Back to homepage

Latest News

पीसीडीएफ के सैकड़ों कर्मचारियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत

पीसीडीएफ के सैकड़ों कर्मचारियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत316

👤24-10-2019-हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रादेशिक को-ऑपरेटिव डेयरी फ़ेडरेशन (पीसीडीएफ) के सैकड़ों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार ग्रेच्युटी देने के सहायक श्रम आयुक्त, लखनऊ के आदेश को बरकरार रखते हुए, पीसीडीएफ की ओर से दाखिल याचिकाओं को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि ग्रेच्युटी प्रदान किये जाने के मामलों में ग्रेच्युटी अधिनियम पर स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना या अन्य किसी नियम का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ सकता।  यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक चौधरी की एकल सदस्यीय पीठ ने पीसीडीएफ की ओर से सहायक श्रम आयुक्त के आदेशों को चुनौती देने वाली 93 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए, पारित किया है। सहायक श्रम आयुक्त ने सैकड़ों कर्मचारियों के प्रार्थना पत्रों पर अलग-अलग आदेश पारित करते हुए, पीसीडीएफ को ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार ग्रेच्युटी का भुगतान करने के आदेश दिये थे।दरअसल 24 सितंबर 2015 को पीसीडीएफ की ओर से स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना (वीआरएस) लाई गई जिसमें कहा गया कि वीआरएस लेने वाले सभी कर्मचारियों को पीसीडीएफ की ग्रेच्युटी योजना के तहत ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाएगा। 30 सितंबर 2015 को इसे स्पष्ट करते हुए, कहा गया कि साढे तीन लाख रुपये से अधिक ग्रेच्युटी की रकम का भुगतान नहीं किया जाएगा। जिसके बाद तमाम कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया व फरवरी 2016 तक साढे तीन लाख रुपये की ग्रेच्युटी की रकम का भुगतान उन्हें प्राप्त हो गया। बाद में कर्मचारियों की ओर से ग्रेच्युटी अधिनियम के तहत कुल साढे छह लाख रुपये के ग्रेच्युटी के भुगतान की मांग की गई।कोर्ट ने अपने विस्तृत आदेश में ग्रेच्युटी अधिनियम की धारा 14 को उद्धत करते हुए कहा कि ग्रेच्युटी अधिनियम की उक्त धारा यह स्पष्ट करती है कि कोई भी करार या को-ऑपरेटिव सोसायटीज एक्ट अथवा कोई अन्य नियम ग्रेच्युटी अधिनियम के तहत भुगतान करने के आड़े नहीं आ सकता। वहीं कोर्ट ने पीसीडीएफ द्वारा दिये वितीय संकट की दलील को भी खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ग्रेच्युटी का भुगतान करने का उसका दायित्व है, वह यह कहकर नहीं बच सकता कि उसकी वित्तीय हालत ठीक नहीं है। 
🕔tanveer ahmad

24-10-2019-हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रादेशिक को-ऑपरेटिव डेयरी फ़ेडरेशन (पीसीडीएफ) के सैकड़ों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार ग्रेच्युटी देने...

Read Full Article
50 हजार रुपये किलो की सोने की मिठाई एक्जॉटिका बाजार में

50 हजार रुपये किलो की सोने की मिठाई एक्जॉटिका बाजार में122

👤24-10-2019-दिवाली में अब कुछ ही दिन का वक्त रह गया है। रोशनी के इस त्योहार में मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स की मिठास खुशियों को दोगुना कर देती है। एक दूसरे का मुंह मीठा कराना हो या गिफ्ट देने की परम्परा निभाना, मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स पहली पसंद होते हैं। शहर के सभी बाजारों में स्वादिष्ट मिठाइयों की दुकानें सज चुकी हैं। साथ ही ड्राई फ्रूट्स की लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। सोने की मिठाई एक्जॉटिका, कीमत 50 हजार रुपये किलो
इस दिवाली बाजार में सोने की मिठाई आई है, जिसकी कीमत है 50 हजार रुपये किलो। इसका नाम है एक्जॉटिका। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से मेवे मंगाकर डाले गए हैं और इन पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है। सदर के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार रविंद्र गुप्ता ने बताया कि सोने की मिठाइयां, बिल्कुल सोने के बिस्कुट जैसी दिखती हैं क्योंकि इनके ऊपर 24 कैरेट शुद्ध सोने की परत चढ़ाई गई है और इसकी लज्जत बढ़ाने के लिए इसमें ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के मैकडामिया नट्स, अमेरिका की ब्लैकबेरी, अफगानिस्तान के काले मुनक्के, चिलगोजे और कश्मीर का केसर मिला है। इन्हें इस दिवाली पर तोहफा देने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। गिफ्ट देने के लिए ड्राई फ्रूट्स बनी पहली पसंद 
दिवाली में इस बार मिठाई की जगह अपनों को देने के लिए लोग मिठाईयों की जगह ड्राई फ्रूट्स को अधिक पंसद कर रहे हैं। बाजार में ड्राई फ्रूट्स सहित मिठाईयों के गिफ्ट पैक से दुकाने गुलजार हो चुकी है। आकर्षक पैकेट में सभी रेंज में ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी के साथ-साथ दुकानों में इसके लिए ऑर्डर की बुकिंग भी हो रही है। 60 फीसदी तक बढ़ी ड्राई फ्रूट्स की मांग 
गोमतीनगर के विभूतिखंड स्थित प्रतिष्ठित मिष्ठान विक्रेता सृजल गुप्ता ने बताया कि दिवाली पर पहले की तुलना में अब गिफ्ट पैक ने ले ली है। उन्होंने बताया कि ड्राई फ्रूट्स के आकर्षक व सुनहरे पैक में चार से लेकर छह खाने के पैक हैं।  उन्होंने बताया कि दिवाली पर सामान्य महीने की तुलना में 60 फीसदी बिक्री व मांग बढ़ गई है। बाजार में डिजाइनर मिठाई का क्रेज
बदलते दौर में जब सब कुछ बदल रहा है, ऐसे में मिठाई बाजार ने भी अपना अंदाज चेंज किया है। अब तक पारंपरिक आकार व रूप में मिठाई बिकती थी, लेकिन नई पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए स्वीट्स दुकानदार काजू स्ट्रॉबेरी, मेवा पान, पिस्ता पत्ता, काजू रोज, मेवा लड्डू, काजू कमल, काजू मैंगो, काजू एप्पल सहित कई तरह की डिजाइन में मिठाई बना रहे हैं। इन मिठाइयों की पैकिंग भी ऐसी कि देखते ही मुंह में पानी आ जाए।कैसी-कैसी डिजाइनर मिठाई
- बनारसी पान जैसे लुक में बेहद टेस्टी मिठाई
- सेब के आकार में रंग भी वैसा और स्वाद भी
- दिखने में आम और खुशबू भी वैसी
- पिंक रोज दिखने में फूल और टेस्ट में काजूकतली
- खिलौना गाड़ी जैसी दिखावट और स्वाद में बंगाली रसगुल्लालड्डू का भरोसा कायम 
हजरतगंज के मिठाई विक्रेता पंकज गुप्ता ने बताया कि दिवाली के लिए लोगों का भरोसा अभी भी परंपरागत रूप से बनाये जाने वाले लड्डू पर कायम है। लोग दिवाली के लिए लड्डू को ही सबसे अधिक ऑर्डर दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि लड्डू के लिए गिफ्ट पैक भी छोटे व बड़े साइज में हैं। इसके अलावा काजू कतली का गिफ्ट पैक अधिक आर्डर में है। 
🕔 एजेंसी

24-10-2019-दिवाली में अब कुछ ही दिन का वक्त रह गया है। रोशनी के इस त्योहार में मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स की मिठास खुशियों को दोगुना कर देती है। एक दूसरे का मुंह मीठा कराना हो या गिफ्ट...

Read Full Article
पहले राउंड से ही दिखा आजम खां का रुतबा, हर राउंड में सपा को बढ़त

पहले राउंड से ही दिखा आजम खां का रुतबा, हर राउंड में सपा को बढ़त 445

👤24-10-2019-जिस सीट से आजम खां 9 विधायक रहे उस सीट पर इस उपचुनाव में उनकी पत्नी तजीन फातिमा चुनावी मैदान में थी। जैसे-जैसे वोटों की गिनती पूरी होती गई वैसे वैसे आजम का रूतबा बढ़ता गया। हर राउंड की गिनती के सपा प्रत्याशी अपने विरोधियों से आगे रहीं। बता दें कि यह चुनाव आजम खान की प्रतिष्ठा का भी सवाल था, जिस तरीके से एक  के बाद एक उन पर मुकदमें दर्ज हुए और पूछताछ हुई उससे बाद से माना जा रहा था कि चुनाव परिणाम ही यह बताएंगे की जनता को उनपर विश्वास है या नहीं। आजम ने हर रैली में भी लोगों से भावुक अपील की थी, कई रैलियों में तो उनकी आंखों से आंसू भी निकल गए थे। जानते हैं किस राउंड में किसे कितने वोट मिले : पहला राउंडडॉ. तजीन फातम (सपा) - 2986 वोटभारत भूषण (भाजपा) - 1392 वोटअरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 160 वोटज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 61 वोटदूसरा राउंडडॉ. तजीन फातम (सपा) - 6364 वोटभारत भूषण (भाजपा) - 2749 वोटअरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 402 वोटज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 113 वोटतीसरा राउंडडॉ. तजीन फातम (सपा) - 10143 वोटभारत भूषण (भाजपा) - 4316 वोटअरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 630 वोटज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 147 वोटचौथा राउंडडॉ. तजीन फातम (सपा) - 13437 वोटभारत भूषण (भाजपा) - 5802 वोटअरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 855 वोटज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 214 वोटपांचवां राउंडडॉ. तजीन फातम (सपा) - 16017 वोटभारत भूषण (भाजपा) - 7387 वोटअरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 1005 वोटज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 268 वोट छठवां राउंडडॉ. तजीन फातम (सपा) - 19283 वोटभारत भूषण (भाजपा) - 8297 वोटअरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 1157 वोटज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 306 वोटसातवां राउंडडॉ. तजीन फातम (सपा) - 22100 वोटभारत भूषण (भाजपा) - 9937 वोटअरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 1307 वोटज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 341 वोटआठवां राउंडडॉ. तजीन फातम (सपा) - 24594 वोटभारत भूषण (भाजपा) - 11233 वोटअरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 1469 वोटज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 395 वोटनौवां राउंडडॉ. तजीन फातम (सपा) - 26629 वोटभारत भूषण (भाजपा) - 13405 वोटअरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 1648 वोटज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 429 वोटदसवां राउंडडॉ. तजीन फातम (सपा) - 28247 वोटभारत भूषण (भाजपा) - 16464 वोटअरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 1783 वोटज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 473 वोट11वां राउंडडॉ. तजीन फातम (सपा) - 31808 वोटभारत भूषण (भाजपा) - 17593 वोटअरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 1950 वोटज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 539 वोट
🕔tanveer ahmad

24-10-2019-जिस सीट से आजम खां 9 विधायक रहे उस सीट पर इस उपचुनाव में उनकी पत्नी तजीन फातिमा चुनावी मैदान में थी। जैसे-जैसे वोटों की गिनती पूरी होती गई वैसे वैसे आजम का रूतबा बढ़ता...

Read Full Article
NCRB की रिपोर्ट में खुलासा, महिलाओं के प्रति अपराध में अव्वल रहा उत्तर प्रदेश

NCRB की रिपोर्ट में खुलासा, महिलाओं के प्रति अपराध में अव्वल रहा उत्तर प्रदेश763

👤23-10-2019-उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में हालांकि हत्याओं की दर में कमी आई। दो साल के अंतराल के बाद यह रिपोर्ट बीते सोमवार नई दिल्ली में जारी की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार 2017 में हत्या जैसे जघन्य अपराध में उससे पहले के दो वर्षों के मुकाबले कमी आई। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में प्रदेश में 4324 हत्याओं के मामले दर्ज हुए जबकि इससे पहले 2015 में ऐसे 4732 और 2016 में 4889 अपराध दर्ज किए गए थे। हालांकि यह आंकड़ा अब भी देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है। जघन्य अपराधों की बात करें तो 2017 में ऐसे कुल 64450 अपराध दर्ज किए गए थे जबकि 2016 में 65090 और 2015 में 50,975 ऐसे अपराध प्रदेश में दर्ज किए गए थे।\r\nमहिलाओं के प्रति अपराध
वर्ष 2017 में यूपी में महिलाओं के प्रति कुल 56011 अपराध दर्ज हुए जबकि पूरे देश में उस वर्ष ऐसे कुल 3.60 लाख अपराध दर्ज किए गए थे। वर्ष 2015 में प्रदेश में महिलाओं के प्रति कुल 35908 और 2016 में 49262 अपराध दर्ज किए गए थे। इनमें से 2524 मामले दहेज हत्या, 12600 घरेलू हिंसा और 15,000 अपहरण के मामले थे। 2017 में प्रदेश में बलात्कार के कुल 4246 मामले दर्ज हुए। देश में इस मामले में नम्बर दो पर मध्य प्रदेश रहा। प्रदेश में बलात्कार के 4246 मामलों में से 3816 मामलों में बलात्कार करने वाला पीड़िता को अच्छी तरह जानने वाला निकला। 2308 बलात्कार के मामले पारिवारिक मित्र, नौकर, पड़ोसी या किसी अन्य जानने वाले व्यक्ति ने अंजाम दिए। सिर्फ 261 ऐसे मामले थे जिनमें बलात्कार परिवार के ही किसी सदस्य द्वारा किया गया। 1247 मामलों में बलात्कार सोशल मीडिया के आनलाइन रहने वाले मित्र या लिव-इन-में रहने वाले पार्टनर द्वारा किया गया। महिलाओं के प्रति अपराध में दोषियों को सजा दिलवाने की दर 66 प्रतिशत रही जबकि लम्बित मामलों की दर 91 प्रतिशत रही। 
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में हालांकि हत्याओं...

Read Full Article
यूपी : बरेली में सीजन के पहले कोहरे ने दी दस्तक

यूपी : बरेली में सीजन के पहले कोहरे ने दी दस्तक693

👤23-10-2019-बरेली में सीजन के पहले कोहरे ने बुधवार को दस्तक दे दी। सुबह पांच बजे तक मौसम साफ था फिर उसके बाद कोहरा छाना शुरू हो गया। इसके बाद देर तक कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण सुबह सूर्य देवता के दर्शन भी काफी देरी से हो पाए। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग कोहरे को देखकर चौंक उठे। पिछले वर्ष कोहरा बिल्कुल नहीं रहने के कारण इस बार इतनी जल्दी कोहरे की संभावना नहीं थी। कोहरे के चलते वाहनों को हेड लाइट जलाकर सफर तय करना पड़ा। सुबह सुबह स्कूल जा रहे छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। तमाम बच्चे तो गर्मी वाले कपड़े पहनकर ही स्कूल गए थे। उनको तेज सर्दी महसूस हुई। कोहरे को देखकर अब लग रहा है कि दीपावली तक सुबह-शाम की अच्छी सर्दी शुरू हो जाएगी। इस वर्ष जिस तरह की भीषण गर्मी पड़ी है उससे भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि सर्दी भी लोगों की जमकर परीक्षा लेगी।
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-बरेली में सीजन के पहले कोहरे ने बुधवार को दस्तक दे दी। सुबह पांच बजे तक मौसम साफ था फिर उसके बाद कोहरा छाना शुरू हो गया। इसके बाद देर तक कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण सुबह...

Read Full Article
यूपी: सरकार की नि:शुल्क कोचिंग में पढ़कर 5 बने पीसीएस अफसर

यूपी: सरकार की नि:शुल्क कोचिंग में पढ़कर 5 बने पीसीएस अफसर704

👤23-10-2019-उत्तर प्रदेश सरकार की नि:शुल्क कोचिंग योजना का लाभ उठाकर पांच प्रतिभाशाली युवा पीसीएस बन गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व निःशुल्क कोचिंग योजना के तहत छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भागीदारी भवन लखनऊ और आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र अलीगंज लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त पांच छात्र-छात्राओं ने 2017 की पीसीएस परीक्षा में सफलता पायी।यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने बताया कि पीसीएस परीक्षा-2017 में अभिषेक कुमार पटेल पुत्र राम सिंह उप पुलिस अधीक्षक,  राम प्रवेश गुप्ता पुत्र प्रेम सागर गुप्ता वाणिज्य कर अधिकारी, सचिन कुमार भारती पुत्र प्रसिद्ध नारायण खण्ड विकास अधिकारी, राहुल गोंड पुत्र बाबूलाल गोंड सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी एवं सुश्री राखी वर्मा पुत्री प्रकाश चन्द्र वर्मा सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। 
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-उत्तर प्रदेश सरकार की नि:शुल्क कोचिंग योजना का लाभ उठाकर पांच प्रतिभाशाली युवा पीसीएस बन गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व निःशुल्क कोचिंग योजना के...

Read Full Article
आईआईएम लखनऊ : छात्रों को मिला 13 लाख से ज्यादा का पैकेज

आईआईएम लखनऊ : छात्रों को मिला 13 लाख से ज्यादा का पैकेज 420

👤23-10-2019-भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के 35 बैच के सभी 481 छात्रों प्लेसमेंट मिल गया है। इन्हें औसतन 13 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज के ऑफर मिले हैं। वहीं, 50 प्रतिशत छात्रों को 14 लाख से ज्यादा सालाना पैकेज पर काम करने का विकल्प मिला है। संस्थान की ओर से मंगलवार को यह आंकड़े साझा किए गए हैं। आईआईएम प्रबंधन ने इसे बड़ी उपलब्धि बताई है। सेल्स मार्केटिंग व स्ट्रैटिक कंसल्टेंट में मौके : प्रबंधन का दावा है कि प्लेसमेंट ड्राइव में करीब 140 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हुई। सबसे ज्यादा सेल्स मार्केटिंग में 25 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मौका मिला। वहीं, दूसरे नम्बर पर स्ट्रैटिक कंसल्टेंट सर्विसेज रही हैं। यहां 24 प्रतिशत को काम करने का ऑफर मिला है। प्लेसमेंट में यह कम्पनी हुई शामिल 
एसेंचर, स्ट्रैटजी, आदित्य बिरला ग्रुप, एमेजन, एटी किअर्नी, एवेंडस कैपिटल, बेन एंड कंपनी, सिटी, डिओलाइट, डच बैंक, गोल्डमैन शैस, जेपी मॉगन चेज, द बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, उबर और उड़ान,एपेरल ग्रुप, बीम सेनटरी, कोका कोला बेवरेजेज, मल्टीपल्स एल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, ओला, पारागान पार्टनर्स, पॉयनियरिंग वेंचर्स कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुईं।यह है क्षेत्रवार स्थिति 
सेल्स मार्केटिंग : 25 प्रतिशत
स्ट्रैटिक कंसल्टेंट: 24 प्रतिशत
वित्तिय : 17 प्रतिशत
ऑपरेशन आइटी: 17 प्रतिशत
सामान्य प्रबंधन : 9 प्रतिशत
ई कॉमस: 8 प्रतिशत
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के 35 बैच के सभी 481 छात्रों प्लेसमेंट मिल गया है। इन्हें औसतन 13 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज के ऑफर मिले हैं। वहीं, 50 प्रतिशत छात्रों को 14 लाख...

Read Full Article
कमलेश तिवारी की मां बोलीं- मेरे बेटे के हत्यारों को मिले फांसी की सजा

कमलेश तिवारी की मां बोलीं- मेरे बेटे के हत्यारों को मिले फांसी की सजा455

👤23-10-2019-\r\nहिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या करने वाले अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान को गुजरात एटीएस ने मंगलवार शाम गुजरात-राजस्थान सीमा से गिरफ्तार कर लिया। गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी में दोनों को पकड़ा गया। हत्यारों की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कमलेश तिवारी के परिवारीजन संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिये। वहीं, कमलेश की मां कुसुमा ने कहा कि गुजरात एटीएस ने बेहतरीन काम किया है। गुजरात पुलिस की खूब तारीफ की। साथ ही अब यह भी कहा कि वह सरकार से भी संतुष्ट है। सरकार ने हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के हत्यारों को फांसी की सजा मिलेगी तभी उन्हें शांति मिलेगी। वहीं, कमलेश के बड़े बेटे सत्यम ने कहा कि पुलिस को इस तरह से पैरवी करनी चाहिए कि हर आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिली। पिता की हत्या में शामिल दोनों को फांसी जरूर मिले। कमलेश की पत्नी किरन ने कहा कि पति के हत्यारों को जेल में रोटी तक न खिलायी जाये।\r\nदोनों हत्यारों ने कबूला गुनाह
गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। इस गिरफ्तारी की सूचना यूपी के डीजीपी को दे दी गई है। इन दोनों ने 18 अक्तूबर को लखनऊ के खुर्शेदबाग में कमलेश तिवारी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। दोनों भगवा वेश में वारदात करने पहुंचे थे। हत्या के बाद होटल खालसा इन में इन लोगों ने कपड़े बदले थे और फिर ट्रेन से बरेली भाग गए थे। \r\nअशफाक एमआर और मोइनुद्दीन डिलीवरी ब्वॉय
गुजरात एटीएस के मुताबिक 34 वर्षीय अशफाक सूरत में ग्रीन व्यू अपार्टमेंट और 27 वर्षीय मोइनुद्दीन सूरत के ही उमड़वाड़ा की लो कास्ट कालोनी के रहने वाले हैं। अशफाक एक निजी कम्पनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (एमआर) और मोइनुद्दीन फूड डिलीवरी ब्वॉय था। दोनों लोग सूरत से 17 अक्तूबर की रात लखनऊ पहुंचे थे। 18 अक्तूबर को हत्या करने के बाद से ही ये फरार चल रहे थे।\r\nतीन साजिशकर्ता पहले ही गिरफ्तार
कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी रशीद पठान उर्फ राशिद, मोहसिन शेख और फैजान घटना के दूसरे दिन ही सूरत में पकड़ लिए गए थे। इनमें फैजान ने ही सूरत में एक दुकान से मिठाई खरीदी थी। इस दुकान का बिल घटनास्थल पर मिला था। हत्यारे मिठाई के डिब्बे में ही पिस्टल और चाकू छिपाकर लाए थे।
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-\r\nहिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या करने वाले अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान को गुजरात एटीएस ने मंगलवार शाम गुजरात-राजस्थान सीमा से गिरफ्तार...

Read Full Article
पुलिस स्मृति दिवस आज, जानिए क्यों मनाया जाता है?

पुलिस स्मृति दिवस आज, जानिए क्यों मनाया जाता है?976

👤21-10-2019-पुलिस स्मृति दिवस आज मनाया जा रहा है। यह दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात केरिपुबल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। इस लड़ाई में 10 केरिपुबल के रण बांकुरो ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि हम सब 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस पर खड़े हैं, तब 1959 को सीआरपीएफ के 10 जांबाज सैनिकों ने ऑटोमैटिक वेपन से लैस चीनी टुकड़ी का सामना किया और अपने प्राणों की आहुति दी थी। वहीं, से शुरू हुई ये बलिदान की गाथा बड़े गौरवपूर्ण यात्रा करते हुए आज यहां आकर रुकी है।उन्होंने कहा कि जब पुलिस का काम हम एक सामन्य दृष्टि से देखते हैं तो हर सरकारी कर्मी की तरह ही वो दिखाई पड़ता है। जब दृष्टिकोण बदल कर उसे देखते हैं तो हमें मालूम पड़ता है कि देश आज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है, इसका मूल कारण चुपचाप अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले पुलिस हैं। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने पुलिस बलों, उनके परिवारों को सलाम करते हैं और गर्व के साथ उन बहादुर पुलिस कर्मियों को याद करते हैं जो शहीद हो गए थे।सालभर में 292 पुलिसकर्मी शहीदसितंबर 2018 से लेकर इस साल अगस्त महीने तक आतंकवाद रोधी और अन्य अभियानों में सीआरपीएफ तथा बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित कुल 292 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। आंकड़ों में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्वतंत्रता से लेकर इस साल अगस्त तक 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया है। सितंबर 2018 से इस साल अगस्त तक शहीद होने वाले राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की संख्या सबसे अधिक 67 है।
🕔 एजेंसी

21-10-2019-पुलिस स्मृति दिवस आज मनाया जा रहा है। यह दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात केरिपुबल के एक...

Read Full Article
यूपी उपचुनाव : जैदपुर विधानसभा में दो घंटे में पड़े 9 प्रतिशत वोट

यूपी उपचुनाव : जैदपुर विधानसभा में दो घंटे में पड़े 9 प्रतिशत वोट172

👤21-10-2019-जैदपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तक 9 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। चुनाव में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही अधिकांश केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें दिखाई दे रही है। ग्राम अजपुरा के बूथ 174 पर मशीन खराब 20 मिनट के बाद ठीक हुई। जैदपुर के नूर मोहम्मद इंटर  कॉलेज में बूथ संख्या 178 में खराब ईवीएम को बदलने के कारण 40 मिनट मतदान बाधित रहा।इसी प्रकार करीब आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट ने नई ईवीएम बदलकर मतदान शुरू कराया। बर्नेवल व क्रिटिकल बूथों पर अर्धसैनिक बलों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा के लिए मुस्तैद दिखा। डीएम-एसपी के साथ सीडीओ व एडीएम मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। मतदान का बहिष्कार : सिद्वौर ब्लाक के मदारपुर अमरसिंह मजरे जमलापुर गांव मे अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा।पक्की सड़क न बनाए जाने से नाराज ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। मतदान कर्मियों ने उच्चधिकारियों को दी सूचना दी है।
🕔tanveer ahmad

21-10-2019-जैदपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तक 9 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। चुनाव में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article