Back to homepage

Latest News

जनता कर्फ्यू : घर पर रहकर बनाएं वीडियो व सेल्फी, मिलेगा पुरस्कार

जनता कर्फ्यू : घर पर रहकर बनाएं वीडियो व सेल्फी, मिलेगा पुरस्कार95

👤22-03-2020-
प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने एक अनूठी पहल की है।  द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ  इंडिया (आईसीएआई) लखनऊ चैप्टर ने अपने सभी सदस्यों को रविवार को घर में रहने की अपील की है। साथ ही, सेल्फी और वीडियो बनाने को कहा है। दावा है कि पांच सबसे बेहतरीन वीडियो और सेल्फी को पुरस्कार दिए जाएंगे। यह पुरस्कार सीए डे के मौके पर दिया जाएगा।बता दें, प्रधान मंत्री ने रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील की है। आईसीएआई लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन सीए राहुल वर्मा ने बताया कि सभी सीए और उनके परिवार जनता कर्फ्यू के समर्थन में है। सभी को दिन भर घर पर रहने की अपील की गई है। इसके अलावा, लखनऊ चैप्टर की ओर से एक प्रतियोगिता भी कराई जा रही है।  इस जनता कर्फ्यू के दौरान उन्हें अपना वीडियो और सेल्फी तैयार करनी होगी। यह वीडियो और सेल्फी वह इंस्टीट्यूट के लखनऊ चैप्टर से साझा करें। लखनऊ चैप्टर का एक पैनल इनमें से सर्वश्रेष्ठ पांच को चुनेगा। इसके अलावा, सभी से कोलाज भी बनाने को कहा गया है। बेस्ट तीन कोलाज का चयन पैनल करेगा। सीए राहुल वर्मा ने बताया कि सभी सीए सदस्यों को अगले 15 दिन अपनी आवाजाही को सीमित करने और घर से ही काम करने की अपील की गई है। 
🕔tanveer ahmad

22-03-2020-
प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने एक अनूठी पहल की है।  द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ  इंडिया (आईसीएआई)...

Read Full Article
कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुए 198 लोगों का पता चला

कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुए 198 लोगों का पता चला974

👤22-03-2020-
पूर्व सांसद अकबर अहमद उर्फ डंपी के भतीजे आदिल अहमद की पार्टी में शामिल हुए 198 लोगों की सूची पुलिस ने तैयार की है। इसमें कई लोगों के नमूने स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार दोपहर तक ले लिए थे। हालांकि कई लोगों के मोबाइल नम्बर न होने की वजह से पुलिस उनसे सम्पर्क नहीं कर सकी है। इन लोगों की तलाश में डीसीपी इटेंलीजेंस की टीम जुटी हुई है। कुछ व्यक्तियों के बारे में आदिल ही पूरी जानकारी पुलिस को दे रहा है।एसीपी हजरतगंज और डालीबाग चौकी प्रभारी शनिवार को दोबारा डालीबाग स्थित डंपी के घर पहुंचे थे। इस घर में आठ लोग थे, जिन्हें शुक्रवार को ही घर में कोरनटाइन कर दिया गया था। इन लोगों को बाहर न निकलने की हिदायत दी गई थी। आदिल ने शुक्रवार को पार्टी में शामिल कई लोगों के नम्बर व कुछ फोटो एसीपी को व्हाटसएप किए थे। इस दौरान ही टेंट हाउस के दो और मॉकटेल के दो कर्मचारियों का पता कर पुलिस उनके घर गई थी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इनका भी सैम्पल लिया था।पुलिस की रिपोर्ट में तीन पार्टी का जिक्र
इटेंलीजेंस रिपोर्ट में पुलिस ने लिखा है कि कनिका लखनऊ की तीन पार्टियों में शामिल हुई थी। पहली पार्टी 14 मार्च को डंपी के भतीजे की बर्थडे के उपलक्ष्य में थी। यह डंपी के आवास पर बने लॉन में हुई थी। इसी लॉन में दूसरे दिन दिल्ली के आदेश सेठ ने होली पर गेट टू गेदर रखा था। तीसरी पार्टी गौतमपल्ली स्थित लोकायुक्त संजय मिश्र के आवास पर हुई थी। इन तीनों में ही गायिका कनिका कपूर शामिल हुई थी। जितिन प्रसाद के घर पर भी एक पार्टी होने का मैसेज वायरल हुआ था। इस पर पुलिस अफसरों ने बताया कि जितिन प्रसाद के घर 15 मार्च को एक छोटी पार्टी हुई थी, लेकिन इसमें कनिका कपूर नहीं शामिल हुई थी। जितिन प्रसाद 14 मार्च को डंपी के घर हुई पार्टी में परिवार के साथ गए थे। जितिन प्रसाद ने भी परिवार के साथ खुद को आईसोलेट कर रखा है।तीन टीमें पता लगा रही
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डंपी की पार्टी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिये पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं। सर्विलांस की मदद ली जा रही है। इसके अलावा अब तक सम्पर्क में आये लोग भी पुलिस को कई जानकारियां दे रहे हैं। हजरतगंज पुलिस के मुताबिक पार्टी में शामिल 198 लोगों के नाम सामने आये है। लखनऊ से आई टीम ने जितिन प्रसाद का सैंपल लिया 
लखनऊ से शनिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के रक्त का नमूना लिया। कोरोना की आशंका के कारण जितिन प्रसाद ने इस वक्त शहर स्थित अपनी कोठी के एक कमरे में खुद क्वारंटाइन कर रखा है। सैंपल लेने के बाद टीम लखनऊ चली गई। अनुमान है कि शनिवार देर रात या रविवार को पता लग सकेगा कि जितिन कोरोना से सुरक्षित हैं या नहीं। जितिन के साथ ज्यादा समय तक रहने वाले पूर्व डीसीबी चेयरमैन भूपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पीआरओ शशिमोहन, ड्राइवर ने भी अपने आपको परिवार से अलग कर रखा है। इधर, शाहजहांपुर में जितिन प्रसाद से मुलाकात करने वाले अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की पहचान कर ली गई है। ये 50 से अधिक लोग हैं। एसडीएम सदर के पास उनकी सूची है। हर किसी का मोबाइल नंबर लेकर एसडीएम सदर वेद सिंह चौहान हालचाल ले रहे हैं।  कनिका के संपर्क में आए लोगों में दहशत
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के संपर्क में आए लोग दहशत में हैं। वे जांच के लिए भटक रहे हैं। आरोप है कि लगातार सीएमओ के कंट्रोल रूम में फोन किया जा रहा है। वहां से कोई टीम जांच के लिए नहीं आ रही है। सिर्फ घर में आराम करने की सलाह दी जा रही है। कई लोग केजीएमयू जांच के लिए पहुंचे। जहां उन्हें बिना जांच लौटा दिया गया। केजीएमयू के एक डॉक्टर का परिवार भी कनिका के परिवार से किसी न किसी रूप में जुड़ा है। दो दिन पहले इस परिवार के सदस्यों ने कनिका के परिवारवालों से मुलाकात की थी, उनमें अभी तक किसी तरह के लक्षण नहीं मिले हैं। फिर भी वह जांच को लेकर सशंकित हैं।  कनिका के खिलाफ कानपुर में नई एफआईआर दर्ज नहीं होगी 
सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ कानपुर में नई एफआईआर दर्ज नहीं होगी। लखनऊ में जो एफआईआर उनके खिलाफ दर्ज है, उसी में कानपुर की घटना को भी शामिल किया जाएगा। दोपहर में अधिकारियों ने बैठककर इस पर निर्णय ले लिया है। इसके अलावा शहर में सर्वे करने के लिए मौजूद डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार की इंटीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम टीम के साथ भी पुलिस भौतिक मदद करने के लिए मौजूद रहेगी। 
🕔 एजेंसी

22-03-2020-
पूर्व सांसद अकबर अहमद उर्फ डंपी के भतीजे आदिल अहमद की पार्टी में शामिल हुए 198 लोगों की सूची पुलिस ने तैयार की है। इसमें कई लोगों के नमूने स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार दोपहर...

Read Full Article
लखनऊ में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, सड़को पर पसरा सन्नाटा, मॉर्निंग वाक के लिए नहीं निकले लोग

लखनऊ में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, सड़को पर पसरा सन्नाटा, मॉर्निंग वाक के लिए नहीं निकले लोग301

👤22-03-2020-
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया। राजधानी लखनऊ में सभी जगह लोग खुद को घरों में कैद किए हुए हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। मॉर्निंग वाक के लिए निकलने वाले लोग भी आज नहीं दिखे। पूरा का पूरा इलाका बंद है। पेट्रोल पंप से लेकर मॉल और सभी दुकानें बंद हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की अपील पर शहर के सभी व्यापार मंडलों ने रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की है लेकिन व्यापारियों ने एहतियातन शनिवार को भी दुकानें बंद करने की अपील की। जिसके बाद शहर में जगह-जगह इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली रहीं। हजरतगंज , आशियाना, भूतनाथ, चौक और अमीनाबाद में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थीं। बाजारों को बंद करने के लिए लगाई होर्डिंगअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री सुरेश छबलानी ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। संगठन ने रविवार को बाजार बंदी के लिए शहर के कई स्थानों पर होर्डिंग लगाई गई हैं। इसके साथ ही सभी क्षेत्र के व्यापारियों के साथ संपर्क करके जनता कर्फ्यू में सहयोग मांगा गया है। सोशल मीडिया से बाजार बंदी की अपील
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने बताया कि संगठन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पदाधिकारियों को इस मुहिम में जुटने की अपील की गई है। क्योंकि शनिवार को बाजार बंदी का फैसला एकतरह से जनता कर्फ्यू का पहला चरण मात्र था। असली तैयारी रविवार के लिए की गई है। संगठन ने दूध और दवा की दुकानें छोड़कर सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों को बंद करने की तैयारी में जुटा हुआ है।  ट्रेनें रहेंगी बन्द
रेल अधिकारियों के मुताबिक रविवार तड़के 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस बीच पैसेंजर ट्रेनों के साथ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें भी नहीं चलेगी। मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी
जनता कफ्र्यू के मद्देनजर रविवार को मेट्रो नहीं चलेगी। सोमवार को केवल सुबह आठ से दस और शाम चार से आठ बजे तक ही मेट्रो परिचालन होगा। पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी।  बस सेवाएं बंद
रविवार सुबह छह बजे से रात दस बजे तक बसों के पहिए थमे रहेंगे। परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने शनिवार दोपहर यह आदेश प्रदेश भर के बस अड्डों पर तैनात अफसरों को दिए। जिसमें रविवार रात दस बजे के बाद सभी बस सेवाएं चाहे एसी हो साधारण अपने तय समय सारणी से गंतव्य की ओर रवाना होंगी।
🕔 एजेंसी

22-03-2020-
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया। राजधानी लखनऊ में सभी जगह लोग खुद को घरों में कैद किए हुए...

Read Full Article
निर्भया: फांसी टालने को रातभर कोर्ट का चक्कर लगाते रहे दोषियों के वकील, जानें HC से लेकर SC में क्या-क्या हुआ

निर्भया: फांसी टालने को रातभर कोर्ट का चक्कर लगाते रहे दोषियों के वकील, जानें HC से लेकर SC में क्या-क्या हुआ340

👤20-03-2020-
निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों की फांसी की सजा टालने के लिए गुरुवार की रात में दोषियों के वकील ने हरसंभव कोशिश की। गुनहगारों की फांसी रुकवाने के लिए गुरुवार के दिन से शुरु हुआ प्रयास आखिरकार रात में करीब 3.30 बजे खत्म हुआ, जब सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की सारी याचिकाएं खारिज कर दी। देर रात तक एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट तक दौड़ते रहे ताकि किसी तरह गुनहगारों की फांसी रुक जाए, मगर कोर्ट ने उनकी एक न सुनी और सारी दलीलों और याचिकाएं खारिज कर फांसी की सजा को तय तारीख पर बरकरार रखा। इस तरह से शुक्रवार की सुबह तिहाड़ जेल में 5.30 बजे निर्भया के चारों दोषियों पवन, अक्षय, मुकेश और विनय को फांसी पर लटकाया गया। दोषियों को फांसी से बचाने के लिए वकील एपी सिंह ने पूरी कोशिश की और रात में ही दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरजावा खटखटाया। शुक्रवार की आधी रात को दिल्ली हाईकोर्ट में निर्भया के दोषियों की तरफ से फांसी पर रोक की मांग की गई, मगर दिल्ली हाईकोर्ट इसे खारिज कर दिया। इसके तुरंत बाद गुनहगारों के वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।दिल्ली हाईकोर्ट में क्या-क्या हुआ
दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में मौत की सज़ा पाए चार में से तीन दोषियों की याचिका को गुरुवार देर रात को खारिज कर दिया। इस याचिका में तीन दोषियों ने निचली अदालत द्वारा उनकी फांसी पर रोक नहीं लगाने के फैसले को चुनौती दी थी।न्यायमूर्ति मनमोहन सिंह और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने देर रात की सुनवाई में दोषियों की याचिका खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई मेरिट नहीं है। उच्च न्यायालय ने कहा था कि मामले के चौथे दोषी की ओर से दया याचिका दायर करने में देरी दिखाती है कि कोई साजिश है और कोई व्यवस्था से खेल रहा है। पीठ ने कहा कि दया याचिका दायर करने में काफी देरी हुई और दोषियों की ओर से पेश हुए वकील से मजबूत कानूनी बिंदु पेश करने का आग्रह किया।दोषियों के वकील ने उच्च न्यायालय से आग्रह किया कि वह फांसी को तीन-चार दिन के लिए टाल दें ताकि वह अपने मामले से अवगत करा सकें। बहरहाल, पीठ ने कहा कि यह चौथा मृत्यु वारंट है और दोषियों की तरफ से पहले ही काफी देरी की जा चुकी है।पीठ ने कहा कि आपको रोक के लिए वाजिब दलीलें देनी होंगी। अगर आप वाजिब दलीलें नहीं देंगे तो हम रोक नहीं लगा सकते हैं। आपका ढीला-ढाला रवैया है। उन्होंने कहा कि रात को 11 बजे हम आपसे कह रहे हैं कि कृपया पॉइंट पर आइए। आप पॉइंट पर नहीं आ रहे हैं। पीठ ने आगे कहा कि याचिका में कोई आधार नहीं है और वकील से मजबूत कानूनी बिंदु रखने को कहा।पीठ ने दोषियों के वकील से कहा कि वक्त ज़ाया नहीं करें, क्योंकि सुबह साढ़े पांच बजे याचिका निरर्थक हो जाएगी।
पीठ ने कहा, \'हम उस समय के बहुत निकट हैं जब आपके मुवक्किल ईश्वर से मिलेंगे। इसलिए वक्त बरबाद नहीं करें।\' उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि अक्षय कुमार सिंह की पत्नी की तलाक की लंबित अर्जी उसके मुत्युदंड पर रोक लगाने के लिए प्रासंगिक नहीं है। पीठ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय पहले ही व्यवस्था दे चुका है कि तलाक की अर्जी प्रासंगिक नहीं है। पीठ ने यह भी कहा कि चारों दोषियों को मौत की सजा की पुष्टि पर उच्चतम न्यायालय का फैसला अंतिम है और हम उसकी समीक्षा नहीं कर सकते। पीठ ने कहा, \'हम यह नहीं कह सकते हैं कि मृत्यु वारंट को लागू नहीं किया जाए, क्योंकि अक्षय की पत्नी की तलाक की अर्जी लंबित है।\'सुप्रीम कोर्ट का घटनाक्रम
इससे पहले न्यायपालिका के इतिहास में एक और तारीख आज उस वक्त दर्ज हो गई, जब देश की शीर्ष अदालत किसी मामले की त्वरित सुनवाई के लिए रात को अपना दरवाजा खोलने को तैयार हुई। दिल्ली उच्च न्यायालय में मध्य रात्रि को हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच याचिका खारिज किये जाने के बाद श्री सिंह ने शीर्ष अदालत का रुख करने का निर्णय लिया।दोषियों की ओर से एपी सिंह ने उच्च न्यायालय से याचिका खारिज किये जाने के बाद मेंशनिंग रजिस्ट्रार जगत सिंह रावत के किदवई नगर स्थित सरकारी आवास पर मामले का विशेष उल्लेख किया और याचिका की त्वरित सुनवाई की मांग की। सिंह ने कहा कि ये उनके मुवक्किल के जीवन का सवाल है। रजिस्ट्रार ने उनसे कहा, \'इतनी रात में ही सुनवाई के लिए मेंशनिंग क्यों कर रहे हैं। आपने याचिका तो शाम साढ़े 7 बजे के करीब दायर कर दी थी।\' उन्होंने इसके जवाब में कहा, “पहले निचली अदालत में अजीर् पर सुनवाई हुई। उसे हाईकोर्ट में चुनोती दी थी। उस पर हाईकोर्ट ने रात 12 बजे आर्डर किया। हाईकोर्ट के आर्डर की कॉपी प्राप्त होने के बाद सीधे आपके पास आया हूं।”उन्होंने कहा कि अगर इसे अभी नहीं सुना गया तो याचिका व्यर्थ हो जाएगी। दोषी पवन की याचिका पर अभी सुनवाई होनी चाहिए। इसके बाद मेंशनिंग ऑफिसर ने मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे से निदेर्श लेकर सुनवाई के लिए ढाई बजे का समय निर्धारित किया।करीब 2.30 बदे सुनवाई के दौरान दोषी पवन गुप्ता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट मे वकील एपी सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में हुई घटना के वक्त पवन नाबालिग था। उन्होंने स्कूल का सर्टिफिकेट, स्कूल रजिस्टर और अटेंडेंस रजिस्टर दिखाया।सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस भूषण ने कहा कि उन्होंने (एपी सिंह) ने पहले भी ये दस्तावेज कोर्ट को दिखाए थे। जस्टिस भूषण ने यह भी पूछा कि वकील एपी सिंह किस आधार पर मर्सी पिटिशन खारिज होने को चुनौती दे रहे हैं?इसके बाद करीब सवा तीन बजे सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पवन गुप्ता के गैंगरेप और हत्या के वक्त नाबालिग होने के दावे वाली याचिका खारिज कर दी। इसके तुरंत बाद ही राष्ट्रपति की ओर से दोषी पवन की दया याचिका खारिज किए जाने को चुनौती देने वाली याचिकी भी खारिज कर दी गई।रात में किन-किन याचिकाओं पर हुई सुनवाई: 
निर्भया के चारों गुनहगारों में से एक दोषी पवन ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया और दावा किया कि वह 2012 में निर्भया के साथ गैंगरेप के वक्त नाबालिग था। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट में उसने दूसरी याचिका दायर की थी, जिसमें दया याचिका राष्ट्रपति की ओर से खारिज किए जाने को चुनौती दी गई थी। क्या था मामला:
दिल्ली में 23 साल की छात्रा के साथ 16 दिसंबर 2012 की रात को एक चलती बस में बर्बरता के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस घटना के करीब 15 दिन बाद पीड़िता की सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना ने देश को हिला दिया था। पीड़िता को को निर्भया नाम से जाना गया।
🕔 एजेंसी

20-03-2020-
निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों की फांसी की सजा टालने के लिए गुरुवार की रात में दोषियों के वकील ने हरसंभव कोशिश की। गुनहगारों की फांसी रुकवाने के लिए गुरुवार...

Read Full Article
पवन जल्लाद के अलावा किसने दी निर्भया के चारों दोषियों को फांसी

पवन जल्लाद के अलावा किसने दी निर्भया के चारों दोषियों को फांसी429

👤20-03-2020-
दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को एक महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले के चारों दोषियों को शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई। इसके साथ ही देश को झकझोर देने वाले, यौन उत्पीड़न के इस भयानक अध्याय का अंत हो गया। मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी के फंदे पर लटकाया गया। जेल प्रशासन सूत्रों के अनुसार चारों दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाया गया और इसके लिए जेल नंबर-3 की फांसी कोठी में दो तख्तों पर चारों को लटकाने के लिए चार हैंगर बनाए गए थे। इनमें से एक का लीवर मेरठ से आए जल्लाद पवन ने खींचा तथा दूसरे लीवर को जेल स्टाफ ने खींचा। जेल अधिकारियों ने बताया कि चारों दोषियों के शव करीब आधे घंटे तक फंदे पर झूलते रहे जो जेल नियमावली के अनुसार फांसी के बाद की अनिवार्य प्रक्रिया है। दक्षिण एशिया के सबसे बड़े जेल परिसर तिहाड़ जेल में पहली बार चार दोषियों को एक साथ फांसी दी गई। इस जेल में 16,000 से अधिक कैदी हैं। चारों दोषियों ने फांसी से बचने के लिए अपने सभी कानूनी विकल्पों का पूरा इस्तेमाल किया और गुरुवार की रात तक इस मामले की सुनवाई चली। सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के इस मामले के इन दोषियों को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद तीन बार सजा की तामील के लिए तारीखें तय हुईं लेकिन फांसी टलती गई। अंतत: आज सुबह चारों दोषियों को फांसी दे दी गई। आखिरी पैंतरा चलते हुए एक दोषी ने दिल्ली उच्च न्यायालय और फांसी से कुछ घंटे पहले उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। फांसी से कुछ घंटों पहले पवन कुमार गुप्ता ने राष्ट्रपति द्वारा दूसरी दया याचिका खारिज किए जाने को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। अभूतपूर्व रूप से देर रात ढाई बजे सुनवाई शुरू हुई और एक घंटे तक चली। सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने उसकी याचिका खारिज करते हुए फांसी का रास्ता साफ कर दिया।\r\nफांसी के बाद बोलीं निर्भया की मां, बहुत खुशी महसूस कर रही हूं\r\nफांसी के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज वह बहुत खुशी महसूस कर रही हैं क्योंकि उनकी बेटी को आखिरकार इंसाफ मिल गया। उन्होंने कहा कि निर्भया की मां होने के नाते आज वह गर्व महसूस कर रही है। सात साल पहले जो घटना हुई उससे लोग और देश शर्मसार हुआ था लेकिन आज न्याय मिला है। निर्भया के पिता ने कहा कि देर से ही सही उनको न्याय मिला। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक पिता होने का कर्त्तव्य निभाया है। इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरें खाई है लेकिन आखिरकार इंसाफ मिला।\r\nविश्वास है बदलाव आएगा, जरूर आएगा: स्वाति मालीवाल
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि आज एक उदाहरण पेश किया गया लेकिन यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, “अब लोगों को पता चलेगा कि आप तारीख आगे बढ़ा सकते है लेकिन सजा मिलेगी।” दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि 7 साल के लंबे इंतजार के बाद आज न्याय की जीत हुई। उन्होंन कहा, “निर्भया की मां ने न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खाईं। सारा देश सड़कों पर उतरा, अनशन किया, लाठी खाई। ये सारे देश की जीत है और अब हमें देश में एक कठोर सिस्टम बनाना है। विश्वास है बदलाव आएगा, जरूर आएगा। सत्यमेव जयते।”\r\nदिल्ली पुलिस कर सकती है अंतिम संस्कार
चारों दोषियों के शव को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि परिजन शव लेने आएंगे या नहीं। अगर परिजन शव नहीं लेंगे तो दिल्ली पुलिस की ओर ओर से अंतिम संस्कार किया जाएगा।\r\nफांसी होते ही तिहाड़ जेल के बाहर लेग भारत माता की जय के नारे
फांसी की खबर मिलते ही जेल के बाहर मौजूद लोगों ने तालियां बजाते और भारत माता की जय के नारे लगाते हुये तथा मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। सुरक्षा के मद्देनजर जेल के बाहर इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। तिहाड़ जेल में पहली बार चार लोगों को एक साथ फांसी दी गई। यह देश की सबसे बड़ी जेल है जहां 16 हजार से अधिक कैदियों के रहने की जगह है। उल्लेखनीय है कि पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की ओर से फांसी टलवाने के लिए दायर याचिका गुरुवार को खारिज कर दी थी। जिसके बाद दोषियों के वकील ने फांसी की सजा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसे शीर्ष अदालत ने भी खारिज कर दिया और उसके बाद तय समय पर फांसी दे दी गई।\r\nक्या था मामला
गौरतलब है कि साल 2012 में दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में चलती बस में 23 वषीर्य पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ 6 लोगों ने सारी हदें पार करते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। निर्भया को इलाज के लिए देश से बाहर सिंगापुर भी ले जाया गया था लेकिन वह नहीं बच पाई थी। इस झकझोर देने वाली घटना के बाद पूरा देश सड़कों पर उतर आया था। इन छह दोषियों में से एक नाबालिग था जिसे तीन साल की सजा के बाद बाल सुधार गृह से 2015 में रिहा कर दिया गया तथा एक आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी।
🕔 एजेंसी

20-03-2020-
दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को एक महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले के चारों दोषियों को शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई। इसके साथ ही देश को झकझोर...

Read Full Article
करन जौहर संग नेटफ्लिक्स पर दिखेंगी बरेली की तृप्ति, डिजिटल प्लेटफार्म की तरफ बढ़ाए कदम

करन जौहर संग नेटफ्लिक्स पर दिखेंगी बरेली की तृप्ति, डिजिटल प्लेटफार्म की तरफ बढ़ाए कदम 575

👤20-03-2020-छोटे पर्दे पर परचम लहराने के बाद बरेली की तृष्ति शंखधार ने अब बड़े पर्दे और डिजिटल प्लेटफार्म की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। तृप्ति करण जौहर के साथ नेटफिलक्स पर नजर आएंगी। इसी वर्ष उनकी दो साउथ इंडियन फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं।  कुसुम नगर कॉलोनी निवासी तृप्ति ने दो वर्ष पहले बालाजी प्रोडक्शन हाउस का ऑडिशन दिया था। ऑडिशन के बाद वो मुंबई चली गईं। छह महीने तक अभिनय की बारीकी सीखीं।सबसे पहले उन्हें कुमकुम भाग्य धारावाहिक में एक रोल मिला। यहां से ही तृप्ति का सफर शुरू हो गया। इसके बाद उन्होंने देव-2, परमावतार श्री कृर्ष्ण, जिंदगी यू टर्न, कसौटी जिंदगी की जैसे धारावाहिक किए। अब तृप्ति नेटफिलक्स पर करण जौहर और परिणीति चोपड़ा के साथ व्हाट दि लव शो में नजर आएंगी।  उनकी साउथ इंडियन फिल्म डियर इस वर्ष जुलाई में रिलीज होगी। जबकि दूसरी साउथ इंडियन फिल्म हाई फाइव अगस्त में रिलीज होगी। उनके पिता रामरतन शर्मा प्रापर्टी डीलर हैं। मां उपासना हाउसमेकर हैं।   
🕔 एजेंसी

20-03-2020-छोटे पर्दे पर परचम लहराने के बाद बरेली की तृष्ति शंखधार ने अब बड़े पर्दे और डिजिटल प्लेटफार्म की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। तृप्ति करण जौहर के साथ नेटफिलक्स पर नजर आएंगी। इसी वर्ष...

Read Full Article
निर्भया के दोषियों को हुई फांसी, बॉलीवुड सेलेब्स बोले-आखिरकार इंसाफ मिला

निर्भया के दोषियों को हुई फांसी, बॉलीवुड सेलेब्स बोले-आखिरकार इंसाफ मिला432

👤20-03-2020-
निर्भया गैंगरेप के चारों दोषी- पवन, अक्षय, मुकेश और विनय को शुक्रवार सुबहर साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई। निर्भया की मां आशा देवी ने दिल्ली गैंगरेप के दोषियों की फांसी के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि आखिरकर उन्हें लंबे संघर्ष के बाद फांसी दे दी गई।  यह संघर्ष निर्भया के लिए था और ये भविष्य में हमारी बेटियों के लिए जारी रहेगा।चारों दोषी को फांसी मिलने पर बॉलीवुड सेलेब्स भी खुश हुए। उन्होंने कहा देर से ही सही, लेकिन निर्भया को इंसाफ तो मिला।निर्भया के पिता ने कहा- इस घड़ी का साल साल से इंतजार थानिर्भया के गुनहगारों की फांसी के बाद निर्भया के पिता ने कहा कि उन्हें इस घड़ी के लिए सात साल से इंतजार था। उन्होंने इस फैसला पर खुशी जताते हुए कहा कि आज हमारे लिए ही नहीं देश के लिए भी बड़ा दिन है। निर्भया के पिता ने आगे कहा कि आज महिलाओं के न्याय का दिन है। निर्भया आज खुश होगी। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के लिए ऐसी गाइडलाईन बने कि किसी पीड़ित परिवार को इतना लंबा संघर्ष न करना पड़े। 
🕔 एजेंसी

20-03-2020-
निर्भया गैंगरेप के चारों दोषी- पवन, अक्षय, मुकेश और विनय को शुक्रवार सुबहर साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई। निर्भया की मां आशा देवी ने दिल्ली गैंगरेप के दोषियों की फांसी के...

Read Full Article
आलू-प्याज का फैशन हुआ पुराना अब मेहमानों को सर्व करें जिमीकंद के ये क्रिस्‍पी पकौड़े, ये है रेसिपी

आलू-प्याज का फैशन हुआ पुराना अब मेहमानों को सर्व करें जिमीकंद के ये क्रिस्‍पी पकौड़े, ये है रेसिपी839

👤20-03-2020-
शाम को लगने वाली भूख को मिटाने के लिए अगर आप झटपट बनने वाली कोई हेल्दी रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हो चुकी है। जी हां आपने आलू,प्याज,चिकन,फिश से बने पकौड़े तो कई बार खाएं होंगे लेकिन क्या आपने कभी घर पर ट्राई किए हैं  सुरन या जिमिकंद के पकौड़े । सुनर के पकौड़े न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होते हैं बल्कि नॉन-वेजिटेरियन लोगों को इसका स्वाद नॉन-वेज की तरह ही लगता है। तो आइए देर किस बात की अगर आज शाम की चाय के साथ आप कुछ नया झटपट बनने वाला नाश्ता ट्राई करना चाहती हैं तो घर पर बनाएं सुरन के पकौड़े। सामग्री-
जिमीकंद-1 कप कसा हुआ
नारियल- 1/2 कप कसा हुआ
भुनी हुई मूंगफली- 1/4 कप
लाल मिर्च टुकड़ों में टूटी हुई- 2
सौंफ- 1 चम्मच
हल्दी- 1/2 छोटा चम्मच
बेसन- 1/2 कप
कटा हुआ प्याज-1/4 कप
कढ़ी पत्ते-2 बड़े चम्मच
कटा हुआ धनिया- 2 बड़े चम्मच
नमक स्वादानुसार
ऑयल- डीप फ्राई के लिएबनाने का तरीका-
जिमीकंद या सूरन पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले जिमीकंद को अच्‍छे से साफ करके कद्दूकस कर लें। फिर कद्दूकस किए हुए जिमीकंद, नारियल, मूंगफली, सौंफ और हल्दी के साथ मिक्सी में मिक्स करके उसका घोल बना लें।अब, इस घोल को एक बॉउल में लेकर इसमें नमक, बेसन, प्याज, करी पत्ते और धनिया मिलाकर अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। अब एक पैन में तेल गर्म करके उसमें इस मिश्रण का एक बड़ा चम्मच गर्म तेल में डाल दें। ध्‍यान रखें पकौड़ों को मीडियम आंच पर ही तले। पकौड़ों के गोल्‍डन ब्राउन होने पर उन्हें प्लेट पर निकालकर चटनी और गर्म-गर्मा चाय के साथ सर्व करें। 
🕔 एजेंसी

20-03-2020-
शाम को लगने वाली भूख को मिटाने के लिए अगर आप झटपट बनने वाली कोई हेल्दी रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हो चुकी है। जी हां आपने आलू,प्याज,चिकन,फिश से बने पकौड़े तो कई...

Read Full Article
फांसी के बाद दोषी पवन के गांव में पसरा सन्‍नाटा, घरवालों ने नहीं की किसी से बात

फांसी के बाद दोषी पवन के गांव में पसरा सन्‍नाटा, घरवालों ने नहीं की किसी से बात413

👤20-03-2020-
देश को झकझोर देने वाले निर्भया कांड के एक आरोपी पवन गुप्ता उर्फ कालू के पैतृक गांव बस्ती जिले के लालगंज थानांतर्गत जगन्नाथपुर में सन्नाटा पसर हुआ है। आरोपी पवन को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया। फांसी के बाद पवन के परिजन गम में डूब हैं और किसी से कोई बात नहीं कर रहे हैं। मौजूदा समय पवन के परिवार में केवल महिलाएं हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सजा देने में काफी देरी हुई। पवन की दादी मेवाती देवी को हमेशा से उसके बरी होने की उम्मीद रहती थी, लेकिन उम्मीदों के बीच जनवरी 2018 में उनकी मौत हो गई। बस्ती के कुदरहा विकास खंड स्थित जगन्नाथपुर निवासी पवन गुप्ता के पिता हीरालाल परिवार के साथ दिल्ली में सेक्टर-1 आरकेपुरम में रहकर फल बेचने का काम करते हैं। पवन भी उनका साथ देता था। दो भाई व दो बहन में वह सबसे बड़ा था। करीब तीन दशक पूर्व पैतृक गांव स्थित मकान छोटे भाई को देकर हीरालाल ने महादेवा चौराहे के पास हटवा गांव में भी एक जमीन ली। वहां मकान बनाना शुरू किया था। लेकिन 16 दिसंबर 2012 में हुए निर्भया कांड के बाद से निर्माण कार्य ठप हो गया। मौजूदा समय अर्द्धनिर्मित मकान खंडहर जैसा दिखता है। पवन के चाचा जुग्गीलाल व सुभाषचन्द्र भी दिल्ली में रहकर फल बेचने का काम करते हैं। उनके परिवार के सदस्य गांव जगन्नाथपुर में रहते हैं। निर्भया कांड के बाद मां मेवाती देवी की मौत पर हीरालाल एक बार अपने गांव जगन्नाथपुर आए थे। मां के क्रिया-कर्म के बाद दिल्ली लौट गए। निचली अदालत ने 10 सितंबर 2013 में जब पवन को फांसी की सजा सुनाई तो गांव में लोगों ने समर्थन किया लेकिन दादी को उसके रिहा होने की उम्मीद थी। पवन को भी फांसी दिए जाने के मुद्दे पर गांव में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। अलबत्ता ग्रामीणों ने फैसले को मौन स्वीकृति दे दी है। 
🕔 एजेंसी

20-03-2020-
देश को झकझोर देने वाले निर्भया कांड के एक आरोपी पवन गुप्ता उर्फ कालू के पैतृक गांव बस्ती जिले के लालगंज थानांतर्गत जगन्नाथपुर में सन्नाटा पसर हुआ है। आरोपी पवन को शुक्रवार...

Read Full Article
जाति का पता लगा तो गर्भवती महिला को एंबुलेंस से उतारा

जाति का पता लगा तो गर्भवती महिला को एंबुलेंस से उतारा918

👤20-03-2020-
फोन कॉल पर गर्भवती को अस्पताल ले जाने को पहुंचा एंबुलेंस चालक ने उस समय अमानवीयता दिखा दी जब उसे गर्भवती की जाति का पता चला। एंबुलेंस चालक ने गर्भवती को बीच रास्ते में उतार दिया और एंबुलेंस लेकर चला गया। बाद में अन्य लोगों ने प्राइवेट वाहन से महिला को अस्पताल भिजवाया। गुरूवार को निगोही के ढकिया तिवारी गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो उसने 108 नंवर पर काल कर एंबुलेंस बुला ली। एंबुलेंस चालक भी तत्काल ढकिया तिवारी गांव पहुंच गया। परिजनों का कहना है कि एंबुलेंस चालक ने मरीज का नाम पता पूछा। उसे गाड़ी में चढ़ा लिया। इस बीच जैसे ही उसे महिला की जाति के बारे में पता लगा तो महिला को नीचे उतार दिया।तमाम मनुहार करने के बाद भी वह नहीं रुका और एंबुलेंस लेकर गांव से चला गया। महिल परिचितों ने सीएमओ को काल कर पूरी स्थिति बताई। सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बाद में गांव के लोगों ने महिला को प्राइवेट वाहन से अस्पताल भिजवाया।
🕔 एजेंसी

20-03-2020-
फोन कॉल पर गर्भवती को अस्पताल ले जाने को पहुंचा एंबुलेंस चालक ने उस समय अमानवीयता दिखा दी जब उसे गर्भवती की जाति का पता चला। एंबुलेंस चालक ने गर्भवती को बीच रास्ते में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article