Back to homepage

Latest News

चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल व 02 बोरियों में भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स के साथ 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल व 02 बोरियों में भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स के साथ 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार424

👤25-06-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामविभू सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त 1.पिन्टू पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम झाऊ का पुरवा मजरे दक्खिनगाँव थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र 22 वर्ष, 2.जितेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र राम किशोर निवासी ग्राम झाऊ का पुरवा मजरे दक्खिनगांव थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र 21 वर्ष को रीछ घाट पुल के पास से समय करीब 05:25 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । मौके से गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल व 02 बोरियों में भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद हुए । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बरामद सभी मोटरसाइकिले चोरी की हैं जिन्हे हमलोगों ने थानाक्षेत्र बाजारशुक्ल, कमरौली व अन्य जगहों से चोरी किया है । बोरियों में बरामद मोटरसाइकिल के पार्ट्स अलग-अलग मोटरसाइकिलों के हैं । पकड़े जाने के डर से हमलोग मोटरसाइकिल के इंजन नं0 व चेचिस नं0 मिटाकर बेच देते हैं । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

25-06-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामविभू सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
फर्जी आरटीओ बनकर सुल्तानपुर प्रयागराज हाइवे पर आने जाने वाली बसों के चालकों से अवैध वसूली करने वाले 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध वसूली के 9200/ रूपये बरामद

फर्जी आरटीओ बनकर सुल्तानपुर प्रयागराज हाइवे पर आने जाने वाली बसों के चालकों से अवैध वसूली करने वाले 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध वसूली के 9200/ रूपये बरामद147

👤25-06-2022-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के घर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामगंज प्रयागराज से तुलतानपुर हाइवे के किनारे मौर्या होटल के पास आने जाने वाली बसों के चालकों से खुद को आरटीओ बताकर डरा धमका कर अवैध रूप पैसा की वसूली करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 76/2022 धारा 170/386/419/420 भादवि में वांछित 04 अभियुक्त 1.विजय शंकर जायसवाल पुत्र लक्ष्मीप्रसाद जायसवाल निवासी बढ़ैयावीर सिविल लाइन कोतवाली नगर सुलतानपुर 2.जयशंकर यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात, 3.राजकुमार तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी 4.इन्देश पुत्र अज्ञात को मुखबिर की सूचना पर स्विट डिजायर  कार यूपी 32 जेके 6432 के साथ उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह चौकी प्रभारी रामगंज थाना रामगंज मय हमराह द्वारा त्रिभुवन पब्लिक स्कूल हाइवे के किनारे संसारीपुर पुर के पास से समय करीब 02:10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार चारो अभियुक्तों की जामा तलाश से अवैध वसूली किये गये कुल 9200/- (नौ हजार दो सौ रूपये) बरामद हुआ । थाना रामगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग फर्जी आरटीओ बन कर सड़क पर बसों को रोक कर चालान करने के नाम पर, जान से मारने की धमकी व हाथ पैर तोड़ देनेकी धमकी देकर बस चालकों से रुपयों की अवैध वसूली करते है । पैसा मिलने के बाद वाहन को छोड़ देते हैं तथा यह भी बताया कि दिनांक 24.06.2022 की शाम को 02 बसों से कुल 13000 रुपये वसूले थे जिसे हम चारों ने आपस में बांट लिया था । अभियुक्त जय शंकर यादव ने बताया कि मैं फर्जी आरटीओ अधिकारी बनता हूं और मेरे साथी इन्द्रेश सिंह, विजय शंकर जायसवाल व राजकुमार तिवारी अवैध वसूली में मेरा सहयोग करते हैं ।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

25-06-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के घर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामगंज प्रयागराज से तुलतानपुर हाइवे के किनारे मौर्या होटल के पास आने जाने वाली बसों...

Read Full Article
दो युवकों की हत्या का 24 घंटे मे हुआ खुलासा

दो युवकों की हत्या का 24 घंटे मे हुआ खुलासा901

👤25-06-2022-

जिले के थाना हैदरगंज क्षेत्र में हुई दो युवकों की हत्या का खुलासा अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया है।ये खुलासा पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी शैलेश पांडे ने किया है। इस मामले को लेकर एसएसपी ने कहा कि दोनों युवकों की हत्या गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गोसाईगंज कस्बे में आशनाई में हुई थी।मृतक रवि मोदनवाल का हत्या आरोपी के परिवार की युवती से अवैध संबंध था जिसको लेकर रवि मोदनवाल अपने दोस्त मनोज मोदनवाल के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गोसाईगंज आया था।परिवार की युवती से मिलना परिवार वालों को नागवार गुजरा और योजनाबद्ध के तहत घर में ही दोनों युवकों की डंडे से मार कर हत्या कर दी गई और शव को फेंकने के लिए अयोध्या धाम के थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के निवासी दो युवकों को बुलाया गया और पिकअप से दोनों युवकों का शव थाना हैदरगंज क्षेत्र के हैदरगंज कस्बे के बाहर ब्रह्मा बाबा तिराहे के पास गड्ढे में फेंक दिया गया था।दरसअल पुलिस ने सर्विलांस के सहारे मामले का खुलासा कर दिया है थाना हैदरगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने पिता-पुत्र समेत पांच लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है जबकि हत्या में शामिल 5 लोग अभी भी फरार हैं। हत्या आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा,शव को फेंकने में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी व मृतक का बैग बरामद कर लिया है। दोनों मृतक युवक प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे और व्यवसाय के संबंध में उनका गोसाईगंज आना जाना था जिसके बाद मोदनवाल परिवार से ही उनका एक युवती से अवैध संबंध हो गया था। जो मौत का कारण बन गया।

🕔तुफैल अहमद

25-06-2022-


जिले के थाना हैदरगंज क्षेत्र में हुई दो युवकों की हत्या का खुलासा अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया है।ये खुलासा पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के...

Read Full Article
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन पहुंची अयोध्या, गाजे - बाजे,फूल वर्षा से हुआ स्वागत

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन पहुंची अयोध्या, गाजे - बाजे,फूल वर्षा से हुआ स्वागत 303

👤22-06-2022-

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन बुधवार की सुबह 480 तीर्थयात्रियों को  लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान पर्यटक एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू ने  रेलवे स्टेशन पर अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया। नई दिल्ली से चली स्पेशल ट्रेन से अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थयात्री। देश के सभी तीर्थ स्थलों के दर्शनों के लिए यह भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 17 दिन और 18 रात चल कर यात्रा पूरी कराएगी। बुधवार को अयोध्या पहुंचे सभी तीर्थयात्री ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी समेत विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन किया व उसके बाद सांय सरयू आरती में शामिल हुये। रात साढ़े नौ बजे अयोध्या से गोरखपुर के लिए रवाना होकर नेपाल जनकपुर जायेगें। इस मौके पर पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अयोध्या को विश्वस्तरीय नगर विकसित कर रही है। इसके लिए विभिन्न परियोजना चल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पेशल ट्रेन देश के सभी धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।

🕔राकेश सिंह

22-06-2022-


भारत गौरव स्पेशल ट्रेन बुधवार की सुबह 480 तीर्थयात्रियों को  लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान पर्यटक एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू ने ...

Read Full Article
सत्ता के सांसद का अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधि द्वारा हवा में असलहा लहराते सोसल मीडिया पर खूब वायरल लोग पुलिस की कार्यशैली पर कर रहे कमेंट

सत्ता के सांसद का अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधि द्वारा हवा में असलहा लहराते सोसल मीडिया पर खूब वायरल लोग पुलिस की कार्यशैली पर कर रहे कमेंट898

👤22-06-2022-

एमपी अल्पसंख्यक प्रतिनिधि कई करोड़ रुपए कीमत की स्कूल भूमि सहित सरकारी भूमि पर कर  चुका है अवैध कब्जा

नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने भू माफियाओं के विरुद्ध उठाई आवाज तो गंभीर धाराओं में दर्ज हो गया मुकदमा अवतार आने लगी पुलिस

हवा में लहराते असर रहे का वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस कह रही जांच के बाद होगी कार्रवाई

उन्नाव।सफीपुर कस्बे के मुस्लिम धर्मगुरु के विषय में सूत्र बताते है कि सासंद साक्षी महाराज के अल्पसंख्यक विधानसभा प्रतिनिधि मामलो के स्थानीय प्रतिनिधि   हसनैन बकाई का एक फोटो मीडिया एवम सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे वह तमंचा लहराते हुए नजर आ रहे जिसके विषय अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर ने वायरल हो रहे फोटो के विषय में बताया सफीपुर सीओ को जांच सौंपी गई है जो निकलकर आएगा उसके बाद क्या कार्यवाही होगी उसपर विचार किया जाएगा जबकि लोगो के अनुसार यह व्यक्ति कई करोड़ रुपए के अवैध और सरकारी भूमि पर कब्जा के माननीय जी के संरक्षण के चलते कब जा कर चुका है और भी अवैध कारोबार में संलिप्त है जबकि अवैध रूप से कब्जा करने वाली भूमिका मामला नगर पंचायत अध्यक्ष ने उठाया तो उन्हीं के ऊपर गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज करा दिया गया और पीछे उनके पुलिस थोड़ा दी गई जोकि सफीपुर कस्बा वासियों को ना गवारा गुजर रही थी।


ज्ञात हो कि भारती भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास एक अजूबा वाशिंग पाउडर और वाशिंग मशीन है जिसमें चाहे जितना बड़ा अपराधी माफिया क्यों ना हो बशर्ते उनका झंडा थाम ले और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे तो उसे भारतीय जनता पार्टी के नेता उसी वाशिंग पाउडर और वाशिंग मशीन से धूल कर शुद्ध और पवित्र बना देते हैं और उसको ईश्वर के समान निर्मल स्वच्छता का प्रमाण पत्र की तख्ती उसके गले में बांध देते हैं जैसा कि सफीपुर विधानसभा क्षेत्र में माननीय सांसद जी का प्रतिनिधि नियुक्त है जो जाति धर्म के मतदाताओं को संभालने का दावा करता है अल्पसंख्यक धर्म का है जोकि बाहुबली धन बली भू माफिया अन्य जो भी कानून की नजरों में काले कारोबार हैं उन सभी में पूरी तरह संलिप्त है अल्पसंख्यक सांसद प्रतिनिधि ने जो सरकारी विद्यालय की व अन्य अवैध रूप से कई करोड़ों रुपए की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर चुका है उसके विषय में नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासदों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार से मुक्त कराने की गुहार लगाई थी और मुहिम छेड़ दी थी जोकि इस बाहुबली धन बली भू माफियाओं को ना गवारा गुजरी जिसने सांसद के बल पर सफीपुर कोतवाली में कई गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज करा दिए और गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बना दिया लेकिन किसी ना किसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष बच निकले क्योंकि यह बात कही जाती है कि सच्चाई का साथ भगवान भी देते हैं सांसद के संरक्षण में रहते हुए या अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधि कस्बा वासियों पर दबाव बनाने के लिए हवा में रिवाल्वर लहराता हुआ वीडियो बनवा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिस पर लोगों में तरह-तरह की प्रक्रिया आने लगी तो पुलिस ने पीछा छुड़ाने के लिए एक नया षड्यंत्र रच दिया और खुलकर सामने अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर आ गए जिन्होंने यह बात कहते हुए कलाकारों को बताया की फेसबुक पर जो व्यक्ति असलहा लहरा रहा है और अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है उसके विषय में सफीपुर क्षेत्राधिकारी को जांच सौंप दी गई है जिस तरह की रिपोर्ट आएगी उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी अब इसमें भी जांच की क्या गुंजाइश है जब उस व्यक्ति का चित्र और उसके हाथों में लहराते हुए असलहे का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में खूब जमकर वायरल हो रहा है तो पुलिस को तत्काल अभियोग दर्ज कर गिरफ्तारी करनी चाहिए यज्ञशाला लाइसेंसी है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर देना चाहिए और जेल भेज देना चाहिए किंतु सत्ता और सत्ता के बल पर अपराधी चाहे जितना जघन्य अपराध कर डाले उसका बाल भी बांका नहीं होगा ऐसी जगह विपक्ष पार्टी का कोई भी जनप्रतिनिधि क्या कार्यकर्ता या अन्य कोई ग्रामीण वासी होता तो पुलिस इस समय उसके घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच जाती और पूरे परिवार को बेघर करके उसके घर को जरा सा ही कर देती लेकिन यह व्यक्ति तो भाजपा के अजूबे वाशिंग पाउडर से अजूबी मशीन से धूलकर पवित्र और साफ सुथरा है इसलिए पुलिस क्या कार्रवाई करेगी या तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन आम जनता की जुबान पर तो यही है कि पुलिस ने सांप निकलने की राह देख रहा है और फिर बाद में उस लकीर को पीटता नजर आएगा।

🕔राजेश कुमार

22-06-2022-


एमपी अल्पसंख्यक प्रतिनिधि कई करोड़ रुपए कीमत की स्कूल भूमि सहित सरकारी भूमि पर कर  चुका है अवैध कब्जा

नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने भू माफियाओं के...

Read Full Article
राम राज्य में सदर कोतवाली की पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी जारी

राम राज्य में सदर कोतवाली की पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी जारी371

👤20-06-2022-

अवैध धन की मांग ना पूरी होने पर सिपाही ने गरीब मजबूर युवक को जमकर पीटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
 
उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र चौकी मगरवारा में तैनात कांस्टेबल योगेन्द्र यादव की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है जिस तरीके से इस युवक को बेरहमी से घसीटते हुए ले जा रहे हैं और चौकी पर ले जाकर उसे बहुत बेरहमी से मारा पीटा जिसके कारण इस युवक के पैर में और शरीर में गंभीर चोटें आई है योगेंद्र कांस्टेबल के मन मुताबिक पैसे ना मिलने के कारण उसे चौकी पर सारा दिन बैठा रखा था जब पैसों की कोई बात करने नहीं गया और ना कोई छुड़ाने गया तब उसे बुरी तरीके से पीटा और बिना कोई कार्रवाई करें उसे चौकी से कुछ पैसे लेकर छोड़ दिया गया हमारे उत्तर प्रदेश के कर्मठ इमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हर थाना इंचार्ज को आदेशित किए हुए की फरियादी के साथ कुशल व्यवहार किया जाए मगर उनके मातहत उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं जो साफ-साफ इस वीडियो में दिख रहा है ऐसे कांस्टेबल के उपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो जनता का भरोसा अधिकारियों से उठ जाएगा

🕔राजेश कुमार

20-06-2022-


अवैध धन की मांग ना पूरी होने पर सिपाही ने गरीब मजबूर युवक को जमकर पीटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
 
उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र चौकी मगरवारा में तैनात कांस्टेबल...

Read Full Article
भड़काऊ मैसेज वायरल कर युवाओं को भड़काने वाला ग्रुप एडमिन गिरफ्तार

भड़काऊ मैसेज वायरल कर युवाओं को भड़काने वाला ग्रुप एडमिन गिरफ्तार564

👤20-06-2022-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,  इसी क्रम में थाना मौरावां पुलिस द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में भड़काऊ मैसेज वायरल कर युवाओं को भड़काने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जानकारी हुई कि गोविन्द कुशवाहा द्वारा इकबाल जिन्दाबाद नाम का व्हाटसअप ग्रुप बनाकर नवयुवको को जोडकर धरना प्रर्दशन करने के सम्बन्ध मे भडकाऊ मैसेज वायरल किये जा रहे है, जिससे लोगो मे आक्रोश पैदा किया जा सके  और अकोहरी चौराहा से जूलुस निकालने की तैयारी कर रहे है , इस सूचना की सत्यता हेतु
 गोपनीय जानकारी की गयी तो घटना सत्य पायी गयी है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 270/2022 धारा 143/153/504/505/511 भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त गोविन्द (ग्रुप एडमिन) पुत्र राम सिंह नि0 पत्योलादासी को गिरफ्तार किया गया।

🕔राजेश कुमार

20-06-2022-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान...

Read Full Article
टाप-टेन अपराधी एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व    एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

टाप-टेन अपराधी एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार 706

👤10-06-2022-

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने टाप-टेन अपराधी एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी रूदौली डा0 राजेश तिवारी के  कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शशिकान्त यादव के निर्देशन में उ0 नि0 इसहाक खान द्वारा मय फोर्स के थाना स्थानीय के टाप टेन अपराधी अमर बहादुर उर्फ कक्कू पुत्र साहबदीन उम्र करीब 26 वर्ष नि. ग्राम डिहवा जसमढ़ मजरे खैरनपुर को गुलचप्पा नहर पुलिया से समय 10.35 बजे एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।जिसके समबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट को0 रुदौली जनपद अयोध्या पंजीकृत कर मा0 न्या0 भेजा गया।

🕔tanveer ahmad

10-06-2022-


भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने टाप-टेन अपराधी एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी रूदौली डा0 राजेश...

Read Full Article
4 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के मामले मे दो महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

4 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के मामले मे दो महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार 345

👤01-06-2022-

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा ग्राम कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर बहराइच में घटित 4 वर्ष की बच्ची का अपहरण एवं हत्या के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में  दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार व  क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह द्वारा  उक्त घटना का अनावरण कर मंजू कुमारी पुत्री हरिराम,श्रीमती ननका पत्नी हरिराम व हरिराम पुत्र भगौती नि0गण कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को आज  थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कल्लूगौढ़ी अभियुक्तगण के घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्ता मंजू कुमारी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खुनालूदा ईंट का टुकड़ा बरामद कर जेल भेजा गया। 
उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.05.22 को वादी शिवम कुमार पुत्र सोहनलाल नि0 कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि मेरी भतीजी प्राची पुत्री मुकेश कुमार उम्र करीब 04 वर्ष दिनांक 29.05.22 को समय 16.00 बजे द्वार पर खेलते-खेलते कहीं गायब हो गयी है। जिसका काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नही चल सका, के संबंध में एक किता प्रा0 पत्र दिया, प्रा0 पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/22 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश में लगायी गयी तथा एसएसबी से पत्राचार कर डॉग स्कवायड से भी सर्च कराया गया। दिनांक 30.05.22 को प्रातः 5 बजे ग्राम कल्लू गौढ़ी के शम्भूनाथ के घर के पीछे गुमशुदा प्राची का शव बरामद हुआ। जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मु0 उपरोक्त में धारा 302/201 की भादवि बढ़ोत्तरी कर घटना के  संबंध में मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह मय टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए 1.मंजू कुमारी पुत्री हरिराम, 2.श्रीमती ननका पत्नी हरिराम 3.हरिराम पुत्र भगौती नि0गण कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त खुनालुदा ईंट का टुकड़ा अभियुक्ता मंजू कुमारी के निशानदेही पर बरामद कर अभियुक्तगण को मु0अ0सं0 257/22 धारा 363/302/201 भादवि रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
  विवेचना से अभियुक्ता मंजू कुमारी पुत्री हरिराम व गुमशुदा/ मृतका के पिता मुकेश कुमार पुत्र सोहनलाल के बीच प्रेम संबंध था। मुकेश कुमार द्वारा पूनम देवी से शादी कर लिया तथा उनके बीच एक बच्ची मृतका प्राची (4 वर्ष) थी। इसी बात को लेकर मंजू कुमारी व मकेश कुमार के  बीच वाद- विवाद होता रहता था। अभियुक्ता मंजू कुमारी द्वारा मुकेश पर अपनी पत्नी पूनम देवी को छोड़ने व स्वयं से शादी करने का दबाव बना रही थी। मुकेश द्वारा इन्कार किया जा रहा था। घटना के दो दिन पूर्व मंजू कुमारी व मुकेश के बीच में इसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ था। तथा मंजू कुमारी द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया जा रहा था। दिनांक 29.05.22 को शाम 16.00 बजे प्राची घर के बाहर खेल रही थी। अभियुक्ता मंजू कुमारी द्वारा बहला फुसलाकर घर के अन्दर बुला लिया। तथा उसके चेहरे पर ईंट से वार कर दिया। प्राची बेहोश हो गयी। जिसे कमरे के अन्दर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दिया। तथा लाश को प्लास्टिक की बोरी से ढक दिया जब अभियुक्ता मंजू देवी के पिता हरीराम व मां ननका देवी  खेत से वापस आये तो अभियुक्ता द्वारा बताया गया, अभियुक्ता के पिता व माता द्वारा शव को ठिकाने लगाने की बात बतायी गयी, मंजू कुमारी व उसके पिता  हरिराम व माता ननका देवी द्वारा शव को छत पर ले  जाकर जलौनी की ढेर में छिपा दिया तथा रात में शम्भुनाथ के घर के पीछे फेंक दिया ताकि हम लोगो पर कोई शक न करे।

🕔मोहम्मद बिलाल

01-06-2022-


बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा ग्राम कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर बहराइच में घटित 4 वर्ष की बच्ची का अपहरण एवं हत्या के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी...

Read Full Article
लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा ठगने वाली महिलाएं  गिरफ्तार

लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा ठगने वाली महिलाएं गिरफ्तार547

👤29-05-2022-

अयोध्या
पुलिस ने हनी ट्रैप करने वाली दो महिलाएं को  गिरफ्तार किया। यह दोनों महिलाएं लोगों को फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल कर अवैध धन वसूलने का कार्य करती थी।  एक कर्मचारी से  3 लाख रुपये इन दोनों महिलाएं ने मांगे थे रुपए ना देने पर यौन शोषण के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी इनके द्वारा दी गई थी, जिसकी जानकारी होने पर कैंट पुलिस थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह  अपनी टीम के साथ कौशलपुरी कॉलोनी से इन दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया।  महिलाओं की पहचान थाना तारुन नि0 खेमीपुर निधियावां की किरण सिंह पत्नी कुलदीप सिंह व थाना इनायतनगर नि0 कदमपुर की खुशबू उर्फ़ सीमा शमा पुत्री मोहर्रम अली के रूप में हुई।

🕔राकेश सिंह

29-05-2022-


अयोध्या
पुलिस ने हनी ट्रैप करने वाली दो महिलाएं को  गिरफ्तार किया। यह दोनों महिलाएं लोगों को फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल कर अवैध धन वसूलने का कार्य करती थी। ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article