Back to homepage

Latest News

तहसील सलेमपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

तहसील सलेमपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन680

👤16-11-2024-

डीएम एवं एसपी ने की जन समस्याओं की सुनवाई

समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - जिलाधिकारी

देवरिया। शनिवार को तहसील सलेमपुर में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने जनता की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र और निष्पक्ष समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस में विलंब से आने के लिए डीपीओ प्रोबेशन से स्पष्टीकरण भी तलब किया।
         ग्राम कोल्हुआ निवासी रागिनी देवी पत्नी स्वर्गीय गुड्डन प्रसाद ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि 2 वर्ष पूर्व उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। उनके दो बच्चे हैं और जीविका का कोई साधन नहीं है। गत संपूर्ण समाधान दिवस में उन्होंने अंत्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था। जिस पर डीएम ने तत्काल डीएसओ से उनके ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जांचने के लिए निर्देशित किया और मौके पर ही उन्हें अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया।  बरडीहा परशुराम निवासी सुग्रीव चौरसिया पुत्र सर्वजीत चौरसिया ने अपनी शिकायती पत्र में कहा कि उन्होंने सेंट्रल बैंक सलेमपुर से ऋण लिया था, जिसके चलते खतौनी में सेंट्रल बैंक का नाम अंकित हो गया था। अब ऋण को चुका दिया गया है। उन्होंने खतौनी से सेंट्रल बैंक का नाम हटाने की मांग की। डीएम ने तत्काल आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण करवाया और मौके पर ही खतौनी से सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का नाम हटा दिया गया और उन्हें अपडेटेड खतौनी प्रदान की गई। मझौलीराज निवासी इंदु देवी पत्नी स्वर्गीय अमरनाथ ने अपने जीविका का साधन न होने का हवाला देते हुए सहायता की गुहार लगाई। डीएम ने दो दिन के भीतर उनका विधवा पेंशन बनवाने तथा अंत्योदय राशन कार्ड बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल नियमित रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण करें और कृषि पट्टों पर आवंटित भूमि पर संबंधित व्यक्तियों को समय से कब्जा दिलाना सुनिश्चित करें। वरासत और भूमि विवादों का समाधान निर्धारित समय-सीमा के भीतर निष्पक्षता और गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि खलिहान, चकरोड, नाला अथवा अन्य सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण न होने पाए और यदि हो तो उसे अविलंब हटवाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाए।
 जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त अधिकांश शिकायतें भूमि माप, पारिवारिक संपत्ति विवाद, और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित होती हैं। यदि लेखपाल अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता से करेंगे, तो शिकायतों की संख्या में स्वतः कमी आएगी। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जो शिकायतें आज हल नहीं हो सकीं, उनका एक सप्ताह के भीतर गुणवत्ता के साथ समाधान सुनिश्चित किया जाए।
  पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए सभी थानाध्यक्षों और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित और निष्पक्ष समाधान किया जाए। तहसील सलेमपुर में आयोजित इस समाधान दिवस में कुल 114 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से राजस्व विभाग के 63, पुलिस विभाग के 18, विकास विभाग के 9, स्वास्थ्य विभाग के 2, समाज कल्याण विभाग के 2 और अन्य विभागों के 20 प्रकरण सम्मिलित थे। इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 108 शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए निर्धारित समयावधि में समाधान करने के निर्देश दिए गए।
   इस अवसर पर एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, सीओ दीपक शुक्ला, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीपीआरओ श्रवण कुमार, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय सहित  विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

16-11-2024-


डीएम एवं एसपी ने की जन समस्याओं की सुनवाई

समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - जिलाधिकारी

देवरिया। शनिवार को तहसील...

Read Full Article
आईजीआरएस प्रकरणों के सतही निस्तारण पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई

आईजीआरएस प्रकरणों के सतही निस्तारण पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई579

👤16-11-2024-

37 अधिकारियों के नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक

10 बीडीओ, 5 एडीओ पंचायत, विद्युत विभाग के दो अधिशासी अभियंता समेत डीपीआरओ, बीएसए, ईओ एवं एआरटीओ के वेतन आहरण पर लगाई रोक

जन शिकायतों का सतही निस्तारण अक्षम्य : डीएम

देवरिया।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आईजीआरएस प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में लापरवाही बरतने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 37 अधिकारियों के नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। जिन अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है, उनमें10 बीडीओ, 5 एडीओ पंचायत, विद्युत विभाग के दो अधिशासी अभियंता समेत डीपीआरओ, बीएसए, ईओ एवं एआरटीओ सहित विभिन्न अधिकारी शामिल हैं। 
       डीएम ने कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता का विषय है। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक एवं तथ्यपूर्ण होना चाहिए। सतही निस्तारण किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। असंतुष्ट फीडबैक की वजह से जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त माननीय मुख्यमंत्री जी संदर्भ, सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन सन्दर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, पीजी पोर्टल भारत सरकार एवं संपूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि उक्त अधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है, जो अक्षम्य है। 
        डीएम ने कहा कि अक्टूबर माह में आईजीआरएस पोर्टल की रैंकिंग में जनपद को 39 वां स्थान प्राप्त हुआ था। रैंकिंग में सुधार होने पर ही वेतन आहरण पर विचार किया जाएगा। जिम्मेदार अधिकारी स्वयं आईजीआरएस प्रकरणों की आख्या देखे तथा आवश्यक प्रकरणों में स्थलीय निरीक्षण भी करें। शिकायतकर्ता से बात कर उसे तथ्यों से अवगत कराते हुए संतुष्ट करने का प्रयास करें।
         जिन अधिकारियों का वेतन बाधित किया गया है, उनमें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया, अधिशासी अभियंता-जल निगम (ग्रामीण), अधिशासी अभियंता-आरईडी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सलेमपुर, अधिशासी अभियन्‍ता विद्युत देवरिया खण्ड, उप निदेशक कृषि विभाग देवरिया, खंड शिक्षा अधि‍कारी तरकुलवा, खंड शिक्षा अधि‍कारी सलेमपुर, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी देसही देवरिया, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी पथरदेवा, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी बरहज, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी भटनी, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी भलुअनी, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी भागलपुर, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी रामपुर कारखाना, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी रुद्रपुर, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी लार, खण्ड विकास अधिकारी सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया, परियोजना अधिकारी, डूडा देवरिया, पूर्ति निरीक्षक सलेमपुर, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक तरकुलवा, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक देसही देवरिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक बनकटा, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक बरहज, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक भलुअनी, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक रुद्रपुर, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक लार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया, सब रजिस्ट्रार देवरिया, सहायक विकास अधिकारी तरकुलवा, सहायक विकास अधिकारी देवरिया सदर, सहायक विकास अधिकारी भटनी,सहायक विकास अधिकारी भाटपाररानी, सहायक विकास अधिकारी लार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी देवरिया शामिल हैं।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

16-11-2024-


37 अधिकारियों के नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक

10 बीडीओ, 5 एडीओ पंचायत, विद्युत विभाग के दो अधिशासी अभियंता समेत डीपीआरओ, बीएसए, ईओ एवं एआरटीओ के वेतन आहरण...

Read Full Article
समाजसेवी पी के तिवारी ने बच्चों मे पाठ्यसामग्री एवं लेखनसामग्री वितरित कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

समाजसेवी पी के तिवारी ने बच्चों मे पाठ्यसामग्री एवं लेखनसामग्री वितरित कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं201

👤16-11-2024-
शुकुलबाजार अमेठी,सामाजिक,शिक्षा,चिकित्सा क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि शिक्षा क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का प्रोत्साहन करते हुए देखे जाते हैं और क्षेत्र मे पहुंचकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों से अपील करते रहते हैं तथा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया करते हैं ने इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर मे सीएमओ पद पर कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक डा.पी.पी.पटेल एवं वरिष्ठ चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.पूनम पटेल की होनहार सुपुत्री एमबीबीएस अध्ययनरत छात्रा प्रिशा पटेल के जन्मदिन पर बच्चों मे पाठ्यसामग्री एवं लेखन सामग्री भेंटकर प्रिशा पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और बच्चों को  शिक्षा,स्वास्थ्य,खेल,संस्कार एवं स्वच्छता के बारे मे जागरूक किया वहीं पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे सभी ने संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी को धन्यवाद किया और प्रिशा पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं बोला।

🕔असद हुसैन

16-11-2024-

शुकुलबाजार अमेठी,सामाजिक,शिक्षा,चिकित्सा क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान...

Read Full Article
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित233

👤16-11-2024-
जगदीशपुर अमेठी। सरकार के मंशानुरूप प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया जिसमे आने वाली गर्भवती महिलाओ का परीक्षण कर नि:शुल्क दवाए वितरित की गई। 
विकास खंड के अन्तर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर मे प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया जिसमे चिकित्सको ने आने वाली गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाए व सलाह देकर जागरूक किया ।आपको बताते चलें कि सरकार के मंशानुरूप सभी  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर  प्रत्येक माह की 1,9,16एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व  दिवस का आयोजन किया जाता है ।इस दौरान सी एच सी अधीक्षक डॉ प्रदीप तिवारी ने चिकित्सकों को कडे निर्देश जारी किए कि गर्भवती महिलाओ के साथ कोई भेदभाव ना करके उनका परीक्षण कर आवश्यक दवाए देकर उन्हे समुचित मात्रा मे पुष्टाहार का सेवन करने व स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी इस मौके पर 95 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया जिसमें 8 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम एचआरपी पायी गयी तथा 40 महिलाओं की ए एन सी प्रोफाइल की गई ।इस मौके पर समस्त चिकित्सीय स्टाफ उपस्थित रहा।

🕔असद हुसैन

16-11-2024-

जगदीशपुर अमेठी। सरकार के मंशानुरूप प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया जिसमे आने वाली गर्भवती महिलाओ का परीक्षण कर नि:शुल्क दवाए वितरित की गई। 
विकास...

Read Full Article
जिले में प्रथम स्थान पर रहा गया जगन्नाथ जी  का भंडारा 5000 लोगों ने प्रसाद किया ग्रहण

जिले में प्रथम स्थान पर रहा गया जगन्नाथ जी का भंडारा 5000 लोगों ने प्रसाद किया ग्रहण839

👤16-11-2024-
बदलापुर जौनपुर - बदलापुर क्षेत्र के ग्राम सभा हिम्मतपुर में मुखराम साहू के द्वारा श्रीगया जगन्नाथ  जी का विशाल भन्डारा आयोजित किया गया जिसमें जौनपुर जिला के साथ अन्य जिले सुल्तानपुर प्रतापगढ़ आजमगढ के लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया साहू समाज और सभी वर्गों के लोगों ने अपना पूरा सहयोग दिया और प्रसाद ग्रहण किया जिले में ऐसा भंडारा बहुत कम देखा जाता है लगभग 5000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया स्वामी नीरज महाराज ने कहा राम का नाम मोक्ष का द्वार है नन्हकउ गुप्ता (प्रबंधक) दुर्गा प्रसाद साहू अखिल गुप्ता अनिल गुप्ता (विपणन अधिकारी) ने भन्डारा का समुचित व्यवस्था कराया समाज के प्रमुख सम्मानित लोग उपस्थित रहे  मोतीलाल साहू (कोइरीपुर) विजय गुप्ता (पहाडपुर) रामसागर गुप्ता हरिश्चंद्र गुप्ता (लोहरियाव)  दयाराम साहू (बहरीपुर) डॉ संतोष गुप्ता प्राचार्य, रमेश चंद साहू, डाक्टर शिव कुमार साहू (खुटहन), पार्टी संगठन मंत्री राम आसरे साहू, शिव कुमार साहू, रमई राम साहू, आलोक गुप्ता, मोहनलाल साहू, डॉ संतोष गुप्ता एडवोकेट राजेश गुप्ता (सभासद) महेंद्र साहू, लालता प्रसाद गुप्ता (बरईपार) प्रेमचंद साहू, बटेश्वर साहू, सहित अर्जुन साहू, ठाकुर दीन साहू, विशेश्वर साहू आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

16-11-2024-

बदलापुर जौनपुर - बदलापुर क्षेत्र के ग्राम सभा हिम्मतपुर में मुखराम साहू के द्वारा श्रीगया जगन्नाथ  जी का विशाल भन्डारा आयोजित किया गया जिसमें जौनपुर जिला के साथ...

Read Full Article
रेजंगला शौर्य दिवस के अवसर पर फौजियों का लगेगा जमावड़ा

रेजंगला शौर्य दिवस के अवसर पर फौजियों का लगेगा जमावड़ा52

👤16-11-2024-

सैनिक समाज सेवा संगठन की वर्षगांठ वीरगढ़ प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों का सम्मान समारोह 

सैनिक समाज सेवा संगठन के संयोजन में अमर शहीदों को किया जाएगा याद

रायबरेली । रेजंगला शौर्य दिवस के अवसर पर सैनिक समाज सेवा संगठन की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम वीरगति को प्राप्त अमर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों का सम्मान समारोह का आयोजन हरिकृपा उत्सव लान गोविंद होटल के सामने नियर एम्स मुंशीगंज रायबरेली में किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए मुख्य आयोजक सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जयसिंह यादव एडवोकेट ने बताया कि सैनिक समाज सेवा संगठन के तत्वाधान में रेजंगला शौर्य दिवस के मौके पर आगामी 18 नवम्बर 2024 दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे अमर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम में सैनिकों का परिवार के साथ ही देशभर के कई फौजियों का जमावड़ा लगेगा । इस अवसर पर सभी सम्मानित जनों की गरिमापूर्ण उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है ।

🕔 उमानाथ यादव

16-11-2024-


सैनिक समाज सेवा संगठन की वर्षगांठ वीरगढ़ प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों का सम्मान समारोह 

सैनिक समाज सेवा संगठन के संयोजन में अमर...

Read Full Article
गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हटिया मेले का लिया आनंद

गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हटिया मेले का लिया आनंद707

👤16-11-2024- रायबरेली/जनपद में शनिवार को कार्तिक मास की पूर्णिमा को गंगा स्नान करने के बाद दूर-दराज से पधारे हुए श्रद्धालु डलमऊ गंगा घाट के अलावा जिले के गोकना घाट ऊंचाहार गेगासो घाट लालगंज रालपुर घाट सरेनी निसगर बक्सर घाट सहित विभिन्न घाटों पर मां पतित पावनी भागीरथी के निर्मल जल में श्रद्धा भक्ति एवं आस्था की डुबकी लगाकर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया था उसके बाद अपने घरों को वापसी कर लिया था तथा जिले के विभिन्न स्थानों पर हटिया मेले का आयोजन किया गया था जिसमें कलसहा पुल शंकरगंज बेलहनी  मनहेरू सहित विभिन्न स्थानों पर हटिया मेले का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हटिया मेले का आनंद लिया तथा महिलाओं बच्चों पुरुषों ने मेले में जलेबी चार्ट टिकिया बताशा केला सहित अन्य वस्तुओं की जमकर खरीदारी किया तथा बच्चों ने खिलौने और गुब्बारे भी विशेष रूप से खरीदारी किया तथा सबसे ज्यादा हटिया मेले में बितास खान की दुकानों में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली तथा लोगों ने मेले का जमकर आनंद लिया तथा बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए थे जिसमें बच्चों ने झूले का आनंद लिया इसी तरह से डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के बिल्हनी गांव में भी हटिया मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने पहुंचकर हटिया मेले का आनंद लिया तथा रात्रि में नौटंकी का भी आयोजन किया गया आप लोगों को बताते चले की यह हटिया मिला बहुत प्रसिद्ध है जो जिले में एक विशेषता के रूप में हटिया मेला आयोजित की जाती है
🕔उमानाथ यादव

16-11-2024- रायबरेली/जनपद में शनिवार को कार्तिक मास की पूर्णिमा को गंगा स्नान करने के बाद दूर-दराज से पधारे हुए श्रद्धालु डलमऊ गंगा घाट के अलावा जिले के गोकना घाट ऊंचाहार गेगासो...

Read Full Article
भाजपा शासन काल में तहसील दिवस बना औपचारिकता पूर्ण

भाजपा शासन काल में तहसील दिवस बना औपचारिकता पूर्ण 826

👤16-11-2024-

93 शिकायतों में आठ का हुआ मौके पर निस्तारण 

 उन्नाव।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील 0 बीघापुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी व एसपी दीपक भूकर उपस्थित द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।  
    संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बीघापुर में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 46 , पुलिस विभाग की 16 , विकास विभाग की 07, अन्य विभागों की 24  शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 93 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
     इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। जिलाधिकारी ने कहा कि आइजीआरएस का निस्तारण करते समय आवेदक द्वारा की गई शिकायत का संतुष्टि परक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों के नाम का सही अंकन करते हुए योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण कैम्प, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग कैंम्प एवं स्वास्थ्य विभाग कैम्प लगाकर जन समुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा दवाओं का वितरण किया गया। 
      सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण अजीत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीती चन्द्रा, परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद कुमार सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुनील शर्मा,  तहसीलदार बीघापुर श्रीमती अरसला नाज़, नायब तहसीलदार बीघापुर अशोक कुमार शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

16-11-2024-


93 शिकायतों में आठ का हुआ मौके पर निस्तारण 

 उन्नाव।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध...

Read Full Article
कुसंग का प्रभाव भयानक होता है- विजयकांत

कुसंग का प्रभाव भयानक होता है- विजयकांत46

👤16-11-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हूंसेंपुर मजरे नगारिया में चल रही में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश पूजन के साथ हुआ। कलश यात्रा नगारिया से शुरू होकर ग्राम पंचायत के विभिन्न मजरों में होते हुए ग्राम पंचायत स्थित काली माता मंदिर होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुआ। शुभारंभ अवसर पर कथा व्यास विजयकांत तिवारी जी महाराज ने कहा कि जो चीज कुसंग के प्रभाव में पल्बित, पुष्पित व फलित होती है उस पर कुसंग का दुष्प्रभाव सुनिश्चित है। कहा कि कुसंग के प्रभाव में आकर अच्छा से अच्छा इंसान भी दुर्जन हो जाता है इसलिए कुसंग से बचने का सदैव प्रयास करना चाहिए। इससे बचने का उपाय मात्र भागवत कथा श्रवण ही है। कथा ब्यास ने प्रथम दिवस की कथा में गणेश पूजन व भागवत माहत्यम को विस्तार से बताया। कलश यात्रा में मुख्य यजमान गया प्रसाद मिश्रा, श्रीमती शोभा मिश्रा आशीष मिश्रा अंकित मिश्रा पप्पू यादव शिवकुमार यादव अजय श्रीवास्तव विकास मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

16-11-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हूंसेंपुर मजरे नगारिया में चल रही में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश पूजन के साथ...

Read Full Article
माता ऊदा देवी पासी ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जिस साहस व समर्पण का परिचय दिया वह आज के समाज के लिये अमूल्य प्रेरणास्रोत है - तनुज पुनिया

माता ऊदा देवी पासी ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जिस साहस व समर्पण का परिचय दिया वह आज के समाज के लिये अमूल्य प्रेरणास्रोत है - तनुज पुनिया428

👤16-11-2024-
बाराबंकी 16 नवम्बर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय साहस एवं बलिदान का परिचय देने वाली महान वीरांगना ऊदा देवी पासी जी का नाम स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरो में अंकित है उन्होने 16 नवम्बर 1857 को अवध क्षेत्र में अपनी वीरता का परिचय देते हुये 36 अंग्रेज सैनिको को मौत के घाट उतार कर वीरगति को प्राप्त हो गयी। हम उनके शहादत दिवस के अवसर पर कांग्रेस परिवार के साथ उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित करने में अपने को गौरान्वित महसूस करते है।
उक्त उद्गार पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने शनिवार को अपने ओबरी आवास पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अद्वितीय साहस और बलिदान का परिचय देने वाली नायिका माता ऊदा देवी पासी जी की शहादत दिवस पर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर वर्तमान सांसद तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन व अन्य कांग्रेस परिवार के सदस्यो के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात् व्यक्त किये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि माता ऊदा देवी पासी ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जिस साहस व समर्पण का परिचय दिया वह आज के समाज के लिये अमूल्य प्रेरणास्रोत है उनका बलिदान हमें यह सिखाता है कि यदि बात देश की  हो तो हमे किसी भी प्रकार के अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ खडा होना चाहिये। 1857 के संग्राम में जब देश पर अंग्रेजी सेनाओ का अत्याचार बढ रहा था तब वीरांगना ऊदा देवी ने न केवल अपने पति का बलिदान देखा बल्कि स्वयं भी बन्दूक उठाकर दुश्मनो के छक्के छुडाते हुये पेड पर चढकर अंग्रेजो पर हमला बोल दिया और आखिरी सांस तक लडते हुये बलिदान हो गयी। देश उनके बलिदान को कभी नही भूल सकता उनकी वीरगाथा हर भारतीय के दिल में अनन्त काल तक जीवित रहेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने कहा कि महान वीरांगना ऊदा देवी पासी जी का बलिदान हमें यह संदेश देता है कि जब अन्याय और अत्याचार अपनी चरम सीमा पर हो तो समाज के हर वर्ग और समुदाय को एक जुट होकर जालिम के साथ लडाई लडनी चाहिये आज वीरांगना ऊदा देवी पासी जी का बलिदान हर वर्ग के लिये प्रेरणास्रोत है और वीरांगना का बलिदान आने वाली पीढियो को यह संदेश देता रहेगा कि साहस और बलिदान से बडी कोई वीरासत नही है।
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका ऊदा देवी पासी जी की शहादत दिवस पर उनकी चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में मुख्यरूप पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, सांसद तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, आदर्श पटेल, सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, अजय रावत, रामहरख रावत, के0सी0 श्रीवास्तव, आमिर अय्यूब किद्वाई, मो0 जिशान, सिकन्दर अब्बास रिजवी, विजय बहादुर वर्मा, जयंत गौतम, सईद अहमद, संजीव मिश्रा, प्रशान्त सिंह, आनन्द रावत, गोपी कन्नौजिया,तौकीर अहमद, फरहान वारसी सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-11-2024-

बाराबंकी 16 नवम्बर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय साहस एवं बलिदान का परिचय देने वाली महान वीरांगना ऊदा देवी पासी जी का नाम स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article