Back to homepage

Latest News

आज अयोध्या में पाच घंटें बिताएंगे पीएम मोदी

आज अयोध्या में पाच घंटें बिताएंगे पीएम मोदी824

👤21-01-2024-

 पूरे जिले में लगे 10 हजार CCTV, 31 IPS और 25 हजार जवान, छतों से सरयू तक स्नाइपर्स, AI और एंटी ड्रोन तैनात

अब वही अयोध्या में एंट्री कर सकता है, जिसके पास प्राण प्रतिष्ठा का न्योता है या पास है।

₹31,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का क्रियांवन भी

अयोध्या۔  जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में करीब पांच घंटे बिताएंगे। पीएम मोदी का 22 जनवरी को अयोध्या में यह है शेड्यूल.
 10:25 AM: अयोध्या एयरपोर्ट पर आगमन होगा।
10:55 AM: राम मन्दिर परिसर में हेलीकॉप्टर से आएंगे।
11:00 AM-12:00 PM: राम मन्दिर परिसर का भ्रमण।
12:00 PM: गर्भगृह से पहले परिसर के अंदर 8000 से अधिक विशेष आमंत्रित लोग बैठेंगे।
श्रेष्ठतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अयोध्या धाम पुनर्स्थापना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹31,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का क्रियांवन ₹85,000 करोड़ की परियोजनाओं से विकास कार्य आगामी 10 वर्षों में 
 12:05 PM-12:55 PM: प्राण प्रतिष्ठा समारोह चलेगा।
12:55 PM: मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगा।
1:00 PM-2:00 PM: पीएम मोदी, मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ का सार्वजनिक भाषण।
2:10 PM: राम जन्मभूमि परिसर के अंदर कुबेर टीला जाएंगे प्रधानमंत्री।
3:30 PM: अयोध्या से प्रस्थान करने की उम्मीद।
पूरे जिले में लगे 10 हजार CCTV۔
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि "हमने इसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाएं की हैं। कार्यक्रम स्थल पर भी पुलिस की व्यवस्था रहेगी। पूरे जनपद में लगभग 10,000 CCTV लगाए गए हैं। पुलिस व्यवस्थाओं में इस बार टेक्नोलॉजी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बनाया गया है। एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
 चप्पे-चप्पे पर फोर्स है। मशीन गन से लेकर AK-47 लिए कमांडो तैनात हैं। हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। सड़क पर जगह-जगह कमांडोज, सायरन बजाती गाड़ियां नजर आ रही हैं। सीमाएं सील कर दी गई हैं। अब वही अयोध्या में एंट्री कर सकता है, जिसके पास प्राण प्रतिष्ठा का न्योता है या पास है। एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक सभी ऊंची इमारतों में स्नाइपर्स तैनात कर दिए गए हैं। यहां तक की सरयू में सैर करती नावों पर भी। मंदिर के आसपास घरों में पहुंचे मेहमानों की लिस्ट तक चेक की गई है। अयोध्या में 25 हजार से जवान तैनात हैं। 31 IPS अफसरों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। राम मंदिर की बात करे, तो परिसर की सिक्योरिटी 6 लेयर है। यहां SPG, CISF, स्पेशल कमांडो, CRPF, NSG और ATS के कमांडों तैनात हैं। यही नहीं, खुफिया तंत्र एक्टिव है। सादी वर्दी में हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।
मंदिर के आसपास हेलिकॉप्टर से निगरानी۔
राम मंदिर की हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, मंदिर परिसर के ऊपर से ड्रोन, हवाई जहाज या चॉपर गुजर नहीं सकेगा। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा NSG और CISF को सौंप दी गई है। PM मोदी और अन्य VVIP गेस्ट के गुजरने वाले रास्तों पर बने मकानों का वेरिफिकेशन कराया गया है। रास्ते की लगभग सभी घरों की छतों पर सिक्योरिटी फोर्स के जवान तैनात रहेंगे।
पूरे शहर में जो भी शख्स उसका रिकॉर्ड۔
ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने बताया कि अयोध्या में 31 IPS, 44 ASP, 140 DSP, 208 इंस्पेक्टर, 1196 सब इंस्पेक्टर, 5000 मुख्य आरक्षी और आरक्षी के अलावा 26 कंपनी PAC, 7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और STF की टीमें तैनात है। पांच कंपनी ATS के कमांडो संवेदनशील स्थानों पर तैनात हैं। इसके अलावा, अयोध्या के आसपास के जिलों में PAC की कंपनियों को रिजर्व रखा गया है। मोर्डिया ने कहा, अयोंध्या में वाहनों की एंट्री शनिवार शाम से बैन है। सीमाओं पर बैरियर लगाए  होटल और धर्मशाला में बाहरी व्यक्तियों के रुकने पर पाबंदी लगा दी गई। इसके अलावा CCTV कैमरों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से जोड़कर AI से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।"
न ट्रेन गुजरेंगी, न बसें जाएंगी۔
अयोध्या शहर में ट्रेनों की एंट्री तक बंद है। अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनों को रेलवे ने डायवर्ट कर दिया है या कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा, यूपी रोडवेज की बसों की भी अयोध्या में एंट्री बंद कर दी गई है। यानी, अयोध्या में सार्वजनिक वाहनों से भी अब कोई एंट्री नहीं कर पाएगा।
 सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या को 9 जोन में बांटा गया है। राम मंदिर को रेड जोन में रखा गया है। कोई संदिग्ध चीज मंदिर तक न जा पाए। इसके लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड, अंडर व्हीकल स्कैनर, टायर किलर, बूम बैरियर लगाए गए हैं। इन उपकरणों को हैंडल करने के लिए स्पेशल STF टीम, एटीएस कमांडो तैनात किए हैं।
येलो जोन में अयोध्या की हनुमान गढ़ी और कनक भवन को रखा गया है। इन दोनों परिसर के लिए 34 सब इंस्पेक्टर, 71 हेड कॉन्स्टेबल, 312 कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है।
22 जनवरी यानी प्राण प्रतिष्ठा के दिन 3 रास्तों को बनाया ग्रीन कॉरिडोर
लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से शहीदपथ, कमता, चिनहट से अयोध्या तक।
 लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से शहीदपथ, कमता, चिनहट से अयोध्या तक।
 पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से कुमारगंज कट से मिल्कीपुर के रास्ते तक।
अहिमामऊ, इंदिरा नहर, किसान पथ से बाराबंकी के रास्ते तक।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

21-01-2024-


 पूरे जिले में लगे 10 हजार CCTV, 31 IPS और 25 हजार जवान, छतों से सरयू तक स्नाइपर्स, AI और एंटी ड्रोन तैनात

अब वही अयोध्या में एंट्री कर सकता है, जिसके पास प्राण प्रतिष्ठा...

Read Full Article
अल्टा रनर कार्तिक जोशी ने भक्ती में इंदौर को बनाया नम्बर वन

अल्टा रनर कार्तिक जोशी ने भक्ती में इंदौर को बनाया नम्बर वन277

👤21-01-2024-

दुनियां के सब से बड़े उत्सव में  शामिल होने के लिए 14 दिन में 1008 किलोमीटर की दौड़ लगाकर पहुचे अयोध्या

सोहावल अयोध्या। तय समय 14 दिन में मध्यप्रदेश के इंदौर से अयोध्या की 1008 किलोमीटर की यात्रा दौड़ कर पूरी करने वाले धावक कार्तिक जोशी के  अयोध्या पहुंचते ही इंदौर और प्रदेश के प्रतिनिधित्व करने वाले कार्तिक ने भारत की सब से लम्बी धार्मिक दौड़ का रेकॉर्ड बना कर इंदौर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया । कार्तिक के अनुसार राम लक्ष्मण जानकी वीर हनुमान जी और मेरे स्पॉन्सर पाथ इंडिया ली, अलायंस वेकेशन, ओमैक्स इंडिया ली व  समस्त इंदौर वासियों की कृपा व सहयोग से  इंदौर से अयोध्या की 14 दिन की दौड़ में एमपी, यूपी एवं देश भर के कई जिलों, शहरो, नगर, गावों के सभी राम भक्तों के मिले अभूतपूर्व स्नेह आशीर्वाद से इंदौर से अयोध्या 14 दिन में प्रति दिन 72 किलोमीटर दौड़कर 1008 किलोमीटर की एक दौड़ प्रभु श्री राम के नाम निर्विघ्न  सम्पन्न हुई जो शुक्रवार  18 अक्टूबर शाम 5 बजे पुर्ण हुईं। उन्होंने बताया कि अयोध्या में ( रामलला ) के दर्शन के साथ उन्हें चढ़े हुए भोग और राम नाम लिखा आर्शीवाद स्वरूप गमछा प्राप्त कर जीवन धन्य हो गया । कार्तिक के अनुसार अयोध्या नगरी में प्रवेश करते ही पूरे मार्ग पर जय जय सियाराम का उद्घोष भव्य आतिशबाजी पुष्प वर्षा रात्री 2 बजे तक मीडिया कवरेज, स्वागत, का दौर चलता रहा। प्रभू श्री राम जी की ऐसी असीम कृपा रही की कड़ाके की ठंड, कोहरा, बारिश ऊंचे नीचे मिलो लंबे रास्ते, ब्रिज, फ्लाईओवर, कहीं कहीं अस्त व्यस्त ट्रैफिक से गुजरते हमारे काफिले ने कई तरह की विपरित परिस्थितियों का सामना कर राम जी की कृपा से इस लंबे सफर को कब तय कर लिया पता नहीं चला । कोइ अद्भुत शक्ती ही इस यात्रा को संचालित कर रही थी। इंसान की कोइ बिसात नही की इतनी लंबी दुरी की यात्रा तय कर सके। जगह जगह मिले स्नेह आशीर्वाद अभुतपूर्व प्यार की वजह से दौड़ एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में विलंब से पहुंच रही थी हम जो निश्चीत दूरी तय करना चाहते थे उस से पिछड़ते जा रहे थे । जिसे अंतिम दो दिन में 35 घंटे बिना सोए लगातर दौड़ते 197 किलोमीटर की दूरी तय कर 14 दीन में 1008 किलोमीटर की दौड़ पुरी करने में सफल रहा। 
मौसम बना कालनेमी
हाड़ कंपा देने वाली ठंड, घना कोहरा, बारिश ने रूकावटे पैदा की लेकीन जब इंदौर में विराजमान रणजीत बाबा का आर्शीवाद लेकर निकला था तब ही तय कर लिया था भले प्राण चले जाए पर दौड़ तय में ही पूरी करूंगा और बाबा का आर्शीवाद हर पल साथ था तो हर रुकावटों पर विजय पा कर आगे बढते गए। 
कहर ढाती दौड़ 
14 दिन सतत दौड़ के बावजूद बेजान शरीर में अयोध्या नगरी में प्रवेश करते ही इतनी ऊर्जा उत्पन हुईं की  अंतिम 15 किलोमीटर का मार्ग मात्र 1 घंटे 12 मिनिट में  पूरा किया। 
संत दर्शन
बिनु हरि कृपा मिले नहि संता।
मार्ग में ओजश्वी दिव्य आभा के संत दर्शन तो हुवे ही कई माता पिता स्वरूप कई वयोवृद्ध ओ का भी स्नेह आशिर्वाद प्राप्त हुआ । प्रभू श्री राम जी को प्रसाद चढ़ाने के लिए लोगो ने सैकडो रुपए दिए दान साथ मे चल रहे कार्तिक के पिता ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि मार्ग में मिलते राम भक्तो, राहगीरों ने राम जी को प्रसाद चढ़ाने के लिए सैकडो रुपए दिए। जिसे आज दान पेटी को समर्पित कर दिया जाएगा।वैसे तो कार्तिक सात्विक ही हैफिर भी घर से लेकर गए खाद्य सामग्री पर ही दौड़ पुरी की ।प्रति दिन दौड़ के दौरान 8 से 10 लीटर पानी का उपयोग किया।क्रैंप से बचाव के लिए देशी नुस्को का उपयोग करते रहें।डायट और न्यूट्रीशियन का मैनेजमेंट पिता ओम जोशी ने संभाल रखा था।वही एंबुलेंस और पैरा मेडिकल टीम पुरी तरह अलर्ट पर थी जिसकी आवश्यकता नहीं पड़ी।छोटे भाई 19 वर्षीय हिमांशु जोशी पिता ओम जोशी ने पूरी यात्रा की बाग डोर संभाल रखी थी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पैट्रोलिंग टीम गुना से अयोध्या तक साथ रही ।टीम में  अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी पिता ओम जोशी भाई हिमांशू जोशी
अरुण चौधरी (पाथ इंडिया के जनरल मैनेजर )
दोस्त रोशन पाटीदार घनश्याम पाटीदार ( राम रथ ड्राइवर )डॉ. मनीष राय (पेरामेडिकल टीम)राहुल जी (एंबुलेंस)सहित 11लोगों की टीम ने कार्तिक जोशी के इस महा भक्ति पथ पर निरंतर आगे बढ़ने में सहयोग किया।

🕔केके सिंह

21-01-2024-


दुनियां के सब से बड़े उत्सव में  शामिल होने के लिए 14 दिन में 1008 किलोमीटर की दौड़ लगाकर पहुचे अयोध्या

सोहावल अयोध्या। तय समय 14 दिन में मध्यप्रदेश के इंदौर...

Read Full Article
भाजपा के मंत्री व विधायक ने श्रीमनकामेश्वर मंदिर में किया स्वच्छता अभियान

भाजपा के मंत्री व विधायक ने श्रीमनकामेश्वर मंदिर में किया स्वच्छता अभियान 510

👤21-01-2024-

लखनक् । भारतीय जनता पार्टी के मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक नीरज बोरा व भाजपा नेता नीरज सिंह ने डालीगज स्थित श्रीमनकामेश्वर मंदिर में सफाई कीं। इसके अलावा मंदिर की श्रीमहंत देव्यागिरी जी महाराज ने मंदिर में आई धर्म जागरण यात्रा का स्वागत किया।
सुबह लगभग 10ः 30 बजे वे सभी मंदिर आए। वरिष्ठ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व नीरज सिंह ने मंदिर के गर्भग्रह में पोछा लगाया वहीं नीरज बोरा ने बाहर मंदिर प्रागंण में पोछा लगाया। मंदिर की महंत देव्यागिरी जी महाराज ने सभी स्वागत किया और प्रसाद दिया। वे सभी लगभग एक घंटे मंदिर में रहे। इसके अलावा मंदिर की श्रीमहंत देव्यागिरी जी महाराज ने मंदिर में आई धर्म जागरण यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने यात्रा में आए सभी लोगों को  प्रसाद देकर आगे के लिए रवाना गया ।

🕔tanveer ahmad

21-01-2024-


लखनक् । भारतीय जनता पार्टी के मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक नीरज बोरा व भाजपा नेता नीरज सिंह ने डालीगज...

Read Full Article
क्या पुनः मंदिर में स्थापित हो पाएगी प्राचीन मूर्तियां?

क्या पुनः मंदिर में स्थापित हो पाएगी प्राचीन मूर्तियां?978

👤21-01-2024-

25 वर्ष पूर्व मंदिर से चोरी हुई थी अष्टधातु की मूर्तियां बरामद होने के बाद माल खाने में रखी है

गौरी गांव के ठाकुरद्वारा मंदिर से चोरी हुई थी मूर्तियां

नवाबगंज -उन्नाव। एक ओर जहां पूरा देश भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भक्ति मय नजर आ रहा है,वही स्थानीय विकासखंड के गांव गौरी में प्राचीन मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां बरामद होने के बाद 25 सालों से माल खाने में रखी है,और आज तक स्थापित नहीं हो सकी अब ग्रामीणों को आस जगी है कि शायद वह मूर्तियां पुनः मंदिर में स्थापित हो जाए।
      उल्लेखनीय हो कि नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत गौरी में 1938 में ग्रामवासी बद्री प्रसाद यादव व महावीर प्रसाद यादव के द्वारा ठाकुरद्वारा मंदिर बनवाकर उसमें अष्टधातु की भगवान राम, लक्ष्मण तथा सीता व राधा कृष्ण एवं बजरंगबली तथा जौहर महाराज की मूर्तियां स्थापित की गई थी।जिसमें वर्ष 1989 में चोरों द्वारा अष्टधात की मूर्तियां चोरी कर ली गई ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक माह के अंतराल में पुलिस द्वारा मूर्तियां तो बरामद कर ली गई और ग्रामीणों से सुपुर्दगी में लेकर मूर्तियां स्थापित करने की बात कही गई जिस पर अष्टधातु की मूर्ति होने की वजह से सुरक्षा न होने के कारण कोई भी ग्रामीण व मंदिर की स्थापना करने वाले के परिजन मूर्तियों को सुपुर्दगी में लेने के लिए तैयार नहीं हुए जिसके चलते यह मूर्तियां माल खाने में रख दी गई और आज लगभग 25 साल बीत रहे हैं मूर्तियां माल खाने में रखी है ग्रामीणों का कहना है कि मूर्तियां यदि मंदिर में हो तो उनकी पूजा अर्चना हो माल खाने में मूर्तियां रखे होने की वजह से उनकी पूजा अर्चना भी नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों के अनुसार अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कराकर मूर्तियां स्थापित कराई जा रही है।सरकार को चाहिए की माल खाने में रखी मूर्तियों को पुनः मंदिर में स्थापित कराया जाए जिससे ग्रामीणों के साथ दूर दराज से आने वाले भक्त भी इन अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियों की पूजा अर्चना कर सके।
      इस संदर्भ में मंदिर स्थापित करने वाले के परिजन विजय कुमार यादव का कहना है कि वह चाहते हैं की मूर्तियां पुनः मंदिर में स्थापित हो जाए लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सुपुर्दगी में नहीं लिया गया जिससे आज तक मूर्तियां स्थापित नहीं हो पाई है।
       इस संदर्भ में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार यादव से वार्ता की गई तो उनका कहना था अष्ट धातु की मूर्तियां महंगी है और पुनः चोरी ना हो जाए इसलिए उनको ठाकुरद्वारा मंदिर में स्थापित करने के लिए किसी ने सुपुर्दगी में नहीं लिया है,शासन को चाहिए की मंदिर में मूर्तियों को स्थापित कर सुरक्षा की व्यवस्था कराई जाए जिससे भक्त पूजा अर्चना कर सके।

इनसेट -

मूर्तियों को मंदिर में स्थापित कराने का प्रयास किया जाएगा - बृजेश रावत
नवाबगंज -उन्नाव। मोहान विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बृजेश रावत से जब इस संदर्भ में वार्ता की गई तो उनका कहना था ग्रामीण या मंदिर कमेटी के कोई भी सदस्य हमारे पास आएंगे तो शासन स्तर पर पत्र भेज कर मूर्तियों को पुनः स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

🕔tanveer ahmad

21-01-2024-


25 वर्ष पूर्व मंदिर से चोरी हुई थी अष्टधातु की मूर्तियां बरामद होने के बाद माल खाने में रखी है

गौरी गांव के ठाकुरद्वारा मंदिर से चोरी हुई थी मूर्तियां

नवाबगंज...

Read Full Article
ताजनगरी आगरा में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा

ताजनगरी आगरा में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा 270

👤20-01-2024-

आगरा। पांच सौ वर्षो के इंतजार के उपरांत संपूर्ण भारतवर्ष में सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह-जगह श्री राम की शोभायात्राएं निकाली जा रही है। विभिन्न प्रकार से मंदिरों की स्वच्छता अभियान एवं पुनः निर्माण की प्रक्रियाएं प्रारंभ हो गई हैं जहां एक और अयोध्या में भारी हर्षोल्लास के साथ नगरी को सजाया जा रहा है। उसी प्रकार जगह-जगह लोग स्वागत हेतु अपने आसपास के क्षेत्र को प्रकाश एवं झंडों के द्वारा सजा रहे हैं। उसी क्रम में नगला धाकरान स्थित लगभग सौ वर्ष पुराने मंदिर का पुनः निर्माण कर 22 जनवरी को ही उसमें श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके उपलक्ष्य में आज नवनिर्मित मूर्तियों की क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा नगला धाकरान स्थित बुंदेले बाबा मंदिर के पास श्री राम जी के मंदिर से प्रारंभ करते हुए नगला धाकरान,सुंदर पाड़ा,नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी, एम.जी.रोड़ सुभाष पार्क, नाई की मंडी होते हुए मंदिर परिसर पर पहुंची,इस शोभायात्रा में 51 कलश के साथ पीले वस्त्रों में महिलाओं के साथ क्षेत्र के युवा एवं बुजुर्गों ने भी भारी संख्या में प्रतिभाग किया। शोभा यात्रा का क्षेत्रीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया संपूर्ण क्षेत्र को राममय बनाने हेतु क्षेत्रीय नागरिकों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, शोभा यात्रा में मुख्य रूप से राजवीर सिंह धाकड़ सुभाष मंडल अध्यक्ष भाजपा,कर्ण सिंह धाकड़ महानगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ,धर्मेंद्र धाकड़ पूर्व महानगर अध्यक्ष योगी यूथ विग्रेड एवं कृष्ण गोपाल धाकड़ सुभाष मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष भाजपा,गंगा सिंह धाकड़ एडवोकेट विश्व हिंदू परिषद आदि के नेतृत्व में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का स्वागत केशव धाकड,मुन्ना,तेज सिंह,हिमांशु धाकड़ एवं एमजी रोड चौराहा धाकरान स्थित श्रीराम गेस्ट हाउस से चौधरी अजय सिंह,रामू भाई,जगबीर सिंह आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

🕔विष्णु सिकरवार

20-01-2024-


आगरा। पांच सौ वर्षो के इंतजार के उपरांत संपूर्ण भारतवर्ष में सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह-जगह श्री राम...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन947

👤20-01-2024-

प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियों में कुल 237 अभ्यर्थियों का किया गया चयन, मेले में रोजगार प्राप्त बीस अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तथा बीस सफल प्रशिक्षार्थियो को किये गए प्रमाण पत्र वितरण

आगरा। शनिवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन ब्लॉक खंदौली के भवानी सिंह इण्टर कॉलेज खंदौली में किया गया। मुख्य अतिथि आशीश शर्मा, ब्लाक प्रमुख खंदौली आगरा, ब्रज मोहन धनगर, जिला पंचायत सदस्य ब्लाक खंदौली आगरा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित समस्त युवाओं को मेले में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में साक्षात्कार करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि उ0 प्र0 सरकार बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसक श्रखंला में जनपद आगरा के समस्त विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेले के आयोजन किये जा रहे हैं। श्रीवत्स कृष्ण, असिसटेंट कमिश्नर, जिला उद्योग केन्द्र ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन दिया। श्रीवत्स कृष्ण, असिसटेंट कमिश्नर, जिला उद्योग केन्द्र  द्वारा मेले में प्रतिभाग करने आये समस्त प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की व कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथिओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 सुनील कुमार ने किया व बताया कि वृहद रोजगार मेला में विभिन्न पदों हेतु तकनीकी एवं गैर तकनीकी सेवा प्रदाता द्वारा भर्ती हेतु शिक्षित युवा बेरोजगार,उप्र कौशल विकास मिशन एवं आईटीआई के प्रशिक्षित कुल 517 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दस नियोजकों-राम तरंग ओरगनाइजेशन, टीडीएस यूनाइटिड गु्रप, अलाइन्स जॉब्स प्रोवाइडर्स, टीएलडी सर्विसिज़, गु्रप वन सिक्योरिटी, साइन्टीफिक सिक्योरिटी सर्विसिज़, प्रोमार्क फयूज़न लिमिटिड, हिन्दुस्तान गु्रप ऑफ इन्डसटीज़, के के एन्टरप्राइजेज़, सोविट्रोन, आदि कम्पनीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियों में कुल 237 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एंव मेले में रोजगार प्राप्त बीस अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र व बीस सफल प्रशिक्षार्थियो को प्रमाण पत्र वितरण किये गए। अमित कुमार धाकरे, जिला कौशल प्रबंधक ने बताया कि अगला विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला दिनांक-23.01.2024 को ब्लॉक अचनेरा के चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय, फतेहपुर सीकरी रोड़ किरावली, आगरा में आयोजित किया जाएगा।
आयोजित वृहद रोजगार मेले में अमित कुमार धाकरे, जिला कौशल प्रबंधक, रविन्द्र सिंह तोमर ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

20-01-2024-


प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियों में कुल 237 अभ्यर्थियों का किया गया चयन, मेले में रोजगार प्राप्त बीस अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तथा बीस सफल...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न162

👤20-01-2024-

कुल प्राप्त 97 शिकायतों में दस का किया गया मौके पर निस्तारण

प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने तथा सभी चकरोड़ की पैमाइस करा कर मनरेगा से मिट्टी का कार्य कराने के दिए निर्देश

आगरा। शनिवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में तहसील एत्मादपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से कुल 97 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 29 राजस्व विभाग, 25 पुलिस विभाग, 20 विकास विभाग व 23 अन्य विभाग से संबंधित शिकायतें हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 10 शिकायतों का निस्तारित किया गया तथा शेष शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने एवं सभी चकरोड़ की पैमाइस करा कर मनरेगा से मिट्टी का कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।  
उक्त अवसर पर पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गोड़, मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकण्डन, उप कृषि निदेशक पुरोषत्तम मिश्र, जॉइंट मजिस्ट्रेट श्रीकृष्ण कुमार सिंह एवं तहसीलदार एत्मादपुर अभिचल प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमति दिव्या सिंह, नायब तहसीलदार अजय शर्मा, नायव तहसीलदार न्यायिक श्रीमती शिवा यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-01-2024-


कुल प्राप्त 97 शिकायतों में दस का किया गया मौके पर निस्तारण

प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने तथा सभी चकरोड़ की...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने दिए थे सभी एसडीएम/तहसीलदार को कड़े निर्देश,तहसील दिवस से पूर्व ही फील्ड में दौड़ी राजस्व व पुलिस विभाग की टीम

जिलाधिकारी ने दिए थे सभी एसडीएम/तहसीलदार को कड़े निर्देश,तहसील दिवस से पूर्व ही फील्ड में दौड़ी राजस्व व पुलिस विभाग की टीम956

👤20-01-2024-

आईजीआरएस,तहसील दिवस,सीएम हेल्पलाइन इत्यादि पर प्राप्त शिकायतों का शिकायतकर्ता की संतुष्टि को आधार बनाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का जिलाधिकारी ने लिया था फीडबैक

सभी लंबित शिकायतों का आज शाम तक प्रभावी निस्तारण करने के दिए सख्त निर्देश, जिलाधिकारी कार्यालय से पुनः लिया जाएगा फीडबैक,प्रभावी कार्यवाही न होने पर किया जाएगा तलब

पीड़ित,परेशान व्यक्ति,आमजन की मनोदशा को समझें,पूरी संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का करें समाधान, प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही और देरी नहीं की जाएगी स्वीकार-जिलाधिकारी

आगरा। शनिवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने सभी एसडीएम/तहसीलदार को कड़े निर्देश देते हुए आईजीआरएस,तहसील दिवस,सीएम हेल्पलाइन आदि पर प्राप्त सभी लंबित,पुरानी शिकायतों का संज्ञान लेकर तहसील दिवस से पूर्व ही फील्ड में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को रवाना किया गया।जिलाधिकारी ने आईजीआरएस,तहसील दिवस,सीएम हेल्पलाइन इत्यादि पर प्राप्त शिकायतों का शिकायतकर्ता की संतुष्टि को आधार बनाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का फीडबैक लिया था। जिलाधिकारी ने सभी लंबित,पुरानी शिकायतों का मौके पर जाकर आज शाम तक उनका प्रभावी निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए, शिकायतों का निस्तारण, प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि, को आधार बनाकर किया जाए,जिलाधिकारी कार्यालय से पुनः शिकायतों पर कृत कार्यवाही का फीडबैक लिया जाएगा।  प्रभावी कार्यवाही न होने पर संबंधित तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी को पीड़ित,परेशान व्यक्ति,आमजन की मनोदशा को समझ कर,पूरी संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का समाधान करने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही और देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

20-01-2024-


आईजीआरएस,तहसील दिवस,सीएम हेल्पलाइन इत्यादि पर प्राप्त शिकायतों का शिकायतकर्ता की संतुष्टि को आधार बनाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का जिलाधिकारी ने लिया था फीडबैक

सभी...

Read Full Article
जागरूकता अभियान 19 से 24 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

जागरूकता अभियान 19 से 24 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन892

👤20-01-2024-

उन्नाव।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं से संबंधित मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता एवं बालिकाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सप्ताहिक जागरूकता अभियान 19 से 24 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजन करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील सदर उन्नाव के सभागार में पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रवेशों अधिकारी उन्नाव की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कन्या भ्रूण हत्या निषेध पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों एवं आम जनमानस को शपथ दिलाते हुए बैनर पर हस्ताक्षर किया गया इसके उपरांत जनपद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों व आम जनमानस द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बैनर पर हस्ताक्षर किया गया कार्यक्रम में जनपद स्तर के समस्त अधिकारी गण एवं अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
साथ ही बालिकाओं एवं महिलाओं के कौशल विकास हेतु कटरा मोहान में महिलाओं एवं बालिकाओं की सभा का आयोजन करते हुवे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया।

🕔राजेश कुमार

20-01-2024-


उन्नाव।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं से संबंधित मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता एवं बालिकाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय...

Read Full Article
रामदूतों ने दिया पीएसी जवानों को प्रभु श्री राममंदिर का निमंत्रण

रामदूतों ने दिया पीएसी जवानों को प्रभु श्री राममंदिर का निमंत्रण484

👤20-01-2024-

आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रामबाग के द्वारा गल्ला मंडी स्थित पीएसी के जवानों को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अक्षत व श्री राम मंदिर का चित्र देकर निवेदन किया कि वह भी 22 जनवरी को जोर सोर से उत्सव मनाएं और दीप जलाएं। श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है व घरों में दीपावली मनाने की तैयारिया जोरों पर चल रही हैं। 
जिला प्रचारक सोनवीर जी, क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह, जिला सह प्रचार प्रमुख अनुज सिंह,पार्षद विजय वर्मा,श्याम अग्रवाल,प्रदीप धाकरे, नमित चौहान,संजू ,विजय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-01-2024-


आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रामबाग के द्वारा गल्ला मंडी स्थित पीएसी के जवानों को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अक्षत व श्री राम मंदिर का चित्र देकर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article