Back to homepage

Latest News

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, जानें किन-किन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, जानें किन-किन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी357

👤17-12-2019-
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में सरकार के जेम पोर्टल के जरिए अब आउटसोर्सिंग की भर्तियां की जाएंगी। अभी इस तरह की भर्तियां अलग-अलग माध्यम से या यूपीएसआईडीसी के जरिए करते हैं। इसके अलावा कई और नगर निगमों आदि का सीमा विस्तार करने का फैसला किया जाएगा।विनियोग विधेयक के मसौदे को दी जाएगी मंजूरी।कैबिनेट बैठक में वर्ष-2019-20 के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। पीसीएस के खिलाफ कार्रवाई को दी जाएगी मंजूरी।कैबिनेट बैठक में कानपुर देहात जिले में सिकंदरा तहसील के तत्कालीन एसडीएम पीसीएस अधिकारी मोहन सिंह के खिलाफ अनुशासनिक जांच में तय कार्रवाई को मंजूरी दी जाएगी। माटी कला के विकास और रोजगार के लिए देंगे वित्तीय सहायता।कैबिनेट में माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला के समन्वित विकास, कार्यक्रम की विभिन्न योजनाओं के संचालन और रोजगार आदि के लिए वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। अभी तक विभाग और बोर्ड द्वारा केवल माटी कला से जुड़े लोगों को सामान दिया जा रहा था। आरओबी बनेंगे और सड़कें चौड़ी होंगी।इसके अलावा यूपी में ईडीएफसी रूट पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। वर्ष-2019-20 में विकास खंडों को दो लेन मार्ग से जोड़े जाने वाली योजना के तहत फिरोजाबाद में सिरसागंज रपड़ी मार्ग से विकास खंड मदनपुर मार्ग तथा जनपद उन्नाव में विकास खंड माखी को रऊ-माखी मार्ग (अन्य जिला मार्ग) को चौड़ा करके दो लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। 
🕔tanveer ahmad

17-12-2019-
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में सरकार के जेम पोर्टल के जरिए अब आउटसोर्सिंग...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई202

👤16-12-2019-
उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। पहले ही दिन इसमें अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।सत्र के शांतिपूर्ण संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को दोपहर एक बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना व अन्य दलों के नेता शामिल होंगे। फिलहाल 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सदन चलाने का कार्यक्रम तय हुआ है।मंगलवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें अनुपूरक बजट समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसके बाद विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होगा। यह मौजूदा वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट होगा।
🕔tanveer ahmad

16-12-2019-
उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। पहले ही दिन इसमें अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।सत्र के शांतिपूर्ण संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित...

Read Full Article
महिलाएं संभालेंगी बिजली बिल वसूली का काम

महिलाएं संभालेंगी बिजली बिल वसूली का काम777

👤16-12-2019-
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और ऊर्जा विभाग ने ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने की बड़ी कार्ययोजना बनाई है। जिसके तहत प्रदेश में बिजली बिल वसूली का काम स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को दिया जाएगा। इस योजना से प्रदेश में करीब 50 हजार ग्रामीण महिलाएं सीधे रोजगार से जुड़ जाएंगी।योजना से प्रदेश में सक्रिय तीन लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों की करीब 37 लाख महिला सदस्यों को आजीविका के लिए एक नया माध्यम मिल जाएगा। बिजली बिल वसूली का काम एसएचजी (सेल्फ हेल्प ग्रुप) से जुड़ी महिलाओं को देने के लिए आजीविका मिशन और ऊर्जा विभाग के बीच करार होने जा रहा है। करार के तहत प्रत्येक बिल की वसूली पर ऊर्जा विभाग संबंधित महिला को 20 रुपये देगा। बिल वसूली के लिए महिलाओं को जरूरी उपकरण आजीविका मिशन मुहैया कराएगा।पायलट प्रोजेक्ट में लखनऊ सहित तीन जिले शामिल
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन निदेशक सुजीत कुमार के मुताबिक इस योजना में लखनऊ, बाराबंकी और हरदोई जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया है। इन जिलों में बिल की वसूली के लिए लगाई जाने वाली महिला सदस्यों का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। 50 समूहों की महिला सदस्यों को पहले चरण में प्रशिक्षित किया जाएगा।बिल वसूली से महिलाएं कमाएंगी न्यूनतम 5000 रुपये
सुजीत कुमार के मुताबिक योजना इस तरह बनाई गई है कि बिल वसूली के काम में जो महिलाएं लगेंगी उन्हें न्यूनतम चार से पांच हजार रुपये महीने की आय हो सके। इसे ध्यान में रखते हुए एक न्याय पंचायत की जिम्मेदारी एक समूह के जिम्मे होगी। एक समूह में दस से पंद्रह महिलाएं होती हैं।हर जिले में 50 समूहों को मिल जाएगा काम
इस योजना के पूरे प्रदेश में लागू किए जाने पर हर जिले में कम से कम 50 समूहों से जुड़ीं 500 से अधिक महिला सदस्यों को सीधे रोजगार मिल जाएगा। पूरे प्रदेश में करीब 50 हजार महिलाएं बिल वसूली के काम में लगाई जा सकेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों और नगर पंचायतों में बिल वसूली के काम में महिलाएं लगाई जाएंगी। पायलट प्रोजेक्ट में सफलता मिलने पर नगर पालिका स्तर तक इस योजना को विस्तार देने पर विचार किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

16-12-2019-
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और ऊर्जा विभाग ने ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने की बड़ी कार्ययोजना बनाई है। जिसके तहत प्रदेश में बिजली बिल वसूली का काम स्वयं...

Read Full Article
बदला पैटर्न, यूपी पीसीएस प्री में पूछे गए ऐसे सवाल, कई विकल्प लगे परीक्षार्थियों को सही

बदला पैटर्न, यूपी पीसीएस प्री में पूछे गए ऐसे सवाल, कई विकल्प लगे परीक्षार्थियों को सही301

👤16-12-2019-
लोक सेवा आयोग की पीसीएस, एसीएफ व आरएफओ 2019 प्री परीक्षा में वही हुआ, जिसकी संभावना जताई जा रही थी। आयोग ने प्रश्न पूछने के पैटर्न में कई बदलाव किए, जिसकी वजह से ज्यादातर परीक्षार्थी चकरा गए। प्रश्नों को देख इस सर्द मौसम में भी परीक्षार्थियों को पसीना छूट गया।\r\nपेपर देखने से साफ है कि आयोग ने उन विशेषज्ञों से पेपर तैयार करवाए , जो संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का पेपर तैयार करते हैं। प्रश्न पूछने का तरीका ठीक वैसा ही था, जैसे आईएएस प्री में होता है। इससे उन परीक्षार्थियों को तगड़ा झटका लगा, जिन्होंने  रट्टामार तैयार की थी। फायदा उन्हें हुआ, जिनकी विषय पर पकड़ थी। सिविल सेवा कोच सिद्धार्थ श्रीवास्तव कहते हैं कि दोनों ही पेपर में पूछे गए प्रश्न स्मरण शक्ति के साथ ही विषय के बारे में सटीक ज्ञान का मिश्रण थे।\r\nप्रयागराज में प्री के लिए 111 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 76 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 51768 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 39646 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 12122 अनुपस्थित रहे।\r\nहिन्दी ने भी हिला दिया
दूसरे पेपर में पूछे गए 100 प्रश्नों में 20 प्रश्न हिन्दी, 15 अंग्रेजी और 35 प्रश्न गणित व तर्कशक्ति पर आधारित थे। शेष 30 प्रश्न अंतरवैयक्तिक संप्रेषण क्षमता के थे। खास बात यह है कि इस बार हिन्दी के प्रश्नों ने भी परीक्षार्थियों को हिला दिया। आभ्यंतर का विलोम, खिड़की का पर्यायवाची, हंसपद विरामचिह्न, तालु से उच्चारण किए जाने वाले व्यंजन के साथ ही संधि-विच्छेद भी आसान नहीं था।\r\nसीसैट में 33 % मुश्किल
पीसीएस प्री में जीएस का दूसरा पेपर सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट यानी सीसैट पर आधारित होता है। इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं पर इसमें 33 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होता है। 33 प्रतिशत न पाने वाले को अयोग्य कर दिया जाता है, भले ही उसने पहले पेपर में बहुत अच्छा क्यों न किया हो। सीसैट का पेपर इस तरह से बनाया गया था कि इसमें 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना बड़ी चुनौती होगी।\r\n58 प्रतिशत रही उपस्थिति
पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ प्री परीक्षा में 58 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि आवेदन करने वाले 544664 परीक्षार्थियों में से 318624 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 226040 अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रदेश के 19 शहरों में बनाए गए 1166 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई। बकौल सचिव सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।\r\nनए ढंग से दिए गए उत्तर विकल्प
पीसीएस प्री के पेपर में सामान्य तौर पर प्रश्न के नीचे उत्तर के चार विकल्प दिए जाते थे लेकिन इस बार सुमेलित करने और कूट आधारित उत्तर विकल्प वाले प्रश्नों की अधिकता रही। जीएस पहले पेपर में पूछे गए 150 प्रश्नों में से 55 प्रश्न सुमेलित और कूट आधारित थे। बाकी प्रश्नों में भी चार विकल्प कुछ इस तरह से दिए गए थे कि किसी एक को सही चुनना मुश्किल हो रहा था क्योंकि प्रश्न को सीधे पूछने के बजाए घुमा कर पूछा गया था। इस वजह से कई प्रश्नों में परीक्षार्थियों को एक के बजाए दो-दो विकल्प सही लग रहे थे।\r\nएनसीईआरटी को बनाया आधार
ज्यादातर परीक्षार्थियों का मानना है कि इस बार पेपर तैयार करने के परंपरागत तरीके को बदलकर एनसीईआरटी के
🕔tanveer ahmad

16-12-2019-
लोक सेवा आयोग की पीसीएस, एसीएफ व आरएफओ 2019 प्री परीक्षा में वही हुआ, जिसकी संभावना जताई जा रही थी। आयोग ने प्रश्न पूछने के पैटर्न में कई बदलाव किए, जिसकी वजह से ज्यादातर परीक्षार्थी...

Read Full Article
केजरीवाल को मिला प्रशांत किशोर का साथ, दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के लिए करेंगे काम

केजरीवाल को मिला प्रशांत किशोर का साथ, दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के लिए करेंगे काम380

👤14-12-2019-
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट करके दिल्ली चुनाव के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया है कि प्रशांत किशोर की कंपनी आई पैक दिल्ली विधानसभा चुनाव में \'आप\' के लिए काम करेगी। आपको बता दें कि बिहार में प्रशांत किशोर की आज मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात होनी है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जेडीयू में प्रशांत किशोर का विरोध हो रहा है क्योंकि उनकी राय पार्टी से अलग है। आपको बता दें कि बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को सलाह दी है कि वे अपने बारे में भ्रम न पालें। वोट के गणित को देखें।  नागरिकता संशोधन बिल पर जदयू के स्टैंड से खफा प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि नागरिक संशोधन बिल का समर्थन करने के पहले जेडीयू नेतृत्व को उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए, जिन्होंने 2015 में उन पर विश्वास और भरोसा जताया था। हमें नहीं भूलना चाहिए की 2015 की जीत के लिए पार्टी और इसके प्रबंधकों के पास जीत के बहुत रास्ते नहीं बचे थे।  इस मुद्दे पर लगातार दो दिन ट्वीट कर अपनी आपत्ति जताने वाले किशोर का नाम लिए बिना ही नीरज कुमार ने इशारों ही इशारों में जवाब दिया है। गुरुवार की सुबह अपने ट्वीट में कहा कि नीतीश कुमार विचार और कर्म से धर्मनिरपेक्ष हैं। यह दर्पण की तरह साफ है। काम ही उनकी पहचान है। उन्होंने प्रशांत किशोर को सलाह दी कि भ्रम न पालें, वोट के गणित को देखें। नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं जनादेश से स्पष्ट हो जाएगा। गौर करें 2015 विधानसभा चुनाव (64.17 लाख) की तुलना में 2019 लोकसभा चुनाव (89.02 लाख) में जदयू के वोटों में 39% (24.85 लाख) का इजाफा हुआ। ज्ञानवर्द्धन करें। 

🕔 एजेंसी

14-12-2019-
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट करके दिल्ली चुनाव के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया...

Read Full Article
केजरीवाल को मिला प्रशांत किशोर का साथ, दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के लिए करेंगे काम

केजरीवाल को मिला प्रशांत किशोर का साथ, दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के लिए करेंगे काम632

👤14-12-2019-
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट करके दिल्ली चुनाव के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया है कि प्रशांत किशोर की कंपनी आई पैक दिल्ली विधानसभा चुनाव में \'आप\' के लिए काम करेगी। आपको बता दें कि बिहार में प्रशांत किशोर की आज मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात होनी है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जेडीयू में प्रशांत किशोर का विरोध हो रहा है क्योंकि उनकी राय पार्टी से अलग है। आपको बता दें कि बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को सलाह दी है कि वे अपने बारे में भ्रम न पालें। वोट के गणित को देखें।  नागरिकता संशोधन बिल पर जदयू के स्टैंड से खफा प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि नागरिक संशोधन बिल का समर्थन करने के पहले जेडीयू नेतृत्व को उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए, जिन्होंने 2015 में उन पर विश्वास और भरोसा जताया था। हमें नहीं भूलना चाहिए की 2015 की जीत के लिए पार्टी और इसके प्रबंधकों के पास जीत के बहुत रास्ते नहीं बचे थे।  इस मुद्दे पर लगातार दो दिन ट्वीट कर अपनी आपत्ति जताने वाले किशोर का नाम लिए बिना ही नीरज कुमार ने इशारों ही इशारों में जवाब दिया है। गुरुवार की सुबह अपने ट्वीट में कहा कि नीतीश कुमार विचार और कर्म से धर्मनिरपेक्ष हैं। यह दर्पण की तरह साफ है। काम ही उनकी पहचान है। उन्होंने प्रशांत किशोर को सलाह दी कि भ्रम न पालें, वोट के गणित को देखें। नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं जनादेश से स्पष्ट हो जाएगा। गौर करें 2015 विधानसभा चुनाव (64.17 लाख) की तुलना में 2019 लोकसभा चुनाव (89.02 लाख) में जदयू के वोटों में 39% (24.85 लाख) का इजाफा हुआ। ज्ञानवर्द्धन करें। 

🕔 एजेंसी

14-12-2019-
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट करके दिल्ली चुनाव के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया...

Read Full Article
दिल्ली में प्याज के दाम में आई नरमी, कई शहरों में खुदरा भाव 150 के ऊपर

दिल्ली में प्याज के दाम में आई नरमी, कई शहरों में खुदरा भाव 150 के ऊपर530

👤14-12-2019-
दिल्ली में प्याज की कीमतों में शुक्रवार को मामूली नरमी रही जबकि देश के कई शहरों में खुदरा प्याज 150 रुपए से ऊपर के भाव पर बना हुआ था। उधर, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्याज की कीमतों पर सरकार की नजर बनी हुई है और देश में प्याज की आवक बढ़ने से कीमतों में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में शुक्रवार को प्याज का थोक भाव 72.50 रुपए प्रति किलो था, जबकि एक दिन पहले थोक भाव 75 रुपए प्रति किलो था। मंडी में प्याज की आवक 817.4 टन थी जोकि पिछले काराबारी सत्र के मुकाबले करीब 120 टन कम थी। हालांकि खुदरा प्याज दिल्ली और आसपास के इलाकों में 70-120 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। कारोबारियों ने बताया कि अगले सप्ताह तक आवक में वृद्धि होने की उम्मीद है जिसके बाद कीमतों में और नरमी आ सकती है। देश के कई शहरों में प्याज का खुदरा भाव 150 रुपए किलो से ऊपर था, जबकि उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशभर में प्याज का खुदरा भाव शुक्रवार को 50-160 रुपए प्रति किलो था। उधर, सरकार द्वारा विदेशों से मंगाए जा रहे प्याज की पहली खेप अगले सप्ताह देश में पहुंचने वाली है, जिसके बाद कीमतों में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि कुछ प्याज कारोबारी बताते हैं कि जब तक घरेलू प्याज की आवक रोजाना खपत के मुकाबले नहीं बढ़ेगी तब तक कीमतों में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है। उनका कहना है कि जनवरी के आखिर तक लोकल प्याज की आवक जोर पकड़ेगी उसके बाद ही कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू होगा।

🕔 एजेंसी

14-12-2019-
दिल्ली में प्याज की कीमतों में शुक्रवार को मामूली नरमी रही जबकि देश के कई शहरों में खुदरा प्याज 150 रुपए से ऊपर के भाव पर बना हुआ था। उधर, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण...

Read Full Article
सर्जिकल स्ट्राइक की इजाजत देने से पहले मनोहर पर्रिकर ने कहीं थीं दो बातें : सतीश दुआ

सर्जिकल स्ट्राइक की इजाजत देने से पहले मनोहर पर्रिकर ने कहीं थीं दो बातें : सतीश दुआ12

👤14-12-2019-
सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो कहे जाने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने मनोहर पर्रिकर को यादगार रक्षामंत्री बताया है। यहां नेशनल मीडिया सेंटर में शुक्रवार को मनोहर पर्रिकर की 64वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में सतीश दुआ ने बताया कि कैसे 2०16 में हुए उरी अटैक के बाद उनकी पहली मुलाकात रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से हुई। सतीश दुआ ने बताया, “मनोहर पर्रिकर से पहली मुलाकात बेहद मनहूस घड़ी में हुई। उरी कैंप पर आतंकी हमले की सूचना हुई तो वह गोवा से सीधे दिल्ली और फिर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। मैंने उन्हें रिसीव किया। उस हमले में हमारे 18 जवान शहीद हुए थे। पहले उन्होंने मुझसे घटना के बारे में जानकारी ली। फिर कुछ समय के बाद मैं जब उनके चैंबर में गया तो मुझसे उन्होंने सिर्फ दो बातें कीं।  पहली बात एक सवाल के रूप में थी, चूंकि वह ऑपरेशन से जुड़ी संवेदनशील बात रही, इसलिए उसे सार्वजनिक नहीं कर सकता, मगर दूसरी बात ने मुझे बहुत प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि देखो अपनी तरफ से एक भी जान नहीं जानी चाहिए। मैंने उन्हें पूरा भरोसा दिया तो उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक करने की इजाजत दे दी। जिससे 1० दिन के भीतर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया गया।” चीफ ऑफ इंटिग्रेटिड डिफेंस स्टाफ पद से रिटायर हुए सतीश दुआ ने कहा कि रक्षामंत्री रहते हुए मनोहर पर्रिकर ने कई साहसिक फैसले लिए। सेना में वर्षों से रुके पड़े कई प्रोजेक्ट को उन्होंने गति प्रदान की। उनके साथ काम करना यादगार रहा। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने कहा कि दिल्ली में रक्षा मंत्री बनने के बाद भी तमाम लोग पर्रिकर को शूट आदि पहनने की सलाह देते मगर वह हाफ बांह की शर्ट ही हमेशा पहनकर सादगी का परिचय देते रहे। तरुण विजय ने कहा कि जब हमने उन्हें उत्तराखंड के तमाम शहीद जवानों के बारे में बताया तो उन्होंने देहरादून के चीड़बाग में शौर्य स्थल के निमार्ण की मंजूरी देते हुए भूमि पूजन किया था। मनोहर पर्रिकर हमेशा स्मृतियों में जिंदा रहेंगे।
🕔 एजेंसी

14-12-2019-
सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो कहे जाने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने मनोहर पर्रिकर को यादगार रक्षामंत्री बताया है। यहां नेशनल मीडिया सेंटर में शुक्रवार को मनोहर...

Read Full Article
भारतीय सामानों को रोकना पाकिस्तान को पड़ रहा है भारी

भारतीय सामानों को रोकना पाकिस्तान को पड़ रहा है भारी425

👤14-12-2019-
तनाव के बीच भारतीय सामानों को अपने यहां आने से रोकना पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा है। भारतीय सामानों की मांग को पूरा करने के लिए अब गैरकानूनी तौर तरीके अपनाए जा रहे हैं और इनके जरिए सामान पाकिस्तान पहुंचाए जा रहे हैं।\'जंग\' की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वस्तुओं को अन्य देशों के बंदरगाहों से पाकिस्तान भेजे जाने का खुलासा हुआ है। भारतीय सामानों की पैकिंग बदलकर इन्हें पाकिस्तान पहुंचाया जा रहा है। और, यह उस स्थिति में हो रहा है जब पाकिस्तान सरकार ने भारतीय सामानों पर रोक लगाई हुई है।अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि संघीय राजस्व ब्यूरो के चेयरमैन शब्बर जैदी ने बातचीत में इसे स्वीकार किया कि भारतीय सामान लेबल बदलकर पाकिस्तान लाए जा रहे हैं और इसके लिए दूसरे देशों के बंदरगाहों को इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कई मामले पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सामान को चोरी-छिपे देश लाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।रिश्तों में तनाव के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिया गया तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दजार् वापस ले लिया था। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कई सामानों पर शुल्क बेहद बढ़ा दिया था। इससे व्यापार पर असर पड़ा था। इसके बाद, पांच अगस्त को भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दजेर् को वापस लेने के बाद पाकिस्तान ने भारत से व्यापार को रोकने का ऐलान किया था। इससे भारत पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन चरमराई अर्थव्यवस्था के शिकार पाकिस्तान में स्थिति यह हुई कि वहां अब भारतीय सामान चोरी-छिपे पहुंच रहा है।इस बीच, एक अन्य घटनाक्रम में पाकिस्तान में कैबिनेट की आर्थिक समिति ने पाकिस्तानी सेना की सिफारिश पर करतारपुर आर्थिक गलियारे की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी अर्ध सैनिक बल रेंजर्स की एक यूनिट के लिए 3० करोड़ पाकिस्तानी रुपये की तात्कालिक राशि मंजूर की है।
🕔tanveer ahmad

14-12-2019-
तनाव के बीच भारतीय सामानों को अपने यहां आने से रोकना पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा है। भारतीय सामानों की मांग को पूरा करने के लिए अब गैरकानूनी तौर तरीके अपनाए जा रहे हैं और इनके...

Read Full Article
वाराणसी में CAB के खिलाफ सड़क पर मुसलमान, काली पट्टी बांधकर निकाला मार्च

वाराणसी में CAB के खिलाफ सड़क पर मुसलमान, काली पट्टी बांधकर निकाला मार्च688

👤14-12-2019-
मुस्लिम संगठनों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कहा, नागरिकता बिल से देशवासियों के बीच भेदभाव पैदा होगा। उन्होंने कानून रद करने की मांग की। नमाज के बाद जमीयत उलेमा-ए-बनारस ने कमच्छा स्थित अशफाक नगर कॉलोनी से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। इसमें काफी संख्या में लोग शामिल थे। वे विरोध में स्लोगन लिखी तख्तियां लिये हुए थे। जुलूस भेलूपुर थाना पहुंचा जहां संस्था के सचिव हाफिज ओबैदुल्लाह ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पढ़कर सुनाया और लोगों का समर्थन मांगा। इसके बाद ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। जुलूस में मौ. अबू शाहमा, मौ. मोहम्मद कासिम, मौ. अहमद शकील, हाजी अबुल हाशिम, मुहम्मद रिजवान,  शाहिद जमाल, अबू हमजा आदि शामिल रहे।  गंगोजमन तरक्कीयातुल काउंसिल के बैनर तले लोगों ने कानून के विरोध में कमलगड़हा स्थित जामा मस्जिद से काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। जुलूस छोहरा, पीलीकोठी, गोलगड्डा होते हुए जामिया अरबिया मतलउलूम मदरसा पहुंचा। वहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता कानून सैक्युलरिज्म के खिलाफ है। यह हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से मुल्क का सांस्कृतिक ताना-बाना बिगड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हम लोगों के बीच भेदभाव पैदा कर रही है। यह कानून रद नहीं हुआ तो व्यापक स्तर पर आंदोलन होगा। जुलूस में मतिन कैफी, सरदार सलमान, एहसान अहमद, अहमद शाहीद, सैफ अंसारी, मोहम्मद शाहिद, बेलाल अहमद, हाजी कुतुबुद्दीन, हाजी अनीश, हाजी मंजूर आदि शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

14-12-2019-
मुस्लिम संगठनों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article