Back to homepage

Latest News

उत्तर प्रदेश के प्राचीन मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के प्राचीन मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार : योगी आदित्यनाथ 598

👤21-02-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक सम्पत्ति सार्वजनिक होती है। सार्वजनिक सम्पत्ति का संरक्षण समाज का दायित्व होता है। ऐसे स्थलों के रख-रखाव और विकास जन-सहभागिता से कर सकते हैं। गोरखपुर के प्राचीन मानसरोवर मंदिर का जीर्णोद्धार इसका आदर्श उदाहरण है। मानसरोवर मंदिर की तर्ज पर प्रदेश के सभी जीर्ण-शीर्ण मंदिरों का पुनरोद्धार किया जाएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को प्राचीन मानसरोवर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक सम्पत्ति का कोई व्यक्ति व्यक्तिगत कार्यों के लिए उपभोग करता है तो वह कभी प्रगति नहीं कर सकता है। सार्वजनिक सम्पत्ति तभी सुरक्षित रहती है जब समाज जागृत होता है। मानसरोवर मंदिर के पुनरोद्धार में सहयोग करने वालों की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि युगों-युगों में किसी एक को मंदिर के निर्माण का अवसर मिलता है। यह सब कार्य सहसा नहीं होते, बल्कि प्रेरणा से होते हैं। यह सौभाग्य हर व्यक्ति को नहीं मिलता। मंदिर जीर्णोद्धार के साथ जुड़ कर हम समाज एवं राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम धर्म को एक सात्विक प्रवृति के साथ जोड़ रहे हैं। पॉलीथिन का इस्तेमाल न कर गाय बचाएं
सीएम योगी ने कहा कि पर्यावरण, भूमि संरक्षण एवं मानवता की रक्षा के लिए सरकार ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद भी लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पर्यावरण को क्षति हो रही है। मां समान गो-माता के सामने भी संकट उत्पन्न हो रहा है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम पालिथीन का इस्तेमाल न करें। हरि कीर्तन तनाव मुक्ति का सबसे बड़ा साधन
योगी ने कहा कि तनाव मुक्ति का हरि कीर्तन से बड़ा कोई साधन नहीं है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक मोहल्ले में कीर्तन कमेटियां बनाएं। रोज सुबह या शाम को भजन यात्रा निकालें। इससे न सिर्फ तनाव से मुक्ति मिलेगी, बल्कि मोहल्ले का पूरा माहौल बदल जाएगा। लोगों के अंदर सकारात्मकता के भाव आएंगे। इसी तर्ज पर मंदिरों में प्रतिदिन न हो सके तो सप्ताह में एक दिन तय कर कुछ घंटे कीर्तन करें। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बजीं तालियां
अपने उद्बोधन के दौरान योगी ने कहा कि गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठ हो गई है। जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का प्रारंभ होगा। इस पर भीड़ ने तालियां बजा कर स्वागत किया। 
🕔tanveer ahmad

21-02-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक सम्पत्ति सार्वजनिक होती है। सार्वजनिक सम्पत्ति का संरक्षण समाज का दायित्व होता है। ऐसे स्थलों के रख-रखाव...

Read Full Article
यूपी सरकार ने बदले प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों के नाम

यूपी सरकार ने बदले प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों के नाम418

👤21-02-2020-केंद्रीय गृह मंत्रालय की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मिलने के बाद यूपी सरकार ने प्रयागराज के चारों रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की अधिसूचना यूपी सरकार द्वारा गुरुवार को जारी कर दी गई है।प्रमुख सचिव लोक निर्माण रमेश नितिन गोकर्ण द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी का नाम बदलकर प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिक्की का नाम बदलकर प्रयागराज छिक्की और प्रयागघाट रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया है।इस संबंध में श्री गोकर्ण ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 19 फरवरी को इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की एनओसी दी जिसके क्रम में 20 फरवरी यानी आज उनके द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। अब इन स्टेशनों को नए नाम से ही जाना जाएगा। इसकी जानकारी रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ प्रयागराज के कमिश्नर आशीष गोयल तथा सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है। जिससे उनके द्वारा आगे की कार्यवाही शुरु की जा सके। 
🕔tanveer ahmad

21-02-2020-केंद्रीय गृह मंत्रालय की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मिलने के बाद यूपी सरकार ने प्रयागराज के चारों रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की...

Read Full Article
डोनाल्ड ट्रंप की कार को ताजमहल में नहीं मिलेगी एंट्री

डोनाल्ड ट्रंप की कार को ताजमहल में नहीं मिलेगी एंट्री693

👤21-02-2020-
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार ताजमहल में प्रवेश नहीं करेगी। उच्चस्तरीय बैठक के बाद एडवांस टीम को इसकी जानकारी दे दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कोई नहीं करना चाहता है। इसलिए ट्रंप के आगमन पर उन्हें 500 मीटर पहले गोल्फ कार्ट में ही सवार होकर ताज में प्रवेश करना होगा।वर्ष 2001 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ताजमहल के 500 मीटर में वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जाता है। जो ताज के 500 मीटर के क्षेत्र में रहते हैं। उसके अलावा इमरजेंसी सेवा वाले विभागों को भी ये अधिकार पत्र जारी किया जाता है। ताजमहल के अंदर तो किसी भी वाहन का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वर्ष 2015 में जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को आना था। उस दौरान भी उनकी कार के अंदर जाने को लेकर उच्च स्तर पर मंथन हुआ था, लेकिन कार की जाने की मनाही हो गई। बाद में उनका ताज भ्रमण का कार्यक्रम ही निरस्त हो गया था। अब ट्रंप आ रहे हैं तो एडवांस टीम का सबसे ज्यादा जोर इसी बात पर था कि उनकी कार अंदर तक जाए, लेकिन अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहते हैं। उन्होंने एडवांस टीम से साफ मना कर दिया है।  20 साल पहले जाती थी गाड़ियां
सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध लगाने से पहले वर्ष 2000 तक फोरकोर्ट तक वाहन जाते थे। लोग पश्चिमी गेट से प्रवेश करी सीधे पूर्वी गेट की ओर निकलते थे। यही नहीं यहां जैन समाज क‌ा एक मेला भी लगा करता था। साथ ही यहां पश्चिमी गेट के अंदर दोनों और मीना बाजार लगा करती थी। यहां से सैलानी खरीददारी भी किया करते थे। बाद में प्रतिबंध लगा और सुरक्षा की कमान सीआईएफ के हाथों में आ गई। उसके बाद सारी गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गईं।आज भी होगा ताज में काम
ताजमहल वैसे तो शुक्रवार को बंद रहता है। केवल नमाजियों के लिए दोपहर में दो घंटे के लिए खुलता है। ट्रंप की विजिट को देखते हुए ताज में इन दिनों काम चल रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को मजदूर यहां काम करेंगे। 
🕔tanveer ahmad

21-02-2020-
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार ताजमहल में प्रवेश नहीं करेगी। उच्चस्तरीय बैठक के बाद एडवांस टीम को इसकी जानकारी दे दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन...

Read Full Article
अयोध्या की बैठक में होगा राम मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान

अयोध्या की बैठक में होगा राम मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान512

👤21-02-2020-
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नए अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने गुरुवार को कहा कि मंदिर निर्माण शुरू करने की तिथि पर ट्रस्ट की दूसरी बैठक में विचार होगा। यह बैठक मार्च में पहले हफ्ते में अयोध्या में होगी। बैठक में सभी ट्रस्टियों की सहमति से मंदिर निर्माण शुरू करने की तारीख तय होगी।महंत नृत्य गोपाल दास ने बातचीत में ‘हिन्दुस्तान’ को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए किसी नए मॉडल का प्रस्ताव नहीं है। जरूरत पड़ने पर मौजूदा मॉडल को ही विस्तार दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित राम मंदिर के एक मंजिल के निर्माण के लिए पत्थर तराशे जा चुके हैं। यह सभी पत्थर कार्यशाला में रखे हुए हैं। मंदिर निर्माण इन्हीं तराशी हुई शिलाओं, पत्थरों और खम्भों के माध्यम से शुरू किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर अन्य पत्थर और शिलाओं को मंगवाने के साथ तराशने का काम कराया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

21-02-2020-
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नए अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने गुरुवार को कहा कि मंदिर निर्माण शुरू करने की तिथि पर ट्रस्ट की दूसरी बैठक में विचार होगा। यह...

Read Full Article
अयोध्या की बैठक में होगा राम मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान

अयोध्या की बैठक में होगा राम मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान798

👤21-02-2020-
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नए अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने गुरुवार को कहा कि मंदिर निर्माण शुरू करने की तिथि पर ट्रस्ट की दूसरी बैठक में विचार होगा। यह बैठक मार्च में पहले हफ्ते में अयोध्या में होगी। बैठक में सभी ट्रस्टियों की सहमति से मंदिर निर्माण शुरू करने की तारीख तय होगी।महंत नृत्य गोपाल दास ने बातचीत में ‘हिन्दुस्तान’ को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए किसी नए मॉडल का प्रस्ताव नहीं है। जरूरत पड़ने पर मौजूदा मॉडल को ही विस्तार दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित राम मंदिर के एक मंजिल के निर्माण के लिए पत्थर तराशे जा चुके हैं। यह सभी पत्थर कार्यशाला में रखे हुए हैं। मंदिर निर्माण इन्हीं तराशी हुई शिलाओं, पत्थरों और खम्भों के माध्यम से शुरू किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर अन्य पत्थर और शिलाओं को मंगवाने के साथ तराशने का काम कराया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

21-02-2020-
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नए अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने गुरुवार को कहा कि मंदिर निर्माण शुरू करने की तिथि पर ट्रस्ट की दूसरी बैठक में विचार होगा। यह...

Read Full Article
मोबाइल से नकल की मॉनीटरिंग पर लगी रोक

मोबाइल से नकल की मॉनीटरिंग पर लगी रोक574

👤21-02-2020-यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए मोबाइल से मॉनीटरिंग पर शासन ने रोक लगा दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में मोबाइल से मॉनीटरिंग को अनधिकृत बताया है और इसे तत्काल रोकने को कहा है।विशेष सचिव का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से नकल की मॉनीटरिंग के लिए जिला और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। शासन के संज्ञान में आया है कि स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अपने स्कूल की मॉनीटरिंग मोबाइल से भी कर रहे हैं, जो कि अनधिकृत है। अधिक संख्या में देखे जाने के कारण जिला और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में मॉनीटरिंग में बाधा आ रही है। उन्होंने मोबाइल से हो रही मॉनीटरिंग तत्काल रुकवाते हुए इस निर्देश का अनुपालन प्रमाण पत्र राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम को ई-मेल से भेजने को कहा है।जिले में 6453 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को दोनो पालियों को मिलाकर 6453 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान तथा इंटर चित्रकला एवं रंजनकला की परीक्षा थी। हाईस्कूल में जिले में पंजीकृत 28305 छात्राओं में से 932 ने परीक्षा छोड़ दी। इंटर चित्रकला और रंजन कला में 8757 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 67 छात्रों और 156 छात्राओं यानी 223 ने परीक्षा छोड़ी। इस प्रकार पहली पाली में कुल 1155 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं, दूसरी पाली में इंटर भौतिक विज्ञान, भूगोल, लेखाशास्त्र और वहीखाता विषय की परीक्षा थी। जिले में कुल पंजीकृत 73155 परीक्षार्थियों में से 4265 छात्रों और 1033 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इस प्रकार दूसरी पाली में 5298 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।कॉलेजों में 29 तक शिक्षणकार्य स्थगित
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, वहां 29 फरवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों को भेजे पत्र में कहा है कि 29 फरवरी तक यूपी बोर्ड की महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं हैं इसलिए परीक्षा केंद्र से वंचित सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। उन्होंने ऐसे विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से कहा है कि उनके विद्यालय के जितने शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई गई है, उन्हें तत्काल कार्य मुक्त कर दें। ऐसा न करने पर अगर किसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रभावित हुई तो इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापकों से भी कहा है कि उनके विद्यालय के जिन शिक्षकों की परीक्षा ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जाए। 
🕔tanveer ahmad

21-02-2020-यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए मोबाइल से मॉनीटरिंग पर शासन ने रोक लगा दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: फिजिक्स का प्रश्न पत्र लीक, यहां परीक्षा हुई रद्द

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: फिजिक्स का प्रश्न पत्र लीक, यहां परीक्षा हुई रद्द891

👤21-02-2020- यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा 2020 के भौतिक विषय (फिजिक्स) का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद 69 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा रद्द कर दी गई है। गुरुवार को इंटरमीडिएट का फिजिक्स का पेपर था। दोपहर अचानक हल किया गया प्रश्न पत्र कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हो गया। इसके बाद जिला और शिक्षा प्रशासन ने इसकी पड़ताल कराई। जिलाधिकारी ने आनन-फानन में वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की। फिजिक्स प्रश्न पत्र के तीन सेटों में से एक सेट का प्रश्न पत्र शब्दशः मिलने के बाद 69 केंद्रों की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया गया। उस शिक्षक को भी हिरासत में ले लिया गया है जिस पर प्रश्न पत्र हल कर वायरल करने का आरोप हैं।सरकार द्वारा भले ही नकल पर नकेल कसने के लिए लम्बा-चौड़ा दावा पेश किया जा रहा हो लेकिन नकल माफिया पूरी तरह हावी दिख रहे हैं। मऊ के 135 केन्द्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही है। गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे दूसरी पाली में इण्टरमीडिएट की भौतिक विज्ञान का प्रश्न पत्र था। इसी दौरान साल्व पेपर वाट्सअप ग्रुपों पर वायरल हो गया। बीएसए और डीआईओएस ने जांच शुरू की तो पता चला कि तीन में से एक सेट का पेपर आउट हुआ है। पता चला कि एक्स-वाई कोड का पेपर आउट हुआ है। जिलाधिकारी ने जिन 67 केन्द्रों पर इस कोड का पेपर बांटा गया वहां की परीक्षा निरस्त कर दी। जांच में पता चला कि प्राथमिक विद्यालय भटमिला में तैनात शिक्षक ओंकार यादव, जैसवारा भटौली में तैनात शिक्षक प्रिंस कुमार और शिक्षक गोपाल दुबे ने पेपर आउट किया है। सरायलखंसी पुलिस ने ओंकार और प्रिंस को हिरासत में ले लिया है।पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बावजूद लगातार आ रहे हैं यूपी बोर्ड परीक्षा में अव्यवस्था के मामले 
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में केंद्र व्यावस्थापक से लेकर कक्ष निरीक्षकों तक की लापरवाही सामने आई है। रामपुर में लापरवाही के चलते परीक्षार्थियों को हिंदी का गलत पेपर बांट दिया गया। परीक्षार्थियों ने विरोध किया तो उन्हें उसी प्रश्न पत्र को हल करने को कह दिया गया, जिससे परीक्षार्थियों का भविष्य संकट में आ गया है। मामला डीएम तक पहुंचा तो डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को तलब कर लिया और इस 
🕔 एजेंसी

21-02-2020- यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा 2020 के भौतिक विषय (फिजिक्स) का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद 69 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा रद्द कर दी गई है। गुरुवार को इंटरमीडिएट का फिजिक्स का पेपर था।...

Read Full Article
राम मंदिर निर्माण : 25 फरवरी को खुल सकता है नए राम जन्मभूमि ट्रस्ट का बैंक खाता

राम मंदिर निर्माण : 25 फरवरी को खुल सकता है नए राम जन्मभूमि ट्रस्ट का बैंक खाता656

👤21-02-2020-
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ ट्रस्टी के निर्णय के अनुसार ट्रस्ट का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैक की अयोध्या शाखा में खोला जाना है। यह खाता 25 फरवरी को खोला जाएगा। ट्रस्ट के नवनियुक्त महासचिव अयोध्या प्रवास पर 23 फरवरी को आ रहे हैं। उनके ही साथ नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि के भी अयोध्या पहुंचने की संभावना है। बोर्ड आफ ट्रस्ट ने तीन सदस्यों को बैंक खाता संचालन के लिए अधिकृत किया है। इसमें महासचिव व कोषाध्यक्ष के साथ ट्रस्ट के न्यासी व आरएसएस के प्रांत कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र शामिल हैं। ट्रस्ट के बायलाज के मुताबिक किन्हीं दो सदस्यों के हस्ताक्षर से खाता संचालित किया जाना है जिसमें महासचिव श्री राय के अतिरिक्त अधिकृत शेष पदाधिकारियों में से किसी एक के हस्ताक्षर अनिवार्य रुप से होने चाहिए। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त महंत श्री गिरि पुणे, महाराष्ट्र के निवासी हैं, अयोध्या में बराबर उनकी उपलब्धता संभव नहीं है। ऐसे में डॉ. मिश्र अयोध्या के निवासी होने के कारण सर्वथा उपयुक्त हैं। यह तीनों ही पदाधिकारी 24 फरवरी को एक साथ बैठेंगे और खाता खुलवाने की औपचारिकता पूरी करेंगे जिससे अगले अगले दिन 25 को खाता खुल सके।\r\nअभी रिसीवर/ कमिश्नर ही कर रहे हैं खाते का संचालन
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का नया खाता खुलने तक अधिग्रहीत परिसर के रिसीवर रहे मंडलायुक्त ही रामलला के खाते का संचालन करते रहेंगे। विराजमान रामलला के हुंडी से चढ़ावे की धनराशि इसी खाते में जमा कराई जा रही है। यह खाता भी एसबीआई की अयोध्या शाखा में ही है। जनवरी 1993 से अब तक इस खाते में 11 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा हो चुके हैं। नवगठित ट्रस्ट का खाता खुलने के बाद रिसीवर के नाम के खाते में जमा राशि भी नए ट्रस्ट के खाते में हस्तान्तरित कर दी जाएगी। हुंडी में धनराशि की गिनती 15-15 दिन के अंतराल पर हर माह की पांच व 20 तारीख को की जाती है।\r\nइस पखवारे रामलला को मिला पांच लाख 60 हजार का चढ़ावा
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में खासा इजाफा होने के कारण चढ़ावे की राशि भी बढ़ गयी है। इस पखवारे में हुंडी में आए चढ़ावे की गुरुवार को हुई गिनती में  पांच लाख 60 हजार की धनराशि दान के रूप में प्राप्त हुई। इसके पूर्व पांच फरवरी को हुई गिनती के दौरान चार लाख 89 हजार रुपये का चढ़ावा आया था।
🕔 एजेंसी

21-02-2020-
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ ट्रस्टी के निर्णय के अनुसार ट्रस्ट का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैक की अयोध्या शाखा में खोला जाना है। यह खाता 25 फरवरी को खोला जाएगा।...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी361

👤20-02-2020-
दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक पहले दिन कुल 3,16,116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी थी। लेकिन सभी केंद्रों से उपस्थिति की सूचना नहीं मिल सकी थी। पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक हिंदी जबकि दूसरी पाली में इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा में 2,39,133 परीक्षार्थियों के पेपर छोड़ने की जानकारी मिल सकी थी।बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल पाली, अरबी, फारसी व इंटर संगीत गायन, वादन व नृत्य की परीक्षा 675 केंद्रों पर कराई गई। दूसरी पाली में हाईस्कूल संगीत गायन व इंटर कृषि व व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षा 2328 केंद्रों पर हुई। पहली पाली के लिए 10306 और दूसरी में 97787 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बुधवार को हाईस्कूल में 112 व इंटर में 1247 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस प्रकार हिंदी विषय में 3,16,116 छात्र अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल व इंटर में पांच-पांच छात्र नकल करते पकड़े गए। अब तक 44 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जा चुके हैं। तीसरे दिन गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान और इंटर चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा है। दूसरी पाली में इंटर भौतिक विज्ञान, बहखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए) और भूगोल विषय की परीक्षा है।प्रयागराज में 147 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बुधवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में 147 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पली पाली में हाईस्कूल 9 व इंटर 12 जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल के 49 व इंटर के 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  
🕔 एजेंसी

20-02-2020-
दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक पहले दिन कुल 3,16,116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी248

👤20-02-2020-
दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक पहले दिन कुल 3,16,116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी थी। लेकिन सभी केंद्रों से उपस्थिति की सूचना नहीं मिल सकी थी। पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक हिंदी जबकि दूसरी पाली में इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा में 2,39,133 परीक्षार्थियों के पेपर छोड़ने की जानकारी मिल सकी थी।बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल पाली, अरबी, फारसी व इंटर संगीत गायन, वादन व नृत्य की परीक्षा 675 केंद्रों पर कराई गई। दूसरी पाली में हाईस्कूल संगीत गायन व इंटर कृषि व व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षा 2328 केंद्रों पर हुई। पहली पाली के लिए 10306 और दूसरी में 97787 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बुधवार को हाईस्कूल में 112 व इंटर में 1247 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस प्रकार हिंदी विषय में 3,16,116 छात्र अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल व इंटर में पांच-पांच छात्र नकल करते पकड़े गए। अब तक 44 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जा चुके हैं। तीसरे दिन गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान और इंटर चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा है। दूसरी पाली में इंटर भौतिक विज्ञान, बहखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए) और भूगोल विषय की परीक्षा है।प्रयागराज में 147 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बुधवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में 147 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पली पाली में हाईस्कूल 9 व इंटर 12 जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल के 49 व इंटर के 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  
🕔 एजेंसी

20-02-2020-
दो दिन में 3,17,475 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक पहले दिन कुल 3,16,116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article