Back to homepage

Latest News

मिलीभगत: पुलिस और वकील ने आपस में ही एक-दूसरे के ‘चालान’ रद्द किए,

मिलीभगत: पुलिस और वकील ने आपस में ही एक-दूसरे के ‘चालान’ रद्द किए,601

👤23-10-2019-अधिवक्ता का चालान काटने के विरोध में मंगलवार को बिजनौर में वकीलों ने पुलिसकर्मियों के वाहनों के अनूठे अंदाज में ‘चालान’ काट दिए। लेकिन अधिवक्ता का चालान रद्द करने पर दोनों के बीच सहमति बन गई। हालांकि एएसपी और कोतवाल ने कार्रवाई के संकेत दे दिए। सोमवार रात पोस्ट ऑफिस के बाहर दरोगा ने चेकिंग के दौरान स्कूटर सवार अधिवक्ता शिवम शर्मा का हेलमेट नहीं पहनने पर चालान कर दिया था। मंगलवार सुबह को कचहरी परिसर खुलते ही पुलिसकर्मियों के वाहनों के ‘चालान’ करने शुरू कर दिए। अधिवक्ताओं ने बिना हेलमेट आने वाले पुलिसकर्मियों को रोकना शुरू कर दिया। इस तरह मामला शांत कराया: पांच सिपाही और एक दरोगा की बाइक की चाभी निकाल ली। जुर्माने के तौर पर वकील जिला बार के खाते में पांच सौ रुपये जमा कराने की बात पर अड़ गए। हंगामा बढ़ने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने सोमवार को काटे गए चालान को रद्द करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।\r\nपुलिस पर भी कार्रवाई की बात से आया नया मोड़
इस प्रकरण में शाम को नया मोड़ तब आया, जब एएसपी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के संकेत दिए। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव बबली ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यदि वकीलों के वाहनों के चालान कट रहे हैं तो पुलिसवालों पर भी बराबर की कार्रवाई हो।
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-अधिवक्ता का चालान काटने के विरोध में मंगलवार को बिजनौर में वकीलों ने पुलिसकर्मियों के वाहनों के अनूठे अंदाज में ‘चालान’ काट दिए। लेकिन अधिवक्ता का चालान रद्द करने पर दोनों...

Read Full Article
सावरकर की तारीफ करना सिंघवी को पड़ा भारी, कांग्रेस ने मांगी सफाई

सावरकर की तारीफ करना सिंघवी को पड़ा भारी, कांग्रेस ने मांगी सफाई788

👤23-10-2019-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को विनायक दामोदर सावरकर की तारीफ भारी पड़ी है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सावरकर के बारे में उनके ट्वीट को लेकर नाराज है। पार्टी में सिंघवी के ट्वीट के वक्त को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि, सिंघवी ने ट्वीट ऐसे वक्त किया था, जब महाराष्ट्र व हरियाणा में वोंटिग हो रही थी। पार्टी ने अभिषेक मनु सिंधवी से जवाब तलब किया है। सावरकर को लेकर कांग्रेस की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी रुख साफ कर चुके थे। इसके बावजूद दो राज्यों में मतदान के बीच अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट ने पार्टी के अंदर हलचल पैदा कर दी। क्योंकि, भाजपा ने महाराष्ट्र चुनाव में वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग एक बडा मुद्दा रहा है। ऐसे में अभिषेक सिंघवी के सावरकर की तारीफ कांग्रेस को नागवार गुजरी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जवाब तलब किया है। मामले की नजाकत को समझते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता ने उन्हें फोन कर सफाई देने की हिदायत दी।  इसके बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया के सामने आकर अपने ट्वीट पर सफाई दी। सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ नेता ने सिंघवी को फोन कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर किया था। दरअसल, सोमवार को अभिषेक मनु सिंघवी ने सावरकर को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में सिंघवी ने कहा था कि वह व्यक्गित रुप से सावरकर की विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं।
🕔 एजेंसी

23-10-2019-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को विनायक दामोदर सावरकर की तारीफ भारी पड़ी है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सावरकर के बारे में उनके ट्वीट को लेकर...

Read Full Article
अब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने की मोदी सरकार की तारीफ

अब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने की मोदी सरकार की तारीफ419

👤23-10-2019-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना के बहाने मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने लखनऊ में वित्त आयोग की बैठक के दौरान कहा कि \'यह एक अच्छी योजना है, जिसे सबका सहयोग मिलना चाहिए।\' इससे पहले कांग्रेस के चार अन्य चेहरे किसी न किसी बहाने प्रधानमंत्री मोदी या उनकी सरकार के कार्यों की तारीफ कर चुके हैं। इनमें से ज्यादातर मनमोहन सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने बीते अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी को एक ट्वीट में तारीफ करते हुए कहा था, “मैं छह साल से दलील दे रहा हूं कि यदि नरेंद्र मोदी कोई सही काम करते हैं या सही बात कहते हैं, तब उनकी सराहना की जानी चाहिए, ताकि जब वह कुछ गलत करें और हम उनकी आलोचना करें तब उसकी विश्वसनीयता रहे।”वहीं, थरूर से पहले एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश भी तारीफ कर चुके हैं। वह भी पूर्व में कह चुके हैं, “वक्त आ गया है कि अब हम 2014 से 2019 के बीच मोदी द्वारा किए गए काम को समझें, जिसकी वजह से वह मतदाताओं के 30 प्रतिशत से अधिक वोट से वापस सत्ता में लौटे।” वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमेशा बुरा-भला कहने को गलत बता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि काम का आकलन किसी व्यक्ति के आधार पर नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर किया जाना चाहिए। वहीं पांच अगस्त को जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा था तो उसके बाद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मोदी सरकार के फैसले की तारीफ कर चुके हैं।
 
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना के बहाने मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने लखनऊ में वित्त आयोग की बैठक...

Read Full Article
NCRB की रिपोर्ट में खुलासा, महिलाओं के प्रति अपराध में अव्वल रहा उत्तर प्रदेश

NCRB की रिपोर्ट में खुलासा, महिलाओं के प्रति अपराध में अव्वल रहा उत्तर प्रदेश2

👤23-10-2019-उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में हालांकि हत्याओं की दर में कमी आई। दो साल के अंतराल के बाद यह रिपोर्ट बीते सोमवार नई दिल्ली में जारी की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार 2017 में हत्या जैसे जघन्य अपराध में उससे पहले के दो वर्षों के मुकाबले कमी आई। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में प्रदेश में 4324 हत्याओं के मामले दर्ज हुए जबकि इससे पहले 2015 में ऐसे 4732 और 2016 में 4889 अपराध दर्ज किए गए थे। हालांकि यह आंकड़ा अब भी देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है। जघन्य अपराधों की बात करें तो 2017 में ऐसे कुल 64450 अपराध दर्ज किए गए थे जबकि 2016 में 65090 और 2015 में 50,975 ऐसे अपराध प्रदेश में दर्ज किए गए थे।\r\nमहिलाओं के प्रति अपराध
वर्ष 2017 में यूपी में महिलाओं के प्रति कुल 56011 अपराध दर्ज हुए जबकि पूरे देश में उस वर्ष ऐसे कुल 3.60 लाख अपराध दर्ज किए गए थे। वर्ष 2015 में प्रदेश में महिलाओं के प्रति कुल 35908 और 2016 में 49262 अपराध दर्ज किए गए थे। इनमें से 2524 मामले दहेज हत्या, 12600 घरेलू हिंसा और 15,000 अपहरण के मामले थे। 2017 में प्रदेश में बलात्कार के कुल 4246 मामले दर्ज हुए। देश में इस मामले में नम्बर दो पर मध्य प्रदेश रहा। प्रदेश में बलात्कार के 4246 मामलों में से 3816 मामलों में बलात्कार करने वाला पीड़िता को अच्छी तरह जानने वाला निकला। 2308 बलात्कार के मामले पारिवारिक मित्र, नौकर, पड़ोसी या किसी अन्य जानने वाले व्यक्ति ने अंजाम दिए। सिर्फ 261 ऐसे मामले थे जिनमें बलात्कार परिवार के ही किसी सदस्य द्वारा किया गया। 1247 मामलों में बलात्कार सोशल मीडिया के आनलाइन रहने वाले मित्र या लिव-इन-में रहने वाले पार्टनर द्वारा किया गया। महिलाओं के प्रति अपराध में दोषियों को सजा दिलवाने की दर 66 प्रतिशत रही जबकि लम्बित मामलों की दर 91 प्रतिशत रही। 
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में हालांकि हत्याओं...

Read Full Article
यूपी : बरेली में सीजन के पहले कोहरे ने दी दस्तक

यूपी : बरेली में सीजन के पहले कोहरे ने दी दस्तक842

👤23-10-2019-बरेली में सीजन के पहले कोहरे ने बुधवार को दस्तक दे दी। सुबह पांच बजे तक मौसम साफ था फिर उसके बाद कोहरा छाना शुरू हो गया। इसके बाद देर तक कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण सुबह सूर्य देवता के दर्शन भी काफी देरी से हो पाए। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग कोहरे को देखकर चौंक उठे। पिछले वर्ष कोहरा बिल्कुल नहीं रहने के कारण इस बार इतनी जल्दी कोहरे की संभावना नहीं थी। कोहरे के चलते वाहनों को हेड लाइट जलाकर सफर तय करना पड़ा। सुबह सुबह स्कूल जा रहे छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। तमाम बच्चे तो गर्मी वाले कपड़े पहनकर ही स्कूल गए थे। उनको तेज सर्दी महसूस हुई। कोहरे को देखकर अब लग रहा है कि दीपावली तक सुबह-शाम की अच्छी सर्दी शुरू हो जाएगी। इस वर्ष जिस तरह की भीषण गर्मी पड़ी है उससे भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि सर्दी भी लोगों की जमकर परीक्षा लेगी।
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-बरेली में सीजन के पहले कोहरे ने बुधवार को दस्तक दे दी। सुबह पांच बजे तक मौसम साफ था फिर उसके बाद कोहरा छाना शुरू हो गया। इसके बाद देर तक कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण सुबह...

Read Full Article
चिन्मयानंद और उनसे रंगदारी मांगने वाले सभी आरोपी जेल में ही मनाएंगे दिवाली

चिन्मयानंद और उनसे रंगदारी मांगने वाले सभी आरोपी जेल में ही मनाएंगे दिवाली833

👤23-10-2019-पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री चिन्मयानंद और उनके रंगदारी मांगने वाले सभी चार लोगों की दिवाली इस बार जेल में ही मनेगी। यह और बात है कि एक ही जेल में रहते हुए, चिन्मयानंद और उनसे रंगदारी मांगने वालों का आमना सामना नहीं होता है, लेकिन दिवाली की पूजा एक साथ ही की जाती है। ऐसे में चिन्मयानंद और अन्य आरोपी दिवाली की पूजा में एक साथ खड़े दिख सकते हैं।छात्रा की जमानत पर अब सुनवाई छह नवंबर को हाईकोर्ट में होगी। चिन्मयानंद की जमानत अर्जी दीपावली बाद दी जाएगी। संजय, विक्रम और सचिन की जमानत अर्जी अभी लिस्टेड नहीं हुई है। इस तरह से चिन्मयानंद और रंगदारी के आरोपियों की जमानत अब दीपावली से पहले होना संभव ही नहीं है। वैसे तो जेल में सभी आरोपी अलग-अलग बैरकों में रहते हैं। एक-दूसरे से आमना-सामना भी नहीं होता है। पर इस बार दीपावली पर सभी एक साथ खड़े होकर गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा जरूर करेंगे। यह बात अलग है कि जेल प्रशासन उन सभी आरोपियों को दूर-दूर खड़ा रखे।अलग से दर्ज नहीं होगी दुराचार की एफआईआर
चिन्मयानंद के खिलाफ अलग से दुराचार का मुकदमा दर्ज कराने के लिए मंगलवार को भी हाईकोर्ट में छात्रा की ओर से वकील ने प्रार्थना पत्र दिया। इस पर एसआईटी की ओर से आईपीएस अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि छात्रा ने दिल्ली में 12 पन्नों का जो प्रार्थना पत्र दिया था, उस प्रार्थना पत्र को भी विवेचना में शामिल कर केस डायरी का हिस्सा बनाया गया है, इसलिए एक ही बिंदु पर दूसरी एफआईआर दर्ज नहीं की सकती है।इस पर छात्रा के वकील रवि किरन जैन ने कहा कि उन्हें क्या पता कि छात्रा के प्रार्थना पत्र को केस डायरी का हिस्सा बनाया गया है या नहीं, क्योंकि केस डायरी तो अभी तक देखने को भी नहीं मिली है। इस पर कोर्ट ने एसआईटी से कहा कि अगली बार जब 28 नवंबर को तीसरी स्टेटस रिपोर्ट दें तो साथ में यह शपथ पत्र भी दाखिल करें कि छात्रा की शिकायत को केस डायरी का हिस्सा बनाया गया है।बता दें कि छात्रा की ओर से कई बार यह आरोप लगाया जा चुका है कि उसने दिल्ली में जो जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी, उस पर अलग से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मीडिया के सामने भी छात्रा ने इस मामले को लेकर एसआईटी पर उंगली उठाई थी। इसके बाद शाहजहांपुर सीजेएम को भी छात्रा ने जेल में रहते हुए अलग से दुराचार का मुकदमा दर्ज कराने की अपील की थी। इसके बाद हाईकोर्ट में दोबारा से दुराचार का मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया।
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री चिन्मयानंद और उनके रंगदारी मांगने वाले सभी चार लोगों की दिवाली इस बार जेल में ही मनेगी। यह और बात है कि एक ही जेल में रहते हुए, चिन्मयानंद...

Read Full Article
सात साल बाद मिलेगा बीएड का संशोधित परिणाम

सात साल बाद मिलेगा बीएड का संशोधित परिणाम863

👤23-10-2019-2012 में प्रवेश। रिकॉर्ड में 2013 में पढ़ाई पूरी। परिणाम जारी हुआ और फर्जीवाड़ा खुल गया। फर्जीवाड़ा खुलने के साथ ही हजारों छात्रों की किस्मत पर ताला लग गया। पिछले सात साल से हजारों छात्र डिग्री, मार्क्सशीट, वेरिफिकेशन के लिए परेशान हैं, लेकिन विवि कुछ भी नहीं देता। सात साल बाद विवि फर्जीवाड़े की जांच के बाद संशोधित परिणाम जारी करेगा। परिणाम जारी होने के बाद छात्रों के सत्यापन हो सकेंगे और उन्हें डिग्री भी मिल सकेंगी। बीएड 2013 के रिजल्ट में भी जमकर फर्जीवाड़ा हुआ। मामले के लिए जांच कमेटियों का गठन किया गया। विवि के शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं और रिजल्ट की जांच की गई। जांच के बाद एक-एक कर फर्जीवाड़ा खुलने लगा। सामने आया कि उत्तर पुस्तिकाओं के अंकों को परिणाम में बदला गया था। स्थिति यहां तक पकड़ में आयी कि छात्र की कॉपी में नंबर कुछ और हैं, जबकि फाइल में उसे कुछ और दिए गए और रिजल्ट में उससे भी ज्यादा नंबर दे दिए गए। इतना ही नहीं अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को भी प्रथम श्रेणी के अंक देने के मामले सामने आए थे। जांच के बाद विवि ने परिणाम दोबारा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की। पढ़ाई के लगभग सात साल बाद विवि परिणाम को दोबारा तैयार कर पाया है। अब बीएड के 2013 के संशोधित परिणाम जारी करने की तैयारी चल रही है। अंकों में किया गया खेल, 2 को किया 20
बीएड 2013 की परीक्षा के बाद परिणाम तैयार करने में बड़े स्तर पर खेल हुआ था। उत्तर पुस्तिका और रिजल्ट की जांच में सामने आया कि अंकों में बड़े स्तर पर हेरफेर किया गया था। उत्तर पुस्तिका में अंक कुछ अलग थे। वहीं परिणाम में अंकों को कई गुना तक बढ़ा दिया गया। कमेटी ने तैयार किया संशोधित रिजल्ट 
विवि के विभिन्न आवासीय संस्थानों के शिक्षकों की कमेटी ने उत्तर पुस्तिकाओं के अंकों के आधार पर परिणाम को फिर से तैयार किया। परिणाम को तैयार करने के दौरान विवि के शिक्षकों ने ऐसी उत्तर पुस्तिकाओं को छोड़ दिया, जिनमें किसी ना किसी तरह की टैंपरिंग या फिर कोई अन्य समस्या थी। बीएड 2013 में 15 सौ का फंसेगा परिणाम 
बीएड 2013 में 15 सौ से अधिक छात्रों को संशोधित परिणाम नहीं मिलेगा। साथ ही उनके पूर्व में जारी हुए परिणाम को भी विवि रोक देगा। क्योंकि विवि को जांच में तीन हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं ऐसी मिलीं, जिनमें या तो अंकों में हेरफेर किया गया था। या दूसरी गड़बड़ थी। इन उत्तर पुस्तिकाओं से 1500 से अधिक छात्रों का परिणाम जुड़ा हुआ है। बीएड 2012 में आठ साल बाद मिल पायी राहत  
विवि में फर्जीवाड़ा सिर्फ बीएड 2013 में नहीं हुआ। बल्कि 2012 में भी बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ था। फर्जीवाड़े की जांच और छात्रों के महीनों तक चले धरने के बाद विवि ने इसी साल उस परिणाम को सही करने पर काम शुरू किया। इसके बाद छात्रों को प्रोविजनल डिग्री जारी की गई। अब विवि ने 2012 के सत्यापन करना शुरू कर दिया है। वहीं डिग्री भी अब जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है। 
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-2012 में प्रवेश। रिकॉर्ड में 2013 में पढ़ाई पूरी। परिणाम जारी हुआ और फर्जीवाड़ा खुल गया। फर्जीवाड़ा खुलने के साथ ही हजारों छात्रों की किस्मत पर ताला लग गया। पिछले सात साल से...

Read Full Article
प्रेमिका ने प्रेमी पर डाला मिट्टी का तेल और लगा दी आग

प्रेमिका ने प्रेमी पर डाला मिट्टी का तेल और लगा दी आग755

👤23-10-2019-घरवालों ने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है अब उनकी मर्जी से ही कुछ होगा। बजरिया में युवक की इन बातों से गुस्साई प्रेमिका ने उसके घर में जाकर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। किसी तरह परिजनों ने आग बुझाकर उसे हैलट में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रेमिका के युवक के साथ घटना को अंजाम देने का वीडियो भी वायरल हुआ है।बजरिया पुरानी शराब गद्दी के सुक्खू उर्फ लवकुश का सीसामऊ बड़ा चौराहा क्षेत्र में रहने वाली युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस दौरान युवक के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। इस पर सोमवार को सुक्खू ने युवती से मिलकर इसकी जानकारी दी। युवती ने दबाव डाला तो उसने परिजनों के खिलाफ जाकर शादी करने से मना कर दिया। चाचा उमाशंकर का आरोप है कि सुक्खू के घर लौटने पर देर शाम युवती घर में आ गई।इस दौरान उसने उसके साथ मारपीट करते हुए उस पर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया, किसी तरह आग बुझाने के बाद सुक्खू को हैलट भर्ती कराया गया। बजरिया इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना संदिग्ध है परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर की जाएगी।
🕔 एजेंसी

23-10-2019-घरवालों ने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है अब उनकी मर्जी से ही कुछ होगा। बजरिया में युवक की इन बातों से गुस्साई प्रेमिका ने उसके घर में जाकर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। किसी...

Read Full Article
यूपी: सरकार की नि:शुल्क कोचिंग में पढ़कर 5 बने पीसीएस अफसर

यूपी: सरकार की नि:शुल्क कोचिंग में पढ़कर 5 बने पीसीएस अफसर489

👤23-10-2019-उत्तर प्रदेश सरकार की नि:शुल्क कोचिंग योजना का लाभ उठाकर पांच प्रतिभाशाली युवा पीसीएस बन गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व निःशुल्क कोचिंग योजना के तहत छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भागीदारी भवन लखनऊ और आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र अलीगंज लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त पांच छात्र-छात्राओं ने 2017 की पीसीएस परीक्षा में सफलता पायी।यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने बताया कि पीसीएस परीक्षा-2017 में अभिषेक कुमार पटेल पुत्र राम सिंह उप पुलिस अधीक्षक,  राम प्रवेश गुप्ता पुत्र प्रेम सागर गुप्ता वाणिज्य कर अधिकारी, सचिन कुमार भारती पुत्र प्रसिद्ध नारायण खण्ड विकास अधिकारी, राहुल गोंड पुत्र बाबूलाल गोंड सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी एवं सुश्री राखी वर्मा पुत्री प्रकाश चन्द्र वर्मा सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। 
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-उत्तर प्रदेश सरकार की नि:शुल्क कोचिंग योजना का लाभ उठाकर पांच प्रतिभाशाली युवा पीसीएस बन गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व निःशुल्क कोचिंग योजना के...

Read Full Article
आईआईएम लखनऊ : छात्रों को मिला 13 लाख से ज्यादा का पैकेज

आईआईएम लखनऊ : छात्रों को मिला 13 लाख से ज्यादा का पैकेज 143

👤23-10-2019-भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के 35 बैच के सभी 481 छात्रों प्लेसमेंट मिल गया है। इन्हें औसतन 13 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज के ऑफर मिले हैं। वहीं, 50 प्रतिशत छात्रों को 14 लाख से ज्यादा सालाना पैकेज पर काम करने का विकल्प मिला है। संस्थान की ओर से मंगलवार को यह आंकड़े साझा किए गए हैं। आईआईएम प्रबंधन ने इसे बड़ी उपलब्धि बताई है। सेल्स मार्केटिंग व स्ट्रैटिक कंसल्टेंट में मौके : प्रबंधन का दावा है कि प्लेसमेंट ड्राइव में करीब 140 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हुई। सबसे ज्यादा सेल्स मार्केटिंग में 25 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मौका मिला। वहीं, दूसरे नम्बर पर स्ट्रैटिक कंसल्टेंट सर्विसेज रही हैं। यहां 24 प्रतिशत को काम करने का ऑफर मिला है। प्लेसमेंट में यह कम्पनी हुई शामिल 
एसेंचर, स्ट्रैटजी, आदित्य बिरला ग्रुप, एमेजन, एटी किअर्नी, एवेंडस कैपिटल, बेन एंड कंपनी, सिटी, डिओलाइट, डच बैंक, गोल्डमैन शैस, जेपी मॉगन चेज, द बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, उबर और उड़ान,एपेरल ग्रुप, बीम सेनटरी, कोका कोला बेवरेजेज, मल्टीपल्स एल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, ओला, पारागान पार्टनर्स, पॉयनियरिंग वेंचर्स कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुईं।यह है क्षेत्रवार स्थिति 
सेल्स मार्केटिंग : 25 प्रतिशत
स्ट्रैटिक कंसल्टेंट: 24 प्रतिशत
वित्तिय : 17 प्रतिशत
ऑपरेशन आइटी: 17 प्रतिशत
सामान्य प्रबंधन : 9 प्रतिशत
ई कॉमस: 8 प्रतिशत
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के 35 बैच के सभी 481 छात्रों प्लेसमेंट मिल गया है। इन्हें औसतन 13 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज के ऑफर मिले हैं। वहीं, 50 प्रतिशत छात्रों को 14 लाख...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article