Back to homepage

Latest News

 पिस्टल तानने वाले शाहरुख ने पुलिस से बचाने के लिए कर दिए थे सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट

पिस्टल तानने वाले शाहरुख ने पुलिस से बचाने के लिए कर दिए थे सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट340

👤05-03-2020-
दिल्ली हिंसा में जाफराबाद में पुलिस पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख ने पुलिस से बचने के लिए न सिर्फ अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था, बल्कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व टिकटॉक का अकाउंट भी डिलीट कर दिया था, ताकि उसकी किसी भी गतिविधि के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को कोई भनक न लगे। वहीं उसने पुलिस कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए शामली में जाकर एक नया मोबाइल खरीदा था, जिसमें नया सिम डाल कर वह लगातार अपने से जुड़ी खबरें देखता रहता था। पुलिस शामली लेकर हुई रवाना 
पूछताछ में आरोपी ने यह बताया कि उसने पकड़े जाने के डर से अपनी कार को शामली इलाके में छिपाकर रख दिया। पुलिस उस कार को बरामद करने के लिए उसे लेकर बुधवार शाम शामली के लिए निकल गई है। वहीं उसने अपने मोबाइल फोन व पिस्टल भी छिपा दिए हैं, जिसे पुलिस बरामद करने के लिए उसके साथ जगह-जगह लेकर जा रही है। फिलहाल, शाहरुख 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस उसकी निशानदेही पर फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल और कार की तलाश कर रही है। एसआईटी ने लिखी फेसबुक को चिट्ठी
मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने फेसबुक, इंस्टा व टिकटॉक पर डिलीट किए गए अकाउंट के डाटा को हासिल करने के लिए चिट्ठी लिखी है। पुलिस का कहना है कि डाटा से शाहरूख के माइंडसेट का पता करना है कि उसका झुकाव किस तरफ था। कहीं वह किसी संगठन, किसी गैंग या फिर अलगाववादी विचारधारा फैलाने वाले लोगों से तो जुड़ा नहीं था। वहीं यह भी पता लगाना है कि उसके सोशल मीडिया अकाउंट में ऐसा क्या था, जिससे बचने के लिए उसने अपना अकाउंट ही डिलीट कर दिया।  ताहिर कनेक्शन की भी हो रही जांच
जांच में जुटी एसआईटी शाहरूख के मामले में ताहिर हुसैन कनेक्शन की जांच भी बारीकी से कर रही है। दरअसल पुलिस को शक है कि वह ताहिर के कनेक्शन से जुड़ा हो सकता है। इसके लिए जहां उसके मोबाइल के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाल रही है, वहीं उसके करीब 16 करीबी जानकारों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जिनमें वह लगातार संपर्क में रहता था। उसके संपर्क में चार महिलाओं के भी होने का पता चला है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इन महिलाओं के जरिये भी तो उसका कोई संदिग्ध नेटवर्क से कनेक्शन तो नहीं है।  
 
घटना के बाद क्या किया शाहरूख ने 
यह खुलासा शाहरूख ने पूछताछ के दौरान किया। उसने यह बताया कि घटना के बाद जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि देश की तमाम न्यूज वेबसाइट और टीवी चैनल पर उसकी फायरिंग करते हुए वीडियो और फोटों लगातार चल रही है तो वह डर गया। इसके बाद शाहरुख ने कपड़े बदले, गाड़ी उठाई और फिर हौज़ खास गया। वहां वह घंटों एक क्लब में रहा, वहां नाचा और टाइम पास किया, फिर कनॉट प्लेस गया और कुछ दूर घूमता रहा। बाद में वह गाड़ी पार्किंग में लगा कर सो गया। 26 फरवरी को वह गाड़ी से जालंधर अपने दोस्त के पास जाने के लिए निकला लेकिन उसने इसकी फोटो व वीडियो चैनल व न्यूज में देखकर मिलने से मना कर दिया। इसके बाद वह वहां से पानीपत होते हुए शामली पहुंचा, जहां 28 और 29 फरवरी को अपने बड़े भाई के एक करीबी के जानकार के यहां गांव में रहा। इस दौरान वह वहां अपने से जुड़ी खबरें देखता रहा। इस दौरान वह इधर-उधर घूमता रहा। जब उसे लगा वह पकड़ा जा सकता है तो उसने शामली से निकलने का मन बनाया और बस अड्डे पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया। 
🕔 एजेंसी

05-03-2020-
दिल्ली हिंसा में जाफराबाद में पुलिस पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख ने पुलिस से बचने के लिए न सिर्फ अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था, बल्कि...

Read Full Article
CAA विरोध में धरना और रोड जाम करने वाले 35 नामजद समेत 400 के खिलाफ FIR

CAA विरोध में धरना और रोड जाम करने वाले 35 नामजद समेत 400 के खिलाफ FIR754

👤05-03-2020-
कानपुर में सीएए विरोध में मोहम्मद अली पार्क में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर चमनगंज पुलिस ने 35 नामजद समेत 400 अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में विवेचना शुरू होने के साथ ही अधिकारियों ने गिरफ्तारी के संकेत भी दिए हैं।सीएए विरोध में मोहम्मद अली पार्क में दो माह से अधिक समय से धरना प्रदर्शन जारी है। इसी को लेकर चमनगंज में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राव ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के मुताबिक 8 फरवरी 2020 को डीएम डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी अनंत देव ने मोहम्मद अली पार्क जाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की थी और उनसे ज्ञापन लिया था। इसके साथ ही धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया गया मगर रात नौ बजे एक बार फिर मोहम्मद हाजी और उसके परिवार के भड़काने पर महिलाएं और पुरुष सड़कों पर उतर आए और दोबारा धरने पर बैठ गए।दोबारा धरना शुरू होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी 10 फरवरी को एक बार फिर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को समझाया कि ज्ञापन देने के बाद जब धरना प्रदर्शन खत्म हो चुका है तो दोबारा उसे जारी रखना कानूनन अपराध है क्योंकि धारा 144 लागू है और इसे उसके उल्लंघन की श्रेणी में रखा जाएगा।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से हुई थी धक्का-मुक्की
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की जानकारी भी दी। जिसमें कोर्ट ने कहा कि बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करना अवैध है। मगर इसके बाद भी प्रदर्शन करने वाले लोग माने नहीं। उन्होंने सड़क घेरने के साथ ही जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोबारा समझाने की कोशिश की तो प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनसे धक्का मुक्की शुरू कर दी। साथ ही बांस बल्ली लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस बल प्रयोग न कर सके इसके लिए बच्चों को भी धरना प्रदर्शन में शामिल किया गया।किनके खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट 
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित चमनगंज निवासी मोहम्मद हाजी वसीक, उसकी पत्नी हुरूननिशा, हाजी वसीक की बेटी व बेटा मोहम्मद लईक और उनके समर्थक आविद, सोनू, नफीसा, चंदू, वसीम अहमद व मिस अनम को बनाया गया है। इनके अलावा चमनगंज निवासी रूखसार अहमद की पत्नी चंदा उर्फ चांद बीबी, मोहम्मद सुलेमान, हदीबा, फरीदा, शबाना, मोहम्मद दानिश, रईस, साईया हबीब, हुमेरा वासित, जरीन बेगम, अदीबा, शफीक, अदीता फरीद, हाजी इस्तेयाक शामिल हैं।
🕔tanveer ahmad

05-03-2020-
कानपुर में सीएए विरोध में मोहम्मद अली पार्क में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर चमनगंज पुलिस ने 35 नामजद समेत 400 अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी है। रिपोर्ट...

Read Full Article
एक तरह के पाठ्यक्रम से दूर की जा सकती है सामाजिक विषमता: CM योगी आदित्यनाथ

एक तरह के पाठ्यक्रम से दूर की जा सकती है सामाजिक विषमता: CM योगी आदित्यनाथ534

👤05-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरह के पाठ्यक्रम से सामाजिक विषमता को दूर किया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ने ढाई वर्ष पहले एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को पूरे प्रदेश में लागू किया। यह पाठ्यक्रम पूरी शिक्षा व्यवस्था को बदलकर रख देगा। शिक्षा के क्षेत्र में किसी के साथ कोई भेदभाव न हो और प्रदेश के सभी बच्चों को एक समान अवसर प्राप्त हो, तो वह सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार मिशन प्रेरणा एवं सीएसआर कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने \'ऑपरेशन कायाकल्प\' से संबंधित जानकारियों के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही 788 करोड़ रुपये से 350 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के उच्चीकरण के लिए भवनों का शिलान्यास किया। कक्षा आठ तक संचालित होने वाले इन विद्यालयों में अब बालिकाएं 12वीं तक पढ़ाई कर सकेंगी। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा के लिए जो कार्य किए हैं, उसका एक निचोड़ इस सेमिनार के माध्यम से हम सबके सामने आ रहा है।\'प्रॉक्सी टीचर पर रोक लगाने की कार्रवाई की\'मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज से तीन वर्ष पहले जब हमारी सरकार सत्ता में आई थी, तब प्रदेश में चारों ओर अव्यवस्था एवं अराजकता का माहौल था। उसमें बेसिक शिक्षा की स्थिति काफी खराब थी। जिसमें सबसे खराब स्थिति प्रॉक्सी टीचर की थी। हमारी सरकार ने पहले चरण में प्रॉक्सी टीचर पर रोक लगाने की कार्रवाई प्रारम्भ की। उन्होंने कहा कि शिक्षक को सर्वज्ञ होना चाहिए। उसे सिर्फ स्कूल तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि अपने छात्रों से जुड़ना चाहिए। जब शिक्षक अपने छात्रों के साथ जुड़ेगा, तो उनके साथ न्याय कर पाएगा।\'शिक्षक सरकारी नौकर नहीं, राष्ट्र का भाग्य विधाता\'मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शिक्षक सरकारी नौकर नहीं, राष्ट्र का भाग्य विधाता होता है। आचार्य चाणक्य को अपना आदर्श मानते हुए शिक्षकों को उनसे सीखना चाहिए। अगर चाणक्य खुद को नालंदा विश्वविद्यालय तक ही सीमित कर देते, तो उस कालखंड में वह भारत को दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित नहीं कर पाते। शिक्षक को समाज की चुनौती और आवश्यकता के अनुरूप खुद को तैयार करना पड़ेगा।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े 1 लाख 58 हजार से अधिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचागत विकास के लिए ऑपरेशन कायाकल्प की योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 92 हजार से अधिक विद्यालयों को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की। आज इस अभियान के माध्यम से 50 लाख नये बच्चे बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बढ़े हैं।\'विश्वविद्यालयों में आज भारत विरोधी नारे लग रहे हैं\'मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाज के साथ किए गए दोष से व्यक्ति खुद को कभी अलग नहीं कर सकता है। विश्वविद्यालयों में आज भारत विरोधी नारे लग रहे हैं। इस उदण्डता और पाप का भागी कौन हैं। सरकारें संसाधन दे सकती हैं, लेकिन जिसने उन्हें बेसिक शिक्षा दी है, जिसने उन्हें माध्यमिक शिक्षा दी है और जो उन्हें वहां तक ले कर गया है, आज  उन सभी को अपने कार्यों का मूल्यांकन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भारत विरोधी नारे देश के संसाधनों पर पलने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों में लगते हैं, तो हमें इस मूल्यांकन के लिए तैयार होना चाहिए कि हमारे पढ़ाए गए छात्रों में इस प्रकार की विकृति क्यों पैदा हुई। जिस भारत की एकता और अखंडता की शपथ लेकर हम कार्य करते हैं आज उसी के विखंडन के नारे लगाए जा रहे हैं। ऐसी दशा में उन शिक्षकों पर प्रश्न खड़े होने लगते हैं, जिन्हें समाज में ईश्वर के समान माना जाता है।  विद्यालयों के फर्नीचर के लिए दी पहली विधायक निधिकार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने अपनी पहली विधायक निधि गोरखपुर जनपद के विद्यालयों में फर्नीचर कार्य के लिए दे दी थी। लगभग गोरखपुर महानगर के सभी विद्यालयों में फर्नीचर लग चुके हैं। इसी प्रकार से अन्य जनप्रतिनधियों को विद्यालयों के लिए अपनी निधि से पैसा देना चाहिए।समर्थ और शारदा तकनीकि प्रणाली का हुआ शुभारम्भकार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई समर्थ और शारदा तकनीकि प्रणाली का शुभारम्भ किया। समर्थ तकनीकि प्रणाली दिव्यांग बच्चों की ट्रैकिंग और शैक्षिक समावेशन की व्यवस्था है। वहीं शारदा तकनीकि प्रणाली आउट ऑफ स्कूल के बच्चों का चिन्हिकरण, पंजीकरण और नामांकन के लिए कार्य करेगी। 10 शिक्षाग्रही हुए सम्मानितमिशन प्रेरणा में लर्निंग आउट कम और सपोर्टिव सुपरविजन की व्यवस्था की गई है। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 शिक्षाग्रहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें बरेली के लक्ष्मीकांत शुक्ला, चित्रकूट के संतोष कुमार साहू, हापुड़ के ललित कुमार, बिजनौर के इरशाद अहमद, बहराइच के श्रवण कुमार मिश्रा, विजय कुमार सरोज, यादवेंद्र प्रताप, भानु प्रताप मिश्रा, कल्पना मिश्रा एवं अब्दुल मोमिन शामिल हैं।इन पुस्तिकाओं का किया विमोचनकार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चार पुस्तिकाओं का विमोचन किया। जिसमें कक्षा एक और दो के बच्चों में भाषा और गणित की बुनियादी समझ विकसित करने के लिए पुस्तिका ‘आधारशिला’, जिन बच्चों की सीखने की क्षमता का स्तर कक्षा के अनुरूप नहीं होता उनके लिए ‘ध्यानाकर्षण’ एवं शिक्षकों की आवश्यकताओं एवं व्यवसायिक विकास को ध्यान में रखकर तैयार की गई पुस्तिका ‘शिक्षण’ संग्रह का विमोचन किया। इसके साथ ही यूनीसेफ के सहयोग से तैयार किए गए ऑपरेशन कायाकल्प के तकनीकि मैनुअल का भी विमोचन हुआ।
🕔tanveer ahmad

05-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरह के पाठ्यक्रम से सामाजिक विषमता को दूर किया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ने ढाई वर्ष पहले एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम...

Read Full Article
एक तरह के पाठ्यक्रम से दूर की जा सकती है सामाजिक विषमता: CM योगी आदित्यनाथ

एक तरह के पाठ्यक्रम से दूर की जा सकती है सामाजिक विषमता: CM योगी आदित्यनाथ219

👤05-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरह के पाठ्यक्रम से सामाजिक विषमता को दूर किया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ने ढाई वर्ष पहले एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को पूरे प्रदेश में लागू किया। यह पाठ्यक्रम पूरी शिक्षा व्यवस्था को बदलकर रख देगा। शिक्षा के क्षेत्र में किसी के साथ कोई भेदभाव न हो और प्रदेश के सभी बच्चों को एक समान अवसर प्राप्त हो, तो वह सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार मिशन प्रेरणा एवं सीएसआर कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने \'ऑपरेशन कायाकल्प\' से संबंधित जानकारियों के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही 788 करोड़ रुपये से 350 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के उच्चीकरण के लिए भवनों का शिलान्यास किया। कक्षा आठ तक संचालित होने वाले इन विद्यालयों में अब बालिकाएं 12वीं तक पढ़ाई कर सकेंगी। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा के लिए जो कार्य किए हैं, उसका एक निचोड़ इस सेमिनार के माध्यम से हम सबके सामने आ रहा है।\'प्रॉक्सी टीचर पर रोक लगाने की कार्रवाई की\'मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज से तीन वर्ष पहले जब हमारी सरकार सत्ता में आई थी, तब प्रदेश में चारों ओर अव्यवस्था एवं अराजकता का माहौल था। उसमें बेसिक शिक्षा की स्थिति काफी खराब थी। जिसमें सबसे खराब स्थिति प्रॉक्सी टीचर की थी। हमारी सरकार ने पहले चरण में प्रॉक्सी टीचर पर रोक लगाने की कार्रवाई प्रारम्भ की। उन्होंने कहा कि शिक्षक को सर्वज्ञ होना चाहिए। उसे सिर्फ स्कूल तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि अपने छात्रों से जुड़ना चाहिए। जब शिक्षक अपने छात्रों के साथ जुड़ेगा, तो उनके साथ न्याय कर पाएगा।\'शिक्षक सरकारी नौकर नहीं, राष्ट्र का भाग्य विधाता\'मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शिक्षक सरकारी नौकर नहीं, राष्ट्र का भाग्य विधाता होता है। आचार्य चाणक्य को अपना आदर्श मानते हुए शिक्षकों को उनसे सीखना चाहिए। अगर चाणक्य खुद को नालंदा विश्वविद्यालय तक ही सीमित कर देते, तो उस कालखंड में वह भारत को दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित नहीं कर पाते। शिक्षक को समाज की चुनौती और आवश्यकता के अनुरूप खुद को तैयार करना पड़ेगा।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े 1 लाख 58 हजार से अधिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचागत विकास के लिए ऑपरेशन कायाकल्प की योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 92 हजार से अधिक विद्यालयों को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की। आज इस अभियान के माध्यम से 50 लाख नये बच्चे बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बढ़े हैं।\'विश्वविद्यालयों में आज भारत विरोधी नारे लग रहे हैं\'मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाज के साथ किए गए दोष से व्यक्ति खुद को कभी अलग नहीं कर सकता है। विश्वविद्यालयों में आज भारत विरोधी नारे लग रहे हैं। इस उदण्डता और पाप का भागी कौन हैं। सरकारें संसाधन दे सकती हैं, लेकिन जिसने उन्हें बेसिक शिक्षा दी है, जिसने उन्हें माध्यमिक शिक्षा दी है और जो उन्हें वहां तक ले कर गया है, आज  उन सभी को अपने कार्यों का मूल्यांकन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भारत विरोधी नारे देश के संसाधनों पर पलने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों में लगते हैं, तो हमें इस मूल्यांकन के लिए तैयार होना चाहिए कि हमारे पढ़ाए गए छात्रों में इस प्रकार की विकृति क्यों पैदा हुई। जिस भारत की एकता और अखंडता की शपथ लेकर हम कार्य करते हैं आज उसी के विखंडन के नारे लगाए जा रहे हैं। ऐसी दशा में उन शिक्षकों पर प्रश्न खड़े होने लगते हैं, जिन्हें समाज में ईश्वर के समान माना जाता है।  विद्यालयों के फर्नीचर के लिए दी पहली विधायक निधिकार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने अपनी पहली विधायक निधि गोरखपुर जनपद के विद्यालयों में फर्नीचर कार्य के लिए दे दी थी। लगभग गोरखपुर महानगर के सभी विद्यालयों में फर्नीचर लग चुके हैं। इसी प्रकार से अन्य जनप्रतिनधियों को विद्यालयों के लिए अपनी निधि से पैसा देना चाहिए।समर्थ और शारदा तकनीकि प्रणाली का हुआ शुभारम्भकार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई समर्थ और शारदा तकनीकि प्रणाली का शुभारम्भ किया। समर्थ तकनीकि प्रणाली दिव्यांग बच्चों की ट्रैकिंग और शैक्षिक समावेशन की व्यवस्था है। वहीं शारदा तकनीकि प्रणाली आउट ऑफ स्कूल के बच्चों का चिन्हिकरण, पंजीकरण और नामांकन के लिए कार्य करेगी। 10 शिक्षाग्रही हुए सम्मानितमिशन प्रेरणा में लर्निंग आउट कम और सपोर्टिव सुपरविजन की व्यवस्था की गई है। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 शिक्षाग्रहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें बरेली के लक्ष्मीकांत शुक्ला, चित्रकूट के संतोष कुमार साहू, हापुड़ के ललित कुमार, बिजनौर के इरशाद अहमद, बहराइच के श्रवण कुमार मिश्रा, विजय कुमार सरोज, यादवेंद्र प्रताप, भानु प्रताप मिश्रा, कल्पना मिश्रा एवं अब्दुल मोमिन शामिल हैं।इन पुस्तिकाओं का किया विमोचनकार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चार पुस्तिकाओं का विमोचन किया। जिसमें कक्षा एक और दो के बच्चों में भाषा और गणित की बुनियादी समझ विकसित करने के लिए पुस्तिका ‘आधारशिला’, जिन बच्चों की सीखने की क्षमता का स्तर कक्षा के अनुरूप नहीं होता उनके लिए ‘ध्यानाकर्षण’ एवं शिक्षकों की आवश्यकताओं एवं व्यवसायिक विकास को ध्यान में रखकर तैयार की गई पुस्तिका ‘शिक्षण’ संग्रह का विमोचन किया। इसके साथ ही यूनीसेफ के सहयोग से तैयार किए गए ऑपरेशन कायाकल्प के तकनीकि मैनुअल का भी विमोचन हुआ।
🕔tanveer ahmad

05-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरह के पाठ्यक्रम से सामाजिक विषमता को दूर किया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ने ढाई वर्ष पहले एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम...

Read Full Article
नई दिल्ली से पटना जा रही सम्पूर्णक्रांति की अछल्दा में ब्रेक बाइंडिंग हुई जाम

नई दिल्ली से पटना जा रही सम्पूर्णक्रांति की अछल्दा में ब्रेक बाइंडिंग हुई जाम66

👤05-03-2020-
नई दिल्ली से राजेंद्र नगर पटना जा रही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस की ब्रेक बाइंडिंग जाम हो गई, जिसके चलते ट्रेन अछल्दा रेलवे स्टेशन के निकट की खड़ी कर दी गई। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन में हुई ब्रेक बाइंडिंग को ठीक किए जाने का कार्य विभागीय कर्मचारी करने में जुटे हुए थे।बुधवार को नई दिल्ली से पटना जा रही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से गंतव्य के लिए रवाना हुई थी। जब वह कानपुर रेलखंड के सामहो रेलवे स्टेशन से होकर देर शाम 9:18 बजे गुजरी। उसी दौरान ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग जाम होने लगी। रेल कर्मचारियों ने ब्रेक बाइंडिंग होने के चलते उठ रहे धुएं को देखकर घटना से रेल अधिकारियों सहित स्टेशन अधीक्षक अछल्दा को अवगत कराया। अधिकारियों ने तत्काल ही नॉनस्टॉप ट्रेन को अछल्दा रेलवे स्टेशन पर रोकते हुए विभागीय कर्मचारियों की टीम को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची विभागीय कर्मचारियों की टीम ने ट्रेन में हुई ब्रेक बाइंडिंग को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया था। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन अछल्दा रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई थी। इस मामले में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि \'ट्रेन की ब्रेक जाम हो गई थी। जिसको ठीक किया जा रहा है।\' ट्रेन खड़ी हो जाने की वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
🕔tanveer ahmad

05-03-2020-
नई दिल्ली से राजेंद्र नगर पटना जा रही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस की ब्रेक बाइंडिंग जाम हो गई, जिसके चलते ट्रेन अछल्दा रेलवे स्टेशन के निकट की खड़ी कर दी गई। समाचार लिखे...

Read Full Article
यूपी के इन 6000 टीचरों को दो महीने से नहीं मिला वेतन

यूपी के इन 6000 टीचरों को दो महीने से नहीं मिला वेतन509

👤05-03-2020-
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में 6 हजार से अधिक शिक्षकों की होली इस बार फीकी रहेगी। खंड शिक्षा अधिकारियों ने अभी तक शिक्षकों का वैरीएशेशन और आयकर प्रपत्र लेखा विभाग को नहीं भेजा है। इसकी वजह से उनको वेतन नहीं दिया जा पा रहा है। इसके अलावा विभाग में ही तैनात सौ से अधिक कर्मचारियों को बजट न होने की वजह से दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। कर्मचारियों का कहना है कि इस बार वह होली का त्योहार किस तरह से मनाएंगे।खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस बार जिले के 6 हजार से अधिक शिक्षक होली नहीं मना पाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा हर महीने शिक्षकों का वेतन वैरिएशन प्रपत्र लेखा विभाग को भेजा जाता है। लेखा विभाग के अनुसार इसमें किसी शिक्षक को निलम्बित किया गया या फिर उसका वेतन रोकने के आदेश दिए गए है तो इसकी जानकारी वेतन बिल के साथ खंड शिक्षा अधिकारी लेखा विभाग को भेजते हैं। होली का त्योंहार होने के बावजूद भी खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों का वेतन बिल अभी तक लेखा विभाग नहीं भेजा है। इसके अलावा इस बार 31 मार्च से शिक्षकों का आयकर प्रमाण पत्र भी लेखा विभाग को भेजा जाना है। लेखाधिकारी नागेश कुमार त्रिपाठी की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों को तीन पत्र भेज कर आयकर प्रपत्र भेजने के निर्देश दिए जा चुके हैं। कर्मचारियों का भी त्योहार फीका
मंडलीय सहायक शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिक व चतुर्थ श्रेणी मिलाकर करीब 125 कर्मचारी तैनात हैं। कर्मचारियों ने बताया कि दो महीने से उनको वेतन नहीं दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शासन की ओर से वेतन का बजट जारी नहीं किया गया है। खासकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वेतन न मिलने से सबसे अधिक परेशान है। उनका कहना है कि होली का त्योहार सिर पर है। ऐसे में वेतन न मिलने से वह होली कैसे मनाएंगे।
🕔tanveer ahmad

05-03-2020-
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में 6 हजार से अधिक शिक्षकों की होली इस बार फीकी रहेगी। खंड शिक्षा अधिकारियों ने अभी तक शिक्षकों का वैरीएशेशन और आयकर प्रपत्र लेखा विभाग...

Read Full Article
CM योगी की शिक्षकों को नसीहत, बोले- जनगणना के काम से न भागें

CM योगी की शिक्षकों को नसीहत, बोले- जनगणना के काम से न भागें866

👤05-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शिक्षकों को जनगणना के काम से न भागने की सलाह देते हुए कहा कि जब आप जनगणना करेंगे तो जानेंगे कि आपके स्कूल में आने वाला बच्चा किन परिस्थितयों से आता है। उसके घर की दिक्कतें क्या हैं? तभी आप असली ज्ञान दे पाएंगे।आत्ममंथन की जरूरत
मुख्यमंत्री बुधवार को लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया विवि में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी व सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी) कॉन्क्लेव में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिक्षकों के बीच गए तो खुद एक आदर्श शिक्षक के रूप में नजर आए। उन्होंने कहा, चुनौतियों का सामना करने की शिक्षा सिर्फ अध्यापक ही दे सकता है।यदि आज विश्वविद्यालयों में युवा अराजक हो रहा है, देश के टुकड़े करने की बात करता है तो उसकी शिक्षा पर प्रश्न खड़ा होता है। शिक्षक के काम पर सवाल खड़े होते हैं। उन शिक्षकों को सोचना चाहिए जिन्होंने इन्हें प्राइमरी और माध्यमिक स्तर पर शिक्षा देकर विश्वविद्यालय तक पहुंचाया। उन्हें आत्म मंथन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्कूल जाएगा और अक्षर व अंकज्ञान करवाएगा तो बच्चा खुद ही पढ़ने लगेगा। शिक्षक को सिर्फ स्कूल तक सीमित नहीं होना चाहिए।अर्जित करें सम्मान
मुख्यमंत्री ने चेताया कि जिस पद पर सम्मान नहीं मिल रहा तो उसे तत्काल छोड़ देना चाहिए। सम्मान आपको खुद अर्जित करना पड़ता है।  एक संस्मरण के जरिए उन्होंने बताया कि किस तरह विद्यार्थी बता रहे थे कि ये हमारा प्रिंसिपलवा है। ये कैसी शिक्षा है जो सम्मान तक करना नहीं सिखा पा रही। एक और संस्मरण के सहारे उन्होंने शिक्षकों को गुरुमंत्र दिया कि खुद के प्रयासों से भी तस्वीर बदली जा सकती है। उन्होंने बताया कि गर्मी में एक खेत जलने पर वहां गए तो देखा कि तीन शिक्षक हैं, 6-8 बच्चे खेल रहे थे। पूछने पर बताया गया कि बच्चे नहीं आते। जब मैंने पूछा कि क्या प्रयास किए तो वे चुप्पी साध गए। तब मैं केवल सांसद था, लेकिन मैंने कहा कि सारा काम सरकार या शासन नहीं करता। आप भी प्रयास कीजिए। बच्चों को घर से बुलाकर लाइए।अपने स्तर से प्रयास करें 
उन्होंने कहा कि हमारे एक अफसर ने श्रावस्ती के स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प चलाया था। उन्होंने हमें बताया तो हमने इसे पूरे प्रदेश में लागू किया। कई अधिकारी या शिक्षक अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं और इसके अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं। हम नवाचार करने वाले शिक्षकों के नाम ही राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए भेजेंगे।  पिछले तीन सालों में सरकारी स्कूलों में 50 लाख बच्चे बढ़े हैं।
🕔tanveer ahmad

05-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शिक्षकों को जनगणना के काम से न भागने की सलाह देते हुए कहा कि जब आप जनगणना करेंगे तो जानेंगे कि आपके स्कूल में आने वाला बच्चा किन...

Read Full Article
UP में कोरोना वायरस के तीन और संदिग्ध मिले

UP में कोरोना वायरस के तीन और संदिग्ध मिले159

👤05-03-2020-
कोरोना वायरस को लेकर सरकारी अस्पतालों में हड़कंप मचा है। 24 घंटे के भीतर राजधानी में तीन और लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। इन संदिग्ध मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। हालांकि इनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मंगलवार को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती युवक की जांच में संक्रमण नहीं मिला है। लिहाजा युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।मंगलवार सुबह रुदौली निवासी एक युवक को लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रुदौली निवासी मरीज दुबई से आया था। उसे तेज बुखार, सर्दी-जुकाम व गले में दर्द था। कमर में भी दर्द की शिकायत थी। जांच में संक्रमण की पुष्टि न होने पर उसकी छुट्टी कर दी गई। देर रात राजधानी निवासी दो युवक सिंगापुर व तीसरा अमेरिका से आया था। इन्हें भी तेज बुखार और शरीर में दर्द था। सर्दी जुकाम भी था। एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर से जांच हुई। इसमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए। आनन-फानन तीनों को एंबुलेंस से केजीएमयू में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। रात में नमूने जांच के लिए दी गई। बुधवार शाम इनकी जांच रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। गुरुवार सुबह तक अस्पताल में रखा जाएगा। इसके बाद 14 दिन विशेष निगरानी में रखा जाएगा। इसके बारे में संदिग्ध मरीजों के परिजनों को भी बचाव की जानकारी दे दी गई है।
🕔tanveer ahmad

05-03-2020-
कोरोना वायरस को लेकर सरकारी अस्पतालों में हड़कंप मचा है। 24 घंटे के भीतर राजधानी में तीन और लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। इन संदिग्ध मरीजों को केजीएमयू में...

Read Full Article
कोरोना वायरस का असर, 90 वाला मास्क 200 रुपए में बिक रहा

कोरोना वायरस का असर, 90 वाला मास्क 200 रुपए में बिक रहा762

👤05-03-2020-
आगरा के छह मरीजों में कोरोना की पुष्टि की खबर से राजधानी में हड़कंप मच गया। दवा कारोबार में खलबली मच गई। अचानक बाजार से मास्क गायब हो गया। यूपी में 24 घंटे के भीतर करीब तीन लाख मास्क बिक गए। थोक बाजार में तो मास्क की जबरदस्त किल्लत शुरू हो गई। वहीं फुटकर बाजार में मास्क की कीमत में तीन से चार गुना का इजाफा हो गया। इसी तरह सेनेटाइजर की भी कमी हो गई है।दो लाख मास्क बिके
यूपी में करीब एक लाख 28 हजार थोक व फुटकर दवा की दुकानें हैं। इनमें रोजाना करोड़ों रुपये के दवा व सर्जिकल आइटम का कारोबार है। 24 घंटे के बाद थोक व फुटकर दवा की दुकानों से मास्क व सेनेटाइजर गायब हो गया। फुटकर दवा की दुकानों में बढ़ी जद्दोजहद के बाद मास्क मिल रहा है। लोहिया अस्पताल के पास खुले मेडिकल स्टोर में 90 रुपये वाला एन-95 मास्क 200 रुपये में बिक रहा है। दो से तीन रुपये कीमत वाला मास्क 20 से 25 रुपये में मिल रहा है। बलरामपुर अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर में 75 रुपये वाला मास्क 180 रुपये में बिक रहा है। सेनेटाइजर 80 रुपये वाला 120 रुपये में चोरी छिपे बिक रहे हैं।कीमते बढ़ने के आसार
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी के मुताबिक मास्क की मांग बढ़ गई है। कालाबाजारी व उसकी कीमतों में इजाफे की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन से 70 प्रतिशत दवा निर्माण में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल आता था। करीब दो माह से कच्चे माल की आपूर्ति ठप है। इसका फर्क दवा कारोबार पर पड़ा है। दवा के नए स्टॉक की आपूर्ति प्रभावित है। सबसे ज्यादा संकट बुखार, सर्दी-जुकाम, एंटीबायोटिक समेत दूसरी दवाओं का है। नामी कंपनियों और जेनेरिक दवाओं की कीमत बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। करीब 10 प्रतिशत तक कीमत में इजाफा हो सकता है।सेनेटाइजर का संकट
केजीएमयू प्रवक्ता विकास रस्तोगी के मुताबिक दो माह पूर्व सेनेटाइजर की बिक्री न के बराबर थी। 24 घंटे में अचानक बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है। हालात यह है कि शाम तक थोक व फुटकर दवा की दुकानों में सेनेटाइजर की किल्लत शुरू हो गई है।
🕔tanveer ahmad

05-03-2020-
आगरा के छह मरीजों में कोरोना की पुष्टि की खबर से राजधानी में हड़कंप मच गया। दवा कारोबार में खलबली मच गई। अचानक बाजार से मास्क गायब हो गया। यूपी में 24 घंटे के भीतर करीब तीन...

Read Full Article
कास्टिंग काउच पर रश्मि देसाई का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवाई मिलाई

कास्टिंग काउच पर रश्मि देसाई का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवाई मिलाई40

👤04-03-2020-
\r\nरियलिटी शो बिग बॉस 13 खत्म हो गया है, लेकिन शो से जुड़े सभी कंटेस्टेंट्स किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कुछ ऐसा ही है शो की फिनाले में टॉप 4 कंटेस्टेंट में जगह बनाने वाली रश्मि देसाई की। शो खत्म होने बाद भी रश्मि देसाई लगातार चर्चा में बनीं हुई हैं। अभी रश्मि देसाई के चर्चा में रहने की वजह उनका पर्सनल लाइफ है। घर से आने के बाद रश्मि काफी दिलचस्प लेकिन हैरान कर देने वाले खुलासे भी कर रही हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि देसाई बताया कि वह कास्टिंग काउच का शिकार होते होते बच गईं। रश्मि देसाई ने खुलासा किया कि जब वह ऑडिशन के लिए गई थीं तो वहां मौजूद व्यक्ति ने उनकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गई और अगली दिन उनकी मम्मी ने उस व्यक्ति की जमकर पिटाई भी की थी।   पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने कहा कि जब 13 साल पहले वह अपना करियर शुरू करने जा रही थी तब वह  उम्र में छोटी थीं और पूरी तरह से नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से थी। वह फिल्म इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती थी। वह आगे कहती हैं कि- मुझे अब भी याद है एक बार सूरज नाम के शख्स ने मुझसे कहा था कि अगर मैं कास्टिंग काउच से नहीं गुजरती हूं तो मुझे इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा। मुझे नहीं पता वो अब कहा है। जब पहली बार हम मिले तो उसने मुझे मेरी तैयारियों के बारे में पूछा और मुझे नहीं पता था कि उसका मतलब क्या है। मैंने उससे कहा कि मुझे इसका मतलब नहीं पता है और वो क्या कह रहा है। रश्मि आगे कहती हैं कि वो पहला इंसान था जिसने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की थी और किसी न किसी तरह से मुझे प्रताड़ित करने की कोशिश की थी।  आगे बताते हुए रश्मि ने कहा, \"एक दिन उसने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया और मैं बेहद उत्साहित थी। मैं पहुंच गई और वहां उसके सिवा कोई नहीं था। वहां कोई कैमरा नहीं था और उसने बहुत कोशिश की कि वो मेरी ड्रिंक में नशीली दवाई मिलाकर मुझे बेहोश कर दे, लेकिन मैं इनकार करती रही। वो किसी तरह से मुझे बरगलाना चाहता था। मैं दो-ढाई घंटे बाद किसी तरह से वहां से निकल आई और अपनी मां को सब कुछ बताया। इसके बाद मेरी मां ने उसे थप्पड़ मारा।
🕔 एजेंसी

04-03-2020-
\r\nरियलिटी शो बिग बॉस 13 खत्म हो गया है, लेकिन शो से जुड़े सभी कंटेस्टेंट्स किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कुछ ऐसा ही है शो की फिनाले में टॉप 4 कंटेस्टेंट में जगह बनाने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article