Back to homepage

Latest News

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, जानें किन-किन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, जानें किन-किन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी146

👤17-12-2019-
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में सरकार के जेम पोर्टल के जरिए अब आउटसोर्सिंग की भर्तियां की जाएंगी। अभी इस तरह की भर्तियां अलग-अलग माध्यम से या यूपीएसआईडीसी के जरिए करते हैं। इसके अलावा कई और नगर निगमों आदि का सीमा विस्तार करने का फैसला किया जाएगा।विनियोग विधेयक के मसौदे को दी जाएगी मंजूरी।कैबिनेट बैठक में वर्ष-2019-20 के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। पीसीएस के खिलाफ कार्रवाई को दी जाएगी मंजूरी।कैबिनेट बैठक में कानपुर देहात जिले में सिकंदरा तहसील के तत्कालीन एसडीएम पीसीएस अधिकारी मोहन सिंह के खिलाफ अनुशासनिक जांच में तय कार्रवाई को मंजूरी दी जाएगी। माटी कला के विकास और रोजगार के लिए देंगे वित्तीय सहायता।कैबिनेट में माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला के समन्वित विकास, कार्यक्रम की विभिन्न योजनाओं के संचालन और रोजगार आदि के लिए वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। अभी तक विभाग और बोर्ड द्वारा केवल माटी कला से जुड़े लोगों को सामान दिया जा रहा था। आरओबी बनेंगे और सड़कें चौड़ी होंगी।इसके अलावा यूपी में ईडीएफसी रूट पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। वर्ष-2019-20 में विकास खंडों को दो लेन मार्ग से जोड़े जाने वाली योजना के तहत फिरोजाबाद में सिरसागंज रपड़ी मार्ग से विकास खंड मदनपुर मार्ग तथा जनपद उन्नाव में विकास खंड माखी को रऊ-माखी मार्ग (अन्य जिला मार्ग) को चौड़ा करके दो लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। 
🕔tanveer ahmad

17-12-2019-
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में सरकार के जेम पोर्टल के जरिए अब आउटसोर्सिंग...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई833

👤16-12-2019-
उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। पहले ही दिन इसमें अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।सत्र के शांतिपूर्ण संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को दोपहर एक बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना व अन्य दलों के नेता शामिल होंगे। फिलहाल 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सदन चलाने का कार्यक्रम तय हुआ है।मंगलवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें अनुपूरक बजट समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसके बाद विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होगा। यह मौजूदा वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट होगा।
🕔tanveer ahmad

16-12-2019-
उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। पहले ही दिन इसमें अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।सत्र के शांतिपूर्ण संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित...

Read Full Article
महिलाएं संभालेंगी बिजली बिल वसूली का काम

महिलाएं संभालेंगी बिजली बिल वसूली का काम561

👤16-12-2019-
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और ऊर्जा विभाग ने ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने की बड़ी कार्ययोजना बनाई है। जिसके तहत प्रदेश में बिजली बिल वसूली का काम स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को दिया जाएगा। इस योजना से प्रदेश में करीब 50 हजार ग्रामीण महिलाएं सीधे रोजगार से जुड़ जाएंगी।योजना से प्रदेश में सक्रिय तीन लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों की करीब 37 लाख महिला सदस्यों को आजीविका के लिए एक नया माध्यम मिल जाएगा। बिजली बिल वसूली का काम एसएचजी (सेल्फ हेल्प ग्रुप) से जुड़ी महिलाओं को देने के लिए आजीविका मिशन और ऊर्जा विभाग के बीच करार होने जा रहा है। करार के तहत प्रत्येक बिल की वसूली पर ऊर्जा विभाग संबंधित महिला को 20 रुपये देगा। बिल वसूली के लिए महिलाओं को जरूरी उपकरण आजीविका मिशन मुहैया कराएगा।पायलट प्रोजेक्ट में लखनऊ सहित तीन जिले शामिल
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन निदेशक सुजीत कुमार के मुताबिक इस योजना में लखनऊ, बाराबंकी और हरदोई जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया है। इन जिलों में बिल की वसूली के लिए लगाई जाने वाली महिला सदस्यों का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। 50 समूहों की महिला सदस्यों को पहले चरण में प्रशिक्षित किया जाएगा।बिल वसूली से महिलाएं कमाएंगी न्यूनतम 5000 रुपये
सुजीत कुमार के मुताबिक योजना इस तरह बनाई गई है कि बिल वसूली के काम में जो महिलाएं लगेंगी उन्हें न्यूनतम चार से पांच हजार रुपये महीने की आय हो सके। इसे ध्यान में रखते हुए एक न्याय पंचायत की जिम्मेदारी एक समूह के जिम्मे होगी। एक समूह में दस से पंद्रह महिलाएं होती हैं।हर जिले में 50 समूहों को मिल जाएगा काम
इस योजना के पूरे प्रदेश में लागू किए जाने पर हर जिले में कम से कम 50 समूहों से जुड़ीं 500 से अधिक महिला सदस्यों को सीधे रोजगार मिल जाएगा। पूरे प्रदेश में करीब 50 हजार महिलाएं बिल वसूली के काम में लगाई जा सकेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों और नगर पंचायतों में बिल वसूली के काम में महिलाएं लगाई जाएंगी। पायलट प्रोजेक्ट में सफलता मिलने पर नगर पालिका स्तर तक इस योजना को विस्तार देने पर विचार किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

16-12-2019-
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और ऊर्जा विभाग ने ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने की बड़ी कार्ययोजना बनाई है। जिसके तहत प्रदेश में बिजली बिल वसूली का काम स्वयं...

Read Full Article
बदला पैटर्न, यूपी पीसीएस प्री में पूछे गए ऐसे सवाल, कई विकल्प लगे परीक्षार्थियों को सही

बदला पैटर्न, यूपी पीसीएस प्री में पूछे गए ऐसे सवाल, कई विकल्प लगे परीक्षार्थियों को सही502

👤16-12-2019-
लोक सेवा आयोग की पीसीएस, एसीएफ व आरएफओ 2019 प्री परीक्षा में वही हुआ, जिसकी संभावना जताई जा रही थी। आयोग ने प्रश्न पूछने के पैटर्न में कई बदलाव किए, जिसकी वजह से ज्यादातर परीक्षार्थी चकरा गए। प्रश्नों को देख इस सर्द मौसम में भी परीक्षार्थियों को पसीना छूट गया।\r\nपेपर देखने से साफ है कि आयोग ने उन विशेषज्ञों से पेपर तैयार करवाए , जो संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का पेपर तैयार करते हैं। प्रश्न पूछने का तरीका ठीक वैसा ही था, जैसे आईएएस प्री में होता है। इससे उन परीक्षार्थियों को तगड़ा झटका लगा, जिन्होंने  रट्टामार तैयार की थी। फायदा उन्हें हुआ, जिनकी विषय पर पकड़ थी। सिविल सेवा कोच सिद्धार्थ श्रीवास्तव कहते हैं कि दोनों ही पेपर में पूछे गए प्रश्न स्मरण शक्ति के साथ ही विषय के बारे में सटीक ज्ञान का मिश्रण थे।\r\nप्रयागराज में प्री के लिए 111 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 76 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 51768 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 39646 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 12122 अनुपस्थित रहे।\r\nहिन्दी ने भी हिला दिया
दूसरे पेपर में पूछे गए 100 प्रश्नों में 20 प्रश्न हिन्दी, 15 अंग्रेजी और 35 प्रश्न गणित व तर्कशक्ति पर आधारित थे। शेष 30 प्रश्न अंतरवैयक्तिक संप्रेषण क्षमता के थे। खास बात यह है कि इस बार हिन्दी के प्रश्नों ने भी परीक्षार्थियों को हिला दिया। आभ्यंतर का विलोम, खिड़की का पर्यायवाची, हंसपद विरामचिह्न, तालु से उच्चारण किए जाने वाले व्यंजन के साथ ही संधि-विच्छेद भी आसान नहीं था।\r\nसीसैट में 33 % मुश्किल
पीसीएस प्री में जीएस का दूसरा पेपर सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट यानी सीसैट पर आधारित होता है। इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं पर इसमें 33 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होता है। 33 प्रतिशत न पाने वाले को अयोग्य कर दिया जाता है, भले ही उसने पहले पेपर में बहुत अच्छा क्यों न किया हो। सीसैट का पेपर इस तरह से बनाया गया था कि इसमें 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना बड़ी चुनौती होगी।\r\n58 प्रतिशत रही उपस्थिति
पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ प्री परीक्षा में 58 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि आवेदन करने वाले 544664 परीक्षार्थियों में से 318624 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 226040 अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रदेश के 19 शहरों में बनाए गए 1166 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई। बकौल सचिव सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।\r\nनए ढंग से दिए गए उत्तर विकल्प
पीसीएस प्री के पेपर में सामान्य तौर पर प्रश्न के नीचे उत्तर के चार विकल्प दिए जाते थे लेकिन इस बार सुमेलित करने और कूट आधारित उत्तर विकल्प वाले प्रश्नों की अधिकता रही। जीएस पहले पेपर में पूछे गए 150 प्रश्नों में से 55 प्रश्न सुमेलित और कूट आधारित थे। बाकी प्रश्नों में भी चार विकल्प कुछ इस तरह से दिए गए थे कि किसी एक को सही चुनना मुश्किल हो रहा था क्योंकि प्रश्न को सीधे पूछने के बजाए घुमा कर पूछा गया था। इस वजह से कई प्रश्नों में परीक्षार्थियों को एक के बजाए दो-दो विकल्प सही लग रहे थे।\r\nएनसीईआरटी को बनाया आधार
ज्यादातर परीक्षार्थियों का मानना है कि इस बार पेपर तैयार करने के परंपरागत तरीके को बदलकर एनसीईआरटी के
🕔tanveer ahmad

16-12-2019-
लोक सेवा आयोग की पीसीएस, एसीएफ व आरएफओ 2019 प्री परीक्षा में वही हुआ, जिसकी संभावना जताई जा रही थी। आयोग ने प्रश्न पूछने के पैटर्न में कई बदलाव किए, जिसकी वजह से ज्यादातर परीक्षार्थी...

Read Full Article
हावड़ा नईदिल्ली रूट पर ओएचई वायर में खराबी से खड़ी रही राजधानी समेत कई ट्रेनें

हावड़ा नईदिल्ली रूट पर ओएचई वायर में खराबी से खड़ी रही राजधानी समेत कई ट्रेनें742

👤14-12-2019-
चंदौली के पीडीडीयू स्टेशन (मुगलसराय जंक्शन) से सटे यार्ड में ओएचई तार में तकनीकी खराबी आने से गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे अप व डाउन की राजधानी सहित दर्जनभर से अधिक ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई। कुछ ट्रेनें स्टेशन के यार्ड में आकर रुकी तों कुछ मिर्जापुर में भी रोकनी पड़ीं। विभागीय कर्मचारियों के काफी प्रयास के बाद अप की ट्रेनों को दो घंटें बाद रवाना किया गया। लेकिन डाउन की ट्रेनों का परिचालन तीन घंटे तक बाधित रहा। इससे यात्रियों को काफी फजीहत हुई।  पीडीडीयू जंक्शन यार्ड में गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे के लगभग ओएचई तार में तकनीकी खराबी आ गई। इस दौरान अप व डाउन के ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया इस क्रम में अप की सियालह राजधानी, रांची राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, पटना पूणे, लोकमान्य तिलक, जम्मूतवी, अनन्या एक्सप्रेस आदि ट्रेनें स्टेशन व यार्ड में खड़ी हो गई। इसके अलावा डाउन की ट्रेनें डिब्रूगढ़ राजधानी जिवनाथपुर, सियालदह राजधानी जिवानाथपुर, हावड़ा राजधानी अहरौरा, भुवनेश्वर राजधानी पहाड़ा, पटना राजधानी मिर्जापुर, विक्रमशिला व संपूर्णक्रांति मिर्जापुर स्टेशन के समीप खड़ी रही। हालांकि ओएचई तार ठीक होने पर अप की ट्रेनों का परिचालन दो घंटें बाद शंरू हो गया। लेकिन डाउन की ट्रेनों का परिचालन तीन घंटें तक बाधित रहा। ट्रेनों के काफी देर तक जहां तहां खड़ी रहने से यात्रियों को काफी फजीहत हुई। वीआईपी ट्रेनों के खड़ी होने से अधिकारियों की सांसें भी अटकी रहीं। कारण जानने के लिए नेताओं से लेकर अधिकारियों तक के फोन घड़घड़ाते रहे।  
🕔tanveer ahmad

14-12-2019-
चंदौली के पीडीडीयू स्टेशन (मुगलसराय जंक्शन) से सटे यार्ड में ओएचई तार में तकनीकी खराबी आने से गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे अप व डाउन की राजधानी सहित दर्जनभर से अधिक ट्रेनें...

Read Full Article
हावड़ा नईदिल्ली रूट पर ओएचई वायर में खराबी से खड़ी रही राजधानी समेत कई ट्रेनें

हावड़ा नईदिल्ली रूट पर ओएचई वायर में खराबी से खड़ी रही राजधानी समेत कई ट्रेनें780

👤14-12-2019-
चंदौली के पीडीडीयू स्टेशन (मुगलसराय जंक्शन) से सटे यार्ड में ओएचई तार में तकनीकी खराबी आने से गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे अप व डाउन की राजधानी सहित दर्जनभर से अधिक ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई। कुछ ट्रेनें स्टेशन के यार्ड में आकर रुकी तों कुछ मिर्जापुर में भी रोकनी पड़ीं। विभागीय कर्मचारियों के काफी प्रयास के बाद अप की ट्रेनों को दो घंटें बाद रवाना किया गया। लेकिन डाउन की ट्रेनों का परिचालन तीन घंटे तक बाधित रहा। इससे यात्रियों को काफी फजीहत हुई।  पीडीडीयू जंक्शन यार्ड में गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे के लगभग ओएचई तार में तकनीकी खराबी आ गई। इस दौरान अप व डाउन के ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया इस क्रम में अप की सियालह राजधानी, रांची राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, पटना पूणे, लोकमान्य तिलक, जम्मूतवी, अनन्या एक्सप्रेस आदि ट्रेनें स्टेशन व यार्ड में खड़ी हो गई। इसके अलावा डाउन की ट्रेनें डिब्रूगढ़ राजधानी जिवनाथपुर, सियालदह राजधानी जिवानाथपुर, हावड़ा राजधानी अहरौरा, भुवनेश्वर राजधानी पहाड़ा, पटना राजधानी मिर्जापुर, विक्रमशिला व संपूर्णक्रांति मिर्जापुर स्टेशन के समीप खड़ी रही। हालांकि ओएचई तार ठीक होने पर अप की ट्रेनों का परिचालन दो घंटें बाद शंरू हो गया। लेकिन डाउन की ट्रेनों का परिचालन तीन घंटें तक बाधित रहा। ट्रेनों के काफी देर तक जहां तहां खड़ी रहने से यात्रियों को काफी फजीहत हुई। वीआईपी ट्रेनों के खड़ी होने से अधिकारियों की सांसें भी अटकी रहीं। कारण जानने के लिए नेताओं से लेकर अधिकारियों तक के फोन घड़घड़ाते रहे।  
🕔tanveer ahmad

14-12-2019-
चंदौली के पीडीडीयू स्टेशन (मुगलसराय जंक्शन) से सटे यार्ड में ओएचई तार में तकनीकी खराबी आने से गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे अप व डाउन की राजधानी सहित दर्जनभर से अधिक ट्रेनें...

Read Full Article
3 लाख से अधिक पद खाली, भर्ती की प्रक्रिया जारी: रेल मंत्री पीयूष गोयल

3 लाख से अधिक पद खाली, भर्ती की प्रक्रिया जारी: रेल मंत्री पीयूष गोयल850

👤14-12-2019-
रेलवे में तीन लाख से अधिक पद खाली हैं जिनमें से 2.94 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि रेलवे में स्वीकृत पदों की संख्या 15,24,127 है जिनमें से 12,17,900 पद भरे हुए हैं और 3,06,227 पद रिक्त हैं। गोयल ने बताया कि 2.94 लाख रिक्तियों के लिए सात रोजगार अधिसूचनाएं जारी की गई हैं और चार रोजगार अधिसूचनाओं के लिए भर्ती प्रकिया पूरी की जा रही है।उन्होंने बताया कि जोनों और मंडलों में 90,890 व्यक्तियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है या जल्द ही करेंगे। गोयल ने इस वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले शेष 62,928 व्यक्तियों द्वारा कार्यभर ग्रहण किए जाने की संभावना जताई।उन्होंने कहा कि अन्य तीन अधिसूचनाओं के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। रेल मंत्री के अनुसार, राजपत्रित पदों के लिए संघ लोक सेवा आयोग को 601 रिक्तियों के मांगपत्र भेजे गए हैं जिनमें डॉक्टरों के 200 पद शामिल हैं।उन्होंने बताया कि 2019-20 में सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों की संख्या करीब 47,000 और 2020-21 में सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों की संख्या लगभग 41,000 है।
🕔tanveer ahmad

14-12-2019-
रेलवे में तीन लाख से अधिक पद खाली हैं जिनमें से 2.94 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के...

Read Full Article
खाई में पलटी स्कॉर्पियो, पॉलिटेक्निक छात्र समेत दो की मौत

खाई में पलटी स्कॉर्पियो, पॉलिटेक्निक छात्र समेत दो की मौत988

👤14-12-2019-
मऊ में मधुबन थाना क्षेत्र के चकरा बासुनगर गांव के समीप शुक्रवार की रात स्कॉर्पियो खाई में पलटने से पॉलिटेक्निक छात्र समेत दो युवकों की मौत हो गई। दोनों बलिया के निवासी थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। दोहरीघाट मधुबन मार्ग पर चक बासुनगर के समीप देर रात तेज आवाज सुनकर डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में सो रहे कर्मचारी बाहर निकले तो स्कार्पियो को गहरी खाई में पलटा देखा। तत्काल राहत कार्य शुरू किया और मधुबन पुलिस को सूचना दी। स्कॉर्पियो में फंसे दो युवकों को किसी तरह से बाहर निकाला। खून से लथपथ युवकों को निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। यहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।युवकों की पहचान 24 वर्षीय रंजीत पुत्र हरेंद्र पटेल निवासी सुपापाली व 22 वर्षीय विजय पुत्र लाल बहादुर के रूप में हुई। पुलिस ने  घटना की जानकारी परिजनों को फोन पर दी। परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। रंजीत मध्यप्रदेश में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था।विजय वाहन चलाता था।
🕔tanveer ahmad

14-12-2019-
मऊ में मधुबन थाना क्षेत्र के चकरा बासुनगर गांव के समीप शुक्रवार की रात स्कॉर्पियो खाई में पलटने से पॉलिटेक्निक छात्र समेत दो युवकों की मौत हो गई। दोनों बलिया के निवासी...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश: बारिश और ओला ने यूपी में बढ़ाई ठंड, 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: बारिश और ओला ने यूपी में बढ़ाई ठंड, 10 लोगों की मौत757

👤14-12-2019-
बारिश और तेज हवाओ से उत्तर प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों बोरा धान भीग गया। बुन्देलखंड से लेकर कानपुर और आसपास के जिलों में रात झमाझम बारिश के दौरान दो जगह बिजली गिरने से एक युवती और दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। अमरोहा के हसनपुर में बारिश के कारण छप्पर गिरने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बिजनौर के जलीलपुर में भी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। विभिन्न इलाकों में पांच अन्य लोगों की मौत की सूचना है। उन्नाव के गल्ला मंडी में हजारों बोरा धान खुले में रखा होने के कारण भीग गया। इसी प्रकार फर्रुखाबाद में भी मोहम्मदाबाद की मंडी में खुले में रखा धान बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं, संकिसा को जाने वाले मुख्य रोड बहादुर नगला रेलवे क्रासिंग पर बने अंडर पास में पानी भरने से आवागमन ठप हो गया। फतेहपुर में तेज बारिश के साथ कुछ जगह ओलावृष्टि से धान क्रय केंद्रों में खुले में रखा धान भीग गया।बिजली आपूर्ति चरमराई गुरुवार की रात हुई बारिश ने लखनऊ की बिजली व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर दिया। कई इलाकों में सुबह से बिजली व्यवस्था ठप रही। फसलों पर भी असर फैजाबाद कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व मौसम व कृषि विज्ञानी प्रोफेसर पद्माकर त्रिपाठी का कहना है कि गेहूं के लिए यह बारिश समय से पहले है और नुकसानदेह साबित हो सकती है। हालांकि रबी की अन्य फसलों में चना, मसूर, मटर, सरसों व आलू के लिए यह पानी फायदेमंद है क्योंकि ये फसलें अक्तूबर-नवंबर में बोई जा चुकी हैं। उन्हें सिंचाई की जरूरत थी।
🕔tanveer ahmad

14-12-2019-
बारिश और तेज हवाओ से उत्तर प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों बोरा धान भीग गया। बुन्देलखंड से लेकर कानपुर और आसपास के जिलों में रात झमाझम बारिश के दौरान दो जगह बिजली...

Read Full Article
योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपए और पत्थर

योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपए और पत्थर657

👤14-12-2019-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के हर परिवार से 11 रुपए व एक पत्थर मांगे जाने की वजह से खड़ा हुआ है। यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री कद के किसी भाजपा नेता ने मंदिर के निर्माण्‍ के लिए लोगों से योगदान देने को कहा है। मुख्यमंत्री ने झारखंड में चुनाव रैली के दौरान यह बात कही। वह भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र महतो के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे। आदित्यनाथ, बागोदर में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 500 साल पुराने विवाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से सुलझाया जा सका। उन्होंने कहा, \'कांग्रेस, राजद, भाकपा-माले व कुछ अन्य पार्टियां लंबे समय से चले आ रहे विवाद का हल नहीं चाहती थीं।\' उन्होंने कहा, \'बहुत जल्द अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनेगा। हर परिवार को राम मंदिर के लिए 11 रुपये व एक पत्थर का योगदान देना चाहिए।\' झारखंड चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार को वोट देने के लिए लोगों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, \'मैं उस प्रदेश से आता हूं जिसने भगवान राम दिया और उनके शासन की प्रणाली को रामराज्य कहा गया, एक प्रणाली जिसमें नीतियां गरीब, युवा, महिला और समाज के हर तबके को ध्यान में रखते हुए बगैर भेद के बनाई जाती हैं। वही कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है।\' योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह, हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई व पारसी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में यातना दी गई और शरणाथीर् का जीवन जी रहे हैं, कांग्रेस, राजद, भाकपा-माले जैसी पार्टियां इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की बात दोहराते हुए कहा, \'कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है।\' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन पार्टियों-कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन पर हमला किया और कहा कि वे गरीब, युवा और समाज के अन्य लोगों की सेवा किए बगैर किसी तरह सत्ता पाना चाहते हैं।

🕔tanveer ahmad

14-12-2019-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के हर परिवार से 11 रुपए व एक पत्थर मांगे जाने की वजह से खड़ा हुआ है। यह पहली...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article