Back to homepage

Latest News

ट्रेन ओर ट्रैक को बम से उड़ाने की दी धमकी, पुलिस ने दबोचा

ट्रेन ओर ट्रैक को बम से उड़ाने की दी धमकी, पुलिस ने दबोचा758

👤04-03-2020-
रेलवे में मंगलवार देररात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर-182 पर ट्रेन और दिल्ली-हावड़ा ट्रैक को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। इस पर सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया गया।धमकी मिलने के तत्काल बाद कंट्रोल रूम से सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। बम निरोधक दस्ते के साथ ही डॉग स्क्वायड, जीआरपी, आरपीएफ स्टेशन के चप्पे-चप्पे को छानने में जुट गई। इसी बीच धमकी देने वाले मोबाइल की लोकेशन अलीगढ़ मिली तो आरपीएफ ओर जीआरपी को अलर्ट किया गया। जीआरपी, आरपीएफ ने सिविल पुलिस से संपर्क कर धमकी देने वाले कि तलाश शुरू की। आरपीएफ व जीआरपी की ओर से इलाके में छानबीन व मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली गई, जिसमें पता लगा कि सिम हकीम सिंह निवासी दुबे पड़ाव के नाम पर है। हकीम को एक शराब के ठेके से पकड़ा गया। वह शराब के नशे में धुत मिला। पूछताछ में उसने बताया कि उसका फोन शाम छह बजे करीब ही चोरी हो गया था। हालांकि वह नशे में धुत होने के कारण पूछताछ में सहयोग नहीं कर सका। सूचना पर अलीगढ़ जंक्शन पर एसपी क्राइम, एसओजी टीम व अन्य थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि मामले में छानबीन जारी है। हकीम के होश में आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। मोबाइल की भी तलाश की जा रही है। उसने दुबे पड़ाव के पास ही मोबाइल के चोरी होने की जानकारी दी है। इस पर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
🕔 एजेंसी

04-03-2020-
रेलवे में मंगलवार देररात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर-182 पर ट्रेन और दिल्ली-हावड़ा ट्रैक को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। इस पर सभी स्टेशनों की सुरक्षा...

Read Full Article
एकेटीयू : सीसीटीवी से पकड़ी गई नकल, परीक्षा निरस्त, केंद्रों पर लगाया 5 लाख का जुर्माना

एकेटीयू : सीसीटीवी से पकड़ी गई नकल, परीक्षा निरस्त, केंद्रों पर लगाया 5 लाख का जुर्माना541

👤04-03-2020-
परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का असर दिखने लगा है। एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षा में विवि प्रशासन ने इसी डिजिटलाइजेशन के जरिए तीन केंद्रों पर सामूहिक नकल पकड़ी है। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए न सिर्फ परीक्षा निरस्त कर दी बल्कि इन तीनों केंद्रों को डिबार करने के साथ पांच लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी केंद्रों की जांच शुरू कराई। ऑनलाइन मॉनीटरिंग के जरिए तीन केंद्रों पर सामूहिक नकल करते मिली। इसमें मऊ के दो केंद्र और एक केंद्र बलिया का है। कुलपति ने तुरंत आदेश जारी किया कि इन तीनों केंद्रों से जुड़े सभी 13 संस्थानों की परीक्षाएं निरस्त की जाएं और उसे दोबारा कराया जाए। साथ ही, इन संस्थानों को परीक्षा के कार्यों से अलग रखा जाएगा।
🕔 एजेंसी

04-03-2020-
परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का असर दिखने लगा है। एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षा में विवि प्रशासन ने इसी डिजिटलाइजेशन के जरिए तीन केंद्रों...

Read Full Article
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा खत्म, जानें कितने लाख स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा खत्म, जानें कितने लाख स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा276

👤04-03-2020-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा मंगलवार को खत्म हो गई। अंतिम दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल व आईटी की परीक्षा थी। हाईस्कूल की परीक्षा 270158 परीक्षार्थियों ने छोड़ी है। सुबह की ही पाली में इंटर व्यावसायिक विषय एवं शाम की पाली में बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार व अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। इंटर का पेपर 6 मार्च को खत्म होगा। 6 मार्च को सुबह की पाली में शस्य विज्ञान एवं मानव विज्ञान व शाम की पाली में व्यावसायिक वर्ग के तहत विभिन्न विषयों की परीक्षा है। बुधवार को दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे की पाली में इंटर संस्कृत का पेपर है। 5 मार्च को सुबह व्यावसायिक वर्ग के विभिन्न विषयों जबकि शाम को समाजशास्त्र की परीक्षा है।अब तक 4,60,559 छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा छोड़ चुके हैं। मंगलवार को हाईस्कूल के 23 और इंटर के 503 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। हाईस्कूल में एक छात्र व एक छात्रा जबकि इंटर में एक छात्र नकल करते पकड़ा गया। अब तक 398 परीक्षार्थी नकल में पकड़े जा चुके हैं। वहीं, प्रयागराज में पहली पाली में 32 व दूसरी पाली में 384 परीक्षार्थी गायब रहे।
🕔 एजेंसी

04-03-2020-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा मंगलवार को खत्म हो गई। अंतिम दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल व आईटी की परीक्षा थी। हाईस्कूल...

Read Full Article
बढ़ी दाढ़ी-गंदी वर्दी वाले होमगार्डों की ड्यूटी होगी खत्म, आदेश के बाद आक्रोश

बढ़ी दाढ़ी-गंदी वर्दी वाले होमगार्डों की ड्यूटी होगी खत्म, आदेश के बाद आक्रोश449

👤04-03-2020-
ड्यूटी स्थल पर दाढ़ी बढ़ी होने पर, साफ सुथरी वर्दी न पहनने वाले होमगार्डों की खैर नही होगी। चेतावनी के बाद भी सुधार न होने पर उनकी ड्यूटी खत्म कर दी जाएगी। यह फरमान होमगार्ड मुख्यालय ने नए डीजी होमगार्ड द्वारा निरीक्षण के दौरान होमगार्ड एवं अवैतनिक अधिकारियों की वर्दी टर्न-आउट आदि का प्रदर्शन अच्छा न पाए जाने पर जारी किया है।होमगार्ड मुख्यालय ने दो मार्च को जारी एक आदेश में कहा कि सभी अधिकारी मंगलवार, शुक्रवार, कार्यक्षेत्र में ड्यूटी, निरीक्षण के वक्त वर्दी धारण करेंगे। कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर अधिकारियों को वर्दी पहननी होगी। ड्यूटी के वक्त होमगार्ड जवान व अधिकारी का यदि लगातार वर्दी टर्न-आउट खराब रहता है तो कम्पनी कमांडर इसकी शिकायत कमाण्डेंट से करेंगे। उन्हें कारण बताओ नोटिस दी जाएगी। न मानने पर पांच दिन का प्रशिक्षण होगा। इसके बाद भी सुधार न होने पर उसे ड्यूटी और परेड से बाहर कर दिया जाएगा।होमगार्ड संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया है। आरोप है कि अधिकारी हर वक्त जवानों को निकालने की धमकी देते हैं जबकि आठ महीने से वेतन न दिए जाने के मुद्दे पर सभी चुप्पी साधे हैं। होमगार्ड नेताओं का आरोप है कि मुख्यालय के कई अफसर कभी वर्दी नहीं पहनते हैं। बस जवानों का शोषण करने का आदेश पारित करते रहते हैं। 
🕔tanveer ahmad

04-03-2020-
ड्यूटी स्थल पर दाढ़ी बढ़ी होने पर, साफ सुथरी वर्दी न पहनने वाले होमगार्डों की खैर नही होगी। चेतावनी के बाद भी सुधार न होने पर उनकी ड्यूटी खत्म कर दी जाएगी। यह फरमान होमगार्ड...

Read Full Article
CAA विरोधी हिंसा के आरोपियों से वसूले जाएंगे साढ़े 69 लाख

CAA विरोधी हिंसा के आरोपियों से वसूले जाएंगे साढ़े 69 लाख900

👤04-03-2020-
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 19 दिसम्बर को ठाकुरगंज और कैसरबाग क्षेत्र में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ एडीएम सिटी पश्चिम की कोर्ट से वसूली आदेश जारी हुआ है। ठाकुरगंज से 10 और कैसरबाग से छह आरोपियों को दोषी मानते हुए कुल 69 लाख 48 हजार 900 रुपए हर्जाना तय किया गया है। इनमें शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अबास और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उपाध्यक्ष कल्बे सादिक के बेटे सिब्तैन नूरी का नाम भी शामिल है। इन 16 लोगों से सरकारी और निजी सम्पत्तियों को हुए नुकसान की वसूली की जाएगी। आरोपियों को 30 दिन में यह धनराशि जमा करनी होगी।यह धनराशि इन सभी से या इनकी सम्पत्ति से संयुक्त रूप से वसूली जा सकती है। आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति पूरे अर्थदंड के लिए व्यक्तिगत रूप से व समस्त समूह सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं। मंगलवार को एडीएम सिटी पश्चिम और एडीएम टीजी विश्वभूषण मिश्रा की कोर्ट से यह निर्णय सुनाया गया है। एडीएम ने शुभम सिनेमा, कैसरबाग में हुए सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की सम्पत्तियों को हुई क्षति का कुल मूल्यांकन एक लाख 75 हजार रुपए किया गया है।इसी तरह सतखंडा, हुसैनाबाद में हुए सम्पत्तियों की क्षति का मूल्यांकन 67 लाख 73 हजार 900 रुपए किया गया है। यदि आठ अप्रैल तक धनराशि जमा नहीं होती है तो आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क कर के वसूली की जाएगी। आदेश के अनुसार ठाकुरगंज में 14 और कैसरबाग में 15 आरोपी बनाए गए थे। ठाकुरगंज में चार और कैसरबाग में 9 आरोपियों पर सुनवाई के दौरान दोष सिद्ध नहीं हुआ।ठाकुरगंज में हुई क्षति के आरोपी
मोहल्ला जौहरी चौक निवासी कल्बे सिप्तेन, सल्लू शाह तकिया इकबाल नगर निवासी शानू, रामगंज हुसैनाबाद निवासी अरसद मोटा, जूता बाजार ठाकुरगंज निवासी तौकीर उर्फ कल्लू, जाफरिया कालोनी निवासी रिजवान, न्यू हैदरगंज कैम्पवेल रोड निवासी मो. अनस, न्यू हैदरगंज कैम्पवेल रोड निवासी मो. तारीक, मोहनीपुरवा निवासी इस्लाम, नादान महल रोड नक्खास निवासी मो. सैफ अब्बास, तकिया हाता सितारा बेगम निवासी मो. हलीम।कैसरबाग क्षेत्र में हुई क्षति के आरोपी
मछली मोहाल तालाब गगनीशुक्ल निवासी इरफान अलीगंज निवासी शहजान, सदर बाजार लकड़ी मोहाल कैंट निवासी मो. समीर, मछली मोहाल तालाब गगनी शुक्ल निवासी मो. आमिर, मछली मोहाल जम्बूखाना निवासी मो. शरीफ और काकोरी कोठी ख्यालीगंज निवासी अब्दुल तौफीक।10 हजार की भीड़ 53 आरोपी दोषी मिले
अभी तक एडीएम ट्रांस गोमती ने खदरा और डालीगंज, एडीएम सिटी पूर्व ने हजरतगंज, परिवर्तन चौक में हुई हिंसा के आरोपियों से वसूली के आदेश जारी किए थे। सिटी पश्चिम क्षेत्र मिलाकर अब तक 53 आरोपियों को दोषी मानते हुए क्षति की भारपाई के लिए वसूली के आदेश जारी किए गए हैं।शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि प्रशासन का नोटिस मिला था जिसका जवाब भेजा जा चुका है। मैं इमामबाड़े पर शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराने गया था। उस समय विदेशी नागरिकों और पर्यटकों की काफी भीड़ थी। भीड़ बढ़ी तो उनकी सुरक्षा की खातिर मैं लोगों को हटाते हुए हुसैनाबाद इंटर कॉलेज तक गया। वहां से लोगों को घर भेज दिया। जहां मैं था वहां कोई दंगा नहीं हुआ। मैंने प्रशासन से सबूत मांगा जो अब तक नहीं मिला।
🕔tanveer ahmad

04-03-2020-
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 19 दिसम्बर को ठाकुरगंज और कैसरबाग क्षेत्र में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ एडीएम सिटी पश्चिम की कोर्ट से वसूली आदेश जारी हुआ है। ठाकुरगंज...

Read Full Article
योगी ने होली पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए

योगी ने होली पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए513

👤04-03-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के त्योहार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर प्रदेश के सभी जनपदों के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के साथ-साथ अलर्ट रहने तथा आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 9 और 10 मार्च को होली के त्योहार को हर हाल में शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराएं। \r\nसभी धर्मों के लोगों से संवाद बनाएं
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश मंगलवार की देर शाम लोकभवन स्थित अपने कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी डीएम, एसएसपी व एसपी को दिए। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के महत्वपूर्ण व्यक्तियों से निरन्तर संवाद बनाए रखा जाए। होलिका दहन स्थलों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए। इस कार्य में होमगार्ड, चौकीदार, सिविल डिफेन्स, पीआरडी, एसपीओ और क्षेत्रीय सम्भ्रान्त नागरिकों का सहयोग लिया जाए।\r\n 
🕔tanveer ahmad

04-03-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के त्योहार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर प्रदेश के सभी जनपदों के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक...

Read Full Article
PM मोदी से आज मिलेंगे दिल्ली के CM केजरीवाल, शपथ ग्रहण के बाद पहली मुलाकात

PM मोदी से आज मिलेंगे दिल्ली के CM केजरीवाल, शपथ ग्रहण के बाद पहली मुलाकात176

👤03-03-2020-
इस मुलाकात पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था, \'आज गृह मंत्री अमित शाह जी से मिला। मीटिंग बहुत ही अच्छी रही। दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हम दोनों इस बात को लेकर सहमत थे कि दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।\'लगातार तीसरी बार सीएम बने हैं केजरीवालअरविंद केजरीवाल पिछले महीने लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम बने हैं। 11 फरवरी को आए नतीजों पर 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की गद्दी पर आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार वापसी की थी। 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली। वहीं, बीजेपी को महज आठ सीटों से संतोष करना पड़ा। इस चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन जारी रहा। इसबार भी पार्टी खाता नहीं खोल सकी थी।
🕔 एजेंसी

03-03-2020-
इस मुलाकात पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था, \'आज गृह मंत्री अमित शाह जी से मिला। मीटिंग बहुत ही अच्छी रही। दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हम दोनों इस बात को लेकर सहमत...

Read Full Article
क्लास रूम में सपना चौधरी के गाने पर ठुमके लगा रही थी टीचर, 6 सस्पेंड

क्लास रूम में सपना चौधरी के गाने पर ठुमके लगा रही थी टीचर, 6 सस्पेंड70

👤03-03-2020-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत देकर हलचल मचा दी है। इस बीच अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अम्रुता फडणवीस ने भी ऐसा ही कुछ कह डाला है। उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है कि कभी कभी छोटा सा फैसला आपके जीवन को हमेशा के लिए बदल देती है। मैं अपने नेता को फॉलो करूंगी।  बता दें कि बीते सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। पीएम ने कहा- “इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं।  इसके बारे में आगे बताएंगे।” पीएम मोदी ने अपने व्यक्तिगत टि्वटर हैंडल @narendramodi से इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी का यह ट्वीट हैरान करनेवाला है, क्योंकि फेसबुक और ट्विटर पर उनके काफी फॉलोअर्स है। ट्वीट पर पीएम मोदी के 5.30 करोड़ फॉलोअर्स है जबकि फेसबुक पर 4.47 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, यू-ट्यूब पर 45 लाख सब्सक्राइबर हैंं। गौरतलब है पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी सक्रिय रहते हैं इनके जरिए वे प्रभावशाली तरीके से सरकार के नीतियों के बारे में बताते रहे हैं। उधर, पीएम मोदी की तरफ से सोशल मीडिया रविवार को छोड़ने के फैसले के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग रिएक्शंस दिए हैं। कुछ लोगों ने टि्वटर हैंडल पर पोस्ट कर उनसे ऐसा न करने की गुजारिश की तो कुछ लोगों ने ट्वीट में यह भी लिखा है कि वे उनकी वजह से ट्विटर पर आए हैं।

🕔 एजेंसी

03-03-2020-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत देकर हलचल मचा दी है। इस बीच अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अम्रुता...

Read Full Article
बहन और बहनोई ने जेल में आजम से की मुलाकात, बोले, साथ नहीं दे रही पार्टी, मुसलमान हैं, इसलिए हो रहा है उत्पीड़न

बहन और बहनोई ने जेल में आजम से की मुलाकात, बोले, साथ नहीं दे रही पार्टी, मुसलमान हैं, इसलिए हो रहा है उत्पीड़न154

👤03-03-2020-
आजम खां के बहनोई ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को सीतापुर कारागार में आजम से मिलने आए उनके बहनोई ने सपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ कहा कि वे सब साथ नहीं दे रहे हैं। सांसद और उनके परिवार का उत्पीड़न इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान हैं। आजम से मिलने वालों में बहन सबीहा खां और बहनोई जमीर अहमद खां सहित परिवार के अन्य लोग भी शामिल थे। मुलाकात के बाद सांसद आजम खां के बहनोई ने कहा कि जिस समय सांसद और उनके परिवार पर मुकदमे दर्ज हो रहे थे उस समय सपा के वरिष्ठ नेताओं ने किसी भी तरह का साथ नहीं दिया। इसीलिए जेल के भीतर सांसद दुखी हैं। वे अब पार्टी के शीर्ष नेताओं से नहीं मिलेंगे। बताया कि सरकार उनका इसलिए उत्पीड़न कर रही है क्योंकि वे मुसलमान हैं।\r\nअल्पसंख्यकों की आवाज उठाना पड़ा भारी
सांसद आजम खां के बहनोई जमीर अहमद खां का कहना है कि सांसद एक साधारण परिवार से जुड़े हैं। वे अल्पसंख्यकों की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं। बेहतर शिक्षा के लिए ही उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना की। अल्पसंख्यकों के विकास की आवाज उठाना ही पूरे परिवार को महंगा पड़ा है।
🕔tanveer ahmad

03-03-2020-
आजम खां के बहनोई ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को सीतापुर कारागार में आजम से मिलने आए उनके बहनोई ने सपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ कहा...

Read Full Article
बहन और बहनोई ने जेल में आजम से की मुलाकात, बोले, साथ नहीं दे रही पार्टी, मुसलमान हैं, इसलिए हो रहा है उत्पीड़न

बहन और बहनोई ने जेल में आजम से की मुलाकात, बोले, साथ नहीं दे रही पार्टी, मुसलमान हैं, इसलिए हो रहा है उत्पीड़न374

👤03-03-2020-
आजम खां के बहनोई ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को सीतापुर कारागार में आजम से मिलने आए उनके बहनोई ने सपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ कहा कि वे सब साथ नहीं दे रहे हैं। सांसद और उनके परिवार का उत्पीड़न इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान हैं। आजम से मिलने वालों में बहन सबीहा खां और बहनोई जमीर अहमद खां सहित परिवार के अन्य लोग भी शामिल थे। मुलाकात के बाद सांसद आजम खां के बहनोई ने कहा कि जिस समय सांसद और उनके परिवार पर मुकदमे दर्ज हो रहे थे उस समय सपा के वरिष्ठ नेताओं ने किसी भी तरह का साथ नहीं दिया। इसीलिए जेल के भीतर सांसद दुखी हैं। वे अब पार्टी के शीर्ष नेताओं से नहीं मिलेंगे। बताया कि सरकार उनका इसलिए उत्पीड़न कर रही है क्योंकि वे मुसलमान हैं।\r\nअल्पसंख्यकों की आवाज उठाना पड़ा भारी
सांसद आजम खां के बहनोई जमीर अहमद खां का कहना है कि सांसद एक साधारण परिवार से जुड़े हैं। वे अल्पसंख्यकों की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं। बेहतर शिक्षा के लिए ही उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना की। अल्पसंख्यकों के विकास की आवाज उठाना ही पूरे परिवार को महंगा पड़ा है।
🕔tanveer ahmad

03-03-2020-
आजम खां के बहनोई ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को सीतापुर कारागार में आजम से मिलने आए उनके बहनोई ने सपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ कहा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article