Back to homepage

Latest News

न्याय यात्रा निकालने पर अड़ी कांग्रेस, धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया

न्याय यात्रा निकालने पर अड़ी कांग्रेस, धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया268

👤30-09-2019-चिन्मयानंद केस में एलएलएम छात्रा के पक्ष में आज यानी सोमवार से न्याय यात्रा निकालने जा रही कांग्रेस के सामने विकट स्थितियां खड़ी हो गई है, क्योंकि प्रशासन ने न्याय यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। न्याय यात्रा की अनुमति न दिए जाने के बाद भी कांग्रेसियों के रुख को देखते हुए जिला प्रशासन ने जबरदस्त मोर्चाबंदी की है। न्याय यात्रा पर अड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखते हुए शाहजहांपुर में पुलिस की जबरदस्त तैनाती की गई है।   स्वामी चिन्मयानंद केस न्याय यात्रा निकालने पर अड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद को उनकी कोठी पर नजरबंद कर दिया गया। साथ ही चिन्मयानंद केस में न्याय यात्रा निकालने के लिए आए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है। कांग्रेस की न्याय यात्रा को देखते हुए शाहजहांपुर में टाउन हॉल स्थित कांग्रेस दफ्तर के चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। कई थाने की फोर्स तैनात की गई है। साथ ही पीएसी को भी लगाया गया है। महिला पुलिस बल की भी खासी संख्या में तैनाती हुई है।
🕔tanveer ahmad

30-09-2019-चिन्मयानंद केस में एलएलएम छात्रा के पक्ष में आज यानी सोमवार से न्याय यात्रा निकालने जा रही कांग्रेस के सामने विकट स्थितियां खड़ी हो गई है, क्योंकि प्रशासन ने न्याय यात्रा...

Read Full Article
चिन्मयानंद केस: शाहजहांपुर में कांग्रेस दफ्तर की पुलिस ने की घेराबंदी, दो नेता हिरासत में लिए गए

चिन्मयानंद केस: शाहजहांपुर में कांग्रेस दफ्तर की पुलिस ने की घेराबंदी, दो नेता हिरासत में लिए गए452

👤30-09-2019-चिन्मयानंद केस में एलएलएम छात्रा के पक्ष में आज यानी सोमवार से से न्याय यात्रा निकालने जा रही कांग्रेस के सामने विकट स्थितियां खड़ी हो गई हैं। न्याय यात्रा की अनुमति न दिए जाने के बाद भी कांग्रेसियों के रुख को देखते हुए जिला प्रशासन ने जबरदस्त मोर्चाबंदी की है। साथ ही चिन्मयानंद केस में न्याय यात्रा निकालने के लिए आए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है।कांग्रेस की न्याय यात्रा को देखते हुए शाहजहांपुर में टाउन हॉल स्थित कांग्रेस दफ्तर के चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। कई थाने की फोर्स तैनात की गई है। साथ ही पीएसी को भी लगाया गया है। महिला पुलिस बल की भी खासी संख्या में तैनाती हुई है।जिला प्रशासन ने शांति भंग की आशंका के चलते कांग्रेस को शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है, इसके बाद भी पदयात्रा निकालने के कांग्रेस नेताओं ने ऐलान किया है। प्रियंका गांधी के निर्देश पर शाहजहांपुर आए राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने छात्रा के पक्ष में न्याय यात्रा निकालकर सरकार को घेरने की घोषणा की थी। इसकी 2 दिन से तैयारी की जा रही थी। पर रविवार देर रात प्रशासन ने इस पदयात्रा को अनुमति देने से इंकार कर दिया। इसके पीछे मौजूदा समय में हो रहे धार्मिक आयोजन के मद्देनजर लगी एक धारा 144 का हवाला दिया गया। पदयात्रा निकलने से शांति भंग की आशंका है, इस कारण अनुमति नहीं दी गई है।बता दें कि शनिवार को अचानक धीरज गुर्जर और अजय कुमार लल्लू शाहजहांपुर पहुंचे और यहां कांग्रेस कार्यालय पर उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह छात्रा के पक्ष में न्याय यात्रा निकालने के लिए आए। इसको लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में उहापोह की स्थितियां पैदा हो गई। कुछ लोगों ने तमाम सवालात किए, लेकिन यात्रा निकालने पर सभी को सहमत होना पड़ा। इसके बाद यह दोनों नेता यात्रा निकालने के लिए पूरे प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं नेताओं को एकजुट कर रहे थे, तभी रविवार शाम जिला प्रशासन ने यात्रा निकालने के लिए परमिशन देने से इनकार कर दिया।इसके बाद इन दोनों नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में नजरबंद कर दिया। वहीं, अन्य जिलों से शाहजहांपुर पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी हिरासत में लिए जाने की तैयारी है। फिलहाल दूसरी ओर जितिन प्रसाद उनकी कोठी में नजरबंद किया गया है।
🕔tanveer ahmad

30-09-2019-चिन्मयानंद केस में एलएलएम छात्रा के पक्ष में आज यानी सोमवार से से न्याय यात्रा निकालने जा रही कांग्रेस के सामने विकट स्थितियां खड़ी हो गई हैं। न्याय यात्रा की अनुमति न...

Read Full Article
आफत बनकर बरस रही बारिश, यूपी-बिहार में 100 से ज्यादा मौतें

आफत बनकर बरस रही बारिश, यूपी-बिहार में 100 से ज्यादा मौतें663

👤30-09-2019-भारी बारिश (Heavy Rain in India)  से देश के विभिन्न इलाकों में न सिर्फ जन-जीवन अस्त-व्यस्त है, बल्कि आफत की बारिश ने कई जिंदगियों को लील लिया है। पिछले चार दिनों में देश भर में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं। वहीं यूपी में भी बारिश मौत बनकर बरस रही है। यूपी में भी अब तक बारिश से करीब 90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मॉनसून की मार से बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश राजस्थान सभी त्रस्त दिख रहे हैं। यूपी-बिहार में अब भी तेज बारिश की आशंका जाहिर की गई है और बिहार के करीब 23 जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। तो चलिए जानते हैं अब तक की 10 बातें....1. मौसम विभाग ने कहा कि मानसून की वापसी में और अधिक देरी हो सकती है। बिहार सहित देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है, जहां पिछले 48 घंटों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़े पैमाने पर कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे रेल यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूलों के संचालन प्रभावित हुआ हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अब तक कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 14 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को 25 और शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले के दिनों में 36 लोगों की मौत हुई।2. केंद्रीय जल आयोग के अपर गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ ने कहा कि घाघरा और शारदा नदी कई स्थानों पर सामान्य जल स्तर से ऊपर बह रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद रविवार को राजकोट जिले में भीषण बाढ़ के कारण कार के बह जाने से तीन महिलाएं डूब गईं।3. उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को बताया कि चार महीने का मानसून का मौसम वैसे तो सोमवार को आधिकारिक तौर पर खत्म होने जा रहा है किंतु, सप्ताहांत तक इसके खत्म होने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून अभी भी सक्रिय है।4. पटना में हालत बहुत बदतर हो गई है। पूरा शहर एक बड़ी झील में तब्दील हो गया है। राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। शहर के कई अस्पताल, दुकान, बाजार जलमग्न हो चुके हैं। यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। इस बीच शहर के कुछ इलाकों में निवासियों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें लगी हुई हैं।5. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य की राजधानी में शुक्रवार शाम से 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है, जिसे आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने \'\'पूरी तरह से अप्रत्याशित बताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद संवाददाताओं से कहा, \'\'हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मैं राज्य के लोगों से धैर्य और हिम्मत रखने की अपील करता हूं।6. बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गयी एक व्यक्ति जख्मी हो गया। भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर की चारदीवारी के अचानक गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया।7. पटना के खगौल थाना में दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे एक पेड़ ऑटो रिक्शा पर अचानक गिर गया, जिसके चलते ऑटो रिक्शा पर सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की रविवार को मौत हो गई। खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कैमूर के जिला मुख्यालय भभुआ में भी तीन मौतें हुईं, जहां लगातार बारिश के कारण दो घर ढह गए। नवादा में, जलधारा में बहे तीन स्थानीय लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।8. इस बीच, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि झारखंड के गुमला जिले में रविवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण यह निर्णय लिया गया। भारी बारिश के कारण रविवार को पटरी धंसने से पूर्वोत्तर रेलवे के बलिया-छपरा रेल खंड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।9. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण आज तड़के सवा चार बजे छपरा-बलिया रेल खंड पर बलिया और बांसडीह रेलवे स्टेशन के बीच पटरी धंसने की सूचना मिली थी। इसकी वजह से रेल खंड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। उन्होंने बताया कि इस रेल खंड पर यातायात ठप होने के कारण सात ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है तथा छह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भेजा जा रहा है। कोलकाता में भी भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया।10. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास बीएसएफ के 54 वर्षीय एक उप निरीक्षक के डूबने की आशंका है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उप-निरीक्षक (एसआई) पारितोष मंडल अरनिया सेक्टर में जयकिशन चौकी के निकट नदी के तट से शनिवार शाम करीब छह बजे लापता हो गए। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है और पाकिस्तान के अपने समकक्षों को भी इसकी जानकारी दी है। वह बल की 36 वीं बटालियन से थे। बताया जाता है कि वह बल के दो कांस्टेबलों के साथ गश्त पर निकले थे,इसके बाद वह लापता हो गए।11. अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एईक नाला इलाके में एसआई की तलाश लगातार जारी है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान डूंगरपुर में भारी बारिश और पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों और पश्चिमी हिस्सों के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है।12. विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के बाद रविवार को राजकोट जिले में तीन महिलाएं बाढ़ के पानी में डूब गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।13. अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा शनिवार शाम गिर सोमनाथ जिले के निकट एक नौका पलटने से उसमें सवार चार मछुआरों के बह जाने की आशंका है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि राजकोट में तीन महिलाओं समेत चार संबंधी एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये जामकंडोरणा के रास्ते पर थे तभी उनकी कार फोफल नदी पर बने सेतु पर पानी की जोरदार लहर की चपेट में आकर बह गई।14. उन्होंने कहा कि तीनों महिलाएं बह गईँ और स्थानीय निवासियों ने पुरुष को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस बीच, तटरक्षकों और नौसैन्य पुलिस की एक टीम गिर सोमनाथ के उना तालुका में नवा बंदर तट पर अरब सागर में नौका पटलने के बाद लापता हुए चार मछुआरों का पता लगाने में जुटी है।15. मौसम विभाग ने सोमवार तक पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर बारिश का अनुमान जताया है और मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी है।
🕔tanveer ahmad

30-09-2019-भारी बारिश (Heavy Rain in India)  से देश के विभिन्न इलाकों में न सिर्फ जन-जीवन अस्त-व्यस्त है, बल्कि आफत की बारिश ने कई जिंदगियों को लील लिया है। पिछले चार दिनों में देश भर में भारी बारिश...

Read Full Article
यूपी में फिल्म निर्माताओं को ऑनलाइन सब्सिडी मिलेगी, ये व्यवस्था होगी लागू

यूपी में फिल्म निर्माताओं को ऑनलाइन सब्सिडी मिलेगी, ये व्यवस्था होगी लागू375

👤30-09-2019-अब फिल्म निर्माता व निर्देशक निवेश मित्र पोर्टल के जरिए आनलाइन अनुदान व अन्य रियायतें पा सकेंगे। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत उन्हें सारी सहूलियतें एक ही जगह पर मिलेंगी। औद्योगिक विकास विभाग का सिंगल विंडो सिस्टम के तहत निवेश मित्र पोर्टल का दायरा अब बढ़ने जा रहा है। फिल्म बंधु व फिल्म विकास परिषद के जरिए फिल्म निर्माताओं को मिलने वाली सारी रियायतें व सहूलियतें अब ज्यादा आसानी से मिल सकेंगी। उन्हें बस इस पोर्टल पर आनलाइन सारी अनुमतियां लेने के लिए आवेदन करना होगा। उन्हें शूटिंग के लिए अनुमति भी इसी के जरिए मिल सकेगी। निर्माता निर्देशकों को अब अपनी फिल्म की शूटिंग यूपी के किसी हिस्से में करने पर दो करोड़ का अनुदान मिलता है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को फिल्म में मौका देने पर 50 लाख रुपये मिलते हैं। इस सहायता के अलावा उन्हें दूसरी सहूलियतें मिलती हैं लेकिन इसके लिए उन्हें काफी भागदौड़  करनी पड़ती है। शूटिंग के लिए कई तरह की अनुमतियां लेनी पड़ती हैं। अब इस सुविधा पाने में आसानी होने से और निर्माता भी यूपी की ओर आकर्षित होंगे। पोर्टल के जरिए आवेदन की सुविधा अब मिलेगी। इसके लिए औद्योगिक विकास विभाग एक प्रस्ताव तैयार करवा रहा है। यूपीसीडा की सुविधाएं भी इसी पोर्टल पर: उत्तर प्रदेश आद्योगिक विकास प्राधिकरण (पूर्व का यूपीएसआईडीसी) की ओर से दी जा रही सुविधाओं में अभी दो सुविधाएं ही इस निवेश पोर्टल पर दी जा रही हैं। जिसमें एक जमीन आवंटन व भवन निर्माण अनुमति शामिल हैं। यूपीसीडा की अन्य सुविधाएं भी इस पोर्टल पर लाने की तैयारी है।  मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए भी मिलेगी अनुमति
यही नहीं निवेश पोर्टल पर सिनेमा हाल व मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए भी अनुमति की सुविधा दिए जाने की तैयारी है। पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति भी इसी पोर्टल पर दिये जाने पर विचार हो रहा है। केंद्र सरकार की मंशा है कि पोर्टल के जरिए ही निवेशकों को सारी अनुमतियां देने का मौका उपलब्ध हो। 
🕔tanveer ahmad

30-09-2019-अब फिल्म निर्माता व निर्देशक निवेश मित्र पोर्टल के जरिए आनलाइन अनुदान व अन्य रियायतें पा सकेंगे। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत उन्हें सारी सहूलियतें एक ही जगह पर मिलेंगी। औद्योगिक...

Read Full Article
यूपी के कई जिलो में रद्द हो चुके राशनकार्डों पर बांटा जा रहा अनाज

यूपी के कई जिलो में रद्द हो चुके राशनकार्डों पर बांटा जा रहा अनाज152

👤30-09-2019-प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में निरस्त किए जा चुके राशनकार्डों पर मौजूदा माह में भी खाद्यान्न दे दिया गया। मामले की जानकारी होने पर खाद्य विभाग ने इन जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियों को जांच कराने के आदेश दिए हैं। जिन 14 जिलों में एक माह पहले निरस्त किए गए राशन कार्डों पर मौजूदा माह में खाद्यान्न देने की जांच होगी उनमें अलीगढ़, बागपत, बरेली, बिजनौर, एटा, कासगंज, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, सम्भल, शाहजहांपुर और शामली शामिल हैं।  विभागीय अधिकारियों के मुताबिक खाद्यान्न वितरण में हुई इस गड़बड़ी में प्रथम दृष्टया राशन दुकानदार और सिस्टम इण्टीग्रेटर की मिलीभगत के संकेत मिले हैं। हालांकि स्थानीय स्तर पर विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता। अगस्त में निरस्त किये गए राशन कार्डों पर सितम्बर में खाद्यान्न वितरण के मामले का खुलासा एमआईएस रिपोर्ट से हुआ। खाद्य विभाग के अपर आयुक्त अनिल कुमार दुबे द्वारा इस बारे में संबंधित जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियोंको भेजे पत्र में कहा गया है कि इन जिलों में 100 से अधिक उन राशन कार्डों पर वितरण हुआ है जो बीते माह निरस्त हो गए थे।  उन्होंने कहा है कि इससे प्रथम दृष्टया स्पष्ट होता है कि इन कार्डों पर प्रदर्शित वितरण वास्तविक उपभोक्ता को प्राप्त नहीं हुआ है बल्कि इसका दुरुपयोग किया गया है। संख्या के बारे में उन्होंने कहा है कि वास्तव में इससे अधिक भी इसी प्रकार का वितरण होने से इनकार नहीं किया जा सकता।  संबंधित राशन दुकानदार और सिस्टम इण्टीग्रेटर के सहयोग से यह गंभीर अनियमितता किया जाना प्रतीत हो रहा है। अपर आयुक्त ने सम्पूर्ण डाटा का परीक्षण कर जांच कराने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि आवश्यक कार्रवाई कर तीन दिन के अन्दर जानकारी दें।
🕔tanveer ahmad

30-09-2019-प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में निरस्त किए जा चुके राशनकार्डों पर मौजूदा माह में भी खाद्यान्न दे दिया गया। मामले की जानकारी होने पर खाद्य विभाग ने इन जिलों के जिला पूर्ति...

Read Full Article
यूपी में मजदूरों के एक लाख मकानों पर दबंगों का कब्जा

यूपी में मजदूरों के एक लाख मकानों पर दबंगों का कब्जा844

👤30-09-2019-मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए घरों पर अब नेताओं, दबंगों और अमीरों का कब्जा हो गया है। इस तरह की शिकायतें आने के बाद श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर इसकी जांच शुरू हो गई है। इसका जिम्मा प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा को दिया गया है। उन्होंने श्रमायुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। औद्योगिक  शहरों में बनीं कालोनियां: श्रमिकों के घरों की ये कालोनियां 1960 के दशक के बाद प्रदेश के हर औद्योगिक शहर में बनाई गईं। इन कालोनियों में करीब एक लाख घर बनाए गए लेकिन अब इन घरों में शायद ही कोई मजदूर या उसका परिवार रहता हो। ये कालोनियां, कानपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और इलाहाबाद सरीखे औद्योगिक शहरों में बनी हैं। श्रम विभाग ने एक से लेकर दो कमरों के मकान बनाए। हाथरस में बसपा के पूर्व मंत्री ने बनाई हवेली: औद्योगिक शहर कानपुर में गोविन्दनगर, शास्त्री नगर, किदवई नगर, गोविन्दनगर और जाजमऊ में करीब 28 हजार मकान मजदूरों के लिए बनाए गए।  पहले इन कालोनियों के घरों में रहने वाले मजदूरों से 10 रुपये महीना तक किराया वसूलता था। धीरे-धीरे कुछ श्रमिकों ने अपने मकानों को औने-पौने दामों में बेच दिया तो कई मजदूरों के घर पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। अधिकारी बताते हैं कि हाथरस में श्रम कालोनी के कई घरों को मिलाकर बसपा के एक पूर्व मंत्री ने अपनी हवेली खड़ी कर ली है। तीन सदस्यीय कमेटी सौंपेगी जांच रिपोर्ट 
शहरों के पॉश एरिया में बनी ये कालोनियों की जमीनों की कीमत ही करोड़ों में है। श्रम विभाग की इन कालोनियों के मकानों को अवैध कब्जे से छुड़ाने की कोशिश अभी तक किसी भी सरकार ने नहीं की। अब श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद   मौर्य ने इन मकानों को खाली कराने की पहल की है। उनके निर्देश पर श्रमायुक्त सुधीर एम.बोबड़े की अध्यक्षता में    बनी कमेटी में कानपुर के एडिशनल कमिश्नर व श्रम विभाग के एडिशनल कमिश्नर शामिल हैं। ये कमेटी प्रदेश के    सभी श्रमिक कालोनियों का दौरा कर जानेगी कि मकान किस मजदूर के नाम आवंटित किया गया था। आवंटी मजदूर   या उसके परिजन मकान में हैं या नहीं। नहीं हैं तो मौजूदा समय में किसका अवैध कब्जा है। इस तरह सभी मकानों के बारे में ब्योरा जुटाकर प्रदेश सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद सरकार अवैध कब्जों से मकान खाली कराने  की कार्रवाई करेगी।      
🕔tanveer ahmad

30-09-2019-मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए घरों पर अब नेताओं, दबंगों और अमीरों का कब्जा हो गया है। इस तरह की शिकायतें आने के बाद श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य...

Read Full Article
नेपाल सीमा पर एसएसबी ने आठ माह में 18 बंग्लादेशी पकड़े

नेपाल सीमा पर एसएसबी ने आठ माह में 18 बंग्लादेशी पकड़े665

👤29-09-2019-नेपाल सीमा से सटे भारतीय सीमा इन दिनों बंग्लादेशी घुसपैठ को लेकर काफी चर्चा में है। एसएसबी के आंकड़े बताते हैं कि इस साल फरवरी माह से लेकर सितंबर माह तक अब तक 18 बांग्लादेशियों को धर दबोचने में सफलता पाई है।एसएसबी के आंकड़ों के अनुसार सात फरवरी 2019 को छह रोहिंग्या, 15 फरवरी 2019 को एक बांग्लादेशी, एक मार्च 2019 को एक बांग्लादेशी, 22 अप्रैल 2019 को एक बांग्लादेशी, चार जुलाई 2019 को एक बांग्लादेशी, छह जुलाई 2019 को एक बांग्लादेशी, 25 जुलाई 2019 एक बांग्लादेशी, 13 अगस्त 2019 को एक बांग्लादेशी, 28 अगस्त 2019 को एक बांग्लादेशी, पांच सितंबर 2019 को एक बांग्लादेशी,12 सितंबर 2019 को एक बांग्लादेशी के साथ 20 सितंबर 2019 को दो बांग्लादेशियों को सीमा पर तैनात एसएसबी ने धर दबोचने का काम किया है। हालांकि अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बांग्लादेशी भारतीय सीमा में किस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं।क्या कहते हैं एसएसबी के डीआईजी
इस संबंध में पूछे जाने पर एसएसबी डीआईजी अमित कुमार ने बांग्लादेशियों को पकड़ने की बात को स्वीकारते हुए बताया कि बांग्लादेशी किस उद्देश्य से नेपाल सीमा के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं यह तो कस्टम या फिर पुलिस ही बता पाएगी। क्योंकि एसएसबी का काम उन्हें पकड़ कर पुलिस या कस्टम को सौंप देना होता है।
🕔 एजेंसी

29-09-2019-नेपाल सीमा से सटे भारतीय सीमा इन दिनों बंग्लादेशी घुसपैठ को लेकर काफी चर्चा में है। एसएसबी के आंकड़े बताते हैं कि इस साल फरवरी माह से लेकर सितंबर माह तक अब तक 18 बांग्लादेशियों...

Read Full Article
त्योहारी मांग से सोना फिर उछला

त्योहारी मांग से सोना फिर उछला236

👤29-09-2019-त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 250 रुपये चमककर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,220रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।विदेशों में सप्ताहांत पर रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में पीली धातु में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। चांदी भी 75 रुपये की मजबूती के साथ 46,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक स्तर पर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सोना हाजिर 8.45 डॉलर लुढ़ककर 1,496.75 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.90 डॉलर की गिरावट में 1,503.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.29 डॉलर टूटकर 17.52 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।कच्चा तेल 4 फीसदी टूटने से राहत 
पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही वृद्धि शनिवार को एक बार फिर थम गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से यह राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को कोई बदलाव नहीं किया। उधर, बेंचकमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के वायदा सौदे में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह तकरीबन चार फीसदी की गिरावट आई। इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 74.34 रुपये पर स्थिर रहा। 
🕔 एजेंसी

29-09-2019-त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 250 रुपये चमककर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,220रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।विदेशों में सप्ताहांत पर...

Read Full Article
पूर्वांचल में भारी बारिश से पीडीयू-पटना रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित

पूर्वांचल में भारी बारिश से पीडीयू-पटना रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित987

👤29-09-2019-तीन दिन से मूसलाधार बारिश से पटना यार्ड में जलभराव के कारण शनिवार को ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। इस दौरान लगभग आधा दर्ज ट्रेनों का रूट बदल दिया गया। कई ट्रेनें पीडीडीयू व आसपास स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं। इससे यात्रियों की फजीहत बढ़ गई।भारी बारिश के कारण पटना यार्ड में जलभराव हो गया। वहीं कई जगहों पर रेल पटरी धंस गई। इस दौरान शनिवार की सुबह पांच बजे पीडीडीयू पटना रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई।इस दौरान डाउन की संघमित्रा, जनसाधारण, भागलपुर गरीबरथ, मगध एक्सप्रेस, जनशताब्दी आदि ट्रेनें घंटों पीडीडीयू स्टेशन व आसपास खडी़ रहीं। हालांकि काफी ऊहापोह के बाद सभी ट्रेनों को 9 बजे के बाद पटना की ओर रवाना कराया गया। वहीं अप की हिमगिरी,ब्हमपुत्र मेल, अपर इंडिया, सियालह एक्सप्रेस व डाउन की ब्रह्मपुत्र मेल, कुंभा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को वाया गया रवाना किया गया। इससे यात्री काफी परेशान नजर आए। वहीं,  पूर्वांचल में लगातार तीसरे दिन बारिश जारी है। वाराणसी में जलजमाव से कई कालोनियों और दुकानों में पानी घुस गया है। मकान गिरने से तीन बच्चों समेत नौ और लोगों की मौत हो गई है। पूर्वांचल में  तीन दिनों में 29 की जान गई है।
🕔 एजेंसी

29-09-2019-तीन दिन से मूसलाधार बारिश से पटना यार्ड में जलभराव के कारण शनिवार को ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। इस दौरान लगभग आधा दर्ज ट्रेनों का रूट बदल दिया गया। कई ट्रेनें पीडीडीयू...

Read Full Article
ऊंचाहार एनटीपीसी में बारिश का पानी घुसा, 5 इकाइयां बंद

ऊंचाहार एनटीपीसी में बारिश का पानी घुसा, 5 इकाइयां बंद 121

👤29-09-2019-रायबरेली जिले में ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना की टरबाइन में पानी घुसने से परियोजना की 5 इकाइयां बंद हो गईं। जिससे पूरे प्रदेश ही नहीं देश में बिजली का संकट उत्पन्न हो सकता है। परियोजना से देश के विभिन्न राज्यों में बिजली की सप्लाई की जाती है।
 पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार को परियोजना की क्षेत्र में पानी घुसने से 5 इकाई बंद हो गईं हैं।  बताते हैं कि केवल यूनिट नंबर 6 चल रही थी। बाकी इकाइयों के टरबाइन में पानी घुसने के कारण उन्हें बंद करना पड़ा। 210 मेगा वाट की दो इकाइयों को शाम तक लाइट अप कर लिया गया था किंतु 3 इकाइयां अभी बंद बताई जा रही है। परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही उन्हें भी लाइट अप कर लिया जायेगा। परियोजना में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं है। पानी अधिक घुसने के कारण परियोजना की कुछ इकाइयों को बंद करना पड़ा था जिन्हें शीघ्र ही लाइटअप कर लिया जाएगा जबकि दो इकाइयों को चालू कर दिया गया है।
🕔 एजेंसी

29-09-2019-रायबरेली जिले में ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना की टरबाइन में पानी घुसने से परियोजना की 5 इकाइयां बंद हो गईं। जिससे पूरे प्रदेश ही नहीं देश में बिजली का संकट उत्पन्न हो सकता...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article