Back to homepage

Latest News

इंटरकास्ट शादी से नाराज परिजनों ने दूल्हे की मां की नाक काटी

इंटरकास्ट शादी से नाराज परिजनों ने दूल्हे की मां की नाक काटी874

👤20-02-2020-
अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। साथ ही दूल्हे की मां की नाक काट ली। लहूलुहान हालत में दूल्हे की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई अन्य भी घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र ने गांव में ही दूसरी जाति की लड़की से एक साल पहले से प्रेमविवाह कर लिया था। जिस पर लड़की पक्ष के लोग लगातार गांव से भगाने के उददेश्य हमलावर हो चुके है। बुधवार को उसका पुत्र उमेश व वीरेश हाफिजगंज बाजार में सब्जी बेच रहे थे कि लड़की पक्ष के लोग वहां पहुंचकर मारपीट करने लगे तथा सब्जी की दुकान तहस-नहस कर दी। दोनो बेटे जैसे-तैसे वहां से भागकर आए मगर हमलवार भी पीछे से आकर घर में घुस गए और उमेश, वीरेश, त्रिवेनी, श्यामवती को बुरी तरह पीटने लगे।श्यामवती बचाने गयी तो उस पर हमला कर दिया। हमलावर कह रहे थे कि इसने मेरी बेइज्जती की इसकी नाक काट लो। इसके बाद श्यामवती की नाक पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया और नाक लहूलुहान कर डाली। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग बचाने दौड़े तो हमलावर गांव से नहीं भागने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नवाबगंज भेज दिया है।
🕔tanveer ahmad

20-02-2020-
अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। साथ ही दूल्हे की मां की नाक काट ली। लहूलुहान हालत में दूल्हे की मां को अस्पताल...

Read Full Article
संन्यासी बनने के लिए पति ने मांगा तीन तलाक

संन्यासी बनने के लिए पति ने मांगा तीन तलाक396

👤20-02-2020-महिला शरई कोर्ट में तीन तलाक के मामले भले ही आने कम हो गए हों पर जो भी आ रहे हैं वह एक से बढ़कर एक हैं। एक केस ऐसा आया है जिसे सुनकर महिला शहर काजी भी चौंक पड़ीं। गृहस्थ जिंदगी से ऊबकर एक पति ने संन्यासी बनने का इरादा किया और पत्नी से तीन तलाक की फरियाद लेकर अपील करने पहुंच गया। उसका कहना था कि अगर ऐसा हो जाए तो हम कहीं दूर चले जाएंगे और फिर कभी गृहस्थ जीवन में लौटकर नहीं आएंगे। उसने यह भी कहा कि तलाक के लिए इसके अलावा दूसरी वजह नहीं है। अब शरई कोर्ट मजहबी जानकारों से सलाह ले रही है कि ऐसे मामले में शरीयत क्या कहती है। यह मुमकिन हो सकता है या नहीं।पटकापुर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने कहा कि वह नहीं चाहता कि दुनियाबी माहौल में अपना जीवन गुजारे। रात-दिन अल्लाह से लौ लगाकर अपनी अलग दुनिया में रहना चाहता है। इसके लिए पत्नी को तलाक देना जरूरी है। इसके बदले में पत्नी को आर्थिक रूप से जो भी चाहिए वह दे देगा, पर घर लौटना नहीं चाहता।शौहर अपने हाथ से दवा नहीं खिलाता
महिला शहर काजी डॉ. हिना जहीर की शरई पंचायत में दूसरा दिलचस्प मामला भी आया। इसमें पत्नी ने तलाक के लिए इसलिए आवेदन किया है क्योंकि वह अपने हाथों से उसे दवा नहीं खिलाता है। इसके साथ ही महिला को दवा खाना भी पसंद नहीं है। हालांकि पहली ही काउंसिलिंग से उसे राहत मिल गई पर इस पर आखिरी फैसला होना बचा है।तीन तलाक के मामले कम
महिला शरई कोर्ट लंबे समय से चल रही है लेकिन काफी समय से तीन तलाक के मामले कम हो गए हैं। यदि कोई मामला तलाक से पहले आता है तो निपटारा करा दिया जाता है। इसका सफलता प्रतिशत 99 है। तमाम तीन तलाक के ऐसे मामले भी हैं जिनमें पत्नी न तो थाने जाना चाहती और न ही इसे मानने को तैयार है। इस दौरान कई तरह के आपसी विवाद को हल कराकर जो भी शरई हल निकल सकता है वह कराया जाता है। यह फैसले भी महिलाओं के हक में होते हैं।चमनगंज में भी लगी शरई कोर्ट
दूसरी महिला शहर काजी मारिया फजल ने चमनगंज स्थित सेंटर पार्क के पास शरई कोर्ट लगाई। यहां बुधवार को केस सुने जाने थे लेकिन इक्का-दुक्का मामलों की सुनवाई ही हो सकी। मारिया फजल ने कहा कि आपसी झगड़ों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निपटाया जाए। कोई बात हो तो घर के इंसाफ पसंद बुजुर्ग को बीच में बैठा लिया जाए। जानकारी दी गई कि कानून बनने के बाद से तीन तलाक के मामले अपवाद स्वरूप ही आ रहे हैं। छह माह में दो प्रकरण आए लेकिन हल कर लिए गए।
🕔 एजेंसी

20-02-2020-महिला शरई कोर्ट में तीन तलाक के मामले भले ही आने कम हो गए हों पर जो भी आ रहे हैं वह एक से बढ़कर एक हैं। एक केस ऐसा आया है जिसे सुनकर महिला शहर काजी भी चौंक पड़ीं। गृहस्थ जिंदगी...

Read Full Article
डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में छावनी में तब्दील होगा आगरा, 250 NSG कमांडो और पैरा मिलिट्री की 10 कंपनियों का रहेगा पहरा

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में छावनी में तब्दील होगा आगरा, 250 NSG कमांडो और पैरा मिलिट्री की 10 कंपनियों का रहेगा पहरा579

👤20-02-2020-
आगरा में लगभग पांच हजार पुलिस कर्मी तैनात हैं। इससे अधिक फोर्स बाहर से आ रहा है। 22 फरवरी को ताजनगरी पुलिस छावनी में तब्दील हो जाएगी। कोई गली, मोहल्ला और सड़क ऐसी नहीं बचेगी जहां हथियारबंद जवानों का डेरा नहीं होगा।एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सिर्फ पुलिस कर्मी ही सुरक्षा के लिए नहीं लगाए जा रहे हैं। दस कंपनी पैरा मिलिट्री, पांच कंपनी पीएसी, 250 एनएसजी कमांडों भी ड्यूटी के लिए आ रहे हैं। फोर्स को ठहराने की जिम्मेदारी थाना प्रभारियों को दी गई है। स्कूलों का अधिग्रहण किया जाएगा। लगभग 2000 अमेरिकी जवान भी सुरक्षा के लिए जाएंगे। ट्रंप के चारों तरफ अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों का घेरा रहेगा। पुलिस कर्मी भी उनके पास तक नहीं जा पाएंगे।तैयारियों का जायजा लेने जल्द ही लखनऊ से एडीजी सिक्योरिटी आगरा आ सकते हैं। यह भी संभव है कि एडीजी कानून व्यवस्था और डीजीपी भी ट्रंप के आगमन से पहले आगरा आएं।एक-एक बच्चे का होगा सत्यापन
ट्रंप के आगमन पर सड़क किनारे स्कूली बच्चों से स्वागत की योजना है। सड़क किनारे किस स्कूल के बच्चे रहेंगे। कौन बच्चा कहां का निवासी है। स्कूल से कौन-कौन शिक्षक आएंगे। चौराहों पर जो कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे वे कौन हैं। कहां से आ रहे हैं। कहां ठहर रहे हैं। उनके मोबाइल नंबर क्या हैं। यह सभी जानकारी पुलिस को जुटाने के लिए कहा गया है। बिना पुलिस सत्यापन के कोई भी 24 फरवरी को फतेहाबाद मार्ग पर नहीं जा पाएगा।
🕔 एजेंसी

20-02-2020-
आगरा में लगभग पांच हजार पुलिस कर्मी तैनात हैं। इससे अधिक फोर्स बाहर से आ रहा है। 22 फरवरी को ताजनगरी पुलिस छावनी में तब्दील हो जाएगी। कोई गली, मोहल्ला और सड़क ऐसी नहीं बचेगी...

Read Full Article
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष बने नृत्य गोपाल दास, नृपेंद्र मिश्रा होंगे भवन निर्माण समिति के चेयरमैन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष बने नृत्य गोपाल दास, नृपेंद्र मिश्रा होंगे भवन निर्माण समिति के चेयरमैन233

👤20-02-2020-\r\nसुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार द्वारा गठित \'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास\' की आज यानी 19 फरवरी को दिल्ली में के परासरन के घर पर पहली बैठक बुलाई गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में नृत्य गोपाल दास को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव नियुक्त किया गया है। महंत गोविंद गिरी जी को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पीएम मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा को ट्रस्ट के निर्माण समिति का चेयरमैन बनाया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा कि लोगों की भावना का आदर किया जाएगा। जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण होगा। बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अयोध्या में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ट्रस्ट का बैंक अकाउंट खोला जाएगा। खबर है कि 15 दिनों के बाद ट्रस्ट की फिर बैठक बुलाई गई है, जिसमें मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा हो सकती है।\r\nकेंद्र सरकार जारी कर चुकी है राजपत्र अधिसूचना
भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए \'श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र\' ट्रस्ट की स्थापना से संबंधित राजपत्र अधिसूचना पहले ही जारी कर चुकी है। गौरतलब है कि शीर्ष अदालत द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला देने व मंदिर निर्माण के लिए न्यास के गठन के आदेश पर 5 फरवरी को केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का ऐलान किया था।
🕔 एजेंसी

20-02-2020-\r\nसुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार द्वारा गठित \'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास\' की आज यानी 19 फरवरी को दिल्ली में के परासरन के घर पर पहली बैठक बुलाई गई। बैठक में...

Read Full Article
13 मेडिकल कालेजों में पीएमएस डॉक्टर बनेंगे प्रोफेसर

13 मेडिकल कालेजों में पीएमएस डॉक्टर बनेंगे प्रोफेसर264

👤20-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान कहा कि 13 नए बनने वाले मेडिकल कालेजों में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएस) डाक्टरों को ही फैकल्टी में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरार बनाया जाएगा। इसके लिए एमसीआई के साथ बातचीत हो चुकी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल कालेज विहीन 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कालेज खोलने की योजना तैयार की जा रही है। हर जिले में  एक मेडिकल की मंशा को लेकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं।मुख्यमंत्री यह भी बोलेमेरठ में 32 हजार करोड़ की लागत से आरआरटीएस चालू कराएंगे। इसके तहत 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंचा जाएगा।सभी विधायक 6 हजार ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनवाएं। सरकार उनका हर तरीके से सहयोग करेगी।हर रविवार को पीएचसी पर लगने वाले आरोग्य मेले का जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में शुभारम्भ करेंगे और निरीक्षण करें। एक विधानसभा में लगभग 10 पीएचसी पड़ेंगी। आरोग्य मेले में दवाई के लिए एटीएम मशीनें लगेंगी। अपनी जरूरत की दवाइयां एटीएम मशीन से ग्रामीण निकालेंगे। संभल और बिजनौर में भी पीएसी कंपनी बनाकर वहां के लोगों को सुरक्षा देंगे। उसके बाद विकास करेंगे। 
🕔tanveer ahmad

20-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान कहा कि 13 नए बनने वाले मेडिकल कालेजों में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएस)...

Read Full Article
 झोपड़ी में रहने वालों को पक्के मकान देने की तैयारी

झोपड़ी में रहने वालों को पक्के मकान देने की तैयारी479

👤20-02-2020-
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शहरी मलिन बस्तियों में झोपड़ियों में रहने वालों को उसी स्थान पर पक्के मकान बनाकर देने जा रही है। 25 जून 2015 या उससे पहले मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों को पात्र माना जाएगा। इसके लिए \'स्व-स्थाने स्लम पुनर्विकास नीति\' का प्रारूप तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे कैबिनेट मंजूरी की तैयारी है।वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मलिन बस्तियों की आबादी 62.39 लाख है। राज्य सरकार चाहती है कि इन मलिन बस्तियों में कच्चे या फिर झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को पक्के मकान बनाकर दिए जाएं। इसके लिए केंद्र एक लाख रुपये और राज्य सरकार 67000 रुपये अनुदान देगी। मकान फ्री में दिया जाएगा या फिर कुछ पैसा लिया जाएगा इसके बारे में अंतिम फैसला होना बाकी है। पात्रता की श्रेणी में लाभार्थी परिवारों में पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे। कोई कमाने वाला वयस्क सदस्य चाहे विवाहित हो या अविवाहित को अलग परिवार समझा जाएगा। लाभार्थी परिवार या उसके अपने नाम से या उसके परिवार के नाम से देश के किसी भी भाग में पक्का मकान नहीं होना चाहिए।बहुमंजिला इमारतें बनाई जाएंगी
मलिन बस्ती की जमीनों पर झोपड़ियों के स्थान पर तीन से चार मंजिला अपार्टमेंट बनाकर उसमें मकान दिए जाएंगे। इसके लिए निजी विकासकर्ताओं का सहारा लिया जाएगा। विकासकर्ता अधिकतम अधिकतम 30 वर्ग मीटर कारपेट क्षेत्र में पक्के मकान बनाकर देगा। पेयजल, सीवरेज लाइन और बिजली कनेक्शन की सुविधा इसमें देनी होगी। लाभार्थियों को शुरू में पहले 10 वर्षों के लिए आवंटित घरों को पट्टे पर रहने का अधिकार दिया जाएगा। इसके बाद उसे स्वामित्व अधिकार दिया जाएगा। इस दौरान जमीन का स्वामित्व शहरी स्थानीय निकाय के पास रहेगा।विकासकर्ता को छूट मिलेगी
ऐसे मकान बनाने वाले विकासकर्ताओं को भूमि उपयोग परिवर्तन शुल्क से पूरी तरह छूट दी जाएगी। कुल जमीन का 10 फीसदी व्यावसायिक उपयोग कर सकेगा। भू-उपयोग 45 दिनों में अनिवार्य रूप बदला जाएगा। मिश्रित भू-उपयोग में आवासीय, व्यावसायिक और मनोरंजन उपयोग की अनुमति होगी। विकासकर्ता जिस जमीन को बेचेगा उसके लिए लेआउट पास करना जरूरी होगा। गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और गौतमबुद्धनगर में उससे कुल क्षेत्र पर बाहरी विकास शुल्क का 50 फीसदी देना होगा। अन्य शहरों में यह शुल्क 25 फीसदी होगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति बनाई जाएगी। विकासकर्ता मकान बनाने वाले स्थान से हटाने वाले परिवारों को कम से कम 10 दिनों तक खाने की व्यवस्था करानी होगी। इसके साथ ही पालीथीन या तिरपाल शीट की व्यवस्था करानी होगी।नीति का प्रारूप तैयार हो चुका है। इसका प्रस्तुतीकरण नगर विकास मंत्री के समक्ष किया जा चुका है। इसके लिए दिल्ली, गुजरात व हरियाणा माडल का सहारा लिया गया है। -उमेश प्रताप सिंह, निदेशक सूडा
🕔tanveer ahmad

20-02-2020-
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शहरी मलिन बस्तियों में झोपड़ियों में रहने वालों को उसी स्थान पर पक्के मकान बनाकर देने जा रही है। 25 जून 2015 या उससे पहले मलिन बस्तियों में रहने...

Read Full Article
देश को समाजवाद नहीं रामराज्य की अवधारणा चाहिए : योगी आदित्यनाथ

देश को समाजवाद नहीं रामराज्य की अवधारणा चाहिए : योगी आदित्यनाथ7

👤20-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश को समाजवादी नहीं रामराज्य की अवधारणा चाहिए। समाजवाद अप्रासंगिक, अव्यावहारिक हो चुका है। राम भक्तों पर गोली चलाने वालों को मुझसे सवाल पूछने का कोई हक नहीं। ऐसे लोगों को राम राज्य का अर्थ नहीं समझ आएगा। राम राज्य कुछ और नहीं सुशासन है और हम इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। राम हमारे लिए आदर्श हैं, अराध्य हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम भी...। अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि के मसले पर फैसला देकर सुप्रीम कोर्ट ने भी राम भक्तों की भावनाओं पर मुहर लगाई है।मुख्यमंत्री बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री सदन में आईपैड लेकर आए और उसका इस्तेमाल संबोधन में बखूबी करते रहे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में दबी हुई भावनाओं को मंच मिला है और दुनिया में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था का परचम लहराया है। 9 नवंबर 2019 को यह साबित हुआ कि परिंदा भी कानून-व्यवस्था में पर नहीं मार सकता। अयोध्या फैसला आने के बाद ये साफ है कि गोली चलाने वाले गलत थे। ये लोग आतंकवाद के मुकदमे वापस लेते हैं। रामभक्त पर गोली चलाने को ठीक मानते हैं।इज्जत तार-तार करने वाले महिला सशक्तीकरण की बात कर रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने महिलाओं की इज्जत को तार-तार किया वो महिला सशक्तीकरण की बात करते है। उनका इशारा विपक्षी दलों की ओर था। उन्होंने कहा कि अगर कोई निर्दोषों को सताएगा तो उसे उसी की भाषा में समझाएंगे। 19 और 20 दिसंबर को जो लोग संविधान और तिरंगे की आड़ लेकर धरने पर बैठे थे। उनके प्रति विपक्ष की सहानुभूति है लेकिन विपक्ष प्रदेश की 23 करोड़ जनता के प्रति सहानुभूति नहीं रखता है।सपा-बसपा ने पिछड़ी जातियों से अन्याय किया
विपक्ष छात्रवृत्ति की बात करता है, हमने हम इस वर्ष 26 जनवरी को 56 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी। जिसमें से 28 लाख बच्चे पिछड़ी जाति के हैं। सपा की सरकार आती तो अनुसूचित जाति के बच्चे छूट जाते हैं और जब बसपा की सरकार आती तो पिछड़ी जाति के बच्चे छूट जाते हैं। सरकार किसी भी प्रदेश के किसी भी जाति के लोग के साथ अन्याय नहीं होने देगी। सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा मौका मिलने पर इन लोगों के साथ अन्याय ही किया है। 
🕔tanveer ahmad

20-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश को समाजवादी नहीं रामराज्य की अवधारणा चाहिए। समाजवाद अप्रासंगिक, अव्यावहारिक हो चुका है। राम भक्तों पर गोली चलाने वालों को...

Read Full Article
रामलला को अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, जल्द ही अस्थाई मंदिर में होंगे शिफ्ट

रामलला को अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, जल्द ही अस्थाई मंदिर में होंगे शिफ्ट187

👤20-02-2020-
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण से पहले उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने की योजना की रुपरेखा तैयार हो गई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें पहले मानस भवन में प्रतिष्ठित करने का खाका तैयार किया था। फिर इसके बाद इस योजना को स्थगित कर अधिग्रहीत परिसर में ही मानस भवन के दक्षिण खाली भूमि पर अस्थाई मंदिर बनाकर ही प्रतिष्ठित करने का प्लान बनाया है। अस्थाई मंदिर की डिजाइन भी बनवाई गई है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में ट्रस्टियों के अनुमोदन के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।इसकी पुष्टि विराजमान रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास ने करते हुए बताया कि सप्ताह भर पहले लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने जमीन की नाप-जोख की थी। दो दिन पहले यहां आए पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रस्तावित स्थल को लेकर हरी झंडी दे दी है। प्रस्तावित स्थल पर विराजमान रामलला को शिफ्ट किए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। इसके अलावा दर्शन के लिए बनवाए गए जिग-जैग को सीता कूप के निकट से ही मोड़कर थोड़ा छोटा कर देने मात्र से काम चल जाएगा।इससे पहले मानस भवन के प्रस्तावित स्थल में रामलला की प्रतिष्ठा के बाद दर्शनार्थियों के प्रवेश और निकास के मार्ग में ही परिवर्तन करना पड़ रहा था। इसके कारण पूरी व्यवस्था में भारी बदलाव से अनावश्यक श्रम और समय की खपत के साथ अतिरिक्त धनराशि भी व्यय करनी पड़ती। इसी के चलते इस प्रस्ताव को स्थगित पर दूसरा प्रस्ताव बनाया गया है। मंदिर निर्माण में बाधा डालने के लिए उठाया कब्रगाह का मुद्दा:सतेन्द्र दास
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री का कहना है कि अयोध्या के नौ मुस्लिम प्रतिनिधियों की ओर से कब्रगाह का मुद्दा उठाना, मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को बाधित करने की साजिश है। उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम पक्ष की ओर से यह मुद्दा अदालत में उठाया जा चुका है और कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की दलीलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अब वहां कोई कब्रगाह नहीं है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश से एएसआई खुदाई में विवादित स्थल के नीचे प्राचीन मंदिर की ही दीवार मिली है।
🕔 एजेंसी

20-02-2020-
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण से पहले उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने की योजना की रुपरेखा तैयार हो गई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण...

Read Full Article
सड़क दोनों ओर अवैध अतिक्रमण हटाया गया

सड़क दोनों ओर अवैध अतिक्रमण हटाया गया155

👤17-02-2020-लखनऊ रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं पी.एन.सी. इंफ्राटेक के सहयोग से स्थान पृथ्वी गंज बाजार सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से व्यापारियों, छोटे दुकानदारों , गुमटी के द्वारा लगाए गए दुकानों को स्थानीय प्रशासन एवं व्यापार मंडल समिति ने जे.सी.बी.के  द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किये हुए लोगो को हटाया गया इस अतिक्रमण अभियान में कॉरिडोर मैनेजर अश्वनी सिंह, मार्ग प्रशस्त अधिकारी, राकेश,  श्याम पांडे एवं  सूरज सिंह उपस्थित थे साथ मे  पी.एन.सी. सलवन के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक रजावत भी  उपस्थिति थे

🕔tanveer ahmad

17-02-2020-लखनऊ रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं पी.एन.सी. इंफ्राटेक के सहयोग से स्थान पृथ्वी गंज बाजार सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से व्यापारियों,...

Read Full Article
पीएम मोदी ने पड़ाव से हरी झंडी दिखाई और कैंट से चल पड़ी काशी महाकाल एक्सप्रेस

पीएम मोदी ने पड़ाव से हरी झंडी दिखाई और कैंट से चल पड़ी काशी महाकाल एक्सप्रेस551

👤17-02-2020-
प्रधानमंत्री ने रविवार को काशीवासियों को एक और ट्रेन की सौगात दी। उन्होंने दोपहर 1.50 बजे पड़ाव में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी से उज्जैन होते हुए इंदौर तक जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस का लोकार्पण किया। उसी के साथ हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ चल पड़ी। ट्रेन में रेलवे और आईआरसीटीसी के अधिकारी व कर्मचारीगण थे। 20 फरवरी से इसका नियमित संचालन शुरू होगा। वाराणसी से यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन- रविवार, मंगलवार और गुरुवार को रवाना की जाएगी।पीएम के हरी झंडी दिखाते ही काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात से चल पड़ी।  ट्रेन के लोको पायलट शशिभूषण, असिस्टेंट पायलट अविनाश सिंह और गार्ड आरपी शाही हैं। ट्रेन को फूलों से सजाया गया था। काशी-महाकाल एक्सप्रेस वातानुकूलित ट्रेन है। इसमें यात्रा के साथ केटरिंग की सेवा भी मिलेगी जिसका शुल्क टिकट में ही ले लिया जाएगा। आईआरसीटीसी की टूरिज्म और मार्केटिंग डायरेक्टर रजनी हसीजा, उत्तर रेलवे डीआरएम संजय त्रिपाठी, एडीआरएम रवि पी चतुर्वेदी, सीपीआरओ दीपक कुमार, सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला, आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव आदि अधिकारियों के अलावा स्टेशन पर यात्री व अन्य लोग मौजूद थे। वे एलसीडी स्क्रीन के जरिये प्रधानमंत्री के भाषण को भी सुनते रहे।शहनाई वादन व कीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल
वाराणसी। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर अयोध्या से आए लोकगीत कलाकारों और शहनाई वादकों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया था। शहनाई की धुन के बीच कलाकार कीर्तन कर रहे थे। ट्रेन में सर्विस देने वाले कर्मी केसरिया रंग की ड्रेस पहने थे।  तीन ज्योर्तिलिंग को जोड़ेगी काशी महाकाल एक्सप्रेस
काशी महाकाल एक्सप्रेस तीन ज्योतिर्लिंग को जोड़ने वाली ट्रेन होगी। लोग वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकाल, फिर इंदौर में ओंकालेश्वर का दर्शन-पूजन कर सकेंगे। तीन धार्मिक नगरों का इस ट्रेन के जरिये जुड़ाव होगा। यह ट्रेन धार्मिक स्थलों के जरिये पर्यटन में विस्तार के उद्देश्य से चलाई जा रही है। मध्यप्रदेश से हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं, जबकि वाराणसी से भी महाकाल व ओंकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने के लिए लोग जाते हैं। अब नई ट्रेन से लोगों को काफी सहूलितय होगी। अभी उज्जैन के लिए वाराणसी से चलने वाली एक ही ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस है। 
🕔 एजेंसी

17-02-2020-
प्रधानमंत्री ने रविवार को काशीवासियों को एक और ट्रेन की सौगात दी। उन्होंने दोपहर 1.50 बजे पड़ाव में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी से उज्जैन होते हुए इंदौर तक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article