Back to homepage

Latest News

भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएसपी और डीडीओ को किया सस्पेंड

भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएसपी और डीडीओ को किया सस्पेंड91

👤11-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मिर्जापुर के तत्कालीन जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज और पीटीएस मेरठ में सस्पेंड पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश राम आर्या को बर्खास्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए यह कार्रवाई की है। अमेठी के डीडीओ बंशीधर सरोज पर मिर्जापुर में इसी पद पर रहते हुए दायित्वों की अनदेखी व नियुक्ति में अनियमितता बरतने के आरोप थे। बंशीधर सरोज के खिलाफ हुई जांच में पाया गया कि उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक की भर्ती में कार्मिक अनुभाग के निर्देशों की अनदेखी करते हुए घोर अनियमितता बरती गई। वहीं उत्तर प्रदेश उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सेवा नियमावली-1994 के नियमों के खिलाफ जाते हुए पद पर नियुक्तियां दी और शासनादेश व नियमावलियों की मनमानी ढंग से व्याख्या कर अपने उच्चाधिकारियों व शासन को गुमराह किया।दूसरी ओर पीटीएस मेरठ के निलंबित डीएसपी प्रकाश राम आर्या पर विशाल विलियम्स की हत्या सुपारी देकर कराने के आरोप थे। आर्या ने अपनी पत्नी नीरू व मृतक विशाल विलियम्स के मध्य अवैध संबंध के चलते अपने भतीजे रमेश राम आर्य के साथ मिलकर हत्या का षडयंत्र रचा और सुपारी दी। पुलिस की विवेचना में पाया गया कि यह आपराधिक षडयंत्र बिना सूचना के कार्यस्थल से अनुपस्थिति की अवधि में किया गया। लिहाजा सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम-7 के तहत आर्या को बर्खास्त किया गया है।गोरखपुर में बनेगा पहला आयुष विवि
गोरखपुर की चौरीचौरा तहसील के मलमलिया गांव में प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे मंजूरी दी गई है। इस क्रम में 24.29 हेक्टेयर जमीन आयुष विश्विविद्यालय के नाम कर दी गई है।
🕔tanveer ahmad

11-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मिर्जापुर के तत्कालीन जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज और पीटीएस मेरठ में सस्पेंड पुलिस उपाधीक्षक...

Read Full Article
 योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, जानें किन-किन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, जानें किन-किन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी654

👤11-02-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शाम 5 बजे से लोकभवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। पहले यह बैठक सुबह 11 बजे से तय थी। लेकिन व्यस्तता के मद्देनजर बैठक का समय बदल गया है।उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में घरों की दीवारें गंदी करने की प्रवृत्ति को दंडनीय बनाने के लिए प्रस्तावित कानून के मसौदे को मंजूरी दी जा सकती है। अभी तक घरों की दीवारों पर बिना पूछे कोई भी अपने विज्ञापन कर देता है। कानून के मसौदे को मंजूरी मिलने से लोगों की इस प्रवृत्ति पर रोक लगेगी।नमामि गंगे के मार्ग दर्शक सिद्धांत बदलेंगे 
कैबिनेट बैठक में नमामि गंगे के मार्ग दर्शक सिद्धांतों में भी बदलाव होने जा रहा है। इससे संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी।तहसीलदार पर होगी कार्रवाई  
नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव पर फीरोजाबाद सदर तहसील के तत्कालीन तहसीलदार शिवदयाल को दंडित करने की कार्रवाई पर कैबिनेट की मुहर लगेगी। तहसीलदार के खिलाफ चल रही अनुशासनिक कार्रवाई में सरकार द्वारा तय किए गए दंड को यूपी लोक सेवा आयोग ने नहीं माना था। इसलिए अब कैबिनेट कार्रवाई करेगी। खास बात यह है कि शिवदयाल एसडीएम पद पर प्रोन्नत होने के बाद रिटायर भी हो चुके हैं।गांवों में पाइप से पेयजल की आपूर्ति नीति 
राज्य सरकार गांवों में पाइप से पेयजल आपूर्ति की नीति बनाने जा रही है। इससे गांवों में लोगों को पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति का रास्ता साफ हो जाएगा। कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। राज्य सरकार गांवों में रहने वालों को पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति करने के लिए नीति बना रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना के संचालन व अनुरक्षण नीति-2020 को कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जा सकता है।ग्रामीण पेयजल योजना का विभाग बदलेगा
राज्य ग्रामीण पेयजल योजना को चलाने के लिए विभाग बदलने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।सीएजी रिपोर्ट को पटल पर रखने को मिलेगी मंजूरी 
प्रदेश के स्थानीय निकायों एवं शासन से अनुदानित संस्थाओं की वर्ष 2017-18 की स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की सीएजी रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।ओबरा बनेगी नई तहसील 
सोनभद्र जिले में ओबरा को नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी जाएगी।चीनी निगम की जमीन आवास विकास को दी जाएगी
हरदोई में राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम की 22.6082 हेक्टेयर जमीन को आवास विकास परिषद को उसकी योजना के लिए देने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।
🕔tanveer ahmad

11-02-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शाम 5 बजे से लोकभवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। पहले यह बैठक सुबह 11 बजे से तय थी। लेकिन व्यस्तता के मद्देनजर बैठक...

Read Full Article
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के 23 आईएएस अधिकारियों को स्थाई किया

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के 23 आईएएस अधिकारियों को स्थाई किया684

👤11-02-2020-
यूपी काडर के वर्ष-2016 बैच के 23 आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में स्थाई कर दिया है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा इन सभी अफसरों को 29 अगस्त, 2018 से स्थाई किया गया है। यूपी सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंहल के निर्देश पर इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।स्थाई किए गए आईएएस अधिकारियों में अभिषेक गोयल, अभिषेक पांडेय, अमित आसेरी, अमित पाल, अन्नपूर्णा गर्ग, अनुपम शुक्ला, अश्विनी कुमार पांडेय, अतुल वत्स, चंद्रमोहन गर्ग, गजल भारद्वाज, इंद्रजीत सिंह, कविता मीणा, कुमार हर्ष, प्रथमेश कुमार, पुलकित गर्ग, सत्य प्रकाश, शैलेश कुमार, शशांक त्रिपाठी, सरनीत कौर ब्रोका, डॉ. अंकुर लाठर, विपिन कुमार जैन, नितिन गौर और ईश प्रिया शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें ईश प्रिया केरल काडर की हैं और इस समय यूपी में तैनात हैं। स्थाई किए गए सभी आईएएस इस समय विभिन्न जिलों में सीडीओ और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं।  
🕔tanveer ahmad

11-02-2020-
यूपी काडर के वर्ष-2016 बैच के 23 आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में स्थाई कर दिया है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा इन सभी...

Read Full Article
आवास विकास के 4000 फ्लैटों की कीमतें 10 प्रतिशत तक कम

आवास विकास के 4000 फ्लैटों की कीमतें 10 प्रतिशत तक कम978

👤11-02-2020-
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने अपनी लखनऊ की 10 योजनाओं के करीब 4000 फ्लैटों की कीमतें पांच से दस फीसदी कम कर दी हैं। वहीं परिषद ने अपने 31 कम्यूनिटी सेन्टर को संचालन के लिए निजी हाथों में देने का निर्णय लिया है। परिषद ने एक वर्ष के लिए प्रदेश भर की योजनाओं में जमीन व फ्लैट की कीमतें फ्रीज कर दीं हैं। अब एक साल तक किसी योजना में जमीन व मकान की कीमत नहीं बढ़ेगी। यह महत्वपूर्ण निर्णय सोमवार को आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में लिया गया।
 
प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई परिषद की बोर्ड बैठक कुल 76 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसमें से नौ मामले स्थगित कर दिए गए। बाकी को बोर्ड ने मंजूरी दे दी। आवास आयुक्त अजय चौहान व सचिव विशाल भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड ने परिषद की अवध विहार, वृन्दावन तथा आम्रपाली योजना में फ्लैटों की कीमतों में 10 प्रतिशत कमी की मंजूरी दी है। अवध विहार योजना के मंदाकिनी, अलकनन्दा, भागीरथी, गंगोत्री तथा नन्दिनी एन्क्लेव में पांच प्रतिशत की छूट देने का फैसला हुआ है। वृन्दावन योजना के आकाश, अरावली, गोवर्धन व नीलगिरी एन्क्लेव में पांच प्रतिशत तथा एवरेस्ट एन्क्लेव में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।आम्रपाली योजना में एक व दो बेडरूम के फ्लैटों में भी 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। करीब पांच दिनों के भीतर योजना लांच हो जाएगी। इन्हें बेचने के लिए आवास विकास परिषद बैंकों के सहयोग से मार्च में लोन मेला भी लगाएगा। मेले में आवास विकास के भी सभी फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। यहां इन्हें ग्राहकों को दिखाने की भी व्यवस्था रहेगी।31 कम्यूनिटी सेन्टर अप्रैल से निजी हाथों में जाएंगे
एलडीए की तर्ज पर आवास विकास परिषद भी अपने सभी कम्युनिटी सेन्टर निजी हाथों में देने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने इसकी भी मंजूरी दे दी है। इन्हें तीन साल की लीज पर दिया जाएगा। अवध विहार योजना में फ्लाईओवर के निर्माण का रास्ता साफ
अवध विहार योजना में सेंवई के पास रेलवे लाइन पर काफी समय से अधूरे रेलवे ओवर ब्रिज के बनाने का रास्ता भी साफ हो गया।  बीच में कुछ किसानों का निर्माण आ गया था जिसकी वजह से आरओबी का निर्माण रुक गया था। इन किसानों को दूसरी जगह जमीन दी जानी थी। बोर्ड ने किसानों को दूसरी जगह जमीन देने की मंजूरी दे दी। जिससे आरओबी के निर्माण की सभी अड़चनें खत्म हो गयीं। यह आरओबी निलमथा नगराम रोड पर बनाया जा रहा था। इसके बनने से नगराम की तरफ आना जाना आसान हो जाएगा। वाराणसी व गाजियाबाद की योजनाओं का विवाद सुलझा
आवास विकास की बोर्ड ने बैठक में सोमवार को परिषद की कई पुरानी योजनाओं का विवाद खत्म करने पर भी निर्णय हुआ।  करीब 20 वर्षों से विवादित गाजियाबाद की अजन्तापुरम योजना का भी हल निकाल लिया गया। इस योजना में 12 सहकारी समितियां थीं जिन्होंने आवास विकास को अपनी जमीन देने का प्रस्ताव दिया था। इनके पास 230 एकड़ जमीन थी। योजना कुल 335 एकड़ में विकसित होनी है। बोर्ड से इसकी मंजूरी हो गयी। अब इसे शासन भेजा जाएगा। इसी तरह वाराणसी की पाण्डेयपुर योजना का विवाद भी सुलझा दिया गया। इस योजना में 30-35 किसान से विवाद चल रहा था। आवास विकास अब यहां के किसानों को 50 प्रतिशत जमीन देगा और 50 प्रतिशत जमीन खुद लेगा। बलरामपुर के बहराइच मार्ग योजना का रास्ता भी खुल गया। इस योजना के लिए किसानों से लैण्डपूलिक स्कीम के तहत जमीन ली जाएगी। कानपुर मंधना योजना के विकास का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया। यहां एक फ्लाईओवर बनाया जाना है। उसकी मंजूरी होने के बाद आवास विकास परिषद इस पर निर्णय लेगा।कांशीराम योजना के मकानों को बेचने की मंजूरी मिली
आवास विकास ने वर्ष 2007 में लांच अपनी कांशीराम आवास योजना के मकानों को बेचने की मंजूरी भी दे दी है। अभी तक इसे बेचने की अनुमति नहीं थी। नोएडा व ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर अवैध निर्माण रोकेंगे
आवास विकास भविष्य में नोएडा व ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर अवैध निर्माण रोकेगा। जिस तरह ग्रेटर नोएडा में बिना अथारिटी की अनुमति के कोई विभाग बिल्डिंग के व्यावसायिक इस्तेमाल की अनुमति नहीं देता है उसी तरह आवास विकास भी शासन को प्रस्ताव भेजेगा और उससे अधिकार मांगेगा। इन प्रस्तावों पर भी हुई सहमतिवृन्दावन योजना संख्या एक, दो, तीन व चार के प्रभावित काश्तकारों को उनकी अर्जित भूमि के सापेक्ष 60 वर्गमीटर तक का भूखण्ड दिया जाएगा। आवास विकास में भूमि अर्जन के लिए प्रतिनियुक्ति पर तहसीलदार तैनात किए जाएंगेस्टाफ भवनों को नीलामी के माध्यम से आवंटित किया जाएगाआम्रपाली योजना के करीब 600 अधूरे मकानों के निर्माण फिर से होगा। पीपीपी माडल पर मकानों का निर्माण होगालखनऊ के डायमण्ड डेयरी योजना में खाली 12000 वर्गफुट जमीन आवास विकास नीलामी से बेचेगामझोला योजना मुरादाबार में 40 एमएलडी के एसटीपी के निर्माण को मंजूरी 
🕔tanveer ahmad

11-02-2020-
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने अपनी लखनऊ की 10 योजनाओं के करीब 4000 फ्लैटों की कीमतें पांच से दस फीसदी कम कर दी हैं। वहीं परिषद ने अपने 31 कम्यूनिटी सेन्टर को संचालन के लिए...

Read Full Article
योगी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री ने की बुर्के पर बैन की मांग, BJP ने थमाया कारण बताओ नोटिस

योगी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री ने की बुर्के पर बैन की मांग, BJP ने थमाया कारण बताओ नोटिस270

👤11-02-2020-
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त रघुराज सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रघुराज उत्तर प्रदेश और अन्य सन्निर्माण कर्मकार समिति की राज्य परामर्शदात्री के अध्यक्ष हैं।संगठन की नीतियों के विरुद्ध क्रियाकलापों और अमर्यादित बयानबाजी के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर पार्टी ने रघुराज सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी करते हुए उनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है।नोटिस में उनसे पूछा गया है कि क्यों न उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी बहन या बेटी या महिला चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम या किसी भी पंथ, मजहब, जाति या समुदाय से जुड़ी हो, उनकी मर्यादा के प्रतिकूल कोई भी टिप्पणी न स्वीकार है और न बर्दाश्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बेटियों का सम्मान पार्टी की रीति-नीति है और उसका पालन करना हर कार्यकर्ता का दायित्व है। इससे इतर व्यवहार करने की अनुमति किसी को भी नहीं है। यह जानकारी भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने दी है।
🕔tanveer ahmad

11-02-2020-
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त रघुराज सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रघुराज उत्तर प्रदेश और अन्य...

Read Full Article
इलाहाबााद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी

इलाहाबााद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी836

👤11-02-2020-
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाएं तीन मार्च से शुरू होंगी। इविवि प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार स्नातक (बीए, बीएससी एवं बीकॉम तीनों वर्षों) में तकरीबन 40 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इविवि समेत आठ कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा समिति ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सात ओएसडी एवं उड़न दस्ते पर मुहर लगाई है। स्नातक की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह सात से दस और द्वितीय पाली की परीक्षा ढाई से साढ़े पांच बजे के मध्य होगी।  परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इविवि, सीएमपी डिग्री कॉलेज, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, जगत तारन डिग्री कॉलेज, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज, राजर्षि टंडन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्नातक की परीक्षाएं कराई जाएंगी। प्रो. सिंह ने बताया कि इस बार स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में तकरीबन 40 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रो. सिंह ने कहा कि 12 फरवरी को वार्षिक परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया जाएगा। छात्र नामांकन संख्या डालकर प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं।  

🕔tanveer ahmad

11-02-2020-
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाएं तीन मार्च से शुरू होंगी। इविवि प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार स्नातक (बीए, बीएससी एवं...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण63

👤10-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री निर्माण कार्य का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शहर से आठ किलोमीटर दूर किशुनदासपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा यूपीडा व जिले के नोडल अफसरों के साथ करेंगे।इसके पहले इसी स्थान पर 21 दिसंबर, 2018 को सीएम ने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर 24 महीने में काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को गोरखपुर सर्किट हाउस से 12:20 बजे हेलीपैड आजमगढ़ के रवाना होंगे। 12:45 बजे आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जिले में 12:45 बजे से 1:15  बजे तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।
🕔tanveer ahmad

10-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री निर्माण कार्य का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शहर से आठ किलोमीटर...

Read Full Article
कोरोना वायरस का चिकन मंडी पर पड़ रहा असर, बिक्री हुई कम

कोरोना वायरस का चिकन मंडी पर पड़ रहा असर, बिक्री हुई कम986

👤10-02-2020-
कोरोना वायरस का असर अब चिकन और मीट मंडी पर भी पड़ने लगा है। सबसे अधिक असर चिकन मंडी पर है। इसका कारण पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा एक मैसेज है। इस मैसेज में प्रचार किया जा रहा है कि चिकन में कोरोना वायरस मिल रहे हैं। इस मैसेज के बाद से ही चिकन की बिक्री काफी कम हो गई है। दुकानदारों ने रेट भी घटा दिए हैं।कोरोना वायरस को लेकर हर कोई एलर्ट नजर आ रहा है। कहीं से कोई भी मैसेज प्रसारित हो रहा है तो उसका लोग तत्काल पालन करना शुरू कर दे रहे हैं। पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर मैसेज प्रसारित हो रहा है कि ब्रॉयलर चिकन से ही कोरोना के वायरस मिल रहे है। इस मैसेज के बाद से ही चिकन मंडी में सन्नाटा नजर आ रहा है। दुकानदारों ने चिकन के रेट भी घटा दिए हैं। वहीं बिक्री में भी 50 प्रतिशत की कमी आ गई है। रणधीर सिंह ने बताया कि इससे पूर्व जिले में चिकन 150 से 180 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था। अब 100 से 120 रुपये किलो तक में ही मिल जा रहा है। आधी रह गई है बिक्री
चिकन के कारोबारी मोहम्मद खलील, मुस्ताक, अब्दुल रहीम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बाजार पर काफी असर पड़ गया है। हर रोज जहां 50 से 60 मुर्गे बेचते थे। इस समय महज 20 से 30 के बीच ही बिक्री हो रही है। लोग चिकन लेने से कतरा रहे हैं। इस कारण रेट में भी कमी आई है। इन लोगों ने बताया कि दिन-प्रतिदिन बिक्री में कमी आ रही है। वहीं चिकन मंडी में पहुंचे संतोष प्रजापति, राजरतन सिंह ने बताया कि चिकन को लेकर तमाम अफवाहें हैं। इसलिए हम मटन खरीद रहे हैं। संतकबीरनगर में अभी तक की जांच में कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। न ही कोई ऐसा खाद्य पदार्थ मिला है, जिससे कोरोना का वायरस अटैक करे। फिर भी सतर्क रहने की जरूरत है। सतर्कता से ही बचाव होगा। -एके सिन्हा, सर्विलांस सेल प्रभारी, संतकबीरनगर
🕔tanveer ahmad

10-02-2020-
कोरोना वायरस का असर अब चिकन और मीट मंडी पर भी पड़ने लगा है। सबसे अधिक असर चिकन मंडी पर है। इसका कारण पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा एक मैसेज है। इस मैसेज में प्रचार...

Read Full Article
मोबाइल एप से मतदाता सूची दुरुस्त करने की निगरानी होगी

मोबाइल एप से मतदाता सूची दुरुस्त करने की निगरानी होगी51

👤10-02-2020-
2020 में प्रस्तावित पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने में इस बार गड़बड़ी संभव नहीं होगी। मौजूदा प्रधान या अन्य जनप्रतिनिधियों के दबाव में किसी का नाम हटाना या फर्जी नाम जोड़ना आसान नहीं होगा। क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग इस बार मतदाता सूची दुरुस्त किए जाने (पुनरीक्षण अभियान) की पूरी निगरानी मोबाइल एप के माध्यम से करेगा। इस वर्ष 2020 में प्रस्तावित पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। पंचायत चुनाव के इतिहास में पहली बार पुनरीक्षण के लिए मोबाइल एप का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक मोबाइल एप (ई-बीएलओ) विकसित किया है। यह एप एंड्रायड प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।एप पर दर्ज होगी गांव की पूरी जानकारी
ई-बीएलओ एप पर बीएलओ को अपने तैनाती के गांव की हर जानकारी अपलोड़ करनी होगी। पहले ही दिन बीएलओ को  मतदान केन्द्र पर पानी, बिजली, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, नेट कनेक्टिविटी व फोन की जानकारी व मतदान केन्द्र की फोटो अपलोड़ करनी होगी।सप्ताह वार अपलोड़ होंगे मतदाता
पुनरीक्षण के एक सप्ताह बीतने पर बीएलओ को जोड़े गए, काटे गए और संशोधित किए जाने वाले मतदाताओं की जानकारी अपलोड़ करनी होगी। काम पूरा होने पर मकानों की संख्या, उनमें आवासीय भवन समेत अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।दावा अपत्ति भी होंगे दर्ज
पुरनीक्षण कार्यक्रम के अनुसार दावा आपत्ति का पूरा विवरण भी एप पर दर्ज होगा। पुनरीक्षण पूरा होने पर ई-बीएलओ मोबाइल एप में सभी सूचनाएं भरने के बाद हस्ताक्षर के साथ प्रमाणपत्र देंगे। यहां बीएलओ को यह ध्यान रखना होगा कि प्रमाणपत्र पर दी गई सूचना और ई बीएलओ एप में दर्ज सूचना में कोई भिन्नता नहीं होनी चाहिए।नेट न होने का बहाना नहीं चलेगा
गांव में नेट कनेक्टिविटी न होने का बहाना नहीं चल पाएगा। क्योंकि नेट हो या न हो बीएलओ को मोबाइल एप में जानकारी दर्ज करनी होगी। सब्मिट करने पर विवरण मोबाइल पर सुरक्षित हो जाएगा। नेट कनेक्ट्रिविटी होने पर मोबाइल एप पर भरे गए विवरण को सर्वर पर सेव करके अपलोड करना होगा।
🕔tanveer ahmad

10-02-2020-
2020 में प्रस्तावित पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने में इस बार गड़बड़ी संभव नहीं होगी। मौजूदा प्रधान या अन्य जनप्रतिनिधियों के दबाव में किसी का नाम हटाना या फर्जी...

Read Full Article
मोबाइल एप से मतदाता सूची दुरुस्त करने की निगरानी होगी

मोबाइल एप से मतदाता सूची दुरुस्त करने की निगरानी होगी471

👤10-02-2020-
2020 में प्रस्तावित पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने में इस बार गड़बड़ी संभव नहीं होगी। मौजूदा प्रधान या अन्य जनप्रतिनिधियों के दबाव में किसी का नाम हटाना या फर्जी नाम जोड़ना आसान नहीं होगा। क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग इस बार मतदाता सूची दुरुस्त किए जाने (पुनरीक्षण अभियान) की पूरी निगरानी मोबाइल एप के माध्यम से करेगा। इस वर्ष 2020 में प्रस्तावित पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। पंचायत चुनाव के इतिहास में पहली बार पुनरीक्षण के लिए मोबाइल एप का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक मोबाइल एप (ई-बीएलओ) विकसित किया है। यह एप एंड्रायड प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।एप पर दर्ज होगी गांव की पूरी जानकारी
ई-बीएलओ एप पर बीएलओ को अपने तैनाती के गांव की हर जानकारी अपलोड़ करनी होगी। पहले ही दिन बीएलओ को  मतदान केन्द्र पर पानी, बिजली, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, नेट कनेक्टिविटी व फोन की जानकारी व मतदान केन्द्र की फोटो अपलोड़ करनी होगी।सप्ताह वार अपलोड़ होंगे मतदाता
पुनरीक्षण के एक सप्ताह बीतने पर बीएलओ को जोड़े गए, काटे गए और संशोधित किए जाने वाले मतदाताओं की जानकारी अपलोड़ करनी होगी। काम पूरा होने पर मकानों की संख्या, उनमें आवासीय भवन समेत अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।दावा अपत्ति भी होंगे दर्ज
पुरनीक्षण कार्यक्रम के अनुसार दावा आपत्ति का पूरा विवरण भी एप पर दर्ज होगा। पुनरीक्षण पूरा होने पर ई-बीएलओ मोबाइल एप में सभी सूचनाएं भरने के बाद हस्ताक्षर के साथ प्रमाणपत्र देंगे। यहां बीएलओ को यह ध्यान रखना होगा कि प्रमाणपत्र पर दी गई सूचना और ई बीएलओ एप में दर्ज सूचना में कोई भिन्नता नहीं होनी चाहिए।नेट न होने का बहाना नहीं चलेगा
गांव में नेट कनेक्टिविटी न होने का बहाना नहीं चल पाएगा। क्योंकि नेट हो या न हो बीएलओ को मोबाइल एप में जानकारी दर्ज करनी होगी। सब्मिट करने पर विवरण मोबाइल पर सुरक्षित हो जाएगा। नेट कनेक्ट्रिविटी होने पर मोबाइल एप पर भरे गए विवरण को सर्वर पर सेव करके अपलोड करना होगा।
🕔tanveer ahmad

10-02-2020-
2020 में प्रस्तावित पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने में इस बार गड़बड़ी संभव नहीं होगी। मौजूदा प्रधान या अन्य जनप्रतिनिधियों के दबाव में किसी का नाम हटाना या फर्जी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article