Back to homepage

Latest News

मेहदौना के सालाना उर्स में कव्वालों ने बांधा समां

मेहदौना के सालाना उर्स में कव्वालों ने बांधा समां194

👤16-05-2024-

मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहदौना में हजरत मेंहदी शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया।हजारों की संख्या में मौजूद जायरीनों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और फातिहा पढ़कर मन्नतें मांगी। दो दिवसीय उर्स के पहले दिन नातिया-मुशायरा व तकरीर का आयोजन किया गया। दूसरे दिन रात में शानदार जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें देश के मशहूर कव्वाल हबीब पेंटर तथा कव्वाला रुखसाना बानो के बीच रोमांचक कव्वाली का मुकाबला हुआ।दोनों कव्वालों ने अपने हाजिर जवाबी भरे कलामों से हजारों की संख्या में मौजूद जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। सालाना उर्स के आयोजक मो कलीम खान,मो शकील खान समेत कमेटी से जुड़े दर्जनों लोगों ने उर्स को संपन्न कराने में विशेष भूमिका निभाई।उर्स में उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।

🕔tanveer ahmad

16-05-2024-


मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहदौना में हजरत मेंहदी शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया।हजारों की संख्या में मौजूद जायरीनों...

Read Full Article
लोकसभा चुनाव से पहले ही ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार सड़क नहीं तो वोट नहीं

लोकसभा चुनाव से पहले ही ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार सड़क नहीं तो वोट नहीं998

👤16-05-2024-

अयोध्या। अयोध्या लोकसभा चुनाव का ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार।सड़क नहीं तो वोट नहीं को लेकर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन।बैनर टांग कर की जमकर नारेबाजी।ग्रामीणों का आरोप।कई दशक से हम लोगों को आवागमन की परेशानी बनी हुई।सड़क का निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक, सांसद व स्थानीय प्रशासन को कई बार आवेदन दिया गया है। पर आज तक कोई कार्रवाई नही की हुई है। इसलिए सभी ग्रामीणों द्वारा रोड नही तो वोट नही का नारा बुलंद करते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।मामला जिले के बीकापुर विकास खंड क्षेत्र के रतनपुर तेंदुआ मजरा राय का पुरवा में ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनाये जाने पर एक गहरी नाराजगी की है जाहिर।

🕔 आजम खान

16-05-2024-


अयोध्या। अयोध्या लोकसभा चुनाव का ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार।सड़क नहीं तो वोट नहीं को लेकर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन।बैनर टांग कर की जमकर नारेबाजी।ग्रामीणों...

Read Full Article
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली716

👤16-05-2024-

अयोध्या। अग्रवाल सभा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं आदर्श इंटर कॉलेज को संयुक्त रूप से लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सैकड़ो की संख्या में एक रूट मार्च निकालकर नगर अयोध्या के लोगों को जागरूक किया गया साथी पंपलेट के माध्यम से संदेश दिया गया पहले मतदान के जलपान इस अवसर पर गुप्तार घाट धारा रोड बस स्टेशन सिविल लाइंस रकाबगंज चौक गुदरी बाजार अग्रसेन चौराहा समझ जगह पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया और कहा गया की 20 मई 2024तारीख को अपने विवेक से मतदान करने जाएं अपने पूरे परिवार एवं आसपास कोई भी व्यक्ति छूट न जाए और शत प्रतिशत मतदान अयोध्या जिले में हो इस कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष दीपक अग्रवाल महामंत्री हर्ष अग्रवाल उपाध्यक्ष अंजनी गर्ग, आशीष गर्ग वरिष्ठ मंत्री अखिलेश कुमार अग्रवाल (मुन्नाजी)कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार अग्रवाल सचिन अग्रवाल ,आदर्श इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल एवं शिक्षक गण अग्रवाल सभा के संरक्षक एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम को अग्रवाल सभा के संरक्षक केशव अग्रवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरूआत किया गया। इसका समापन  गांधी पार्क पर किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम बंसल ने जनता से अपील की जो भी 18 वर्ष से ऊपर के लोग हैं वह अपने मतदान का प्रयोग करें राष्ट्र निर्माण के लिए एवं राष्ट्र को विश्व की प्रथम शक्ति बनाने के लिए सभी सभी तकलीफों को नजर अंदाज करते हुए एक उचित सरकार का निर्माण करें जिससे कि हमारा भारत हमारा उत्तर प्रदेश एवं हमारा जिला तीनों मजबूत हो।

🕔आजम खान

16-05-2024-


अयोध्या। अग्रवाल सभा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं आदर्श इंटर कॉलेज को संयुक्त रूप से लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत...

Read Full Article
मातृत्व एकेडमी स्कूल के बच्चो को पूर्व शिक्षा मंत्री ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया

मातृत्व एकेडमी स्कूल के बच्चो को पूर्व शिक्षा मंत्री ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया554

👤16-05-2024-

अयोध्या। अयोध्या के अशर्फी भवन चौराहा स्थित बी एस एन एल ऑफिस के पीछे मातृत्व एकेडमी स्कूल में बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी रहे। वही मुख्य अतिथि के तौर पर आये पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी का विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार ने बुके देकर व माला पहनकर स्वागत किया। वही स्कूल के सभी बच्चो ने भी मुख्य अतिथि का पुष्प देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के तौर पर आए पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र  द्विवेदी ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वही मातृत्व ऐकडमी के प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि आज हमारे विद्यालय में लगभग 150 बच्चों का पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। हमारे मातृत्व एकेडमी स्कूल के उन बच्चों का सम्मान समारोह किया गया है जिन बच्चो ने खेल में अच्छा प्रदर्शन किया या विज्ञान प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन किया या कला और क्राफ्ट के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया और पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन किया और जो बच्चों का सत्र कैसा रहा जिनकी उपस्थिति बहुत अच्छी रही। उन बच्चों को पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने मोमेंटो, मेडल, पेन,गुलाब, और राम जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। और मंत्री जी ने सभी बच्चों को बधाई दिया और विद्यालय प्रबंधन को बधाई दिया और सभी बच्चों को संदेश दिया की मन लगाकर कर पढ़ाई करें। और आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और विद्यालय और अपने जिले का नाम रोशन करें। वही मंत्री सतीश चंद द्विवेदी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार ने भी सभी बच्चों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और सभी बच्चों को संदेश दिया की पढ़ाई के क्षेत्र में रुचि लेकर पढ़ें और आगे बढ़े। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर अशर्फी भवन के पीठाधीश्वर माधवाचार्य, समाज सेवीं नंदकुमार गुप्ता उर्फ नंदू प्रबंधक संतोष कुमार व मातृत्व एकेडमी स्कूल के अध्यापक, अध्यापिका व कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔आजम खान

16-05-2024-


अयोध्या। अयोध्या के अशर्फी भवन चौराहा स्थित बी एस एन एल ऑफिस के पीछे मातृत्व एकेडमी स्कूल में बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के...

Read Full Article
इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही जनता को 10 किलो राशन मिलेगा एवं 25 लाख रूपये निःशुल्क इलाज कैशलेस बीमा योजना लागू होगी - सुप्रिया श्रीनेत

इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही जनता को 10 किलो राशन मिलेगा एवं 25 लाख रूपये निःशुल्क इलाज कैशलेस बीमा योजना लागू होगी - सुप्रिया श्रीनेत843

👤16-05-2024-

बाराबंकी - इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही हम देश की जनता को 10 किलो राशन देंगे और देशभर में 25 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज की कैशलेस बीमा योजना लागू करेंगे भाजपा का चार सौ पार का नारा संविधान को खत्म करने की साजिश थी आरक्षण को खत्म करने का षडयन्त्र था चार सौ पार का नारा देने वालों को 150 के लाले पड़ रहे है। उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सोशल मीडिया की इंचार्ज, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने आज लोकसभा क्षेत्र 53 बाराबंकी में इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में केन्द्रीय चुनाव कार्यालय सिविल लाइन पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मोहसिना किद्वाई के आवास पर आयोजति प्रेस वार्ता में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। 
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 48 पन्ने और 15339 शब्दों का न्याय पत्र एक ऐसा न्याय पत्र है जिसमें देशवासियों सभी समस्याओं का समाधान है जो वातानुकूलित कमरे में नहीं बनाया गया है, कन्या कुमारी से कश्मीर तक पैदल भारत जोड़ों यात्रा तथा मणिपुर से मुम्बई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हमारे जननायक राहुल गांधी ने देश की जनता से मिलने और उनकी जरूरतों को जानने के बाद घोषणां पत्र बनाया है जिसमें हम किसान न्याय के तहत प्रधानमंत्री मोदी की तरह अपने पूंजीपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रूपये का कर्जा नहीं माफ करेंगे हम देश के अन्नदाता का कर्जा माफ करेंगे किसान आन्दोलन के चलते सात सौ किसानों ने शहादत दे दी, वह सरकार से क्या मांग रहे थे अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसान विरोधी काले तीन कानूनों की वापसी जो सैंकड़ों शहादत के बाद कानून तो वापस हो गये पर उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिला हम इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार एम0एस0पी0 देंगे किसानों के उपकरणों खेती के लिये जरूरी चीजों को जी0एस0टी0 से मुक्त करेंगे युवा न्याय के तहत इण्डिया गठबन्धन की सरकार प्रत्येक डिप्लोमा धारक या डिग्री धारक को 1 लाख रूपये सालाना की पक्की नौकरी, पेपर लीक मामलों में एैसा कानून बनायेंगे जिससे पेपर लीक करने वालों की रूंह कांप जाये। 30 लाख केन्द्र सरकार के खाली पदों को तत्काल भरकर बेरोजगारों को नौकरी देंगे नारी न्याय के तहत महालक्ष्मी योजना चलाकर प्रत्येक गरीब परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में 1 लाख रूपये सालाना देंगे और महिलाओं के लिये केन्द्र सरकार की नौकरियों में 50 प्रतिशत का आरक्षण देंगे।  इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही हमारी यू0पी0ए0 सरकार की दो योजनायें जिन्होंने करोना काल में संजीवनी का काम किया पहली खाद्य सुरक्षा अधिनियम और दूसरी मनरेगा तो इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही हम 10 किलो राशन के साथ ही मनरेगा की मजदूरी 400 रूपये करेंगे और हिस्सेदारी न्याय के तहत इण्डिया गठबन्धन की सरकार राष्ट्रव्यापी आर्थिक सामाजिक जाति जनगणना कराकर उनकी स्थित में सुधार के लिये सकारात्मक कदम उठायेगी तथा 50 प्रतिशत आरक्षण का कैप हटायेंगे। 
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि चार चरणों के सम्पन्न हुये चुनावों में भाजपा का चार सौ पार का नारा हवा में उड़ गया है अब वह नारा वो भूल चुके है। मंगलसूत्र के बारे में पूछने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश की सीमा पर जो जवान शहीद हो गये हैं उनकी पत्नियां मोदी से अपने मंगलसूत्र का हिसाब मांग रही हैं किसान आन्दोलन में प्रधानमंत्री के जिद के चलते जो 700 किसान शहीद हो गये थे उनकी विधवायें प्रधानमंत्री से अपने मंगलसूत्र का हिसाब मांग रही है। प्रधानमंत्री उनसे मंगलसूत्र का हिसाब पूछ रहे हैं जिनका अपना बलिदानी इतिहास है 10 साल की भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों को छला है एक बात मैं दावे के साथ कह रही हूं कि देश में इण्डिया गठबन्घन के पक्ष में आंधी चल रही है 4 जून के नतीजों में मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहें है। 20 मई को आपके यहां चुनाव होना  है यह चुनाव देश में लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की हिफाजत का चुनाव है तनुज पुनिया एक पढे लिखे, संस्कारी उम्मीदवार हैं मैं आप लोगों के माध्यम से अपने छोटे भाई तनुज पुनिया को रिकार्ड मतों से जीत के लिये जनता से अनुरोध करने आयी हूँ। 
पत्रकार वार्ता में मूख्य रूप से पूर्व सांसद, डा0 पी0एल0 पुनिया तथा कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सरजू शर्मा मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-05-2024-


बाराबंकी - इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही हम देश की जनता को 10 किलो राशन देंगे और देशभर में 25 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज की कैशलेस बीमा योजना लागू करेंगे भाजपा...

Read Full Article
पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न967

👤16-05-2024-

अयोध्या पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की एक वार्षिक बैठक शहर के एक  स्थानीय होटल में संपन्न हुई । बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह ने बताया कि  विगत सात, वर्षों से डीलरों का पेट्रोल डीजल पर डीलर कमीशन आयल कम्पनी द्वारा नहीं बढ़ाया गया है जिससे डीलरों में बहुत आक्रोश व्याप्त है वही  आयल कम्पनियों द्वारा नये पेट्रोल पम्प सामने और बगल में बिना मानक के लगाने के कारण पहले से लगे हुए पुराने पेट्रोल पम्पों की बिक्री पर निरन्तर कमी हो रही है. जिला प्रशासन द्वारा पम्पों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाय, इसी सब समस्याओं को लेकर आज एक वार्षिक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। वहीं बैठक के पूर्व आए सभी डीलरों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजकुमार ,मनीराम वर्मा, संजू पांडे , सोनू हृदय राम टीएन तिवारी, विनय रस्तोगी,पवन कुमार,अनिल शर्मा, संदीप अग्रवाल,अरुण पांडेय,, बृजेंद्र कुमार, प्रवेश शर्मा सहित कई डीलर मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

16-05-2024-


अयोध्या पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की एक वार्षिक बैठक शहर के एक  स्थानीय होटल में संपन्न हुई । बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान पेट्रोलियम...

Read Full Article
हजरत बेल शाह के आस्ताने पर एक दिवसीय उर्स का हुआ आयोजन

हजरत बेल शाह के आस्ताने पर एक दिवसीय उर्स का हुआ आयोजन170

👤16-05-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के रौनाही गांव स्थित हजरत बेल शाह के आस्ताने पर एक दिवसीय वार्षिक उर्स का आयोजन हुआ उर्स के अवसर पर आस्ताने पर कमेटी के पदाधिकारियों और आस पड़ोस से आए हुए अकीदतमंदों ने कुल शरीफ में शामिल होकर मजार पर गुलपोशी कर चादर चढ़ाया साथ ही मुल्क में आपसी भाईचारा तथा देश में अमन चैन की दुवाये मांगी।इस दौरान बुधवार की शाम समय लगभग दस बजे से शानदार जवाबी कव्वाली का प्रोग्राम हुआ।उर्स के आयोजन में आए हुए पुरुष कव्वाल महबूब ताज कानपुर व महिला कव्वाल तनवीर वारसी के बीच में मुकाबला हुआ।जिसमे आए हुए दोनो फनकारों ने अपने अपने फन से उर्स में आई हुई जनता का   दिल खुश किया और नगद राशि दोनो कलाकारों को देकर कमेटी के पदाधिकारियों ने हौसला बढ़ाया।इस उर्स के आयोजन में मुख्य रूप से रुखसार खान, नफीस खान,निजाम खान,रमजान खान सेठ,डब्लू खान,मुशीर खान बाबा,ऊर्फी खान,किसान नेता फरीद अहमद,शज्जू खान,पूर्व प्रधान खुर्शीद अहमद खान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

16-05-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के रौनाही गांव स्थित हजरत बेल शाह के आस्ताने पर एक दिवसीय वार्षिक उर्स का आयोजन हुआ उर्स के अवसर पर आस्ताने पर कमेटी के पदाधिकारियों...

Read Full Article
तू किसके इंतज़ार में ए दिल है बेक़रार, उसने फिर आज आने का वादा किया है क्या

तू किसके इंतज़ार में ए दिल है बेक़रार, उसने फिर आज आने का वादा किया है क्या258

👤16-05-2024-

बज़्म-ए अज़ीज़ द्वारा बाराबंकी में मासिक तरही मुशायरा आयोजित।

बाराबंकी। बज़्म-ए अज़ीज़ का मासिक तरही मुशायरा शहर के मोहल्ला नबीगंज स्थित अलहाज नसीर अंसारी के आवास पर सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता तारिक़ जिलानी ने की, तथा संचालन हुज़ैल लालपुरी ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में रुदौली से आए अरशद साद और असद उस्मानी मौजूद रहे। बज़्म द्वारा दिए गए मिसरा तरह क्यों इस क़दर उदास हो आख़िर हुआ है क्या  पर तमाम शायरों ने अपनी ग़ज़लें पेश कीं।
नसीर अंसारी- ज़ालिम है एख़्तियार में क्या तेरे मौत-ओ-जीस्त।किस वास्ते मैं मुझसे डरुं तू ख़ुदा है क्या।
अरशद साद रुदौलवी- हर शख़्स मुंह छिपाए गुज़रता है किसलिए। आईना रास्ते में कोई रख गया है क्या।
असद उस्मानी रुदौलवी- रो-रो के मांग लेता तुझे अपने रब से मैं। लेकिन मैं भूल जाता हर्फ़-ए-ख़ुदा है क्या।
असलम सैदनपुरी-मुझ पर करम नवाज़ियां तूने कभी ना कीं।फ़ितरत में तेरी हर्फ़ जफ़ा ही जफ़ा है क्या।
मुजीब रुदौलवी- कतरा के उससे लोग गुज़रते हैं किसलिए।उस आदमी के पास कोई आईना है क्या।
हुज़ैल लालपुरी-एक बार चश्म मस्त तेरी जो भी देख ले,मय चीज़ क्या है उसके लिए मय कदह है क्या।
नफ़ीस बाराबंकवी -आतिश ज़नी से जल गया सब कुछ ग़रीब का। लेकिन किसी अमीर का दामन जला है क्या।
सरवर किन्तूरी- तू किसके इंतज़ार में ए दिल है बेक़रार। उसने फिर आज आने का वादा किया है क्या।
बशर मसौलवी - सब लोग हैं अजल से गिरफ़्तार इसलिए। उसमें मज़ा ख़ुदा ने जाने रखा है क्या।
अनवर सतरिखी-रह-रह के दिल ये होता है बेचैन किसलिए। छिप छिप के आज फिर वो मुझे देखता है क्या।
मिस्टर अमेठवी- मिस्टर को नाज़ था बहोत अपनी वफ़ाओं पर। क्यों इस क़दर मलूल है आख़िर हुआ है क्या।
तालिब आलापुरी- रुसवा जो इस तरह भरी महफ़िल में कर दिया। ये भी हुज़ूर प्यार की मेरी सज़ा है क्या।
इनके अलावा हमदम रुदौलवी आदि ने भी अपने अश्आर पेश किए।
आख़िर में अलहाज नसीर अंसारी ने सभी शायरों और श्रोताओं का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि अगला मिसरा तरह "क्या भरोसा जहान-ए- फ़ानी का" पर नशिस्त आयोजित होगी।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-05-2024-


बज़्म-ए अज़ीज़ द्वारा बाराबंकी में मासिक तरही मुशायरा आयोजित।

बाराबंकी। बज़्म-ए अज़ीज़ का मासिक तरही मुशायरा शहर के मोहल्ला नबीगंज स्थित अलहाज...

Read Full Article
देश के पंत प्रधान सिर्फ बड़े बड़े स्वप्न दिखाकर देशवासियों की भावनाओ के साथ खेल रहे है - मनोज विद्रोही

देश के पंत प्रधान सिर्फ बड़े बड़े स्वप्न दिखाकर देशवासियों की भावनाओ के साथ खेल रहे है - मनोज विद्रोही396

👤16-05-2024-

शिव सेना उद्धव गुट ने तनुज पुनिया के समर्थन मे किया जनसंपर्क।

बाराबंकी। शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के नेताओं ने इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में राम नगर विधानसभा के रानी बाजार,सुरवारी,अमलोरा समेत एक दर्जन ग्राम पंचायतो में संपर्क कर हाथ का पंजा के खाने वाले बटन को दबाकर विजय श्री दिलाकर लोकसभा पहुंचाने की अपील की।
          शिवसेना यूबीटी जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने सुरवारी में ग्रामीणों के बीच अपने संबोधन में कहाकि देश के पंत प्रधान सिर्फ बड़े बड़े स्वप्न दिखाकर देशवासियों की भावनाओ के साथ खेल रहे है लोगो की बुनियादी समस्याओं, बेरोजगारी, पलायन,भ्रष्टाचार,महंगाई की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है उनके वक्तव्यो से अहंकार की बू आ रही है देश झूंठे विकास और गारंटी में फंसने वाला नही है अब पोल खुल चुकी है इण्डिया गठबंधन भारी ताकत से जीत की ओर अग्रसर है 
         जनसंपर्क के दौरान पार्टी के जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मिकी उर्फ पंडित ने कहाकि देश में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों की लहर है झूँठे लोगो को देश की जनता नकार रही है आज पूरे जिले में गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया की चर्चा है और भारी मतों से जीत होगी आज राष्ट्र के पुनर्निर्माण की बेला में हमे अपना सहयोग देकर इंडिया गठबंधन को जिताना होगा 
            इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी कौशल कुमार शुक्ला, सुरेंद्र कुमार, राम चन्द्र,मनोज कुमार,रामतेज चौहान, नीरज चौहान,राम सजीवन गौतम,देशराज वर्मा, शाहबान अली,सलीम,राजवंश वर्मा,रमापति, सुनीता शर्मा,सोनी,सुनील कुमार , अमरा देवी,नंदू यादव,सोनू रावत,मोहैयादिन, मो इस्लाम,राम दयाल, सुनील गौतम,अनिल कुमार ,रामखेलावन, सरवन गौतम आदि ने उपस्थित होकर तनुज पुनिया को जिताने का संकल्प लिया।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-05-2024-


शिव सेना उद्धव गुट ने तनुज पुनिया के समर्थन मे किया जनसंपर्क।

बाराबंकी। शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के नेताओं ने इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी...

Read Full Article
पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने किया प्रर्दशन, सौपा ज्ञापन

पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने किया प्रर्दशन, सौपा ज्ञापन 126

👤16-05-2024-
देवरिया। प्रदेश के जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या एवं प्रतापगढ़ में पत्रकार बसंत सिंह को गोली मारकर घायल किये जाने की घटनाओं को लेकर नेशनल प्रेस युनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल तिवारी के बैनर तले भाटपार रानी तहसील परिसर में बृहस्पतिवार को पत्रकारों ने प्रर्दशन कर नायब तहसीलदार सुशील तिवारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार से पत्रकार को गोली मारने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुये परिजनों को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता एवं नौकरी दिये जाने की मांग की गई। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने तथा घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई।
    इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह, मोहित शुक्ला, रामनाथ प्रसाद विद्रोही, गोल्डन बाबा, अनिल दुबे, प्रमोद गुप्ता अजय पांडेय, राघवेन्द्र कुमार मिश्र, जवाहरलाल गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, रियल अहमद कामेश वर्मा, सुदर्शन, सिद्धेश्वर तिवारी आदि लोग मौजूद थे

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

16-05-2024-

देवरिया। प्रदेश के जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या एवं प्रतापगढ़ में पत्रकार बसंत सिंह को गोली मारकर घायल किये जाने की घटनाओं को लेकर नेशनल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article