Back to homepage

Latest News

आज अभिजीत मुहूर्त में नवरात्रि घटस्थापना, जानें पूजा मुहूर्त

आज अभिजीत मुहूर्त में नवरात्रि घटस्थापना, जानें पूजा मुहूर्त705

👤29-09-2019-आश्विन मास की चतुर्दशी के बाद अमावस्या आती है जिसे पितृविसर्जनी अमावस्या या महालया भी कहते है। इस वर्ष अमावस्या तिथि 28 सितम्बर को है। इस वर्ष 20 वर्ष के बाद सर्वपितृ अमावस्या का संयोग शनिवार को पड़ रहा है। इस दिन सर्वपितृ श्राद्ध किया जाता है जिन पितरों की पुण्यतिथि परिजनों को ज्ञात नहीं हो या जिनका श्राद्ध पितृपक्ष के 15 दिनों में ना किया गया हो तो उनका श्राद्ध, दान, एवं तर्पण इसी दिन करते हैं। इस तिथि को समस्त पितरों का विसर्जन होता है। मद्भगवद् गीता का पाठ हरिवंश पुराण पितृ गायत्री का जप करने से भी पितृ शान्त होते हैं। अमावस्या को दिन में गोबर के कंडे जलाकर उस पर खीर की आहूति दें और जल के छींटे देकर हाथ जोड़े और पितरों को नमस्कार करें। गाय को ग्रास, कुत्ते और कौवे को भी भोजन देने से पितृ शान्त होते हैं। ज्योतिषाचार्य एस.एस.नागपाल के अनुसार प्रत्येक माह की अमावस्या पितरों की पुण्यतिथि मानी गयी है।कल कर सकते हैं घट स्थापना - 
नवरात्र में मां के नौ रूपों का पूजन किया जाता है। शारदीय नवरात्र में शीत ऋतु के आगमन की सूचना देता है। शक्ति की उपासना आश्विन मास के प्रतिपदा से नवमी तक की जाती है। इस वर्ष नवरात्र 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक है। इस वर्ष 9 दिन की नवरात्र है। 29 सितम्बर रविवार को अश्वनी शुक्ल घट स्थापना शुभ मुर्हूत में की जानी चाहिए। घट स्थापना मुहूर्त -
पं0 आनन्द दुबे व ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि 29 को प्रात?काल कन्या लग्न में 6.01 से 7.24 तक एवं अभिजीत मुहूर्त दिन 11.33 से 12.20 तक घट स्थापना एवं देवी का पूजन किया जा सकता है।देवी ज्योति यात्रा शनिवार से शुरू
नवरात्रि में बहुत से लोग माता की चौकी बैठाते हैं। इसके लिए किसी प्रमुख मंदिर से देवी की ज्योति जलाकर गाजे- बाजे के साथ लोग पैदल यात्रा कर लाते हैं। इस ज्योति को अपने घर के पास किसी स्थान पर चौकी के रूप में स्थापित करते हैं और अगले नौ दिन तक चौकी की पूजा अर्चना करते हैं। दिल्ली एनसी में शनिवार को शाम झंडेवालन मंदिर से दर्जनों समूह ज्योति ले गए। इन नौ दिनों मां की चौकी लगाने वाले लोग भंडारा भी करते हैं। बहुत से लोग नवरात्रि के नौ दिन तक व्रत करते हैं और अष्टमी को जागरण भी करते हैं। बैठकी को प्रतिमा स्थापना और कलश स्थापना
नवरात्रि के हपले दिन दुर्गा पंडालों में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। वहीं व्रत रखने वाले भक्त मां शैलपुत्री के दिन बैठकी को कलश स्थापना करेंगे व जवाना बोएंगे। आज यानी रविवार की शाम तक ज्यादातर लोग माता की ज्योति लेकर चौकी स्थापित कर लेंगें। वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा भी कुछ लोग आज तो कुछ लोग कल शाम को स्थापित करेंगे।
🕔tanveer ahmad

29-09-2019-आश्विन मास की चतुर्दशी के बाद अमावस्या आती है जिसे पितृविसर्जनी अमावस्या या महालया भी कहते है। इस वर्ष अमावस्या तिथि 28 सितम्बर को है। इस वर्ष 20 वर्ष के बाद सर्वपितृ अमावस्या...

Read Full Article
चोरों ने दो घरों से समेटा माल, 3 में किया प्रयास

चोरों ने दो घरों से समेटा माल, 3 में किया प्रयास521

👤29-09-2019-सीतापुर जिले के सदना कस्बे में शनिवार आधी रात के बाद चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। तीन घरों में घुसकर चोरी का प्रयास भी किया। लोगों के जगने पर शातिर मौके से भाग निकले। रात के अंधेरे में एक संदिग्ध पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ हो रही है। सदना थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने दो लाख का माल चुराए जाने की बात कही है। बताते हैं कि सदना कस्बे के किनारे लगे पांच घरों में शनिवार रात करीब एक बजे बजे चोरों ने धावा बोला। सबसे पहले यह लोग कौशलेंद्र सिंह के घर घुसे। यहां सोते हुए गृहस्वामी की मौजूदगी में 20 हजार से अधिक की नकदी, गहने सहित डेढ़ लाख से अधिक का माल समेटा। इसी के बाद अनुज अवस्थी के घर में दीवार फांद कर घुस गए। यहां भी परिवार सोता हुवा मिला। कमरे के भीतर रखी अलमारी का ताला तोड़कर चार हजार की नकदी, सोने-चांदी के गहने सहित पचास हजार के माल पर हाथ साफ किया। पड़ोस स्थित अनूप शर्मा, गिरीश सिंह और भैया लाल के मकान में घुसकर माल समेटने का प्रयास किया। इसी बीच आहट सुनकर घर के लोग जग गए। लोगों को जगता देख शातिर मौके से भाग निकले। उधर चीख-पुकार मचने पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने रात के अंधेरे में एक संदिग्ध को दबोच कर पुलिस के हवाले किया।एसओ सदना ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पकड़ा गया संदिग्ध मछरेहटा इलाके का रहने वाला है। इससे पूछताछ की जा रही है। कई स्थानों पर दबिश भी दी गई है। दो स्थानों पर चोरी और तीन घरों में हुए चोरी के प्रयास को लेकर पीढ़ित पक्षों ने तहरीर दे दी है। केस दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

29-09-2019-सीतापुर जिले के सदना कस्बे में शनिवार आधी रात के बाद चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। तीन घरों में घुसकर चोरी का प्रयास भी किया। लोगों के जगने पर शातिर मौके से भाग निकले।...

Read Full Article
अंबेडकरनगर में बारिश से दीवार ढहने से  दम्पति और गर्भस्थ शिशु की मौत

अंबेडकरनगर में बारिश से दीवार ढहने से दम्पति और गर्भस्थ शिशु की मौत406

👤29-09-2019-अंबेडकरनगर जिले में लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के चकौरा गांव में रविवार की सुबह करीब 4 बजे बारिश के चलते मकान का दीवार ढहने से युवा दम्पति समेत पेट में पल रहे 8 माह के शिशु की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जलालपुर क्षेत्र के चकौरा गांव के संदीप राजभर 26 पुत्र पुद्दन अपनी पत्नी बंदना 24 के साथ घर में सो रहा था। रविवार की सुबह करीब चार बजे संदीप के घर से सटे नन्दलाल के कच्चे मकान की दीवार बारिश के चलते भरभराकर बैठ गई। दीवार के मलबे के नीचे दबकर संदीप और उसकी पत्नी वंदना और पेट में पल रहे आठ माह के शिशु की मौत हो गई।  गनीमत रही कि संदीप  के पिता पुद्दन और बहन दालान में सो रहे थे अन्यथा वह लोग भी मौत के आगोश में समा जाने से बच नहीं सकते थे । संदीप की अभी डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। संदीप की मां का पिछले दिनों निधन हो चुका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवा दम्पति और गर्भस्थ शिशु की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है। हर किसी की आंखें नम थीं। परिवार के ऊपर वज्रपात होने से पुद्दन और उसकी एकलौती बेटी खुले आसमान के नीचे रहने के लिए विवश हैं। उनके सामने घोर आर्थिक संकट भी पैदा हो गया है।
🕔tanveer ahmad

29-09-2019-अंबेडकरनगर जिले में लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के चकौरा गांव में रविवार की सुबह करीब 4 बजे बारिश के चलते मकान का दीवार ढहने से युवा दम्पति...

Read Full Article
चैन स्नैचर का बोल बाला

चैन स्नैचर का बोल बाला122

👤23-09-2019-
लखनऊ। पुलिस की सक्रियता के बाद भी दिन पर दिन राजजधानी में घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रहीं है। प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर सेक्टर 3 में सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर वाले एकता विहार पार्क के मेन गेट के ठीक सामने वाली चालू सड़क पर जिस रोड पर आम आदमी का आवागमन हमेशा बना रहता है उस रोड पर  दो बाइक सवार लोगों ने एकता विहार पार्क के आसपास रहने वाली रोड पर चल रही महिला के गले की चैन को रोड पर गिराकर चैन छीनने का प्रयास किया परंतु ईश्वर का  आशीर्वाद था की चेन छीनने में  चैन  छीनने  वाले वो चैन स्नैचर लोग असफल रहे। अत: आप सभी लोग अपने अपने आसपास के  अपरिचित बाइक सवार अथवा अन्य अपरिचित लोगों से सावधान रहने के साथ ही साथ  अपरिचित लोगों से पूछताछ करने का भी  कस्ट करे  प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 3 के  इसी क्षेत्र के आसपास ही  चेन छीनने की दूसरी घटना का शिकार चैन इसनचेर के द्वारा  बुलंद  हौसले के साथ कियागया है अत: अनुरोध है कि कृपया जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 3 में उपरोक्त स्थल के आसपास पुलिस की गस्त के साथ ही साथ अभिसूचना विभाग की खुफिया गश्त  को बढ़ाए जाने का कष्ट करें जिससे इस प्रकार के बुलंद हौसलों को विराम दिया जा सके और चैन स्नैचर को पकड़ा जा सके ताकि किसी और महिला की चेन  खींची जाने की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
🕔tanveer ahmad

23-09-2019-
लखनऊ। पुलिस की सक्रियता के बाद भी दिन पर दिन राजजधानी में घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रहीं है। प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर सेक्टर 3 में सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पास पंचमुखी...

Read Full Article
दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद की जेल में बिगड़ी सेहत, अस्पताल में भर्ती

दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद की जेल में बिगड़ी सेहत, अस्पताल में भर्ती553

👤23-09-2019-वाकई जेल की जिंदगी से पार पाना हर किसी के वश की बात नहीं है। शायद इस कड़वे सच का अनुभव चिन्मयानंद को जेल में गुजरी एक ही काली रात ने करा दिया। शायद यही वजह रही होगी कि कानून की छात्रा से मसाज कराने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी स्वामी की रविवार-सोमवार की रात जेल में कथित रूप से तबियत खराब होने लगी। आनन-फानन में डाक्टरों की टीम ने जांच की, जिसमें सीने में दर्द की शिकायत सामने आई। लिहाजा आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार को दिन निकलते ही विशेष एंबुलेंस से लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ओर रवाना कर दिया गया।मामले की जांच कर रही एसआईटी के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, “कुछ ही देर में लखनऊ पहुंचकर स्वामी केजीएमयू में दाखिल हो जाएंगे। देर रात उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी।” देर रात चिन्मयानंद के सीने में दर्द की शिकायत मिलते ही शाहजहांपुर जिला जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में आरोपी चिन्मयानंद सरकारी डॉक्टरों की टीम के हवाले कर दिए गए। कुछ देर चली चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ स्थित केजीएमयू भिजवाने का इंतजाम करने का फैसला लिया गया। लिहाजा मामले की गंभीरता के मद्देनजर जेल प्रशासन ने रात में ही स्वामी को केजीएमयू में दाखिल कराने के इंतजाम शुरू कर दिए। सुबह होते ही उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।जिस तरह के भागीरथ प्रयासों के बाद स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी गिरफ्तार करके जेल में डाल पाई थी, पुलिसिया पड़ताल की दुनिया में वो भी एक मिसाल ही थी। वरना चर्चाएं यही थीं कि कभी देश की सत्ता के भोग का जायका चख चुके (बहैसियत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री) स्वामी जी शायद ही जेल पहुंचाए जा पाएंगे। कानूनी रास्तों पर बेहद सलीके और सधे हुए कदमों से चल रही एसआईटी ने हालांकि अंतत: चिन्मयानंद को जेल में डालकर तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया था।यह अलग बात है कि, जेल की चार-दीवारी के कष्ट क्या होते हैं, बाहर तमाम साम्राज्य के स्वामी रहे और अब दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद को इसका अहसास जेल में गुजरी एक ही रात में हो गया। जिस दिन स्वामी चिन्मयांनद जेल भेजे गए उसी दिन इन चर्चाओं का बाजार गरम होने लगा था कि जो आरोपी एंबुलेंस में बीमारी के बहाने से हरिद्वार की ओर कूच करने की जुगत में जुटा था, मगर ऐन टाइम पर उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया हो, आखिर वो इंसान जेल में कैसे रह पाएगा?चर्चाओं के मुताबिक, स्वामी और उसके सिपहसालार जेल जाने से पहले ही, किसी भी तरह से जेल न भेजे जाने के उपाय खोजने में जुट गए थे। यह अलग बात है कि उन सबकी हर जुगत नाकामयाब होती गयी। आरोपी को जेल का भय किस कदर परेशान कर रहा था, इसका अंदाजा उसी दिन लग गया था जिस दिन, छात्रा द्वारा धारा 164 के बयान अदालत में कलमबद्ध कराए गए थे। उसी दिन शाम होते-होते स्वामी अपने ही मुमुक्षु आश्रम के निजी चिकित्सकों की निगरानी में बीमार होकर लेट गया था, ताकि चारों ओर यह अफवाह फैल सके कि स्वामी की तबियत नासाज है। एसआईटी सहित उन्हें कोई न छुए। हुआ मगर इस सबके विपरीत।कई दिन से चिन्मयानंद के खिलाफ तमाम-सबूत और गवाहों के बयानों से लदी भारी-भरकम फाइलों को इधर से उधर ढो रही एसआईटी ने बिना किसी झुंझलाहट के स्वामी को दबे पांव गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया। एसआईटी से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “गिरफ्तारी के बाद से ही स्वामी जेल से बचने के उपाय खोजने में मशरूफ हो गया था। इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि अब रविवार-सोमवार की रात जेल में अचानक स्वामी पर आई बीमारी उसी कड़ी का हिस्सा हो।”हालांकि जिला पुलिस और जेल प्रशासन इन सब तथ्यों से साफ-साफ इंकार कर रहे हैं। शाहजहांपुर जिला जेल प्रशासन के एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, “मामला एक कैदी के स्वास्थ्य से जुड़ा था। जेल प्रशासन ऐसे में कोई जोखिम नहीं ले सकता। हर कैदी की सुरक्षा-इलाज और हिफाजत करना जेल प्रशासन की प्राथमिकता होता है। ऐसे में सरकारी चिकित्सकों ने भी चिन्मयानंद मामले में जो मशविरा दिया, उसी के अनुसार आरोपी को लखनऊ स्थित केजीएमयू भेजा गया है।”
🕔tanveer ahmad

23-09-2019-वाकई जेल की जिंदगी से पार पाना हर किसी के वश की बात नहीं है। शायद इस कड़वे सच का अनुभव चिन्मयानंद को जेल में गुजरी एक ही काली रात ने करा दिया। शायद यही वजह रही होगी कि कानून की...

Read Full Article
उच्च न्यायालय ने कांस्टेबल भर्ती 2015 के मामले में जानकारी मांगी

उच्च न्यायालय ने कांस्टेबल भर्ती 2015 के मामले में जानकारी मांगी282

👤22-09-2019-इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2015 में ओबीसी कोटे में कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक पाने के बावजूद अभ्यर्थियों को चयनित न करने को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व पुलिस भर्ती बोर्ड से जानकारी मांगी है।यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने रचना की याचिका पर अधिवक्ता वेदकांत मिश्र को सुनकर दिया है। अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि याची ने अन्य पिछड़ा वर्ग कोटे के कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक हासिल किए, लेकिन उसका चयन नहीं किया गया। याची ने 10 फरवरी 2016 को जारी जाति प्रमाणपत्र भी पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस भर्ती बोर्ड से इस मामले में जानकारी मांगी है। साथ ही याचिका पर सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख लगाई है।
🕔tanveer ahmad

22-09-2019-इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2015 में ओबीसी कोटे में कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक पाने के बावजूद अभ्यर्थियों को चयनित न करने को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य...

Read Full Article
बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले में कल्याण सिंह को समन, 27 सितंबर को होंगे पेश

बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले में कल्याण सिंह को समन, 27 सितंबर को होंगे पेश164

👤22-09-2019-केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले में 27 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा है। विशेष जज एस.के. यादव ने सीबीआई की लंबित याचिका पर बार एसोसिएशन की उस सूचना का संज्ञान लेते हुए कल्याण को समन भेज दिया कि उनका राज्यपाल का कार्यकाल सितंबर के पहले सप्ताह में समाप्त हो गया है।सिंह के अलावा पूर्व उप प्रधानमंत्री एल.के. आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और अन्य के खिलाफ भी छह दिसंबर 1992 को 14वीं सदी की इमारत को ढहाने की साजिश रचने का मामला चल रहा है। मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर चल रही है। कोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि क्या भाजपा नेता कल्याण सिंह अभी भी संवैधानिक पद पर हैं।जांच एजेंसी ने यह दावा करते हुए कि अभी उन्हें संबंधित दस्तावेज नहीं मिले हैं, कोर्ट से दो बार समय मांगा। बार एसोसिएशन द्वारा जरूरी जानकारी देने के बाद कोर्ट ने समन जारी कर दिए। सीबीआई ने याचिका दायर की थी कि सिंह पर 1993 में आरोप लगाए गए थे और सुप्रीम कोर्ट ने 19 अप्रैल 2017 को आदेश दिया था कि संविधान के अनुच्छेद 361 द्वारा राज्यपाल को प्रदत्त अधिकारों के कारण उन पर ट्रायल नहीं चलाया जा सकता।सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि, सीबीआई को छूट दी थी कि कल्याण सिंह के पद छोड़ते ही वह उन्हें समन जारी करे। सुप्रीम कोर्ट के 19 अप्रैल 2017 को दिए निदेर्शों के कारण मामले के सभी आरोपी जमानत पर रिहा हैं। सीबीआई ने इस मामले में 1993 में कल्याण सिंह समेत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किए थे। सिंह तीन सितंबर 2014 को राजस्थान के राज्यपाल नियुक्त किए गए थे और सितंबर के पहले सप्ताह में सेवानिवृत्त हुए हैं। इस बीच, कल्याण सिंह ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि वे कोर्ट में जवाब देंगे।
🕔tanveer ahmad

22-09-2019-केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले में 27 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का समन...

Read Full Article
27 प्रतिशत तक सस्ते होंगे फ्लैट, शासन ने दिया निर्देश

27 प्रतिशत तक सस्ते होंगे फ्लैट, शासन ने दिया निर्देश811

👤22-09-2019-उत्तर प्रदेश के विकास प्राधिकरणों व आवास विकास परिषद के फ्लैटों की कीमतें 27% तक कम होगी। आर्थिक मंदी और खरीदार न मिल पाने की वजह से लम्बे समय से बनकर खड़े फ्लैटों को बेचने के लिए शासन ने इनकी कीमतें कम करने का निर्णय लिया है। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है। विकास प्राधिकरण बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव पास कराकर फ्लैटों की कीमतें कम कर सकेंगे।प्रदेश के विकास प्राधिकरणों व उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में बड़े पैमाने पर संपत्तियां रिक्त पड़ी हैं। नोटबंदी के बाद से शुरू हुई मंदी ने विकास प्राधिकरणों की कमर तोड़ दी है। प्राधिकरणों व आवास विकास के फ्लैट खंडहर हो रहे हैं। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने अधिकारियों से इनके बेचने के बारे में सुझाव मांगा था। अब उन्होंने इस सम्बंध में निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत विकास प्राधिकरण बोर्ड से प्रस्ताव पास कराकर फ्लैटों की कीमतें 27 प्रतिशत तक कम कर सकेंगे। प्रमुख सचिव ने कीमतें कैसे 27 प्रतिशत तक कम होंगी, इसका भी सुझाव दिया है। 17 सितंबर को शासन ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। फ्लैट व मकान की कीमतें इस तरह कम करेंगे -मकानों की कीमतें निर्धारित करते समय आवास विकास परिषद व प्राधिकरण 5% कंटेंजेंसी लेते हैं। शासन ने इसे घटाकर 3% करने को कहा है
-मकानों की कीमतों में 12% प्रशासनिक चार्ज व सेंटेंज लगाया जाता है। इसे भी कम कम कर 7% किया जाएगा
-अभी मकानों व फ्लैटों की कीमतें निर्धारित करते समय पूरी अवधि पर 16% ब्याज लिया जाता है। इससे फ्लैट की कीमत काफी बढ़ जाती है। इसे घटाकर 8% करने का निर्देश हुआ है।
-फ्लैट व मकान के मूल्य निर्धारण के समय जमीन की कीमत को डेढ़ गुना जोड़ा जाता है। शासन ने अब इसे एक गुना करने को कहा है।15 हजार फ्लैट और मकान खालीलखनऊ विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद के करीब 15 हजार मकान खाली पड़े हैं। इनके खरीदार नहीं मिल रहे हैं। दोनों विभाग \'पहले आओ पहले पाओ\' के आधार पर भी इन्हें बेच रहे हैं। फिर भी नहीं बिक रहे हैं। कीमतें ज्यादा होने की वजह से लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। अकेले एलडीए के लखनऊ में करीब 3800 फ्लैट खाली हैं। जबकि आवास विकास परिषद के प्रदेश भर में गरीब 11 हजार मकान व फ्लैट खाली पड़े हैं। प्रभु एन सिंह, उपाध्यक्ष, एलडीए ने बताया कि फ्लैट की कीमतें कम करने का शासन का आदेश मिल गया है। शासन ने जिस तरह कीमतें कम करने को कहा है उससे 27 प्रतिशत कीमतें कम हो जाएंगी। प्रदेश भर के मकानों की कीमतें कम हो होंगी। जल्दी ही बोर्ड से प्रस्ताव पास करकर जमीन की कीमतें कम की जाएंगी।
🕔tanveer ahmad

22-09-2019-उत्तर प्रदेश के विकास प्राधिकरणों व आवास विकास परिषद के फ्लैटों की कीमतें 27% तक कम होगी। आर्थिक मंदी और खरीदार न मिल पाने की वजह से लम्बे समय से बनकर खड़े फ्लैटों को बेचने...

Read Full Article
एक लाख व्यापारियों को ऑडिट रिटर्न से मिलेगी राहत

एक लाख व्यापारियों को ऑडिट रिटर्न से मिलेगी राहत406

👤22-09-2019-केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान से प्रदेश के लगभग एक लाख करोबारियों को राहत मिली है। दो करोड़ सालाना टर्नओवर वाले व्यापारियों को अब दो साल तक जीएसटी ऑडिट रिटर्न नहीं भरना पड़ेगा। वहीं होटल और आउटडोर कैटरिंग कारोबारियों ने भी जीएसटी दरों में कमी को सराहा। जीएसटी काउंसिल ने होटल कमरों के किराए में जीएसटी दर 18 से 12 करने और आउटडोर कैटरिंग में जीएसटी दर 12 से घटाकर पांच फीसदी कर दिया है। चार्टेड एकाउंटेंट पवन धवन कहते हैं कि अभी तक डेढ़ करोड़ सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को जीएसटी ऑडिट रिटर्न भरने के लिए फार्म 9 सी को भरना पड़ता था। यह फार्म सीए द्वारा आडिट के आधार पर तैयार किया जाता है। अब दो करोड़ तक के कारोबारियों को दो साल तक इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। जिससे लगभग एक लाख व्यापारियों को राहत मिलेगी। होटल कारोबार बढ़ेगा, पर्यटन भी बढ़ेगा : 7500 रुपये तक के कमरे पर जीएसटी को 18 से घटाकर 12 फीसदी करना सरकार का एक बड़ा कदम है। वहीं एक हजार रुपये किराए तक के कमरों पर कोई भी जीएसटी नहीं लगेगी। बोले कारोबारी 
होटल के कमरों पर जीएसटी घटाने का असर प्रदेश के पर्यटन पर पड़ेगा। होटल कारोबारियों को लाभ होगा।  
सुरेन्द्र जायसवाल, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशनबैंक्वेटपर भी जीएसटी की दर आउटडोर कैटरिंग की तरह यानि पांच फीसदी हो जाए तो होटल कारोबार मजबूत होगा।
श्याम कृष्नानी, महामंत्री, यूपी होटल एसोसिएशनजीएसटी रिटर्न में फॉर्म 9 सी को भरना आम कारोबारी के लिए बहुत जटिल है। ऐसे में सरकार का निर्णय सराहनीय है।
अमरनाथ मिश्र, वरिष्ठ महामंत्री, लखनऊ व्यापार मंडलसरकार का यह फैसला अस्थाई है। जीएसटी की खामियों को दूर करने के लिए अभी और प्रयास करने चाहिए। 
संदीप सक्सेना, महामंत्री एसोचैम इंडियाआउटडोर कैटरिंग पर 18 फीसदी जीएसटी की दर बहुत ज्यादा थी। अब सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और ग्राहक भी खुश रहेगा।
विजय कनौजिया, आदर्श टेंट एंड कैटरिंग एसोसिएशनशादी-ब्याह में कैटरिंग का बोझ जाहिर तौर पर लड़की के पिता और परिवार पर पड़ता है। यह फैसला ग्राहक और कारोबारी दोनों को राहत देगा।
जितेन वर्मा, कैटरिंग व्यवसायीकाउंसिल को इसके साथ टेंट उद्योग पर भी जीएसटी दर पांच फीसदी करनी चाहिए। इससे राहत मिलेगी। 
रितिक , महामंत्री, आदर्श टेंट एंड कैटरिंग एसोसिएशन
जीएसटी काउंसिल ने जो फैसला लिया है उसमें बैंक्वेट को शामिल नहीं किया है, बल्कि आउटडोर कैटरिंग शब्द को शामिल किया है। 
शक्तिप्रताप सिंह, डिप्टी कमिश्नर, जीएसटी कैटरिंग में टैक्स चोरी बंद होगी, ग्राहकों को फायदा 
कैटरिंग कारोबार में जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी होने से ग्राहक और कैटरिंग दोनों को लाभ होगा। कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों ने कहा कि इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा। अभी तक पांच लाख की कैटरिंग पर लगभग 90 हजार रुपये जीएसटी पड़ता था। इस बात को जानकार ग्राहक और कारोबारी दोनों टैक्स न देना पड़े, इसकी जुगत में जुट जाते थे जिससे राजस्व का नुकसान होना तय था। टेंट कारोबारियों ने अपने कारोबार पर भी टैक्स दर पांच ही करने का सुझाव जीएसटी काउंसिल को दिया है।  
🕔tanveer ahmad

22-09-2019-केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान से प्रदेश के लगभग एक लाख करोबारियों को राहत मिली है। दो करोड़ सालाना टर्नओवर वाले व्यापारियों को अब दो साल तक जीएसटी ऑडिट रिटर्न...

Read Full Article
नाका से बांसमंडी मार्ग कल से तीन माह बंद

नाका से बांसमंडी मार्ग कल से तीन माह बंद384

👤22-09-2019-नाका हिंडोला से बांसमंडी के बीच सेतु निगम फ्लाईओवर निर्माण के लिए सोमवार से बीम/स्लैब बनाने का काम करेगा। इसके चलते यह रास्ता सोमवार से तीन महीने के लिए बंद हो जाएगा। ट्रैफिक प्रशासन ने 23 सितम्बर से रूट डायवर्जन की अनुमति दी है। परियोजना प्रबंधक केके श्रीवास्तव ने बताया कि नाका हिंडोला से बांसमंडी तक एक तरफ का मार्ग बंद रहेगा। इसके अलावा बासमंडी चौराहे से हुसैनगंज मार्ग पर स्थित होटल पीआर पैलेस तक दोनों तरफ का मार्ग बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि नाका हिंडोला से बांसमंडी की तरफ जाने वाला ट्रैफिक अमीनाबाद और चारबाग होकर जा सकेगा। हुसैनगंज से बांसमंडी जाने वाला ट्रैफिक केकेसी होकर जा सकेगा। ट्रैफिक मार्शल तैनात रहेंगे 
परियोजना अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कार्यस्थल पर ट्रैफिक मार्शल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कॉशन बोर्ड भी लगाए गए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि निर्माणकार्य करते समय यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो कार्यदायी संस्था को प्राथमिक उपचार के लिए वाहन की व्यवस्था करेगी। सुरक्षा की दृष्टि से फ्लाईओवर का अधिकांश निर्माणकार्य रात में किया जाएगा। फ्लाईओवर को मई-2020 की सीमा दी गई है।   फ्लाईओवर पर नजर
स्वीकृत तिथि    06 जुलाई 2018
उद्घाटन             05 अगस्त 2018
कार्य पूर्ण            31 मई 2020
लम्बाई              1.64 किमी
निर्माण लागत    123.80 करोड़ इन क्षेत्रों को फायदा
बांसमंडी, नाका, चारबाग, सुंदरबाग, हुसैनगंज, मोतीनगर, राजेन्द्र नगर और गणेशगंज।   
🕔tanveer ahmad

22-09-2019-नाका हिंडोला से बांसमंडी के बीच सेतु निगम फ्लाईओवर निर्माण के लिए सोमवार से बीम/स्लैब बनाने का काम करेगा। इसके चलते यह रास्ता सोमवार से तीन महीने के लिए बंद हो जाएगा। ट्रैफिक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article