Back to homepage

Latest News

मायावती का जन्मदिन आज, दिल्ली विधानसभा चुनाव का करेंगी आगाज

मायावती का जन्मदिन आज, दिल्ली विधानसभा चुनाव का करेंगी आगाज929

👤15-01-2020-
बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार को अपना 64वां जन्मदिन मनाएंगी। वह अपना जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाती रही हैं। दोपहर बाद वह दिल्ली चली जाएंगी और वहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगी। बसपा दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है।बसपा सुप्रीमो अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाती रही हैं। जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाए जाने वाले जन्मदिन के मौके पर सर्वसमाज के अति गरीब, असहाय व अति जरूरतमंदों को विभिन्न रूप से बसपा कार्यकर्ता सहायता करते हैं। लखनऊ में माल एवेन्यू स्थिति पार्टी कार्यालय में वह सुबह 9 बजे \'ब्लू बुक-मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग- 15\' का विमोचन करेंगी।बसपा सुप्रीमो का दोपहर बाद लखनऊ से दिल्ली चली जाने का कार्यक्रम है। इसके बाद वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाने के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगी। बसपा दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है। माना जा रहा है कि मायावती के दिल्ली जाने के बाद विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेंगी।
🕔tanveer ahmad

15-01-2020-
बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार को अपना 64वां जन्मदिन मनाएंगी। वह अपना जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाती रही हैं। दोपहर बाद वह दिल्ली चली जाएंगी और वहां पार्टी...

Read Full Article
लखनऊ में 13 IPS समेत 56 अफसर संभालेंगे कानून व्यवस्था की कमान

लखनऊ में 13 IPS समेत 56 अफसर संभालेंगे कानून व्यवस्था की कमान 536

👤15-01-2020-
पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद बुधवार से लखनऊ में नए पद सृजित हो जाएंगे। अब लखनऊ नगर में नई व्यवस्था के तहत इंस्पेक्टर से ऊपर के 56 अधिकारी (इनमें 13 आईपीएस) तैनात होंगे। इनके अधीन लखनऊ के 40 थाने होंगे। इनमें सुशांत गोल्फ सिटी और गोमतीनगर विस्तर दो नए थाने शामिल हैं।ग्रामीण इलाकों के पांच थाने निगोहां, बीकेटी, इटौंजा, माल, मलिहाबाद पुरानी व्यवस्था में ही रहेंगे और इनका एसपी अलग होगा। उधर गौतमबुद्ध नगर में 38 अधिकारी तैनात रहेंगे। इनमें 10 आईपीएस होंगे। आम लोगों को सहूलियतें देने के लिए नोएडा के कमिश्नर ने वहां 1068 सिपाहियों की संख्या बढ़ा दी है जबकि लखनऊ में फिलहाल पुलिस बल नहीं बढ़ाया गया है।इनमें लखनऊ नगर और गौतमबुद्ध नगर की पुलिस का मुखिया पुलिस कमिश्नर होगा। पुलिस कमिश्नर एडीजी स्तर का तैनात किया गया है। पर, इस पर आईजी स्तर का अधिकारी भी तैनात किया जा सकता है। पुलिस कमिश्नर के साथ दो ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आईजी रैंक के होगे। इनमें एक ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था को देखेगा जबकि दूसरा ज्वाइंट कमिश्नर मुख्यालय में प्रशासनिक काम देखेंगे। 10 डीसीपी होंगे मदद में
पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के अधीन 10 डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) होंगे। यह सभी एसपी स्तर के अधिकारी होंगे। इनके लिये लखनऊ नगर को पांच परिक्षेत्र में बांटा जा रहा है। इन सभी परिक्षेत्र की कानून व्यवस्था की  जिम्मेदारी के लिये पांच डीसीपी होंगे। साथ ही ट्रैफिक, क्राइम, मुख्यालय, अभिसूचना और महिला अपराध के लिये एक-एक डीसीपी होंगे। अभी तक एएसपी क्राइम, एएसपी ट्रैफिक का पद ही लखनऊ में था और इन पर पीपीएस अफसर तैनात होते थे। एसपी महिला अपराध नया पद गठित किया गया है। 13 एडीसीपी भी तैनात होंगे
नई व्यवस्था में एएसपी स्तर के 13 पीपीएस अधिकारी अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (एडीसीपी) के रूप में तैनात होंगे। इनमें भी पांच एडीसीपी लखनऊ नगर के पांच परिक्षेत्रों में तैनात होंगे और डीसीपी के अधीन रहेंगे। इसके अलावा एक एडीसीपी स्टॉफ आफीसर होगा, पांच के पास कानून व्यवस्था, ट्रैफिक, क्राइम, मुख्यालय, अभिसूचना की जिम्मेदारी वहीं एडीसीपी सुरक्षा के दो पद होंगे। पहले एएसपी ट्रैफिक, एएसपी क्राइम का पद लखनऊ में था जो अब एडीसीपी नाम से जाना जायेगा। एसीपी के 28 पद
अब सीओ स्तर के पीपीएस अधिकारी इस नई व्यवस्था में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) कहलायेंगे। इसके लिये 28 पद तय किये गए हैं। इनमें 14 एसीपी एक-एक सर्किल देखेंगे। इनके साथ तीन एसीपी ट्रैफिक, एक एसीपी कानून व्यवस्था, दो एसीपी क्राइम, एक एसीपी लाइन्स, दो एसीपी लेखा व कार्यालय, एक एसीपी अभिसूचना, दो एसीपी सुरक्षा, दो एसीपी महिला अपराध होंगे। पुरानी व्यवस्था में एक सीओ ट्रैफिक, एक सीओ क्राइम, एक सीओ लाइन्स, एक सीओ लेखा, एक सीओ एलआईयू होते थे।सीएफओ और एआरओ पहले की तरह
नई व्यवस्था में मुख्य अग्निशमन अधिकारी और सहायक रेडियो अधिकारी के एक-एक ही पद होंगे और इनका पद नाम पहले की तरह ही होगा।
🕔tanveer ahmad

15-01-2020-
पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद बुधवार से लखनऊ में नए पद सृजित हो जाएंगे। अब लखनऊ नगर में नई व्यवस्था के तहत इंस्पेक्टर से ऊपर के 56 अधिकारी (इनमें 13 आईपीएस) तैनात...

Read Full Article
यूपी : मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

यूपी : मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी189

👤15-01-2020-
मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को श्रद्धा, उल्लास और पंरपरा के अनुसार मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं तड़के सुबह से ही गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जन की कामना की। कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज में लाखों गंगा स्नान के लिए सुबह से ही पहुंच गए। घाटों में उन्होंने पूजा की और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, प्रयागराज में प्रशासन का दावा है कि आज लाखों श्रद्धालुओं संगम में स्नान करेंगे\r\nप्रयागराज में माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व का पुण्यकाल सुबह से शुरू होकर सूर्यास्त तक रहेगा। ऐसे में दिनभर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त रहेगा और श्रद्धालु दिनभर संगम स्नान कर सकते हैं। मेला प्रशासन की ओर से संगम नोज पर डुबकी लगाने के लिए पांच किमी लंबाई में 20 स्नान घाट बनाए गए हैं। घाटों पर फिसलन न हो इसके लिए पुआल बिछाया गया है। स्नान पर्व से एकदिन पहले मेला क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है और नए एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने शाम को पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।\r\n10 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
रेलवे ने श्रद्धालुओं को वापस ले जाने के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है। मंगलवार शाम को इलाहाबाद जंक्शन में सिविल लाइंस की तरफ से प्रवेश रोक दिया गया। सुबह से रोडवेज की बसें अस्थायी स्थानों से चलेंगी। रोडवेज प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए बसें भी आरक्षित रखी हैं।\r\nसुबह से शुरू होगा पुण्यकाल
मकर संक्रांति पर सुबह सूर्योदय से शाम सूर्यास्त तक स्नान दान का पुण्यकाल होगा। सुबह 7:54 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा। इस दिन शोभन योग, स्थिर योग के साथ गुरु और मंगल स्वराशि में रहेंगे। साथ ही बुधादित्य योग फलदायी रहेगा।
🕔tanveer ahmad

15-01-2020-
मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को श्रद्धा, उल्लास और पंरपरा के अनुसार मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं तड़के सुबह से ही गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य...

Read Full Article
16 जनवरी को होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, कार्यक्रम घोषित

16 जनवरी को होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, कार्यक्रम घोषित901

👤15-01-2020-
भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 16 जनवरी को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी। वैसे तो मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का सर्वसम्मति चुना जाना तय है। बावजूद इसके कोई पार्टी नेता नामांकन कर देता है तो 17 जनवरी को मतदान व मतगणना होगी। 16 जनवरी को ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का भी चुनाव किया जाएगा।80 लोकसभा क्षेत्र में से प्रत्येक क्षेत्र से एक राष्ट्रीय परिषद का सदस्य चुना जाएगा। हालांकि, ये सदस्य भी सर्वसम्मति से चुन लिए जाएंगे। पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टण्डन \'गोपाल\' ने प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय चुनाव अधिकारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के लिए 16 जनवरी को पार्टी राज्य मुख्यालय पर नामांकन होगा।केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव व बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय की मौजूदगी में दोपहर दो से शाम चार बजे तक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद  शाम 4 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद शाम बजे से छह बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा। नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यदि आवश्यक हुआ तो 17 जनवरी को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मतदान होगा। सुबह 11 बजे के बाद मतगणना होगी। 364 प्रांतीय परिषद के सदस्य हुए हैं घोषित
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा ने 364 प्रांतीय परिषद के सदस्यों की घोषणा की है। 403 विधानसभाओं में से हर विधानसभा के लिए एक परिषद का सदस्य होना चाहिए। हालांकि, भाजपा ने 364 सदस्य घोषित किए हैं। प्रांतीय परिषद के सदस्य और जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के तहत नामांकन के प्रस्तावक होंगे। यदि चुनाव जरूरी हुआ तो यही दोनों वोट भी डालेंगे। 
🕔tanveer ahmad

15-01-2020-
भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 16 जनवरी को पार्टी के राज्य...

Read Full Article
वाराणसी में सरकारी तो लखनऊ में निजी स्कूल ज्यादा पसंद

वाराणसी में सरकारी तो लखनऊ में निजी स्कूल ज्यादा पसंद550

👤15-01-2020-
खुशी की पहचान सबको होती है.. बच्चों को भी...। बच्चे शब्दों की अपेक्षा चित्र के जरिए ज्यादा सहज संवाद स्थापित करते हैं। यह तथ्य सामने आया है असर (एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट) 2019 के \'अर्ली इयर\' सर्वेक्षण में। रिपोर्ट के अनुसार 4 वर्ष का होने पर लखनऊ में 33 तो वाराणसी में 26 फीसदी बच्चे स्कूल नहीं जाते जबकि सर्वेक्षण में शामिल देश के 26 जिलों में औसतन  8.7 फीसदी बच्चे ही स्कूल से बाहर हैं। सर्वे की रिपोर्ट मंगलवार को दिल्ली में जारी की गई। लखनऊ में कक्षा एक से तीन तक के 49.43 फीसद बच्चे ही सरकारी स्कूलों में जाते हैं जबकि वाराणसी में ऐसे बच्चों का प्रतिशत 54 है।इस सर्वे में 4 से 8 वर्ष तक के बच्चों को लिया गया। सर्वे में बच्चों की उम्र और नामांकन में विविधता भी दिखी। मसलन एक ही उम्र के बच्चे विभिन्न कक्षाओं में हैं। जबकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 4 व 5 वर्ष के बच्चों को प्री प्राइमरी में पढ़ाने की सिफारिश करती है। मसलन, केरल के थ्रिशूर में 5 वर्ष के से 89.9% बच्चे प्री-प्राइमरी कक्षा में हैं और शेष सभी बच्चे कक्षा 1 में हैं। लेकिन यूपी के लखनऊ में  64.9 व वाराणसी के 67.9 फीसदी बच्चे ही प्री प्राइमरी में है। बाकी कक्षा एक में हैं।सर्वे में यह भी पाया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर 4 वर्ष के लगभग 50 फीसदी व 5 वर्ष के एक चौथाई बच्चे आंगनबाड़ियों में पंजीकृत हैं लेकिन इनमें निजी प्री स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की तुलना में संज्ञानात्मक कौशल की कमी है। हालांकि यूपी में आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चे राष्ट्रीय औसत से काफी कम हैं।  सर्वेक्षण के अनुसार लखनऊ के बच्चों को खुशी, दुख, गुस्सा व डर के चार पिक्चर कार्ड दिखाकर भावों की पहचान करवाई गई तो औसतन 75 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने खुशी को पहचान लिया। यदि बात अंक या भाषा ज्ञान की करें तो कक्षा एक के 41.1 फीसदी बच्चे अक्षर पहचाने में नाकाम रहे। वहीं 7.4 फीसद  बच्चे ही थे, जिन्होंने शब्दों की पहचान की। कक्षा 3 के 23.6 फीसदी बच्चे अक्षर नहीं पहचान पाए। यदि बात अंकों की करें तो कक्षा 3 के 53.8 फीसदी बच्चे 11 से 99 तक के अंकों की पहचान कर लेते हैं।वाराणसी के बच्चों में भाषा, अंकों और अन्य चीजों के बीच समन्वय स्थापित करने की बात की जाए तो कक्षा 54 फीसदी बच्चे चीजें छांटने में सफल रहे। वहीं पैटर्न को पहचानने में 34.7 बच्चे अव्वल रहे। फोटो देख कर उसे बताने में भी 50 फीसदी से ज्यादा बच्चे सफल रहे। चीजों को छ़ांटने में 5 वर्ष के 76 फीसदी बच्चे सफल रहे।जिलाकक्षासरकारी स्कूलनिजी स्कूललखनऊ141.958.1लखनऊ250.149.9लखनऊ356.343.8वाराणसी148.151.9वाराणसी250.649.4वाराणसी363.436.6देश भर के 26 जिलों में हुआ सर्वे
\'अर्ली इयर\' सर्वे पहली बार देश भर के 24 राज्यों के 26 जिलों में किया गया। यूपी से इसमें लखनऊ और वाराणसी के 60-60 गांवों को शामिल किया गया। सर्वे में लखनऊ के 1207 घरों के 1449 बच्चों और वाराणसी के 1201 घरों के 1615 बच्चे शामिल हुए। \'अर्ली इयर\' यानी 4 साल से 8 साल तक के बच्चों में सीखने-सिखाने का क्या पैटर्न है। इस सर्वे का उद्देश्य प्री प्राइमरी शिक्षा के लिए जमीन तैयार और इसके महत्व को रेखांकित करना है।
🕔tanveer ahmad

15-01-2020-
खुशी की पहचान सबको होती है.. बच्चों को भी...। बच्चे शब्दों की अपेक्षा चित्र के जरिए ज्यादा सहज संवाद स्थापित करते हैं। यह तथ्य सामने आया है असर (एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट)...

Read Full Article
मायावती बोलीं, कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है केन्द्र की बीजेपी सरकार

मायावती बोलीं, कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है केन्द्र की बीजेपी सरकार829

👤15-01-2020-
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर और बीएसपी संस्थापक काशी राम को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी काशीराम के बताए रास्ते पर चल रही है और गरीब, कमजारों और लाचारों की मदद करती हैं। इस मौके पर उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में है। कांग्रेस के समय में भी देश की जनता ने ऐसा दौर देखा था जिसके चलते लोगों ने उन्हें सत्ता से बाहर निकाला था। अब कांग्रेस की तरह बीजेपी भी अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक स्वार्थ के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार भी कांग्रेस की तरह जनहित, जनकल्याण के मामलों को ताक पर रख दिया है। आज भी पहले की तरह ही गरीबी, अशिक्षा, महंगाई, हिंसा और अराजकता का माहौल जारी है।  आपको बता दें कि मायावती का जन्मदिवस \'जनकल्याणकारी दिवस\' के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने लखनऊ पार्टी कार्यालय पर ब्लू बुक \'मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग-15\' का विमोचन किया। मायावती अपने जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्याकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में खास टिप्स दे सकती हैं। इस दौरान वह भाजपा का पोल खोलो अभियान भी चलाने की घोषणा भी कर सकती हैं। गौरतलब है कि मायावती का जनाधार लगातार गिरता जा रहा है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी वह \'जीरो\' सीट पाई थी। जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 19 सीट पर संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा, लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा ने सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा और 10 सीटें जीती लेकिन यह गठबंधन चुनाव के बाद ही टूट गया। मायावती इस समय मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी हुई हैं। उनका सारा ध्यान उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर है। इसी उद्देश्य से संगठन को मजबूत करने और जातिगत समीकरण साधने में लगी हुई हैं।
 
🕔tanveer ahmad

15-01-2020-
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर और बीएसपी संस्थापक काशी राम को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी काशीराम...

Read Full Article
 एसीएफ/आरएफओ-18 मेन्स के लिए 31 तक भरें फार्म

एसीएफ/आरएफओ-18 मेन्स के लिए 31 तक भरें फार्म501

👤14-01-2020-
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) 2018 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को हुई थी। परीक्षा का परिणाम 30 मार्च और संशोधित परिणाम 5 अक्तूबर 2019 को जारी हुआ। इसमें सफल 2269 अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने सुझाव दिया है कि अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर जाकर सैम्पल स्नैपशॉट के आधार पर पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आवेदन पत्र भरें। सभी अभ्यर्थी दिए गए फार्मेट पर दो वैकल्पिक विषयों को चुनें। केंद्र और वैकल्पिक विषय के विकल्प में कोई परिवर्तन अनुमन्य नहीं है।
सभी सूचनाएं भरने के बाद 23 जनवरी तक जमा करें। फार्म जमा करने के बाद संशोधन का केवल एक मौका मिलेगा। भरे हुए फार्म की हार्डकॉपी 31 जनवरी की शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक या आयोग में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा करा सकते हैं। 5 अक्तूबर 2019 को संशोधित परिणाम के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए सफल महिला अभ्यर्थियों का परिणाम स्पेशल अपील के अंतिम निर्णय के अधीन होगा। 
🕔tanveer ahmad

14-01-2020-
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) 2018 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर...

Read Full Article
PM और यूपी के CM के खिलाफ नारा लगाने वालों को जिंदा दफन कर दूंगा: बीजेपी नेता रघुराज सिंह

PM और यूपी के CM के खिलाफ नारा लगाने वालों को जिंदा दफन कर दूंगा: बीजेपी नेता रघुराज सिंह557

👤14-01-2020-
उत्तर प्रदेश से बीजेपी नेता रघुराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को जिन्दा दफन कर दूंगा। नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए रघुराज सिंह ने रविवार को कहा कि \'ये मुट्ठी भर लोग, केवल एक फीसदी क्रिमिनल और भ्रष्ट लोग अलीगढ़ यूनिवर्सिटी आ गए हैं। वे हमारा पैसा इस्तेमाल करते हैं और पीएम और मुख्यंत्री के खिलाफ नारे लगाते हैं, मैं उन्हें जिंदा दफना दूंगा।रघुराज सिंह ने कहा, \'ये मुट्ठी भर लोग, केवल एक परसेंट लोग, हमारा पैसा देश का पैसा, टैक्स का पैसा खाकर बेईमान, तुम मुर्दाबाद करोगे योगी और मोदी को! हम तुम को जिंदा दफन कर देंगे। मोदी-योगी देश और प्रदेश को चलाएंगे और ऐसे ही चलाएंगे, जैसे चला रहे हैं।\' नागरिकता संशोधन कानून प्रचार प्रसार के लिए नुमाइश मैदान में सभा हुई थी जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की थी। मौर्य से पहले रघुराज सिंह ने मंच संभाला था।रघुराज सिंह ने कहा, \'तुम दाऊद इब्राहीम का पैसा लेकर हमारे अधिकारियों को घेरोगे, हम घेरने नहीं देंगे। पटक पटक के मारेंगे।\' अलीगढ निवासी सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के परिप्रेक्ष्य में उक्त बातें कहीं ।भाजपा ने रघुराज सिंह के विवादास्पद बयान से दूरी बना ली। भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि सिंह ना तो मंत्री हैं और ना ही विधायक। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि सिंह श्रम विभाग की एक इकाई में सलाहकार हैं।
 
🕔 एजेंसी

14-01-2020-
उत्तर प्रदेश से बीजेपी नेता रघुराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी...

Read Full Article
 कमिश्नरी व्यवस्था में बदल जाएगी कलेक्ट्रेट की तस्वीर

कमिश्नरी व्यवस्था में बदल जाएगी कलेक्ट्रेट की तस्वीर824

👤14-01-2020-पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद जिला मुख्यालय यानी कलेक्ट्रेट की तस्वीर बदल जाएगी। शस्त्र लाइसेंस समेत मजिस्ट्रेट की शक्ति वाले कई कार्य डीएम और उनकी टीम के पास से हट जाएंगे। प्रशासन ने जुड़े अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में कलेक्ट्रेट विकास की योजनाओं का केन्द्र बन जाएगा। धरना-प्रदर्शन, शस्त्र लाइसेंस, शांति भंग की सुनवाई समेत कई जिम्मेदारियां हट जाने के बाद प्रशासनिक अफसरों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने में ज्यादा समय मिलेगा। फिलवक्त एसीएम, एसडीएम से लेकर एडीएम और फिर मुखिया डीएम की दिनचर्या में अधिकांश समय इन मामलों को देखने, सुनवाई करने और निर्णय सुनाने में खप जा रहा है। मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल आईजीआरएस से जुड़ी समस्याओं का समय से निराकरण करना भी आसान होगा।\r\nट्रैफिक प्रबंधन सुधार में आएगी तेजी
जिले का केन्द्र पुलिस कमिश्नरी बन जाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था में भी तेजी से सुधार होगा। एक पूर्व ट्रैफिक इंस्पेक्टर के अनुसार पुलिस अधिकारी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सुझाव को समझते हुए त्वरित फैसले ले सकेंगे। अभी कई बार ट्रैफिक सुधार की चिट्ठियां दो विभागों के बीच रह जाती हैं। खासतौर पर जब लखनऊ को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक प्रबंधन व्यवस्था से जोड़ा जाना है।\r\nक्या आएगा अंतर
मौजूदा समय भारतीय पुलिस अधिनियम में जिलाधिकारी को शक्ति मिली हुई है। अधिनियम के भाग चार के तहत डीएम को पुलिस पर नियंत्रण के कुछ अधिकार होते हैं। यानी पुलिस अधिकारी कोई भी निर्णय स्वतंत्र रूप से नहीं ले सकता। लाठी चार्ज जैसे निर्णय भी मजिस्ट्रेट ही लेते हैं। आकस्मिक परिस्थितियों में डीएम या मंडल कमिश्नर या फिर शासन के आदेश तहत ही पुलिस अफसर कार्य करते हैं। कमिश्नर सिस्टम में डीएम और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के अधिकार पुलिस को मिल जाएंगे।
🕔tanveer ahmad

14-01-2020-पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद जिला मुख्यालय यानी कलेक्ट्रेट की तस्वीर बदल जाएगी। शस्त्र लाइसेंस समेत मजिस्ट्रेट की शक्ति वाले कई कार्य डीएम और उनकी टीम के...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट146

👤14-01-2020-उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर के पद पर एडीजी की तैनाती के साथ ही 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी कर दिया।इलाहाबाद में एडीजी जोन के पद पर तैनात सुजीत कुमार पाण्डेय लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। वहीं मेरठ रेंज के आईजी आलोक सिंह को नोएडा का पहला नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे जावीद अहमद को डीजी फायर सर्विस बनाया गया है।नामकहां सेकहां कोसुजीत पाण्डेयएडीजी जोन प्रयागराज पुलिस आयुक्त लखनऊनवीन अरोड़ाआईजी डीजीपी मुख्यालयसंयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लखनऊनीलाब्जा चौधरीआईजी पीएसी लखनऊसंयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालयआलोक सिंहएडीजी/आईजी रेंज मेरठपुलिस आयुक्त नोएडाअखिलेश कुमार डीआईजी डीजीपी मुख्यालय संबद्धअपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था नोएडाश्रीपर्णा गांगुलीडीआईजी कारागार प्रशासन ए‌वं सुधार लखनऊअपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय नोएडासंदीप सालुंकेएडीजी डीजीपी मुख्यालय से संबद्धएडीजी तकनीकी सेवाएंअसीम अरुणएडीजी तकनीकी सेवाएं लखनऊएडीजी-यूपी-112जय नारायण सिंह एडीजी गोरखपुर परिक्षेत्रएडीजी कानपुर जोनप्रेम प्रकाश एडीजी कानपुर जोन कानपुर एडीजी प्रयागराज जोनप्रवीण कुमारआईजी कानून-व्यवस्था डीजीपी मुख्यालयआईजी मेरठ रेंज मेरठलव कुमारडीआईजी कारागार प्रशासन एवं सुधार लखनऊडीआईजी गोरखपुर रेंजजावीद अहमद   डीजी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसडीजी फायर सर्विसविश्वजीत महापात्राडीजी फायर सर्विसडीजी रूल्स एवं मैनुअल लखनऊजीएल मीनाडीजी प्रतीक्षारतडीजी राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊडीएल रत्नमडीजी राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ डीजी पुलिस मानवाधिकार सेल लखनऊसर्वश्रेष्ठ तिवारीसंबद्ध डीजीपी मुख्यालयडीसीपी लखनऊरईस अख्तरएएसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊडीसीपी लखनऊचारू निगमएसपी अभिसूचना लखनऊडीसीपी लखनऊदिनेश सिंहएसपी पॉवर कार्पोरेशन लखनऊ डीसीपी लखनऊसोमेन वर्माएसपी क्राइम लखनऊडीसीपी लखनऊशालिनीएसपी यूपी 112 लखनऊडीसीपी लखनऊप्रमोद कुमार तिवारी एसपी रेलवे मुरादाबादडीसीपी लखनऊपूजा यादवएएसपी फतेहपुरडीसीपी लखनऊअरुण श्रीवास्तवएसपी वूमेन पॉवर लाइन लखनऊ डीसीपी लखनऊओम प्रकाश सिंहसेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर डीसीपी लखनऊनितिन तिवारी सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठडीसीपी नोएडाहरीश चंदरएसपी विशेष जांच लखनऊडीसीपी नोएडाबृंदा शुक्लासंबद्ध डीजीपी मुख्यालयडीसीपी नोएडासंकल्प शर्माएसपी सुरक्षा लखनऊडीसीपी नोएडामीनाक्षी कात्यानएएसपी सुलतानपुर डीसीपी नोएडाराजेश कुमार सिंहसेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ डीसीपी नोएडाराजेश एसएसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊडीसीपी नोएडा


🕔tanveer ahmad

14-01-2020-उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर के पद पर एडीजी की तैनाती के साथ ही 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी कर दिया।इलाहाबाद में एडीजी जोन के पद पर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article