Back to homepage

Latest News

महिला को पति ने साउथ अफ्रीका से फोन पर दिया तीन तलाक

महिला को पति ने साउथ अफ्रीका से फोन पर दिया तीन तलाक467

👤18-08-2019-रामपुर में एक महिला को उसके पति ने साउथ अफ्रीका से ही टेलीफोन पर तीन तलाक दे दिया। महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने पुलिस में शिकायत की तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। अब पुलिस भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। सिविल लाइंस थाने  के अजीतपुर गांव की शमशीर जहां  का विवाह नौ सितंबर 2012 को उत्तराखंड के उधम सिंह जनपद के बाजपुर थाना अंतर्गत किला खेड़ा के रिजवान के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया। महिला के पिता की मृत्यु हो चुकी है। भाई ने हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था, फिर भी उससे 10 लाख रुपये की और मांग की गई। उसका पति साउथ अफ्रीका में नौकरी करता है। शादी के 22 दिन बाद ही वह साउथ अफ्रीका चला गया था। वापस आया और 20 दिन बाद साउथ अफ्रीका चला गया। ससुरालियों शमशीर जहां को ज्यादा परेशान किया तो उसने रामपुर महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इससे नाराज होकर पांच अगस्त को उसके पति ने उसे साउथ अफ्रीका से ही टेलीफोन किया और कहा कि उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, इसलिए वह उसे हमेशा के लिए अलग कर रहा है। यह कहकर उसे तीन तलाक दे दिया। मामले की शिकायत उसने फिर महिला थाने में दर्ज कराई, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। महिला इंसाफ को भटक रही है। महिला ने पति की दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की थी। उसकी जांच चल ही है, लेकिन तीन तलाक की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
रीना सिंह, महिला थाना प्रभारी
🕔 एजेंसी

18-08-2019-रामपुर में एक महिला को उसके पति ने साउथ अफ्रीका से ही टेलीफोन पर तीन तलाक दे दिया। महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने पुलिस में शिकायत की तो पति ने उसे तीन...

Read Full Article
दिल्ली मेट्रो, ताजमहल व संसद भवन की सुरक्षा करेगी कानपुर की कार्बाइन

दिल्ली मेट्रो, ताजमहल व संसद भवन की सुरक्षा करेगी कानपुर की कार्बाइन809

👤18-08-2019-स्माल आर्म्स फैक्ट्री (एसएएफ) द्वारा तैयार ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन (जेवीपीसी) शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीआईएसएफ को सौंप दी गई। दुनिया की सबसे खतरनाक कार्बाइन में शुमार जेवीपीसी का इस्तेमाल ताजमहल की सुरक्षा में किया जाएगा। संसद भवन, दिल्ली मेट्रो और वीवीआईपी सुरक्षा में भी जेवीपीसी को लिया जाएगा। शनिवार को स्माल आर्म्स फैक्ट्री कैंपस में आयोजित समारोह में शस्त्र पूजन के साथ सीआईएसएफ के कमांडेंट ब्रजभूषण को एसएएफ के महाप्रबंधक संजय कुमार पटनायक ने सौ कार्बाइन और 25 हजार गोलियों की पहली खेप सौंपी। उनके साथ डिप्टी कमांडेंट अरविन्द कुमार सिंह, संयुक्त महाप्रबंधक आरके मीना, अपर महाप्रबंधक अजय सिंह, तुषार त्रिपाठी सहित यूनियनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। एक मिनट में 900 राउंड गोलियां उगलेगी जेवीपीएस
कानपुर स्थित एसएएफ ने बहुप्रतीक्षित मारक हथियार ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन यानी जेवीपीसी को तैयार किया है। जेवीपीसी की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह एक मिनट में 900 राउंड फायर करती है। महज तीन किलो वजनी जेवीपीसी का निशाना सटीक है। यह 23 परतों वाली बुलेट प्रूफ जैकेट को भी भेदने में सक्षम है। फायरिंग करते समय ये बिलकुल नहीं हिलती और स्थिर रहती है। इस आधुनिक कारबाइन में नाइट विजन कैमरा भी लगा सकेंगे। सशस्त्र बलों और पुलिस की नई ताकत बनेगी
ये कार्बाइन हमारे सशस्त्र बलों और पुलिस की नई ताकत बनकर उभरी है। मौका चाहे इंडियन आर्मी के बख्तरबंद गाड़ियों में सफर या गश्त करते समय हुए आतंकी हमले का हो या किसी कमांडो कार्रवाई में पैराशूट से हवाई छलांग लगाने का, इन मौकों पर अगर हथियार हिल गया तो समझो निशाना चूका और दुश्मन को बच निकलने का मौका मिल गया लेकिन स्माल आर्म्स फैक्ट्री ने इन दिक्कतों को लगभग खत्म कर दिया है। दुनिया की टॉप फाइव कार्बाइन में शुमार
जर्मनी ने \'एचके\' और बेल्जियम ने \'एफएन\' नाम से ऐसी की कार्बाइनें बनाई हुई हैं और उनकी मांग कई देशों से आती रहती हैं, लेकिन अब भारत के पास पूर्णतया स्वदेशी तकनीक से बनी जेवीपीसी कार्बाइन है। एसएएफ के महाप्रबंधक ने बताया कि जेवीपीसी कार्बाइन दुनिया की टॉप फाइव कार्बाइन में शामिल हो गई है। लंबे शोध और परीक्षण के बाद इसे तैयार किया गया है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जेवीपीसी विश्व विख्यात हथियार एमपी-5, एमपी-7 और पी-2000 से भी कई मायनों में बेहतर है। इस संबंध में सीआईएसएफ कमांडेंट ब्रज भूषण ने बताया कि जेवीपीसी की मारक क्षमता बेजोड़ है। लक्ष्य को भेदने में इसकी एक्यूरेसी 100 फीसदी है। इसकी विशिष्ट गोली केवल टारगेट को हिट करती है। आसपास वालों को घायल नहीं करती। संवेदनशील औद्योगिक उपक्रमों में भारी मांग
जेवीपीसी की लोकप्रियता इतनी जबर्दस्त है कि परीक्षण में सफल होने के बाद से अबतक 10 हजार आर्डर फैक्ट्री को मिल चुके हैं। इनमें छत्तीसगढ़ पुलिस, मणिपुर पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के बांध आदि अन्य योजनाओं की सुरक्षा में जेवीपीसी का इस्तेमाल होगा। नक्सली और आतंक प्रभावित इलाकों के लिए जेवीपीसी बिल्कुल मुफीद है। इसे देखते हुए एसएएफ ने फिलहाल सालाना दस हजार जेवीपीसी की उत्पादन क्षमता के लिए खुद को तैयार कर लिया है। 
🕔 एजेंसी

18-08-2019-स्माल आर्म्स फैक्ट्री (एसएएफ) द्वारा तैयार ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन (जेवीपीसी) शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीआईएसएफ को सौंप दी गई। दुनिया की सबसे खतरनाक...

Read Full Article
भूलभुलैया में नहीं बजती चुटकी, न जलती है माचिस

भूलभुलैया में नहीं बजती चुटकी, न जलती है माचिस413

👤18-08-2019-‘163 फुट दूर बालकनी से मैं अभी माचिस की तीली जलाऊंगा और इसकी आवाज बालकनी में खड़े सभी लोगों को सुनाई देगी।’ पर्यटकों को गाइड पहले बड़े गर्व से भूलभुलैया की यह खासियत बताया करते थे। लेकिन पिछले आठ महीने से वे इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। विश्व धरोहरों में शुमार भूलभुलैया की बालकनी मरम्मत के नाम पर बंद कर दी गई है। लखनऊ की पहचान अनेक ऐतिहासिक इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है। उलमा और हुसैनाबाद ट्रस्ट कई बार भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण को पत्र लिख चुके हैं लेकिन मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया है।बड़ा इमामबाड़ा : नवाब आसफुद्दौला ने सन 1784 में बड़े इमामबाड़े का निर्माण कराया था। इसमें विश्व प्रसिद्ध भूलभुलैया भी मौजूद है। भूलभुलैया में रास्तों का ऐसा जाल है जो यहां आने वाले पर्यटकों को भ्रम में डाल देता है। भूलभुलैया के अंदर ही एक गैलरी बनी हुई है जो लकड़ी के खम्भों पर टिकी है लेकिन अब ये खम्भे जर्जर हो चुके हैं। पर्यटकों के साथ कोई हादसा न हो इसलिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने लोहे की ग्रिल लगाकर दिसंबर 2018 से इसे बंद कर दिया है। आज तक इसकी मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका। भूलभुलैया में रोजाना करीब 2500 पर्यटक आते हैं। गैलरी बंद होने से भूलभुलैया में दिन भर जाम की स्थिति रहती है।रौजा-ए-काजमैन : पुराने लखनऊ के रौजा-ए-काजमैन को नवाब अमजद अली शाह के करीबी जगन्नाथ अग्रवाल ने 1843 में बनवाया था। इसकी गुम्बदों पर सोना चढ़ा हुआ था जो अंग्रेजों ने बाद में लूट लिया। इमामबाड़े का निर्माण : 1784 में नवाब वाजिद अली शाह ने इसका निर्माण कराया। यहां पर विश्व प्रसिद्ध भूलभुलैया, बावली और बिना खंभे के बनी आसिफी मस्जिद है।
विशेषता : इमामबाड़े में बना गुम्बदनुमा हॉल 50 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा है। यह मुगल वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है।कर्बला दियानुतदौला की मीनार
नवाब वाजिद अली शाह के करीबी दियानुतदौला ने 1815 में कर्बला का निर्माण कराया था। यह इराक के इमाम हुसैन के रौजे की हूबहू शबीह है। इसमें ईरानियों ने शीशे की कारीगरी की थी। इसके निर्माण के लिए मिट्टी भी कर्बला से मंगवाई गई थी। हुसैनाबाद ट्रस्ट के ओएसडी फरीद अख्तर ने कहा, \"बड़े इमामबाड़े व अन्य संरक्षित इमारतों की मरम्मत के लिए कई बार एएसआई को पत्र लिखा जा चुका है। खासकर भूल भुलैया की मरम्मत के लिए। अब तक काम शुरू नहीं हुआ है।\"
🕔tanveer ahmad

18-08-2019-‘163 फुट दूर बालकनी से मैं अभी माचिस की तीली जलाऊंगा और इसकी आवाज बालकनी में खड़े सभी लोगों को सुनाई देगी।’ पर्यटकों को गाइड पहले बड़े गर्व से भूलभुलैया की यह खासियत बताया करते...

Read Full Article
राज्यपाल और सीएम पर खतरे और उससे निपटने के इंतजामों की समीक्षा

राज्यपाल और सीएम पर खतरे और उससे निपटने के इंतजामों की समीक्षा717

👤18-08-2019-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपनी सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है। इस बाबत गृह विभाग ने शनिवार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री पर खतरे और उससे निपटने के लिए मौजूदा सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। जल्द ही इन दोनों अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव होगा। राज्यपाल ने अपनी सुरक्षा के अलावा राजभवन की भी सुरक्षा को युक्तिसंगत बनाने के लिए यूपी सरकार से कहा है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने राज्यपाल द्वारा इस तरह के निर्देश दिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में राज्यपाल और मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श करके ही कोई फैसला करेंगे। इस बीच, राजभवन के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल श्रीमती पटेल ने राज्य सरकार को अपनी और राजभवन की सुरक्षा को लेकर कोई पत्र नहीं लिखा है। उन्होंने मौखिक रूप से राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि उनकी और राजभवन की सुरक्षा की एक बार फिर से समीक्षा कर ली जाए और समीक्षा के बाद जरूरत के हिसाब से ही सुरक्षा व्यवस्था की जाए। बहरहाल, राज्यपाल की इस पहल की सराहना हो रही है, क्योंकि शायद उनकी पहल सुरक्षा घटाने को लेकर है। उन्होंने अपनी और राजभवन की सुरक्षा का बेड़ा काफी बड़ा पाया है। जबकि राज्यपाल के लिए इतनी सुरक्षा की जरूरत नहीं होती है। राज्यपाल का सोच है कि सुरक्षा घटाने से बड़ी संख्या में आम जनता की सेवा के लिए सुरक्षाकर्मी मिल सकेंगे। 
🕔tanveer ahmad

18-08-2019-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपनी सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है। इस बाबत गृह विभाग ने शनिवार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री पर खतरे और उससे...

Read Full Article
अनुच्छेद 370 के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट खफा, मीडिया पर पाबंदी हटाने में लगेगा समय

अनुच्छेद 370 के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट खफा, मीडिया पर पाबंदी हटाने में लगेगा समय89

👤17-08-2019-उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के खिलाफ दोषपूर्ण याचिकाएं दायर करने पर शुक्रवार को नाराजगी व्यक्त की। कोर्ट ने याचिका को अर्थहीन करार दिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा द्वारा दायर याचिका का कोई मतलब नहीं है। अब दोबारा याचिका दायर करने पर अगले हफ्ते सुनवाई की जाएगी।कोर्ट ने पूछा, यह किस तरह की याचिका :  सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश ने कहा, मैंने आपकी याचिका को आधे घंटे तक पढ़ा लेकिन समझ नहीं आया कि यह किस बारे में है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता एम एल शर्मा से पूछा,यह याचिका क्या है, किस तरह का है? इसे तो खारिज किया जा सकता था लेकिन रजिस्ट्री में ऐसी ही पांच अन्य याचिकाएं भी हैं, जिनमें खामियां हैं। आगे पीठ ने कहा, आपने राष्ट्रपति का आदेश निरस्त करने का अनुरोध नहीं किया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इसमें क्या अनुरोध किया गया है। पीठ ने कहा, इस तरह के मामले में अगर यह याचिका है तो इसका कोई मतलब नहीं है। शीर्ष अदालत ने संबंधित वकीलों से कहा कि वे अनुच्छेद 370 को लेकर दायर अपनी छह याचिकाओं की खामियों को दूर करें और इसके साथ ही उसने सुनवाई स्थगित कर दी।सवाल
प्रधान न्यायाधीश की पीठ ने याचिका को अर्थहीन करार दिया।
कहा, याचिका को सही करके दोबारा दायर करें।मीडिया पर पाबंदी हटाने में अभी समय लगेगा
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में मीडिया पर लगाई गई पाबंदियां हटाने के लिए दायर याचिका पर कोई निर्देश देने से पहले वह कुछ समय इंतजार करेगा। इससे पहले केंद्र ने न्यायालय को सूचित किया कि यह पाबंदियां धीरे-धीरे हटाई जा रही हैं।  मीडिया पर लगी पाबंदियां हटाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने शीर्ष अदालत से कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति में सुधार हो रहा है।
🕔 एजेंसी

17-08-2019-उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के खिलाफ दोषपूर्ण याचिकाएं दायर करने पर शुक्रवार को नाराजगी व्यक्त की। कोर्ट ने याचिका को अर्थहीन करार दिया।...

Read Full Article
कश्मीर पर पाकिस्तान का रुख दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ाने वाला

कश्मीर पर पाकिस्तान का रुख दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ाने वाला36

👤17-08-2019-कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख को कूटनीतिक जानकार दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ाने वाला मान रहे हैं। पाकिस्तान जानबूझकर कश्मीर के अंदरूनी इलाकों और सीमा पर तनाव भड़काने का प्रयास कर रहा है जिससे किसी भी तरह से मामले का अंतरराष्ट्रीयकरण किया जा सके। जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान ने पीओके में आतंकी ठिकानों को सक्रिय करने से लेकर सीमा पर गोलीबारी करके तनाव बढ़ाने की कोशिश की है। उसकी ओर से कश्मीर में घुसपैठ कराने की कोशिश भी लगातार हो रही है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की तत्परता से उसके सारे प्रयास विफल हुए हैं। जानकारों ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर जिस तरह से भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है उसकी भारी कीमत उसे चुकानी पड़ सकती है। जानकारों ने कहा कि भारत लगातार संयम भरी प्रतिक्रिया दे रहा है। लेकिन भारत के अंदरूनी मामले को लेकर अगर लगातार परेशानी पैदा करने की कोशिश की गई तो अलग अलग मंचों पर इसे लेकर भारत का रुख भी आक्रामक हो सकता है। सूत्रों ने कहा कि भारत की सभी स्थितियों से निपटने की पूरी तैयारी है। कूटनीतिक स्तर पर भारत की ओर से जवाब दिया जा रहा है। सभी प्रमुख देशों को भरोसे में लेने की कोशिश की गई है। यहां तक कि चीन को भी अपना पक्ष समझाने का प्रयास भारत ने किया है। इसके साथ ही भारत ने पाक सीमा से होने वाली आक्रामकता का जवाब देने की भी पुख्ता तैयारी की है। आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए भी सेना और बीएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद हैं। घुसपैठियों को ढेर करने की रणनीति पर सुरक्षा बल काम कर रहे हैं और घाटी में सुरक्षा घेरा मजबूत रखा   गया है।विश्लेषण
* पड़ोसी देश घाटी के अंदरूनी इलाकों में हालात बिगाड़ रहा।
* भारत लगातार संयम भरी प्रतिक्रिया दे रहा है।
🕔 एजेंसी

17-08-2019-कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख को कूटनीतिक जानकार दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ाने वाला मान रहे हैं। पाकिस्तान जानबूझकर कश्मीर के अंदरूनी इलाकों और सीमा पर तनाव भड़काने का प्रयास...

Read Full Article
प्रधानमंत्री जन-धन खातों में 1 लाख करोड़ रुपये!

प्रधानमंत्री जन-धन खातों में 1 लाख करोड़ रुपये!408

👤17-08-2019-प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक खाते खोले जाते हैं, मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस योजना के तहत खोले गए खातों में एक लाख करोड़ से ज्यादा की रकम जमा है। यह खुलासा एक आरटीआई आवेदन के जरिए हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद अपने पहले (2014) स्वतंत्रता दिवस संबोधन पर देश के नाम दिए संदेश में आम नागरिकों को बैंकों से जोड़ने एवं समेकित विकास के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा की थी। इस योजना का मकसद आम आदमी को बैंक से जोड़ना था। इसकी औपचारिक शुरुआत 28 अगस्त, 2014 को हुई थी। इस योजना में जीरो बैंलेंस पर खाते खोलने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना का मकसद समाज के उस हिस्से को जोड़ने का है, जो आर्थिक विपन्नता के चलते बैंकों में खाते नहीं खोल पाया था। साथ ही सरकार की योजनाओं के तहत दिए जाने वाले अनुदान की राशि सीधे बैंक खाते में पहुंचाना इसका मकसद रहा।  मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने सूचना के अधिकार के तहत वित्त मंत्रालय से प्रधानमंत्री जनधन योजना का ब्योरा मांगा तो पता चला कि 17 जुलाई, 2019 तक की स्थिति के अनुसार इस योजना के तहत 36.25 करोड़ खाते खुले हैं, जिनमें 1,00,831 करोड़ रुपये जमा हैं। इसी आरटीआई में मिली जानकारी से पता चलता है कि इस योजना के पांच वर्ष पूरा होने पर भी प्रधानमंत्री जनान योजना के 4.99 करोड़ खातों में जीरो बैलेंस हैं। इस तरह आरटीआई से मिली जानकारी इस बात का खुलासा करती है कि बैंकों में खाता खुलवाने वाले गरीबों में लगभग 14 प्रतिशत ऐसे हैं, जिनके खातों में एक रुपया तक नहीं है। इस योजना के तहत खोले जाने वाले बैंकों में खातों में मिनिमम बैंलेंस की बाध्यता नहीं होती है। जीरो बैलेंस पर भी खाते जीवित रहते हैं ।
🕔 एजेंसी

17-08-2019-प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक खाते खोले जाते हैं, मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस योजना के तहत खोले गए खातों में एक लाख करोड़ से ज्यादा की रकम जमा...

Read Full Article
बारूद के बीच बैठा था युवक, विस्फोट हुआ तो शरीर के चीथड़े उड़ गए

बारूद के बीच बैठा था युवक, विस्फोट हुआ तो शरीर के चीथड़े उड़ गए979

👤17-08-2019-अजगैन थाना क्षेत्र के सरोसा गांव का रहने वाला युवक बाग स्थित कमरे में शुक्रवार की सुबह पटाखा बनाते समय रखी बारुद में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि कमरे की छत उड़ने के साथ ही युवक की मौके पर मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। mसरोसा गांव में रहने वाला कासिम का बत्तीस वर्षीय बेटा फिरोज पटाखा बनाने का काम करता था। गांव के बाहर बाग में एक कमरे में शुक्रवार की सुबह पटाखा बनाने के लिए बारुद का मिश्रण कर रहा था। तभी विस्फोट इतना भीषण था कि धमाका होने पर कमरे छत टूटने के साथ ही फिरोज के शरीर के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अजय राज वर्मा ने बताया कि मृतक फिरोज ने 1.5 किलो का पटाखा बनाने का लाइसेंस लेने के साथ ही रिनीवल करवा रखा था।
🕔tanveer ahmad

17-08-2019-अजगैन थाना क्षेत्र के सरोसा गांव का रहने वाला युवक बाग स्थित कमरे में शुक्रवार की सुबह पटाखा बनाते समय रखी बारुद में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि कमरे की छत उड़ने...

Read Full Article
आजम के बाद बेटे पर प्रशासन की नजर, बुल्डोजर से रिजॉर्ट किया जमींदोज

आजम के बाद बेटे पर प्रशासन की नजर, बुल्डोजर से रिजॉर्ट किया जमींदोज813

👤17-08-2019-समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में प्रशासन ने अब्दुल्ला आजम खां के रामपुर स्थित रिजॉर्ट को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया है।  इससे पहले जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर तमाम आरोपों में घिरे सांसद आजम खां ने लोगों से एक संदेश के जरिए भावुक अपील की थी। सोशल मीडिया पर वायरल इस लंबी अपील में आजम ने एक-एक मुद्दे पर अपना पक्ष रखने की कोशिश की है। अब्दुल्ला आजम ने पुष्टि की थी कि यह संदेश आजम खां का ही है। मैसेज में आजम खां ने कहा कि आपके दिमाग़ में बहुत सारे सवाल होंगे, लेकिन मेरा जवाब बस इतना है कि जो लोग समझते हैं सब कुछ मिट जाएगा, वे सही हो सकते हैं। लेकिन मैं एक इतिहास लिख गया। एक इंसान गली का बाशिंदा हुकूमतों की मुखालफतों के बावजूद एक अज़ीम उल शान इदारा क़ायम करने में कामयाब हुआ। यूनिवर्सिटी के स्टाफ़ और अपने छात्रों से कहना चाहता हूं कि मैंने इंसानी बिरादरी की जो कराहती हुयी तस्वीर देखी है, उसकी दुखन मेरे दुखों से कहीं ज़्यादा है।  घड़ी कठिन हो सकती है लेकिन बच्चों सच यह भी है कि सच को मनवाने में देर हो सकती है शिकस्त नहीं। इम्तिहान की इस घड़ी में जिसने जितना साथ दिया, हमें उसका ज़्यादा शुक्रगुजार होना चाहिए। जिन्होंने साथ नहीं दिया या जो डर गए उन पर भी हमको आगे भरोसा करना चाहिए, लेकिन अगर किसी की ग़द्दारी का सबूत आपको मिल जाये तो फिर उसे कभी माफ़ नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह किसी एक का नहीं आने वाली नस्लों का नुक़सान होगा।
🕔tanveer ahmad

17-08-2019-समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में प्रशासन ने अब्दुल्ला आजम खां के रामपुर...

Read Full Article
सियासत: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप

सियासत: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप856

👤17-08-2019-समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा अंग्रेजो के \'फूट डालो और राज करो\' की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिये देश में नफरत का माहौल तैयार कर लोगों को बांट रही है। यादव ने गुरूवार को अपने पैतृक गांव सैफई से लखनऊ के लिये रवाना होने से पहले कहा कि आजादी से पहले फूट डालो राज करो का जो फामूर्ला अंग्रेजी हुकूमत ने अपनाया था,उसका अनुसरण कर भाजपा आज नफरत फैला कर लोगो को बांट कर राज कर रही है । जब जब चुनाव आता है भाजपा नेता जलन की राजनीति करके, नफरत फैला कर सत्ता हासिल करने का कुत्सिग राग अलापते है।कार्यकत्तार्ओ को नसीहत देते हुए  यादव ने कहा कि झूठ बोलने वाला अच्छे कपड़े पहनता है तभी तो हर आदमी उसकी बात पर यकीन कर लेता है । सपेरों की बदहाल जिंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को सपेरों का देश भी कहा जाता था जो भारत की असली पहचान माने जाते हैं लेकिन बदकिस्मती इस बात की है कि असली पहचान माने माने जाने वाले सपेरे बदहाली की जिंदगी बसर करने को मजबूर है । इन सपेरों के पास ना तो आज जमीन है और ना ही जिंदगी को चलाने के लिए कोई रोजी रोजगार। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को आज अनुशासन ओर प्रशिक्षण की बहुत जरूरत है । उनकी जानकारी में ऐसा आया है कि एक कार्यकतार् दूसरे कार्यकतार् को पाटीर् के बड़े नेताओं से मिलने देने में बाधा खड़ी कर रहा है । इस प्रवृत्ति से हमको बचना चाहिए और दूसरे कार्यकतार्ओं को भी मौका देना चाहिए तभी कार्यकतार् का सम्मान हो सकता है और उस कार्यकर्त्ता की इज्जत भी दूसरे कार्यकर्त्ता के प्रति बढ़ेगी। विरोधी दलों के कामकाज की चचार् करते हुए कहा कि विरोधियों को अगर हराना है तो उनसे अच्छा काम करने की जरूरत है पर ऐसा तभी संभव हो सकेगा कि जब हम उनसे अच्छा काम करेंगे । हमको अपने विरोधियों से अच्छा काम करना पड़ेगा तभी हम कामयाब हो सकते हैं अन्यथा हम विरोधी के सामने पिछड़ते ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिन बूथ प्रभारियों की छवि खराब है । वह किसी भी सूरत में भरोसेमंद नहीं है क्योंकि उनके वजह से ही गांव में जनाधार खिसकता है ऐसे में इन बूथ प्रभारियों पर ध्यान देने की बेहद जरूरत है । यादव ने कहा कि भले ही तीन तलाक पर कानून आ गया हो लेकिन सरकार यह बता पाने की स्थिति में नहीं है कि देश में 4० लाख से अधिक महिलाएं वेश्यावृत्ति में संलिप्त हैं उनके लिए सरकार ने आखिरकार अभी तक क्या किया है । कल तक नौकरियों लोगो के सामने थी लेकिन आज सरकार ने आरक्षण प्रक्रिया को इतना जटिल कर दिया है । ऐसे में नौकरियां बड़ी मुश्किल से लोगों को मिल सकेगी । इसलिए आने वाले समय में दूसरे की बातों पर भरोसा करने के बजाय अपने काम पर यकीन अधिक करें । उन्होंने दावा किया कि फिलहाल लड़ाई बहुत ही लंबी है फिर भी इन सबके बावजूद 2०22 में रास्ता खुलेगा । नौकरियों के लिए सरकार आने पर कोई बेहतर इंतज़ाम करना पड़ेगा क्यों कि आज के समय मे सरकारी नौकरियां कही भी नही है । दुनिया मे अगर सबसे निराश नौजवान कही का है तो वो जगह अपना भरता देश ही है।
🕔tanveer ahmad

17-08-2019-समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा अंग्रेजो के \'फूट डालो और राज करो\' की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिये देश में नफरत का माहौल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article