Back to homepage

Latest News

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब537

👤26-12-2019-
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उप्र में हुई हिंसा के दौरान मानवाधिकारों के हनन को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) सख्त हो गया है। एनएचआरसी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। डीजीपी को चार सप्ताह में जवाब सौंपना है।एनएचआरसी ने कई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीजीपी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में हिंसा के दौरान हुई मौतों, इंटरनेट सेवाओं को बाधित किए जाने और पुलिसकर्मियों द्वारा लोक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है।आयोग को की गई शिकायतों में पूरे प्रदेश में एक साथ धारा 144 लागू कर लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोकने, इंटरनेट सेवाएं बाधित किए जाने से हुई दिक्कतों, पुलिसकर्मियों द्वारा तोड़फोड़ करने पर कोई कार्रवाई न किए जाने व कई बेकसूरों को उपद्रव के मामले में पकड़े जाने के आरोप लगाए गए हैं।पुलिस का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हिंसात्मक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ वह अपनी कार्रवाई तेज कर रही है। सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। डीजीपी ओपी सिंह का दावा है कि शनिवार शाम के बाद से सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है और कहीं कोई हिंसक प्रदर्शन नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर निगरानी और बढ़ा दी गई है। मामले में प्रदेश में अब तक 213 केस दर्ज किए जा चुके हैं जबकि 925 \'उपद्रवी\' गिरफ्तार किए जा चुके हैं।आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने सोमवार को बताया कि सभी जिलों में स्थिति सामान्य है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट करने में अब तक 81 एफआईआर दर्ज कर 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ट्विटर की 7,513 प्रोफाइल, फेसबुक की 9,०76 प्रोफाइल और यू ट्यूब की 172 प्रोफाइल डिलीट कराई जा चुकी हैं।
🕔tanveer ahmad

26-12-2019-
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उप्र में हुई हिंसा के दौरान मानवाधिकारों के हनन को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) सख्त हो गया है। एनएचआरसी...

Read Full Article
अयोध्या में आतंकी हमले की आशंका, बढ़ाई गई सुरक्षा

अयोध्या में आतंकी हमले की आशंका, बढ़ाई गई सुरक्षा873

👤26-12-2019-
रामनगरी में एक बार फिर से सुरक्षा बलों की सरगर्मी बढ़ गयी है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी किसी प्रकार का इनपुट मिलने से इनकार कर रहे हैं। वह कहते हैं कि अयोध्या हमेशा से संवेदनशील रही है। इसके कारण यहां एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए औचक जांच चलती रहती है।सूत्रों के अनुसार आतंकी सरगना मसूद अजहर की बातचीत को डिकोड किए जाने के बाद अयोध्या सहित देश के कई संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। बुधवार को सीओ अयोध्या अमर सिंह के नेतृत्व में टेढ़ी बाजार क्षेत्र में चार पहिया सहित दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी। जांच के दौरान फिलहाल कुछ नहीं मिला। इससे पहले खुफिया टीम भी अधिग्रहीत परिसर के आसपास के इलाके में सक्रिय रही।आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद फैला सकता है गड़बड़ी
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से आतंकी कार्रवाई की आशंका जताई गयी है। इसकी पुष्टि लखनऊ व दूसरे शहरों में पकड़े गये पीएफआई सदस्यों से मिले संदिग्ध सामानों व साहित्यों से भी हुई है। मालूम हो कि वर्ष 2005 में यहां रामजन्मभूमि पर लश्करे तैय्यबा के फिदाईन दस्ते के आतंकियों ने हमला बोला था। यह अलग बात है कि वह सभी सुरक्षा बलों के जवाबी हमले में मारे गये। छह दिसम्बर 92 की घटना के बाद से ही अयोध्या आतंकी संगठनों के निशाने पर है। वर्ष 1998-99 में भी हनुमानगढ़ी पर जीप में कुकर बम रखा गया था लेकिन बंदरों ने इसका खुलासा कर दिया और समय रहते उसे डिफ्यूज कर दिया गया।
🕔 एजेंसी

26-12-2019-
रामनगरी में एक बार फिर से सुरक्षा बलों की सरगर्मी बढ़ गयी है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी किसी प्रकार का इनपुट मिलने से इनकार कर रहे हैं। वह कहते हैं कि अयोध्या हमेशा से संवेदनशील...

Read Full Article
सर्दियों की छुट्टी में शिक्षकों को नहीं मिलेगी राहत, आना होगा स्कूल

सर्दियों की छुट्टी में शिक्षकों को नहीं मिलेगी राहत, आना होगा स्कूल317

👤26-12-2019-
जाड़े की आकस्मिक छुट्टियों में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। भले ही जिलों में सर्दियों के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया हो। सरकारी प्राइमरी स्कूलों के कैलेण्डर में जाड़े का अवकाश नहीं है।बीते दिनों बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद ने बीएसए की तरफ से आ रहे सवालों पर स्पष्ट किया कि शिक्षकों को इस दौरान स्कूल आना होगा। केवल शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा और स्कूल बच्चों के लिए बंद रहेगा।इस दौरान शिक्षक स्कूल आकर कागजी कार्यवाहियों को पूरा करेंगे। शिक्षकों को ऑपरेशन कायाकल्प व कम्पोजिट ग्रांट आदि से हो रहे कामों आदि का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना है। ऑपरेशन कायाकल्प में स्कूलों में होने वाले निर्माण कार्यों का ब्योरा प्रेरणा पर अपलोड करना है। इसी के आधार पर अगले शैक्षिक सत्र की कार्ययोजना तैयार की जानी है। इस वर्ष लगभग 90 हजार स्कूलों में टाइल्स, बाउंड्रीवॉल का काम ऑपरेशन कायाकल्प के तहत करवाया गया है। वहीं लर्निंग आउटकम के नतीजों के आधार पर शिक्षकों को कार्ययोजना भी तैयार करनी है। फरवरी में एक बार फिर इसकी परीक्षा होनी है।अभी तक शीतलहर की छुट्टियों में शिक्षकों के स्कूल आने को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं है। दो वर्ष पहले तक सरकारी स्कूलों में भी 15 दिनों तक सर्दियों का अवकाश दिया जाता था। लेकिन इसे खत्म कर दिया गया क्योंकि शीतलहर में जिलाधिकारी अपने जिलों में स्थानीय आधार छुट्टियां करते हैं। 
🕔tanveer ahmad

26-12-2019-
जाड़े की आकस्मिक छुट्टियों में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। भले ही जिलों में सर्दियों के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया हो। सरकारी...

Read Full Article
शीतलहर में कांपा उत्तर प्रदेश, कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों में बढ़ाई गई छुट्टियां

शीतलहर में कांपा उत्तर प्रदेश, कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों में बढ़ाई गई छुट्टियां77

👤26-12-2019-
शीतलहर ने उत्तर भारत समेत पूरे उत्तर प्रदेश अपनी चपेट में ले रखा है। गलन भरी सर्दी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इन सबको देखते हुए राज्य के कई शहरों के जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जबकि कई जिलों में स्कूलों का समय भी बदला है।\r\nबुधवार को सबसे पहले बरेली के डीएम ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा कक्षा 9-12 के बच्चों के लिए समय बदला है। उनका स्कूल 10 बजे से होगा।\r\nमुरादाबाद में भी तेज हवाओं के कारण गलन अधिक महसूस की जा रही है। ठंड को देखते हुए मुरादाबाद, रामपुर और अमरोहा में आठवीं तक के सभी स्कूल 28 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। मुरादाबाद में नवीं से बारहवीं तक के स्कूलों का समय बदलकर दस बजे से खोलने का आदेश जारी किया गया है। संभल में आठवीं तक के स्कूल 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे जबकि संभल तहसील में 12वीं तक के स्कूल 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे। गुन्नौर व चन्दौसी तहसील क्षेत्रों में 9वीं से12वी कक्षा तक के स्कूलों का समय परिवर्तित कर दिया गया है।\r\nकानपुर और वाराणसी के जिला प्रशासन ने भी 12 तक के स्कूल-कॉलेज को 26 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया है। जिन स्कूलों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहा है उन्हें बंद रखने की जरूरत नहीं है। परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल से होंगी। इसके अलावा बुलंदशहर, सीतापुर, बागपत में भी सभी स्कूल-कॉलेज में 27 दिसंबर तक छुट्टियां कर दी गई हैं।
🕔tanveer ahmad

26-12-2019-
शीतलहर ने उत्तर भारत समेत पूरे उत्तर प्रदेश अपनी चपेट में ले रखा है। गलन भरी सर्दी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इन सबको देखते हुए राज्य के कई शहरों के जिला प्रशासन...

Read Full Article
अगले साल टेनिस को अलविदा कहेंगे लिएंडर पेस, सोशल मीडिया पर की घोषणा

अगले साल टेनिस को अलविदा कहेंगे लिएंडर पेस, सोशल मीडिया पर की घोषणा683

👤25-12-2019-
नई दिल्ली
भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने बुधवार को घोषणा कर दी कि वह साल 2020 में खेल को अलविदा कह देंगे और पेशेवर सर्किट पर यह उनका आखिरी सत्र होगा। अपने सुनहरे करियर में 18 ग्रैंडस्लैम युगल समेत कई खिताब जीत चुके पेस पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। डेविस कप के इतिहास में सबसे सफल युगल मैच जीत चुके पेस 19 साल में पहली बार टॉप-100 से बाहर हुए।

पेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं घोषणा करना चाहता हूं कि 2020 पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के तौर पर मेरा आखिरी साल होगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे 2020 टेनिस कैलेंडर का इंतजार है जिसमे मैं चुनिंदा टूर्नमेंट खेलूंगा, टीम के साथ यात्रा करूंगा और दुनिया भर में अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ जश्न मनाऊंगा।’

🕔 एजेंसी

25-12-2019-
नई दिल्ली
भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने बुधवार को घोषणा कर दी कि वह साल 2020 में खेल को अलविदा कह देंगे और पेशेवर सर्किट पर यह उनका आखिरी सत्र होगा। अपने सुनहरे...

Read Full Article
लखनऊ: इंटरनेट बैन से करोड़ों का नुकसान, बेरोजगार बैठे 8500 कैब ड्राइवर

लखनऊ: इंटरनेट बैन से करोड़ों का नुकसान, बेरोजगार बैठे 8500 कैब ड्राइवर646

👤25-12-2019-
लखनऊ
सरकार से लेकर प्रशासनिक अफसर तक राजधानी में पूरी तरह अमन-चैन का दावा कर रहे हैं। इसके बावजूद शहर में पिछले पांच दिनों से मोबाइल इंटरनेट और मेसेज पर पाबंदी बरकरार है। यहां तक कि जिन जिलों में सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी, वहां भी सोमवार से इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गईं। इसके उलट राजधानी के लोग मोबाइल इंटरनेट और मेसेज सुविधा के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में मंदी जैसे हालात हैं तो कैब ड्राइवर भी इंटरनेट के न होने से बेरोजगार बैठे हैं।\r\nरोजगार बैठे 8500 कैब ड्राइवर
कैब चलाने वाले रामजी यादव, राम देव और दिनेश शाहू पिछले पांच दिन से बेरोजगार बैठे हैं। ये तीनों रोजाना कैब चलाने से होने वाली आमदनी से ही घर चलाते हैं, लेकिन पांच दिन से इनकी कोई आमदनी नहीं हो सकी। इनकी तरह शहर में करीब 8500 कैब ड्राइवर रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं। यही नहीं, कैब न चलने से पिछले पांच दिनों में करीब 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हो चुका है।

लखनऊ ओला-उबर असोसिएशन के अध्यक्ष आरके पांडेय ने बताया कि एक दिन में एक ड्राइवर 10 से 12 ट्रिप के जरिए करीब 1200 से 1500 कमाता है। इंटरनेट बंद होने से करीब 8500 ड्राइवर बेकार बैठे हैं। इनके परिवार के लोग भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो ओला-उबर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

इंटरनेट बंद होने से नहीं हो रही कैब बुकिंग
इंटरनेट बंद होने से कैब से रोजाना आने-जाने वाले लोग भी परेशान हैं। शहर में एक दिन में औसतन 80 से 90 हजार लोग कैब का इस्तेमाल करते हैं। इनकी बुकिंग न होने पाने से ऐसे लोगों को ऑटो या बस का सहारा लेना पड़ रहा है। सआदतगंज निवासी राहुल गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन रोज कैब से पढ़ने जातीस थी, लेकिन पिछले पांच दिन से अपनी गाड़ी से ड्राइवर के साथ भेजना पड़ रहा है। दूसरे लोग भी घर की गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे खर्च भी बढ़ गया है।

ऑनलाइन खरीदारी ठप, नहीं बन रहे ई-वे बिल
इंटरनेट बैन के कारण पिछले पांच दिनों में शहर में करीब 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। ऑनलाइन खरीदारी के साथ जीएसटी रिटर्न, ई-वे बिल चालान और कैब बुकिंग सहित कई सेक्टरों में काम ठप है। यहां तक कि दुकानों पर भी ऑनलाइन भुगतान नहीं हो पा रहा। इससे आम व्यापारी भी परेशान हैं। उनका कहना है इंटरनेट बंदी बाजार बंदी में तब्दील होते जा रही है।

इंटरनेट न चलने से सबसे ज्यादा नुकसान ई-कॉमर्स कंपनियों को हुआ है। ऑनलाइन शॉपिंग का डेटा जुटाने वाली कंपनी टेक्नोपैक एडवाइजर के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अंकुर बिसेन के मुताबिक, ऑनलाइन खरीदारी में 35% भागेदारी मोबाइल सेक्टर का है, जबकि 25% फैशन सेक्टर का। ऐसे में वे व्यापारी भी टेंशन में हैं, जो ई-कॉमर्स कंपनियों के मार्फत व्यापार कर रहे हैं।

क्रिसमस की बधाई, कैसे दें भाई?
इंटरनेट और मेसेज पर पाबंदी ने इस बार क्रिसमस की खुशियों पर भी ग्रहण लगा दिया है। प्रशासन के आदेश के मुताबिक, शहर में 25 दिसंबर की रात आठ बजे तक यह पाबंदी जारी रहेगी। ऐसे में दूर दराज रहने वाले अपनों को क्रिसमस की बधाई देने के लिए लोग मंगलवार रात को परेशान दिखे। यही नहीं, इंटरनेट न चलने से लोग अपनों को कूपन और कार्ड जैसे ऑनलाइन गिफ्ट भी नहीं भेज सके। इंटरनेट बंद होने के कारण लोगों को क्रिसमस की तैयारी की जानकारी देने या प्रार्थना सभा का समय बताने में परेशानी हो रही है।

सरकारी विभाग भी टेंशन में
गृह विभाग ने रेलवे और नागरिक उड्डयन सहित कई सरकारी विभागों के अफसरों और कर्मचारियों के मोबाइल नंबरों पर इंटरनेट और मेसेज सुविधा बंद करवा दी। ऐसे में कई जगहों पर कई विभागीय काम और वॉट्सऐप के जरिए होने वाली मॉनिटरिंग पांच दिनों से बंद है। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधकों के दर्जनों वॉट्सऐप ग्रुप बंद पड़े हैं।

लाखों उपभोक्ता नाराज
उपभोक्ताओं को पिछले पांच दिन में एक बार भी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं कब बहाली होंगी। मंगलवार सुबह पहली बार वोडाफोन ने अपने उपभोक्ताओं को औपचारिक रूप से 25 दिसंबर की रात 8 बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट बंद होने का मेसेज भेजा। लोग इस वजह से भी आक्रोशित हैं कि उन्हें सही जानकारी क्यों नहीं दी जा रही।

प्रीपेड रीचार्ज वाले मांग रहे मुआवजा
इंटरनेट और मेसेज पर पाबंदी से प्रीपेड रीचार्ज करवाने वाले लाखों उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। मोबाइल में डेटा पैक होने के बावजूद वे इसकी सुविधा नहीं ले पा रहे, जबकि इसकी मियाद खत्म होती जा रही है। आरटीआई ऐक्टिविस्ट मनीष मिश्र का कहना है कि उपभोक्ताओं को उतने दिन का अतिरिक्त डेटा पैक मिलना चाहिए, जितने दिन इंटरनेट पर पाबंदी लगाई जाए।

बीएसएनएल वालों की बल्ले-बल्ले
इंटरनेट और मेसेज की पाबंदी सिर्फ निजी ऑपरेटरों के मोबाइल नंबरों पर लागू की गई है। ऐसे में निजी ऑपरेटरों के लाखों उपभोक्ता मोबाइल इंटरनेट और मेसेज के लिए तरस गए तो बीएसएनएल के उपभोक्ता 24 घंटे इसका लुत्फ उठा रहे हैं। इससे बीएसएनएल को भी फायदा पहुंचा है। 19 दिसंबर तक राजधानी में रोजाना बीएसएनएल का डेटा खर्च औसतन 21 टेराबाइट्स (टीबी) था, जो 20 से लेकर 24 दिसंबर तक 32 से 34 टीबी रोजाना रहा। इससे बीएसएनएल का डेटा रेवेन्यू भी ड्योढ़ा हो गया है। अफसरों की मानें तो इस दौरान बीएसएनएल के हजारों पुराने नंबरों पर भी डेटा और मेसेज के रीचार्ज करवाए गए हैं।

5 दिन में 4 बार बढ़ाया प्रतिबंध
गृह विभाग और जिला प्रशासन ने बीते पांच दिनों में चार बार आदेश जारी कर इंटरनेट और मैसेज सेवाएं बंद करवाईं। सरकार ने पहले 19 दिसंबर को पाबंदी लगाई। फिर 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को निर्देश दिए कि 23 दिसंबर की रात तक बैन रहेगा। 23 दिसंबर की शाम निजी आपरेटरों ने इंटरनेट सेवाएं बहाल कीं तो उन्हें रात करीब 11 बजे फिर निर्देश दिए गए, लेकिन डीएम की ओर से इसका लिखित आदेश नहीं पहुंचा। ऐसे में वोडाफोन-आयडिया, एयरटेल और जियो के नंबरों पर मंगलवार सुबह तक इंटरनेट सेवा चलती रही। निजी ऑपरेटरों ने लिखित आदेश मिलने पर मंगलवार सुबह 11:30 बजे फिर 25 दिसंबर की रात 8 बजे तक के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद कर दी।

इस साल 104 बार लगी रोक
देश के अलग-अलग शहरों में इस साल 104 बार इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। प्रदेश में 26 बार ऐसा हुआ है। शटडाउन वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल देश में 134 बार इंटरनेट सेवाएं बंद की गई थीं।
🕔tanveer ahmad

25-12-2019-
लखनऊ
सरकार से लेकर प्रशासनिक अफसर तक राजधानी में पूरी तरह अमन-चैन का दावा कर रहे हैं। इसके बावजूद शहर में पिछले पांच दिनों से मोबाइल इंटरनेट और मेसेज पर पाबंदी बरकरार...

Read Full Article
पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी बदमाश समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी बदमाश समेत तीन गिरफ्तार224

👤25-12-2019-
न्यायालय परिसर से करीब तीन साल पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से चोरी की जीप बरामद हुई है। तीनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया।
जनपद न्यायालय के लाकप के पास से पुलिस अभिरक्षा से मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर निवासी संगम पुत्र हरीलाल 13 मई 2016 को सिपाही अशोक कुमार बिन्द की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर फरार हो गया था। वह किशोरी को बंधक बनाकर दुराचार और एनडीपीएस एक्ट के मामले में अयोध्या जेल से न्यायालय में पेशी पर लाया गया था। काफी प्रयास के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका था। पकड़ने के लिए उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 
बुधवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि करीब तीन साल पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार संगम पुत्र हरीलाल निवासी कांदीपुर थाना मालीपुर को स्वाट टीम और अकबरपुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। संगम के साथ उसके दो साथियों विनोद पुत्र राम प्रताप शाहपुर थाना जलालपुर और देवेन्द्र पुत्र सम्भारू निवासी हड़िया थाना पवई जनपद आजमगढ़ की भी गिरफ्तारी हुई है। उनके कब्जे से चोरी की बोलेरो जीप, दो मोबाइल और जीप बरामद हुआ है। जीप पड़ोसी जनपद जौनपुर के शाहगंज से पिछले दिनों चोरी हुई थी। 
25 हजार के इनामी संगम के साथ उसके दोनों साथियों विनोद व देवेन्द्र को जेल भेज दिया गया है। संगम के खिलाफ शाहगंज, मालीपुर समेत अन्य थानों में चोरी, दुराचार, एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

🕔tanveer ahmad

25-12-2019-
न्यायालय परिसर से करीब तीन साल पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से चोरी की जीप बरामद हुई है।...

Read Full Article
मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए अशोक ने किया आवेदन

मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए अशोक ने किया आवेदन573

👤25-12-2019-
लखनऊ। यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त के पद से 16 फरवरी 2020 को जावेद उस्मानी सेवानिवृत्त हो रहे है इसलिए इस पद हेतु प्रशासनिक सुधार विभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा 16 फरवरी 2020 को रिक्त होने वाले पद पर नियुक्ति का विज्ञापन बीते महीने जारी किया गया था द्य यूपी की राजधानी लखनऊ के तेजतर्रार आरटीआई एक्टिविस्ट एवं अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला ने 16 फरवरी 2020 को रिक्त होने वाले मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए  आवेदन किया है। तनवीर अहमद सिद्दीकी बताते हैं कि अधिवक्ता अशोक शुक्ला वर्ष 2006 से ही आरटीआई को लेकर लोगों को जागरूक करते चले आ रहे है शुक्ला को आरटीआई एक्ट का काफी ज्ञान भी है  शुक्ला ने आरटीआई को लेकर कई धरने भी दिये है और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए वर्ष 2013-2014 से लेकर लगातार कई धरने प्रदर्शन भी किये तथा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को कई ज्ञापन भी भेजे है। तनवीर ने यह भी बताया हैं कि अधिवक्ता अशोक शुक्ला ने एक सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन के नाम से ट्रस्ट भी बना रखा है जिसके तहत समय समय पर आम जनमानस में आरटीआई को ल्रेकर लोगो को जागरूकता अभियान चलाते रहते है।शुक्ला के मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन करने से आरटीआई आवेदनकर्ताओं में खुशी की लहर है।

🕔 एजेंसी

25-12-2019-
लखनऊ। यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त के पद से 16 फरवरी 2020 को जावेद उस्मानी सेवानिवृत्त हो रहे है इसलिए इस पद हेतु प्रशासनिक सुधार विभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा 16 फरवरी 2020...

Read Full Article
CAA के खिलाफ आज भारत बंद, बेंगलुरु में धारा-144 लागू, जानें UP-बिहार से लेकर अहमदाबाद में प्रदर्शन का हाल

CAA के खिलाफ आज भारत बंद, बेंगलुरु में धारा-144 लागू, जानें UP-बिहार से लेकर अहमदाबाद में प्रदर्शन का हाल309

👤19-12-2019-
नागरिकता कानून के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। यूपी-बिहार से लेकर बेंगलुरु में व्यापी बंद है। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में माकपा और भाकपा सहित सभी वामदल और मुस्लिम संगठन आज यानी बृहस्पतिवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। वामदलों की ओर से बुधवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार माकपा, भाकपा, भाकपा माले, फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी सहित अन्य वाम संगठनों की सभी प्रदेश और जिला इकाई देश के सभी जिला मुख्यालयों पर बृहस्पतिवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। लेफ्ट पार्टियों के इस भारत बंद को विपक्ष का भी समर्थन प्राप्त है। बताया जा रहा है कि लेफ्ट पार्टियों के इस भारत बंद को राजद, सपा, कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है। नागरिकता कानून के खिलाफ लेफ्ट विंग और मुस्लिम संगठनों द्वारा बुलाए गए एक दिन के बंद को लेकर बेंगलुरु में तीन दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, छात्र संगठनों ने भी कई मुद्दों को लेकर गुरुवार को यानी बिहार बंद का आह्वान किया है। इस बंद में 11 छात्र संगठन शामिल हैं। छात्रों ने नागरिक संशोधन कानून, एनआरसी और गैंग रेप के बढ़ते मामले के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। उत्तर प्रदेश में भी राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। बेंगलुरु में आज से तीन दिनों के लिए धारा-144
नागरिकता कानून के खिलाफ लेफ्ट विंग और मुस्लिम संगठनों द्वारा बुलाए गए एक दिन के बंद को लेकर बेंगलुरु में तीन दिनों के लिए धारा 144 लागू की जाएगी। बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा, \'अगले 3 दिनों के लिए कल (गुरुवार) सुबह 6 बजे से पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लागू की जाएगी।\' संगठनों ने गुरुवार सुबह 11 बजे बेंगलुरु के टाउन हॉल में विरोध-प्रदर्शन की योजना बनाई है।बेंगलुरु में धारा-144 गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू होकर 21 दिसंबर की मध्यरात्रि तक तीन दिनों तक लागू रहेगी। मंगलुरु में प्रतिबंध गुरुवार सुबह से शनिवार आधी रात तक दो दिनों के लिए होगा। दोनों शहरों के पुलिस आयुक्तों ने अलग-अलग आदेश जारी किए। आदेशों में कहा गया है कि किसी को भी विरोध प्रदर्शन करने, पटाखे फोड़ने या हथियार प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।बिहार में छात्र संगठनों का राज्यव्यापी बन्द
छात्र संगठनों ने कई मुद्दों को लेकर गुरुवार को बिहार बंद आह्वान किया है। इस बंद में 11 छात्र संगठन शामिल हैं। छात्रों ने नागरिक संशोधन कानून, एनआरसी और गैंग रेप के बढ़ते मामले के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। सभी लोगों से बिहार बंद का समर्थन करने की अपील की गई। वहीं बुधवार को बिहार बंद को सफल बनाने के लिए पटना के कई इलाकों में छात्र संगठनों ने संयुक्ततौर पर सघन जनसंपर्क एवं प्रचार अभियान चलाया गया। पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस, वाणिज्य कॉलेज, पटना कॉलेज, साइन्स कॉलेज,पटना लॉ कॉलेज में चला। प्रचार गाड़ी द्वारा भिखना पहाड़ी,एनआईटी मोड़, महेंद्रू, सुल्तानगंज, आलमगंज, गायघाट, शाहगंज, मुसल्लहपुर,बाजार समिति, दिनकर गोलंबर, लंगरटोली, सब्जीबाग चौराहा पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से नागरिक संशोधन कानून एवं एनआरसी के खिलाफ जोरदार विरोध करते हुए बिहार बंद को असरदार बनाने की अपील की गई। टीम ने अशोक राजपथ, कुनकुन सिंह लेन, रमना रोड, खजांची रोड, मखनिया कुआं के दुकानदारों एवं पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावासों में विद्यार्थियों से बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की गई।जामिया-एएमयू-जेएनयू-मद्रास यूनिवर्सिटी एवं पूर्वोत्तर के राज्यों सीएए-एनआरसी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर छात्र-छात्रा साथियों ने साबित कर दिया है कि वे सरकार से नहीं डरते और हर हालत में इसके खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे। राजनैतिक दलों द्वारा गुरुवार को बिहार बंदी का आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन ने 50 मजिस्ट्रेट और दो सौ पुलिस बल की तैनाती की है। पटना शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे। कारगिल चौक पर धारा 144 लगा दिया गया है। गांधी मैदान के आसपास जुलूस प्रदर्शन एवं सभा नहीं होगी। एडीएम विधि व्यवस्था कन्हैया प्रसाद सिंह ने बताया कि बंदी को देखते हुए एंबुलेंस और फायरब्रिगेड के वाहन भी तैनात किए गए हैं। प्रमुख स्कूलों और अस्पताल के पास भी पुलिस प्रशासन तैनात रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में भी 12 मजिस्ट्रेट और चार पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती की गई है।उत्तर प्रदेश: नागरिकता कानून के खिलाफ राज्यव्यापी बंद आज
उत्तर प्रदेश पुलिस ने नागरिकता (संशोधित) कानून के खिलाफ 19 दिसंबर को होने वाले राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले सीआरपीसी की धारा 149 के तहत 3000 लोगों को नोटिस जारी किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और दूसरों को शामिल होने के लिए नहीं उकसाने को कहा गया है। पुलिस ने इन लोगों को नोटिस जारी करने के पीछे \'लॉ एंड ऑर्डर\' को मुख्य वजह बताया है। कुछ लोगों से पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉन्ड भी भरवाया है।लखनऊ पश्चिम के एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नागरिकता कानून के खिलाफ 19 दिसंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए शहर में 150 लोगों को नोटिस दिया गया है। \'लॉ एंड ऑर्डर\' मेंटेन रखने के लिए लखनऊ में पांच अतिरिक्त एसपी, 10 सीओ, पीएसी की 12 कंपनियां और 500 सब-इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है और ऐसे पोस्टों को हटवा रही है, जिसमें लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है। गौरतलब है कि 19 दिसंबर का विरोध प्रदर्शन विभिन्न सिविल सोसाइटी ग्रुपों की ओर से बुलाया गया है।अल्पसंख्यक अधिकार संगठन ने 19 दिसंबर को अहमदाबाद बंद का आह्वान किया
गुजरात में एक अल्पसंख्यक अधिकार संगठन ने बुधवार को नये नागरिकता कानून और एनआरसी लागू किए जाने के विरोध में 19 दिसंबर को अहमदाबाद बंद का आह्वान किया। \'अल्पसंख्यक अधिकार मंच के शमशाद पठान ने कहा कि बृहस्पतिवार को दिन भर के बंद के दौरान वडोदरा, गोधरा और लुनावाडा से कारोबारी और दुकानदार हिस्सा लेंगे। दलित नेता एवं निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि बृहस्पतिवार को बनासकांठा जिले में उनके विधानसभा क्षेत्र वडगाम के अंतर्गत आने वाले 50 गांवों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की प्रतियां जलाई जाएंगी। संशोधित कानून के विरोध में कुछ विश्वविद्यालयों समेत समूचे देश में प्रदर्शन हो रहे है। संशोधित कानून में 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने का प्रावधान है।
🕔 एजेंसी

19-12-2019-
नागरिकता कानून के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। यूपी-बिहार से लेकर बेंगलुरु में व्यापी बंद है। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी)...

Read Full Article
इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का केस

इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का केस506

👤19-12-2019-
लाखों रुपए हड़पने के मामले में फंसी दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। पीड़ित ने मुरादाबाद पुलिस को पार्टी बनाया गया है। तर्क दिया गया है कि एक साल बाद भी मुकदमे में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई गुरुवार को होगी।कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी ईवेंट आर्गेनाइजर प्रमोद शर्मा ने पिछले वर्ष सितंबर में दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें शामिल होने के लिए टेलेंट फुलऑन और एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के माध्यम से सोनाक्षी सिन्हा से करार हुआ था। उन्हें कार्यक्रम में शामिल होना था। कार्यक्रम के लिए प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया गया था। बदले में अगल-अगल किश्त में 40 लाख रुपये का पेमेंट सोनाक्षी सिन्हा द्वारा ले लिया गया था। बाद में कुछ पैसा प्रमोद शर्मा को लौटाया भी गया।तय तारीख को सुबह फोन करके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्लेन का दूसरा टिकट कराया गया। इसके बाद भी सोनाक्षी सिन्हां कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थीं। इससे करीब 40 लाख का नुकसान हुआ। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर धमकी भी दी गई थी। 22 फरवरी को कटघट थाने में सोनाक्षी सिन्हा और टेलेंट फूलऑन व एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के पांच लोगों पर धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की विवेचना कई पुलिस कर्मियों द्वारा की गई।प्रमोद शर्मा के मुताबिक एक साल बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमे में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई। सभी विवेचकों को सारे साक्ष्य उपलब्ध करा दिए गए थे। दबाव बनाने पर पुलिस द्वारा केस मुंबई ट्रांसफर करने की धमकी दी जा रही है। मजबूर होकर मुरादाबाद पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। कोर्ट में 19 दिसंबर को मामले की सुनवाई होगी। 
🕔tanveer ahmad

19-12-2019-
लाखों रुपए हड़पने के मामले में फंसी दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। पीड़ित ने मुरादाबाद पुलिस को पार्टी बनाया गया है। तर्क दिया गया है कि एक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article