Back to homepage

Latest News

यूपी में चार और मरीज मिले कोरोना पाॅजिटिव, कुल संख्या 42 तक पहुंची

यूपी में चार और मरीज मिले कोरोना पाॅजिटिव, कुल संख्या 42 तक पहुंची778

👤27-03-2020-
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के साथ ही इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है। उनमें से 11 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि कोरोना संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक राज्य में कोविड-19 विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या 42 हो गयी है। गुरुवार को मिले चार नए मामलों में तीन नोएौर एक बागपत का है। कोरोना से अब तक नोएडा में 14, आगरा और लखनऊ में आठ-आठ, गाजियाबाद में तीन, पीलीभीत में दो, बागपत, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली में एक-एक व्यक्ति  संक्रमित हो चुका है। 
अवस्थी ने संक्रमित लोगों  में 11 लोगों के पूरी तरह स्वस्थ होने का जिक्र करते हुए बताया कि उनमें आगरा के सात, गाजियाबाद के दो तथा लखनऊ और नोएडा का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। बाकी 31 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना की आठ टेस्टिंग लैब शुरू हो चुकी हैं। करीब 50 हजार लोग जहां-जहां रेफर किये गये थे, वे सामान्य हो चुके हैं। लगभग 30 हजार लोग निगरानी में हैं। उन पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।88 लोगों को सीएम योगी ने घर पहुंचवाया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों से आ रहे ग्रामीणों मजदूरों की मदद के लिए मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात की। उनकी पहल पर ही मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में फंसे यूपी के 88 लोगों को तुरंत राहत दी गई। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों की मानवीय आधार पर मदद कर उनके स्वास्थ्य की चेकिंग कर घर भेजा जाए।
मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचना मिली थी कि मुंबई से यूपी आ रही 80 लोगों से भरी बस को मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ में रोक लिया गया है। इसमें एक गर्भवती महिला भी है और बुजुर्ग भी। यह जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए और उन्हें तुरंत राहत देते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया गया। उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई। राहत पाए लोगों ने मुख्यमंत्री का साधुवाद किया है।
इससे पहले झांसी पहुंची ट्रेन से यात्रियों को उतार कर उनके स्वास्थ्य की चेकिंग की गई। वहीं प्रदेश सरकार के निर्देश पर उनके खाने का इंतजाम किया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को फोन कर यूपी के लोगों को रहने के लिए स्थान देने और भोजन की व्यवस्था कराने को कहा गया। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर यूपी के लोगों के लिए भोजन व रहने की व्यवस्था कराई गई।
🕔tanveer ahmad

27-03-2020-
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के साथ ही इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है। उनमें से 11 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। सूचना विभाग के...

Read Full Article
 मस्जिदों में न अदा करें नमाज-ए-जुमा, मौलानाओं ने की अपील

मस्जिदों में न अदा करें नमाज-ए-जुमा, मौलानाओं ने की अपील528

👤27-03-2020-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उलमा ने लोगों से शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा मस्जिद में न पढ़ने की अपील की है। उलमा का कहना है कि लोग घरों में ही नमाज-ए-जोहर पढ़ें। वहीं, आसिफी मस्जिद में भी शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा नहीं होगी। उलमा का कहना है कि एक जगह जमा होने से कोरोना वायरस का खतरा अधिक होता है। इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ईदगाह में भी नमाज-ए-जुमा नहीं होगी। सिर्फ मस्जिद में मौजूद मोअज्जिन और इमाम ही नमाज अदा करेंगे। उन्होंने सभी मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि वह अपने इलाके में लोगों को घर पर ही जुहर की नमाज पढ़ने की सलाह दें। मौलाना ने कहा कि जिन घरों में अधिक लोग हैं, वे घर में जमात के साथ भी नमाज अदा कर सकते हैं। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि शरीयत ने ऐसे मौके पर लोगों को छूट दी है। मौलाना ने लोगों से अपील की है कि वह नमाज के बाद देश से कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म होने की दुआ करें। मौलाना कल्बे जवाद ने पिछले शुक्रवार को ही आसिफी मस्जिद में दो सप्ताह तक जुमे की नमाज स्थगित कर दी थी। घर में अनाज ज्यादा हो तो गरीबों को दें
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस मौके पर लोगों को गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। मुसलमान रमजान में दी जाने वाली जकात की रकम से अभी लोगों की मदद कर सकते हैं। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से गरीबों के घरों पर अनाज पहुंचाया जा रहा है, भले ही वह किसी भी मजहब के हों। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी के घर में जरूरत से अधिक अनाज हो तो वह उसमें से कुछ अनाज निकाल कर गरीबों को दें। उन्होंने बताया कि ईदगाह में बने आमद किचन के जरिए लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। ये काम सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए किया जा रहा है।
🕔tanveer ahmad

27-03-2020-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उलमा ने लोगों से शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा मस्जिद में न पढ़ने की अपील की है। उलमा का कहना है कि लोग घरों में ही नमाज-ए-जोहर पढ़ें। वहीं, आसिफी...

Read Full Article
COVID-19 : उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए 248 वेंटिलेटर रिजर्व

COVID-19 : उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए 248 वेंटिलेटर रिजर्व581

👤27-03-2020-
कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों ने मिलकर लड़ने की ठानी है। गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त बेड आरक्षित कर दिए हैं।छह सरकारी अस्पतालों में 145 वेंटिलेटर रिजर्व किए गए हैं। वहीं प्राइवेट क्षेत्र के 23 अस्पतालों में 103 वेंटिलेटर आरक्षित किए गए हैं। 22 मार्च को सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों से कोविड 19 से निपटने के लिए बेड व वेंटिलेटर आरक्षित करने को कहा। साथ ही आइसोलेशन बेड व वेंटिलेटर से संबंधित सूचना भी मांगी। इसके बाद सभी अस्पतालों ने बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए कदम बढ़ाया।ये हैं अस्पताल
अवध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटल, ओपी चौधरी हॉस्पिटल, मेयो मेडिकल सेंटर, मिडवेल हॉस्पिटल, विवेकानंद पॉलीक्लीनिक, एरा मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज, जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज, सेवा हॉस्पिटल, सहारा हॉस्पिटल, प्रसाद, मेदांता,चंदन, निशात हॉस्पिटल, चरक, सेंट मेरी पॉलीक्लीनिक, केके हॉस्पिटल, अजंता, अपोलो, मिडलैंड हॉस्पिटल, शेखर व एसकेडी हॉस्पिटल शामिल हैं।तीन स्तर पर इलाज की सुविधा
सरकारी अस्पताल व मेडिकल संस्थान कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तीन स्तर पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के संदिग्ध मरीजों को भर्ती के लिए बड़े अस्पतालों तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए माल और मलिहाबाद के सीएचसी के बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। सरकार ने सभी जिलों में कोरोना संदिग्ध मरीजों को भर्ती के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक माल व मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30-30 बेड के वार्ड बनाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर इनमें 20-20 बेड और बढ़ाए जाएंगे। कुल अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़कर 1932 हो गई है।अस्पतालआइसोलेशनक्वारेंटाइनवेंटिलेटरमाल0300मलिहाबाद0300केजीएमयू20044032पीजीआई130080बलरामपुर5025012सिविल451806लोकबंधु121005टीबी हॉस्पिटल0150लोहिया2030010 
🕔tanveer ahmad

27-03-2020-
कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों ने मिलकर लड़ने की ठानी है। गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर...

Read Full Article
राम मंदिर निर्माण : 1 अप्रैल तक कोई भी चेक व ड्राफ्ट नहीं दे सकते दानदाता

राम मंदिर निर्माण : 1 अप्रैल तक कोई भी चेक व ड्राफ्ट नहीं दे सकते दानदाता229

👤27-03-2020-
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अभी आयकर में छूट के लिए प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त हो सका है। यही कारण है कि दानदाताओं को एक अप्रैल तक कोई भी चेक व ड्राफ्ट देने से रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ट्रस्ट को प्रदान किए गए 11 लाख के चेक को भी अभी बैंक में जमा नहीं किया गया है। रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी ट्रस्ट के पास न्यूनतम व्यय है। ऐसे में जमा राशि इनकम टैक्स में बचत में शामिल ह़ो जाएगी और ट्रस्ट के साथ दानदाता का भी बड़ा नुकसान हो जाएगा।उन्होंने बताया कि उनके पास कई दानदाताओं की ओर से दिए गये चेक अभी भी बैंक में जमा नही कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की अपनी प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में समय लगता है। इसके कारण सभी दानदाताओं को अगले वित्तीय वर्ष तक किसी प्रकार की धनराशि जमा न कराने के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि रामलला के चढ़ावे की धनराशि को बैंक खाते में जमा कराना मजबूरी है क्योंकि दानपात्र से निकालकर गिनती के बाद सम्पूर्ण धनराशि को अन्यत्र कहीं रखा नहीं जा सकता है। इसके चलते ट्रस्ट को अधिकार प्राप्त होने के बाद हुई गिनती की सम्पूर्ण धनराशि खाते में जमा करा दी गई है।रामलला का पूजन कराने आए आचार्य लॉकडाउन में फंसे
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के स्थान परिवर्तन के लिए 23 मार्च को अनुष्ठान कराने विभिन्न स्थानों से अयोध्या आए आधा दर्जन आचार्य लॉकडाउन के कारण फंस गये हैं। उधर उनके परिजन छटपटा रहे हैं। इसके कारण आचार्यगण भी किसी प्रकार अपने घर जाना चाहते हैं। इनमें दिल्ली व हरिद्वार के अलावा प्रयाग के आचार्य शामिल हैं। लॉकडाउन के कारण ट्रेन, रोडवेज बस एवं निजी वाहनों के भी आवागमन पर रोक लगा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद प्रदेश सरकार ने भी इस प्रकार से फंसे लोगों को कह दिया है कि जो भी लोग जहां हैं वहीं रहें और कोई मूवमेंट न करें। फिलहाल उनकी समस्या का निवारण कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर रास्ता तलाशा जा रहा है।सिर्फ 31 श्रद्धालुओं ने किया जन्मभूमि में रामलला का दर्शन
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन करने निकले दूसरे प्रांतों के श्रद्धालुओं को कड़ी हिदायत दी गयी है कि वह जहां भी ठहरे हैं, उसी स्थान पर रहें और बाहर घूमना-फिरना बंद करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। देश में लॉकडाउन से पहले यहां आए श्रद्धालु फंस गये हैं और अब उन्हें कुछ सूझ नही रहा है कि वह क्या करें। फिलहाल रामलला के यहां हाजिरी बजाने वाले श्रद्धालुओं का डी वन बैरियर पर पहले नाम-पता व मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है। इस पंजीकरण के लिहाज से प्रथम पाली में 27 पुरुष व चार महिलाओं ने माथा टेका।
🕔tanveer ahmad

27-03-2020-
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अभी आयकर में छूट के लिए प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त हो सका है। यही कारण है कि दानदाताओं को एक अप्रैल तक कोई भी चेक व ड्राफ्ट देने से रोक...

Read Full Article
कोरोना वायरस से गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा, बरतें सावधानी

कोरोना वायरस से गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा, बरतें सावधानी365

👤27-03-2020-
वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना सबके लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के खतरे को देखते हुए गर्भवती महिलाओं या हाल में बच्चों को जन्म देने जा रही महिलाओं समेत नवजात बच्चों को सावधान रहने के लिए कहा है।  अगर आप इस समय गर्भवती हैं, तो आपके मन में भी कई सवाल उठ रहे होंगे। झलकारीबाई अस्पताल की स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. दीपा शर्मा ने गर्भवतियों के सवालों के जवाब दिए।प्रश्न: गर्भवती हूं, बुखार है पर कहीं मुझे कोरोना तो नहीं?
जवाब: अगर आप गर्भावस्था में कोरोना के संपर्क में आ गई हैं तो आपको तेज बुखार और लगातार खांसी आने लगेगी। हालांकि इस समय वायरल बुखार का भी प्रकोप अधिक है, जरूरी नहीं कि बुखार के लक्षण कोरोना ही हो।प्रश्न: मुझे वायरस हुआ तो गर्भस्थ शिशु पर इसका क्या असर होगा?
जवाब: अब तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिल पाया है कि कोरोना वायरस से गर्भस्थ को भी अपनी मां से ये वायरस मिल सकता है। इसे वर्टिकल ट्रांसमिशन कहते हैं जो अब तक अप्रमाणित है।प्रश्न: नवजात शिशु है तो कैसे बरतें सावधानी?
जवाब: नवजात बच्चे को दूध पिलाने से पहले श्वसन संबंधी साफ-सफाई का अवश्य ध्यान रखें। मास्क जरूर पहनें।प्रश्न: मेरे बच्चे को कोरोना से खतरा तो नहीं? 
जवाब: बच्चों में अभी तक सिर्फ एक मामला सामने आया है, पांच साल से कम उम्र के बच्चों के तापमान का ध्यान रखें। उन्हें खाने में ठंडे पदार्थ न दें।
🕔tanveer ahmad

27-03-2020-
वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना सबके लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के खतरे को देखते हुए गर्भवती महिलाओं या हाल में बच्चों को जन्म देने जा रही महिलाओं...

Read Full Article
कोरोना वायरस : 41% लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कोरोना वायरस : 41% लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन477

👤27-03-2020-
🕔tanveer ahmad

27-03-2020-

Read Full Article
कोरोना के लिए विधायक निधि के बदले गए नियम, जरूरी सुविधाओं के लिए रुपये दे सकेंगे MLA

कोरोना के लिए विधायक निधि के बदले गए नियम, जरूरी सुविधाओं के लिए रुपये दे सकेंगे MLA276

👤27-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथChief Minister Yogi Adityanath() ने कोरोना(corona) से बचाव में सहयोग के लिए विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि के नियमों को और विस्तारित करने को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के साथ ही विधायक (MLA fund ) अपनी विकास निधि से कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सीय परीक्षण, स्क्रीनिंग और अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए धनराशि दे सकेंगे। इसके लिए निधि की नियमावली में सूची परिशिष्ट एक के बिंदू संख्या-17 में चिकित्सीय उपकरणों के खरीद संबंधी दिशा निर्देशों को और विस्तार दे दिया गया है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने दो 25 मार्च  को मुद्दा उठाया था कि विधायक-सांसद अपनी विकास निधि से कोरोना के बचाव के लिए धनराशि दे रहे हैं लेकिन इस निधि की नियमावली इसमें आड़े आ रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार के मंत्रियों और विधायकों द्वारा निधि से धनराशि खर्च किए जाने के लिए संबंधित डीएम और सीडीओ को पत्र लिखे गए थे। हिन्दुस्तान के संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर निधि की नियमावली में इसका प्रबंध नहीं है? तब ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ के निर्देश पर विभाग ने नियमावली को शिथिल करने का प्रस्ताव तैयार कराया। बुधवार की शाम को यह फाइल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेज दी गई थी। जिसे मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मंजूरी दे दी। जिसके बाद प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह ने इससे संबंधित शासनादेश जारी कर दिया है। मास्क से लेकर वेंटिलेटर तक का इंतजाम हो सकेगा निधि से
विधायक विकास निधि के तहत चिकित्सीय सुविधाओं व उपकरणों की खरीद व स्थापना के लिए एक बार अनुदान देने की व्यवस्था दी गई है। अब निधि की धनराशि का उपयोग कोरोना से बचाव के लिए दूर से किसी भी व्यक्ति के तापमान को रिकार्ड और ट्रैक करने के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर्स, चिकित्सा कर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन उपकरण, रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट और अन्य ऐसे स्थलों पर सुरक्षित दूरी से तापमान के परीक्षण के लिए थर्मल एमेजिंग स्कैनर्स या कैमरा, आईसीएमआर द्वारा स्वीकृत कोरोना परीक्षण किट, आईसीयू वेंटिलेटर तथा आइसोलेशन, क्वारेंटाइन वार्ड, चिकित्सा कर्मियों के लिए फेस मास्क, गलव्स और सैनिटाजर के साथ ही कोरोना के इलाज व बचाव के लिए अन्य चिकित्सा उपकरणों की खरीद की जा सकेगी। 
🕔tanveer ahmad

27-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथChief Minister Yogi Adityanath() ने कोरोना(corona) से बचाव में सहयोग के लिए विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि के नियमों को और विस्तारित करने को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी...

Read Full Article
कोविड-19 से बचाव को हर जिलों में बनेंगे हाईटेक कंट्रोल रूम

कोविड-19 से बचाव को हर जिलों में बनेंगे हाईटेक कंट्रोल रूम122

👤27-03-2020-
कोविड-19 से बचाव के लिए प्रत्येक जिलों में 24 घंटे काम करने वाले हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सामान खरीदने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 50 करोड़ रुपये दिए गए हैं। राहत आयुक्त संजय गोयल ने यह जानकारी दी।कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जिलों में स्थाई कंट्रोल रूम बनाए जाने हैं। इसके लिए हर जिले को 50-50 हजार रुपये दिए गए हैं। कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन काम करेगा। इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा, त्वरित सूचना एकत्रित करने के लिए आवश्यक टेलीफोन व इंटरनेट की सुविधा होगी। किसी भी व्यक्ति को कोई आसुविधा होने पर इस कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। इसके साथ ही कोविड-19 के रोकथाम के लिए अति आवश्यक मेडिकल उपकरण खरीदने और जरूरी व्यवस्था करने के लिए यह पैसा दिया गया है, जिससे प्रदेश में आवाश्यक सामग्री की आपूर्ति सुचारु रूप से सुनिश्चित की जा सके।
🕔tanveer ahmad

27-03-2020-
कोविड-19 से बचाव के लिए प्रत्येक जिलों में 24 घंटे काम करने वाले हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सामान खरीदने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण...

Read Full Article
चार दिनों में  कोरोना प्रभावित देशों से लौटे 29 हजार लोग,ज्यादातर होम क्वॉरंटाइन व कुछ को अस्पतालों में कराया गया भर्ती

चार दिनों में कोरोना प्रभावित देशों से लौटे 29 हजार लोग,ज्यादातर होम क्वॉरंटाइन व कुछ को अस्पतालों में कराया गया भर्ती 107

👤27-03-2020-
यूपी में चीन सहित कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे लोगों को चिन्हित करने का काम जिला स्तर पर बनी रैपिड रिस्पांस टीमों ने तेज कर दिया है। पिछले चार दिनो में 28798 ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं जो कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे हैं। अभी तक कुल 37748 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है और इनमें से तमाम को होम क्वॉरंटाइन और कुछ को अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।                           
यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मरीजों के बीच संक्रामक रोग विभाग लगातार ऐसे लोगों पर नजर रखे हैं जो चीन, इटली व ईरान जैसे 12 देशों की यात्रा कर यूपी लौटे हैं। रैपिड रिस्पांस टीम की निगरानी में इन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटाइन में रखा गया है और कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर इन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। हर दिन 50 से लेकर 100 के बीच ऐसे मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। इन संदिग्ध मरीजों की जांच करवाई जाती है और जांच नेगेटिव आने पर इन्हें छुट्टी दे दी जाती है। अभी तक यूपी में कुल 1937 लोगों की जांच कराई गई इसमें से 43 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया और 1819 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। 75 की रिपोर्ट आना बाकी है। फिलहाल संक्रामक रोग विभाग कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे लोगों को लगातार चिन्हित करने के काम में जुटा हुआ है।
🕔tanveer ahmad

27-03-2020-
यूपी में चीन सहित कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे लोगों को चिन्हित करने का काम जिला स्तर पर बनी रैपिड रिस्पांस टीमों ने तेज कर दिया है। पिछले चार दिनो में 28798 ऐसे...

Read Full Article
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए ग्राम प्रधानों से लिया जा रहा कोरोना पीड़ितों का फीडबैंक

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए ग्राम प्रधानों से लिया जा रहा कोरोना पीड़ितों का फीडबैंक579

👤27-03-2020-
प्रदेश सरकार अब गांवों में देख रही है कि वहां कोरोना से पीड़ित कोई व्यक्ति है या नहीं। इसके लिए ग्राम प्रधानों की मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सीएम आफिस में सीएम हेल्पलाइन के जरिए ग्राम प्रधानों से फोन करके पूरी जानकारी ली जा रही है। मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि अब तक 16 हजार प्रधानों से संपर्क कर इस बाबत जानकारी ली गई है। बाकी से फीडबैक का काम दो तीन दिन में हो जाएगा। इसमें ग्राम प्रधान से पूछा जा रहा है कि आपके गांव में पिछले 14 दिनों से विदेश से लौटा कोई व्यक्ति है या नहीं। अगर है तो उसकी पूरी जानकारी हेल्पलाइन के जरिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही है ताकि वह अपने स्तर पर उस की जांच सुनिश्चित कर सकें और उसको आइसोलेट कर दूसरों से दूर किया जा सके।हेल्पलाइन के जरिए ग्राम प्रधानों को एसएमएस भेजा जा रहा है। इसमें पूछा गया कि गांव में कितने लोग खांसी, जुखाम, सरदर्द से पीड़ित हैं। इसी के साथ ही केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स  के आधार पर जरूरी हिदायत व सुझाव दिए जाते हैं। यही नहीं ग्राम प्रधानों से संवाद व संपर्क का दूसरा चरण जल्द शुरू होगा। इसमें पहले दी गई जानकारी पर अपडेट लिया जाएगा। इस हेल्पलाइन को जल्द डायल-112 से लिंक कर दिया जाएगा। अभी सीएम हेल्पलाइन-1076 पर बड़ी तादाद में लोग फोन कर रहे हैं। इसकी मानटरिंग के लिए दो और विशेष सचिवों को लगाया गया है। प्रदेश में 60 हजार ग्राम प्रधान हैं। कोई भी 18001805145 पर अपनी बीमारी की सूचना दे सकता है। किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए 108 व गर्भवती महिलाओं की मदद के  लिए 102 पर डायल किया  जा सकता  है। 
🕔 एजेंसी

27-03-2020-
प्रदेश सरकार अब गांवों में देख रही है कि वहां कोरोना से पीड़ित कोई व्यक्ति है या नहीं। इसके लिए ग्राम प्रधानों की मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article