाने के नाम पर बहुत सारे लोग अपने वाहनों से घूमते हुए भी मिल रहे हैं। प्रशासन का मानना है कि हॉटस्पॉट इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगने से इस पर रोक लगेगी। 

🕔tanveer ahmad

29-04-2020-
 लखनऊ। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में जनसंवाद की जरूरत को देखते हुए 30 अप्रैल से हॉटस्पॉट वाले इलाकों में स्वास्थ्य...

Read Full Article
लाॅकडाउन में फल और सब्जियां बेरोजगार कामगारों की बनीं संजीवनी

लाॅकडाउन में फल और सब्जियां बेरोजगार कामगारों की बनीं संजीवनी663

👤29-04-2020-
लखनऊ। सामान्य दिनों में ठेले, गुमटी और खोमचों में चाय, पान व अन्य सामानों की बिक्री कर परिवार चलाने वाले लोग लाॅकडाउन में बेरोजगार हो गये हैं। इनमें से तमाम गरीब कामगारों ने आजीविका चलाने के लिए अब फलों और सब्जियों का सहारा लिया है। \r\n \r\nये लोग ठेले पर सेव, केला, अंगूर जैसे फल अथवा आलू, प्याज, टमाटर, खीरा, लौकी, कद्दू, पालक आदि सब्जियां रखकर सुबह-शाम शहरों की गलियों में फेरी लगाकर बेंच रहे हैं। वहीं कुछ लोग गांवों में जाकर परिवार चलाने के लिए खेतों में सब्जियां उगा रहे हैं।\r\n \r\nदरअसल, उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों की संख्या लाखों में है, जो बड़े नगरों से लेकर छोटे कस्बों के बाजारों और फुटपाथों पर ठेला व गुमटी लगाकर चाय, पान एवं अन्य सामानों को बेचते थे। लाॅकडाउन के कारण उनकी दुकानें बंद हो गईं, जिससे उनके सामने घोर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस समय दवा, किराना, फल और सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें खोलने की अनुमति है। ऐसे में मुफलिसी के दिन गुजार रहे इन गरीब कामगारों ने फलों और सब्जियों का सहारा लिया है।\r\n \r\nप्रयागराज में कई वर्षों से चाय और पकौड़े की दुकान चलाकर परिवार का खर्चा चलाने वाले राम राज ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि बदली परिस्थिति में ज्यादा दिन तक खाली नहीं बैठ सकते थे। इसलिए ठेले पर सब्जी बेचना शुरु कर दिया है और जहां पर चाय की दुकान थी वहां बड़े बेटे रमेश ने फल की दुकान लगा दी है। उसने बताया कि परिवार बड़ा है। कमाई का कोई और जरिया नहीं है। ऐसे में ज्यादा दिन खाली नहीं बैठ सकते हैं। \r\n \r\nराम राज की तरह ही तमाम लोगों ने ठेले पर सब्जी अथवा फल लादकर शहर में रोज सुबह और शाम बेचना शुरु कर दिया है। वहीं कुछ कामगार लोगों ने लाॅकडाउन के दौरान गांवों का रुख कर लिया है। वहां वे खेतों में सब्जियां उगाकर गावों और पास के बाजारों में घूम-घूमकर बेंच रहे हैं। जिन लोगों के पास खेत नहीं हैं, आजीविका चलाने के लिए ऐसे लोगों ने बटाई का खेत लेकर उसी में सब्जी पैदा कर रहे हैं।\r\n \r\nऐसे ही एक कामगार लखनऊ जिले में कठवारा गांव के राम खेलावन गुप्ता हैं। बख्शी का तालाब के पास उनकी चाय और मिठाई की दुकान है। लॉकडाउन में दुकान बंद हो गई तो कमाई का कोई जरिया नहीं सूझा। गुप्ता ने बताया कि जो बचत थी उसी से घर का खर्च चल रहा है। आगे भी दुकान खुलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। इसलिए गांव में बटाई पर खेत लेकर उसमें मूली, खरबूजा और तरोई आदि की खेती शुरु कर दी है। \r\n \r\nइसी तरह जौनपुर जिले में बादशाहपुर बाजार के पास चाय और समोसे की दुकान चलाने वाले रोहित बताते हैं कि वैवाहिक समारोहों में वह भोजन बनाने का भी काम करते हैं, लेकिन लाॅकडाउन में शादियां भी स्थगित हैं। ऐसे में परिवार का खर्च चलाने के लिए उन्होंने अपने खेत में खीरा, लौकी और करेला आदि की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रोज भोर में ही खेत से सब्जियां निकालते हैं और आस-पास के गांवों और बाजारों में बेंचकर परिवार का खर्च चला रहे हैं। 
🕔tanveer ahmad

29-04-2020-
लखनऊ। सामान्य दिनों में ठेले, गुमटी और खोमचों में चाय, पान व अन्य सामानों की बिक्री कर परिवार चलाने वाले लोग लाॅकडाउन में बेरोजगार हो गये हैं। इनमें से तमाम गरीब कामगारों...

Read Full Article
उप्र के 57 जनपदों में अब 381 हाॅटस्पाॅट, 1619 कोरोना मामले यहां से आये सामने

उप्र के 57 जनपदों में अब 381 हाॅटस्पाॅट, 1619 कोरोना मामले यहां से आये सामने866

👤29-04-2020-
लखनऊ। कोरोना को लेकर प्रदेश के 57 जनपदों में अब 381 हाॅटस्पाॅट हो गये हैं। 259 थानान्तर्गत इन हाॅटस्पाॅट में 7,28,332 मकान चिह्नित किये गये। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि इनमें 41,88,285 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 1619 है। \r\n \r\n33,094 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज \r\n \r\nउन्होंने बताया कि प्रदेश में लाॅक डाउन अवधि में पुलिस विभाग ने अब तक धारा 188 के तहत 33,094 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। प्रदेश में अब तक 27,26,242 वाहनों की सघन चेकिंग में 33,071 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 13,18,79,832 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 1,88,663 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। \r\n \r\nकालाबाजारी-जमाखोरी पर 260 लोगों की गिरफ्तारी\r\n \r\nउन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 720 लोगों के खिलाफ 566 एफआईआर दर्ज करते हुए 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 613 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है। \r\n \r\n3.31 करोड़ कार्डों पर खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण\r\n \r\nउन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5550 क्रय केन्द्र के माध्यम से लगभग 51.90 लाख कुन्तल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश में प्रचलित कुल 3,55,27,928 राशन कार्डों के सापेक्ष लगभग 3,31,42,167 कार्डों पर खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया है। प्रदेश में 830 सरकारी तथा 1206 स्वैच्छिक कम्युनिटी किचन के माध्यम से 12,35,512 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये हैं। डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 23,978 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 51,036 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। \r\n \r\n36.47 लाख लीटर दूध का वितरण \r\n \r\nइसके साथ ही फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 44,193 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 57.93 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 36.47 लाख लीटर दूध का वितरण 22,009 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है। 
🕔tanveer ahmad

29-04-2020-
लखनऊ। कोरोना को लेकर प्रदेश के 57 जनपदों में अब 381 हाॅटस्पाॅट हो गये हैं। 259 थानान्तर्गत इन हाॅटस्पाॅट में 7,28,332 मकान चिह्नित किये गये। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार...

Read Full Article
ग्रीन और ऑरेंज जोन में गतिविधियां शुरू करने को बनायें कार्ययोजना - योगी आदित्यनाथ

ग्रीन और ऑरेंज जोन में गतिविधियां शुरू करने को बनायें कार्ययोजना - योगी आदित्यनाथ537

👤29-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर वरिष्ठ अफसरों से जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने रेड जोन को ऑरेंज जोन और ऑरेंज जोन को ग्रीन जोन में परिवर्तित करने के लिए हर जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया। \r\n \r\nअपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में विभिन्न गतिविधियां शुरू करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि तीन मई के बाद औद्योगिक इकाइयों को कैसे चलाया जाए, इस पर कार्ययोजना बनाएं। दरअसल कोरोना संक्रमण के आधार पर सभी जनपदों को तीन अलग-अलग जोन में बांटा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद सम्भावना जतायी जा रही है कि ग्रीन और ऑरेंज जोन के जनपदों में कुछ राहत मिल सकती है।\r\n \r\nये है जोन व्यवस्था\r\n \r\nरेड जोन : इनमें वे जिले आते हैं जिनमें कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट हैं और जिसमें इस महामारी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसमें वे जिले भी आते हैं जिनमें कोरोना संक्रमण के दोगुने होने की रफ्तार चार दिनों से कम है। प्रदेश में अभी आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, बस्ती, हापुड़, फिरोजाबाद, सहारनपुर, रायबरेली, बिजनौर, सीतापुर, रामपुर, अमरोहा, संतकबीरनगर, अलीगढ़ रेड जोन में हैं। \r\n \r\nऑरेंज जोन : इसमें वे जिले आते हैं जिनमें पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला न रिपोर्ट हुआ हो। इस जोन में भी उन जिलों को शामिल किया जा सकता है जहां पहले कोराना के संक्रमित ज्यादा मरीज थे लेकिन पिछले 14 दिन में कोई नया संक्रमित मरीज नहीं मिला हो। अभी तक प्रदेश के ऑरेंज जोन में बागपत, बरेली, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, बांदा, महाराजगंज, हाथरस, मिर्जापुर, औरैया, बाराबंकी, कौशांबी, प्रयागराज, मथुरा, बदायूं, मुजफ्फरनगर, भदोही, संत रविदासनगर, जौनपुर, कासगंज, इटावा, संभल, उन्नाव, कन्नौज,  मैनपुरी, गोंडा, मऊ, लखीमपुर, पीलीभीत, एटा, सुलतानपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, बलरामपुर, अयोध्या, जालौन, गोरखपुर व झांसी शामिल है। \r\n \r\nग्रीन जोन : इसको सबसे सुरक्षित माना गया। ऐसे जनपद जहां कोरोना संक्रमण को कोई मामला न पाया गया हो उसे ग्रीन जोन में रखा गया है। इसके अलावा इसमें वह जनपद भी शामिल हैं, जिसमें पिछले 28 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया केस न आया हो। अब तक प्रदेश के इन जिलों में अंबेडकरनगर, अमेठी, बलिया, देवरिया, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर फतेहपुर, चंदौली और सोनभद्र शामिल है। 
🕔tanveer ahmad

29-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर वरिष्ठ अफसरों से जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने रेड...

Read Full Article
उप्र : सिंगर कनिका कपूर ने सरोजनी नगर पुलिस को दर्ज कराए बयान, खुद को बताया बेकसूर

उप्र : सिंगर कनिका कपूर ने सरोजनी नगर पुलिस को दर्ज कराए बयान, खुद को बताया बेकसूर 674

👤29-04-2020-
लखनऊ। लखनऊ की सरोजनी नगर थाना की पुलिस ने आज कोरोना वायरस पॉजिटिव रही सिंगर कनिका कपूर का बयान दर्ज कर लिया। जिसमें कनिका कपूर ने खुद को बेकसूर बताया है। \r\n \r\nकनिका ने अपने बयान में कहा कि 10 मार्च को वह यूके से आई। 18 मार्च को यूके से आने वालों के लिए क्वारनटाईन में जाने की एडवाइजरी जारी हुई। इसलिए वह खुद को निर्दोष और तमाम आरोप में बेकसूर मानती है। कनिका कपूर ने अपने वकील के माध्यम से अपना बयान दर्ज कराया। उन्हें 30 अप्रैल को 11 बजे तक का पुलिस ने बयान दर्ज कराने का समय दिया था। \r\n \r\nबता दें कि कनिका कपूर के खिलाफ सरोजिनी नगर थाने में आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। उक्त मामले में जांच अधिकारी जेपी सिंह बनाए गए हैं। 
🕔tanveer ahmad

29-04-2020-
लखनऊ। लखनऊ की सरोजनी नगर थाना की पुलिस ने आज कोरोना वायरस पॉजिटिव रही सिंगर कनिका कपूर का बयान दर्ज कर लिया। जिसमें कनिका कपूर ने खुद को बेकसूर बताया है। \r\n \r\nकनिका ने...

Read Full Article
 डीजीपी ने 'पुलिस कोरोना सहायता इकाई' का किया गठन

डीजीपी ने 'पुलिस कोरोना सहायता इकाई' का किया गठन713

👤29-04-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव में कर्तव्यरत पुलिस कर्मियों के परामर्श एवं मार्गदर्शन के लिए ‘पुलिस कोरोना सहायता इकाई’ का गठन किया है। इस इकाई की नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक साधना सिंह हैं।  \r\n \r\nडीजीपी के मुताबिक, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में चुनौतियों का सामना कर हैं। वह अग्रिम पंक्ति में रहकर लाॅकडाउन के अनुपालन के साथ ही आकस्मिक सेवाओं के संचालन, स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा एवं क्वारेंटाइन फैसिलिटी की निगरानी आदि ड्यूटी लगातार कर रहें हैं। \r\n \r\nकर्तव्यपालन के दौरान हमारे कुछ पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं, इसके मद्देनजर \"पुलिस कोरोना सहायता इकाई\" का गठन किया है। साथ ही इस इकाई का मोबाइल नम्बर 9454400544 है। प्रदेश के कर्तव्यरत पुलिस कर्मियों द्वारा अपने व अपने पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत कठिनाइयों के निदान के सम्बन्ध में इस मोबाइल नम्बर पर बात कर जानकारी दे सकेंगे। 
🕔tanveer ahmad

29-04-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव में कर्तव्यरत पुलिस कर्मियों के परामर्श एवं मार्गदर्शन...

Read Full Article
कुछ लोग कोरोना कैरियर का कर रहे काम,अक्षम्य अपराध बर्दाश्त नहीं-योगी आदित्यनाथ

कुछ लोग कोरोना कैरियर का कर रहे काम,अक्षम्य अपराध बर्दाश्त नहीं-योगी आदित्यनाथ 499

👤29-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि कोरोना वॉरियर्स पर हमला व्यवस्था को चुनौती देने जैसी स्थिति है। इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। प्रदेश में सभी स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षा कर्मी, स्वच्छता कर्मी, बड़े पैमाने पर प्रदेश के अलग-अलग संगठन सरकार के साथ सेवा कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। \r\nप्रदेश को कोरोना से मुक्त करने, चेन तोड़ने के लिए टेस्टिंग सैम्पल कलेक्शन के लिए वृहद पैमाने पर कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं कुछ लोग कोरोना कैरियर का काम कर रहे हैं। \r\n \r\nसेवा कार्य में जुटे लोगों पर हमला बर्दाश्त नहीं\r\n \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों, मेडिकल टीम, स्वच्छता कर्मियों पर हमला कर रहे हैं। यह अक्षम्य अपराध है। इस कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसी के मद्देनजर एपिडेमिक डिजीज एक्ट में संशोधन की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने हाल ही में एपिडेमिक डिजीज एक्ट में संशोधन किया है। इसके तहत मेडिकल ​कर्मियों पर हमला-दुर्व्यवहार पर सजा व जुर्माना का प्रावधान है। हम लोग इसे राज्य में लागू करने जा रहे हैं। साथ ही सुरक्षाकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों और कोरोना योद्धाओं पर हमला करने पर सात साल तक की सजा व पांच लाख के जुर्माना का प्रावधान है। एपिडेमिक डिजीज एक्ट (महामारी बीमारी कानून), 1897 में संशोधन के जरिए इसे आगे बढ़ाने जा रहे हैं।\r\n \r\nकानपुर मामले पर पथराव करने वालों पर लगायें रासुका\r\n \r\nवहीं उन्होंने कानपुर में स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम पर पथराव पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस अधिकारियों को हमला करने वालों को ढूंढ निकालने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, एपिडेमिक डिजीज एक्ट, आईपीसी की धारा के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने गैंगस्टर एक्ट व रासुका के तहत भी कार्रवाई करने को कहा। \r\n \r\nजान हथेली पर रखकर 30 करोड़ लोगों की सेवा कर रही टीम\r\n \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग कोरोना कैरियर का काम कर रहे हैं। समाज में अव्यवस्था फैला रहे हैं। इस प्रकार की अव्यवस्था व अराजकता स्वीकार नहीं की जा सकती है। जान को हथेली पर रखकर मेडिकल टीम, सुरक्षा टीम, स्वच्छता टीम, डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़ी टीम, सेनेटाइजेशन करने वाली टीम युद्धस्तर पर 30 करोड़ जनता की सेवा में कार्य कर रही है। मुट्ठी भर लोग अव्यवस्था फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए पुलिस सख्त कार्रवाई में संकोच नहीं करे।\r\n \r\nअध्यादेश लाने से कोरोना योद्धाओं का बढ़ेगा मनोबल \r\n \r\nअपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा की दिशा में बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट (महामारी बीमारी कानून), 1897 में बदलाव करने के लिए नया अध्यादेश लाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अध्यादेश को तत्काल लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि नए अध्यादेश से कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा में मजबूती होगी साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ेगा। 
🕔tanveer ahmad

29-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि कोरोना वॉरियर्स पर हमला व्यवस्था को चुनौती देने जैसी स्थिति है। इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।...

Read Full Article
किसी भूखे इंसान को खाना खिलाना धार्मिक स्थल बनाने और धार्मिक यात्रा करने से ज़्यादा बेहतर है* एजाज़_अहमद

किसी भूखे इंसान को खाना खिलाना धार्मिक स्थल बनाने और धार्मिक यात्रा करने से ज़्यादा बेहतर है* एजाज़_अहमद199

👤29-04-2020-
कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित सोहावल क्षेत्र के लगभग 3 दर्जन से अधिक परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता एजाज़ अहमद ने कहा कि किसी भूखे इंसान को खाना खिलाना किसी धार्मिक स्थल को बनाने एवं धार्मिक यात्रा करने से कहीं ज़्यादा बेहतर हैएजाज़ अहमद ने बताया कि राजनीति में माननीय अखिलेश यादव हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं और उन्हीं के निर्देश पर पूरे प्रदेश में बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी से जुड़े नौजवान ज़रूरतमंदों के दरवाजे खुद चलकर राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा एजाज़ अहमद ने बताया कि पाक रमजान का महीना चल रहा है हमें इस्लाम इस बात की शिक्षा देता है कि यदि आपका पड़ोसी वह चाहे किसी भी धर्म का मानने वाला हो भूखा सो गया तो आपका खाना हराम हो जाएगा इसी उद्देश्य के साथ हम सब ने यह प्रणलिया है कि चाहे खुद आधी रोटी ही क्यों न खानी पड़े लेकिन अपनी जानकारी में किसी इंसान को भी भूखा नहीं सोने देंगे!
🕔(मो फहीम/संवाददाता)

29-04-2020-
कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित सोहावल क्षेत्र के लगभग 3 दर्जन से अधिक परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता एजाज़ अहमद...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article