Back to homepage

Latest News

डाक विभाग के खातों से गबन का दायरा दो गुना हुआ, एक और निलंबित

डाक विभाग के खातों से गबन का दायरा दो गुना हुआ, एक और निलंबित119

👤30-08-2019-वाराणसी में कैंट स्थित प्रधान डाकघर में खातों से गबन के मामलों का खुलासा होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को गबन का दायरा दोगुना हो गया। बुधवार को जहां एक करोड़ का गबन पता चला था वहीं गुरुवार को अौर एक करोड़ से अधिक के गबन का मामला प्रकाश में आया। खातों से जांच कराने के लिए खाताधारकों की भीड़ लगी रही। देर शाम तक लोग अपने खाते की जांच कराते रहे। करीब-करीब सभी खातों से पैसे गायब थे। सौ से अधिक लोगों ने अपने खाते से पैसे गायब होने की शिकायत की। इस मामले में कैंट थाने में कमच्छा के देवेश अग्रवाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा सात और तहरीर पड़ी है। उधर, डाक विभाग ने एक और कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। प्रधान डाकघर के खाताधारकों को जैसे ही खाते से पैसे गायक होने की खबर मिली। वे अपने खातों की जांच कराने सुबह ही डाकघर पहुंच गए। कार्यालय खुलने के पहले ही खाताधारकों की भीड़ लग गई। सभी के चेहरे पर डर और आशंका स्पष्ट दिख रही थी। कार्यालय खुलने के बाद करीब सभी काउंटरों पर खातों की जांच कराने वालों की ही भीड़ थी। एक-एक कर खातों की जांच हुई तो माहौल बदलने लगा। हर खाते से कुछ न कुछ रुपये गायब थे। किसी का हजार में तो किसी का लाखों में रुपये गायब थे। हताशा की स्थिति में सभी डाक विभाग के अधिकारियों से रुपये दिलाने की मांग करने लगे। पीड़ितों ने विभाग से इसकी लिखित शिकायत की। उधर, विभाग ने इस मामले में एक और कर्मचारी को निलंबित कर दिया। अब तक चार कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।गबन के शिकार यह लोग पहुंचे डाकघर 
सौ से अधिक खाताधारकों के खातों से पैसा निकालने की जानकारी मिली है। इसमें भुनेश्वरनगर कॉलोनी (अर्दली बाजर) के पवन कुमार सिंह, पुष्कर, देवेंद्र कुमार के खाते से 12.50 लाख रुपये, दत्तमराज सिंह 7.50 लाख रुपये, कचहरी व इनके परिवार के लोगों के खातों से करीब 10 लाख रुपये, फुलवरिया के जितेंद्र कुमार 2.25 लाख रुपये, नदेसर के संजय कुमार शर्मा तीन लाख रुपये, स्वर्णा एक लाख, सारनाथ के बालेश्वर सिंह 2.88 लाख, धर्मेंद्र सिंह 1.50 लाख, भोजूबीर की सलमा बानो एक लाख, पाण्डेयपुर के कवींद्रनाथ शाह के तीन खातों से 11.60 लाख, इंद्रजीत एक लाख रुपये, चंद्रमौलि सिंह 40 हजार, हिमाचल सिंह 23 हजार, अंधरापुल की मंजू चार लाख, गोरखपुर के पुलिसकर्मी 1.70 लाख, सोयेपुर के रामेश्वर सिंह 40 हजार, जयरामपुर के धमेंद्र 22 हजार, सुग्रीव आठ हजार, सिकरौल के रमशंकर चौहान के खाते से 22 हजार रुपये निकाले गए हैं।
🕔tanveer ahmad

30-08-2019-वाराणसी में कैंट स्थित प्रधान डाकघर में खातों से गबन के मामलों का खुलासा होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को गबन का दायरा दोगुना हो गया। बुधवार को जहां एक करोड़ का गबन...

Read Full Article
आजम खां पर जबरन भैंस खुलवाने का केस, कभी इनके तबेले से भैंस चोरी होने पर मचा था हड़कंप

आजम खां पर जबरन भैंस खुलवाने का केस, कभी इनके तबेले से भैंस चोरी होने पर मचा था हड़कंप500

👤30-08-2019-यूपी में सपा सरकार के दौरान आजम खां के तबेले से भैंस चोरी होने पर सूबे की पुलिस में हड़कंप मच गया था। 24 घंटे में पुलिस ने भैंसें बरामद करने का दावा किया था। लेकिन, अब वही आजम खां गरीबों के तबेले से जबरन भैंसे खुलवाने में फंस गए हैं। आजम खां, उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन, एसओजी के एक सिपाही समेत 36 लोगों के खिलाफ गुरुवार को शहर कोतवाली में चार अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि आजम ने यह सब रामपुर पब्लिक स्कूल के लिए जमीन कब्जाने के लिए किया। इसमें यतीमखाना के बाशिंदों के घरों तक को ढहा दिया गया था। देर शाम गंज कोतवाली में आजम खां, उनके भाई शरीफ खां, विधायक बेटा अब्दुल्ला आजम खां, भतीजा बिलाल के खिलाफ एक अन्य मुकदमा दर्ज किया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला घोसियान में यतीमखाने की जमीन है। सपा सरकार में जमीन को खाली कराया गया था। जिस पर आजम खां का रामपुर पब्लिक स्कूल वर्तमान में निर्माणाधीन है। पिछले दिनों फैसल लाला यतीमखाने के पीड़ित परिवारों के साथ डीएम और एसपी से मिले थे। यतीमखाना के लोगों ने डीएम-एसपी से शिकायत की थी कि 15 अक्तूबर 2016  को ये लोग उनके घर पहुंचे, घर का दरवाजा तोड़ दिया, घर में घुसकर मारपीट की और जेवर और नगदी को लूट लिया था। आरोपी भैंस भी खोल ले गए थे। आरोप है कि तत्कालीन सीओ आले हसन खां ने शोर मचाने पर चरस बरामदगी दिखाकर जेल भेजने की धमकी दी थी। इन लोगों का कहना था कि यह जमीन आजम खां की है, जहां स्कूल बनाया जाएगा। इसलिए छोड़कर चले जाओ। बाद में घरों पर बुल्डोजर चलवा दिया। इसके बाद यही आरोप लगाते हुए मन्ने, नन्हें, आसिफ अली और जाकिर अली ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पहले इन आरोपों की जांच की और बाद में सभी नामजद आरोपियों और 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ चार अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। 
🕔tanveer ahmad

30-08-2019-यूपी में सपा सरकार के दौरान आजम खां के तबेले से भैंस चोरी होने पर सूबे की पुलिस में हड़कंप मच गया था। 24 घंटे में पुलिस ने भैंसें बरामद करने का दावा किया था। लेकिन, अब वही आजम...

Read Full Article
महराजगंज में खाने को लेकर नवोदय विद्यालय में छात्रों का हंगामा, उग्र प्रदर्शन

महराजगंज में खाने को लेकर नवोदय विद्यालय में छात्रों का हंगामा, उग्र प्रदर्शन986

👤30-08-2019-जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में गुरुवार की रात दस बजे छात्रों ने खाने को लेकर हंगामा कर दिया। सभी छात्रावासों से सैकड़ों की संख्या में छात्र बाहर निकल गए। परिसर में आग लगा दी और शिक्षकों को भी दौड़ा लिया। उग्र छात्रों ने परिसर में रखे सामानों ओ फूस के ढेर में आग लगा दिया। हंगामे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझाकर रात 11 बजे के बाद खाने के लिए तैयार किया।इन छात्रों का आरोप है कि मेस से हर दिन खराब खाना दिया जा रहा है। कभी कभार सुबह का खाना शाम को परोसा जाता है। इसकी शिकायत कई बार की गई। हर बार जिम्मेदार बैठक कर इस समस्या को दूर करने का आश्वासन देते रहे, लेकिन कभी इसमें सुधार कराने की पहल किसी ने नहीं की। इसको लेकर छात्रों के अंदर कई दिनों से गुस्सा पनप रहा था। गुरुवार की देर रात छात्रावासों ने निकले छात्र उग्र प्रदर्शन करने लगे। परिसर में रखे फूस व बेकार सामानों के ढेर में आग लगा दिया। वहीं परिसर में बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों के तेवर देख शिक्षक भी कुछ करने की स्थिति में नहीं दिख रहे थे। उप प्राचार्य पीके त्रिपाठी का कहना रहा कि जूनियर छात्र खाना खा लिए थे। सीनियर बच्चे जब खाना खाने पहुंचे तो विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राचार्य को दे दी गयी है।छात्रों का आरोप, खाने से पड़ रहे हैं बीमार
हंगामा कर रहे छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने बताया कि खाने में कीड़ा निकलता है। चावल कच्चा रहता है। अन्य नवोदय विद्यालयों में नॉनवेज भी खाने में दिया जाता है, लेकिन यहां नॉनवेज की बात दूर भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है। यह हर दिन का सिलसिला है। छात्रों का आरोप है कि खाने में लाल मिर्च का प्रयोग अधिक किया जाता है। इससे कई बच्चे पाइल्स  के मरीज हो चुके हैं। जब बच्चे यहां पढ़ने आए तो उनकी आंखें ठीक थीं, लेकिन खराब खाना मिलने से दर्जनों छात्र चश्मा पहनने को मजबूर हो गए हैं।437 छात्र हैं हास्टल में
नवोदय में छात्रों के रहने के लिए 16 हास्टल हैं। इनमें 437 छात्र रहते हैं। सभी छात्र महराजगंज जिले के ही हैं।डीएम तक मामला पहुचाने के आश्वासन पर माने छात्र
देर रात हंगामें की सूचना पर डायल 100 पुलिस के बाद चौकी प्रभारी और फिर कोतवाल पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह बच्चों को समझा कर शांत किया। डीएम तक मामला पहुचाकर समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसकल पर 11 बजे के बाद छात्र खाने की मेज पर बैठे। 
🕔tanveer ahmad

30-08-2019-जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में गुरुवार की रात दस बजे छात्रों ने खाने को लेकर हंगामा कर दिया। सभी छात्रावासों से सैकड़ों की संख्या में छात्र बाहर निकल गए। परिसर में आग...

Read Full Article
बच्चा चोरी के शक में 2 महिलाओं सहित चार को भीड़ ने पीटा

बच्चा चोरी के शक में 2 महिलाओं सहित चार को भीड़ ने पीटा80

👤30-08-2019-बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा मारपीट की घटनाएं थम नहीं रही हैं। गुरुवार को भी सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड़ और रामपुर में 2 महिलाओं सहित चार लोगों को भीड़ ने पीट डाला। वहीं रामपुर में पहले युवक के साथ हुई मारपीट में पिता की ओर से 14 लोग नामजद करते हुए लगभग सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।  सहारनपुर में महिला से मारपीट, 70 लोगों पर मुकदमासहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में कमेला कालोनी में बच्चा चोर के शक में एक महिला के साथ मारपीट की गई। महिला भीख मांगने वाली बताई जा रही है। बाद में पुलिस ने महिला को भीड़ से बचाया। भीड़ में शामिल 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।  उधर, बेहट क्षेत्र के गांव दबकौरा में मां के पास सो रहे एक आठ वर्षीय बच्चे को युवक ने चोरी करने का प्रयास किया। इस दौरान महिला की युवक से बच्चे को लेकर हाथापाई भी हुई। चोर ने पास में चारपाई पर सो रही परिवार की अन्य महिलाओं के बच्चों को भी उठाने का प्रयास किया, तो महिलाओं ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ को देखकर चोर भाग निकला। बुलंदशहर में भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाया, आठ पर मुकदमाबुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंधेल में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने घूम रहे एक युवक को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। सूचना पाकर पुलिसकर्मी  युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने युवक को नहीं छोड़ा और पुलिसकर्मियों को ही दौड़ा लिया। जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल गांव पहुंचा और युवक को छुड़ा आठ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आठों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।हापुड़ में विक्षिप्त महिला के साथ मारपीट हापुड़ जनपद के कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित गाड़ी लुहार जाति की झुग्गियों में एक विक्षिप्त महिला घुस गई। बच्चा चोर होने के शक से महिलाओं और पुरुषों ने महिला की पिटाई की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने विक्षिप्त को छुड़ाया।  रामपुर में बच्चा चोर समझकर मंदबुद्धि युवक को बेरहमी से पीटारामपुर के स्वार क्षेत्र के धनौरी गांव में  बच्चा चोर की आशंका में ग्रामीणों की भीड़ ने एक मंदबुद्धि युवक को बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पिता की ओर से 14 लोग नामजद करते हुए लगभग सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई गया है। पुलिस ने पांच लोग हिरासत में लिए हैं।   पुलिस ने किसी तरह घायल के बारे में जानकारी जुटाई। उसकी पहचान हसन अली (25 वर्ष) पुत्र नामे अली निवासी खेमपुर थाना अजीमनगर के तौर पर हुई।  14 नामजद समेत सौ लोगों पर मुकदमाक्षेत्र के धनौरी गांव में कथित बच्चा चोर की आशंका में मंदबुद्धि ग्रामीण की पिटाई के मामले में युवक के पिता की ओर से 14 नामजद और 70-80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पांच हमलावर पुलिस की हिरासत में हैं। घटना का वीडियो वायरल होने से हमलावरों  की पहचान होने में सहायता मिली।  पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सात आरोपी गिरफ्तार कर लिए जिन्हें जेल भेज दिया गया। इनमें पूरन, विनय, सतीश, विक्की, महेश पाल, जय प्रकाश और शामिल हैं।आजमगढ़ में बच्चे के गोद में उठाते ही टूट पड़े लोगआजमगढ़ के राहुल नगर मड़या मोहल्ले में बुधवार की शाम लगभग चार बजे घूम रही एक महिला घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को गोद में उठा लिया। बच्चे के रोने पर मोहल्ले के लोगों ने महिला को दौड़ा लिया। महिला घिरते ही ईंट-पत्थर उठा कर मारने लगी। इनते में लोगों ने महिला को धर दबोचा और बच्चे को छीन लिया। महिला की जम कर धुनाई कर दी। पुलिस ने महिला को पकड़ कर कोतवाली में बंद कर दिया। सीओ सिटी इलामारन जी ने बताया कि अब तक की पूछताछ में महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है। झारखंड के गिरिडीगह में बच्चा चोरी के आरोप में युवक पिटापीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह में बच्चा चोरी के आरोप में गुरुवार को एक युवक को भीड़ ने जमकर पीटा। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी नीरज राय शराब के नशे में पांच वर्षीय बच्चे को कुरकुरे दिलाने के नाम पर माधोपुर से बाइक में बैठाकर हरलाडीह की ओर जा रहा था। बच्चे को बाइक से ले जाते देख ग्रामीणों ने पीछा किया। इस क्रम में आरोपी बाइक चालक अपना संतुलन खोकर गिर गया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर धुनाई कर दी। बच्चा चोर का शोर, भीड़ का शिकार हो रहे बेकसूर- मेरठ जोन में अब तक कुल 26 प्रकरण सामने आए, 56 आरोपी गिरफ्तार
- आठ मामलों में मंदबुद्धि युवक-युवती और महिलाएं भीड़ के निशाने पर रहे
🕔tanveer ahmad

30-08-2019-बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा मारपीट की घटनाएं थम नहीं रही हैं। गुरुवार को भी सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड़ और रामपुर में 2 महिलाओं सहित चार लोगों को भीड़ ने पीट डाला। वहीं...

Read Full Article
बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले रहें जेल जाने को तैयार, पुलिस करेगी 'रासुका' के तहत कार्रवाई

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले रहें जेल जाने को तैयार, पुलिस करेगी 'रासुका' के तहत कार्रवाई228

👤30-08-2019-प्रदेश के विभिन्न शहरों में बच्चा चोरी की अफवाह में भीड. द्वारा की जाने वाली हिंसा की घटनाओं की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुये ऐसे लोगो के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बुधवार रात कहा था कि अब तक इस तरह की अफवाहों के कारण 82 लोगों को गिरफतार किया जा चुका है और ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ओपी सिंह ने बुधवार रात एक वीडियो संदेश में कहा था, \'\'आज मैं आपका ध्यान एक गंभीर अफवाह की ओर दिलाना चाहता हूं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में असमाजिक तत्व बच्चा चोरी की अफवाह फैला रहे हैं जिससे हिंसा की घटनायें बढ. रही है। जांच में हिंसा की घटनाओं में बच्चा चोरी की बात प्रमाणित नहीं हुई है। मेरी आपसे अपील है कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, किसी भी दशा में कानून अपने हाथ में न लें और न ही हिंसा के भागीदार बनें।\'\' उन्होंने कहा कि \'\'अगर आप को इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दें । अब तक बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और हिंसा करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई करते हुये 82 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और ऐसे तत्वों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।\'\' डीजीपी ने कहा था कि सोशल मीडिया पर भी इस तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और बच्चा चोरी के संबंध में भ्रामक सूचना/अफवाह पर विश्वास न करें और जिम्मेदार नागरिक की तरह उप्र पुलिस की सहायता लें ।  राज्य में भीड़ द्वारा हिंसा की घटनायें कम होने का नाम नही ले रही है, बुधवार को फतेहपुर में स्वास्थ विभाग की टीम पर ऐसी ही भीड. ने हमला कर दिया । फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि गाजीपुर इलाके के खेसान गांव में स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की एक टीम पर स्थानीय हिंसक भीड. ने पथराव कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत दस लोग घायल हो गये। गांव के करीब 150 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया । उन्हें शक था कि यह बच्चा गिरोह के लोग है। संभल में 27 अगस्त को जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में अपने भतीजे को दवाई दिलाने ले जा दो लोगों को बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर दी जिसमें एक कि मौत हो गई व एक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह कानपुर देहात जिले के अकबरपुर पुलिस स्टेशन में मंगलवार को बच्चा चोर समझकर एक बुजुर्ग को पीटे जाने की घटना के बाद छह लोगों को गिरफतार किया गया है। कानपुर जिले के भीमनगर में भीख मांग रहे रंजीत :50: और जयराज :45: की भीड. ने बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार इन दोनों को बचाकर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया । पिटाई करने वालों की पुलिस तलाश कर रही है। 
🕔tanveer ahmad

30-08-2019-प्रदेश के विभिन्न शहरों में बच्चा चोरी की अफवाह में भीड. द्वारा की जाने वाली हिंसा की घटनाओं की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुये ऐसे लोगो के खिलाफ रासुका...

Read Full Article
यूपी में हिंसक रूप लेती जी रहीं बच्चा चोरी की अफवाहें, हो चुकी हैं कई मौतें

यूपी में हिंसक रूप लेती जी रहीं बच्चा चोरी की अफवाहें, हो चुकी हैं कई मौतें244

👤29-08-2019-उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहें अब हिंसक होती जा रही हैं। पुलिस भले ही स्थिति काबू में होने का दावा कर रही हो, लेकिन इसे लेकर हिंसा लगातार बढ़ रही है। संभल में तो भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में मंदबुद्घि व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला। इलके अलावा लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, बहराइच, मेरठ, बलुंदशहर, बागपत, हापुड़ और अलीगढ़ में बच्चा चोरी की अफवाह पर लोग सड़कों पर उतर आये और जो हत्थे चढ़ा उसकी जमकर पिटाई कर दी।संभल में दूसरी हत्या, कई जगह मारपीट
बच्चा चोरी के शक में अमरोहा के हसनपुर तहसील के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव देहरी खादर के नजदीक भीड़ ने मंदबुद्धि शख्स को पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात देहरी खादर के जंगल में नलकूप पर सो रही महिला ने 40 वर्षीय एक मंदबुद्धि शख्स पर अपने 6 वर्षीय बच्चे को छीन कर ले जाने का आरोप लगाया। शोर सुनकर मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोप है कि भीड़ ने उस शख्स को पकड़कर बुरी तरह पीटा, भीड़ उसे पीटते हुए सड़क पर घसीटकर जंगल तक ले गई। इस बबर्रता से उसकी मौत हो गई। रात में गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर गांव में बच्चा चोर के आने को लेकर मैसेज डाला। उधर, बुधवार सुबह गांव से 300 मीटर दूर संभल जिले के रजपुरा थाना की गंवा चौकी क्षेत्र में महावा नदी पुल के नीचे लोगों ने एक शव पड़ा देखा। रजपुरा पुलिस ने किसी हादसे में मंदबुद्धि के पुल से गिर जाने को मौत की वजह मानते हुए मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू की मगर इसी बीच मंदबुद्धि युवक की मौत का लाइव वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में भीड़ मंदबुद्धि को मारते-पीटते व सड़क पर घसीटकर गांव से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखने के बाद संभल पुलिस ने मान लिया कि मंदबुद्धि को पीटकर मारे जाने का ही मामला है।मुरादाबाद मंडल में तीन की जान गई
मुरादाबाद मंडल के रामपुर, अमरोहा और संभल जनपदों में पिछले 24 घंटे में बच्चा चोरी के शक में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या की जा चुकी है। इसके साथ ही पिछले एक सप्ताह में ऐसी लगभग 18 घटनाएं प्रकाश में आई हैं, जिनमें लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में लोगों को पकड़ा है, पीटा है और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया है। हालांकि जांच में ये सभी मामले झूठे पाए गए। ग्रामीणों ने केवल शक के आधार पर लोगों को बुरी तरह से पीटा है। मुरादाबाद में चोरी के आरोपी को भीड़ ने पकड़ कर पीट-पीटकर मार डाला था। इन मामलों में अधिकांश अपरिचित लोग ही भीड़ हिंसा का शिकार हुए। अब पुलिस इन मामलों की जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बच्चा चोरी की आशंकाओं वाली अफवाहें सही हैं या फिर इनके पीछे क्षेत्र के बवालियों का दिमाग है।फतेहपुर में बच्चा चोर के शक में पथराव
बच्चा चोरी करने वाले गिरोह की आशंका में बुधवार को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बंधक बना लिया। उपद्रवियों ने पुलिस को भी दौड़ाते हुए पथराव कर दिया। इसमें दरोगा, सिपाही समेत तीन लोग घायल हो गए। गाजीपुर थाने के खेसहन गांव टीकाकरण के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर के इंतजार में गांव के किनारे खड़ी थी। गांव किनारे एंबुलेंस खड़ी देखकर गांव वाले पहुंचे और टीम के सदस्य एलटी जितेन्द्र कुमार, एएनएम सोनम देवी, अलका, शीला देवी और चालक अनीस को बच्चा चोर गिरोह बताते हुए शोरशराबा शुरू कर दिया। इस पर सैकड़ों ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और एंबुलेंस को घेर लिया। वाहन पत्थर बरसाने लगे। सिर पर पत्थर लगने से दरोगा सुनील कुमार यादव, सिपाही सरनाम सिंह यादव और मीडिया कर्मी राजू तिवारी घायल हो गए। बवाल की सूचना पर भारी फोर्स के साथ अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को मुक्त कराया। कानपुर में अर्द्धविक्षिप्त को पीटने वाले 6 गिरफ्तार
अकबरपुर कोतवाली के स्वरूपपुर गांव से बच्चा चोरी की अफवाह पर एक अर्द्ध विक्षिप्त को पीटने के मामले में पुलिस ने सात नामजद सहित 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही रात में ही ताबड़तोड़ दबिश देकर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार शाम अकबरपुर कोतवाली के स्वरूपपुर गांव में लोगों ने गांव में बच्चा चोर आने की अफवाह फैला दी। तलाशी के दौरान इसमें नबीपुर के झाड़ीबाबा आश्रम के निकट छत्तीसगढ़ रायग़ढ़ के बिल्लू नाम के अर्द्धविक्षिप्त युवक के मिलने पर लोगों ने उस पर हमला कर अधमरा कर दिया था। रायबरेली में वृद्ध और महिला को पीटा
रायबरेली में बच्चा चोरी की झूठी अफवाहों के बीच बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक वृद्ध और महिला की लोगों ने पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाकर पिटाई करने वालों की खोजबीन शुरू कर दी है।  खीरों थाना क्षेत्र के मेदौली गांव में बुधवार सुबह गांव में घूम रहे एक मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग सुदामा निवासी सीवान (बिहार) की  ग्रामीणों ने बच्चा चोर कहते हुए पिटाई शुरू कर दी। जबकि मिल एरिया थाना क्षेत्र के देवानन्दपुर गांव में बुधवार को मुम्बई की रहने वाली एक अर्द्धविक्षिप्त महिला की पिटाई की गई। दिल्ली पुलिस को बच्चा चोर समझ बंधक बनाने की कोशिश
दिल्ली के वेलकम थाने में भोजीपुरा के भूड़ निवासी शानू पर उसकी पत्नी रानी ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। बुधवार को वेलकम थाने के एएसआई खुर्शीद अली स्कार्पियो से दो सिपाहियों के साथ सादे कपड़ों में सम्मन तामील कराने भूड़ गांव आए थे। समन तामील कराकर वे जैसे ही जाने लगे गांव की महिलाओं और पुरुषों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद किसी ग्रामीण ने भोजीपुरा पुलिस को बताया कि उन्होंने बच्चा चोर को पकड़ लिया है। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहां भोजीपुरा पुलिस को स्कार्पियो में बैठे एएसआई खुर्शीद अली ने अपना आईकार्ड दिखाया।  इसके बाद पुलिस सभी को भोजीपुरा थाने ले आई। मेरठ में भीड़ हिंसा में 15 गिरफ्तार
मेरठ पुलिस ने भीड़ हिंसा के मामले में 15 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इसमें 10 आरोपी वे हैं, जिन्होंने एक दिन पहले लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बच्चा चुराने के शक में महिला पर हमला बोला था। वहीं लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में हुई वारदात में भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बहसूमा क्षेत्र में भी एक मंदबुद्धि की बच्चा चोर समझकर पिटाई की गई। इसमें भी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है।  हापुड़ के रफीकनगर निवासी रूबीना ने 21 नामजद और करीब डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंगलवार देर रात दबिश देकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
🕔tanveer ahmad

29-08-2019-उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहें अब हिंसक होती जा रही हैं। पुलिस भले ही स्थिति काबू में होने का दावा कर रही हो, लेकिन इसे लेकर हिंसा लगातार बढ़ रही है। संभल में तो भीड़...

Read Full Article
बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर एनएसए के तहत होगी कार्रवाही : DGP

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर एनएसए के तहत होगी कार्रवाही : DGP123

👤29-08-2019-डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई है। कुछ शरारती तत्व इस बारे में अफवाह फैलाकर कानून-व्यवस्था के लिए संकट पैदा कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह से संबंधित सभी घटनाओं में पुलिस को 15 दिनों के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द दंडित कराया जा सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अफवाहों से निपटने के लिए जिलों की पीस कमेटियों के अलावा डिजिटल वालंटियर्स की भी मदद ली जा रही है। पुलिस अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है। लोगों से संवाद बढ़ाने और ग्रुप पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा घटनाओं के आधार पर चिह्नित संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ अस्पतालों, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यूपी 100 की पीआरवी तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि सभी मामलों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कुछ मामलों में हत्या के प्रयास समेत 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। डीजीपी ने शाम को अपने यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपना वीडियो संदेश भी पोस्ट किया। इसमें लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध स्थिति में पुलिस की मदद लेने की अपील की गई है।\r\nअगस्त में 46 वारदातें
अगस्त में बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण 46 घटनाएं हुईं
मेरठ जोन में 19, आगरा जोन में 12, कानपुर जोन में 7, बरेली जोन में 4 तथा गोरखपुर व लखनऊ जोन में 2-2 घटनाएं हुईं
32 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई, 90 गिरफ्तार किए गए 
घटनाओं में कुल 29 लोग घायल हुए जबकि एक की मौत हो गई
मौत की घटना में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए 11 गिरफ्तार किए गए 
🕔tanveer ahmad

29-08-2019-डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई है। कुछ शरारती तत्व इस बारे में अफवाह फैलाकर कानून-व्यवस्था के लिए संकट पैदा कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के...

Read Full Article
स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में यूपी पिछड़ा, टॉप-10 में सिर्फ एक शहर

स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में यूपी पिछड़ा, टॉप-10 में सिर्फ एक शहर306

👤29-08-2019-केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने बुधवार को देश के 98 शहरों के स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी की। टॉप टेन रैंकिंग में कानपुर शहर आठवें पायदान पर रहा है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य सभी शहर काफी फिसड्डी साबित हुए हैं। केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में बनाने का फैसला किया था। स्मार्ट सिटी परियोजना में यूपी के 13 शहरों का चयन हुआ था। लेकिन भेजे गए प्रस्ताव में केंद्र ने मात्र 10 शहरों का प्रस्ताव ही पास किया। केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में कानपुर आठवें स्थान पर रहा है। इसके अलावा आगरा 11वें, प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी 13वें स्थान पर रहा। रक्षा मंत्री का संसदीय क्षेत्र लखनऊ 45वें स्थान पर  ही पहुंच सका। इसी तरह कुम्भ नगरी प्रयागराज 51, अलीगढ़ 55, झांसी 60, बरेली 89, सहारनपुर 96 व मुरादाबाद 97वें स्थान पर रहा।
🕔tanveer ahmad

29-08-2019-केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने बुधवार को देश के 98 शहरों के स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी की। टॉप टेन रैंकिंग में कानपुर शहर आठवें पायदान पर रहा है। इसके अलावा प्रदेश...

Read Full Article
महाराजा सुहेलदेव के नाम होगा मेडिकल कॉलेज : योगी

महाराजा सुहेलदेव के नाम होगा मेडिकल कॉलेज : योगी650

👤28-08-2019-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का नामकरण करते हुए कहा कि इसका नाम महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज होगा। यहां बनने वाले साढ़े चार सौ बेड के हॉस्पिटल का नाम महर्षि बालार्क ऋषि हॉस्पिटल होगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। मुख्यमंत्री योगी बुधवार को अपराह्न नवनिर्मित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़े जिले बलरामपुर में केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर खोलने की व्यवस्था प्रारम्भ की है। यह जिला स्व.अटल बिहारी बाजपेयी का कार्य क्षेत्र रहा है, इसलिए वे इस सेंटर के माध्यम से मेडिकल कॉलेज स्थापित करने जा रहे हैं। सात मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं। आठ निर्माणाधीन हैं, 14 नए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए प्रस्ताव केन्द्र को भेजा गया है। संस्तुति मिलते ही उन्हें भी स्थापित किया जाएगा। प्रदेश में उनका प्रयास है कि हर दो जिलों के बीच कम से कम एक मेडिकल कॉलेज हो। उन्होंने कहा कि बहराइच की अपनी कथा है। यह बालार्क ऋर्षि का साधना केन्द्र रहा है। लगभग एक हजार वर्ष पहले जब विदेशी हमले हो रहे थे, तो पूरे क्षेत्र में जागरूकता फैलाने में बालार्क ऋषि का बड़ा योगदान रहा। उनकी प्रेरणा से इस क्षेत्र को मसूद गाजी के हमलों से बचाने में महाराजा सुहेलदेव ने बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने क्षेत्र को विदेशी हमलों से मुक्त कराया था। यहां जो साढ़े चार सौ बेड का अस्पताल बनने की प्रक्रिया में है वह बालार्क ऋषि के नाम से होगा। उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज महाराजा सुहेलदेव के नाम होगा, जो अन्य मेडिकल कॉलेज हैं उन्हें भी हम इसी तरह आगे बढ़ाएंगे। योगी ने छात्र-छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि यहां के छात्र बड़ी जिम्मेदारी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वे ऐसा माहौल बनाएं कि डॉक्टरी पेशा सिर्फ पैसा कमाने का जरिया न बन जाय, बल्कि इसका मुख्य आधार सेवा भाव हो। संवेदनशील चिकित्सक के रूप में आप समाज में अपनी पहचान बनाएंगे, तो समाज लंबे समय तक स्मरण करेगा। उन्होंने कहा कि पांच साल की एमबीबीएस की पढ़ाई में प्रति छात्र सरकार 10 करोड़ रुपए व्यय करती है। यह रुपए कोई अपने पास से नहीं देता, यह जनता के टैक्स का पैसा होता है। आप नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा कर इस ऋण से उऋण हो सकते हैं। कार्यक्रम में अयोध्या, बस्ती, फिरोजबाद, शाहजहांपुर, बदायूं आदि मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल मौजूद रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से दूसरे जिले के मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी देखा। कार्यक्रम को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव रजनीश दुबे ने भी संबोधित किया। इस मौके पर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक केके गुप्ता, प्रिंसिपल एके साहनी आदि लोग मौजूद रहे। 
🕔tanveer ahmad

28-08-2019-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का नामकरण करते हुए कहा कि इसका नाम महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज होगा। यहां बनने...

Read Full Article
50 साल से विकास के लिए तरस रही थी अमेठी: स्मृति

50 साल से विकास के लिए तरस रही थी अमेठी: स्मृति138

👤28-08-2019-केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने यहां प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह की मौजूदगी में साढ़े 32 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की। स्मृति ने कहा कि 50 सालों से अमेठी विकास के लिए तरस रही थी, अब जाकर उसका इंतजार पूरा हुआ।
उन्होंने कहा कि अमेठी अब विकास के पथ पर आगे बढ़ेगी। हमसे लोगों ने युवाओं के लिए मैदान न होने की शिकायत की थी। मेरे अनुरोध पर आज स्टेडियम के पुनरुद्धार का शिलान्यास हो रहा है। महिला मोर्चा की बहनों ने अमेठी की माताओं और बहनों के लिए आरोग्य केंद्र खुलवाने की बात कही थी, जिसके क्रम में आज अमेठी में सात आरोग्य केंद्रों का लोकार्पण हो रहा है जबकि 72 आरोग्य केंद्रों का शिलान्यास किया जा रहा है। स्मृति ने कहा कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अमेठी के लिए अघोषित कुबेर की तरह हैं। वह मेरे भाई और अमेठी का विकास करके रक्षाबंधन की सौगात दे रहे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यहां पहले के सांसद गरीबों की बात करते और आपकी सांसद गरीबों के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज 16 करोड़ के काम का शिलान्यास हो रहा है। सांसद बनने के बाद ईरानी के दौरों में लगभग 144 करोड़ का काम हो चुका है। उन्होंने इस मौके पर लगभग 66 करोड की परियोजनाओं की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि हम जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उसका उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि वे कहते थे कि जब यहां से सौ रुपए में भेजते थे तो 15 पैसे पहुंचता है जबकि मोदी सरकार में जितना भी पैसा भेजा जा रहा है वह सब के खाते में पहुंच रहा है। ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह ने कहा कि अमेठी के लापता सांसद लापता हो गए। उन्होंने कहा कि मानक के विपरीत काम होने पर जिम्मेदारों पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने 15 दिन के भीतर हर ब्लाक के पांच पांच गांव का रेंडम निरीक्षण कर आवास योजनाओं की जांच कराने की बात कही। इससे पहले स्मृति ईरानी ने दरपीपुर में नंद घर की शुरुआत की। कार्यक्रम को विधायक मयकेश्वर शरण सिंह, रानी गरिमा सिंह, राकेश प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।
🕔tanveer ahmad

28-08-2019-केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने यहां प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह की मौजूदगी में साढ़े 32 करोड़ से अधिक की...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article