Back to homepage

Latest News

राहुल गांधी शहजादा नही शहीदजादा हैं, शहजादा कहना शहीदों का अपमान  - अविनाश पाण्डेय

राहुल गांधी शहजादा नही शहीदजादा हैं, शहजादा कहना शहीदों का अपमान - अविनाश पाण्डेय781

👤22-05-2024-

यूपी प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने ली इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक 

देवरिया। देश की जनता समझदार है, भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों से परेशान हो गई है, अब वह इनके झांसे में नही आने वाली है। उक्त बातें मंगलवार को नगर के जेल चौकी के पास एक मैरेज हाल में इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के बैठक को सम्बोधित करते हुए यूपी कांग्रेस के प्रभारी, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने कहा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राहुल गांधी को शहजादा कहते हैं, वह शहजादा नही शहीदजादा हैं। देश के लिए महात्मा गांधी जी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश के लिए शहादत दी है। शहजादा कहना शहीदों का अपमान है। जनता इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। आप अपने अपने बूथ को जीतानें के लिए और मजबूती से लग जाएं। अपने शासनकाल में भाजपा ने जनता व विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया है। आज देश की केंद्रीय एजेंसियां भी सत्ता के दबाब में है। यह चुनाव देश व संविधान बचाने का चुनाव है।कांग्रेस में त्याग व समर्पण की भावना है। गठबंधन के सलेमपुर व देवरिया के प्रत्याशी को जिताने के लिए मजबूती से जुट जाएं।  देवरिया से कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता से जो वादे किए वह पूरे नही किए। कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में समाज के सभी वर्गों के विकास की ख्याल रखा है। आज देवरिया में जिला अस्पताल नही है। रिंग रोड का वादा हवा हवाई साबित हुआ है। कार्यक्रम मे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू,  देवरिया से प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, पूर्व राज्यसभा सदस्य कनकलता सिंह, गजाला लारी, आलोक प्रसाद, केशवचन्द यादव, अवधेश सिंह, सुयश मणि त्रिपाठी, शहला अहरारी, जैनेन्द्र पाण्डेय, मिंटू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवरिया रामजी गिरि, बलिया जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव, आप जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान, आनंद श्रीवास्तव,राघवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द सिंह, डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय, आलोक त्रिपाठी, नीलेश त्रिपाठी, आनंददेव गिरि, जगरनाथ यादव, वरुण राय, भरथ मणि त्रिपाठी, दीनदयाल प्रसाद, गोविंद मिश्र, मार्कण्डेय मिश्र, वजीर अहमद, अंशु मिश्र, मानवेन्द्र तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

22-05-2024-


यूपी प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने ली इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक 

देवरिया। देश की जनता समझदार है, भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों से परेशान...

Read Full Article
आबकारी विभाग की लापरवाही बन सकती है मौत का तांडव

आबकारी विभाग की लापरवाही बन सकती है मौत का तांडव 449

👤22-05-2024-
अवैध ताड़ी का कारोबार बहुत तेजी से फल फूल रहा है बांगरमऊ और सफीपुर आबकारी सर्किल क्षेत्र में

ताड़ी की डिमांड बढ़ते ही केमिकल व नशे की प्रतिबंधित दवाइयां का हो रहा प्रयोग 

उन्नाव। जिस तरह से सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है उसी तरह से सफीपुर,, बांगरमऊ आबकारी सर्किल क्षेत्र में अवैध ताड़ी का कारोबार बहुत तेजी से फलता फूलता जा रहा है कहीं ऐसा ना हो जहरीली ताडी क्षेत्र वासियों के लिए मौत का फरमान लेकर आ जाए और चारों ओर के पुकारो से गूंज उठे इसके बाद भाजपा सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक अपनी आंखें खोल और बस अभिलेय कोरम का अभिलेख पूरा करें।


आप लोगों को बताते चलें की बांगरमऊ आबकारी सर्किल क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर कतर फरीदपुर कस्बा बांगरमऊ नदिया के पास तथा पंचू पूर्व खुलसी खेड़ा नानामऊ के निकट गौसगंज के आसपास के दर्जनों गांव में हवाई साड़ी का कारोबार बहुत बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है जबकि सफीपुर आबकारी सर्किल क्षेत्र के इधनी मंगल बाजार के पास वर्ककरा उत्साह आदि गांव में ताड़ी का कारोबार फलता-पुल्टा जा रहा है जिस तरह से सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है उसी की भांति अवैधताड़ी के कारोबार में दिन दूना रात से गुना तरक्की होती जा रही है और लोगों की डिमांड बढ़ती जा रही है इसलिए यह कारोबारी करने वाले लोग ताड़ी में पानी मिलाकर नशीली दवाइयां का भी प्रयोग कर रहे हैं साथ ही केमिकल का भी बहुत तेजी से प्रयोग करते जा रहे हैं ऐसा ना हो की आबकारी विभाग की लचर कार्यशैली लोगों की मौत का फरमान बन जाए ग्रामीण क्षेत्रों में मौत का तांडव मच जाए और लोगों की चीज इतनी गनमैन हो जाए कि जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक पहुंच जाए इसके बाद यही होगा की अभिलेखी कोम किस तरह से पूरा किया जाए क्योंकि अधिकांश यह देखा गया है कि इस तरह की घटना होने के बाद कुछ लोगों के निलंबन किया जाता है तो कुछ लोगों का स्थानांतरण किया जाता है और छापेमारी कर कार्रवाई का खेल खेला जाता है और कुछ समय बीतने के बाद इस नतीजे पर फिर सभी चलने लगते हैं कि जैसे किसी भी प्रकार की कोई घटना ही घटित ना हुई है जिसका नजर रह चुकी जहरीली शराब हसनगंज आबकारी सर्किल क्षेत्र सफीपुर आबकारी सर्किल क्षेत्र मियागंज बांगरमऊ सदर का जुरखानखेड़ा तथा सलेमपुर करो आदि ऐसे ही गांव में भी देखा गया है।

🕔अनुराग वर्मा / रंजीत सिंह

22-05-2024-

अवैध ताड़ी का कारोबार बहुत तेजी से फल फूल रहा है बांगरमऊ और सफीपुर आबकारी सर्किल क्षेत्र में

ताड़ी की डिमांड बढ़ते ही केमिकल व नशे की प्रतिबंधित दवाइयां...

Read Full Article
देश में चल रही है परिवर्तन की बयार बनेगी गठबंधन की सरकार - ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी

देश में चल रही है परिवर्तन की बयार बनेगी गठबंधन की सरकार - ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी216

👤22-05-2024-

सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों से किया पूर्व मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने जनसंपर्क

देवरिया। पूरे देश में परिवर्तन की बयार बह रही है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उक्त बातें सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के सोहनाग धाम, गढ़वा मिश्र,  परसिया तारा सहित दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री सपा नेता ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा क्षेत्र में से इंडिया गठबंधन 60 से उपर सीटें जीतने जा रही है। इस क्षेत्र में एक ही परिवार के सांसद 6 बार होने के बाद भी यह इलाका लगातार पिछड़ता गया। बाढ़ के दिनों में इस क्षेत्र के सैकड़ों गांव टापू बन जाते हैं। सलेमपुर नगर संसदीय क्षेत्र का मुख्यालय होने के बाद भी शुद्ध जल से वंचित है। यहां जो पानी की टंकी है, वह चालू नही हो पा रही है। आज जनता के थाली से अरहर की दाल गायब हो गई है। नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। किसान खाद बीज के महंगाई व फसल के लागत का उचित मूल्य नहीं मिलने से परेशान हो गया है।जनता भाजपा के झांसे में अब नही आने वाली है। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक गण स्वामीनाथ यादव, मनबोध प्रसाद, कांग्रेस के डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय, दीनदयाल प्रसाद, मार्कण्डेय मिश्र, लालसाहब यादव, कामरेड सतीश कुमार, प्रेमचंद यादव, सपा के रामप्रकाश यादव, मुन्ना, रंजना भारती, मंजूर हसन, भीम सिंह, हरेराम आर्य, मनोज लारी,  सोनू पाण्डेय, राणा प्रताप गौंड, हरेराम यादव, विजय यादव, विद्या मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, योगेश यादव, सुरेन्द्र यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

22-05-2024-


सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों से किया पूर्व मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने जनसंपर्क

देवरिया। पूरे देश में परिवर्तन की बयार बह रही है, इंडिया गठबंधन...

Read Full Article
जन प्रतिनिधियों ने किया मताधिकार का प्रयोग

जन प्रतिनिधियों ने किया मताधिकार का प्रयोग991

👤21-05-2024-

सोहावल अयोध्या । लोकसभा 54  फैज़ाबाद  में चुनाव लगभग शांति पूर्ण रहा।चुनाव में पड़ रही प्रचंड गर्मी का असर साफ देखा गया।सुबह लगभग 10 बजे तक लोग पोलिंग बूथ पहुचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन दस बजे के बाद मतदान केंद्रों पर धूप के कारण  भीड़ छंटती गयी।पुनः 3बजे के बाद मतदाता पुनः मतदेय स्थल की तरफ जाते देखे  गए ।शाम 3 बजे तक बीकापुर विधान सभा मे लगभग 49 प्रतिशत मतदान की खबर है। लोकतंत्र के महा पर्व में जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया।आई एन डी ए प्रत्याशी अवधेश प्रसाद सहादतगंज से अपने गृह गांव सुरवारी मजरे लक्षन तिवारी का पुरवा लगभग पौने बारह बजे पहुचकर बूथ संख्या 9 पर मताधिकार का प्रयोग किया।उसके बाद मतदान प्रक्रिया का हाल बूथ एजेंटो से पूछा।बीकापुर विधायक,अमित सिंह चौहान ने पत्नी अनामिका सिंह तथा माता पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ब्लाक,प्रमुख  प्रतिनिधि सर्वेश सिंह र्चौहान गृह गांव महोली,जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह ने ठेउगा,नगर पंचायत खिरौनी चेयरमैन अपने पति डा राम सुमेर भारती के साथ नगर पंचायत खिरौनी,  विधान सभा के पूर्व सपा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने रौनाही, सहकारी समिति खिरौनी सभापति राहुल सिंह ने अपने बूथ खिरौनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुल सिंह ने मीरपुर कांटा,सोहावल प्रथम से जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत ने मगलसी,के स्थित बूथ पर पहुंचकर  मताधिकार का प्रयोग किया।मतदान स्थलों पर समर्थक अपने अपने समर्थक प्रत्यासी की जीत पक्की मानकर चर्चा में मशगूल रहे। निरीक्षण के लिए बनाई गई टीम लगातार निरक्षण करती रही तथा सोहावल में रौनाही थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

21-05-2024-


सोहावल अयोध्या । लोकसभा 54  फैज़ाबाद  में चुनाव लगभग शांति पूर्ण रहा।चुनाव में पड़ रही प्रचंड गर्मी का असर साफ देखा गया।सुबह लगभग 10 बजे तक लोग पोलिंग बूथ पहुचे...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न134

👤21-05-2024-

जनपद में वृक्षारोपण,समाधान दिवस में प्राप्त चकरोड संबंधी समस्याओं, सोलर पावर प्लांट, गौ वंश संरक्षण, वृहद गौशाला निर्माण, मनरेगा तथा सिंचाई जैसे विभिन्न विषयों पर हुई समीक्षा

आगरा। मंगलवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी  की अध्यक्षता में जनपद में वृक्षारोपण, समाधान दिवस में प्राप्त चकरोड संबंधी समस्याओं, सोलर पावर प्लांट, गौ वंश संरक्षण, वृहद गौशाला निर्माण, मनरेगा तथा सिंचाई जैसे विषयों पर समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समीक्षा की गई जिसमें डीसी मनरेगा द्वारा बताया गया कि आगामी वृक्षारोपण अभियान हेतु 215 स्थान गाटा संख्यानुसार कुल रकबा 38.54 हेक्टेयर चिह्नित कर लिया गया है तथा 2180 सामुदायिक स्थान भी वृक्षारोपण हेतु चिह्नित किए गए हैं, उन्होंने बताया कि इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में मियाबांकी पद्धति पर तथा बड़े बड़े लैंड पेच में वृक्षारोपण की योजना तैयार कराई जा रही है क्योंकि मियाबांकी पद्धति से लगे पौधारोपण का अधिक सर्वाइवल रिकार्ड किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में लगातार वृक्षारोपण अभियान के बावजूद ग्रीन एरिया में कोई उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज नहीं की गई है यह चिंताजनक है, जिलाधिकारी ने सिर्फ जनपद को प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति के लिए कागजों पर खाना पूर्ति न कर धरातल पर गंभीरता से कार्य करने, उन्होंने सभी एसडीएम से तीन दिन में बड़े भूखंड, वृक्षारोपण हेतु चिह्नित कर रिपोर्ट देने, एक पंचायत में एक ही विभाग द्वारा संपूर्ण जिम्मेदारी के साथ वृक्षारोपण कार्य किए जाने ग्रामपंचायतवार योजना बनाने, भूमि चिन्हित करने साइट लेबलिंग, जियो फेंसिंग, मेड़ बंदी कराने, मनरेगा से गड्ढे खुदान का कार्य तथा उपरोक्त डेली मूल्यांकन, समीक्षा के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में चकरोड़ संबंधी पैमाइस तथा उस पर हुए मनरेगा से मिट्टी के कार्य की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि इस प्रकार के 309 काम कराए गए हैं तथा 179 कार्य चिह्नित किए गए है लेकिन ये विवादित हैं या पैमाइस नहीं हुई है, जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम तथा बीडीओ को निर्देश दिए कि पैमाइस करा उस पर मिट्टी कार्य सुनिश्चित कराएं। बैठक में ऑपरेशन काया कल्प के अंतर्गत स्कूलों में बाउंड्रीबॉल हेतु भूमि विवाद संबंधी समस्या पर विचार किया गया था सभी संबंधित एसडीएम को भूमि की पैमाइस कराने तथा 31 जुलाई तक ऑपरेशन कायाकल्प के सभी कार्यों को पूर्ण कराए जाने को बीएसए को निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने एग्रीकल्चर फीडर हेतु जनपद में सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाने हेतु भूमि उपलब्धता कराने हेतु भी निर्देश दिए,बैठक में बताया गया कि तहसील सदर व खेरागढ़ में चार-चार स्थान चयनित किए गए हैं किरावली व एत्मादपुर में एक-एक स्थान का चयन किया गया है। एग्रीकल्चर फीडर हेतु सोलर पावर प्लांट के लिए अविलंब भूमि चिन्हित करने, मॉडल विलेज के अंतर्गत भी विभिन्न निर्माण हेतु कुछ स्थानों पर भूमि संबंधी समस्या का अति शीघ्र निस्तारण कर भूमि उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। बैठक में गौवंश संरक्षण हेतु प्रत्येक ब्लॉक में एक बृहद गौशाला की डीपीआर बना कर शासन को प्रेषित करने तथा सभी ग्राम पंचायतों को गौशालाओं से आच्छादित करने,स्थापित गौशालाओं में वृद्धि आदि के प्रस्ताव देने तथा गौशालाओं में चारे हेतु दान में प्राप्त भूषा तथा भूषा खरीद व उसके संरक्षण करने की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि जिन किसानों से भूषा खरीद की गई है उनसे अभी रेट तय कर ऐसे किसानों की सूची तैयार कर एफिडेविट लिखाया जाएगा जो तय दर पर खरीदे गए भूषा की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बैठक में नहरों व रजवाहों से निकली गूलों की मनरेगा से साफ सफाई, मरम्मत किए जाने ,इस हेतु सिंचाई विभाग से गूलों की सूची उपलब्ध कराने तथा जुलाई माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, बैठक में तालाबों को रजवाह तथा नहरों से जोड़ने के कार्य की भी समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि 1741 तालाबों में से 204 को जोड़ने हेतु चिह्नित किया गया है जिसमें 44 पर कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने शेष चिह्नित तालाबों को भी नहरों, रजवाहों से जोड़ने को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड, डीपीआरओ मनीष कुमार सहित सभी एसडीएम, बीडीओ व संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

21-05-2024-


जनपद में वृक्षारोपण,समाधान दिवस में प्राप्त चकरोड संबंधी समस्याओं, सोलर पावर प्लांट, गौ वंश संरक्षण, वृहद गौशाला निर्माण, मनरेगा तथा सिंचाई जैसे विभिन्न विषयों...

Read Full Article
स्व राजीव गांधी ने 18 वर्ष के नौजवान को मतदान का अधिकार,पंचायतीराज,तथा संचार क्रान्ति देकर देश को प्रगति पर ले जाने का काम किया - पी एल पुनिया

स्व राजीव गांधी ने 18 वर्ष के नौजवान को मतदान का अधिकार,पंचायतीराज,तथा संचार क्रान्ति देकर देश को प्रगति पर ले जाने का काम किया - पी एल पुनिया949

👤21-05-2024-

बाराबंकी देश में पीढीगत बदलाव के अग्रदूत 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले स्व राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे वह विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे आपने पूरे विश्व को एहसास करा दिया कि भारत एक महान शक्ति है जिसे दुनिया की कोई ताकत अनदेखी नही कर सकती अपने अल्प समय के राजनैतिक कार्यकाल में 18 वर्ष के नौजवान को मतदान का अधिकार, पंचायतीराज, तथा संचार क्रान्ति देकर देश को प्रगति के रास्ते पर चलाकर नई पहचान दी आज देश के सगसे कम उम्र के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर हम कांग्रेस परिवार के साथ उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके उन्हे दिल की गहराईयो से याद करते है।
उक्त उद्गार कांग्रेस पार्टी के केन्द्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्य पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी के कैम्प कार्यालय ओबरी में बलिदान दिवस पर अयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात् व्यक्त किये।
इन्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने पूर्व प्रधानमंत्री के शहादत दिवस पर अयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात् कहा कि स्व राजीव गांधी उस राजनैतिक परिवार से सम्बन्धित थे जिसकी चार पीढियो ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एवं उसके बाद देशकी सेवा की। राजीव गांधी ने अपनी मां भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांधी की निर्मम हत्या के बाद उसके शोक से उबरने के बाद देश में लोकसभा के चुनाव कराने का आदेश दिया और उसमें कांग्रेस पार्टी ने 508 में 401 रिकार्ड सीटो पर जीत हासिल की और प्रधानमंत्री बने। अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में ही आपने असम, मिजोरम में शान्ति का रास्ता निकाला, पंजाब समझौता किया और श्री लंका में शान्ति सेना भेजी। अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में ही कम्प्यूटर, संचार, विज्ञान एवं प्रद्यौगिकी को नई दिशा देकर और नई शिक्षा नीति की घोषणा करके ही शिक्षा के क्षेत्र में देश को खूब बढावा दिया देश के इस महान सपूत की 21 मई 1991 को कुछ अलगवावादी ताकतो ने मानव बम बनकर चुनावी सभा में हत्या कर दी आज उनकी शहादत के अवसर पर हम दिल की गहराईयो से उन्हे  याद करके श्रद्धासुमन अर्पित करते है।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर अयोजित कार्यक्रम में मुुख्यरूप से जिला अध्यक्ष मो मोहसिन,पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा, अजीत वर्मा, विजयपाल गौतम, अजय रावत, सुरेन्द्र शर्मा टप्पू, रामहरख रावत, श्रीकान्त मिश्रा, जलालुद्दीन गुड्डू, महेन्द्र पाल वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, राकेश यादव, आमिर अय्यूब किद्वाई, सिकन्दर अब्बास रिजवी, के0सी0 श्रीवास्तव, एवं अजय रावत, देवेन्द्र सिंह मोनू, भुलान सिंह, मानू वर्मा सहित दर्जनो कांग्रेसजनो ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-05-2024-


बाराबंकी देश में पीढीगत बदलाव के अग्रदूत 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले स्व राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे वह विलक्षण प्रतिभा...

Read Full Article
अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया103

👤21-05-2024-

बाराबंकी। जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा लखनऊ आयोजित दो दिवसीय अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्या ताइक्वांडो एकेडमी बाराबंकी के खिलाड़ियों ने भाग ले कर जिले व एकेडमी का नाम रोशन किया। प्रतिभागी ताइक्वांडो खिलाड़ियों का नगर के देवा रोड़ पर दुर्गापुरी पार्क में ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ बाराबंकी के पदाधिकारियों ने उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर मैडल प्रदान किये  प्रतियोगिता में युवराज सिंह, मानसी सिंह मोहम्मद शाहान ने गोल्ड मेडल, राज सिंह,  ब्रॉन्ज मेडल, अनमोल यादव, वैदांशी यादव, सूरज वर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर बाराबंकी का नाम रोशन किया
इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज विद्रोही ने कहा कि बाराबंकी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों में एक अलग ही ऊर्जा है विद्या ताइक्वांडो अकादमी अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को तैयार कर रही है जो अच्छे संकेत है साथ ही एसोसिएशन भी निरंतर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रही है आने वाले समय बाराबंकी के ताइक्वांडो खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का चर्चा में लायेंगे ऐसा हमारा विश्वास है 
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि किसान नेता बलराम यादव ने कहाकि आत्मा रक्षा की इस कला व खेल का प्रशिक्षण लेकर हम अपनी और समाज की असामाजिक तत्वों से सुरक्षा करते हुए अपनी शारीरिक फिटनेस को दुरुस्त कर सकते है आने वाले समय में ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए बहुत से सुअवसर मिलेंगे जिससे खिलाड़ियों को सम्मान के साथ बहुत कुछ प्राप्त होगा 
कार्यक्रम का संचालन एसोशियेशन के महासचिव व कोच मोहम्मद राकिब ने किया 
               इस अवसर पर  मो. आमिर, अरुण  सिंह यादव, आशु यादव जी, विद्या ताइक्वांडो एकेडमी की कोच प्राची यादव समेत ताइक्वांडो खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित थे

🕔फहीम सिद्दीकी

21-05-2024-


बाराबंकी। जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा लखनऊ आयोजित दो दिवसीय अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्या ताइक्वांडो एकेडमी बाराबंकी के खिलाड़ियों...

Read Full Article
बाराबंकी की जनता भाजपा के असली चेहरों को पहचान गयी है अब वो किसी बहकावे में नहीं आने वाली है - भूपेश बघेल

बाराबंकी की जनता भाजपा के असली चेहरों को पहचान गयी है अब वो किसी बहकावे में नहीं आने वाली है - भूपेश बघेल675

👤18-05-2024-
बाराबंकी - देश के शहंशाह हमारे नेता जननायक राहुल गांधी से डर गये हैं चुनाव से पहले ही उन्होने हार मान ली है उनकी सभा न हो सके इसके लिये हैलीपैड की परमीशन नहीं मिली यह बाराबंकी की धरती बाबू बेनी प्रसाद वर्मा, राम सेवक यादव  की धरती है बेनी बाबू के परिवार से हमारे पारिवारिक सम्बन्ध है लेकिन देश के शहंशाह कह रहे हैं कि भाजपा ने उन्हें सम्मान दिया लेकिन हम बतायें जब हमारे नेता राहुल गांधी और बेनी बाबू राजनीति में एक साथ मिले तब हमने केन्द्र में अपनी सरकार बनायी  और बेनी बाबू के विशाल कद को देखते हुये कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान देकर देश का इस्पात मंत्री बनाया था, वो हमारे नेता और आदर्श थे और रहेंगे भाजपा जो उन्हें सम्मान देने की बात कहती है उसी भाजपा ने बेनी बाबू के बेटे राकेश वर्मा को विधान सभा क्षेत्र कुर्सी के जो जीते प्रत्याशी थे उन्हें कुछ वोटों से हरवाने का काम किया है और आज उनकी पोती श्रेया वर्मा गोण्डा लोकसभा से चुनाव लड़ रही है वो लोकसभा न पहुंचे इसके सारे प्रयास भाजपा द्वारा किये जा रहे हैं। संसदीय क्षेत्र बाराबंकी की जनता भाजपा के असली चेहरों को पहचान गयी है अब वो किसी बहकावे में नहीं आने वाली है देश में परिवर्तन की लहर चल रही है चिलचिलाती धूप में यह विशाल समुदाय जो आज हमारे नेता राहुल गांधी को सुनने आया था लेकिन भाजपा सरकार के इसारे पर हैलीपैड की अनुमति न मिलने के कारण मैं उनका प्रतिनिधि बनकर आपके बीच राहुल गांधी जी का यह संदेश लेकर आया हूँ कि, देश के संविधान और लोकतन्त्र की रक्षा करने के लिये 20 मई को होने वाले चुनाव में आप इण्डिया गठबन्घन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से विजयी बनावें।  
उक्त उद्वगार छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ में मदारपुर तिराहा कोठी में इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित विशाल न्याय संकल्प रैली में जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जननायक राहुल गांधी को आना था लेकिन हैलीपैड की अनुमति न मिलने से उनके प्रतिनिधि के रूप में व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद तथा संचालन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन तथा प्रीतम सिंह वर्मा ने संयुक्त रूप से किया विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी तथा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय मौजूद थे। 
मुख्य अतिथि श्री बघेल ने कहा कि जब चुनाव का शुभआरम्भ हुआ था तो भाजपा अबकी पार चार सौ पार के नारे के साथ चली थी लेकिन चार चरणों के सम्पन्न हुये चुनावों में उनके उस नारे की हवा निकल गयी और पांचवे चरण के चुनाव जो 20 मई को समपन्न होने है उसमें इण्डिया गठबन्धन की आंधी चल रही है और देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीटों पर समेटने जा रही है जो इस देश के संविधान को बदलने की सोचेगा देश की जनता उसे बदल देगी। 5 अप्रैल 2024 को हमारे नेता राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र जारी किया 6 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री कहते है। कि इसमें मुस्लिम लोग की छाप है लेकिन जब न्याय पत्र को पढ़ा गया तो उसमें एैसा कुछ नहीं था गुजरात में इन्होनें कहा कि अगर आप के पास दो भैंसे हैं तो एक खोल ले जायेंगे। इससे एहसास होता है कि प्रधानमंत्री मोदी का मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया है, क्योंकी हम सबको हमारी मां ने जना है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि, हो सकता है हमें हमारी मां ने जना हो , मै तो कहता हूँ कि प्रधानमंत्री उस विश्वविद्यालय के चांसलर है जिसमें कंगना रानावत पढ़ती हैं और कहती है कि, देश 2014 में आजाद हुआ था।
देश की मोदी सरकार पर तंज कसते हुये भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार का बुल्डोजर बहुत चल रहा है बुल्डोजर उनके घर पे चलाओ जिन्होने पेपर लीक करके हमारे नौजवानों का भविष्य बर्बाद किया है देश की मोदी सरकार ने अग्नि वीर योजना चलाकर 22 साल की उम्र में नौजवान को रिटायर कर दिया अब वह नौजवान जब अपनी शादी के कार्ड पर रिटायर अग्नि वीर लिखेगा तो उसे कैसा एहसास होगा इसलिये हमने तय किया है कि इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही हम इस  योजना को खत्म कर देंगे। और मै यह बात दावे के साथ कह सकता हूँ की 4 जून को मोदी जी जायेंगे फटाफट फटाफट।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुये कहा कि देश की भाजपा सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनने जा रही है ऐसे में बाराबंकी को पीछे नहीं रहना चाहिये आप तनुज को जिताकर भेजें मैं आपको कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र की दो मुख्य गारण्टी आपको बताता हूँ किसानों का कर्जा पूरा का पूरा माफ होगा और हर डिग्री धारक नौजवान को 1 लाख रूपये सालाना की पक्की नौकरी मिलेगी 
इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विशाल जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बाराबंकी की धरती बेनी बाबू राम सेवक यादव जी पुत्तू अवस्थी की कर्म भूमी है जिन्होने अपने राजनैतिक जीवन में एैतिहासिक कार्य किये हैं और उन्हीं की प्रेरणा से हमारे पिता पी0 एल0 पुनिया जी ने अपने संसदीय कार्यकाल में 42 सौ गांवों में विद्युतीकरण ट्रामासेण्टर 54 किलोमीटर का घाघरा पर बन्धा बनवाकर आप की पीड़ा को कम करने का काम किया है। लेकिन पिछले 10 सालों में संसदीय क्षेत्र में विकास का अकाल पड़ा गया है। मैं आप से वादा करता हूँ कि आप हमारे हाथों में ताकत दो मैं इस विकास के अकाल को दूर करके संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। 
न्याय संकल्प रैली में दानिश सिद्दीकी एडवोकेट ने प्रत्याशी तनुज पुनिया के साथ मुख्य अतिथि भूपेश बघेल को संविधान की पुस्तक भेंट की रैली को मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, पूर्व सांसद राम सागर रावत, पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, धर्मराज सिंह सुरेश यादव विधायक, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामगोपाल रावत, राममगन रावत, रतन लाल राव, मीता गौतम, सरवर अली खां,चेयरमैन इरशाद अहमद कमर सहित हजारों की संख्या में स्थानी आवाम मौेजूद थी।

🕔 फहीम सिद्दीकी

18-05-2024-

बाराबंकी - देश के शहंशाह हमारे नेता जननायक राहुल गांधी से डर गये हैं चुनाव से पहले ही उन्होने हार मान ली है उनकी सभा न हो सके इसके लिये हैलीपैड की परमीशन नहीं मिली यह बाराबंकी...

Read Full Article
सामाजिक सेवा भाव  के कार्यकर्ता मतदाताओं को किया जागरूक

सामाजिक सेवा भाव के कार्यकर्ता मतदाताओं को किया जागरूक630

👤18-05-2024-

सोहावल- अयोध्या।  आने वाली 20 मई को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये समाजिक सेवा भाव संस्थान के कार्यकर्ताओ ने मगलसी,सोहावल बाजार, शेखपुर जाफर,  मगलसी,पाठक का पुरवा गॉव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये और 20 मई को मतदान करने व कराने हेतु प्रेरित किया।समाजिक सेवा भाव संस्थान के संस्थापाक सदस्य जयशंकर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये बीते कई दिनों से 20 से अधिक कार्यक्रम करते हुये मतदाताओं को प्रेरित किया। यह सिलसिला आज भी जारी है।इस कार्य मे शशांक साहू, नीरज साहू, मंजीत जोरिया,शुभम रूद्र,अंशुमान श्रीवास्तव, अर्जुन वर्मा, कुलदीप कोरी,हैप्पी सिंह,आशीष विश्वकर्मा के साथ अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे

🕔 मोहम्मद फहीम

18-05-2024-


सोहावल- अयोध्या।  आने वाली 20 मई को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये समाजिक सेवा भाव संस्थान के कार्यकर्ताओ ने मगलसी,सोहावल बाजार, शेखपुर जाफर,  मगलसी,पाठक...

Read Full Article
भारतीय वन्य जीव संस्थान के सौजन्य से अयोध्या ग्राम सभा धन्नीपुर सरयू नदी के किनारे प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया

भारतीय वन्य जीव संस्थान के सौजन्य से अयोध्या ग्राम सभा धन्नीपुर सरयू नदी के किनारे प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया988

👤18-05-2024-

सोहावल अयोध्या । भारतीय वन्यजीव संस्थान नमामि गंगे एनएमसीजी जलज टीम गंगा प्रहरी एवं स्थानीय समुदाय द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भविष्य के और बढ़ते हुए एसडीसी फाउंडेशन देहरादून के साथ मिलकर जिला अयोध्या ग्राम सभा धन्नीपुर सरयू नदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नदियों से विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक बोतल अलग-अलग चिप्स के रैपर को एकत्रित किया  गया साथ में स्थानीय लोगों को प्लास्टिक से होने वाले हानि जो कभी ना खत्म  वाले कैंसर से भी घातक प्लास्टिक जो हमारे कृषि भूमि क्षेत्र नदियों और उनमें रहने वाले जीवों एवं हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है स्थानीय लोगों से अनुरोध किया गया जल है तो जीवन है और इनकी रक्षा हमें स्वयं सबको मिलकर करनी होगी । गंगा प्रहरियों एवं स्थानीय समुदाय द्वारा नदियों से एकत्रित किए गए प्लास्टिक को NMCG _Jalaj  टीम  हेमा पंत जी. प्रियंका सिंहजी  नीरज साहू के द्वारा बताया गया इकट्ठा किए गए प्लास्टिक एसडीसी फाउंडेशन को डाक द्वारा देहरादून भेजा जाएगा स्वच्छता अभियान में उपस्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान से उपस्थित _ हेमा पंत, प्रियंका सिंह, नीरज साहू एवं स्थानीय गंगा प्रहरी. डोली ,जया, सीमा, शिवकुमारी, रूपा, सुनीता, रोली, नेहा, ममता, ज्योति, आंचल, कुमारी डोली, मधु, नंदिनी, अतुल । भारतीय वन्य जीव संस्थान विगत 3 वर्षों से अयोध्या सरयू नदी के किनारे रहने वाले विभिन्न गांवों में रहने वाले समुदाय के साथ मिलकर आजीविका संबंधित गतिविधि साथ में  जल संरक्षण जलीय जीव संरक्षण पर्यावरण संरक्षण पर निरंतर काम कर रही है।

🕔मोहम्मद फहीम

18-05-2024-


सोहावल अयोध्या । भारतीय वन्यजीव संस्थान नमामि गंगे एनएमसीजी जलज टीम गंगा प्रहरी एवं स्थानीय समुदाय द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भविष्य के और बढ़ते हुए...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article