Back to homepage

Latest News

प्रदर्शन के बीच बांटा गया कर्मचारियों को भड़काने का पत्र

प्रदर्शन के बीच बांटा गया कर्मचारियों को भड़काने का पत्र876

👤19-11-2019-बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया। इस प्रदर्शन के बीच में ही एक पत्र मीडिया व कर्मचारियों के बीच बांटा गया जिसमें लिखा है कि गिरफ्तार पूर्व एमडी एपी मिश्र से जुड़े कुछ कर्मचारी नेता ही बिजली कर्मचारियों को प्रदर्शन के लिये भड़का रहे हैं। ये कर्मचारी नेता घोटालेबाजों को बचाने में लगे हैं। अब यह मंशा जब कुछ कर्मचारियों को समझ में आने लगी है तो वह इस आन्दोलन से खुद को अलग करने में लग गए हैं। इस पत्र में ही एपी मिश्र द्वारा लिखी गई पुस्तक \'सिफर से शिखर तक\' की चर्चा भी की गई है। इस पुस्तक में एपी मिश्र ने विस्तार से लिखा है कि किस तरह उनकी पिछली सपा सरकार में बेहद मजबूत पकड़ थी। एपी मिश्र की इस किताब में पेज नम्बर 96 में इस बात का जिक्र है कि कैसे, एक समया था जब सपा सरकार में कई बड़े नेता उनके हितों की रक्षा करते थे।पेज नम्बर 104 व 145 पर एपी मिश्र ने लिखा है कि कैसे तब सपा के बड़े नेताओं से उनके करीबी ताल्लुकात थे। उन्होंने अपनी किताब में यह भी लिखा है कि कुछ टीवी चैनल्स पर उनके इशारे पर खबरें चलती थी। उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि प्रबन्धन के लिये वह किस तरह से अपने सहयोगी अधिकारियों को अच्छे होटल में डिनर कराते थे और स्मार्ट फोन बांटा करते थे।
🕔tanveer ahmad

19-11-2019-बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया। इस प्रदर्शन के बीच में ही एक पत्र मीडिया व कर्मचारियों के बीच बांटा गया जिसमें लिखा है कि गिरफ्तार पूर्व एमडी...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज, संविदा डाक्टरों का मानदेय 50 हजार रुपये तक बढ़ेगा

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज, संविदा डाक्टरों का मानदेय 50 हजार रुपये तक बढ़ेगा413

👤19-11-2019-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह 11 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक के एजेंडे में प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों में संविदा पर रखे जाने वाले रिटायर डाक्टरों के मानदेय में वृद्धि का फैसला किया जाएगा।प्रस्तावित फैसले के अनुसार 90 हजार रुपये प्रति माह पर रखे जाने वाले प्रोफेसर स्तर के डाक्टरों को अब एक लाख 35 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर को 70 हजार से बढ़ाकर एक लाख बीस हजार और असिस्टेंट प्रोफेसर को अब 60 हजार के बजाए 80 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। इससे सरकारी मेडिकल कालेजों में चिकित्सा शिक्षकों की कमी रिटायर प्रोफेसरों को रखकर पूरा किया जा सकेगा।कैबिनेट बैठक में प्रदेश में मेगा परियोजनाओं में निवेश करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कई विशेष सुविधाएं व रियायतें देने का फैसला किया जाएगा। यह सुविधाएं व रियायतें यूपी औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत दी जाएंगी। बालू व मौंरग आदि उप खनिजों का अवैध परिवहन रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के टोल प्लाजाओं पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन (आरएफआईडी) आधारित सिस्टम लगाया जाएगा। इस सिस्टम को स्थापित करने के लिए चयनित कंपनी के नाम के रूप में केंद्र सरकार के संस्थान इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली के नाम को मंजूरी दी जाएगी।कैबिनेट बैठक में विशिष्ट व्यक्तियों (मंत्री, उच्चाधिकारी, बाहर से आने-जाने वाले वीआईपी व वीवीआईपी) के लिए 16 नई लक्जरी कारों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। ये कारें राज्य संपत्ति विभाग के स्टाफ पूल में बेकार घोषित की गईं और नीलामी के जरिए बेची गई 16 कारों के बदले में जरूरत के आधार पर खरीदी जाएंगी।इसके अलावा कैबिनेट बैठक में आरोग्य निधि के तहत स्थापित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष की व्यवस्था में कुछ बदलाव किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही सोनभद्र जनपद के गांव उम्भा के चिन्हित पात्र परिवारों तथा एसईसीसी (सोशियो इकनामिक कास्ट सेन्सस-2011) में छूटे हुए पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। खास बात यह है कि इस गांव के कई परिवारों के कुछ लोग भूमाफिया की फायरिंग में मारे गए थे। 
🕔tanveer ahmad

19-11-2019-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह 11 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक के एजेंडे में प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों...

Read Full Article
पीएफ घोटाला : EOW ने तीन अफसरों को सरकारी गवाह बनाया

पीएफ घोटाला : EOW ने तीन अफसरों को सरकारी गवाह बनाया916

👤19-11-2019-ईओडब्ल्यू ने पीएफ घोटाले में मजबूत पैरवी के लिए यूपीपीसीएल के तीन अफसरों को सरकारी गवाह बनाया है। इनमें से एक अफसर से भी इस मामले में पूछताछ की जानी है। ईओडब्ल्यू का कहना है कि इन अफसरों को जब्त की कई फाइलों के दस्तावेजों के बारे में पूरी जानकारी है। साथ ही कब किसने ब्रोकर फर्मों के निवेश के लिए कैसे-कैसे आदेश किये, इस बारे में भी सबकुछ पता है। ईओडब्ल्यू इस घोटाले में पूर्व एमडी एपी मिश्र, निदेशक (वित्त) सुधांशु द्विवेदी, सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता, प्रवीण का बेटा अभिनव गुप्ता और ब्रोकर दोस्त आशीष चौधरी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा तीन और लोगों की जल्दी ही गिरफ्तारी करने का दावा किया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी डाल चुके हैं। अभी ये लोग 29 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में जेल हैं। इनकी जमानत का विरोध करने के लिए दस्तावेज मजबूत किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपीपीसीएल के तीन अफसरों को सरकारी गवाह बनाया गया है। इन अफसरों के बयान हो चुके
ईओडब्ल्यू के मुताबिक सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हुए इन अफसरों के बयान लिए जा चुके हैं। ये सब उन फाइलों को अफसरों के बीच ले जाते थे जिनके जरिये ही पीएनबी हाउसिंग, एलआईसी हाउसिंग, डीएचएफएल में करोड़ों रुपये का निवेश किया गया। इन लोगों को डीएचएफएल समय-समय पर गोपनीय जानकारी दिया करता था
🕔tanveer ahmad

19-11-2019-ईओडब्ल्यू ने पीएफ घोटाले में मजबूत पैरवी के लिए यूपीपीसीएल के तीन अफसरों को सरकारी गवाह बनाया है। इनमें से एक अफसर से भी इस मामले में पूछताछ की जानी है। ईओडब्ल्यू का कहना...

Read Full Article
नंबर बढ़ाने को मुख्यमंत्री योगी से दो बच्चों को दिलवा दिए स्वेटर, बाकी को सर्दी में ठिठुरने के लिए छोड़ा

नंबर बढ़ाने को मुख्यमंत्री योगी से दो बच्चों को दिलवा दिए स्वेटर, बाकी को सर्दी में ठिठुरने के लिए छोड़ा 271

👤19-11-2019-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्राथमिक स्कूल के दो बच्चों को स्वेटर बंटवाकर जिला प्रशासन ने सीएम से शाबासी तो ले ली, लेकिन नूरानपुर गांव के छह स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो जिले के बाकी सभी परिषदीय स्कूलों के 1.97 लाख बच्चे अभी भी ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 नवंबर को जिले के दौरे पर आए थे। इसे लेकर पहले से ही जिला प्रशासन ने तैयार कर ली थीं। शासन ने ठंड शुरू होते ही अक्तूबर में स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटने के ही आदेश दिए थे, इसलिए जिला प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रम स्थल वाले गांव नूरानपुर व उससे सटे गांव मुड़िया, पसगवां, पकड़िया, घुंघचइया के छह स्कूलों में किसी तरह व्यवस्था कराकर सीएम के आने से पहले ही स्वेटर पहुंचवा दिए थे। साथ ही लोकापर्ण और शिलान्यास कार्यक्रम में मंच से दो बच्चों को सीएम से स्वेटर बंटवाकर जिले में स्वेटर वितरण होने का संदेश देकर खुद को सीएम की नाराजगी से बचा लिया। हालांकि इसके इतर जब हिन्दुस्तान की टीम ने स्वेटर वितरण की पड़ताल की तो सच कुछ और ही सामने आया। पता चला कि जिले के 1801 परिषदीय विद्यालयों में से सिर्फ छह स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो अन्य किसी में भी स्वेटर वितरण नहीं किया गया है। अक्तूबर तक वितरण का था आदेशशासन ने स्वेटर वितरण को अक्तूबर तक ही लक्ष्य निर्धारित किया था। जिले में भी टेंडर प्रक्रिया हुई, मगर उनकी शर्तों को कोई पूरा ही नहीं कर पाया। लिहाजा, टेंडर प्रक्रिया फिर से हुई।  अब पूरे जिले में स्वेटरों के वितरण में भी कई दिन लगेंगे।दिसंबर में पड़ेगी हाड़कपाऊ ठंड कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका की मानें तो प्रत्येक वर्ष दिसंबर के पहले हफ्ते का अधिकत्तर तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहता है। वहीं नवंबर की करें तो अधिकतम 26 और न्यूनतम 15 रहता है।  अभी तक नहीं मिले हैं स्वेटरबड़ा गांव के प्रधान सचिन गंगवार ने कहा, शासन-प्रशासन  की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि समय से योजनाओं का क्रियान्वयन हो। स्वेटर अब तक स्कूलों में बंट जाने चाहिए थे। मगर अभी तक जिले पर ही उनकी डिलीवरी नहीं हुई। जब तक स्वेटर वितरण होगा तब तक आधी सर्दियां बीत चुकी होंगी। शिक्षक बता रहे थे स्वेटर मिलेंगे पर कब ये नहीं पताछात्रा नैना का कहना है कि सुबह के वक्त तो खूब ठंड लगती है। अभी तक तो स्वेटर मिले नहीं है। शिक्षक बता रहे थे कि स्वेटर मिलेंगे। कब ये नहीं बता सके। पिछली बार मिल गए थे इस बार हो रही दिक्कतछात्रा सुनैना बोलीं, अभी स्वेटर नहीं मिला है। पूरे स्कूल के बच्चे ठंड से जूझते हैं। पिछली बार तो मिला था। अब कब मिलेगा ये नहीं पता। जब स्कूल जाते हैं तो बड़ी दिक्कत होती है।विधायक बोले , उन्हें पता ही नहीं जिले में नहीं बंटे स्वेटरबीसलपुर के विधायक रामसरन वर्मा ने कहा कि ये तो गलत हैं। मुझे ये नहीं पता था कि पूरे जिले में स्वेटर अभी नहीं बंटे हैं। सभी बच्चे एक  समान हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। सरकार की प्राथमिकता के आधार पर सभी को एक समान व्यवहार से समान लाभ मिलना चाहिए। मैं इस पर अफसरों से लेकर मुख्यमंत्री जी तक से बात करूंगा।27 नवंबर तक शुरू हो जाएगी स्वेटर की आपूर्ति बीएसए देवेंद्र स्वरूप ने कहा कि 27 नबम्बर तक जिले में स्वेटरों  की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। उसके बाद वितरण शुरू करा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान कुछ स्वेटर मंगवाए थे। जल्द स्वेटर बांटे जाएंगे। बच्चों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। स्वेटर वितरण को लेकर गंभीरता से कार्य हो रहा है। जिले के 1.98 लाख बच्चों के स्वेटर की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। 27 नबम्बर तक स्वेटरों की डिलीवरी जिले में हो जाएगी। उसके बाद जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में स्वेटरों को वितरण करा दिया जाएगा। टेंडर पहले भी डाले गए थे, मगर शर्तें न पूरी कर पाने पर वे निरस्त हो गए। 
वैभव श्रीवास्तव, डीएम पीलीभीत  
🕔tanveer ahmad

19-11-2019-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्राथमिक स्कूल के दो बच्चों को स्वेटर बंटवाकर जिला प्रशासन ने सीएम से शाबासी तो ले ली, लेकिन नूरानपुर गांव के छह स्कूलों को छोड़ दिया...

Read Full Article
यूपी : IIM की रिपोर्ट पर यात्रियों को बेहतर बस सेवा जल्द

यूपी : IIM की रिपोर्ट पर यात्रियों को बेहतर बस सेवा जल्द683

👤17-11-2019-आईआईएम की रिपोर्ट पर यात्रियों को बेहतर बस सेवा देने की तैयारी है। यात्री सुविधाओं के संबंध में आईआईएम में आयोजित मैनफेस्ट में रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण किया गया। बेहतर रिपोर्ट देने वाले छात्रों को एमडी डॉ. राजशेखर ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन निगम के एमडी ने शनिवार को बताया कि बेहतर सुझाव देने वाले टीमों में प्रथम पुरस्कार आईआईएम के आश्ना कत्याल और हरनीत कौर भाटिया को 40 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार एमडीआई गुड़गांव के शिवम अग्रवाल और प्रशांत खुल्बे को 20 हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार एफएमएस दिल्ली विवि तुषार सिंघल और साई दिनेश चायनम को 15 हजार रुपये दिया गया। उन्होंने कहा कि आईआईएम की रिपोर्ट के आधार पर यात्रियों को बस सेवा देने के लिए काम किया जाएगा।अध्ययन रिपोर्ट में तीन मुख्य सुझाव दिए गएयात्री सुविधाओं के मद्देनजर वेबसाइट और हेल्पलाइन में सुधार किया जाए। साधारण बस के मुकाबले एसी बस ड्राइवर को विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। सुरक्षित यात्रा, बसों की सफाई, यात्रियों से बेहतर व्यवहार पर अध्ययन हो।
🕔tanveer ahmad

17-11-2019-आईआईएम की रिपोर्ट पर यात्रियों को बेहतर बस सेवा देने की तैयारी है। यात्री सुविधाओं के संबंध में आईआईएम में आयोजित मैनफेस्ट में रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण किया गया। बेहतर...

Read Full Article
किसानों और पुलिसवालों में खूनी संघर्ष

किसानों और पुलिसवालों में खूनी संघर्ष566

👤17-11-2019-गंगा बैराज रोड स्थित ट्रांसगंगा सिटी में शनिवार को काम कराने पहुंची प्रशासन और यूपीसीडा की टीम पर किसानों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया तो उग्र ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव में एएसपी एएसपी विनोद पांडेय, सीओ अंजनी कुमार राय समेत 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में पुलिस के लाठीचार्ज में 50 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए। शाम को ग्रामीणों ने फिर दबाव बनाने की कोशिश की, तो पुलिस ने हवाई फायरिंग कर स्थिति संभाली।यूपीसीडा के अधिकारी व चीफ इंजीनियर सुबह ट्रांसगंगा सिटी में काम कराने पहुंचे थे, इस पर किसानों ने उनकी पिटाई की और पथराव शुरू कर दिया। पथराव में जेसीबी मशीन और कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। तनाव के बीच कुछ देर काम हुआ, लेकिन दोपहर बाद सैकड़ों किसान और ग्रामीण फिर काम रुकवाने पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो धक्का देते हुए भीड़ आगे बढ़ने लगे।पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन से पानी की बौछार मारी। विरोध में भीड़ पथराव करने लगी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को ट्रांसगंगा सिटी से खदेड़ दिया। इसमें कई ग्रामीणों के हाथ-पैर टूट गए और उनकी दो दर्जन बाइकें और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। शाम करीब चार बजे को ग्रामीणों ने फिर दबाव बनाने की कोशिश की तो पुलिस ने हवाई फायरिंग कर की जिससे दहशतजदा ग्रामीण पीछे हट गए।गलत मांगें मनवाना चाहते हैं किसान
किसान गलत मांगें मंगवाना चाहते हैं। उन्हें दो बार मुआवजा दिया जा चुका है, फिर भी ढाई साल से विकास कार्य नहीं करने दे रहे हैं। पथराव में आधा दर्जन पुलिस वालों को चोटें आईं हैं, कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -देवेंद्र पांडेय, जिलाधिकारी उन्नावसुबह से शाम तक बवाल09:00 बजे 12 थानों का फोर्स ट्रांस गंगा साइट आफिस पहुंचा।09:34 बजे सिटी मजिस्ट्रेट के साथ एसडीएम भी पहुंचे।10:25 बजे किसानों ने यूपीसीडा और पुलिस को घेरा।10:28 बजे काम करने आई जेसीबी और कार को किसानों ने तोड़ा।10:49 बजे एसडीएम ने किसानों से बात करने का किया प्रयास।12:00 बजे पुलिस प्रशासन ने रणनीति तैयार की।01:40 बजे एडीएम और एएसपी मौके पर पहुंचे।01:46 बजे अधिकारियों ने पुलिस को दिशा निर्देश दिए।02:30 बजे किसानों ने गर्दन में फांसी का फंदा डाला।02:05 बजे किसानों पर पुलिस प्रशासन का लाठीचार्ज।03:20 पर सदर विधायक पंकज गुप्ता मौके पर पहुंचे।04:45 बजे पुलिस ने हवाई फायरिंग की।06:00 बजे ट्रांस गंगा पहुंचे डीएम और एसपी।
🕔tanveer ahmad

17-11-2019-गंगा बैराज रोड स्थित ट्रांसगंगा सिटी में शनिवार को काम कराने पहुंची प्रशासन और यूपीसीडा की टीम पर किसानों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया तो उग्र ग्रामीणों...

Read Full Article
सलमान नदवी को पुलिस ने अयोध्या जाने से रोका

सलमान नदवी को पुलिस ने अयोध्या जाने से रोका83

👤17-11-2019-पने दर्जन भर सहयोगियों के साथ लखनऊ से अयोध्या जा रहे आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य व दारुल उलूम नदवतुल उलेमा विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सलमान नदवी को पुलिस ने हाईवे स्थित तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास रोक लिया। इसके बाद पुलिस व तहसील प्रशासन ने श्री नदवी के साथ टोल प्लाजा के कार्यालय के बंद कमरे में वार्ता की। इसके बाद वह लखनऊ वापस लौट गए।शनिवार को सुबह अपने तय कार्यक्रम के तहत अयोध्या आ रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला  बोर्ड के पूर्व सदस्य सलमान नदवी अपने आठ-दस सहयोगियों के साथ राम मंदिर आंदोलन से जुड़े बबलू खान के साथ मुस्लिम पक्षकारों और निर्मोही अखाड़ा समेत कई संत- महंत से मिलने के सिलसिले में अयोध्या जा रहे थे। यह भी चर्चा रही कि वह प्रशासन से मिलकर मस्जिद के लिए तलाशी गई संभावित भूमि पर भी विचार विमर्श करने वाले हैं। लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे स्थित रौनाही थाने के करीब तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस प्रशासन ने आगे जाने से रोक लिया।मौके पर मौजूद बबलू खान व उनके साथियों अल्ताफ खान, रईस खान, नफीस खान, अदनान खान समेत दर्जन भर लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। एसडीएम सोहावल ज्योति सिंह, सीओ रुदौली डॉ. धर्मेंद्र यादव व थाना प्रभारी रौनाही दीपेंद्र सिंह ने टोल प्लाजा के कार्यालय के बंद कमरे में सलमान नदवी व बबलू खान से वार्ता की। सीओ रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया कि श्री नदवी से हुई शांतिपूर्वक वार्ता में जिले में लगी धारा 144 का हवाला देते हुए समझा-बुझाकर वापस कर दिया गया है।फिर आएंगे अयोध्या, शांति व सौहार्द के लिए काम करेंगे: नदवी 
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के पूर्व सदस्य सलमान नदवी ने कहा कि वह कुछ समय बाद वापस अयोध्या आएंगे और लोगों के बीच शांति व सौहार्द के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बबलू खान जैसे लोग अयोध्या में लोगों के बीच शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। उनका अयोध्या आने का मकसद सद्भावना व आपसी भाईचारा और सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है उसका एहतराम कर उसे आगे बढ़ाना है। इसकी फिक्र में वह अयोध्या के  साधुओं से मिलना चाहते थे।उन्होंने बताया कि इस  दौरान  मुसलमानों से भी मिलने का उनका इरादा था। मुस्लिम लोगों से मिलकर यह बात करनी थी कि असल चीज मुल्क में अमन और शांति है। आपसी भाईचारा है। इसकी फिक्र की जाए और जो फैसला हुआ है वह अच्छ है। अब इस फैसले के मुताबिक अमल होना चाहिए। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड गलत बात कर रहा है। हमें मस्जिद के लिए जमीन लेनी चाहिए जैसा कि सुप्रीम कोर्ट से फैसला हुआ है।मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब मिले मौलाना सलमान नदवी से
बाबरी मस्जिद के मुकदमे के प्रमुख वादी हाजी महबूब ने टोल प्लाजा पर जाकर मौलाना सलमान नदवी से मुलाकात की। \'हिन्दुस्तान\' को हाजी महबूब ने बताया कि उन्होंने मौलाना सलमान नदवी के साथ बातचीत में इस बात पर सहमति जतायी कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुर्नविचार याचिका दायर नहीं की जानी चाहिए। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में दी जा रही 5 एकड़ जमीन कुबूल करनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी तरफ से पुर्नविचार याचिका दायर नहीं की जाएगी। 
🕔tanveer ahmad

17-11-2019-पने दर्जन भर सहयोगियों के साथ लखनऊ से अयोध्या जा रहे आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य व दारुल उलूम नदवतुल उलेमा विश्वविद्यालय में प्रोफेसर...

Read Full Article
अयोध्या मामले में पुनर्विचार याचिका के सफल होने की गुंजाइश कम

अयोध्या मामले में पुनर्विचार याचिका के सफल होने की गुंजाइश कम518

👤17-11-2019-अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने सोच रहा है लेकिन इस याचिका के कोर्ट में सफल होने की संभावनाएं बेहद कम हैं। जानकारों का कहना है फैसला सर्वसम्मति से है जिसमें विरोध या नाराजगी का कोई सुर नहीं है, इसलिए रिव्यू याचिका का विफल होना तय है। यदि फैसले में एक भी विरोधी सुर होता तो रास्ता आसान हो सकता था। जैसे सबरीमाला मंदिर के मामले में हुआ। इसमें एक जज इंदु मल्होत्रा का फैसले में कड़ा विरोध था।रिव्यू के दौरान इस विरोध में एक और जज जुड़ गए और कोर्ट ने उस पूरे मामले को सात जजों की पीठ को सौंप दिया। हालांकि पूर्व के फैसले पर कोई रोक नहीं लगाई गई है और महिलाएं मंदिर में आ-जा सकती हैं। मगर इस मामले यह बहुत अहम है कि ये मामला एक रिट जनहित याचिका के आधार पर था जिसका दायर बढ़ाया या घटाया जा सकता है।वहीं, मौजूदा केस एक शुद्ध दीवानी विवाद है जो लिखित प्लैंट और दलीलों के आधार पर आगे बढ़ता है। अपराधिक मुकदमे में भी गुंजाइश होती है कि सुनवाई में अतिरिक्त सबूत या गवाहों को बुला लिया जाए, लेकिन दीवानी केस में इसकी अनुमति नहीं है। एकबार लिखित में जो मुकदमा दे दिया, वह अंतिम हो जाता है।इस कारण मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन मिली : जानकारों के अनुसार, मुस्लिम पक्ष जिस बिंदु को अपने पक्ष में मान रहा है वह यह है कि कोर्ट ने 1949 में चोरी से मूर्तियां ढांचे में रखना और उसके चालीस साल बाद 1992 में उस ढांचे को ध्वस्त कर देना बहुत ही गैरकानूनी और धर्मनिर्पेक्ष सिद्धांतों के खिलाफ करार दिया है। इस ध्वस्तीकरण के कारण ही मुसलमनों को बतौर मुआवजा अयोध्या में
मस्जिद के लिए पांच एकड़ का प्लॉट देने का आदेश दिया गया है। मुकदमे में मुस्लिम पक्ष की यह मांग नहीं थी कि उन्हें वैकल्पिक प्लॉट दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने पूर्ण न्याय करते हुए अनुच्छेद 142 के तहत शक्तियों का इस्तेमाल कर प्लॉट देने का आदेश दिया। कोर्ट ये राहत देने से गुरेज भी कर सकता था क्योंकि ये कभी मांगा ही नहीं गया।डिक्री भगवान राम और श्रद्धालुओं के पक्ष में की गई : दरअसल ये ढांचा एक केस प्रॉपर्टी था जिसे कोर्ट का फैसला आने तक बरकरार रखा जाना चाहिए था। ये सरकार का फर्ज था कि इसकी सुरक्षा करे। इसकी सुरक्षा में विफल रहने के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को कोर्ट ने एक दिन के लिए जेल भी भेजा था। वहीं ढांचा तोड़ने के मामले में लखनऊ में विशेष सीबीआई कोर्ट तमाम नेताओं और करसेवकों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा चल रहा है।उसका फैसला अगले साल अप्रैल में आ सकता है। दूसरे यह कि तथाकथित मस्जिद तोड़ने पर गई कठोर टिप्पणियां तब महत्वपूर्ण होती जब मामला मुस्लिम पक्षकारों के पक्ष में डिक्री होता। चूंकि मामला रामलला विराजमान के पक्ष में डिक्री हुआ इसलिए ढांचा उतना महत्पूर्ण नहीं रह गया। क्योंकि हिन्दू पक्ष वहां मंदिर ही बनाता। इसके अलावा ढांचा तोड़ने में शामिल रहे वीएचपी, हिन्दू महासभा आदि को कोर्ट ने कुछ नहीं दिया है। डिक्री भगवान राम और श्रद्धालुओं के पक्ष में की गई है।मुस्लिम पक्ष इन मुद्दों को साबित नहीं कर पाया
इनमें विवदित स्थल पर एडवर्स कब्जा, लंबे समय से इस्तेमाल के कारण वक्फ की संपत्ति बन जाना, स्थल पर मंदिर नहीं ईदगाह का होना, सरकारों और शासकों की मस्जिद को दी गई ग्रांट का खो जाना, 1949 तक लगातार नमाज पढ़ना, एएसआई (लखनऊ हाईकोर्ट बेंच ने 2003 में विभाग को खुदाई कर यह देखने का निर्देश दिया था कि यहां 400 साल पहले मस्जिद बनने से पूर्व हिन्दू मंदिर था कि नहीं। इसे कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट कहा गया और ये कोर्ट में मान्य रही) की रिपोर्ट को नकारना, लेकिन अपने इतिहासकारों की रिपोर्ट (निजी होने कारण कोर्ट में अमान्य) को तवज्जो देना।हिन्दू पक्ष ने इन तथ्यों को साबित किया
जबकी हिन्दू पक्ष ने 1855 से एडवर्स कब्जा साबित किया, लगातार पूजा, स्थल की पवित्रता और 12वी शती में वहां भव्य मंदिर का होना, उसमे हिन्दू समुदाय की गहरी आस्था को ग्रंथों, गजेटियर, रिपोर्ट्स, यात्रियों के विवरण और अदालती आदेश आदि से साबित करना।फैसला देने वाले जज ही सुनते है पुनर्विचार याचिका  
यदि कोई पुनर्विचार याचिका दाखिल होती है तो उसे फैसला देने वाले जज ही सुनेंगे। इसमें एक जज बदलने कि उम्मीद है क्योंकि फैसला देने वाली बेंच के मुखिया जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। उनकी जगह कौन जज पीठ में आयेगा ये नए मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे तय करेंगे।किताब को नहीं किया स्वीकार
मुस्लिम पक्ष ने जो मुद्दे उठाए कोर्ट ने उन पर पूरी सुनवाई की। गौरतलब है कि जन्म स्थान पुनरोधार समिति के वकील ने कोर्ट में एक किताब का जिक्र किया था जिसमें जन्मस्थान का नक्शा था, कोर्ट ने उस स्वीकार नहीं किया। क्योंकि ये ट्रायल के दौरान हाईकोर्ट में नहीं रखा गया था। मुस्लिम पक्ष के वकील ने नक्शा देने का भारी विरोध किया था और उसे कोर्ट में ही फाड़ दिया था।
🕔tanveer ahmad

17-11-2019-अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने सोच रहा है लेकिन इस याचिका के कोर्ट में सफल होने की संभावनाएं बेहद कम हैं। जानकारों का कहना है...

Read Full Article
दुनिया भर में भगवान श्रीराम से जुड़े साक्ष्य संजोएगी यूपी सरकार

दुनिया भर में भगवान श्रीराम से जुड़े साक्ष्य संजोएगी यूपी सरकार34

👤17-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार भगवान राम के व्यक्तित्व व कृतित्व से जुड़े सांस्कृतिक साक्ष्यों को संजोने में जुट गई है। राज्य के संस्कृति विभाग को विश्व के अनेक देशों में मौजूद श्रीराम से जुड़े साक्ष्य जुटाकर उन्हें संकलित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी क्रम में अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक योगेन्द्र प्रताप सिंह (वाईपी सिंह) ने \'राम की विश्वयात्रा\' शीर्षक से एक प्रस्तुतीकरण तैयार किया है।अयोध्या में एक ऐसा केन्द्र बनाया जाएगा जहां विदेशों में प्रचलित रामलीलाएं, राम कथा से जुड़े साक्ष्य, संस्कृति व परम्पराओं की झलक दिखाई जाएगी। यह केन्द्र बिल्कुल नक्षत्रशाला की तरह होगा जहां ऑडियो-विजुअल से भगवान राम की विश्व यात्रा लोगों को बतायी जाएगी।प्रदेश सरकार ने इस काम के लिए अपने पिछले अनुपूरक बजट में अयोध्या शोध संस्थान को सिर्फ इस काम के लिए ही 20 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। संस्थान के निदेशक वाई.पी.सिंह ने \'हिन्दुस्तान\' से खास बातचीत में यह जानकारी दी।विदेशों में राम का नाम
विश्व के कई देशों में ऐसे स्थानों का उल्लेख किया गया है जिनके नाम राम के नाम से जुड़े हुए हैं। जैसे इजरायल में रामल्लाह, रामाथेयम। इजरायली जिसे रामाथेयम कहते हैं, दरअसल वह रामधाम का अपभ्रंश बताया जाता है जिसका अर्थ है राम का स्थान। इसी तरह रामेश- पुरुषों का यह नाम ईरान, इराक, सीरिया, लेबनान में मिलता है। इसी तरह  इराक में एक स्थान का नाम रामादी और एक जगह का नाम रामदिया है। इराक में पुरुषों के नाम रामज़ी मिलता है जैसे रामज़ी युनूस, रामज़ी बिन अलशिभा आदि। रामजु मुनशिर, रामीरेज स्पेनिश व लैटिन नाम हैं।मध्य पूर्व इराक में राम के गुफा चित्र
इस प्रस्तुतीकरण में इराक-ईरान की सीमा पर बेलुला नामक स्थान पर राम के गुफा चित्र मिले हैं। बेलुला की पहाड़ियों पर देखे गये राम और हनुमान के इन चित्रों के बारे में पुष्टि के लिए ईरान में भारत के राजदूत प्रदीप सिंह राजपुरोहित से अनुरोध किया गया था। उन्होंने इसकी पुष्टि करवायी।इटली में दीवारों पर मिले प्राचीन चित्र
इटली में 5वीं शताब्दी ईसापूर्व रामायण से मिलते-जुलते चित्र दीवारों से प्राप्त हुए हैं। इन चित्रों में राम, सीता, लक्ष्मण के वन गमन, सीता हरण, लवकुश द्वारा घोड़े को पकड़ने, हनुमान द्वारा संजीवनी लाने आदि के प्रसंग मिलते हैं। प्राचीन इटली में रावन्ना क्षेत्र में आकाशमार्ग से उड़ते हुए घोड़ों के साथ जटायु के प्रसंग का भी चित्र है।होण्डुरास में मिला पाताल लोक
होण्डुरास मध्य अमेरिका का एक देश है जहां घने जंगलों के बीच एक बहुत प्राचीन शहर के अवशेष  मिले हैं। इस प्राचीन शहर में हनुमान की प्रतिमा भी मिली है। इस प्राचीन शहर में मंकी गाड की पूजा किये जाने के भी साक्ष्य मिले हैं।कम्बोडिया में क्रौंच पक्षी वध प्रसंग के साक्ष्य
कम्बोडिया में अंकोरवाट से लगभग 100 किलोमीटर दूर वैण्टेन छमार थाईलैण्ड की सीमा से लगा हुआ क्रौंच पक्षी वध का प्रसंग प्रमुख है।इसी क्रम में रूस, ब्रिटेन, थाईलैण्ड, वीयतनाम, इण्डोनेशिया, फिलीपींस, ट्रिनीडाड, सूरीनाम, मारीशस,गयाना, फिजी, श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान आदि देशों में रामकथा, राम के समय की संस्कृति व परम्पराओं के जितने भी साक्ष्य मौजूद हैं, उनका संकलन किया जा रहा है।
🕔tanveer ahmad

17-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार भगवान राम के व्यक्तित्व व कृतित्व से जुड़े सांस्कृतिक साक्ष्यों को संजोने में जुट गई है। राज्य के संस्कृति विभाग को विश्व के अनेक देशों में मौजूद श्रीराम...

Read Full Article
स्वस्थ रहने के खातिर दौड़ा लखनऊ

स्वस्थ रहने के खातिर दौड़ा लखनऊ202

👤17-11-2019-मौका था 11 वें लखनऊ सिटी रन का। रविवार सुबह लोहिया पथ पर आयोजित कार्यक्रम में लखनऊवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और स्वस्थ रहने के खातिर दौड़ लगाई। इस दौड़ में परिवहन निगम, आईआईएम के साथ सैकड़ों की संख्या में आमजन ने हिस्सा लिया। चार अलग-अलग दौड़ में शामिल लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने कहा फिट रहने के लिए दौड़ लगाना बेहद आसान काम है। इसमें किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं है। सिटी रन कार्यकम को परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन राजेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
🕔tanveer ahmad

17-11-2019-मौका था 11 वें लखनऊ सिटी रन का। रविवार सुबह लोहिया पथ पर आयोजित कार्यक्रम में लखनऊवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और स्वस्थ रहने के खातिर दौड़ लगाई। इस दौड़ में परिवहन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article