Back to homepage

Latest News

शर्मनाक : बीस दिन की बेटी को 10 हजार में बेचा

शर्मनाक : बीस दिन की बेटी को 10 हजार में बेचा420

👤14-09-2019-आर्थिक रूप से कमजोर एक परिवार ने बीस दिन की बेटी को महज दस हजार रुपये में बेच दिया। परिवार में पहले से ही चार बेटियां थीं, लेकिन पांचवीं के पैदा होने पर उसका सौदा एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कर डाला। एक महिला ने ट्वीट कर मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचाया। इसके बाद विजयनगर पुलिस ने नवजात बच्ची को एमएमजी (महिला) के एसएनसीयू (सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट) में भेजा दिया है।विहारी पुरा गाजियाबाद में रहने वाली एक महिला ने एक बेटा और चार बेटियों के बाद 24 अगस्त एक बेटी को जन्म दिया था। पांचवीं बेटी परिवार में पैदा होने पर उन्हें कोई खुशी नहीं हुई। बच्ची के मां बाप ने उसे आदर्शनगर कॉलोनी में रहने वाली एक आंगनबांडी कार्यकर्ता को बेच दिया। बेटी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने घर ले गई। क्रॉसिंग रिपब्लिक की रहने वाली आकांक्षा पांडेय ने इसकी जानकारी ट्वीट कर चाइल्ड हेल्प लाइन और बाल संरक्षण समिति को दी। इस पर चाइल्ड लाइन ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरु की। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से आकांक्षा ने विजयनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया। विजयनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची के मां-बाप और बच्ची खरीदने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री को थाने बुलाया।पूछताछ में आंगनबाडी कार्यकत्री ने बताया कि उसने बच्ची को दस हजार रुपये में खरीदा है। महिला ने बताया कि उसके कोई संतान नहीं है इसीलिए खरीदा था। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मानव तस्करी की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। विजनगर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि विहारीपुरा में रहने वाली आकांक्षा पांडेय ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
🕔 एजेंसी

14-09-2019-आर्थिक रूप से कमजोर एक परिवार ने बीस दिन की बेटी को महज दस हजार रुपये में बेच दिया। परिवार में पहले से ही चार बेटियां थीं, लेकिन पांचवीं के पैदा होने पर उसका सौदा एक आंगनबाड़ी...

Read Full Article
भाजपा में 18 से 21 सितम्बर तक चलेंगे बूथ कमेटियों के चुनाव

भाजपा में 18 से 21 सितम्बर तक चलेंगे बूथ कमेटियों के चुनाव284

👤14-09-2019-भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव 18 सितम्बर से शुरू हो जाएंगे। बूथ समितियों के चुनाव 18 से लेकर 21 सितम्बर तक होंगे। इसके बाद 18 से 20 अक्तूबर तक मंडल और उसके बाद नवम्बर में 18 या 19 को एक दिन में जिला अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा। प्रदेश के सभी  एक लाख 62 हजार बूथ समितियों के चुनाव कराने के लिए सभी 27 हजार सेक्टर स्तर पर चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। एक सेक्टर पर पांच से आठ तक बूथ हैं।चुनाव अधिकारी सबकी सहमति से 21 सदस्यीय बूथ कमेटियों का चुनाव करेंगे।  प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इन समितियों में बूथ अध्यक्ष उसी वर्ग का होगा, जिस वर्ग बाहुल्यता उस बूथ पर होगी। चुनाव अधिकारी की कोशिश होगी कि बूथ समितियों में हर वर्ग का प्रतिनिधित्व हो।बूथ अध्यक्ष के अलावा महामंत्री, उपाध्यक्ष सचिव समेत आधा दर्जन पदाधिकारी होंगे। भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन \'गोपाल\' को प्रदेश का चुनाव प्रमुख बनाया है। उनके सहयोग के लिए पार्टी के प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी व वाई.पी सिंह को लगाया गया है।
🕔tanveer ahmad

14-09-2019-भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव 18 सितम्बर से शुरू हो जाएंगे। बूथ समितियों के चुनाव 18 से लेकर 21 सितम्बर तक होंगे। इसके बाद 18 से 20 अक्तूबर तक मंडल और उसके बाद नवम्बर में...

Read Full Article
पे-स्केल पूछने पर रो पड़ीं केमिस्ट्री टीचर

पे-स्केल पूछने पर रो पड़ीं केमिस्ट्री टीचर595

👤14-09-2019-उत्तर प्रदेश के बरेली कॉलेज के एक शिक्षक नेता ने केमिस्ट्री विभाग की एक शिक्षिका के पे स्केल पर सवाल उठाते हुए 15 फोनकर डाले। बार बार फोन किए जाने से परेशान शिक्षिका विभाग में ही रोने लगी। साथी शिक्षक उनको लेकर प्राचार्य के पास पहुंचे। मामला शिक्षक संघ के नेता से जुड़ा होने के कारण प्राचार्य ने मामले को दिखवाने की बात कह शिक्षिका को वापस भेज दिया। दरअसल बरेली कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग में कार्यरत शिक्षिका का सात हजार का पे स्केल लगा हुआ है। शिक्षक नेता ने उनको फोनकर कई बार कहा कि आपका पे स्केल 6 हजार है जो कि गलती से सात हजार हो गया है। इसपर शिक्षिका ने कहा कि ऐसी कोई समस्या है तो प्राचार्य या फिर स्थापना विभाग इस मामले को देखेगा। शिक्षक नेता यह बताने वाले कौन हैं और दो दिनों से 15 बार फोनकर चुके हैं। शिक्षिका विभाग में ही रोने लगी। शिक्षकों का कहना है कि इन शिक्षिका का अपने विभाग के ही एक वरिष्ठतम शिक्षक से लैब को लेकर विवाद चल रहा है। शिक्षक शिक्षक संघ से जुड़े हैं ऐसे में इस मामले को शिक्षक संघ की राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
🕔tanveer ahmad

14-09-2019-उत्तर प्रदेश के बरेली कॉलेज के एक शिक्षक नेता ने केमिस्ट्री विभाग की एक शिक्षिका के पे स्केल पर सवाल उठाते हुए 15 फोनकर डाले। बार बार फोन किए जाने से परेशान शिक्षिका विभाग...

Read Full Article
8 घंटे में चिन्मयानंद से 150 सवाल, छात्रा से करीबी संबंध? बर्थडे पार्टी? यौन शोषण? पढ़ें स्वामी के जवाब

8 घंटे में चिन्मयानंद से 150 सवाल, छात्रा से करीबी संबंध? बर्थडे पार्टी? यौन शोषण? पढ़ें स्वामी के जवाब76

👤14-09-2019-आठ घंटे में डेढ़ सौ सवालों के जवाब स्वामी चिन्मयानंद(Chinmayanand Case) ने दिए। प्रकरण से जुड़े एक-एक व्यक्ति को लेकर एसआईटी ने सवालों की लंबी लिस्ट बना रखी थी। इस मामले में सूत्रों ने बताया कि कठिन सवाल भी तैयार किए गए। कुछ सवाल तो प्रकरण से बाहर के भी थे, जिन्हें एसआईटी केस से जुड़ा मानती होगी। मसलन कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति कौन और कैसे करता है। लड़की, संजय, रंगदारी, दुराचार को लेकर तो सवाल स्वामी से किए ही गए।एक टीवी चैनल पर स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने जवाब दिए। चैनल की ओर से वही सवाल पूछे गए, जो संभवत: एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद से किए थे। टीवी चैनल को जवाब देने के लिए खुद स्वामी चिन्मयानंद तो मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी जगह पर सवालों के जवाब उनके वकील ने दिए। सूत्र बताते हैं कि स्वामी चिन्मयानंद से करीब 150 सवाल पूछे गए, जिसका जवाब देने में आठ घंटे लग गए।इस तरह पूछे गए कई सवालसवालों के जवाब में स्वामी के स्थान पर वकील ने टीवी चैनल को बताया कि मेरे कॉलेज की स्टूडेंट है जितना और छात्र छात्राओं से परिचय रहता है उतना ही छात्रा को भी जानते हैं। दूसरा सवाल था कि क्या वह आपके कॉलेज परिसर के अंदर बने हुए गर्ल्स हॉस्टल के रूम में छात्रा रहती है। इसका जवाब आया कि इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य को होगी, क्योंकि समस्त व्यवस्था वही देखते हैं। तीसरा सवाल किया गया कि छात्रा से आपके करीबी संबंध हैं, इसका प्रमाण उस फोटो से भी मिलता है जिसमें उसके बर्थडे पार्टी में आप उसके साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। वकील ने जवाब देते हुए कहा कि मात्र एक संयोग मात्र है। उस दिन कॉलेज में उसका बर्थडे था, मुझे उसमें बुलाया गया और मैं वहां पर एक छात्रा के बर्थडे के नाते वहां चला गया। फिर सवाल किया गया कि आप के कहने पर ही छात्रा को कॉलेज में नौकरी दी गई थी? जवाब में कहा गया कि यह नियुक्ति अस्थाई है, कॉलेज के प्राचार्य के स्तर पर नियुक्तियां की जाती हैं। मुझे संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सवाल था कि आरोप लगाने वाली छात्रा की कॉलेज फीस में भी आपने छूट की थी। जवाब-निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए यह सुविधा कालेज में उपलब्ध है, आग्रह के तहत इसमें छूट दी गई। टीवी चैनल की ओर से सवाल किया गया कि छात्रा का आपके आवास पर भी आना जाना था। जवाब था कि कॉलेज और आश्रम में बने दिव्य धाम करीब करीब हैं, जिस वजह से तमाम छात्र छात्राएं आश्रम की ओर आ जाते हैं, हो सकता है यह छात्रा भी इसी कारण यहां आई हो। यौन शोषण के आरोपों को नकाराइसके बाद सवाल किया गया कि छात्रा का आरोप है कि आपने उसका यौन शोषण किया। जवाब था कि आरोप निराधार हैं इसमें कोई सच्चाई नहीं है। सवाल-आप की ओर से रंगदारी मांगने का एक मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखा गया है क्या आपको लगता है कि रंगदारी मांगने में यह लोग शामिल है। जवाब दिया गया कि इस मामले का मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस इसकी जांच कर रही है वही निष्कर्ष पर पहुंचेगी। सवाल-क्या पीड़ित छात्रा के साथी संजय सिंह को जानते हैं। जवाब-वह भी हमारे कॉलेज के छात्र रहा है, इस नाते हो सकता है वह कभी मुझसे मिला हो, लेकिन मेरा व्यक्तिगत कोई भी उससे संबंध नहीं हैं।
🕔tanveer ahmad

14-09-2019-आठ घंटे में डेढ़ सौ सवालों के जवाब स्वामी चिन्मयानंद(Chinmayanand Case) ने दिए। प्रकरण से जुड़े एक-एक व्यक्ति को लेकर एसआईटी ने सवालों की लंबी लिस्ट बना रखी थी। इस मामले में सूत्रों ने...

Read Full Article
हिंदी दिवस 2019: यूपी बोर्ड में हर साल 10 लाख छात्र हिंदी में हो जाते हैं फेल

हिंदी दिवस 2019: यूपी बोर्ड में हर साल 10 लाख छात्र हिंदी में हो जाते हैं फेल927

👤14-09-2019-\r\nदेश के सबसे बड़े हिंदी भाषी प्रदेश में ही हिंदी का बुरा हाल है। चाहे प्रारंभिक स्तर हो या फिर परास्नातक, हालत सब जगह खराब है। यूपी बोर्ड में औसतन हर साल 10 लाख छात्र हिंदी में फेल हो जाते हैं जबकि लविवि में बीए हिंदी में दाखिला लेने तक के लिए छात्र नहीं आते। मिशनरी स्कूलों में तो बच्चों पर हिंदी में बात करने पर प्रतिबंध है। यहां बच्चे सिर्फ हिंदी के पीरियड में हिंदी पढ़ते हैं। बोर्ड परीक्षा में भी बुरा हाल : हाईस्कूल और इंटर में हिन्दी विषय की बात करें तो साइंस और गणित से ज्यादा छात्रों के लिए हिंदी मुश्किल विषय रहा है। 2018 की यूपी बोर्ड परीक्षा में 11 लाख छात्र-छात्राएं सिर्फ हिन्दी में फेल हुए थे। 2018 में 10वीं की परीक्षा में 30,28,767 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7,80,582 छात्र हिंदी में फेल हो गए थे जबकि 12वीं की परीक्षा में 26,04,093 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 3,38,776 हिंदी में फेल हो गए थे। वहीं, 2019 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 9,98,250 परीक्षार्थी हिंदी में फेल हो गए। हिन्दी में दाखिले नहीं होते : लविवि का सबसे पुराना हिन्दी विभाग अब छात्रों की बांट जोह रहा है। स्नातक व परास्नातक की सीटें भरने में लाले हैं। इस सत्र में हिंदी आनर्स की 60 सीटों पर सिर्फ 26 छात्रों ने दाखिला लिया है। अंग्रेजी वक्त की जरूरत है: लखनऊ विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की छात्रा अलीना बताती हैं कि अंग्रेजी वक्त की जरूरत है। आप कहीं जॉब करते हैं तो वहां भी सबसे पहले इंग्लिश स्किल पर बात की जाती है। छात्र आनंद बताते हैं कि कंपनी में इंटरव्यू से लेकर हर जगह अंग्रेजी अनिवार्य हो गई है।  हिंदी की उपेक्षा के दो मुख्य कारण हैं। पहला यह कि तकनीक, मेडिकल आदि की पुस्तकें हिंदी में मौजूद नहीं है। साथ ही उनकी परीक्षाएं भी अंग्रेजी में होती हैं। इसके अलावा जिन पर हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी है उन अधिकारियों में इच्छा शक्ति का अभाव है। अधीनस्थ कर्मचारियों पर भी वह अंग्रेजी में काम करने का दबाव बनाते हैं। प्रो. पवन अग्रवाल, हिन्दी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय
🕔tanveer ahmad

14-09-2019-\r\nदेश के सबसे बड़े हिंदी भाषी प्रदेश में ही हिंदी का बुरा हाल है। चाहे प्रारंभिक स्तर हो या फिर परास्नातक, हालत सब जगह खराब है। यूपी बोर्ड में औसतन हर साल 10 लाख छात्र हिंदी में...

Read Full Article
चिन्मयानंद मामले में प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

चिन्मयानंद मामले में प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला985

👤13-09-2019-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयांनद के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा के मीडिया के सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस ने यूपी की भाजपा सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि उसका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है। चिन्मयानंद मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। प्रियंका गांधी ने सवाल किया है कि यूपी पुलिस क्या इसलिए इस मामले में सुस्त है क्योंकि आरोपी का संबंध भाजपा से है? प्रियंका गांधी ने चिन्मयानंद पर एक खबर को शेयर कर करते हुए ट्वीट किया और लिखा- उप्र की भाजपा सरकार ने अपनी हरकतों से साफ कर दिया है कि उसका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं। आखिर क्यों शिकायतकर्ता लड़की को दोबारा प्रेस के सामने सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है? आखिर यूपी पुलिस सुस्त क्यों है? क्योंकि आरोपी का सम्बंध भाजपा से है? इससे पहले भाजपा के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयांनद के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा के मीडिया के सामने आने के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकारों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि \'अपराधियों से प्रेम और संलिप्तता भाजपा के डीएनए शमिल हो चुका है। पार्टी प्रवक्ता रागिनी नायक ने यह सवाल भी किया कि लड़की के बार-बार गुहार लगाने के बावजूद चिन्मयांनद से पूछताछ और उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई? गौरतलब है कि शाहजहांपुर की छात्रा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर आरोप लगाया कि भाजपा नेता चिन्मयानंद ने उसके साथ बलात्कार किया और एक वर्ष तक प्रताड़ित किया। छात्रा ने दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने आरोप लगाया कि शाहजहांपुर में पुलिस उसकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही। पिछले महीने एक वायरल वीडियो में चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाने वाली एलएलएम की छात्रा कल पहली बार मीडिया के सामने आई।
🕔tanveer ahmad

13-09-2019-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयांनद के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा के मीडिया के सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस ने यूपी की भाजपा...

Read Full Article
आजम खां के हमसफर के बजाय सरकारी गेस्ट हाउस में रुकें अखिलेश

आजम खां के हमसफर के बजाय सरकारी गेस्ट हाउस में रुकें अखिलेश718

👤13-09-2019-पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए रामपुर में रात्रि विश्राम के लिए हमसफर रिसॉर्ट सुविधाजनक नहीं है, इसलिए वह जौहर विश्वविद्यालय के नजदीक बने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो। जिला प्रशासन ने यह अनुरोध पूर्व मुख्यमंत्री से किया है। अनुरोध के साथ ही प्रशासन ने यहां पर व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने का काम भी शुरू कर दिया है।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिन के दौरे पर शुक्रवार की शाम को रामपुर पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम में रात्रि विश्राम की बात सपा सांसद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट में की गई है। रिसॉर्ट में बिजली और पानी चोरी पकड़े जाने के बाद दोनों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। ऐसे में रिसॉर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को होने वाली दिक्कतों से बचाने के लिए प्रशासन भी एक्टिव हो गया है।प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि वह सींगनखेड़ा में बने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं। यहां किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस में तैयारियां शुरू कर दी गई है। यदि पूर्व मुख्यमंत्री गेस्ट हाउस में रुकने को राजी हो जाते हैं तो गेस्ट हाउस में ही सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रशासन ने गेस्ट हाउस को व्यवस्थित कर यहां की सुरक्षा बिल्कुल चुस्त दुरुस्त कर दी गई है।गेस्ट हाउस पहुंचने को रास्ता तैयारपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जाने जाने वाले गेस्ट हाउस का लोक निर्माण विभाग ने सुंदरीकरण शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस गेस्ट हाउस में रुकने के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने वैकल्पिक तौर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां पर सींगनखेड़ा के पास से रास्ता बनाने का काम शुरू किया गया है। यहां पर बिजली, पानी व ठहरने की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
🕔tanveer ahmad

13-09-2019-पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए रामपुर में रात्रि विश्राम के लिए हमसफर रिसॉर्ट सुविधाजनक नहीं है, इसलिए वह जौहर विश्वविद्यालय के नजदीक बने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट...

Read Full Article
अयोध्या: राम मंदिर का यह इतिहास नहीं जानते होंगे आप, ऐसे हुई थी मरम्मत

अयोध्या: राम मंदिर का यह इतिहास नहीं जानते होंगे आप, ऐसे हुई थी मरम्मत563

👤13-09-2019-रामजन्मभूमि के विवादित स्थल पर  बैरागी साधुओं की ओर से किए गए तोड़फोड़ के कारण ब्रिटिश प्रशासन ने उनसे जुर्माना वसूल किया था। इसी जुर्माने की धनराशि से विवादित स्थल की मरम्मत कराई गई। यह घटना 27 मार्च 1934 की है, जब बकरीद पर शहर में कुर्बानी की खबर फैली। इसी के चलते साम्प्रदायिक तनाव बढ़ गया। इसी घटना को लेकर आक्रोशित साधु विवादित स्थल पर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद वहां फोर्स तैनात कर दी गई और नमाज पर भी पाबंदी लगा दी गई। अयोध्या री विजिटेड एवं बियांड एड्यूड इवीडेंस पुस्तकों के लेखक, बिहार धर्मादा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल का कहना है कि ब्रिटिश प्रशासन ने नुकसान की भरपाई के लिए विवादित स्थल की मरम्मत कराई थी। इससे पहले क्षतिग्रस्त का आगणन तैयार कराया गया जो कि करीब 85 हजार था लेकिन इसके सापेक्ष ब्रिटिश प्रशासन ने सात हजार 329 रुपए के नुकसान की भरपाई की संस्तुति दी। बताया गया कि यह धनराशि आरोपित बैरागियों से जुर्माने के रूप में वसूल की गई थी। इससे पहले तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर ने 12 मई 1934 को दिए आदेश में मुस्लिम पक्ष को सोमवार तदनुसार 14 मई को विवादित स्थल की साफ सफाई का आदेश दिया। इसके बाद नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई। बताया जाता है कि ब्रिटिश प्रशासन ने जुर्माना वसूलने के बाद निर्माण का ठेका तत्कालीन ठेकेदार तहव्वुर खान को दिया था। इस ठेकेदार ने निर्माण कार्य पूरा कराने के बाद 25 फरवरी 1935 को प्रस्तुत बिल के साथ दिए आवेदन में लिखा कि डिप्टी कमिश्नर के आदेश के क्रम में तहसीलदार नजूल ने विवादित परिसर के पेड़ों व झाड़ियां उसे इस शर्त के साथ सौंपी थी कि जब निर्माण कार्य का भुगतान किया जाएगा तब सम्बन्धित अचल सम्पत्ति की धनराशि उसके बिल से काट ली जाएगी। 
वृक्षों की धनराशि काटकर किया था ठेकेदार को भुगतानठेकेदार ने अपने आवेदन में बिल प्रस्तुत करने में हुए विलंब का कारण दर्शाते हुए लिखा कि-विवादित स्थल के गुम्बद पर लगाया जाने वाला कलश बनारस में तैयार हो रहा है लेकिन अभी वह मिला नहीं है। इसके अलावा \'अल्लाह\' उत्कीर्ण पत्थर भी अभी तैयार नहीं हो सका है। फिर भी आपके आदेशानुसार तत्काल बिल प्रस्तुत कर रहा हूं। उम्मीद है कि एक सप्ताह में कलश व पत्थर दोनों तैयार हो जाएगा। इसके बाद ब्रिटिश प्रशासन ने ठेकेदार के बिल का भुगतान 30 अप्रैल 1936 को किया। बताया गया कि ठेकेदार को पेड़ों से सम्बन्धित धनराशि की कटौती कर सात हजार 329 रुपए के बिल के सापेक्ष छह हजार 825 रुपए 12 पैसे का भुगतान किया गया।  
🕔tanveer ahmad

13-09-2019-रामजन्मभूमि के विवादित स्थल पर  बैरागी साधुओं की ओर से किए गए तोड़फोड़ के कारण ब्रिटिश प्रशासन ने उनसे जुर्माना वसूल किया था। इसी जुर्माने की धनराशि से विवादित स्थल की मरम्मत...

Read Full Article
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का भगवान ही मालिक, बम लेकर धूमिए या हथियार

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का भगवान ही मालिक, बम लेकर धूमिए या हथियार554

👤13-09-2019-उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के सबसे संवेदनशील स्टेशन कानपुर सेंट्रल की सुरक्षा व्यवस्था का भगवान ही मालिक है। किसी प्लेटफॉर्म पर कोई लावारिस सामान रखकर चला जाए तो भी किसी सुरक्षा जवान का ध्यान नहीं जाता। कानपुर सेंट्रल के अधिकतर एंट्री प्वाइटों पर टीसी या टीटीई दिखते ही नहीं। सिटी साइड की सीढ़ियों और पुल पर दिखने वाले टीटीई के निशाने पर उन ट्रेनों के यात्री रहते हैं, जिनमें कम दूरी की यात्रा प्रतिबंधित है। ये ट्रेनों से कुछ यात्रियों को पकड़ लाते हैं तो कुछ को वहीं पर सेटिंग के बाद छोड़ देते हैं।इन सबके बीच कोई विस्फोटक लेकर भी स्टेशन पर या ट्रेनों से कहीं चला जाए तो कोई रोकने वाला नहीं है। पिछले दिनों कानपुर दौरे पर आए आरपीएफ के आईजी ने दोनों ओर लगी एक्सरे मशीनों का निरीक्षण किया था। आदेश दिया था कि जिस तरह से एयरपोर्ट पर लगेज की चेकिंग ट्रेन्ड जवान करते हैं, उसी तरह कानपुर सेंट्रल पर भी लगेज की चेकिंग कराई जाएगी। अब तक ट्रेन्ड आरपीएफ जवान एक्सरे मशीनों पर तैनात नहीं किए गए हैं।
 
कहने को तो सिटी और कैंट साइड हॉल में लगेज चेक करने के लिए एक्सरे मशीन लगी हैं। इन दोनों प्वाइंटों पर आरपीएफ सिपाहियों की ड्यूटी भी लगती है। इन जवानों का जब मन होता है, तभी सामान की चेकिंग करते हैं वरना यात्रियों को जाने देते हैं। इसके अलावा रात के समय इन प्वाइंटों पर कोई रहता ही नहीं है। यात्री आराम से आते-जाते हैं। आरपीएफ थाने के सामने बनी सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर पहुंचे तो बगल में दो भरी हुई प्लास्टिक की बोरियां दोपहर से रखी थीं। गुरुवार दोपहर 12 से 01:30 बजे तक ये बोरियां रखी रहीं। इनमें कोई संवेदनशील सामान था या विस्फोटक, किसी को नहीं पता। इस दौरान सिपाही और दरोगा गुजरते रहे पर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया।
🕔tanveer ahmad

13-09-2019-उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के सबसे संवेदनशील स्टेशन कानपुर सेंट्रल की सुरक्षा व्यवस्था का भगवान ही मालिक है। किसी प्लेटफॉर्म पर कोई लावारिस सामान रखकर चला जाए तो भी किसी...

Read Full Article
370 का खात्मा आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील : योगी

370 का खात्मा आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील : योगी203

👤13-09-2019-मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का खात्मा आतंकवाद की जड़ में आखिरी कील है। अनुच्छेद 370 का समाप्त होना न केवल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का साकार करता है, बल्कि सरदार पटेल, डॉ. भीमराव अंबेडकर की सोच को भी सार्थक करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सोच ने डॉ. मुखर्जी के सपनों को पूरा कर दिखाया है । 
नौबस्ता में कानपुर समेत प्रदेश के 9 जिलों के कार्यालयों के शिलान्यास समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है। पार्टी के सिद्धांतों, मूल्यों को आगे बढ़ाने में कार्यालय की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेई ने कहा था कि मूल्यों, सिद्धांतों की राजनीति होनी चाहिए। सिद्धांत, मूल्यविहीन राजनीति मौत का फंदा बन जाती है। ऐसी स्थिति किसी समाज और व्यक्ति के लिए खतरनाक होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मूल्यों, सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। मूल्यों, आदर्शों और संकल्प के बूते आज 16 राज्यों में सरकार और केंद्र में एक लोकप्रिय सरकार है। अपने कार्यकर्ताओं के बल पर आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रजातांत्रित पार्टी है।
डॉ. मुखर्जी का सपना पूरा हुआ
अपने पांच मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 1953 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विधान, एक निशान और एक प्रधान का संकल्प लिया था। एलान किया था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे। 70 वर्षों के बाद डॉ. मुखर्जी का सपना साकार हुआ। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 खत्म कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। 
अपने संसाधन पर तैयार होंगे कार्यालय
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संकल्प लिया था कि देश के हर जिले में पार्टी का अपना कार्यालय हो। पार्टी अपने संसाधन पर कार्यालय बना रही है। इसी संकल्प के साथ पूर्व मंत्री और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिलान्यास किया।
🕔tanveer ahmad

13-09-2019-मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का खात्मा आतंकवाद की जड़ में आखिरी कील है। अनुच्छेद 370 का समाप्त होना न केवल डॉ. श्यामा प्रसाद...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article