Back to homepage

Latest News

कासिम सुलेमानी की हत्या पर बोले हसन रूहानी: ईरान जनरल की मौत का बदला लेगा

कासिम सुलेमानी की हत्या पर बोले हसन रूहानी: ईरान जनरल की मौत का बदला लेगा56

👤04-01-2020-
बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमले में कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी (कासिम सोलेमानी) की मौत पर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बदला लेने की बात कही है। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि ईरान और इलाके के आजाद देश जनरल की हत्या का बदला लेंगे। इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में शुक्रवार को की गई हत्या का \'प्रचंड प्रतिशोध\' लेने का संकल्प लिया।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा और ईरान को भविष्य में हमलों की योजना बनाने से रोकने के लिए \'\'निर्णायक रक्षात्मक कार्रवाई करते हुए इराक में अमेरिकी हमले का आदेश दिया था जिसमें ईरान के शक्तिशाली रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई। खामेनेई ने ट्वीट किया, \'इन सभी वर्षों में उनके निरंतर प्रयासों का पुरस्कार शहादत थी। अल्लाह की मर्जी से उनके जाने के बाद भी उनका काम और उनकी राह नहीं रुकेगी। उन गुनाहगारों से भयंकर बदला लिया जाएगा जिन्होंने अपने हाथ उनके और अन्य शहीदों के खून से कल रात रंगे।\' अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, \'जनरल सुलेमानी इराक में अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले की सक्रिय रूप से योजना बना रहा था। जनरल सुलेमानी और उसका कुद्स फोर्स सैकड़ों अमेरिकियों और अन्य गठबंधन सहयोगियों के सदस्यों की मौत और हजारों को जख्मी करने के लिए जिम्मेदार हैं।\' \r\nउसने कहा, \'\'जनरल सुलेमानी ने बीते दिनों बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमलों की भी अनुमति दी। अमेरिका दुनिया भर में अपने लोगों और हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगा। सुलेमानी की मौत के बाद ट्रंप ने बिना किसी विस्तृत जानकारी के अमेरिकी झंडा ट्वीट किया। बगदाद में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिका के हवाई हमले में जनरल सुलेमानी की मौत हो गई थी। इस हमले में इराक के शक्तिशाली हाशेद अल शाबी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख की भी मौत हो गई। इराक में ईरान समर्थकों द्वारा अमेरिकी दूतावास का घेराव किए जाने के बाद ट्रम्प ने तेहरान को कार्रवाई की धमकी दी थी जिसके कुछ दिनों बाद यह हमला किया गया। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत एवं भारतीय अमेरिकी निकी हेली समेत कई सांसदों ने इस फैसले के लिए ट्रम्प का समर्थन किया। इस बीच, अमेरिका के विदेश मामलों की प्रतिनिधि सभा की समिति के अध्यक्ष एलियट एगनल ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी सांसदों को इस आदेश के बारे में पहले जानकारी नहीं दी गई थी।    ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड ने सरकारी टेलीविजन पर एक बयान में कुद्स यूनिट के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत की पुष्टि की है। बयान में कहा गया है कि बगदाद में अमेरिकी बलों के हमले में उनकी मौत हो गई। इस बीच, ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व प्रमुख ने कहा कि गार्ड्स के कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की बगदाद में हत्या का बदला लिया जाएगा।
🕔 एजेंसी

04-01-2020-
बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमले में कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी (कासिम सोलेमानी) की मौत पर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बदला लेने की बात कही है। राष्ट्रपति...

Read Full Article
अमेरिका-ईरान तनाव का बाजार से लेकर रसोई तक दिखेगा असर

अमेरिका-ईरान तनाव का बाजार से लेकर रसोई तक दिखेगा असर918

👤04-01-2020-
अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में ईरान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी की मौत के बाद एक बार फिर से खाड़ी देशों में तनाव बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ईरान जवाबी कार्रवाई करता है जिसकी संभवना बहुत है तो इसका असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर होगा। अगर ऐसा होता है तो भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बोझ बढ़ेगा। कच्चे तेल में तेजी आने से भारत का आयात बिल बढ़ेगा जो चालू खाते के घाटे को बढ़ाने का काम करेगा। ईंधन महंगा होने से ढुलाई की लागत बढ़ेगी जो रोजमार्रा की चीजों पर बोझ बढ़ाने का काम करेगी। वहीं, वैश्विक बजार में तनाव से रुपया भी टूटेगा। रुपये पर मार पड़ने से खाद्यय तेल और अन्य सामानों के आयात महंगे होंगे। विदेश में घूमना-पढ़ना महंगा होगा। कुल मिलाकर एक बार फिर से महंगाई का बोझ आम आदमी पर पड़ने की आशंका है। ऐसे में आरबीआई द्वारा आने वाले मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नहीं बचेगी। यानी सस्ते कर्ज का तोहफा नहीं मिलेगा। \r\nकच्चा तेल 
ऊर्जा विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा ने बताया कि भारत अपनी जरूरत का 75 प्रतिशत कच्चा तेल सऊदी देशों से आयात करता है। अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ना भारत जैसे देश के लिए बड़ी चिंता की बात है। अगर, ईरान जवाबी कर्रवाई करता है तो कच्चे तेल में भारी उछाल आने की पूरी संभावना है। \r\nअसर
शुक्रवार को ही ब्रेंट कच्चा तेल 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अगर आने वाले दिनों में कच्चा तेल 80 डॉलर के पार चला जाता है तो पेट्रोल-डीजल में बड़ा उछाल आ सकता है। पेट्रोल में करीब पांच से छह रुपये की तेजी आ सकती है। डीजल और एलपीजी खरीदना महंगा हो जाएगा। \r\nसोना-चांदी
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि वैश्विक तनाव बढ़ने पर निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने-चांदी का रुख करते हैं। आने वाले तीन महीनों में सोने का भाव प्रति तोला 44 हजार रुपये और चांदी 58 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच सकता है।\r\nअसर 
सोने-चांदी की कीमत में और उछाल आने से मांग प्रभावित होगी। आम लोग चाहकर भी सोने-चांदी की खरीदारी नहीं कर पाएंगे। वहीं, बाजार में मांग कम होने से इसका कारोबार प्रभावित होगा। इससे इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को जॉब संकट का सामना करना पड़ सकता है। \r\nरुपया 
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि खाड़ी देशों में तनाव बढ़ने के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर 74 के स्तर पर जा सकता है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी करेगा क्योंकि इसके कमजोर होने से आयात बिल बढ़ेगा। इससे चालू खाते का घाटा बढ़ेगा।\r\nअसर 
विदेशी से आयतित होने वाली तमाम वस्तुओं की कीमतें बढेंगी। विदेश में घूमना, पढ़ान और खरीदारी करना महंगा हो जाएगा। खाद्य तेल, मोबाइल पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी।\r\nशेयर बाजार 
 शेयर बाजार विशेषज्ञ रजनीश खोसला ने बताया कि अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ने से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहेगा। इसमें भी आने वाले दिनों में बड़ी गिरावट की आशंका है। \r\nअसर 
शेयर बाजार में गिरावट आने से देश के साथ विदेशी निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना होगा। शेयर बाजार अर्थव्यवस्था में तेजी का संकेत देता है। अगर बाजार में गिरावट आएगी तो निवेशकों को भरोसा टूटेगा। यह आर्थिक सुस्ती से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं होगा। \r\nशुक्रवार को ही ब्रेंट कच्चा तेल 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 4.3 प्रतिशत उछलकर 63.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अगर, आने वाले दिनों में कच्चा तेल में उछाल आता है तो भारत में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी महंगा हो जाएगा। वहीं, सुरक्षित निवेश के लिए सोने-चांदी की मांग बढ़ेगी। इससे इनकी कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगी। वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बढ़ाने से शेयर बाजार में गिरावट आएगी। डॉलर के मुकाबले रुपया पर भी गिरेगा। कुल मिलाकर एक बार फिर से महंगाई का बोझ आम आदमी पर पड़ने की आशंका है। ऐसे में आरबीआई द्वारा आने वाले मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नहीं बचेगी। यानी सस्ते कर्ज का तोहफा नहीं मिलेगा। 
🕔 एजेंसी

04-01-2020-
अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में ईरान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी की मौत के बाद एक बार फिर से खाड़ी देशों में तनाव बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ईरान जवाबी कार्रवाई...

Read Full Article
नागरिकता संशोधन कानून के बाद क्या होगा सरकार का अगला कदम

नागरिकता संशोधन कानून के बाद क्या होगा सरकार का अगला कदम606

👤04-01-2020-
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भले ही देश के कई हिस्से में विरोध किया जा रहा हो लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इसे लागू करने से किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। इसके लेकर देश भर में पक्ष और विरोध में प्रदर्शन हुआ।\r\nरोहिंग्या पर होगा सरकार का अगला कदम\r\nइस बीच, केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने जम्मू में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को जम्मू कश्मीर समेत देशभर में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका बाद सरकार का जो कदम होगा वह रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर होगा। जितेन्द्र सिंह ने कहा- “रोहिंग्या मुसलमानों को जाना ही होगा और इसको लेकर काम किया जा रहा है। इससे उनको कोई फायदा नहीं मिलनेवाला है।”\r\nसीएए पर एक इंच भी नहीं हटेगी सरकार- अमित शाह\r\nउधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर पुनर्विचार की किसी संभावना को पूरी तरह खारिज कर दिया। शुक्रवार को उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार इस मामले में एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। यह किसी की नागरिकता लेने नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है। सीएए के समर्थन में पार्टी के जनजागरण अभियान की शुरुआत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पार्टी इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए देशभर में सभाएं व रैलियां करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर दुष्प्रचार करने तथा धर्म के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि दूसरे देशों से आए पीड़ित, सताए शरणार्थियों को नागरिकता देना उनके मानवाधिकार की रक्षा है और मोदी सरकार इसमें पीछे नहीं हटेगी।सभा में सीएए के समर्थन में लहराए जा रहे बोर्ड का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, मैं देख रहा हूं कि आप बोर्ड ऊपर करके बता रहे हैं कि इससे आपको नागरिकता मिलने वाली है। आप डरिए मत, ये सारी की सारी पार्टियां एक हो जाएं, भारतीय जनता पार्टी सीएए पर एक इंच भी पीछे नहीं लौटने वाली। आपकी नागरिकता को कोई नहीं रोक सकता।
🕔 एजेंसी

04-01-2020-
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भले ही देश के कई हिस्से में विरोध किया जा रहा हो लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इसे लागू करने से किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। इसके लेकर...

Read Full Article
भारत ने पाकिस्तान में गुरद्वारा ननकाना साहिब में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की, कड़ी कार्रवाई की मांग

भारत ने पाकिस्तान में गुरद्वारा ननकाना साहिब में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की, कड़ी कार्रवाई की मांग171

👤04-01-2020-
भारत ने पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ की शुक्रवार को कड़ी निन्दा की और पड़ोसी देश से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान पवित्र ननकाना साहिब में सिखों के साथ हिंसा हुई है।\r\nविदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, \'\' भारत इस पवित्र स्थान पर तोड़फोड़ और बेअदबी की हरकतों की कड़ी निंदा करता है। इसने कहा, \'\' हम पाकिस्तान सरकार से सिखों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं। मंत्रालय ने कहा, \'\' उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस पवित्र गुरद्वारे में बेअदबी में शामिल हैं और जिन्होंने अल्पसंख्यक सिखों पर हमला किया है।\r\nमीडिया की खबरों के अनुसार गुरद्वारा ननकाना साहिब पर एक भीड़ ने हमला किया। खबरों के अनुसार शुक्रवार को ननकाना साहिब के स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सिख श्रद्धालुओं पर पथराव किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रदर्शन का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया है, जिसने कथित तौर पर ननकाना शहर की रहने वाली सिख लड़की का अपहरण किया और उसका धर्मांतरण करा उससे निकाह कर लिया था। ननकाना साहिब गुरुद्वारे ग्रंथी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का कुछ लोगों ने पहले बंदूक की नोक पर अगवा किया और फिर उसका जबरन निकाह कराया गया।\r\nगुरुद्वारे को नुकसान पहुंचाने वालों की गिरफ्तारी की मांग\r\nवहीं लुधियाना में पंजाब के शाही इमाम, मौलाना हबीब-उर-रहमान सानी लुधियानवी ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब में पथराव की घटना का विरोध करते हुए निंदा की है। इसके अलावा लुधियानवी ने कड़ी कार्रवाई करने और गुरुद्वारा परिसर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने हमले को दो समुदायों के बीच संघर्ष पैदा करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा भी बताया क्योंकि करतारपुर गलियारे के खुलने के बाद दोनों तरफ संबंध सुधर रहे थे।
🕔 एजेंसी

04-01-2020-
भारत ने पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ की शुक्रवार को कड़ी निन्दा की और पड़ोसी देश से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम...

Read Full Article
तीन तलाक कानून विधि मंत्रालय की बड़ी उपलब्धि

तीन तलाक कानून विधि मंत्रालय की बड़ी उपलब्धि155

👤04-01-2020-
तीन तलाक की प्रथा को दंडनीय अपराध बनाना और शीर्ष अदालत में जजों की संख्या में वृद्धि लाना वर्ष 2019 में कानून मंत्रालय की दो बड़ी उपलब्धियां रहीं। जुलाई में संसद ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2019 को अपनी मंजूरी दी। नए कानून ने तलाक-ए-बिद्दत या तलाक के इस तरह के किसी अन्य प्रारूप को अमान्य एवं अवैध बना दिया।सितंबर 2019 में उच्चतम न्यायालय में चार नए न्यायाधीश नियुक्त किए गए। इससे वहां न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 34 हो गई, जो अब तक सर्वाधिक है। हालांकि, उच्च न्यायालयों और निचली अदालतों में रिक्तियां बढ़ रही हैं। ऐसे में अधीनस्थ अदालतों में न्यायाधीशों की भर्ती के लिए एक अखिल भारतीय न्यायिक सेवा गठित करने के वास्ते राज्य सरकारों और 25 उच्च न्यायालयों को तैयार करना 2020 में कानून मंत्रालय के एजेंडे में शीर्ष पर होगा।अखिल भारतीय न्यायिक सेवा पर आमराय बनाने के अलावा मंत्रालय को उच्च न्यायालयों में रिक्तियां भरने पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा। जिला और अधीनस्थ अदालतों में 5000 से अधिक पद खाली हैं। इसे ध्यान में रखते हुए कानून मंत्रालय ने अखिल भारतीय न्यायिक सेवा गठित करने की हिमायत की है। मंत्रालय को 2020 में 25 उच्च न्यायालयों में रिक्तियों से निपटने की चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा।सफलता
2019 में उच्चतम न्यायालय में चार नए जजों की नियुक्ति भी हुई।
2020 में अखिल भारतीय न्यायिक सेवा गठित करना प्राथमिकता। 
🕔 एजेंसी

04-01-2020-
तीन तलाक की प्रथा को दंडनीय अपराध बनाना और शीर्ष अदालत में जजों की संख्या में वृद्धि लाना वर्ष 2019 में कानून मंत्रालय की दो बड़ी उपलब्धियां रहीं। जुलाई में संसद ने मुस्लिम...

Read Full Article
भारत से फिर डरा पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद को पत्र लिखकर कही ये बात

भारत से फिर डरा पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद को पत्र लिखकर कही ये बात722

👤04-01-2020-
पाकिस्तान एक बार फिर भारत से डरा हुआ है। इस बार उसने संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद को पत्र लिखकर \'भारत से उत्पन्न खतरे\' के बारे में सचेत किया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आएशा फारूकी ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरेस और सुरक्षा परिषद अध्यक्ष केली क्राफ्ट को पत्र लिखकर विस्तार से बताया है कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की तैनाती और संघर्षविराम उल्लंघन की लगातार बढ़ती घटनाओं ने पाकिस्तान के लिए खतरा पैदा कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा पाकिस्तान की तरफ सीजफायर का उल्लंघन हुआ है और इसमें कई आम नागरिकों की भी मौत हुई है।फारूकी ने कहा, “हमने अपनी चिंताओं और डर को अंतरार्ष्ट्रीय संस्थाओं के साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ साझा किया है।” पाकिस्तान हाल के दिनों में आरोप लगाता रहा है कि \'भारत में नागरिकता कानून व एनआरसी जैसे मुद्दों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए भारत कोई फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन कर सकता है।\' इस संदर्भ में फारूकी ने कहा, “पाकिस्तान के कूटनीतिक प्रयासों ने धार्मिक अल्पसंख्यकों की कीमत पर हिंदू राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के भारत सरकार के एजेंडे का पदार्फाश किया है।”इसके साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अलग से जारी एक बयान में भारत के नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवाने के \'आतंक की जड़ पर पहले ही प्रहार करने\' के बयान को \'गैर जिम्मेदार\' करार देते हुए कहा कि वह किसी भी आक्रामक कार्रवाई का भरपूर जवाब देने में सक्षम है।भारतीय सैन्य प्रमुख ने कार्यभार संभालने पर मंगलवार को कहा था कि अगर पाकिस्तान राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बंद नहीं करेगा तो हम पहले से ही खतरे की जड़, आतंकवाद के स्रोत पर प्रहार करेंगे। यह हमारा अधिकार है। हम अपने इरादे स्पष्ट रूप से अपनी एक से अधिक सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट ऑपरेशन में दिखा चुके हैं।
🕔 एजेंसी

04-01-2020-
पाकिस्तान एक बार फिर भारत से डरा हुआ है। इस बार उसने संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद को पत्र लिखकर \'भारत से उत्पन्न खतरे\' के बारे में सचेत किया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय...

Read Full Article
ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर घूसखोरी का खुला खेल :अजय कुमार लल्लू

ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर घूसखोरी का खुला खेल :अजय कुमार लल्लू772

👤04-01-2020-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के पुलिस महकमे में जिले के जिले खरीदे और बेचे जा रहे हैं। यह सिर्फ पुलिस विभाग का मसला नहीं है बल्कि पूरी सरकार घूसखोरी और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि पांच पेज की रिपोर्ट पूरे महकमे में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का क्या आलम है? इसको बया कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी कहां हैं? उनको सामने आकर यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर प्रदेश में चल क्या रहा है?
प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह तो मात्र एक उदाहरण है। पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार और घूसखोरी से परेशान है। हर विभाग में इस तरह की शिकायत रोजाना आती रहती हैं। उन्होंने  कहा कि प्रदेश के हर विभाग में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का खेल चल रहा है। पूरे प्रदेश में आम जनता प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और घूसखोरी से त्रस्त है। उन्होंने कहा है कि एक अपराधी जिस पर गैंगेस्टर लगा हो, जो फिरौती वसूलता हो वह पुलिस महकमे में ट्रांसफर पोस्टिंग करा रहा है, इससे यह भी साबित होता है कि अपराधियों का सरकार से रिश्ता क्या है? उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो तो कई बड़े लोग बेनकाब होंगे। श्री लल्लू ने मांग की कि  प्रदेश के हर विभाग की न्यायिक जांच होनी चाहिए ताकि आम जनता को भ्रष्टाचार और घूसखोरी से राहत मिल सके।
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के पुलिस महकमे में जिले के जिले खरीदे और बेचे जा रहे हैं। यह सिर्फ पुलिस विभाग का मसला नहीं है बल्कि पूरी...

Read Full Article
YouTube से सीखा एटीएम काटने का हुनर, फिर दिया वारदात को अंजाम

YouTube से सीखा एटीएम काटने का हुनर, फिर दिया वारदात को अंजाम593

👤04-01-2020-
लखनऊ पुलिस ने गार्ड रहित एटीएम में घुस कर गैस कटर के सहारे मशीन कटाने वाले गिरोह के छह सदस्यों को विभूतिखण्ड गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। एटीएम मशीन काटने का तरीका आरोपियों ने यूट्यूब देख कर सीखा था। पुलिस ने चोरों के पास से गैस कटर, एटीएम मशीन के सेंसर व स्प्रे पेन्ट बरामद किया है। चोरों ने बीते दस दिनों में ही गोमतीनगर और विभूतिखण्ड में दो एटीएम में चोरी का प्रयास भी किया था। एएसपी उत्तरी अमित कुमार ने बताया कि विजयीपुर शहीद पथ अण्डर पास कार सवार छह लोगों को पकड़ा गया। जिनकी पहचान छत्तीसगढ़ बेमतारा निवासी राकेश तिवारी उर्फ राधे, छत्तीसगढ़ निवासी राकेश साहू, ओम प्रकाश साहू, दीपक साहू, बाराबंकी सफदरगंज निवासी दीपचंद उर्फ राहुल कश्यप और बहराइच निवासी कुलदीप के तौर पर हुई। राकेश तिवारी गैंग लीडर है। सीओ गोमतीनगर संतोष सिंह के अनुसार दीपचंद्र ओला कैब ड्राइवर है। जिसकी कार से ही आरोपी दिन में गार्ड रहित एटीएम कार्ड को चिह्नित करते थे। सीओ ने बताया कि बरामद हुई कार से गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर, आक्सीजन सिलेंडर, एटीएम डॉयलर और सेंसर बरामद हुए हैं। कैमरों पर करते थे ब्लैक स्प्रे पैंट 
राकेश तिवारी के मुताबिक यूट्यूब पर कई वीडियो मौजूद हैं। जिनमें एटीएम हैकिंग से लेकर मशीन काटने तक की तरकीब बताई गई है। इन्हीं वीडियो को देख कर राकेश ने गैस कटर का प्रयोग कर मशीन काटने का तरीका सीखा था। एक वीडियो में सीसी कैमरे से बचने का उपाय भी सुझाया गया था। इंस्पेक्टर विभूतिखण्ड राजीव द्विवेदी के मुताबिक गिरोह के सदस्य एटीएम बूथ में लगे सीसी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे पेन्ट कर देते थे। जिससे कैमरे में कुछ भी रिकार्ड नहीं हो पाता था। आरोपियों के पास से पुलिस ने स्प्रे पेन्ट भी बरामद किया है। सिपाहियों की सक्रियात से पकड़े गए चोर
चिनहट, गोमतीनगर और विभूतिखण्ड में चोरों ने एटीएम मशीन काट कर कई वारदातें की है। राकेश और उसके साथियों ने फरवरी 2019 में चिनहट के तिवारीगंज में घटना की थी। इसके साथ ही गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास एक्सिस बैंक में प्रयास किया था। गुरुवार को विभूतिखण्ड स्थित कठौता चौराहे के पास आईसीआईसीआई एटीएम बूथ में प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान सिपाही कृपा शंकर और मो. मतलूब गश्त करते हुए निकले। जिन्हें देख कर चोर हड़बड़ा कर भाग निकले। सिपाहियों ने पीछा करते हुए विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर को सूचना दी। जिसके आधार पर एटीएम तोड़ कर रुपए चुराने वाले गिरोह को पकड़ा जा सका। 
🕔 एजेंसी

04-01-2020-
लखनऊ पुलिस ने गार्ड रहित एटीएम में घुस कर गैस कटर के सहारे मशीन कटाने वाले गिरोह के छह सदस्यों को विभूतिखण्ड गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। एटीएम मशीन काटने का तरीका...

Read Full Article
पेपर लीक की पुष्टि, दोबारा होंगी चारों पेपर की परीक्षाएं

पेपर लीक की पुष्टि, दोबारा होंगी चारों पेपर की परीक्षाएं209

👤04-01-2020-
लखनऊ विश्वविद्यालय के  एलएलबी (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम का पेपर लीक हुआ था। ‌विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति ने इसकी पुष्टि कर दी है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने सभी चार पेपर रद्द कर दिए हैं। अब इन पेपरों की दोबारा परीक्षा होगी। इसका नया कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से छात्रों ने काफी नाराजगी है। छात्रों का कहना है कि बिना किसी गलती के उन्हें परेशान किया जा रहा है। आरोपियों और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सबको परेशान करना गलत है।बता दें कि, बीती 11 दिसम्बर को लखनऊ विश्वविद्यालय में पेपर लीक प्रकरण सामने आया था। परीक्षार्थी रिचा मिश्रा को विश्वविद्यालय के कुल शिक्षकों द्वारा फोन पर पेपर बताए जाने के ऑडियो लीक हुए थे। तब तक एलएलबी (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम  के तृतीय सेमेस्टर के चार पेपर हो चुके थे।  पेपर वास्तव में लीक हुआ था या नहीं, इसकी जांच के लिए विश्वविद्यालय ने कार्यपरिषद के सदस्य प्रो. एसके द्विवेदी, केएनआईटी सुलतानपुर के निदेशक प्रो. जेपी पाण्डेय और पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. चमन मेहरोत्रा की तीन सदस्यीय समिति बनाई थी। दो दिन पहले ही इस समिति ने रिपोर्ट दी है।जांच में पेपर लीक की पुष्टि : रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेने के लिए विश्वविद्यालय में शुक्रवार को परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी चार पेपर की परीक्षा निरस्त कर देने का फैसला लिया गया है। चार पेपर का नया परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यह परीक्षाएं 10 जनवरी से होगी।
 एलएलबी (त्रिवर्षीय) तृतीय सेमेस्टर का संशोधित कार्यक्रम
10 जनवरी : पेपर 1- ह्यूमन राइट्स लॉ
13 जनवरी : पेपर 2- प्रॉपर्टी लॉ
15 जनवरी : पेपर 3 - कॉमर्शियल लॉ
17 जनवरी : पेपर 4 - लेबर लॉ
20 जनवरी : पेपर 5 - इंश्योरेंस लॉ
22 जनवरी : पेपर 6 - एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
24 जनवरी : पेपर 7- कम्पनी लॉ
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-
लखनऊ विश्वविद्यालय के  एलएलबी (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम का पेपर लीक हुआ था। ‌विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति ने इसकी पुष्टि कर दी है। समिति की रिपोर्ट के...

Read Full Article
बालिका गृहकांड : सीबीआई ने बालिका गृह की महिला कर्मियों से की पूछताछ

बालिका गृहकांड : सीबीआई ने बालिका गृह की महिला कर्मियों से की पूछताछ88

👤04-01-2020-
बालिका गृह कांड में सीबीआई की टीम ने सिचाई विभाग डॉक बंगले पर संस्था के आधा दर्जन पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई टीम लखनऊ लौट गई। टीम के सदस्य बालिका गृह कांड में काफी गोपनीयता बरत रहे हैं। नवम्बर माह में भी स्टेशन रोड पर बालिका गृह के समीप के दुकानदारों से सीबीआई ने पूछताछ की थी। बालिका गृहकांड में सीबीआई ने 29 अगस्त 2019 को मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद सीबीआई कई बार जिले में अब तक आ चुकी है। उसी क्रम में एक बार फिर से सीबीआई की टीम ने जिले में पहुंच कर बालिका गृह में कार्य करने वाली आधा दर्जन महिलाओं से सिचाई विभाग डॉक बंगले में बुलाकर पूछताछ की है। सूत्रों की माने तो सीबीआई ने महिला सदस्यों से संस्था के बारे में, संस्था में रहने वाले सदस्यों, बालिकाओं और आने-जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली।एक-एक महिला कर्मचारियों से घंटो सीबीआई ने पूछताछ की। इन सभी का एसआईटी की चार्जशीट में नाम का उल्लेख है। इसके साथ ही सीबीआई ने महिलाओं के नाम पते के साथ मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया, जिससे आवश्यकता पड़ने पर जानकारी ले सके। पूछताछ के बाद सीबीआई शुक्रवार की शाम लखनऊ रवाना हो गई।
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-
बालिका गृह कांड में सीबीआई की टीम ने सिचाई विभाग डॉक बंगले पर संस्था के आधा दर्जन पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई टीम लखनऊ लौट गई। टीम के सदस्य बालिका गृह...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article