Back to homepage

Latest News

डिप्टी सीएम ने बताया- कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020

डिप्टी सीएम ने बताया- कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020144

👤08-02-2020-
 उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बोर्ड परीक्षाओं के लिए राज्यस्तरीय ऑनलाइन कंट्रोल रुम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सभी 7784 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने वाले लगभग 56 लाख छात्रों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। डा. शर्मा ने कहा कि हर परीक्षा केंद्र और जिले में बने कंट्रोल रूम की निगरानी राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से होगी। यहां छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेक्स भी होगी। उन्होंने बताया कि इस बार से इंटर में एक विषय में फेल छात्र को कंपार्टमेंट की सुविधा दी जा रही है। यह मुख्य परीक्षा के एक महीने बाद आयोजित होगी। 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और रिजल्ट 24 अप्रैल तक घोषित होगा।  उन्होंने बताया कि पहले बोर्ड परीक्षाओं में एक माह से अधिक समय लगता था। लेकिन इस बार हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिनों में खत्म हो जाएगी। वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 1660738 छात्र तथा 1361869 छात्राएं  एवं इण्टरमीडिएट के 1463390 छात्र तथा 1121121 छात्राएं शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए किये गये  प्रयासों के कारण गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2020 की हाईस्कूल की परीक्षा में 1,69,980 तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 18,658 कुल 1,88,638 परीक्षार्थियों की कमी हुई है।

🕔tanveer ahmad

08-02-2020-
 उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बोर्ड परीक्षाओं के लिए राज्यस्तरीय ऑनलाइन कंट्रोल रुम का उद्घाटन किया।...

Read Full Article
बाराबंकी में रेप के बाद बालिका की हत्या

बाराबंकी में रेप के बाद बालिका की हत्या875

👤08-02-2020-
बाराबंकी रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12 वर्षीय बालिका की दुराचार करके हत्या कर दी गई। देर रात हुई वारदात की सूचना पर एसपी समेत समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते रहे। आरोपी की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा कि हत्या किस तरीके से हुई है। रामनगर थाना क्षेत्र के गांव निवासी की 12 वर्षीय बालिका अपने खेत में लगे फसल की रखवाली करने के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक वापस  न लौटने पर परिजनों द्वारा उसकी खोज शुरू की गई। अपने खेत पर ना मिलने पर परिजन व ग्रामीण आस पास उसकी तलाश करने लगे। इसी दौरान बालिका का शव पड़ोस के खेत में पड़ा मिला।  बालिका के साथ दुराचार की संभावना जताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके एसपी अरविंद चतुर्वेदी के साथ अन्य अधिकारी भी पहुंचे।एसपी श्री चतुर्वेदी का कहना है कि घटना काफी गंभीर है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मौके पर बालिका के आसपास मौजूद खून के निशान को देख दुराचार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
🕔tanveer ahmad

08-02-2020-
बाराबंकी रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12 वर्षीय बालिका की दुराचार करके हत्या कर दी गई। देर रात हुई वारदात की सूचना पर एसपी समेत समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल...

Read Full Article
लखनऊ में कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध मरीज मिले

लखनऊ में कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध मरीज मिले940

👤08-02-2020-
राजधानी में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध सामने आए हैं। इनका नमूना लेकर जांच के लिए केजीएमयू और पुणे भेजा गया है। केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि एक मरीज की जांच में वायरस निगेटिव आया है। चौक निवासी एक महिला (40) और पुरुष (45) दो फरवरी को थाईलैंड से लौटे हैं। इनको जुकाम, खांसी, गले में खराश आदि दिक्कतें हैं। इन मरीजों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर जाकर नमूना लिया। ऐसे ही तीन फरवरी को कैसरबाग का एक व्यक्ति चीन से लौटा था। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक इन लोगों ने सीएमओ कार्यालय में खुद ही संपर्क किया। जांच करवाने को कहा। इसके बाद टीम ने नमूना लिया। केजीएमयू और पुणे जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। इसमें से एक मरीज की केजीएमयू में हुई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन पीड़ितों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। परिवारीजनों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह पीड़ितों से दूर रहें। बचाव के लिए सभी जरुरी उपाय करें। सभी मरीज लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में हैं।  मास्क व मेडिकल के खास कपड़ों का निर्यात रोका
कोरोना वायरस से बचाव में मददगार मास्क, मेडिकल के खास कपड़े व व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की किल्लत के मद्देनजर भारत सरकार ने अहम कदम उठाया है। भारत सरकार ने मास्क व दूसरे सामान के निर्यात पर रोक लगा दी है। इस संबंध में विदेश व्यापार महानिदेशक अमित यादव ने अधिसूचना जारी की है। चीन में संक्रमण फैलने की वजह से मास्क व दूसरे सर्जिकल सामान का उत्पादन प्रभावित है। कई फैक्ट्रीयों में मास्क का निर्माण ठप हो गया है। चीन समेत दूसरे कोरोना प्रभावित देशों में मास्क आदि की मांग बढ़ गई है। बड़े पैमाने पर चीन भारत को मास्क, ग्लब्स, सिरिंज व सेनेटाइजर आदि की आयात कराता है। आयात रूकने से भारत में भी मास्क, कोरोना वायरस की जांच के वक्त पहने जाने वाले खास कपड़े पीपीई की किल्लत शुरू हो गई। ऐसी दशा में भारत संक्रमण से निपटने के लिए कपड़े, मास्क सहित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की सभी किस्मों का निर्यात को रोका गया है। 
🕔tanveer ahmad

08-02-2020-
राजधानी में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध सामने आए हैं। इनका नमूना लेकर जांच के लिए केजीएमयू और पुणे भेजा गया है। केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि एक मरीज की जांच में वायरस...

Read Full Article
दिर का निर्माण पूरा होने तक मानस भवन में विराजेंगे रामलला

दिर का निर्माण पूरा होने तक मानस भवन में विराजेंगे रामलला265

👤08-02-2020-
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला को मंदिर का निर्माण पूरा होने तक अधिग्रहीत परिसर में ही स्थित मानस भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन ने श्रीराम चरित मानस भवन ट्रस्ट के प्रबंधन से पूछा है कि क्या वे भगवान का विग्रह लेना स्वीकार करेंगे। हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय अभी नहीं हुआ है।ट्रस्ट बनने के बाद अब राममंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इस प्रक्रिया के पहले चरण में विराजमान रामलला को यथोचित स्थान पर प्रतिष्ठित कर निर्माण स्थल को खाली किया जाएगा। इसके लिए मानस भवन को उपयुक्त स्थान माना गया है। मानस भवन में रामलला विराजमान को प्रतिष्ठित करने के बाद जमीन का समतलीकरण कराकर निर्माण कार्य आगे बढ़ सकेगा। मानस भवन के व्यवस्थापक भगीरथ पचेरीवाला ने बताया कि मानस भवन में पूजा-अर्चना अधिग्रहण के कुछ वर्षों के बाद से ही बंद है। इसी के चलते पुन: मुकदमा दायर कर मुआवजे के ब्याज के साथ भगवान के विग्रह को लौटाने की मांग की गई है। बताया गया कि इसी हफ्ते में आदेश आ सकता है। इस के बाद विग्रह को मानस भवन लाया जाएगा।  

🕔tanveer ahmad

08-02-2020-
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला को मंदिर का निर्माण पूरा होने तक अधिग्रहीत परिसर में ही स्थित मानस भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन ने श्रीराम...

Read Full Article
चैत्र का महीना अहम, अक्षय तृतीया को रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के शिलान्यास की आस

चैत्र का महीना अहम, अक्षय तृतीया को रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के शिलान्यास की आस99

👤08-02-2020-
आने वाला चैत का महीना अयोध्या के मंदिर-मस्जिद मामले के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। इसी महीने में ही रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास होने की भूमिका तैयार हो रही है तो वहीं विवादित ढांचा विध्वंस के मामले में सीबीआई की लखनऊ कोर्ट में अंतिम दौर में चल रही सुनवाई के बाद  फैसला भी आने के आसार बन रहे हैं। जहां तक राम मंदिर के शिलान्यास की बात  है तो अब रामनवमी के बजाय अक्षय तृतीया यानी 27 अप्रैल की तिथि की चर्चा चल पड़ी है। तर्क यह दिया जा रहा है कि रामनवमी से पहले और उसके बाद अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत जैसे अति महत्वपूर्ण लोगों की समुचित सुरक्षा में दिक्कतें पेश आएंगी। वैसे भी केंद्र सरकार द्वारा घोषित श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कुल 15 सदस्यों में से अभी तक 9 सदस्यों के नाम ही घोषित हुए हैं। शेष 6 सदस्यों में एक प्रदेश सरकार, एक केन्द्र सरकार और 4 हिन्दू धर्म के अन्य प्रमुख लोगों के नाम अभी तय होने हैं। कहा जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास और विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव चंपतराय के नाम बाबरी मस्जिद विध्वंस मुकदमें में होने की वजह से इन्हें अभी ट्रस्ट में शामिल नहीं किया गया है। मुकदमे का फैसला होने के बाद इन्हें भी ट्रस्ट में शामिल किया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्य नामित हुए निर्मोही अखाड़े की अयोध्या शाखा के महंत द्विनेन्द्र दास ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में कहा कि अब राम मंदिर बनने में कोई अड़चन नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के शेष अन्य 6 सदस्यों के नामित होने के बाद इसकी बैठक होगी। बैठक में आगे की पूरी कार्ययोजना तय कर ली जाएगी। ट्रस्ट से जुड़े कुछ अन्य सदस्यों ने कहा कि अभी 15 दिन तो ट्रस्ट के समुचित गठन में ही लगेंगे। उसके बाद नई दिल्ली में ही ट्रस्ट की पहली बैठक होगी क्योंकि ट्रस्ट के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता के. पाराशरन के आवास को ही ट्रस्ट का कार्यालय बनाया गया है। विवादित ढांचा विध्वंस मामले की सुनवाई अंतिम दौर मेंविवादित ढांचा विध्वंस मामले की लखनऊ सीबीआई कोर्ट में चल रही सुनवाई भी अंतिम दौर में है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे रखा है कि इस मुकदमे का फैसला अप्रैल 2020 में आ जाए। इस मुकदमे में मुख्य विवेचनाधिकारी एम. नारायणन से अभियुक्तों के वकीलों की जिरह चल रही है। श्री नारायणन बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय फैजाबाद जिले के एसपी थी। इस मुकदमे में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह, विनय कटियार, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा कुल 35 लोग अभियुक्त हैं। 14 अभियुक्तों राजमाता सिंधिया, अशोक सिंघल आदि का निधन हो चुका है। अप्रैल में इस मुकदमे का फैसला आता है तो फिर सुर्खियों में अयोध्या मामला छाएगा। यह चरम पर तब होगा जब 27 अप्रैल को जन्मभूमि पर राम मंदिर का शिलान्यास होगा।  
🕔tanveer ahmad

08-02-2020-
आने वाला चैत का महीना अयोध्या के मंदिर-मस्जिद मामले के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। इसी महीने में ही रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास होने की भूमिका तैयार हो...

Read Full Article
 राजकुमार की जमीन कौडियों में खरीदना चाहतें है डीके आनंद

राजकुमार की जमीन कौडियों में खरीदना चाहतें है डीके आनंद377

👤07-02-2020-उलटा चोर कोतवाल को डंटे
खुद को कौडियों में जमीन न मिल पाने पर पुलिस पर लगाया आरोप
सीएए का विरोध करने वाले पुलिस को कोस रहे
लखनऊ। कहते हैं कि इस दुनिया में लोग अपने स्वाहर्थ के लिए इतना गिरजाते है कि जिसकी कोई सीमा भी नहीं होती है। यहां तक लोग अपने फायदे के लिए प्रदेश से लेकर सूबे की पुलिस की कार्यशैली पर उगली उठाने लगते है। लेकिन अगर मामले की पूरी तह तक जाएं तो मामला कुछ और ही नजर आता है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ अराजकतत्व संगठन सीएए और एनआरसी का विरोध करते.करते अब पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठा रहे हैं। बीते बृहस्पतिवार को यूपी प्रेस कल्ब में पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके आनंद ने एक प्रेसवार्ता कर केन्द्र की मोदी तथा उप्र की योगी सरकार को जमकर कोसा। हालांकि उनकी बातों से उनकी हताशा साफ उजागर हो रही थी। वार्ता में पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके आनंद अपने साथ लेकर आए राजकुमार ने भी थाना मोहनलालगंज पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि थानाध्यक्ष गऊदीन शुक्ला ने मेरे एक मामले को लेकर उनसे बीस लाख रुपए की मांग करते हुए कहा की जब तक यह रुपये मुझे नहीं दिए जाएंगे तब तक तुम्हारी जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने दूंगा।
राजकुमार की जमीन कौडियों में खरीदना चाहतें है डीके आनंद
राजकुमार ने दूसरी शादी आर्य समाज मंदिर से की है, जिसपर राजकुमार की दूसरी पत्नी के साथ अपनी कीमती जमीन को कौडियों में बेचना चाहता है, इस पर राजकुमार की बहन ने कीमती जमीन को कौडियों में बेचने पर विरोध किया था। राजकुमार की दूसरी पत्नी चाहती है कि राजकुमार की पूरी सम्पत्ती मुझे मिल जाए तो वहीं बहन चाहता है कि पूरी सम्पत्ती मुझे मिल जाए। बहन यह भी चहती है कि जमीन को कौडियों के दाम ने ना बेची जाए। पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके आनंद राजकुमार की जमीन कौडियों दाम ने खरीदना चाहतें हैं, लेकिन कौडियों के दाम होने के नाते राजकुमार की बहन ने पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके आनंद के साथ जमीन का सौदा करने पर जमकर विरोध कर पुलिस को भी बुलाया था। इस पर मोहनलालगंज पुलिस ने बढतें विरोध को देखते हुए जमीन की राजिस्ट्री होने रूकवा दी था। जमीन की रजिस्ट्री न हो पाने पर बौखलाए डीके आनंद, बीते बृहस्पतिवार को यूपी प्रेस कल्ब में राजकुमार के साथ मिलकर मोहनलालगंल पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली।
क्या है मोहनलालगंज पुलिस का कहना
मोहनलालगंज थानाध्यक्ष गऊदीन शुक्ला का कहना है कि राजकुमार का आरोप बिल्कुल गलत है इसको कुछ लोग बहकाकर उसे ऐसी बात कहला रहे हैं। राजकुमार से कोई भी पैसा नहीं मांगा गया है जबकि पूर्व में राजकुमार की जमीन पर कुछ लोगों ने फर्जी रजिस्ट्री के कागज लगाकर कब्जा कर लिया था। उसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया था। लेकिन अब राजकुमार मोहनलालगंज पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठा रहें है जो कि गलत है।

🕔tanveer ahmad

07-02-2020-उलटा चोर कोतवाल को डंटे
खुद को कौडियों में जमीन न मिल पाने पर पुलिस पर लगाया आरोप
सीएए का विरोध करने वाले पुलिस को कोस रहे
लखनऊ। कहते हैं कि इस दुनिया में लोग अपने स्वाहर्थ...

Read Full Article
भारत में लेटेस्ट वॉर टेक्नोलॉजी लाने के लिए बोइंग तैयार

भारत में लेटेस्ट वॉर टेक्नोलॉजी लाने के लिए बोइंग तैयार276

👤07-02-2020-
अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने बृहस्पतिवार (6 फरवरी) को कहा कि वह भारत में परिवर्तनकारी क्षमता और समकालीन युद्धक तकनीक लाने के लिए तैयार है। बोइंग की नजर 25 अरब डॉलर से अधिक के दो बड़े लड़ाकू विमान सौंदों पर है। बोइंग भारतीय वायुसेना द्वारा 114 लड़ाकू विमानों के प्रस्तावित सौदे और भारतीय नौसेना के पोत पर तैनात होने वाले 57 विमानों की खरीद के प्रस्ताव का एक मजबूत दावेदार है।कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि यदि उसे भारतीय वायुसेना का सौदा मिल जाता है तो वह एफ/ए..18 सुपर हार्नेट विमानों की निर्माण इकाइयां स्थापित करने को तैयार है। बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा, \'\'भारत को लेकर हमारी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा यह सुनिश्चित करना है कि हमारे रक्षा ग्राहकों के पास सबसे उन्नत प्लेटफॉर्म और क्षमताएं हों और जिसे ऐसे सर्विस मॉडल से मदद मिले जो मिशन को लेकर तैयारी को सुधारे, उच्च प्रदर्शन और सुरक्षा में सहायक हो।\"उन्होंने कहा, \'\'हमारी रणनीति का एक और हिस्सा क्षमताओं का उपयोग करना, नवोन्मेष, इंजीनियरिंग एवं उत्पादकता के फायदे लेना है। \'मेक इन इंडिया\' के साथ नौकरियों का सृजन करने वाले और औद्योगिक क्षमता विकसित करने वाले वैश्विक प्रतिस्पर्धी एयरोस्पेस और डिफेंस इकोसिस्टम को बनाना है, जिसकी पेशकश भारत करता है।\"नौसेना के 57 जेट विमानों की खरीद के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि एफ/ए-18 भारतीय नौसेना के विमानवाही पोतों के हिसाब से पूरी तरह अनुकूल हैं। वर्तमान समय में भारतीय नौसेना के पास एक विमानवाही पोत आईएनएस विक्रमादित्य है जो रूसी मूल का है। नौसेना की दीर्घकालिक योजना तीन विमानवाही पोत रखने की है। स्वदेशी तौर पर निर्मित विमानवाही पोत आईएनएस विक्रांत के 2022 तक पूरी तरह से परिचालित होने की उम्मीद है।डिफेंस एक्सपो में बोइंग ने \'मेक इन इंडिया\' के प्रयासों को तेज करने के लिए भावी निवेश को रेखांकित किया और उन क्षमताओं को भी रेखांकित किया, जो भारतीय सशस्त्र सेनाओं के लिए प्रस्तावित हैं। इनमें विशेष तौर पर अगली पीढ़ी के एफ/ए-18 ब्लॉक-तीन सुपर होरनेट लड़ाकू विमान शामिल हैं जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह भारत के लिए परिवर्तनकारी क्षमता और समसामयिक युद्धक प्रौद्योगिकी प्रदान करेगा।गत वर्ष अप्रैल में भारतीय वायुसेना ने करीब 18 अरब डालर कीमत के 114 जेट खरीद के लिए प्रारंभिक निविदा जारी की थी। इसे हाल के वर्षों में विश्व के सबसे बड़े सैन्य खरीद कार्यक्रम में से एक बताया जा रहा है। इस सौदे के शीर्ष दावेदारों में लॉकहीड का एफ..21, बोइंग एफ/ए..18, दसाल्ट एविएशन का राफेल, यूरोफाइटर टाइफून, रूसी मिग 35 और साब का ग्रिपेन शामिल हैं।2018 में भारतीय नौसेना ने अपने विमान वाही पोतों के लिए 57 बहुद्देश्यीय लड़ाकू विमानों की खरीद की प्रक्रिया शुरू की थी। वर्तमान समय में विमानवाही पोत के लिए छह विमान अनुकूल हैं। इनमें राफेल (दसॉल्ट, फ्रांस), एफ/ए..18 सुपर हार्नेट (बोइंग, अमेरिका), मिग 29के (रूस), एफ..35बी और एफ 35सी (लॉकहीड मार्टिन, अमेरिका) और ग्रिपेन (साब, स्वीडन) शामिल हैं। एफ..18, राफेल और मिग..29 दो इंजन वाले विमान हैं, जबकि तीन अन्य एकल इंजन वाले हैं।बोइंग के इंडिया आपरेशंस के प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र आहूजा ने भारतीय वायुसेना द्वारा हाल में बोइंग के चिनूक हेवी लिफ्ट और एएच..64ई अपाचे लड़ाकू हेलीकाप्टर सेवा में शामिल करने का उल्लेख करते हुए कहा कि कंपनी देश में अपने ऑपरेशन को विस्तारित करने को तैयार है। उन्होंने साथ ही कहा कि कंपनी स्थानीय रोटरक्राफ्ट प्रशिक्षण एवं सुविधाओं के विकास पर ध्यान केन्द्रित करेगी।
🕔tanveer ahmad

07-02-2020-
अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने बृहस्पतिवार (6 फरवरी) को कहा कि वह भारत में परिवर्तनकारी क्षमता और समकालीन युद्धक तकनीक लाने के लिए तैयार है। बोइंग की नजर 25 अरब डॉलर से...

Read Full Article
यूपीटीईटी 2019 में आंसर-की पर आपत्ति की फीस के खिलाफ याचिका खारिज

यूपीटीईटी 2019 में आंसर-की पर आपत्ति की फीस के खिलाफ याचिका खारिज803

👤07-02-2020-
UPTET 2019: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपीटीईटी 2019 की गाइडलाइन तय करने के 17 अक्तूबर 2019 के शासनादेश के पैराग्राफ 18.11 की वैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि याची ने देरी कर दी। सात फरवरी को इसका परिणाम घोषित होने जा रहा है। \r\nयह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी ने दिया है। धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा की याचिका के अनुसार 17 अक्तूबर 2019 के शासनादेश के पैराग्राफ 18.11 में प्रश्न पर आपत्ति के लिए पांच सौ रुपये फीस निर्धारित की गई है। यह भी कहा गया है कि आपत्ति गलत पाए जाने पर फीस के तौर पर जमा धनराशि वापस नहीं की जाएगी। कोर्ट ने इस संबंध में कोई आदेश न देते हुए याचिका खारिज कर दी। \r\nगत आठ जनवरी को हुई परीक्षा की 13 जनवरी को उत्तर कुंजी जारी कर आपत्ति मांगी गई। कुल 1034 आपत्तियों पर विचार कर विशेषज्ञों की जांच के बाद 31 जनवरी को संशोधित अधिसूचना जारी की गई। साथ ही परिणाम सात फरवरी को घोषित करने की बात कही गई। 
🕔tanveer ahmad

07-02-2020-
UPTET 2019: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपीटीईटी 2019 की गाइडलाइन तय करने के 17 अक्तूबर 2019 के शासनादेश के पैराग्राफ 18.11 की वैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार...

Read Full Article
श्रीरामजन्मभूमि न्यास ने अधिग्रहीत परिसर की अपनी भूमि ट्रस्ट को दी

श्रीरामजन्मभूमि न्यास ने अधिग्रहीत परिसर की अपनी भूमि ट्रस्ट को दी265

👤07-02-2020-
राम मंदिर निर्माण के लिए नवगठित रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को श्रीरामजन्मभूमि न्यास ने अधिग्रहीत परिसर स्थित अपनी भूमि समर्पित कर दी है। इस भूमि का जो भी मुआवजा है, वह अपर आयुक्त न्यायिक (क्लेम कमिश्नर) अब नवगठित ट्रस्ट को सौंपेंगे। इसके साथ ही विराजमान रामलला की अपनी ही भूमि का मुआवजा भी ब्याज सहित ट्रस्ट को मिलेगा।विराजमान रामलला के अभिन्न मित्र त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने  रामलला की भूमि का मुआवजा ब्याज सहित नवगठित ट्रस्ट को सौंपने का शपथ पत्र अपर आयुक्त न्यायिक (क्लेम कमिश्नर), फैजाबाद की अदालत में दे दिया है। श्री पाण्डेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वर्ष 1993 में केन्द्र सरकार की ओर से रामजन्मभूमि परिसर के ईद-गिर्द करीब 70 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। इस अधिग्रहण से अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे का मुकदमा अभी भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि विराजमान रामलला की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश एवं रामलला के सखा देवकी नंदन अग्रवाल ने क्लेम दाखिल किया था। उन्होंने अपने दावे  में यह याचना की थी कि रामलला की अधिग्रहीत भूमि की मालियत निर्धारित कर ब्याज सहित भुगतान सुरक्षित किया जाए। इसी तरह से अधिग्रहीत परिसर में श्रीरामजन्मभूमि न्यास की ओर से भी क्लेम केस संख्या 42/1993 दायर किया था। उन्होंने बताया कि अधिग्रहीत परिसर में न्यास की ओर से करीब ढ़ाई भूमि अलग-अलग काश्तकारों से खरीदी गई थी।बताया गया कि अपर आयुक्त न्यायिक (क्लेम कमिश्नर)  की अदालत में चल रहे इस मुकदमे में न्यास की ओर से विहिप के अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने क्लेम की धनराशि रामलला को समर्पित करते हुए ट्रस्ट को प्रदान करने का आग्रह किया है।अधिग्रहीत परिसर में पड़े हैं करोड़ों के बिल्डिंग मटीरियल रामजन्मभूमि के अधिग्रहीत परिसर में श्रीरामजन्मभूमि न्यास की ओर से खरीदे गए करोड़ों के बिल्डिंग मैटेरियल भी पड़े हैं। न्यास की ओर से इस मैटेरियल के सापेक्ष भी क्लेम का केस अपर आयुक्त न्यायिक की अदालत में दायर किया गया है।विराजमान रामलला के अभिन्न मित्र त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने बताया कि इन मैटेरियलों में नई-नई खरीदी गई तीन मिक्सर मशीनें एवं सरिया-मोरंग व सीमेण्ट के अलावा कई हजार घनफुट लाल पत्थर हैं। इन मैटेरियल को रामकथा कुंज की भूमि पर शेड व अस्थाई कमरे बनाकर रखा गया था। मालूम हो कि रामकथा कुंज की भूमि तत्कालीन कल्याण सरकार ने रामजन्मभूमि न्यास को एक रुपए वार्षिक लीज पर आवंटित कर दिया था।  
🕔tanveer ahmad

07-02-2020-
राम मंदिर निर्माण के लिए नवगठित रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को श्रीरामजन्मभूमि न्यास ने अधिग्रहीत परिसर स्थित अपनी भूमि समर्पित कर दी है। इस भूमि का जो भी मुआवजा...

Read Full Article
रणजीत बच्चन से कैसे मिली थी दूसरी पत्नी और क्यों रची थी हत्या की खौफनाक साजिश

रणजीत बच्चन से कैसे मिली थी दूसरी पत्नी और क्यों रची थी हत्या की खौफनाक साजिश498

👤07-02-2020-

विश्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या की साजिश उनकी दूसरी पत्नी स्मृति ने दोस्त दीपेंद्र के साथ मिल कर रची थी। गुरुवार को स्मृति, दीपेंद्र व संजीत को गिरफ्तार करते हुए पुलिस कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। वहीं, रणजीत बच्चन पर गोली चलाने वाले शूटर जितेंद्र फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। वहीं, गृह विभाग की तरफ से हत्या का खुलासा करने वाली टीम को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। 2014 में स्मृति से रंजीत की दोस्ती हुई
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति को विकासनगर स्थित उसके घर से और दीपेंद्र को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि रणजीत बच्चन ने पहली शादी कालिंदी शर्मा से की थी। वर्ष 2014 में रणजीत की दोस्ती स्मृति से हो गई। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। स्मृति के मुताबिक उसे रणजीत की पहली शादी के बारे में जानकारी नहीं थी। कुछ वक्त बाद हकीकत सामने आने पर उसने विरोध किया। इस पर रणजीत उसके साथ मारपीट करने लगा। परेशान होकर स्मृति विकासनगर स्थित घर आ गई। इसके बाद भी रणजीत ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। पति से अलग होने के बाद स्मृति की पहचान दीपेंद्र से हुई। वह लोग शादी करना चाहते थे। जिसमें रणजीत अड़चन डाल रहा था। इसी वजह से स्मृति और दीपेंद्र ने रणजीत को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की थी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि हत्या के बाद से ही पुलिस स्मृति पर नजर रखे हुए थी। दो फरवरी की सुबह हत्या कर फरार हुए संदिग्धों के फुटेज मिले थे। सर्विलांस की मदद से भी स्मृति की कॉल डिटेल से एक संदिग्ध नम्बर चिह्नित किया गया था। जो दीपेंद्र का था। हत्या के बाद सामने आई फुटेज में दिखने वाले संदिग्धों से भी दीपेंद्र का हुलिया मिल रहा था। छानबीन के दौरान दीपेंद्र के मुम्बई में होने की खबर मिली। जहां से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। होटल में रुक कर रणजीत पर रखे थे निगाह
29 जनवरी को दीपेंद्र भाई जितेंद्र के साथ लखनऊ आकर एक होटल में रूका था। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के अनुसार आरोपियों ने सफेद रंग की कार से तीन दिन तक रणजीत बच्चन के ओसीआर स्थित घर से सीडीआरआई जाने तक के रास्ते की रेकी की थी। जिसके बाद वह लोग रायबरेली लौट गए थे। एक फरवरी की रात दीपेंद्र और जितेंद्र ड्राइवर संजीत के साथ बोलेनो कार से लखनऊ वापस आए थे। दो फरवरी की सुबह हजरतगंज चौराहे के पास दीपेंद्र कार से उतर गया। वहीं, जितेंद्र थोड़ी दूर स्थित कैपिटल सिनेमा के पास खड़ा हो गया था। पुलिस को मिली फुटेज से इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस कमिशनर ने बताया कि रणजीत रिश्तेदार आदित्य के साथ ओसीआर से निकल कर सीडीआरआई जा रहे थे। उसी वक्त से आरोपियों ने पीछा करना शुरू कर दिया था। ग्लोब पार्क के पास जितेंद्र ने रणजीत बच्चन व आदित्य पर गोलियां चलाई थी। सिर में गोली फंसने से रणजीत की मौत हो गई थी, जबकि आदित्य घायल हुआ था। हत्या कर पहुंचे थे रायबरेली
हजरतगंज सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ड्राइवर संजीत के साथ दीपेंद्र और जितेंद्र रायबरेली गए थे। भागते वक्त आरोपियों ने रणजीत व आदित्य से छीने गए मोबाइल फोन लक्ष्मण मेला मैदान के पास फेंक दिए थे। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया था। जेसीपी नीलाब्जा चौधरी के अनुसार फुटेज से सफेद रंग की संदिग्ध कार लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ से जाते हुए नजर आई थी। उन्होंने बताया कि बदमाश पुलिस से बचने के लिए हैदरगढ़ होते हुए रायबरेली पहुंचे थे। जहां संजीत व जितेंद्र को छोड़ने के बाद दीपेंद्र मुम्बई भाग गया था। 
🕔tanveer ahmad

07-02-2020-

विश्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या की साजिश उनकी दूसरी पत्नी स्मृति ने दोस्त दीपेंद्र के साथ मिल कर रची थी। गुरुवार को स्मृति, दीपेंद्र व...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article