Back to homepage

Latest News

पाकिस्तान अपनी भलाई चाहता है, तो पीओके भारत को सौंप दे'

पाकिस्तान अपनी भलाई चाहता है, तो पीओके भारत को सौंप दे'905

👤14-09-2019-केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को कहा कि यह पाकिस्तान के हित में है कि वह अपने कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत को सौंप दे क्योंकि कई खबरों में यह सामने आया है कि वहां के लोग पाक से नाखुश हैं और वे भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं। अपने मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा करने के लिए यहां मौजूद अठावले ने संवाददाताओं से कहा, \'\'नरेंद्र मोदी एक जोशीले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। पाकिस्तान इसे पचा नहीं पा रहा और उसने कश्मीर मुद्दा उठाने का एक बार फिर असफल प्रयास किया। पाकिस्तान को अब पीओके को हमें दे देना चाहिए और ऐसा करना पाकिस्तान के हित में होगा।” सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा, “अगर वह पीओके हमें सौंप देते हैं तो हम वहां कई उद्योग लगाएंगे। हम पाकिस्तान की व्यापार में मदद करेंगे और गरीबी एवं बेरोजगारी से लड़ने में भी सहयोग करेंगे।\" उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि पीओके में लोग नाखुश हैं और वे भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं। भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख अठावले ने कहा कि पाकिस्तान को युद्ध उन्माद फैलाने में नहीं शामिल होना चाहिए और न ही गीदड़ भभकियां देनी चाहिए। उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी या नहीं यह पूछने पर अठावले ने कहा कि वे 90 में से 10 सीटों पर लड़ेंगे। उनकी पार्टी हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारेगी, यह पूछने पर उन्होंने सीधे-सीधे जवाब नहीं दिया और कहा, “हम कांग्रेस के खिलाफ लड़ेंगे।”
🕔 एजेंसी

14-09-2019-केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को कहा कि यह पाकिस्तान के हित में है कि वह अपने कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत को सौंप दे क्योंकि कई खबरों में यह सामने आया है कि...

Read Full Article
हिंदी दिवस 2019: यूपी बोर्ड में हर साल 10 लाख छात्र हिंदी में हो जाते हैं फेल

हिंदी दिवस 2019: यूपी बोर्ड में हर साल 10 लाख छात्र हिंदी में हो जाते हैं फेल13

👤14-09-2019-\r\nदेश के सबसे बड़े हिंदी भाषी प्रदेश में ही हिंदी का बुरा हाल है। चाहे प्रारंभिक स्तर हो या फिर परास्नातक, हालत सब जगह खराब है। यूपी बोर्ड में औसतन हर साल 10 लाख छात्र हिंदी में फेल हो जाते हैं जबकि लविवि में बीए हिंदी में दाखिला लेने तक के लिए छात्र नहीं आते। मिशनरी स्कूलों में तो बच्चों पर हिंदी में बात करने पर प्रतिबंध है। यहां बच्चे सिर्फ हिंदी के पीरियड में हिंदी पढ़ते हैं। बोर्ड परीक्षा में भी बुरा हाल : हाईस्कूल और इंटर में हिन्दी विषय की बात करें तो साइंस और गणित से ज्यादा छात्रों के लिए हिंदी मुश्किल विषय रहा है। 2018 की यूपी बोर्ड परीक्षा में 11 लाख छात्र-छात्राएं सिर्फ हिन्दी में फेल हुए थे। 2018 में 10वीं की परीक्षा में 30,28,767 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7,80,582 छात्र हिंदी में फेल हो गए थे जबकि 12वीं की परीक्षा में 26,04,093 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 3,38,776 हिंदी में फेल हो गए थे। वहीं, 2019 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 9,98,250 परीक्षार्थी हिंदी में फेल हो गए। हिन्दी में दाखिले नहीं होते : लविवि का सबसे पुराना हिन्दी विभाग अब छात्रों की बांट जोह रहा है। स्नातक व परास्नातक की सीटें भरने में लाले हैं। इस सत्र में हिंदी आनर्स की 60 सीटों पर सिर्फ 26 छात्रों ने दाखिला लिया है। अंग्रेजी वक्त की जरूरत है: लखनऊ विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की छात्रा अलीना बताती हैं कि अंग्रेजी वक्त की जरूरत है। आप कहीं जॉब करते हैं तो वहां भी सबसे पहले इंग्लिश स्किल पर बात की जाती है। छात्र आनंद बताते हैं कि कंपनी में इंटरव्यू से लेकर हर जगह अंग्रेजी अनिवार्य हो गई है।  हिंदी की उपेक्षा के दो मुख्य कारण हैं। पहला यह कि तकनीक, मेडिकल आदि की पुस्तकें हिंदी में मौजूद नहीं है। साथ ही उनकी परीक्षाएं भी अंग्रेजी में होती हैं। इसके अलावा जिन पर हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी है उन अधिकारियों में इच्छा शक्ति का अभाव है। अधीनस्थ कर्मचारियों पर भी वह अंग्रेजी में काम करने का दबाव बनाते हैं। प्रो. पवन अग्रवाल, हिन्दी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय
🕔tanveer ahmad

14-09-2019-\r\nदेश के सबसे बड़े हिंदी भाषी प्रदेश में ही हिंदी का बुरा हाल है। चाहे प्रारंभिक स्तर हो या फिर परास्नातक, हालत सब जगह खराब है। यूपी बोर्ड में औसतन हर साल 10 लाख छात्र हिंदी में...

Read Full Article
सरकार ने 312 विदेशी सिख नागरिकों के नाम ब्लैक लिस्ट से हटाए, अब बचे सिर्फ 2

सरकार ने 312 विदेशी सिख नागरिकों के नाम ब्लैक लिस्ट से हटाए, अब बचे सिर्फ 2385

👤13-09-2019-गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत-विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे 312 विदेशी सिखों के नाम काली सूची से हटा दिए हैं। अब इस सूची में सिर्फ दो नाम बचे हैं। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी है।विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने काली सूची में दर्ज विदेशी सिख नागरिकों के नामों की समीक्षा की और उसके बाद यह फैसला लिया गया। अधिकारी ने बताया, \'\' भारत सरकार ने काली सूची में सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 314 विदेशी नागरिकों के नामों की समीक्षा की और अब इस सूची में सिर्फ दो नाम हैं।इस काली सूची से जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, वह अब भारत में अपने परिवारों से मिलने आ सकते हैं और अपनी जमीन से दोबारा जुड़ सकते हैं।
🕔 एजेंसी

13-09-2019-गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत-विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे 312 विदेशी सिखों के नाम काली सूची से हटा दिए हैं। अब इस सूची में सिर्फ दो नाम बचे हैं। यह जानकारी...

Read Full Article
370 का खात्मा आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील : योगी

370 का खात्मा आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील : योगी746

👤13-09-2019-मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का खात्मा आतंकवाद की जड़ में आखिरी कील है। अनुच्छेद 370 का समाप्त होना न केवल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का साकार करता है, बल्कि सरदार पटेल, डॉ. भीमराव अंबेडकर की सोच को भी सार्थक करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सोच ने डॉ. मुखर्जी के सपनों को पूरा कर दिखाया है । 
नौबस्ता में कानपुर समेत प्रदेश के 9 जिलों के कार्यालयों के शिलान्यास समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है। पार्टी के सिद्धांतों, मूल्यों को आगे बढ़ाने में कार्यालय की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेई ने कहा था कि मूल्यों, सिद्धांतों की राजनीति होनी चाहिए। सिद्धांत, मूल्यविहीन राजनीति मौत का फंदा बन जाती है। ऐसी स्थिति किसी समाज और व्यक्ति के लिए खतरनाक होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मूल्यों, सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। मूल्यों, आदर्शों और संकल्प के बूते आज 16 राज्यों में सरकार और केंद्र में एक लोकप्रिय सरकार है। अपने कार्यकर्ताओं के बल पर आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रजातांत्रित पार्टी है।
डॉ. मुखर्जी का सपना पूरा हुआ
अपने पांच मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 1953 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विधान, एक निशान और एक प्रधान का संकल्प लिया था। एलान किया था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे। 70 वर्षों के बाद डॉ. मुखर्जी का सपना साकार हुआ। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 खत्म कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। 
अपने संसाधन पर तैयार होंगे कार्यालय
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संकल्प लिया था कि देश के हर जिले में पार्टी का अपना कार्यालय हो। पार्टी अपने संसाधन पर कार्यालय बना रही है। इसी संकल्प के साथ पूर्व मंत्री और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिलान्यास किया।
🕔tanveer ahmad

13-09-2019-मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का खात्मा आतंकवाद की जड़ में आखिरी कील है। अनुच्छेद 370 का समाप्त होना न केवल डॉ. श्यामा प्रसाद...

Read Full Article
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में, झारखंड को देंगे सात सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में, झारखंड को देंगे सात सौगातें179

👤12-09-2019-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रांची के प्रभात तारा मैदान से देश और झारखंड को सात सौगात देंगे। झारखंड के लिए नया विधानसभा भवन और साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन के साथ नए सचिवालय की बुनियाद रखेंगे। खुदरा दुकानदार व पेंशन योजना, किसान मानधन, प्रधानमंत्री वन धन योजना और 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का तोहफा देश के नाम करेंगे। भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच एक बार फिर इतिहास दोहराने के लिए प्रभात तारा मैदान तैयार है। पीएम इससे पहले इसी मैदान से 23 सितंबर 2018 के दिन आयुष्मान भारत योजना देश को समर्पित कर चुके हैं। 1. देश का पहला पेपरलेस विधानसभा
39 एकड़ में 465 करोड़ की लागत से कूटे में देश का पहला पेपरलेस विधानसभा भवन बनकर तैयार है। ऊर्जा दक्षता, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, वर्षा जल संरक्षण की मिसाल और 60 फीसदी हरियाली के बीच ई-विधानसभा के हर विधायक के पास लैपटॉप होगा। 15 प्रतिशत बिजली पार्किंग पर लगे सोलर पैनल से उत्पादित सौर ऊर्जा से पूरी होगी। 57,220 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने भवन पर 37 मीटर ऊंचा गुम्बद (ऐसा देश मे पहला) और झारखंड की कला संस्कृति की झलक खुद में समेटे हुए है। मुख्य गुम्बद पर आदिवासी समुदाय की मूल अवधारणा जल, जंगल और जमीन को स्थानीय सोहराय चित्रकारी से प्रदर्शित किया गया है। दो भागों में 162 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 22 मंत्री कक्ष, 17 विधानसभा समिति कक्ष, मुख्य सचेतक, विधानसभा के पदाधिकारियों, कर्मचारियों के लिए माकूल प्रबंध किए गए हैं।2. साहिबगंज मल्टी मॉडल बंदरगाह
समदा में विश्व बैंक की मदद से 5369 करोड़ की लागत से साहिबगंज मल्टी मॉडल बंदरगाह का पहला फेज तैयार है। पीएम मोदी ने ही अप्रैल 2017 में शिलान्यास किया था। अब उन्हीं के हाथों ऑनलाइन उद्घाटन के साथ झारखंड से देश और विदेश में व्यापार के द्वार खुलेंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस बंदरगाह से 2.24 मिलियन टन कार्गो का सालाना कारोबार होगा। पास में ही लॉजिस्टिक हब बनेगा। 3. सचिवालय
नए विधानसभा भवन के समाने के पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉक में नया सचिवालय बनेगा। इसमें मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, विभागों से जुड़े मंत्री, सचिव और पदाधिकारी-कर्मचारी बैठेंगे। सरकार का कामकाज यहीं से संचालित होगा। 23.60 लाख वर्ग फीट में बनने वाले पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉक में आने-जाने के लिए अंडर पास होगा। 4.एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
पीएम 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों देश के नाम करेंगे। झारखंड में 69 एकलव्य स्कूल बनेंगे। केंद्र सरकार ने 23 स्कूलों के लिए 524 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। राज्य में कक्षा छह से 12वीं वाले सात एकलव्य स्कूलों का संचालन हो रहा है। केंद्र सरकार हर छात्र के लिए सालाना 1.09 लाख रुपये अनुदान भी देगी। भवन की लागत भी केंद्र पोषित है।5. खुदरा व्यापारिक दुकानदार व स्वरोजगार पेंशन योजना
इसमें 18 से 40 साल के व्यापारी व दुकानदारों का पंजीकरण रजिस्ट्रेशन किया जायेगा और 60 साल की उम्र होने पर हर महीने से तीन हजार रुपये का पेंशन दिया जाएगा। 6. पीएम वन धन योजना 
योजना गांव के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार देने के लिए लांच होगी। झारखंड के वनोत्पाद को 190 देशों में ऑनलाइन बेचा जाएगा। योजना के तहत 27 राज्यों के 307 जनजातीय जिलों में बसे 5.5 करोड़ जनजाति लोगों के सशक्तिकरण की शुरुआत होगी। हर साल 30 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए जाएंगे। सरकार हर वन धन विकास केंद्र को 15 लाख की वित्तीय सहायता देगी। पैकेजिंग और मार्केटिंग रिटेल नेटवर्क के जरिये होगी। निजी क्षेत्र की भागीदारी भी होगी। 7. किसान मानधन योजना
18 से 40 वर्ष के उम्र के किसानों को उम्र के आधार पर 55 से 200 रुपये प्रति माह पेंशन निधि में अंशदान जमा करना होगा। किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपये हर महीने पेंशन मिलेगी। मृत्यु होने पर आश्रित पति या पत्नी को पारिवारिक पेंशन के तौर पर 50 फीसदी मासिक पेंशन मिलेगी। झारखंड में इस योजना के अंतर्गत 1.16 लाख किसानों का निबंध हो गया है। पहले चरण में एक लाख किसानों को लाभ देने का लक्ष्य है। 
🕔 एजेंसी

12-09-2019-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रांची के प्रभात तारा मैदान से देश और झारखंड को सात सौगात देंगे। झारखंड के लिए नया विधानसभा भवन और साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन...

Read Full Article
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साक्षात्कार पर रोक

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साक्षात्कार पर रोक520

👤12-09-2019-राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साक्षात्कार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। भर्ती में आरक्षण की अनदेखी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयोग की संयुक्त निदेशक डॉ. मधुमाला चट्टोपाध्याय ने साक्षात्कार पर रोक लगाने संबंधी पत्र उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष को बुधवार को भेजा है। इस निर्णय के बाद इंटरव्यू को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार साक्षात्कार सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग के उन अभ्यर्थियों को जिनके प्राप्तांक अनारक्षित वर्ग के अंतिम कटऑफ से ज्यादा था, को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाने की शिकायत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से हुई थी। आयोग ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को इस संबंध में मिली शिकायतों के स्पष्टीकरण के लिए 26 जुलाई 2019 को पत्र जारी किया था। लेकिन उस पत्र का निर्धारित समय पर कोई जवाब नहीं भेजा गया।इसलिए आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी को सुनवाई के लिए 6 सितंबर को स्वयं प्रस्तुत होने को निर्देशित किया गया। 6 सितंबर को शिकायतकर्ता व सचिव ने अपना पक्ष रखा लेकिन सचिव कोई भी प्रासंगिक अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सकी। शिकायतकर्ताओं की ओर से प्रस्तुत विधिक अभिलेखों से स्पष्ट हुआ कि इस मामले में अनियमितता हुई है। इसके बाद साक्षात्कार पर रोक लगाते हुए 11 सितंबर को सुनवाई रखी गई। बुधवार को नई दिल्ली में सुनवाई के दौरान सचिव ने 10 जून 2019 की बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया। जिसे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने आरक्षण अधिनियम का उल्लंघन माना है। आयोग ने लिखित परीक्षा का परिणाम संशोधित करते हुए साक्षात्कार की मेरिट सूची इस प्रकार जारी करने को निर्देशित किया है कि अनारक्षित वर्ग की अंतिम कटऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों (ओबीसी, एससी व एसटी को शामिल करते हुए) को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाए। विज्ञापन संख्या 47 के जिन विषयों के अंतिम परिणाम जारी किए जा चुके है उनमें भी संशोधन कर ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के उन अभ्यर्थियों के लिए दोबारा से साक्षात्कार आयोजित कराया जाए जिन्होंने अनारक्षित वर्ग की लिखित परीक्षा के अंतिम कटऑफ के बराबर या अधिक अंक अर्जित किए हैं और जो पूर्व प्रक्रिया में साक्षात्कार से वंचित कर दिए गए थे। इसके बाद दोबारा नये सिरे से संशोधित अंतिम परिणाम जारी किए जाएं।पहले ही राज्यपाल से की गई थी शिकायत
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की विज्ञापन संख्या 47 भर्ती में आरक्षण की अनदेखी संबंधी आरोप पहले लगे थे। अभ्यर्थियों ने सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी की शिकायत साक्षात्कार से पहले ही पूर्व राज्यपाल राम नाईक से की थी।राज्यपाल ने यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा था। हालांकि बाद में आयोग ने अपने नियमों का हवाला देते हुए दावा किया था कि किसी वर्ग के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है। हाईकोर्ट के आदेशों और आरक्षण पर शासनादेशों का हवाला देते हुए दावा किया था चयन प्रक्रिया त्रुटिहीन है। आयोग ने 10 जून की उसी बैठक का हवाला दिया था जिसके निर्णय को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने दरकिनार कर दिया है।उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की विज्ञापन संख्या 47 के तहत हो रही भर्ती में 35 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पद है। 14 विषयों का साक्षात्कार हो चुका है और 138 पदों के लिए दूसरे चरण का इंटरव्यू चल रहा है। संख्या के लिहाज से सबसे बड़े चार विषयों का इंटरव्यू चौथे चरण में होगा। यह चरण 24 अक्तूबर को तीसरे चरण के इंटरव्यू की समाप्ति के बाद शुरू होगा। इन चार विषयों में ही इस भर्ती में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 में से आधे से अधिक यानी 660 पद शामिल हैं। इनमें समाजशास्त्र में सर्वाधिक 273, हिन्दी में 166, राजनीति विज्ञान में 121 और शिक्षाशास्त्र में 100 पद हैं। दूसरे चरण में दो सितंबर से छह विषयों के इंटरव्यू कराए गए थे। तीसरे चरण में 11 विषयों के 264 पद थे।
🕔tanveer ahmad

12-09-2019-राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साक्षात्कार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा...

Read Full Article
इलाहाबाद जंक्शन पर बनेगा देश का पहला लक्जरी लाउंज, होगी सुविधा

इलाहाबाद जंक्शन पर बनेगा देश का पहला लक्जरी लाउंज, होगी सुविधा403

👤01-09-2019-इलाहाबाद जंक्शन के सिविल लाइंस की तरफ वीरान हिस्से को खूबसूरत यात्री लाउंज बनाएगा। जंक्शन पर देश का पहला लक्जरी ट्रैवल लाउंज बनाने की योजना पर मोहर लग गई है। लाउंज में फ्रेश रूम, यात्रियों के आराम करने की सुविधा होगी। पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग आधुनिक शौचालय होंगे। केंद्रीयकृत एयरकंडीशन सुविधा वाले लाउंज में महिलाओं के लिए ऑटोमैटिक सेनेटरी पैड डिस्पेंसरस, सेनटरी पैड इंसीनेट और कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबीन और ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड होगा। लाउंज का उपयोग करने वाले यात्रियों को निर्धारित शुल्क देना होगा। इलाहाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि हॉट व कोल्ड वाटर शॉवर की सुविधा वाले लाउंज का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत होगा। लाउंज निर्माण के लिए इलाहाबाद मंडल के डीआरएम और फ्रेश रूम के सीईओ आशुतोष गिरि के बीच अनुबंध हुआ है। जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ऐसा लाउंज अब तक किसी स्टेशन पर नहीं बना है। 
🕔tanveer ahmad

01-09-2019-इलाहाबाद जंक्शन के सिविल लाइंस की तरफ वीरान हिस्से को खूबसूरत यात्री लाउंज बनाएगा। जंक्शन पर देश का पहला लक्जरी ट्रैवल लाउंज बनाने की योजना पर मोहर लग गई है। लाउंज में...

Read Full Article
आतंकियों को धूल चटाने वाले कमांडो को बुरी तरह फंसाना चाहती थी पुलिस, हो जाती कई साल की जेल

आतंकियों को धूल चटाने वाले कमांडो को बुरी तरह फंसाना चाहती थी पुलिस, हो जाती कई साल की जेल823

👤27-08-2019-सीआरपीएफ कमांडो सतेंद्र चौधरी को जेल भेजने वाले मेडिकल थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को आला अधिकारियों के निर्देश पर छुट्टी पर भेज दिया गया है। सस्पेंड होने के बावजूद घटनास्थल पर मौजूद रहे दरोगा सुनील कुमार को मेरठ से हटाकर दूसरे जिले में भेजा जाएगा। एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट पर कुछ और पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरना तय है। मेडिकल क्षेत्र में शास्त्रीनगर के-ब्लॉक निवासी सतेंद्र चौधरी सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं और जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात हैं। बुधवार रात बाइक तेज चलाने को लेकर डिलीवरी ब्वॉय विवेक त्रिपाठी से उनका विवाद हुआ। सीआरपीएफ कमांडो को लूट, पुलिस से मारपीट और लाइसेंसी पिस्टल का दुरुपयोग करने के तीन केस दर्ज कर मेडिकल पुलिस ने जेल भेज दिया। शनिवार देर शाम जमानत के बाद वह जेल से बाहर आ गए। इस प्रकरण में मेडिकल थाने के दो सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह और सुनील कुमार की भूमिका जांच के दायरे में है। जितेंद्र सिंह ने ही कमांडो पर पुलिस से मारपीट-अभद्रता का मुकदमा कराया है। वह शास्त्रीनगर के-ब्लॉक चौकी इंचार्ज है, जबकि दरोगा सुनील कुमार सस्पेंड चल रहा है। बावजूद इसके वह फौजी से विवाद के वक्त घटनास्थल पर मौजूद था। सूत्रों ने बताया, पुलिस अधिकारियों ने दरोगा जितेंद्र सिंह को लंबी छुट्टी पर भेजते हुए दरोगा सुनील कुमार को गैर जनपद में ट्रांसफर करने की तैयारी कर ली है। पुलिस अब डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। शनिवार देर शाम एएसपी स्तर के एक अधिकारी ने कमांडो के परिवार को फोन कर बैठकर बातचीत कर हल निकालने के लिए भी कहा है। उधर, रविवार को कमांडो सतेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस बर्बरता बयां की।बताया कि पुलिस उनके घर में घुस आई। उनसे और परिजनों से मारपीट की। जिस लाइसेंसी पिस्टल से धमकाने का आरोप लगा है, वह पिस्टल पुलिस अलमारी से निकालकर ले गई थी। कमांडो का कहना है कि पुलिस उन्हें घर से थाने तक पीटते हुए ले गई। उन्हें 18 घंटे तक पानी भी नहीं दिया। मेडिकल जांच नहीं कराई। शरीर पर शराब बिखेरकर उन्हें शराबी दिखाने का प्रयास किया।मेडिकल कराने में पुलिस का खेलकोर्ट की फटकार कमांडो सतेंद्रका मेडिकल कराने में पुलिस ने बड़ा खेल किया है। मेडिकल रिपोर्ट पर सतेंद्र चौधरी का न अंगूठा और न ही हस्ताक्षर हैं। सतेंद्र का कहना है झूठी रिपोर्ट बनाकर कोर्ट में प्रस्तुत कर दी। सतेंद्र, उनके वकील ने कोर्ट को मेडिकल रिपोर्ट का सच बताया। सतेंद्र के मुताबिक, कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई और जेल भेजने से पूर्व मेडिकल कराने का आदेश दिया। सतेंद्र ने बताया कि जेल जाने से पहले हुए मेडिकल में शराब की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि शरीर पर चोटों के निशान आए हैं। आरोप है कि पुलिसवालों की मारपीट से ये निशान आए हैं।दरोगा जितेंद्र पर हैं उगाही के भी आरोपरोगा जितेंद्र की स्थानीय लोगों ने 22 जुलाई को उगाही का आरोप लगाकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल से शिकायत की थी। तब दरोगा जितेंद्र पीवीएस चौकी इंचार्ज थे। शिकायती पत्र में कहा गया है कि दरोगा ने फैंटम पर तैनात सिपाही के साथ मिलकर शराब पिलाने वाले ठेले वालों से प्रतिमाह पांच सौ रुपये बांध रखे हैं। जिस कारण पीवीएस के आसपास शराबियों का जमावड़ा रहता है। युवती-महिलाओं को यहां से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरोप लगाने वालों में सागर पोसवाल, शम्भू, मोहित, कुंवरपाल, बाबू सिंह आदि रहे। सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी की मां संतोष देवी ने शनिवार देर शाम एसएसपी को तहरीर दी है। संतोष देवी के मुताबिक, उनके पड़ोस में ही दरोगा जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, सुनील कुमार, सिपाही सुमित और विवेक त्रिपाठी रहते हैं। आरोप है कि बुधवार शाम करीब सात बजे ये सभी शराब पीकर घर के बाहर खड़े थे। तभी पुत्रवधु मंजू और पौत्र देवांशु बाजार से आ रहे थे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कमांडो की पत्नी पर अश्लील कमेंट किए। मंजू ने विरोध किया। संतोष देवी का कहना है कि उसी रात करीब 11.30 बजे पुलिसकर्मी उनके घर में घुस आए। परिवारवालों से मारपीट की। घर का सामान तोड़ दिया। पुलिसकर्मियों पर लाइसेंसी पिस्टल, जेवरात और 50 हजार रुपये लूटने का आरोप है। संतोष देवी का कहना है कि पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। उल्टा, उनके बेटे को झूठे आरोपों में जेल भेज दिया।-मेडिकल थाने के चार एसआई के साथ एक ही घर में रहता है जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ’ डिलीवरी ब्वॉय ने लूट की सूचना देकर दोस्त दरोगा को बुलाया ’ एफआईआर कॉपी में पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय का पता गलत किया दर्ज-मुकदमों की विवेचना कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर कर रहे हैं। जबकि पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों की जांच मैं स्वयं कर रहा हूं। जल्द इस मामले में जांच पूरी कर ली जाएगी। -डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी मेरठ-तीन मुकदमे लगाकर कमांडो को भेजा था जेल ’ अब डैमेज कंट्रोल में जुटी मेरठ पुलिस ’ कुछ और पुलिस वालों पर भी गाज की आशंका
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-सीआरपीएफ कमांडो सतेंद्र चौधरी को जेल भेजने वाले मेडिकल थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को आला अधिकारियों के निर्देश पर छुट्टी पर भेज दिया गया है। सस्पेंड होने के बावजूद...

Read Full Article
द रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान में छात्रों से बोले पीएम- भारत आज ऐतिहासिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है

द रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान में छात्रों से बोले पीएम- भारत आज ऐतिहासिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है480

👤18-08-2019-दो दिवसीय दौरे पर भूटान गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दौरे के अंतिम दिन रविवार की सुबह द रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान के छात्रों को संबोधित किया और कहा कि भारत आज ऐतिहासिक बदलाव के तौर से गुजर रहा है।  पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज भूटान के भविष्य के साथ हूं। उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के साथ ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में काम कर रहा है लेकिन सबसे बड़ी ऊर्जा दोनों देशों के बीच संबंध और यहां के लोग हैं। प्रधानमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य क्षेत्र की सेवा आयुष्मान भारत है, जो करीब 500 मिलियन भारतीयों को स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराता है। भारत में सबसे ज्यादा सस्ता डेटा है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर लाखों लोगों को सशक्त बनाता है।भारत और भूटान के लोगों में अपनापन का भावपीएम मोदी ने कहा कि भूटान और भारत के लोग स्वभाविक तौर पर एक दूसरे के साथ अपनापन का भाव महसूस करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सिर्फ भौगोलिक तौर पर ही हम एक दूसरे के करीब नहीं है। बल्कि, हमारा इतिहास, संस्कृति और पारंपरिक रीति रिवाज यहां के लोगों और दोनों देशों के बीच एक दूसरे के संबंधों में प्रगाढ़ता लाता है। इसके पहले, भारत और भूटान ने अंतरिक्ष, विज्ञान, इंजीनियरिंग, न्यायिक और संचार सहित 10 क्षेत्रों में सहयोग के करारों पर हस्ताक्षर किये हैं। भूटान की दो दिन की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वहां के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में निदेशक और भूटान के सूचना और संचार मंत्रालय में निदेशक ने हस्ताक्षर किये। इससे भूटान को संचार, लोक प्रसारण और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में मदद मिलेगी। भूटान की जरूरत के अनुसार अतिरिक्त बैंडविड्थ और ट्रांसपोंडर भी उपलब्ध कराया जायेगा। नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में सहयोग के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में महानिदेशक अरविंद हांडा और भूटान के सूचना और संचार मंत्रालय में कार्यकारी सचिव पेम्बा वांगचुक ने हस्ताक्षर किये। शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत में नेशनल नॉलेज नेटवर्क के परियोजना निदेशक आर एस मणि और भूटान के संचार मंत्रालय के निदेशक जिग्मे तेंजिन ने हस्ताक्षर किये।
🕔 एजेंसी

18-08-2019-दो दिवसीय दौरे पर भूटान गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दौरे के अंतिम दिन रविवार की सुबह द रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान के छात्रों को संबोधित किया और कहा कि भारत आज ऐतिहासिक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article