Back to homepage

Latest News

नहीं सुधरा पाकिस्तान, अब पुंछ में दो जगहों पर किया सीजफायर का उल्लंघन

नहीं सुधरा पाकिस्तान, अब पुंछ में दो जगहों पर किया सीजफायर का उल्लंघन46

👤27-08-2019-भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। एएनआई के मुताबिक, भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया है कि पुंछ में 2 स्थानों पर पाकिस्तान ने भारी संघर्षविराम उल्लंघन किया है। डेलिना चौक पर पुलिस और सेना के संयुक्त चेक-पोस्ट पर एक आतंकवादी द्वारा ट्रक से फायरिंग करने के बाद गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आतंकवादी पास के एक इलाके में दाखिल होते वक्त गिरफ्तार किया गया। J&K से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद पहली बार आतंकियों ने अगवा कर की हत्याजम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने वनक्षेत्र से ख़ानाबदोश गुज्जर समुदाय के दो सदस्यों को अगवा किया और फिर उनमें से एक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के बाद यह इस तरह की पहली घटना है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब साढे़ सात बजे पुलवामा जिले के त्राल में वनक्षेत्र से राजौरी जिला निवासी अब्दुल कदीर कोहली और श्रीनगर के खोनमोह निवासी मंजूर अहमद को एक अस्थायी आश्रय \'धोक\' से अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद तलाशी और बचाव दल को कोहली का गोलियों से छलनी शव मिला जबकि एक अन्य व्यक्ति का पता लगाने के लिये अभियान जारी है। भाजपा नीत राजग सरकार द्वारा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा के बाद यह पहला आतंकवादी हमला है। इससे पहले 20 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर हो गया था और एक विशेष पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। इसके अलावा एक पुलिस उप-निरीक्षक घायल हो गया था। यह पांच अगस्त के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई पहली मुठभेड़ थी। 
🕔 एजेंसी

27-08-2019-भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। एएनआई के मुताबिक, भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया है कि पुंछ...

Read Full Article
सुप्रीम सुनवाई दिन-12: निर्मोही अखाड़े की दलील, पूरा विवादित स्थल हमारा

सुप्रीम सुनवाई दिन-12: निर्मोही अखाड़े की दलील, पूरा विवादित स्थल हमारा148

👤27-08-2019-अयोध्या भूमि विवाद पर सोमवार को 12वें दिन की सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ के समक्ष निर्मोही अखाड़े ने अपना पक्ष रखा और वह इसी बात पर अड़ा रहा  कि पूरा विवादित हिस्सा उनका है। रामलला और उनके मित्र का इसमें कोई भी हक नहीं बनता।मूर्तियों पहले से अंदर थीं : अखाड़े के वकील सुशील जैन ने कहा कि पूरा विवादित स्थल उनका है क्योंकि वह इसके पुजारी हैं। स्थल का अंदरूनी हिस्सा जहां मूर्तियां रखी गई हैं वह भी उनका ही है। उन्होंने कहा कि चबूतरे की मूर्तियों को ही 1949 में अंदर शिफ्ट किया गया था। लेकिन हमारा मानना है कि ये पहले से ही अंदर थीं।आप किस के सेवक  बनना चाहेंगे : सुनवाई के दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने पूछा कि स्वीकार कर रहे हैं कि जन्मस्थान कानूनी व्यक्ति हैं, लेकिन यहां आप इससे मना करते हैं। आप कहते हैं कि देवता को पक्ष नहीं बनाया जा सकता, लेकिन देवता को एक तिहाई हिस्सा दिया गया है। अदालत ने कहा कि आप इस विवाद में क्यों जा रहे हैं। ये विवाद तो सुन्नी बोर्ड का होगा। इस बीच पीठ के दूसरे जज जस्टिस एसए बोब्डे भी सवाल किया और पूछा कि यदि मुकदमा नंबर पांच (रामलला विराजमान) खारिज हो गया तो आप किस के सेवक रह जाएंगे। क्या आप मस्जिद के सेवक बनना चाहेंगे। आप तय कर लो कि आप मुकदमा नंबर पांच में सेवक रहेंगे या रामलला का विरोध करेंगे।लिखित बहस मांगेंगे : सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी। संभवत: अदालत निर्मोही अखाड़े की बहस को समाप्त करने के लिए कहेगा और उनसे लिखित बहस मांग लेगा। पीठ ने कहा कि इस जन्मस्थान पुनरोद्धार समिति के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता पीएन मिश्रा को सुना जाएगा। संभावना है कि हिन्दू पक्ष की दलीलें इस हफ्ते समाप्त होने के बाद अस मामले में मुस्लिम पक्ष की दलीलें शुरू हो जाएंगी। 
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-अयोध्या भूमि विवाद पर सोमवार को 12वें दिन की सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ के समक्ष निर्मोही अखाड़े ने अपना पक्ष रखा और...

Read Full Article
योगी ने कहा, यूपी के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी घूम रहा विकास का पहिया

योगी ने कहा, यूपी के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी घूम रहा विकास का पहिया848

👤27-08-2019-उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में नक्सली गतिविधियां पूरी तरह नियंत्रण में हैं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी विकास का पहिया घूम रहा है। मध्यप्रदेश से सटे मीरजापुर, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे सोनभद्र और बिहार की सीमा से सटे चंदौली में पीएसी, सीआरपीएफ और जनपद पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही है। योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में वामपंथ उग्रवाद प्रभावित राज्यों की समीक्षा बैठक में कहा। गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। योगी ने बताया कि मीरजापुर में पीएसी की एक कम्पनी तैनात है, जबकि सोनभद्र में पांच कम्पनी, एक प्लाटून पीएसी एवं दो कम्पनी सीआरपीएफ तैनात हैं। चंदौली में भी दो कम्पनी पीएसी एवं एक कम्पनी सीआरपीएफ तैनात की गयी है। जनपदीय पुलिस और इस कंपनियों द्वारा नक्सल प्रभावित एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में कॉम्बिंग, सर्चिंग एवं पेट्रोलिंग आदि की कार्यवाही की जाती है। इसके अलावा समय समय पर एटीएस और आतंकवाद निरोधी दस्ता भी कार्यवाही करता है, जिसके परिणामस्वरूप नक्सलवादी गतिविधियों पर नियंत्रण बना हुआ है। मुख्यमंत्री में बताया कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसे स्रोत बिंदुओं पर कड़ी नजर रखे हुए है जहां से नक्सलियों के लिए धन की उगाही की संभावना बन सकती है। ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर सीआरपीएफ, पीएसी और जनपदीय पुलिस द्वारा कॉम्बिंग, सर्चिंग एवं पेट्रोलिंग आदि की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही मीरजापुर, सोनभद्र और चंदौली में नक्सलियों से संबंधित कई मामले न्यायालयों में विचाराधीन है जिसकी वजह से 38 अभियुक्त जेल में निरुद्ध हैं। योगी ने बताया कि समय-समय पर अंर्तराज्यीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन कर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है। तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त ऑपरेशन भी किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि सोनभद्र में 48वीं वाहिनी पीएसी इंडियन रिजर्व बाटलियन के रूप में गठित है जबकि चंदौली में दूसरी इंडियन रिज़र्व बाटलियन की स्थापना किये जाने का निर्णय ले लिया गया है। इसी प्रकार नक्सल प्रभावित जनपदों में पुलिस थानों को और मजबूत किया गया है। मीरजापुर में 3, सोनभद्र में 8 और चंदौली में 4 फोर्टीफाइड  पुलिस थानों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। और इन थानों में नियुक्तियां भी पूरी की जा चुकीं हैं। योगी ने बताया कि सोनभद्र में 6.75 किमी लम्बी सड़क और एक पुल (चाचीकला ब्रिज) का काम चल रहा है जो सितंबर 2020 तक पूरा हो जायेगा। विकास के कार्यों का हवाला देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है। सोनभद्र के पीपर खाड़ में 480 छात्र क्षमता वाला एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है। सोनभद्र की घोरावल तहसील में आईटीआई के मुख्य भवन का कार्य पूरा किया जा चुका है एवं प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हालांकि, अभी छात्रावास के भवन का निर्माण प्रारम्भ होना है। सोनभद्र में कौशल विकास के लिए भवन का निर्माण भी पूरा किया जा चुका है। जल आदि की व्यवस्था के बाद यहां भी जल्द ही युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाने लगेगा।  इन क्षेत्रों में सुगम संचार की भी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। सोनभद्र में 66, मीरजापुर और चंदौली में 6-6 बीएसएनएल के टावर्स काम कर रहे हैं। दूसरे फेज में सोनभद्र में 143, चंदौली में 19 एवं मिर्जापुर में 17 टावर लगाने की योजना पर भारत सरकार की स्वीकृति के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा। सोनभद्र, मीरजापुर और चंदौली की 2180 ग्राम पंचायतों में से जो 330 ग्राम पंचायतें नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं उनमें 87 ग्राम पंचायतों में में बैंक की सुविधा उपलब्ध है जबकि 33 ग्राम पंचायतों में एटीएम की सुविधाएं हैं। मुख्यमंत्री में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों, नौजवानों, महिलाओं, गरीब, वंचितों और शोषितों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में लोकसभा चुनावों का निर्विघ्न   रूप से सम्पन्न होना, राज्य की प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था की कहानी अपने आप बयां करती है। इसके अलावा पहली बार काशी में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन और प्रयागराज कुम्भ का सफलता पूर्वक आयोजना ही राज्य सरकार ने सकुशल सम्पन्न किया।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में नक्सली गतिविधियां पूरी तरह नियंत्रण में हैं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी विकास का पहिया घूम रहा है।...

Read Full Article
होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, टीचर-पुलिस छात्र-छात्राएं सब थे मशगूल, 42 गिरफ्तार

होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, टीचर-पुलिस छात्र-छात्राएं सब थे मशगूल, 42 गिरफ्तार75

👤27-08-2019-लालकुर्ती थाना क्षेत्र में बेगमपुल स्थित होटल औसम में किराए पर कमरा देकर सेक्स रैकेट चलाए जाने का पर्दाफाश हुआ है। कई थानों की पुलिस ने रविवार को होटल पर छापा मारा। यहां से करीब 42 युवक-युवतियों को कमरों से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। पकड़े जाने वालों में पीएसी का सिपाही और प्राइमरी स्कूल का शिक्षक सहित कई छात्र-छात्राएं भी हैं। कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। कैंट सीओ संजीव देशवाल के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस, सदर बाजार और लालकुर्ती थाने की पुलिस ने बेगमपुल नाला पटरी स्थित होटल औसम पर छापेमारी की। 20 से ज्यादा कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। छापा लगते ही वहां अफरातफरी और भगदड़ मच गई। बंदी वाहन बुलाकर सभी को एएचटीयू थाने भेजा गया।  होटल मालिक उमेश गर्ग मौके से फरार हो गया। होटल के एकाउंटेंट सहित कुछ कर्मचारी हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यहां एक से डेढ़ हजार रुपये में कमरा किराए पर दिया जाता था। रिसेप्शन पर कुछ युवक-युवतियों की आईडी मिली हैं, जबकि कुछ को बिना आईडी ही कमरा दे दिया जाता था। पता चला है कि होटल में यह धंधा कई साल से चल रहा था। बेगमपुल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में इस धंधे से पुलिस आज तक बेखबर थी। सीओ संजीव देशवाल ने बताया कि देह व्यापार के लिए होटल के इन कमरों का इस्तेमाल होता था। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है।कबाड़ी बाजार के बाद होटलों में धंधाकबाड़ी बाजार में जब से रेड लाइट एरिया बंद हुआ है, जब से होटलों और कोठियों में देह व्यापार बढ़ गया है। जनवरी से अब तक यह सातवीं कार्रवाई है। लेकिन होटल में पहली बार इतने बड़े स्तर की कार्रवाई हुई है। शहर के होटलों, हुक्काबार और कई रेस्टोरेंट में इस तरह के अवैध धंधे हो रहे हैं। हुक्काबार में तो नशे का इंजेक्शन तक उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद हल्के नशे की आड़ में वहां जिस्मफरोशी तक होती है।15 से ज्यादा होटल कोठियों की सूचनाएंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि शहर में करीब 15 से ज्यादा होटलों और कोठियों के बारे में इनपुट प्राप्त हो रहे हैं। सभी जगह से देह व्यापार चलने की खबर है। इन सूचनाओं पर अभी काम चल रहा है। जल्द ही वहां भी छापेमारी की जाएगी।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-लालकुर्ती थाना क्षेत्र में बेगमपुल स्थित होटल औसम में किराए पर कमरा देकर सेक्स रैकेट चलाए जाने का पर्दाफाश हुआ है। कई थानों की पुलिस ने रविवार को होटल पर छापा मारा। यहां...

Read Full Article
आतंकियों को धूल चटाने वाले कमांडो को बुरी तरह फंसाना चाहती थी पुलिस, हो जाती कई साल की जेल

आतंकियों को धूल चटाने वाले कमांडो को बुरी तरह फंसाना चाहती थी पुलिस, हो जाती कई साल की जेल10

👤27-08-2019-सीआरपीएफ कमांडो सतेंद्र चौधरी को जेल भेजने वाले मेडिकल थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को आला अधिकारियों के निर्देश पर छुट्टी पर भेज दिया गया है। सस्पेंड होने के बावजूद घटनास्थल पर मौजूद रहे दरोगा सुनील कुमार को मेरठ से हटाकर दूसरे जिले में भेजा जाएगा। एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट पर कुछ और पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरना तय है। मेडिकल क्षेत्र में शास्त्रीनगर के-ब्लॉक निवासी सतेंद्र चौधरी सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं और जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात हैं। बुधवार रात बाइक तेज चलाने को लेकर डिलीवरी ब्वॉय विवेक त्रिपाठी से उनका विवाद हुआ। सीआरपीएफ कमांडो को लूट, पुलिस से मारपीट और लाइसेंसी पिस्टल का दुरुपयोग करने के तीन केस दर्ज कर मेडिकल पुलिस ने जेल भेज दिया। शनिवार देर शाम जमानत के बाद वह जेल से बाहर आ गए। इस प्रकरण में मेडिकल थाने के दो सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह और सुनील कुमार की भूमिका जांच के दायरे में है। जितेंद्र सिंह ने ही कमांडो पर पुलिस से मारपीट-अभद्रता का मुकदमा कराया है। वह शास्त्रीनगर के-ब्लॉक चौकी इंचार्ज है, जबकि दरोगा सुनील कुमार सस्पेंड चल रहा है। बावजूद इसके वह फौजी से विवाद के वक्त घटनास्थल पर मौजूद था। सूत्रों ने बताया, पुलिस अधिकारियों ने दरोगा जितेंद्र सिंह को लंबी छुट्टी पर भेजते हुए दरोगा सुनील कुमार को गैर जनपद में ट्रांसफर करने की तैयारी कर ली है। पुलिस अब डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। शनिवार देर शाम एएसपी स्तर के एक अधिकारी ने कमांडो के परिवार को फोन कर बैठकर बातचीत कर हल निकालने के लिए भी कहा है। उधर, रविवार को कमांडो सतेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस बर्बरता बयां की।बताया कि पुलिस उनके घर में घुस आई। उनसे और परिजनों से मारपीट की। जिस लाइसेंसी पिस्टल से धमकाने का आरोप लगा है, वह पिस्टल पुलिस अलमारी से निकालकर ले गई थी। कमांडो का कहना है कि पुलिस उन्हें घर से थाने तक पीटते हुए ले गई। उन्हें 18 घंटे तक पानी भी नहीं दिया। मेडिकल जांच नहीं कराई। शरीर पर शराब बिखेरकर उन्हें शराबी दिखाने का प्रयास किया।मेडिकल कराने में पुलिस का खेलकोर्ट की फटकार कमांडो सतेंद्रका मेडिकल कराने में पुलिस ने बड़ा खेल किया है। मेडिकल रिपोर्ट पर सतेंद्र चौधरी का न अंगूठा और न ही हस्ताक्षर हैं। सतेंद्र का कहना है झूठी रिपोर्ट बनाकर कोर्ट में प्रस्तुत कर दी। सतेंद्र, उनके वकील ने कोर्ट को मेडिकल रिपोर्ट का सच बताया। सतेंद्र के मुताबिक, कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई और जेल भेजने से पूर्व मेडिकल कराने का आदेश दिया। सतेंद्र ने बताया कि जेल जाने से पहले हुए मेडिकल में शराब की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि शरीर पर चोटों के निशान आए हैं। आरोप है कि पुलिसवालों की मारपीट से ये निशान आए हैं।दरोगा जितेंद्र पर हैं उगाही के भी आरोपरोगा जितेंद्र की स्थानीय लोगों ने 22 जुलाई को उगाही का आरोप लगाकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल से शिकायत की थी। तब दरोगा जितेंद्र पीवीएस चौकी इंचार्ज थे। शिकायती पत्र में कहा गया है कि दरोगा ने फैंटम पर तैनात सिपाही के साथ मिलकर शराब पिलाने वाले ठेले वालों से प्रतिमाह पांच सौ रुपये बांध रखे हैं। जिस कारण पीवीएस के आसपास शराबियों का जमावड़ा रहता है। युवती-महिलाओं को यहां से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरोप लगाने वालों में सागर पोसवाल, शम्भू, मोहित, कुंवरपाल, बाबू सिंह आदि रहे। सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी की मां संतोष देवी ने शनिवार देर शाम एसएसपी को तहरीर दी है। संतोष देवी के मुताबिक, उनके पड़ोस में ही दरोगा जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, सुनील कुमार, सिपाही सुमित और विवेक त्रिपाठी रहते हैं। आरोप है कि बुधवार शाम करीब सात बजे ये सभी शराब पीकर घर के बाहर खड़े थे। तभी पुत्रवधु मंजू और पौत्र देवांशु बाजार से आ रहे थे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कमांडो की पत्नी पर अश्लील कमेंट किए। मंजू ने विरोध किया। संतोष देवी का कहना है कि उसी रात करीब 11.30 बजे पुलिसकर्मी उनके घर में घुस आए। परिवारवालों से मारपीट की। घर का सामान तोड़ दिया। पुलिसकर्मियों पर लाइसेंसी पिस्टल, जेवरात और 50 हजार रुपये लूटने का आरोप है। संतोष देवी का कहना है कि पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। उल्टा, उनके बेटे को झूठे आरोपों में जेल भेज दिया।-मेडिकल थाने के चार एसआई के साथ एक ही घर में रहता है जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ’ डिलीवरी ब्वॉय ने लूट की सूचना देकर दोस्त दरोगा को बुलाया ’ एफआईआर कॉपी में पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय का पता गलत किया दर्ज-मुकदमों की विवेचना कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर कर रहे हैं। जबकि पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों की जांच मैं स्वयं कर रहा हूं। जल्द इस मामले में जांच पूरी कर ली जाएगी। -डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी मेरठ-तीन मुकदमे लगाकर कमांडो को भेजा था जेल ’ अब डैमेज कंट्रोल में जुटी मेरठ पुलिस ’ कुछ और पुलिस वालों पर भी गाज की आशंका
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-सीआरपीएफ कमांडो सतेंद्र चौधरी को जेल भेजने वाले मेडिकल थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को आला अधिकारियों के निर्देश पर छुट्टी पर भेज दिया गया है। सस्पेंड होने के बावजूद...

Read Full Article
सैफई के बाद कानपुर में रैंगिंग, जूनियर छात्रों के कपड़े उतरवाए, मुर्गा बनाकर पीटा

सैफई के बाद कानपुर में रैंगिंग, जूनियर छात्रों के कपड़े उतरवाए, मुर्गा बनाकर पीटा945

👤27-08-2019-सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रैगिंग की घटना के बाद भी शिक्षण संस्थान सुधर नहीं रहे हैं। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) में लगभग 100 सीनियर्स ने दो हॉस्टलों पर धावा बोला और रैगिंग के नाम पर जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की, मुर्गा बनाया और उनके कपड़े उतरवाकर घुटने के बल चलने के लिए मजबूर किया। यह घटना सोमवार को भोर में हुई। सेंकेंड ईयर के छात्रों ने जेसी बोस और राय साहब छात्रावास पर तड़के करीब पौने तीन बजे धावा बोला था। राय साहब हॉस्टल के चैनल गेट का ताला तोड़कर करीब 100 की संख्या सीनियर छात्र घुस गए और गहरी नींद में सो रहे छात्रों को मारा पीटा। फ्रेशर छात्रों के कपड़े उतरवा दिए और मुर्गा बना दिया। कुछ छात्रों को घुटने के बल चलवाया, पीठ पर पैरों से मारा, कई छात्र रोने-चीखने लगे। चेतावनी दी कि तीन दिन तक कोई कपड़े पहनकर कैंपस में नहीं आएगा। तोड़फोड़ मारपीट के बाद जब छात्र भाग निकले तो फ्रेशर्स ने प्रॉक्टर को सूचना दी। करीब चार बजे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य, हॉस्टल वार्डेन और पुलिस पहुंची। करीब 30 छात्रों ने बयान दर्ज कराए हैं। डीएसडब्ल्यू ने सीनियर्स का बचाव करते हुए यह तो माना कि जूनियर्स के साथ मारपीट की गई है लेकिन यह रैगिंग नहीं है।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रैगिंग की घटना के बाद भी शिक्षण संस्थान सुधर नहीं रहे हैं। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) में लगभग 100 सीनियर्स...

Read Full Article
मायावती का केंद्र पर आरोप, बसपा छोड़कर सभी सरकारों ने किया जांच एजेंसियों का दुरुपयोग

मायावती का केंद्र पर आरोप, बसपा छोड़कर सभी सरकारों ने किया जांच एजेंसियों का दुरुपयोग898

👤27-08-2019-बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को आरोप लगाया कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने अपने राजनीतिक हित साधने के लिए जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया है। मायावती ने ट्वीट किया, \'\'उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार को छोड़कर पूर्व की रही सभी सरकारें व वर्तमान सरकार भी खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। पहले हल्लाबोल और अब मॉब लिंचिंग आदि का जंगलराज चल रहा है।\'\' उन्होंने कहा, \'\'इसी प्रकार अब तक रही सभी राज्य सरकारों व केन्द्र सरकारों ने भी सभी जांच एजेन्सियों का अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ में काफी दुरुपयोग किया है, जो किसी से छिपा नहीं है।\'\'1. यूपी में बीएसपी की सरकार को छोड़कर पूर्व की रही सभी सरकारें व वर्तमान सरकार भी खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। पहले हल्लाबोल और अब माब लिंचिंग आदि का जंगलराज चल रहा है।2. इसी प्रकार अब तक रही सभी राज्य सरकारों व केन्द्र सरकारों ने भी सभी जाँच ऐजेन्सियों का अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ में काफी दुरुपयोग किया है, जो किसी से छिपा नहीं है। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने बताया कि आखिर क्यों उनकी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का समर्थन किया। मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि जैसाकि विदित है कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखण्डता के पक्षधर रहे हैं इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से अनुच्छेद 370 का प्रावधान करने के कतई भी पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसद में इस धारा को हटाये जाने का समर्थन किया।
🕔 एजेंसी

27-08-2019-बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को आरोप लगाया कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने अपने राजनीतिक हित साधने के लिए जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया है। मायावती ने ट्वीट किया, \'\'उत्तर...

Read Full Article
गरीब छात्र की कॉलेज फीस देकर पुलिस अधिकारी ने पेश की मिसाल

गरीब छात्र की कॉलेज फीस देकर पुलिस अधिकारी ने पेश की मिसाल309

👤27-08-2019-उत्तर प्रदेश के जिले में एक थानेदार ने ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी पूरे पुलिस विभाग में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है। पुलिस अधिकारी ने एक छात्र को पढ़ाई का शुल्क देकर मिसाल पेश की है। एस पी देहात विधा सागर मिश्रा ने \'भाषा को बताया कि गंगोह कोतवाली पहुंचकर एक छात्र ने थाना प्रभारी भगवत सिंह को प्रार्थनापत्र दिया जिसमें बी एस सी की पढाई के लिए कॉलेज की फीस नहीं भर पाने की बात लिखी थी। मिश्रा के अनुसार छात्र ने लिखा था कि वह और उसका परिवार कॉलेज फीस के 12 हजार रूपये नहीं भर सकता लेकिन वह पढ़ना चाहता है। छात्र संदीप बटार ने यह भी कहा कि वह मेहनत मजदूरी करके यह रकम लौटा भी देगा। मिश्रा ने बताया कि थानाध्यक्ष भगवत सिंह ने बटार को 12 हजार रूपये देकर कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई कर सफलता हासिल कर ले तो वह समझ लेंगे कि उनकी रकम वापस आ गई है। थानाध्यक्ष की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-उत्तर प्रदेश के जिले में एक थानेदार ने ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी पूरे पुलिस विभाग में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है। पुलिस अधिकारी ने एक छात्र...

Read Full Article
आरोपियों के रिहा होने पर जानें क्या बोले शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजन

आरोपियों के रिहा होने पर जानें क्या बोले शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजन193

👤27-08-2019-उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले साल दिसम्बर में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजन ने वारदात के आरोपियों के जमानत पर रिहा होने पर उनके फूलमालाओं से स्वागत का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार से ऐसे अराजक तत्वों को सलाखों के पीछे ही रखने की मांग की है। रविवार को सामने आये वीडियो में बुलंदशहर हिंसा के अभियुक्तों शिखर अग्रवाल और जीतू फौजी का फूल माला पहनाकर स्वागत किये जाने और जश्न के माहौल में उनके समर्थकों को नारे लगाते देखा जा सकता है। पिछले साल तीन दिसम्बर को बुलंदशहर के महाव गांव के पास कथित रूप से प्रतिबंधित पशुओं के कंकाल बरामद होने के बाद हुई हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजन ने इस वीडियो पर सख्त एतराज जताया है। सिंह के बेटे श्रेय सिंह ने कहा कि ऐसे अपराधी तत्वों को सलाखों के पीछे ही रखना ठीक है। \'\'मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करता हूं कि इन अपराधियों को समाज के हित में जेल में ही रखा जाना चाहिये। मेरा मानना है कि ऐसे लोगों का बाहर रहना ना सिर्फ मेरे लिये बल्कि दूसरे लोगों के लिये भी खतरनाक है।\'\' शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी ने भी सवाल किया कि क्या ऐसे अपराधियों को महज छह महीने के अंदर आजाद कर देना उचित है? इस बीच, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों का स्वागत किये जाने की घटना से सत्तारूढ़ भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।उन्होंने कहा कि अगर किसी के समर्थक और रिश्तेदार जेल से छूटने पर उसका स्वागत करते हैं तो इससे सरकार और भाजपा का क्या लेना-देना है? विपक्ष को ऐसी चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिये। गौरतलब है कि पिछले साल तीन दिसम्बर को बुलंदशहर के महाव गांव के पास गोवंशीय पशुओं के कंकाल बरामद होने पर भड़की भीड़ की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले के छह आरोपियों को अदालत ने शनिवार को जमानत पर रिहा कर दिया था।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले साल दिसम्बर में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजन ने वारदात के आरोपियों के जमानत पर रिहा होने पर उनके फूलमालाओं से स्वागत का...

Read Full Article
31.72 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगी स्मृति ईरानी, 28 को आएंगी अमेठी

31.72 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगी स्मृति ईरानी, 28 को आएंगी अमेठी48

👤27-08-2019-केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आगामी 28 अगस्त को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी में रहेंगी। इस दौरान वे 31 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। केंद्रीय मंत्री का इससे पहले 25 अगस्त को अमेठी दौरा तय हुआ था। लेकिन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का अचानक निधन हो जाने से उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि 28 अगस्त को वे हैलीकाप्टर द्वारा गौरीगंज के पहाड़पुर गांव के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगी। यहां से सड़क मार्ग से साढ़े 11 बजे दरपीपुर गांव पहुंचेंगी। जहां वे नंद घर का लोकार्पण व निरीक्षण करेंगी। यहां से निकलकर वे दोपहर 12 बजे चौहनापुर गांव पहुंचेंगी। जहां जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के साथ ही 18 करोड़ 47 लाख 45 हजार की परियोजनाओं का लोकार्पण व 13 करोड़, 25 लाख, 30 हजार की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी। वे मिशन कायाकल्प के तहत दुरुस्त किए गए प्राथमिक विद्यालयों व अमेठी ट्वीटर सेवा का भी लोकार्पण करेंगी। यहीं वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। इन योजनाओं का होगा लोकार्पण
जिला मुख्यालय पर चार करोड़ 40 लाख की लागत से बने अग्निशमन केंद्र, एक करोड़ 27 लाख 95 हजार की लागत से सराय हृदयशाह गांव की ग्रामीण पेयजल योजना, 63 लाख की लागत से बनाए गए नौ आरोग्य केंद्र व 12 करोड़ 34 लाख की लागत से बने गौरीगंज बाईपास के काजीपटटी चौराहे से पूरे लाल दुर्गन भवानी होते हुए प्रतापगढ़ अठेहा मार्ग के मनीपुर चौराहे तक की सड़क का लोकार्पण करेंगी।इनका होगा शिलान्यास
अमेठी के सरैया दुबान में  एक करोड़ बीस लाख से बनने वाले वृहद गोसंरक्षण केंद्र, चार करोड़, 93 लाख बीस हजार से होने वाले डा.बीआर अंबेडकर स्टेडियम में जीर्णोद्धार कार्यों , दो करोड़ आठ लाख दस हजार की लागत से गौरीगंज में जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर व पांच करोड़ चार लाख की लागत से बनने वाले 72 आरोग्य केंद्रों का स्मृति ईरानी शिलान्यास करेंगी।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आगामी 28 अगस्त को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी में रहेंगी। इस दौरान वे 31 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article