Back to homepage

Latest News

मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम

मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम747

👤21-09-2019-मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) पांच पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिससे पेट्रोल और डीजल लगभग तीन तीन रुपए प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया है। सरकार ने अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए शराब पर भी वैट पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बढ़ी हुईं दरें शुक्रवार की रात्रि 12 बजे से लागू भी हो गयी हैं। पेट्रोल और डीजल पर वैट पांच पांच प्रतिशत बढ़ने से इनकी दरें क्रमश: दो रुपए 90 पैसे और दो रुपए 85 पैसे प्रति लीटर अधिक हो गयी हैं। इसके चलते पेट्रोल अस्सी रुपए प्रति लीटर के पार और डीजल 70 रुपए प्रति लीटर से अधिक की दर पर बिकेगा।आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि राज्य में हाल ही में आयी बाढ़ के कारण भारी जानमाल, वित्तीय और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। नागरिकों को राहत देने और पुनर्निर्माण के लिए अतिरिक्त राजस्व जुटाना आवश्यक है। राज्य ने केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता भी मांगी है। इसके साथ ही शराब पर पांच प्रतिशत वैट बढ़ाया गया है। इससे प्रतिमाह लगभग 45 करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। यह काफी कम होने से पेट्रोल और डीजल पर भी वैट पांच पांच बढ़ाया गया है। अनुमान है कि पेट्रोल, डीजल और शराब पर वैट बढ़ाने से राज्य कोषालय को प्रतिमाह लगभग दो सौ करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।राज्य सरकार का दावा है कि वैट में वृद्धि राज्य के सामने चुनौतीपूर्ण स्थिति के कारण एक अस्थायी उपाय है। वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने पेट्रोल और डीजल पर वैट पांच पांच प्रतिशत बढ़ाने के निर्णय को जनविरोधी बताया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि राज्य में किसान, व्यापारी और नौजवान विरोधी सरकार है और उसे यह जनविरोधी निर्णय वापस लेना चाहिए। भार्गव ने आरोप लगाया कि राज्य में सरकार ने पहले\'ट्रांसफर उद्योग\'से लूटा और\'ट्रांसफर अलाउंस\'पर जनता का धन खर्च किया। अब सरकारी कोष भरने के लिए जनता पर भार बढ़ाया जा रहा है। राज्य में विपक्षी दल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते मलनाथ ने अगस्त 2018 की पत्रकार वार्ता में कहा था कि कांग्रेस के सरकार में आने पर पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: पांच और तीन रुपए कम किए जाएंगे, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में दूसरी बार बेतहाशा वृद्धि की है। अग्रवाल का कहना है कि कमलनाथ ने ही सितंबर 2018 में सरकारों को शराब पर कर बढ़ाने और पेट्रोल तथा डीजल के दाम करने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने सत्ता में आने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों और आम आदमी पर बोझ बढ़ाया है। 
🕔 एजेंसी

21-09-2019-मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) पांच पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिससे पेट्रोल और डीजल लगभग तीन तीन रुपए प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया है। सरकार...

Read Full Article
युवती को बंधक बनाकर बाबा करता रहा शारीरिक शोषण, गिरफ्तार

युवती को बंधक बनाकर बाबा करता रहा शारीरिक शोषण, गिरफ्तार955

👤21-09-2019-30 वर्षीय युवती को एक वर्ष से बंधक बनाकर दुष्कर्म और प्रताड़ित करने के मामले में केस दर्ज कर चौक पुलिस ने बाबा सत्यानंद भारती को मणिकर्णिका घाट से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एक 30 वर्षीय युवती चार वर्ष पूर्व मां के निधन के बाद अस्थियों का विसर्जन करने सिंधिया घाट पर पहुंची। घाट पर सत्यानन्द भारती नाम के बाबा से मुलाकात हुई। बाबा ने युवती का धार्मिक अनुष्ठान कराया। इस दौरान वह उसके मठ में रुक गई और उसकी बाबा से नजदीकियां हो गईं।युवती का आरोप है कि बाबा ने उसे सिंधिया घाट पर स्थित मठ में रख लिया और वहां पर संबंध बनाता रहा। जब तक खाते में रुपये रहे बाबा का व्यवहार सही रहा और जब खाते से रुपये खत्म हो गए तो बाबा ने प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। युवती ने चौक थाने में केस दर्ज कराया। सूत्रों के अनुसार युवती की मां भी बाबा को जानती थी और इसके कारण ही वह बाबा के नजदीक आ गई थी। इंस्पेक्टर चौक आशुतोष तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सिंधिया घाट निवासी सत्यानंद भारती को जेल भेज दिया गया है।
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-30 वर्षीय युवती को एक वर्ष से बंधक बनाकर दुष्कर्म और प्रताड़ित करने के मामले में केस दर्ज कर चौक पुलिस ने बाबा सत्यानंद भारती को मणिकर्णिका घाट से शुक्रवार को गिरफ्तार कर...

Read Full Article
कर्मकांड कराने वाले गद्दी संचालक और पत्नी की गोली मारकर हत्या

कर्मकांड कराने वाले गद्दी संचालक और पत्नी की गोली मारकर हत्या666

👤21-09-2019-वाराणसी में शनिवार की सुबह फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी। शहर के बीचोंबीच स्थित नई सड़क के पास काली महाल में पहले पति फिर पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पति पिशाच मोचन के गद्दीदार थे और वहीं कर्मकांड कराते थे। हत्या के पीछे भाइयों के साथ संपत्ति का विवाद सामने आ रहा है। पिशाच मोचन पर कर्मकांड कराने वाले गद्दी संचालक केके उपाध्याय काली महाल में रहते थे। शनिवार की सुबह घर के बाहर पहले उन्हें गोली मारी गई फिर घर में घुसकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस वक्त पत्नी बर्तन मांज रही थी। इससे पहले कि गोली की आवाज सुनकर लोग जुटते हमलावर फरार हो गए। एक साथ दो हत्याओं की खबर से सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इन दिनों पितृ पक्ष के कारण पिचाश मोचन पर कर्मकांड कराने वालों की भीड़ लगी है। केके उपाध्याय की जजमानी ज्यादा होने के कारण इनके यहां ज्यादा भीड़ रहती थी। जबकि भाइयों की कमाई उतनी नहीं है। इसे लेकर विवाद होता रहता था। घटना के बाद रोते बिलखते परिवार के सदस्य पुलिस वालों से यह भी कहते रहे कि पहले से घटना की आशंका जताई जा रही थी लेकिन कुछ नहीं किया गया। वाराणसी में लगातार नृशंस हत्याओं से दहशत की स्थिति है। पिछले एक महीने में पाइप कारोबारी, दिव्यांग पान विक्रेता, बुजुर्ग महिला दुकानदार की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है।
🕔 एजेंसी

21-09-2019-वाराणसी में शनिवार की सुबह फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी। शहर के बीचोंबीच स्थित नई सड़क के पास काली महाल में पहले पति फिर पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पति पिशाच मोचन...

Read Full Article
योगी से मिले सपा नेता, आजम खां को लेकर रखी ये मांगें

योगी से मिले सपा नेता, आजम खां को लेकर रखी ये मांगें308

👤21-09-2019-भाजपा सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार सपा नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के बजाए मुख्यमंत्री आवास का रुख किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनकी बातें ध्यान से सुनीं और कहा कि कुछ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा। सपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के सामने अपने सांसद आजम खां का मुद्दा उठाया। उन्होंने रामपुर में जिला प्रशासन की आजम खां के खिलाफ की जा रही कार्यवाहियां तत्काल बंद करने की मांग की। यह भी कहा कि उनके खिलाफ साजिश में लगे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। सपा अध्यक्ष अखिलेश के निर्देश पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  माता प्रसाद पाण्डेय, नेता विरोधी दल विधानसभा राम गोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल, व पूर्व मंत्री बलराम यादव सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री मिलने उनके आवास गए। मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार निभाते हुए उनका जलपान के साथ स्वागत किया। ज्ञापन में कहा गया है कि मोहम्मद आजम खां के खिलाफ सत्ता दल द्वारा बदले की भावना से, उन्हें अपमानित और परेशान करने के लिए, रोज नए-नए फर्जी मामले दर्ज कराए जा रहे हैं। इस बात पर कैसे विश्वास किया जा सकता है कि जो व्यक्ति 9 बार विधायक 4 बार मंत्री, एक बार राज्यसभा सदस्य और वर्तमान में लोकसभा का निर्वाचित सांसद है। वह बकरी-भैंस चोरी जैसे काम करेगा?
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-भाजपा सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार सपा नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के बजाए मुख्यमंत्री आवास का रुख किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात...

Read Full Article
अगर छात्रा न उठाती ये कदम तो कभी गिरफ्तार नहीं होते चिन्मयानंद

अगर छात्रा न उठाती ये कदम तो कभी गिरफ्तार नहीं होते चिन्मयानंद708

👤21-09-2019-छात्रा ने जिस दिन बयान दिया कि स्वामी चिन्मयानंद अगर गिरफ्तार नहीं किए गए तो वह आत्मदाह कर लेगी। इस बयान के बाद ही स्वामी की गिरफ्तारी का प्रेशर बनना शुरू हुआ। इस दौरान स्वामी के खिलाफ माहौल बनाने में उनकी पैरोकारी में आए दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन का बड़ा योगदान रहा। स्वामी ओम की छवि तो पहले से ही खराब थी, उसके आने से स्वामी के खिलाफ और मामला बढ़ गया।राष्ट्रीय स्तर पर सबसे पहले छात्रा का सपोर्ट प्रियंका गांधी आईं। उन्होंने टवीट कर कहा कि स्वामी पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर आने के दौरान कहा कि स्वामी को बचा और आजम को प्रदेश सरकार फंसा रही है। एक के बाद एक नेताओं ने बयान देने शुरू किए तो सरकार घिरने लगी।कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भी छात्रा की ओर से आ गए और टवीट कर कहा कि और कितने सबूत चाहिए स्वामी की गिरफ्तारी के लिए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवा पहन कर लोग दुराचार कर रहे हैं। मायावती ने भी गिरफ्तारी की बात उठाई। शाहजहांपुर में भी युवाओं ने चिन्मयानंद के पुतले फूंक दिए। छात्रा ने कहा कि चिन्मयानंद की गिरफ्तारी में मीडिया की बढ़ी भूमिका रही।एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं छात्रापीड़ित छात्रा ने कहा कि वह विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। पीड़ित छात्रा ने कहा- “मैं एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं हूं। चिन्मयानंद पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वह केवल औपचारिकता है। चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर मर्सडीज कार में बैठाकर जेल ले जाया गया। उन्हें भी साधारण अपराधी की तरह से ले जाते। आम आदमी की तरह ही उससे व्यवहार किया जाता। मुझे रंगदारी मामले में आरोपी बनाकर मेरे मुकदमे को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। आज चिन्मयानंद को जेल भेजा गया है, वह मीडिया की वजह से ही संभव हो सका है। उत्तर प्रदेश सरकार के कारण ही आज इतनी बड़ी कार्रवाई हो सकी है।”
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-छात्रा ने जिस दिन बयान दिया कि स्वामी चिन्मयानंद अगर गिरफ्तार नहीं किए गए तो वह आत्मदाह कर लेगी। इस बयान के बाद ही स्वामी की गिरफ्तारी का प्रेशर बनना शुरू हुआ। इस दौरान स्वामी...

Read Full Article
यूपी कैसे बन रहा है देश की तरक्की का सारथी, बताएंगे योगी आदित्यनाथ

यूपी कैसे बन रहा है देश की तरक्की का सारथी, बताएंगे योगी आदित्यनाथ106

👤21-09-2019-\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को (शनिवार) सुबह दस बजे आगरा में प्रदेश के विकास पर बात करेंगे। योगी अपने ढाई साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर विस्तार से बात करेंगे। अवसर होगा \'हिन्दुस्तान\' के \'तरक्की का राजमार्ग\' कार्यक्रम की पहली कड़ी का। होटल क्लार्क शिराज में होने वाले इस आयोजन की खास बात यह होगी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास को लेकर प्रबुद्धजन की जिज्ञासाओं को भी शांत करेंगे, अर्थात चुनिंदा सवालों के जवाब भी देंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन भी सक्रिय है।  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सात सौ खरब की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर\' विषय पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे। खासकर प्रदेश में निवेशकों के लिए बदले माहौल में निवेश की संभावनाओं के साथ-साथ उन विकास योजनाओं की भी बात करेंगे, जिनके माध्यम से यूपी तरक्की के राजमार्ग पर तीव्र गति से अग्रसर हुआ है और आगे भी होगा। सीएम ब्रज के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अब तक उठाए गए कदम और आगामी योजनाओं की जानकारी भी मंच से साझा करेंगे। गुरुवार को कमिश्नर आगरा मंडल अनिल कुमार और जिलाधिकारी एनजी रविकुमार ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिन्दुस्तान के आयोजन में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मां को श्रद्धांजलि देने ग्वालियर जाएंगे और फिर वहां से इटावा के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरांत बाढ़ शिविर का जायजा लेंगे।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n \r\n
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को (शनिवार) सुबह दस बजे आगरा में प्रदेश के विकास पर बात करेंगे। योगी अपने ढाई साल के कार्यकाल में किए गए...

Read Full Article
दंपति समेत चार की गड़ासे से काटकर हत्या, गांव में फैली दहशत

दंपति समेत चार की गड़ासे से काटकर हत्या, गांव में फैली दहशत166

👤21-09-2019-उत्तर प्रदेश के मऊ में दंपति समेत चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हमला तब हुआ जब रानीपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव के हुड़हरा की मठिया पुरवे में रहने वाला परिवार ट्यूबवेल पर सो रहा था। हमलावर आधा दर्जन की संख्या में थे। इसमें एक हमलावर भी मारा गया है। एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना का कारण एक दशक से पट्टीदारों के बीच पोखरी पर कब्जे को लेकर माना जा रहा है। घटना से गांव में दहशत फैल गई। ग्राम सभा ब्राह्मणपुरा के हुड़हरा की मठिया पुरवा निवासी शिवचंद घर से भोजन करने के बाद अपनी पत्नी 40 वर्षीय गीता , 60 वर्षीय पिता देवकी, 12 वर्षीय बेटा राज, 16 वर्षीय गोलू के साथ ट्यूबवेल पर सोने चला गया । शुक्रवार की रात 12 बजे पट्टीदार टुनटुन आधा दर्जन बदमाशों के साथ ट्यूबवैल पर आया। बाहर सो रहे शिवचंद पर हमला बोल दिया। मौके पर ही इसकी मौत हो गई। शोर सुनकर जैसे ही शिवचंद की पत्नी गीता बाहर निकली हमलावरों ने इसे भी गड़ासे से काटकर हत्या कर दी।बेटा राज, गोलू व इनके दादा को भी हमलावरों ने हमला करना शुरू कर दिया। इसमें एक हमलावर टुनटुन की अपने साथियों के हमले में ही मौत हो गई। बुजुर्ग देवकी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना को देखकर हमलावर भाग निकले। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण तीन हत्याओं को देखकर आवाक हो गये। जानकारी होते ही एसपी अनुराग आर्य भारी फोर्स के साथ पहुंच गये। पचलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। गंम्भीर रूप से घायल देवकी को डाक्टरों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी रानीपुर इंस्पेक्टर अशोक यादव ने बताया की दोनों पक्षों के बीच पोखरी को लेकर विवाद चला आ रहा है। मामला कोर्ट में भी है। पूरी घटना की छानबीन की जा रही है। हमलावरों के तांडव से ग्रामीणों में रही दहशतहुड़हरा की मठिया में हमलावरों ने जमकर आधे घंटे तक तांडव किया । लेकिन शोरगुल और घटना को देखकर ग्रामीण मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। हमलावरों के भागने के बाद ही किसी तरह से मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुरे इलकों में घटना से सनसनी फैल गई है। घटना को मोड़ देने के लिये खुद साथी की कर दिये हत्याशिवचंद और इसकी पत्नी की हत्या करने के बाद हमलावर घटना में नया मोड़ देने के लिये खुद अपने साथी टुनटुन की हत्या कर दिये। हमला में मारे गये दंपति के बेटे गोलू ने बताया कि जब हमलावर घटना को देखे तो पूरे मामले को बदलने के लिये टुनटुन को मार डाला। एक साथ तीन हत्याओं से पूरा क्षेत्र दहल गया है। घटना स्थल सुरक्षा छावनी में तब्दीलतीन हत्याओं से फैली सनसनी को देखते हुये एसपी ने मौके पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी है। ग्रामीणों से शांति बनाये रखने के लिये अपील की जा रही है। एसपी ने लोगों को भरोसा दिया है कि शीघ्र ही हमलावर पकड़ लिये जायेंगे।
🕔 एजेंसी

21-09-2019-उत्तर प्रदेश के मऊ में दंपति समेत चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हमला तब हुआ जब रानीपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव के हुड़हरा की मठिया पुरवे में रहने...

Read Full Article
लो-स्कोरिंग मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर किया वनडे सीरीज का जीत से आगाज

लो-स्कोरिंग मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर किया वनडे सीरीज का जीत से आगाज334

👤21-09-2019-\r\nभारत ने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को 34 रनों से हराकर दोनों देशों के बीच अण्डर-23 पांच एकदिवसीय मैचों की शृंखला का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। गुरुवार को बरसात के कारण यह मैच नहीं हो सका था। शुक्रवार को आरक्षित दिन में यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले खेलकर 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.4 ओवर में 158 रन ही बना पाई।बांग्लादेश ने गीली आउटफील्ड और नम पिच को देखते हुए सिक्के की उछाल अपने पक्ष में कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बांग्लादेश के कप्तान सैफ हसन का पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला सही साबित हुआ। भारत ने बिना खाता खोले पहला विकेट गंवाने के बाद 50 ओवर में नौ विकट पर 192 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना कोई रन बनाए अबु हैदर रॉनी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। माधव कौशिक और बीआर शरत ने कुछ देर क्रीज पर बिताकर स्कोर 64 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर शरत को शफीकुल ने विकेट कीपर अली अमीन को कैच आउट करा दिया। शरत ने 42 रन जोड़े। स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था कि माधव कौशिक को मेहदी हसन ने जाकर अली के हाथों कैच करा दिया। माधव ने 20 रन जोड़े। आर्यन जुयाल ने मध्यक्रम में आकर 69 रनों की उम्दा पारी खेली। उन्होंने 86 गेंदों का सामना किया। इसमें दो चौके व एक छक्का शामिल है। इनकी इस पारी से भारत 192 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहा। कप्तान प्रियम् गर्ग सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज मेहदी हसन रहे। उन्होंने 29 रन देकर तीतन विकेट लिए। अबु हैदर ने 37 सैफ हसन नेन 23 रन देकर  दो-दो विकेट लिए। शफीकुल, रबीउल को एक-एक विकेट मिले। बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे  टिक न सके। उसने अपने पांच प्रमुख बल्लेबाज सिर्फ 45 रनों पर खो दिए थे।मध्यक्रम में खेलने आए अरीफुल और मेहदी हसन क्रीज पर थोड़ा रुके तो बांग्लादेश का स्कोर 100 रनों का आंकड़ा पार कर सका। इनके आउट होते ही अन्य बल्लेबाज भी जल्दी आउट हो गए। अरीफुल 38 और मेहदी हसन 20 रन बनाकर आउट हुए। जाकिर हसन ने 48 रनों की उम्दा पारी खेली। बांग्लादेश 48.4 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन ही बना पाई। भारत के सबसे सफल गेंदबाज शुभांग हेडगे और हृतिक शोकीन रहे। दोनों ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अर्शदीप, सौरभ दुबे व ए सेठ ने एक-एक विकेट लिए।
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-\r\nभारत ने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को 34 रनों से हराकर दोनों देशों के बीच अण्डर-23 पांच एकदिवसीय मैचों की शृंखला का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। गुरुवार को...

Read Full Article
पत्नी के फोन पर किरायेदार का नंबर देख पति ने खोया आपा और फिर...

पत्नी के फोन पर किरायेदार का नंबर देख पति ने खोया आपा और फिर...55

👤21-09-2019-उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आरओ कम्पनी के कर्मचारी प्रदीप पाल (27) की हत्या उसके पूर्व किरायेदार ने क्राइम सीरियल देखने के बाद की थी। शुक्रवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मड़ियांव पुलिस ने इसका दावा किया। आरोपी से पुलिस ने गमछा बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल कर प्रदीप की हत्या की गई थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 16 सितंबर को उमरभारी गांव के पास झाड़ियों में युवक का शव पड़ा मिला था। जिसकी पहचान मड़ियांव निवासी प्रदीप पाल के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाये जाने से मौत होने की पुष्टि हुई थी। मगर, प्रदीप के परिवार वाले इस बात को मानने को तैयार नहीं थे। वहीं, झाड़ियों में शव मिलने के कारण पुलिस का संदेह गहरा गया था। इस पर प्रदीप के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई। छानबीन में एक संदिग्ध नम्बर के बारे में पता चला। जिसकी लोकेशन घटना के वक्त प्रदीप के साथ थी। संदिग्ध नम्बर मूलत: मछरेहटा निवासी अनुराग पाल इस्तेमाल कर रहा था। जो कुछ वक्त पहले तक पत्नी के साथ प्रदीप के मकान में किराये पर रहता था। सीओ अलीगंज ने बताया कि शुक्रवार सुबह अनुराग पाल को महर्षि विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है।बाइक कैरियर में गमछा फंसा कर कसा था गला
अनुराग नेबताया कि प्रदीप उसकी पत्नी पर निगाह रखता था। इस पर अनुराग ने मकान बदल दिया था। पर, प्रदीप उसके घर आता रहा। पत्नी के मोबाइल में प्रदीप की कॉल मिलने पर अनुराग आपा खो बैठा। 15 सितंबर को उसने फोन कर प्रदीप को बुलाया। उस दिन प्रदीप ने बीयर पिलाई। वहीं, अगले दिन अनुराग से बीयर पिलाने के लिये कहा। अनुराग ने 16 सितंबर को प्रदीप को उमरभारी गांव के पास बुलाया। जहां प्रदीप को उसने बीयर के साथ शराब मिला कर पिला दी। नशा हावी होने पर प्रदीप बाइक पर कैरियर की तरफ सिर करके लेट गया। मौका पाकर अनुराग ने कैरियर में गमछा फंसा कर प्रदीप की गला कस कर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि छटपटाने के कारण प्रदीप बाइक से नीचे गिर गया था। इससे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई थी।
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आरओ कम्पनी के कर्मचारी प्रदीप पाल (27) की हत्या उसके पूर्व किरायेदार ने क्राइम सीरियल देखने के बाद की थी। शुक्रवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मड़ियांव...

Read Full Article
'विकास की राह पर लौट रहा है कश्मीर, इमरान के लिए यह स्वीकारना हो रहा कठिन'

'विकास की राह पर लौट रहा है कश्मीर, इमरान के लिए यह स्वीकारना हो रहा कठिन'621

👤20-09-2019-जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वैश्विक स्तर पर समर्थन पाने की कोशिश में लगा है। पाकिस्तान न सिर्फ घाटी में अशांति फैलाने पर माद्दा है, बल्कि कश्मीर मसले के अंतर्राष्ट्रीयकरण करने में भी जुटा है। इस बीच, अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा है कि वह कश्मीर की खुशहाली को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।  इमरान खान को यह स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख प्रगति और समृद्धि की राह पर वापस लौट रहा है क्योंकि भारत सरकार ने कानून के एक अनैतिक और अस्थायी प्रावधान को खत्म कर दिया, जिससे वहां का विकास बाधित हो रहा था। अमेरिका में भारत के शीर्ष राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने गुरुवार को यह बात कही। \r\n\'द न्यूयॉर्क टाइम्स\' से बातचीत में श्रृंगला ने कहा, \"अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास की राह खुलने से पाकिस्तान के नीचे की जमीन खिसक गई है और यह वह मुल्क है जहां से दुनियाभर में आतंकी हमलों के लिए आतंकवादियों को पनाह मिलती रही है।\" श्रृंगला ने पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को विकसित न होने देने में पड़ोसी मुल्क का निहित स्वार्थ है क्योंकि एक कमजोर अर्थव्यवस्था कुछ स्थानों पर अलगाववादी विचारों को बढ़ावा दे रही है।\r\nइमरान खान ने सऊदी अरब के शहजादे को कश्मीर के हालात के बारे में बताया
वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को जेद्दा में सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की और उन्हें भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद राज्य के हालात के बारे में बताया। खान सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचे। सऊदी अरब पाकिस्तान का करीबी सहयोगी है और आर्थिक संकट में उसे वित्तीय सहायता दे रहा है।\r\nपाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के आधिकारिक ट्विटर खाते से जारी बयान में पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के नयी दिल्ली के फैसले के बाद कश्मीर में भारत सरकार द्वारा अत्याचार किये जाने का आरोप लगाया गया और बताया गया कि खान ने इस बारे में सऊदी के शहजादे से बातचीत की।
🕔 एजेंसी

20-09-2019-जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वैश्विक स्तर पर समर्थन पाने की कोशिश में लगा है। पाकिस्तान न सिर्फ घाटी में अशांति फैलाने पर माद्दा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article