Back to homepage

Latest News

योगी से मिले सपा नेता, आजम खां को लेकर रखी ये मांगें

योगी से मिले सपा नेता, आजम खां को लेकर रखी ये मांगें279

👤21-09-2019-भाजपा सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार सपा नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के बजाए मुख्यमंत्री आवास का रुख किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनकी बातें ध्यान से सुनीं और कहा कि कुछ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा। सपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के सामने अपने सांसद आजम खां का मुद्दा उठाया। उन्होंने रामपुर में जिला प्रशासन की आजम खां के खिलाफ की जा रही कार्यवाहियां तत्काल बंद करने की मांग की। यह भी कहा कि उनके खिलाफ साजिश में लगे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। सपा अध्यक्ष अखिलेश के निर्देश पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  माता प्रसाद पाण्डेय, नेता विरोधी दल विधानसभा राम गोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल, व पूर्व मंत्री बलराम यादव सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री मिलने उनके आवास गए। मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार निभाते हुए उनका जलपान के साथ स्वागत किया। ज्ञापन में कहा गया है कि मोहम्मद आजम खां के खिलाफ सत्ता दल द्वारा बदले की भावना से, उन्हें अपमानित और परेशान करने के लिए, रोज नए-नए फर्जी मामले दर्ज कराए जा रहे हैं। इस बात पर कैसे विश्वास किया जा सकता है कि जो व्यक्ति 9 बार विधायक 4 बार मंत्री, एक बार राज्यसभा सदस्य और वर्तमान में लोकसभा का निर्वाचित सांसद है। वह बकरी-भैंस चोरी जैसे काम करेगा?
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-भाजपा सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार सपा नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के बजाए मुख्यमंत्री आवास का रुख किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात...

Read Full Article
यूपी कैसे बन रहा है देश की तरक्की का सारथी, बताएंगे योगी आदित्यनाथ

यूपी कैसे बन रहा है देश की तरक्की का सारथी, बताएंगे योगी आदित्यनाथ662

👤21-09-2019-\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को (शनिवार) सुबह दस बजे आगरा में प्रदेश के विकास पर बात करेंगे। योगी अपने ढाई साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर विस्तार से बात करेंगे। अवसर होगा \'हिन्दुस्तान\' के \'तरक्की का राजमार्ग\' कार्यक्रम की पहली कड़ी का। होटल क्लार्क शिराज में होने वाले इस आयोजन की खास बात यह होगी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास को लेकर प्रबुद्धजन की जिज्ञासाओं को भी शांत करेंगे, अर्थात चुनिंदा सवालों के जवाब भी देंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन भी सक्रिय है।  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सात सौ खरब की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर\' विषय पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे। खासकर प्रदेश में निवेशकों के लिए बदले माहौल में निवेश की संभावनाओं के साथ-साथ उन विकास योजनाओं की भी बात करेंगे, जिनके माध्यम से यूपी तरक्की के राजमार्ग पर तीव्र गति से अग्रसर हुआ है और आगे भी होगा। सीएम ब्रज के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अब तक उठाए गए कदम और आगामी योजनाओं की जानकारी भी मंच से साझा करेंगे। गुरुवार को कमिश्नर आगरा मंडल अनिल कुमार और जिलाधिकारी एनजी रविकुमार ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिन्दुस्तान के आयोजन में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मां को श्रद्धांजलि देने ग्वालियर जाएंगे और फिर वहां से इटावा के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरांत बाढ़ शिविर का जायजा लेंगे।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n \r\n
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को (शनिवार) सुबह दस बजे आगरा में प्रदेश के विकास पर बात करेंगे। योगी अपने ढाई साल के कार्यकाल में किए गए...

Read Full Article
पत्नी के फोन पर किरायेदार का नंबर देख पति ने खोया आपा और फिर...

पत्नी के फोन पर किरायेदार का नंबर देख पति ने खोया आपा और फिर...124

👤21-09-2019-उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आरओ कम्पनी के कर्मचारी प्रदीप पाल (27) की हत्या उसके पूर्व किरायेदार ने क्राइम सीरियल देखने के बाद की थी। शुक्रवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मड़ियांव पुलिस ने इसका दावा किया। आरोपी से पुलिस ने गमछा बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल कर प्रदीप की हत्या की गई थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 16 सितंबर को उमरभारी गांव के पास झाड़ियों में युवक का शव पड़ा मिला था। जिसकी पहचान मड़ियांव निवासी प्रदीप पाल के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाये जाने से मौत होने की पुष्टि हुई थी। मगर, प्रदीप के परिवार वाले इस बात को मानने को तैयार नहीं थे। वहीं, झाड़ियों में शव मिलने के कारण पुलिस का संदेह गहरा गया था। इस पर प्रदीप के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई। छानबीन में एक संदिग्ध नम्बर के बारे में पता चला। जिसकी लोकेशन घटना के वक्त प्रदीप के साथ थी। संदिग्ध नम्बर मूलत: मछरेहटा निवासी अनुराग पाल इस्तेमाल कर रहा था। जो कुछ वक्त पहले तक पत्नी के साथ प्रदीप के मकान में किराये पर रहता था। सीओ अलीगंज ने बताया कि शुक्रवार सुबह अनुराग पाल को महर्षि विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है।बाइक कैरियर में गमछा फंसा कर कसा था गला
अनुराग नेबताया कि प्रदीप उसकी पत्नी पर निगाह रखता था। इस पर अनुराग ने मकान बदल दिया था। पर, प्रदीप उसके घर आता रहा। पत्नी के मोबाइल में प्रदीप की कॉल मिलने पर अनुराग आपा खो बैठा। 15 सितंबर को उसने फोन कर प्रदीप को बुलाया। उस दिन प्रदीप ने बीयर पिलाई। वहीं, अगले दिन अनुराग से बीयर पिलाने के लिये कहा। अनुराग ने 16 सितंबर को प्रदीप को उमरभारी गांव के पास बुलाया। जहां प्रदीप को उसने बीयर के साथ शराब मिला कर पिला दी। नशा हावी होने पर प्रदीप बाइक पर कैरियर की तरफ सिर करके लेट गया। मौका पाकर अनुराग ने कैरियर में गमछा फंसा कर प्रदीप की गला कस कर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि छटपटाने के कारण प्रदीप बाइक से नीचे गिर गया था। इससे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई थी।
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आरओ कम्पनी के कर्मचारी प्रदीप पाल (27) की हत्या उसके पूर्व किरायेदार ने क्राइम सीरियल देखने के बाद की थी। शुक्रवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मड़ियांव...

Read Full Article
फंस सकती है 50 हजार यात्रियों की यात्रा, 20 दिन निरस्त रहेगी हमसफर!

फंस सकती है 50 हजार यात्रियों की यात्रा, 20 दिन निरस्त रहेगी हमसफर!362

👤20-09-2019-दशहरा के समय गोरखपुर से दिल्ली और दिल्ली से गोरखपुर आने वाले 50 हजार यात्रियों पर यात्रा का संकट मंडरा रहा है। दरअसल दिल्ली जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस को 30 सितम्बर से 19 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया गया है। हालांकि पूर्वोत्तर रेलवे अभी प्रयास कर रहा है कि इसका निरस्तीकरण न हो बल्कि इसे तीन अन्य ट्रेनों की तरह डायवर्ट कर दिया जाए। अगर बात नहीं बनी तो इस ट्रेन के यात्रियों को वर्तमान में चल रही वैकल्पिक ट्रेनों की ओर रुख करना होगा। ऐसी स्थिति में उनके सामने काफी दिक्कतें आएंगी। क्योंकि त्योहारी सीजन के चलते किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है। दरअसल हमसफर एक्सप्रेस का यह निरस्तीकरण एनसीआर के टुंडला में हो रहे नॉन इंटरलाकिंग के कारण हुआ है। एनसीआर ने जब हमसफर एक्सप्रेस को निरस्त किया तो एनई रेलवे ने निरस्त न कर उसे डायवर्ट कर चलाने का अनुरोध किया था लेकिन नॉन इंटरलॉकिंग के महत्वपूर्ण काम का हवाला देकर अंतत: ट्रेन निरस्त कर दी गई। इस पर रेलवे बोर्ड ने भी अपनी सहमति जता दी है।दो दिन में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
अगर एनसीआर और बोर्ड ने एनईआर की बात नहीं मानी तो दो से तीन दिन के अंदर ट्रेन के निरस्त होने का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। पूरी तरह से वातानुकूलित हमसफर एक्सप्रेस से गोरखपुर से आनन्द विहार तक और आनन्द विहार से गोरखपुर तक रोजाना 2560 यात्री आना-जाना करते हैं। ऐसे में इस ट्रेन के 20 दिन निरस्त रहने पर करीब 50 हजार यात्रियों को काफी असुविधा होगी। दशहरे के समय निरस्त हो गई ट्रेन
हैरान करने वाली बात तो यह है हमसफर एक्सप्रेस उस वक्त निरस्त हुई जब त्योहारी सीजन शुरू हो चुके हैं। त्योहारों में लोगों को घर आना-जाना होता है। ऐसे में रोजाना चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस के निरस्त हो जाने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जिन यात्रियों ने 30 सितम्बर से 19 अक्तूबर तक हमसफर एक्सप्रेस में टिकट बुक करा लिया है उन्हें पूरा किराया वापस किया जाएगा। 30 सितम्बर से 19 अक्तूबर तक निरस्तीकरण          12595 गोरखपुर-आनन्दविहार (हमसफर)12596 आनन्द विहार-गोरखपुर (हमसफर)12571 गोरखपुर-आनन्द विहार वाया बढ़नी (हमसफर)12572 आनन्द विहार-गोरखपुर वाया बढ़नी (हमसफर)टुंडला में इंटरलॉकिंग के लिए कुछ ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं और हमसफर को 20 दिन के लिए निरस्त किया गया है। - अनिल कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक

🕔tanveer ahmad

20-09-2019-दशहरा के समय गोरखपुर से दिल्ली और दिल्ली से गोरखपुर आने वाले 50 हजार यात्रियों पर यात्रा का संकट मंडरा रहा है। दरअसल दिल्ली जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस को...

Read Full Article
'तीन तलाक कानून मंजूर नहीं, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट'

'तीन तलाक कानून मंजूर नहीं, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट'445

👤20-09-2019-सुन्नी उलमा के सम्मेलन में गुरुवार को आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि तलाक-ए-सलासा यानी तीन तलाक कानून मंजूर नहीं है। वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका दायर करेंगे। मुकदमा लड़ने के लिए फंड भी जुटाया जाएगा।गरीब नवाज हॉल बांसमण्डी में आयोजित सुन्नी उलमा और मस्जिदों के इमामों व खानकाहों के सज्जादा नशीनों की बैठक में पूरे वक्त तीन तलाक पर ही चर्चा होती रही। अन्य कुछ मुद्दों को शामिल तो किया गया लेकिन इन पर प्रस्ताव पारित करने के अतिरिक्त कोई खास बहस नहीं हुई। यह बैठक जामिया समदिया फफूंद शरीफ के मौलाना मोहम्मद अनवासुल हसन चिश्ती ने बुलाई थी।तीन तलाक शरीयत में हस्तक्षेप
मस्जिदों के इमामों और सज्जादा नशीनों ने कहा कि उन्हें संविधान में धार्मिक आजादी मिली हुई है। इसके बावजूद तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया गया। यह सरासर शरीयत में सीधा हस्तक्षेप है। सुन्नी मुसलमानों का आज भी मानना है कि एक बार में तीन तलाक हो जाता है।मस्जिदों में बताएं सही तरीका
उलमा ने कहा कि मस्जिदों में हर नमाज से पहले लोगों को यह बताया जाए कि एक बार में तीन तलाक देना सही तरीका नहीं है, लेकिन तलाक हो जाता है। कुरान के हिसाब से तलाक देने का जो सही तरीका बताया गया है, उसके बारे में उन्हें जानकारी दें। उन्हें बताएं कि कुछ ताकतें उनके मजहब में हस्तक्षेप करना चाहती हैं, यह तभी रुक सकेगा जब मुसलमान अपने मजहबी नियमों पर पूरी तरह कायम रहें। अपने मसाएल खुद हल करें।राष्ट्रीय स्तर पर तंज़ीम बनाएं
रुदौली शरीफ से तशरीफ लाए शाह सैयद नैयर ने कहा कि सुन्नी उलमा की राष्ट्रीय स्तर पर कोई ऐसी तंजीम नहीं है जो मुस्लिम मसाएल पर शहर से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ सके। तमाम मामलों में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड या जमीअत उलमा आगे है लेकिन हमारी कोई तंजीम नजर नहीं आती। उन्होंने सुझाव दिया कि राष्ट्रीय स्तर पर एक तंजीम का गठन किया जाए। इसका एक फण्ड तैयार किया जाए। तभी हम एक बार में तीन तलाक जैसे मुद्दों पर अदालत में लड़ाई लड़ सकेंगे। 50-50 हजार जमा कर बनाएंगे फंड। उलमा ने कहा कि अगर सुन्नी उलमा की राष्ट्रीय स्तर पर कोई तंजीम बन जाती है तो वह हर मस्जिद से 50-50 हजार रुपए एकत्रित कर इसका फण्ड तैयार कर देंगे। इसके बाद तमाम मसाइल पर अदालत में भी पैरवी की जा सकेगी।अमन बरकरार रहना चाहिए
शहर काजी मौलाना आलम रजा नूरी ने कहा कि जो भी फैसले बैठक में लिए गए हैं, उनसे वह पूरी तरह सहमत हैं। मौलाना हाशिम अशरफी ने कहा कि हम जो भी काम करें वह अमन के साथ करें। इस मौके पर प्रदेश के कई जिलों से उलमा ने शिरकत की। इनमें खासतौर से मौलाना खुश्तर रब्बानी, मौलाना कासिम हबीबी, मौलाना हसीब अख्तर, मौलाना मुमताज रब्बानी, मौलाना सैयद अनवर मियां चिश्ती, मौलाना मजहर मियां, मौलाना सैयद नैयर मियां रुदौली शरीफ, मौलाना मसूद अहमद मिस्बाही, मौलाना नफीस अहमद मिस्बाही, मौलाना करामत अली, इख़लाक़ अहमद डेविड, महबूब आलम खान आदि मौजूद थे। सरपरस्ती फफूंद शरीफ से आए सज्जादा नशीन सैय्यद मोहम्मद अख्तर मियां और सदारत मौलाना यासीन अख्तर मिस्बाही ने की।ये प्रस्ताव पास हुएगुस्सा जहालत या नादानी में दिया गया तीन तलाक, तलाक में शुमार किया जाएगीमॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाया जाए, परिवार को 50 लाख का मुआवजा देंवसीम रिजवी ने हजरत आयशा सिद्दीका पर जो फिल्म बनाई है, उस पर प्रतिबंध लगे
🕔tanveer ahmad

20-09-2019-सुन्नी उलमा के सम्मेलन में गुरुवार को आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि तलाक-ए-सलासा यानी तीन तलाक कानून मंजूर नहीं है। वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका...

Read Full Article
अखिलेश का भाजपा पर तंज, ढाई साल में ढाई कोस भी नहीं चल पाई सरकार

अखिलेश का भाजपा पर तंज, ढाई साल में ढाई कोस भी नहीं चल पाई सरकार603

👤20-09-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ढाई साल पूरे होने पर भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगा था कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद उत्तर प्रदेश का विकास होगा, लेकिन ढाई साल में ढाई कोस भी यह सरकार नहीं चल पाई। सरकार विकास व रोजगार के सही आंकड़े जनता के सामने पेश करे।यूपी में बेटियां तक सुरक्षित नहीं
अखिलेश ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पत्रकार वार्ता से ठीक डेढ़ घंटे बाद का समय चुना, लेकिन वह पहुंचे 1.30 बजे। उन्होंने बातचीत की शुरुआत मुख्यमंत्री पर हमले से की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब पत्रकार वार्ता कर रहे थे उसी समय उन्नाव में गोलीबारी की सूचना आई। प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। यूपी में सबसे अधिक घटनाएं बेटियों के साथ हो रही हैं। उन्नाव की बेटी को न्याय के लिए मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह तक के लिए आना पड़ा। सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है। मुख्यमंत्री कभी कह रहे हैं कि दो लाख युवाओं को नौकरी दी, तो कभी कुछ और बता रहे हैं। सरकार सही बताए कि कितनों को रोजगार दिया। यही हाल विकास को लेकर है। सपा शासनकाल की योजनाओं को अपना बताकर उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा शासनकाल की अभी 21 परियोजनाओं के उद्घाटन का श्रेय लेना बाकी है। ढाई साल बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, महिला हिंसा और पुलिसिया उत्पीड़न के नाम : कांग्रेस
कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि भाजपा सरकार का ढाई साल बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, महिला हिंसा और पुलिसिया उत्पीड़न के नाम पर रहा है। उन्होंने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश सरकार ने वादा था कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन लोकसेवा आयोग से लेकर तमाम भर्ती परीक्षाओं का बुरा हाल है। पिछले ढाई साल में शायद कोई भर्ती रही हो, जिसमें पेपर लीक नहीं हुआ हो। रोजगार मांगने पर बेरोजगार नौजवानों पर लाठीचार्ज किया जाता है, जेल भेजा जाता है। फर्जी मुकदमे में फंसाया जाता है।
🕔tanveer ahmad

20-09-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ढाई साल पूरे होने पर भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगा था कि डबल...

Read Full Article
जरूरतमंद लगा रहे चक्कर, पीएम आवास योजना के तहत करोड़पतियों की कट रही चांदी

जरूरतमंद लगा रहे चक्कर, पीएम आवास योजना के तहत करोड़पतियों की कट रही चांदी158

👤19-09-2019-केस नंबर-1छर्रा निवासी जीवाराम की मंडी में गल्ला आढ़त है। सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार है। आयकर दाता भी हैं। पत्नी वार्ड-दो से सभासद हैं। फिर भी प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हैं।केस नंबर-2छर्रा निवासी नरेन्द्र का दूध का कारोबार है। पत्नी नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से सभासद भी हैं। फिर भी यह दोनों प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हैं। 
प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए फर्जीवाड़े के यह सिर्फ दो ही उदाहरण हैं। जबकि फर्जीवाड़े की यहां लंबी फेहरिस्त है। वहीं दूसरी तरफ पात्र सरकारी कार्यालयों के चक्कर ही लगा रहे हैं कि पीएम आवास मिल जाए। हरदुआगंज नगर पालिका में पीएम आवास योजना में हुए फर्जीवाड़े के बाद अब एक और मामला छर्रा नगर पंचायत का आया है। जहां अपात्रों को योजना का पात्र बना दिया गया। खाते में धनराशि भी रिलीज हो गई।अब सत्यापन में फर्जीवाड़ा पकड़ में आ रहा है। छर्रा नगर पंचायत को वर्ष 2016 में 3110 पीएम आवास योजना का लक्ष्य मिला था। जिसके बाद डूडा विभाग द्वारा योजना के लिए आवेदन लिए गए। आवेदनों की जांच डूडा व एक एजेंसी द्वारा कराई गई। जिसके बाद पात्रों की सूची संबंधित नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को भेजी गई थी। जिसके आधार पर पीएम आवास योजना की प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त पात्रों के खातों में भेजी गई। हैरत की बात है कि छर्रा में आढ़त कारोबारी जीवराम के अलावा पार्षद, कारोबारी व अन्य कई ऐसे अपात्रों को योजना का पात्र बना दिया गया। जो पहले से ही पक्के मकान में रहते हैं। आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं। अब डीएम चंद्रभूषण सिंह द्वारा पात्रों का सत्यापन कराने के आदेश दिए गए। जिसमें 15 से अधिक अपात्र छर्रा में मिले हैं। कई पति-पत्नी भी योजना का लाभ पाते मिले :पीएम आवास योजना में नियमानुसार माता-पिता व अविवाहित बच्चों में से एक को ही लाभ मिल सकता है, लेकिन छर्रा नगर पंचायत में कई ऐसे केस मिले हैं। जिसमें एक ही घर में पति-पत्नी योजना का लाभ ले रहे हैं।अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि पीएम आवास योजना में कई जगह अपात्रों को लाभ दिए जाने की शिकायत मिलने पर सत्यापन कराया जा रहा है। जो भी दोषी पाए जाएंगे। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।ईओ नगर पंचायत छर्रा नरेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएम आवास योजना के पात्रों का सत्यापन कराया गया था। जिसमें कई अपात्र मिले हैं। एक आढ़त कारोबारी का नाम भी पात्रों की सूची में मिला है। जिसका सालाना एक करोड़ से अधिक का टर्नओवर होने की बात सामने आई है। अपात्रों को नोटिस जारी किया जा रहा है। ताकि योजना की धनराशि जो किश्त के रूप में गई है। वह वापस ली जा सके।
🕔tanveer ahmad

19-09-2019-केस नंबर-1छर्रा निवासी जीवाराम की मंडी में गल्ला आढ़त है। सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार है। आयकर दाता भी हैं। पत्नी वार्ड-दो से सभासद हैं। फिर भी प्रधानमंत्री आवास...

Read Full Article
देशभर के हर जिले में तीन साल में ईएसआईसी की डिस्पेन्सरी

देशभर के हर जिले में तीन साल में ईएसआईसी की डिस्पेन्सरी395

👤19-09-2019-ईएसआईसी मेडिकल स्कीम को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने कवायद तेज कर दी है। अब ईएसआई कारपोरेशन ने 2022 तक देश के हर जिले में डिस्पेन्सरी कम ब्रांच कार्यालय खोलने का फैसला किया है। इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा उत्तर-प्रदेश को होगा। साथ ही ईएसआईसी मेडिकल स्कीम का लाभ उन जिलों में भी बीमित कर्मचारियों को भी मिलेगा, जहां पर बीमा डिस्पेन्सरी और अस्पताल नहीं हैं। इन जिलों में निजी डॉक्टर बीमित कर्मचारियों का कैशलेस इलाज करेंगे और निर्धारित मेडिकल स्टोर से उन्हें कैशलेस दवाएं भी दी जाएंगी। कारपोरेशन ने निजी डॉक्टरों से करार का सिलसिला शुरू कर दिया है। केन्द्रीय श्रम मंत्रालय की मेडिकल बेनिफिट ऑफ काउंसिल की मंगलवार रात तक हुई बैठक में बीमित कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा देने के लिए कई फैसले लिए गए। कारपोरेशन के महानिदेशक राजकुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि बीमा डिस्पेन्सरियां चरणबद्ध तरीके से खोली जाएंगी। प्रदेश में 34 जिलों में बीमा डिस्पेन्सरियां नहीं हैं, उन्हें वहां स्थापित किया जाएगा। प्रदेश के 41 जिलों में ईएसआईसी मेडिकल स्कीम अभी तक लागू थी। तब तक उन जिलों में निजी डॉक्टर 500 रुपए प्रति आईपी के हिसाब से इलाज देंगे और मेडिकल स्टोर फ्री दवा देंगे। मेडिकल स्टोर संचालक केमिस्ट को 400 रुपए प्रति आईपी क्षतिपूर्ति की जाएगी। 
बैठक में देश के हर बीमित कर्मचारी और उसके परिजनों को हेल्थ पासबुक दी जाएगी जिससे उन्हें इलाज मिलेगा और उनकी बीमारी का पूरा ब्योरा भी उसी में दर्ज होगा। बैठक में हेल्थ पासबुक को लांच भी कर दिया गया। मेडिकल कमिश्नर की अगुवाई में एक कमेटी बनाने का भी फैसला किया गया। कमेटी बीमा अस्पतालों में आयुष्मान योजना और ईएसआईसी योजना से इलाज की नीति तय करेगी ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत बीमित कर्मचारियों को न हो। बैठक में एकसुर से स्कीम को बेहतर बनाने के साथ संदेश देने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करने का निर्णय किया गया है।  केन्द्रीय श्रम मंत्री को भेजा गया मसौदा
काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसलों का मसौदा केन्द्रीय श्रम मंत्री को भी भेज दिया गया है। बैठक में उनकी आपत्ति पर ही आयुष्मान योजना और ईएसआईसी की योजना की अलग-अलग नीति बनाने के लिए कमेटी बना दी गई है ताकि दोनों योजना के सदस्यों को इलाज में मुश्किल न हो। अब बेहतर चल रहे बीमा अस्पतालों में आयुष्मान योजना के भी सदस्यों को भी इलाज मिलेगा। बीमित कर्मचारियों को भी इसी योजना से इलाज देने के फैसले को भी मंजूरी दी गई है। 
-राम किशोर त्रिपाठी, सदस्य, मेडिकल बेनिफिट ऑफ काउंसिल
 इन 34 जिलों के कर्मचारी होंगे कवर 
औरैया, बांदा, चित्रकूट, एटा, हमीरपुर, महोबा, कन्नौज, जालौन, ललितपुर, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, बहराइच, देवरिया, गोंडा, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, संभल, संत कबीरनगर, संत रविदास नगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, बागपत, बुलंदशहर व फैजाबाद। 
 
🕔tanveer ahmad

19-09-2019-ईएसआईसी मेडिकल स्कीम को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने कवायद तेज कर दी है। अब ईएसआई कारपोरेशन ने 2022 तक देश के हर जिले में डिस्पेन्सरी कम ब्रांच कार्यालय खोलने का फैसला...

Read Full Article
सीएम योगी बोले , प्रधानमंत्री ने 70 साल की जातिवाद व्यवस्था को तोड़ा

सीएम योगी बोले , प्रधानमंत्री ने 70 साल की जातिवाद व्यवस्था को तोड़ा844

👤17-09-2019-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल की उन सभी बातों को समाप्त किया है जो जातिवाद पर आधारित हैं। उन्होंने कल्याणकारी परियोजनाओं को आगे बढ़ाया। अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370,  35 ए व तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म कर ऐसा काम किया, जिसके लिए देश 70 साल से इंतजार कर रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह विचार सोमवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन मनाया जाएगा। इस मौके पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के जीवन के विभिन्न आयामों और पक्षों को प्रदर्शित करती है। प्रदर्शनी में पीएम मोदी की संवेदनशीलता और साहस देखने को मिलता है। प्रदर्शनी विभिन्न वर्गों के लिए प्रेरणादायी है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व बहुआयामी है। पूरी दुनिया उनकी तरफ टकटकी लगाए देख रही है। वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है। अनुच्छेद 370 के मामले में पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ गया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दोनों कार्यकालों में पूरी संवेदनशीलता के साथ देश को आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने पिछले पांच सालों में प्रतिबद्धता के साथ काम किया। पिछले कार्यकाल में स्वच्छ भारत को जनांदोलन बनाया तो इस कार्यकाल में घर-घर पानी पहुंचाने का संकल्प लिया। जल संरक्षण को जनांदोलन बनाने का आह्वान भी किया। किसान सम्मान निधि देकर किसानों को राहत दी। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

17-09-2019-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल की उन सभी बातों को समाप्त किया है जो जातिवाद पर आधारित हैं। उन्होंने कल्याणकारी परियोजनाओं को आगे बढ़ाया। अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री...

Read Full Article
महिला सिपाही को गोली मारकर स्कूटी समेत दो लाख लूटे

महिला सिपाही को गोली मारकर स्कूटी समेत दो लाख लूटे426

👤17-09-2019-उत्तर प्रदेश के बागपत में बदमाशों के आतंक से अब खुद पुलिस भी सुरक्षित नहीं रही है। शाम ढलते ही बेखौफ बदमाश आम लोगों से लेकर अफसरों तक को अपना शिकार बना रहे हैं। सोमवार शाम बागपत के नैथला मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला सिपाही को गोली मारकर स्कूटी समेत दो लाख रुपये लूट ले गए। महिला सिपाही के हाथ में गोली लगी है, उसे गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। महिला सिपाही का क्योंकि अपनी ससुराल में विवाद चल रहा है, जिसके चलते पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को पारिवारिक विवाद से जोड़कर जांच कर रही है।मूल रूप से शामली के ताणा गांव निवासी रेनू उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। उसकी तैनाती फिलहाल गाजियाबाद जिले के महिला थाने में चल रही है। करीब 6 वर्ष पूर्व रेनू की शादी बागपत के लुहारी गांव निवासी अनुज के साथ हुई थी। अनुज भी यूपी पुलिस में ही सिपाही है और गाजियाबाद में ही डायल 100 पर तैनात है। रेनू के बेटी भी है। पीड़ित महिला सिपाही ने बताया कि सोमवार शाम वह अपनी ससुराल लुहारी गांव जा रही थी, जहां दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर नैथला गांव के पास उसे दो बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला सिपाही को गोली मार दी और उससे स्कूटी व दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।आनन-फानन में पीड़ित सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक कौन है पीड़िता की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हालांकि गनीमत यह रही कि गोली उसके हाथ में लगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई, हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर भी देख रही है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।पीड़िता का आरोप, सास उसकी हत्या कराना चाहती है
एसपी गोपेंद्र प्रताप यादव के अनुसार पीड़ित महिला सिपाही का उसके ससुरालियों से विवाद चल रहा है। बताया कि ससुराल पक्ष के लोग पूर्व में भी महिला सिपाही पर हमला कर चुके हैं। वही महिला सिपाही ने बताया कि सास ने भी उसकी हत्या की सुपारी दी हुई है पहले की बातचीत, फिर चलाई गोली
पीड़ित महिला सिपाही रेनू ने बताया कि नैथला मोड़ के पास उसे बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया। उन्होंने पहले उससे बातचीत की, कहा कि तूने हमारे भाई का जीना मुहाल किया हुआ है। उसने विरोध किया तो उसे गोली मार दी और दो लाख रुपये और स्कूटी लूटकर भाग निकले।
🕔tanveer ahmad

17-09-2019-उत्तर प्रदेश के बागपत में बदमाशों के आतंक से अब खुद पुलिस भी सुरक्षित नहीं रही है। शाम ढलते ही बेखौफ बदमाश आम लोगों से लेकर अफसरों तक को अपना शिकार बना रहे हैं। सोमवार शाम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article