Back to homepage

Latest News

डाक विभाग के खातों से गबन का दायरा दो गुना हुआ, एक और निलंबित

डाक विभाग के खातों से गबन का दायरा दो गुना हुआ, एक और निलंबित652

👤30-08-2019-वाराणसी में कैंट स्थित प्रधान डाकघर में खातों से गबन के मामलों का खुलासा होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को गबन का दायरा दोगुना हो गया। बुधवार को जहां एक करोड़ का गबन पता चला था वहीं गुरुवार को अौर एक करोड़ से अधिक के गबन का मामला प्रकाश में आया। खातों से जांच कराने के लिए खाताधारकों की भीड़ लगी रही। देर शाम तक लोग अपने खाते की जांच कराते रहे। करीब-करीब सभी खातों से पैसे गायब थे। सौ से अधिक लोगों ने अपने खाते से पैसे गायब होने की शिकायत की। इस मामले में कैंट थाने में कमच्छा के देवेश अग्रवाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा सात और तहरीर पड़ी है। उधर, डाक विभाग ने एक और कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। प्रधान डाकघर के खाताधारकों को जैसे ही खाते से पैसे गायक होने की खबर मिली। वे अपने खातों की जांच कराने सुबह ही डाकघर पहुंच गए। कार्यालय खुलने के पहले ही खाताधारकों की भीड़ लग गई। सभी के चेहरे पर डर और आशंका स्पष्ट दिख रही थी। कार्यालय खुलने के बाद करीब सभी काउंटरों पर खातों की जांच कराने वालों की ही भीड़ थी। एक-एक कर खातों की जांच हुई तो माहौल बदलने लगा। हर खाते से कुछ न कुछ रुपये गायब थे। किसी का हजार में तो किसी का लाखों में रुपये गायब थे। हताशा की स्थिति में सभी डाक विभाग के अधिकारियों से रुपये दिलाने की मांग करने लगे। पीड़ितों ने विभाग से इसकी लिखित शिकायत की। उधर, विभाग ने इस मामले में एक और कर्मचारी को निलंबित कर दिया। अब तक चार कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।गबन के शिकार यह लोग पहुंचे डाकघर 
सौ से अधिक खाताधारकों के खातों से पैसा निकालने की जानकारी मिली है। इसमें भुनेश्वरनगर कॉलोनी (अर्दली बाजर) के पवन कुमार सिंह, पुष्कर, देवेंद्र कुमार के खाते से 12.50 लाख रुपये, दत्तमराज सिंह 7.50 लाख रुपये, कचहरी व इनके परिवार के लोगों के खातों से करीब 10 लाख रुपये, फुलवरिया के जितेंद्र कुमार 2.25 लाख रुपये, नदेसर के संजय कुमार शर्मा तीन लाख रुपये, स्वर्णा एक लाख, सारनाथ के बालेश्वर सिंह 2.88 लाख, धर्मेंद्र सिंह 1.50 लाख, भोजूबीर की सलमा बानो एक लाख, पाण्डेयपुर के कवींद्रनाथ शाह के तीन खातों से 11.60 लाख, इंद्रजीत एक लाख रुपये, चंद्रमौलि सिंह 40 हजार, हिमाचल सिंह 23 हजार, अंधरापुल की मंजू चार लाख, गोरखपुर के पुलिसकर्मी 1.70 लाख, सोयेपुर के रामेश्वर सिंह 40 हजार, जयरामपुर के धमेंद्र 22 हजार, सुग्रीव आठ हजार, सिकरौल के रमशंकर चौहान के खाते से 22 हजार रुपये निकाले गए हैं।
🕔tanveer ahmad

30-08-2019-वाराणसी में कैंट स्थित प्रधान डाकघर में खातों से गबन के मामलों का खुलासा होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को गबन का दायरा दोगुना हो गया। बुधवार को जहां एक करोड़ का गबन...

Read Full Article
आजम खां पर जबरन भैंस खुलवाने का केस, कभी इनके तबेले से भैंस चोरी होने पर मचा था हड़कंप

आजम खां पर जबरन भैंस खुलवाने का केस, कभी इनके तबेले से भैंस चोरी होने पर मचा था हड़कंप487

👤30-08-2019-यूपी में सपा सरकार के दौरान आजम खां के तबेले से भैंस चोरी होने पर सूबे की पुलिस में हड़कंप मच गया था। 24 घंटे में पुलिस ने भैंसें बरामद करने का दावा किया था। लेकिन, अब वही आजम खां गरीबों के तबेले से जबरन भैंसे खुलवाने में फंस गए हैं। आजम खां, उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन, एसओजी के एक सिपाही समेत 36 लोगों के खिलाफ गुरुवार को शहर कोतवाली में चार अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि आजम ने यह सब रामपुर पब्लिक स्कूल के लिए जमीन कब्जाने के लिए किया। इसमें यतीमखाना के बाशिंदों के घरों तक को ढहा दिया गया था। देर शाम गंज कोतवाली में आजम खां, उनके भाई शरीफ खां, विधायक बेटा अब्दुल्ला आजम खां, भतीजा बिलाल के खिलाफ एक अन्य मुकदमा दर्ज किया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला घोसियान में यतीमखाने की जमीन है। सपा सरकार में जमीन को खाली कराया गया था। जिस पर आजम खां का रामपुर पब्लिक स्कूल वर्तमान में निर्माणाधीन है। पिछले दिनों फैसल लाला यतीमखाने के पीड़ित परिवारों के साथ डीएम और एसपी से मिले थे। यतीमखाना के लोगों ने डीएम-एसपी से शिकायत की थी कि 15 अक्तूबर 2016  को ये लोग उनके घर पहुंचे, घर का दरवाजा तोड़ दिया, घर में घुसकर मारपीट की और जेवर और नगदी को लूट लिया था। आरोपी भैंस भी खोल ले गए थे। आरोप है कि तत्कालीन सीओ आले हसन खां ने शोर मचाने पर चरस बरामदगी दिखाकर जेल भेजने की धमकी दी थी। इन लोगों का कहना था कि यह जमीन आजम खां की है, जहां स्कूल बनाया जाएगा। इसलिए छोड़कर चले जाओ। बाद में घरों पर बुल्डोजर चलवा दिया। इसके बाद यही आरोप लगाते हुए मन्ने, नन्हें, आसिफ अली और जाकिर अली ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पहले इन आरोपों की जांच की और बाद में सभी नामजद आरोपियों और 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ चार अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। 
🕔tanveer ahmad

30-08-2019-यूपी में सपा सरकार के दौरान आजम खां के तबेले से भैंस चोरी होने पर सूबे की पुलिस में हड़कंप मच गया था। 24 घंटे में पुलिस ने भैंसें बरामद करने का दावा किया था। लेकिन, अब वही आजम...

Read Full Article
महराजगंज में खाने को लेकर नवोदय विद्यालय में छात्रों का हंगामा, उग्र प्रदर्शन

महराजगंज में खाने को लेकर नवोदय विद्यालय में छात्रों का हंगामा, उग्र प्रदर्शन980

👤30-08-2019-जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में गुरुवार की रात दस बजे छात्रों ने खाने को लेकर हंगामा कर दिया। सभी छात्रावासों से सैकड़ों की संख्या में छात्र बाहर निकल गए। परिसर में आग लगा दी और शिक्षकों को भी दौड़ा लिया। उग्र छात्रों ने परिसर में रखे सामानों ओ फूस के ढेर में आग लगा दिया। हंगामे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझाकर रात 11 बजे के बाद खाने के लिए तैयार किया।इन छात्रों का आरोप है कि मेस से हर दिन खराब खाना दिया जा रहा है। कभी कभार सुबह का खाना शाम को परोसा जाता है। इसकी शिकायत कई बार की गई। हर बार जिम्मेदार बैठक कर इस समस्या को दूर करने का आश्वासन देते रहे, लेकिन कभी इसमें सुधार कराने की पहल किसी ने नहीं की। इसको लेकर छात्रों के अंदर कई दिनों से गुस्सा पनप रहा था। गुरुवार की देर रात छात्रावासों ने निकले छात्र उग्र प्रदर्शन करने लगे। परिसर में रखे फूस व बेकार सामानों के ढेर में आग लगा दिया। वहीं परिसर में बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों के तेवर देख शिक्षक भी कुछ करने की स्थिति में नहीं दिख रहे थे। उप प्राचार्य पीके त्रिपाठी का कहना रहा कि जूनियर छात्र खाना खा लिए थे। सीनियर बच्चे जब खाना खाने पहुंचे तो विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राचार्य को दे दी गयी है।छात्रों का आरोप, खाने से पड़ रहे हैं बीमार
हंगामा कर रहे छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने बताया कि खाने में कीड़ा निकलता है। चावल कच्चा रहता है। अन्य नवोदय विद्यालयों में नॉनवेज भी खाने में दिया जाता है, लेकिन यहां नॉनवेज की बात दूर भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है। यह हर दिन का सिलसिला है। छात्रों का आरोप है कि खाने में लाल मिर्च का प्रयोग अधिक किया जाता है। इससे कई बच्चे पाइल्स  के मरीज हो चुके हैं। जब बच्चे यहां पढ़ने आए तो उनकी आंखें ठीक थीं, लेकिन खराब खाना मिलने से दर्जनों छात्र चश्मा पहनने को मजबूर हो गए हैं।437 छात्र हैं हास्टल में
नवोदय में छात्रों के रहने के लिए 16 हास्टल हैं। इनमें 437 छात्र रहते हैं। सभी छात्र महराजगंज जिले के ही हैं।डीएम तक मामला पहुचाने के आश्वासन पर माने छात्र
देर रात हंगामें की सूचना पर डायल 100 पुलिस के बाद चौकी प्रभारी और फिर कोतवाल पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह बच्चों को समझा कर शांत किया। डीएम तक मामला पहुचाकर समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसकल पर 11 बजे के बाद छात्र खाने की मेज पर बैठे। 
🕔tanveer ahmad

30-08-2019-जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में गुरुवार की रात दस बजे छात्रों ने खाने को लेकर हंगामा कर दिया। सभी छात्रावासों से सैकड़ों की संख्या में छात्र बाहर निकल गए। परिसर में आग...

Read Full Article
BJP नेता चिन्मयानंद के खिलाफ आरोपों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, आज होगी सुनवाई

BJP नेता चिन्मयानंद के खिलाफ आरोपों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, आज होगी सुनवाई296

👤30-08-2019-पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक छात्रा के लापता होने की खबरों पर गुरुवार को स्वत: संज्ञान लिया। सुप्रीम कोर्ट के समक्ष वकीलों के एक समूह ने बुधवार को यह मुद्दा उठाते हुए कोर्ट से इस विषय में संज्ञान लेने को कहा था। यह मुद्दा न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए शुक्रवार को आएगा। आज कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा। लापता हुई छात्रा ने एक वीडियो क्लिप में आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद उसे प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके बाद शाहजहांपुर पुलिस ने मंगलवार को चिन्मयानंद के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी। ॉ छात्रा के पिता ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने उसका (छात्रा का) यौन उत्पीड़न किया है। हालांकि, भाजपा नेता के वकील ने इस आरोप का खंडन करते हुए दावा किया कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की एक साजिश है। महिला के पिता ने आरोप लगाया कि वह (छात्रा) मुमुक्षु आश्रम के प्रमुख एवं 72 वर्षीय भाजपा नेता के इशारे पर लापता की गई। वह आश्रम द्वारा संचालित एक कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) की छात्रा है।  उनसे मीडिया में आई उन खबरों के आधार पर स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया था,जिनमें दावा किया गया था कि छात्रा पिछले तीन दिनों से लापता है। पत्र में लिखा गया है, \'\'इस न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले वकील संबद्ध लड़की की कुशलता को लेकर अत्यधिक परेशान और चिंतित हैं। हम बतौर समाज एक और \'उन्नाव मामला नहीं होने दे सकते। साथ ही, न्यायालय से इस विषय में संज्ञान लेने और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा कॉलेज के प्राचार्य को नोटिस जारी करने का अनुरोध किया गया ताकि छात्रा का पता लगाने के लिए फौरन कार्रवाई की जा सके और उसे और उसके परिवार को सुरक्षा दी जा सके। पत्र में वीडियो क्लिप के बारे में खबरों का भी जिक्र किया गया है, जिसमें महिला खुद को और अपने परिवार को खतरे के बारे में बोल रही है। गौरतलब है कि उप्र के उन्नाव मामले में 19 वर्षीय एक युवती ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार के आरोप लगाए हैं। इस घटना के प्रकाश में आने और इस पर राष्ट्रव्यापी रोष छाने के बाद विधायक को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया।
🕔tanveer ahmad

30-08-2019-पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक छात्रा के लापता होने की खबरों पर गुरुवार को स्वत:...

Read Full Article
बच्चा चोरी के शक में 2 महिलाओं सहित चार को भीड़ ने पीटा

बच्चा चोरी के शक में 2 महिलाओं सहित चार को भीड़ ने पीटा819

👤30-08-2019-बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा मारपीट की घटनाएं थम नहीं रही हैं। गुरुवार को भी सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड़ और रामपुर में 2 महिलाओं सहित चार लोगों को भीड़ ने पीट डाला। वहीं रामपुर में पहले युवक के साथ हुई मारपीट में पिता की ओर से 14 लोग नामजद करते हुए लगभग सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।  सहारनपुर में महिला से मारपीट, 70 लोगों पर मुकदमासहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में कमेला कालोनी में बच्चा चोर के शक में एक महिला के साथ मारपीट की गई। महिला भीख मांगने वाली बताई जा रही है। बाद में पुलिस ने महिला को भीड़ से बचाया। भीड़ में शामिल 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।  उधर, बेहट क्षेत्र के गांव दबकौरा में मां के पास सो रहे एक आठ वर्षीय बच्चे को युवक ने चोरी करने का प्रयास किया। इस दौरान महिला की युवक से बच्चे को लेकर हाथापाई भी हुई। चोर ने पास में चारपाई पर सो रही परिवार की अन्य महिलाओं के बच्चों को भी उठाने का प्रयास किया, तो महिलाओं ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ को देखकर चोर भाग निकला। बुलंदशहर में भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाया, आठ पर मुकदमाबुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंधेल में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने घूम रहे एक युवक को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। सूचना पाकर पुलिसकर्मी  युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने युवक को नहीं छोड़ा और पुलिसकर्मियों को ही दौड़ा लिया। जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल गांव पहुंचा और युवक को छुड़ा आठ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आठों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।हापुड़ में विक्षिप्त महिला के साथ मारपीट हापुड़ जनपद के कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित गाड़ी लुहार जाति की झुग्गियों में एक विक्षिप्त महिला घुस गई। बच्चा चोर होने के शक से महिलाओं और पुरुषों ने महिला की पिटाई की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने विक्षिप्त को छुड़ाया।  रामपुर में बच्चा चोर समझकर मंदबुद्धि युवक को बेरहमी से पीटारामपुर के स्वार क्षेत्र के धनौरी गांव में  बच्चा चोर की आशंका में ग्रामीणों की भीड़ ने एक मंदबुद्धि युवक को बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पिता की ओर से 14 लोग नामजद करते हुए लगभग सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई गया है। पुलिस ने पांच लोग हिरासत में लिए हैं।   पुलिस ने किसी तरह घायल के बारे में जानकारी जुटाई। उसकी पहचान हसन अली (25 वर्ष) पुत्र नामे अली निवासी खेमपुर थाना अजीमनगर के तौर पर हुई।  14 नामजद समेत सौ लोगों पर मुकदमाक्षेत्र के धनौरी गांव में कथित बच्चा चोर की आशंका में मंदबुद्धि ग्रामीण की पिटाई के मामले में युवक के पिता की ओर से 14 नामजद और 70-80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पांच हमलावर पुलिस की हिरासत में हैं। घटना का वीडियो वायरल होने से हमलावरों  की पहचान होने में सहायता मिली।  पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सात आरोपी गिरफ्तार कर लिए जिन्हें जेल भेज दिया गया। इनमें पूरन, विनय, सतीश, विक्की, महेश पाल, जय प्रकाश और शामिल हैं।आजमगढ़ में बच्चे के गोद में उठाते ही टूट पड़े लोगआजमगढ़ के राहुल नगर मड़या मोहल्ले में बुधवार की शाम लगभग चार बजे घूम रही एक महिला घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को गोद में उठा लिया। बच्चे के रोने पर मोहल्ले के लोगों ने महिला को दौड़ा लिया। महिला घिरते ही ईंट-पत्थर उठा कर मारने लगी। इनते में लोगों ने महिला को धर दबोचा और बच्चे को छीन लिया। महिला की जम कर धुनाई कर दी। पुलिस ने महिला को पकड़ कर कोतवाली में बंद कर दिया। सीओ सिटी इलामारन जी ने बताया कि अब तक की पूछताछ में महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है। झारखंड के गिरिडीगह में बच्चा चोरी के आरोप में युवक पिटापीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह में बच्चा चोरी के आरोप में गुरुवार को एक युवक को भीड़ ने जमकर पीटा। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी नीरज राय शराब के नशे में पांच वर्षीय बच्चे को कुरकुरे दिलाने के नाम पर माधोपुर से बाइक में बैठाकर हरलाडीह की ओर जा रहा था। बच्चे को बाइक से ले जाते देख ग्रामीणों ने पीछा किया। इस क्रम में आरोपी बाइक चालक अपना संतुलन खोकर गिर गया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर धुनाई कर दी। बच्चा चोर का शोर, भीड़ का शिकार हो रहे बेकसूर- मेरठ जोन में अब तक कुल 26 प्रकरण सामने आए, 56 आरोपी गिरफ्तार
- आठ मामलों में मंदबुद्धि युवक-युवती और महिलाएं भीड़ के निशाने पर रहे
🕔tanveer ahmad

30-08-2019-बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा मारपीट की घटनाएं थम नहीं रही हैं। गुरुवार को भी सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड़ और रामपुर में 2 महिलाओं सहित चार लोगों को भीड़ ने पीट डाला। वहीं...

Read Full Article
एक बार फिर रुलाएंगे प्याज के दाम, अगस्त में दोगुनी हुई कीमत

एक बार फिर रुलाएंगे प्याज के दाम, अगस्त में दोगुनी हुई कीमत695

👤29-08-2019-फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में बुधवार को पुलिस ने दो और जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से फर्जी लाइसेंस और उस पर खरीदा पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए शमशाद आलम ने बस्ती जिले में बने असली लाइसेंस के यूनिक कोड नंबर पर फर्जी लाइसेंस बनवाया था, जबकि ढाबा संचालक प्रणय प्रताप सिंह ने खोराबार के भुवनेश्वर पाण्डेय के असली लाइसेंस के यूनिक कोड नंबर पर फर्जी लाइसेंस बनवा रखा था।-शमशाद आलम के पास से चार कारतूस और पिस्टल बरामद
-बस्ती जिले के लाइसेंस पर जारी हुआ था फर्जी लाइसेंस
-प्रणय प्रताप के पास से पिस्टल के साथ पांच कारतूस मिले
-भुवनेश्वर के असली लाइसेंस पर बना था फर्जी लाइसेंस एसआईटी प्रभारी एएसपी/सीओ कैंट रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि टीम जांच में जुटी थी कि इस बीच फर्जी लाइसेंस गैंग से जुड़े कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिली। पता चला कि वे शहर छोड़कर भाग रहे हैं। कैंट एसएसआई नवीन सिंह के नेतृत्व में टीम ने देवरिया बाइपास तिराहे से बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनमें एक की पहचान राजघाट क्षेत्र के खोखर टोला रहमत नगर निवासी शमशाद आलम और दूसरे की खोराबार क्षेत्र के सिद्धार्थपुरम निवासी प्रणय प्रताप सिंह के रूप में हुई। शमशाद के पास से पुलिस ने फर्जी लाइसेंस, पिस्टल और चार कारतूस जबकि प्रणय के पास से फर्जी लाइसेंस, पिस्टल, पांच कारतूस बरामद किये। रवि गन हाउस से खरीदे गए थे दोनों पिस्टल
एसआईटी प्रभारी एएसपी/सीओ कैंट रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया शमशाद आलम और प्रणय प्रताप सिंह के पास से मिली पिस्टल रवि गन हाउस से ही खरीदी गयी थी। फर्जी लाइसेंस के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। भुवनेश्वर पाण्डेय के लाइसेंस पर बनवाया था फर्जी लाइसेंस 
खोराबार क्षेत्र के सिद्धार्थपुरम निवासी प्रणय प्रताप सिंह के पास से मिला फर्जी लाइसेंस खोराबार के भुवनेश्वर पाण्डेय के लाइसेंस के यूनीकोड पर जारी किया गया है। जिसका क्रमांक 3945 खोराबार है। वहीं शमशाद आलम ने बस्ती जिले में जारी डीबीबीएल गन के असली लाइसेंस पर लाइसेंस जारी किया गया है। ढाबा मालिक है प्रणय प्रताप
फर्जी लाइसेंस के मामले में पकड़ा गया प्रणय प्रताप सिंह देवरिया बाइपास पर बिंदास ढाबे का मालिक है। वहीं शमशाद आलम प्रॉपर्टी डीलर है। उसने देवरिया बाइपास और पैडलेगंज के बीच किराये का कमरा लेकर दफ्तर बना रखा है। 
🕔 एजेंसी

29-08-2019-फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में बुधवार को पुलिस ने दो और जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से फर्जी लाइसेंस और उस पर खरीदा पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।...

Read Full Article
फर्जी शस्त्र लाइसेंस और पिस्टल के साथ दो और गिरफ्तार

फर्जी शस्त्र लाइसेंस और पिस्टल के साथ दो और गिरफ्तार457

👤29-08-2019-फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में बुधवार को पुलिस ने दो और जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से फर्जी लाइसेंस और उस पर खरीदा पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए शमशाद आलम ने बस्ती जिले में बने असली लाइसेंस के यूनिक कोड नंबर पर फर्जी लाइसेंस बनवाया था, जबकि ढाबा संचालक प्रणय प्रताप सिंह ने खोराबार के भुवनेश्वर पाण्डेय के असली लाइसेंस के यूनिक कोड नंबर पर फर्जी लाइसेंस बनवा रखा था।-शमशाद आलम के पास से चार कारतूस और पिस्टल बरामद
-बस्ती जिले के लाइसेंस पर जारी हुआ था फर्जी लाइसेंस
-प्रणय प्रताप के पास से पिस्टल के साथ पांच कारतूस मिले
-भुवनेश्वर के असली लाइसेंस पर बना था फर्जी लाइसेंस एसआईटी प्रभारी एएसपी/सीओ कैंट रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि टीम जांच में जुटी थी कि इस बीच फर्जी लाइसेंस गैंग से जुड़े कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिली। पता चला कि वे शहर छोड़कर भाग रहे हैं। कैंट एसएसआई नवीन सिंह के नेतृत्व में टीम ने देवरिया बाइपास तिराहे से बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनमें एक की पहचान राजघाट क्षेत्र के खोखर टोला रहमत नगर निवासी शमशाद आलम और दूसरे की खोराबार क्षेत्र के सिद्धार्थपुरम निवासी प्रणय प्रताप सिंह के रूप में हुई। शमशाद के पास से पुलिस ने फर्जी लाइसेंस, पिस्टल और चार कारतूस जबकि प्रणय के पास से फर्जी लाइसेंस, पिस्टल, पांच कारतूस बरामद किये। रवि गन हाउस से खरीदे गए थे दोनों पिस्टल
एसआईटी प्रभारी एएसपी/सीओ कैंट रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया शमशाद आलम और प्रणय प्रताप सिंह के पास से मिली पिस्टल रवि गन हाउस से ही खरीदी गयी थी। फर्जी लाइसेंस के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। भुवनेश्वर पाण्डेय के लाइसेंस पर बनवाया था फर्जी लाइसेंस 
खोराबार क्षेत्र के सिद्धार्थपुरम निवासी प्रणय प्रताप सिंह के पास से मिला फर्जी लाइसेंस खोराबार के भुवनेश्वर पाण्डेय के लाइसेंस के यूनीकोड पर जारी किया गया है। जिसका क्रमांक 3945 खोराबार है। वहीं शमशाद आलम ने बस्ती जिले में जारी डीबीबीएल गन के असली लाइसेंस पर लाइसेंस जारी किया गया है। ढाबा मालिक है प्रणय प्रताप
फर्जी लाइसेंस के मामले में पकड़ा गया प्रणय प्रताप सिंह देवरिया बाइपास पर बिंदास ढाबे का मालिक है। वहीं शमशाद आलम प्रॉपर्टी डीलर है। उसने देवरिया बाइपास और पैडलेगंज के बीच किराये का कमरा लेकर दफ्तर बना रखा है। 
🕔tanveer ahmad

29-08-2019-फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में बुधवार को पुलिस ने दो और जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से फर्जी लाइसेंस और उस पर खरीदा पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।...

Read Full Article
दबंगों से परेशान दंपत्ति ने मथुरा कोतवाली के बाहर किया आत्मदाह, इंस्पेक्टर समेत तीन सस्पेंड

दबंगों से परेशान दंपत्ति ने मथुरा कोतवाली के बाहर किया आत्मदाह, इंस्पेक्टर समेत तीन सस्पेंड760

👤29-08-2019-मथुरा से एक बड़ी दिल को दहला देनेवाली खबर सामने आ रही है। दबंगों से परेशान दंपत्ति ने मथुरा में कोतवाली के बाहर ही खुद को आत्मदाह कर लिया। 90 फीसदी जली हालत में उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाजजिसके बाद मौके पर आईजी और एसएसपी पहुंचे और इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा सुनवाई न करने से परेशान दंपति ने बुधवार को सुरीर कोतवाली परिसर में खुद को आग लगा ली। दंघटना की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारी सुरीर कोतवाली पहुंचे।क्या है पूरा मामलासुरीरकलां निवासी जोगेंद्र मजदूरी करता है। गांव के कुछ युवक उसके और पत्नी के साथ मारपीट कर रहे थे और उसकी जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे थे। जोगेंद्र ने कई बार कोतवाली सुरीर में इस बारे में शिकायत की लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। जिसके कारण आरोपियों को हौसले बुलंद थे। जुगेंद्र का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय थाने से उसे ही हड़का कर भगा दिया जाता था। बुधवार को जोगेंद्र और उसकी पत्नी चन्द्रवती घर से ही मिट्टी का तेल छिड़ककर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली परिसर में पर दंपती ने खुद को आग लगा ली। दंपति द्वारा आग लगाते देख कोतवाली में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मी उनकी आग बुझाने को दौड़े। लेकिन तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे। आग की लपटों से घिरा जोगेंद्र रोते हुए बोल रहा था कि उसकी किसी ने नहीं सुनी। थाने में कई बार आया दरोगा और बड़े साहब उसे ही डांटकर भगा देते थे।
🕔tanveer ahmad

29-08-2019-मथुरा से एक बड़ी दिल को दहला देनेवाली खबर सामने आ रही है। दबंगों से परेशान दंपत्ति ने मथुरा में कोतवाली के बाहर ही खुद को आत्मदाह कर लिया। 90 फीसदी जली हालत में उन्हें दिल्ली...

Read Full Article
पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, थानाध्यक्ष निलंबित

पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, थानाध्यक्ष निलंबित250

👤29-08-2019-सोनभद्र के पन्नूगंज क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ़्तार एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में थाना परिसर में मौत हो गयी। इस मामले में संबंधित थानाध्यक्ष को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने शिवम (25) को सोमवार को सरसों की बोरी चोरी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया था। मंगलवार की शाम उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। मृतक के पिता उमापति शुक्ला ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि हिरासत में पुलिसकर्मियों ने उसके बेटे को बेइंतहा पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने पन्नूगंज के थानाध्यक्ष राम नारायण राम पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मृतक के पिता का कहना है कि मंगलवार को परिजन शिवम से मिलने के लिए थाने पर गए थे और शाम 5 बजे तक वह बिल्कुल ठीक था। शाम करीब 7 बजे परिजन को ग्राम प्रधान के ज़रिए शिवम की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पन्नूगंज के थानाध्यक्ष राम नारायण राम को निलंबित कर दिया गया है।
🕔tanveer ahmad

29-08-2019-सोनभद्र के पन्नूगंज क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ़्तार एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में थाना परिसर में मौत हो गयी। इस मामले में संबंधित थानाध्यक्ष को बुधवार को...

Read Full Article
उच्च जाति के बच्चे स्कूल की प्लेट में नहीं, घर से लाए प्लेट में खाते हैं मिड डे मील, क्योंकि...

उच्च जाति के बच्चे स्कूल की प्लेट में नहीं, घर से लाए प्लेट में खाते हैं मिड डे मील, क्योंकि...777

👤29-08-2019-उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बार फिर से स्कूल में मिड डे मिल के भोजन के दौरान जातिगत भेदभाग का मामला सामने आया है। बलिया के रामपुर में प्राइमरी स्कूल में कुछ विद्यार्थी मिड डे मील का भोजन खाने के लिए अपने घर से प्लेट लाते हैं और वे एससी, एसटी और दलित समुदाय के बच्चों से अलग बैठकर खाना खाते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने न सिर्फ इसकी जानकारी दी है, बल्कि कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है।  इन्हीं में से एक स्टूडेंट का कहना है कि स्कूल में मौजूद प्लेटों में कोई भी खाना खा सकता है, इसलिए हम अपने घरों से अपना खुद का प्लेट लाते हैं। वहीं, इस मामले पर रामपुल प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल पी गुप्ता का कहना है कि हम बच्चों को कहते हैं कि वे साथ बैठें और खाएं, मगर जैसे ही हम चले जाते हैं वे अलग हो जाते हैं। हो सकता है कि उन्हें ऐसा घर पर नहीं सिखाया गया हो। हमने उन्हें बहुत सिखाया के वे भी हमारे जैसें हैं, बराबर हैं, मगर उच्च जाति के विद्यार्थी, छोटी जाति (दलित समुदाय) के बच्चों से अलग ही रहने की कोशिश करते हैं। 
🕔tanveer ahmad

29-08-2019-उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बार फिर से स्कूल में मिड डे मिल के भोजन के दौरान जातिगत भेदभाग का मामला सामने आया है। बलिया के रामपुर में प्राइमरी स्कूल में कुछ विद्यार्थी मिड...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article