आज अयोध्या में पाच घंटें बिताएंगे पीएम मोदी824
👤21-01-2024- पूरे जिले में लगे 10 हजार CCTV, 31 IPS और 25 हजार जवान, छतों से सरयू तक स्नाइपर्स, AI और एंटी ड्रोन तैनात
अब वही अयोध्या में एंट्री कर सकता है, जिसके पास प्राण प्रतिष्ठा का न्योता है या पास है।
₹31,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का क्रियांवन भी
अयोध्या۔ जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में करीब पांच घंटे बिताएंगे। पीएम मोदी का 22 जनवरी को अयोध्या में यह है शेड्यूल.
10:25 AM: अयोध्या एयरपोर्ट पर आगमन होगा।
10:55 AM: राम मन्दिर परिसर में हेलीकॉप्टर से आएंगे।
11:00 AM-12:00 PM: राम मन्दिर परिसर का भ्रमण।
12:00 PM: गर्भगृह से पहले परिसर के अंदर 8000 से अधिक विशेष आमंत्रित लोग बैठेंगे।
श्रेष्ठतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अयोध्या धाम पुनर्स्थापना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹31,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का क्रियांवन ₹85,000 करोड़ की परियोजनाओं से विकास कार्य आगामी 10 वर्षों में
12:05 PM-12:55 PM: प्राण प्रतिष्ठा समारोह चलेगा।
12:55 PM: मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगा।
1:00 PM-2:00 PM: पीएम मोदी, मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ का सार्वजनिक भाषण।
2:10 PM: राम जन्मभूमि परिसर के अंदर कुबेर टीला जाएंगे प्रधानमंत्री।
3:30 PM: अयोध्या से प्रस्थान करने की उम्मीद।
पूरे जिले में लगे 10 हजार CCTV۔
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि "हमने इसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाएं की हैं। कार्यक्रम स्थल पर भी पुलिस की व्यवस्था रहेगी। पूरे जनपद में लगभग 10,000 CCTV लगाए गए हैं। पुलिस व्यवस्थाओं में इस बार टेक्नोलॉजी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बनाया गया है। एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
चप्पे-चप्पे पर फोर्स है। मशीन गन से लेकर AK-47 लिए कमांडो तैनात हैं। हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। सड़क पर जगह-जगह कमांडोज, सायरन बजाती गाड़ियां नजर आ रही हैं। सीमाएं सील कर दी गई हैं। अब वही अयोध्या में एंट्री कर सकता है, जिसके पास प्राण प्रतिष्ठा का न्योता है या पास है। एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक सभी ऊंची इमारतों में स्नाइपर्स तैनात कर दिए गए हैं। यहां तक की सरयू में सैर करती नावों पर भी। मंदिर के आसपास घरों में पहुंचे मेहमानों की लिस्ट तक चेक की गई है। अयोध्या में 25 हजार से जवान तैनात हैं। 31 IPS अफसरों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। राम मंदिर की बात करे, तो परिसर की सिक्योरिटी 6 लेयर है। यहां SPG, CISF, स्पेशल कमांडो, CRPF, NSG और ATS के कमांडों तैनात हैं। यही नहीं, खुफिया तंत्र एक्टिव है। सादी वर्दी में हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।
मंदिर के आसपास हेलिकॉप्टर से निगरानी۔
राम मंदिर की हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, मंदिर परिसर के ऊपर से ड्रोन, हवाई जहाज या चॉपर गुजर नहीं सकेगा। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा NSG और CISF को सौंप दी गई है। PM मोदी और अन्य VVIP गेस्ट के गुजरने वाले रास्तों पर बने मकानों का वेरिफिकेशन कराया गया है। रास्ते की लगभग सभी घरों की छतों पर सिक्योरिटी फोर्स के जवान तैनात रहेंगे।
पूरे शहर में जो भी शख्स उसका रिकॉर्ड۔
ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने बताया कि अयोध्या में 31 IPS, 44 ASP, 140 DSP, 208 इंस्पेक्टर, 1196 सब इंस्पेक्टर, 5000 मुख्य आरक्षी और आरक्षी के अलावा 26 कंपनी PAC, 7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और STF की टीमें तैनात है। पांच कंपनी ATS के कमांडो संवेदनशील स्थानों पर तैनात हैं। इसके अलावा, अयोध्या के आसपास के जिलों में PAC की कंपनियों को रिजर्व रखा गया है। मोर्डिया ने कहा, अयोंध्या में वाहनों की एंट्री शनिवार शाम से बैन है। सीमाओं पर बैरियर लगाए होटल और धर्मशाला में बाहरी व्यक्तियों के रुकने पर पाबंदी लगा दी गई। इसके अलावा CCTV कैमरों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से जोड़कर AI से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।"
न ट्रेन गुजरेंगी, न बसें जाएंगी۔
अयोध्या शहर में ट्रेनों की एंट्री तक बंद है। अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनों को रेलवे ने डायवर्ट कर दिया है या कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा, यूपी रोडवेज की बसों की भी अयोध्या में एंट्री बंद कर दी गई है। यानी, अयोध्या में सार्वजनिक वाहनों से भी अब कोई एंट्री नहीं कर पाएगा।
सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या को 9 जोन में बांटा गया है। राम मंदिर को रेड जोन में रखा गया है। कोई संदिग्ध चीज मंदिर तक न जा पाए। इसके लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड, अंडर व्हीकल स्कैनर, टायर किलर, बूम बैरियर लगाए गए हैं। इन उपकरणों को हैंडल करने के लिए स्पेशल STF टीम, एटीएस कमांडो तैनात किए हैं।
येलो जोन में अयोध्या की हनुमान गढ़ी और कनक भवन को रखा गया है। इन दोनों परिसर के लिए 34 सब इंस्पेक्टर, 71 हेड कॉन्स्टेबल, 312 कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है।
22 जनवरी यानी प्राण प्रतिष्ठा के दिन 3 रास्तों को बनाया ग्रीन कॉरिडोर
लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से शहीदपथ, कमता, चिनहट से अयोध्या तक।
लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से शहीदपथ, कमता, चिनहट से अयोध्या तक।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से कुमारगंज कट से मिल्कीपुर के रास्ते तक।
अहिमामऊ, इंदिरा नहर, किसान पथ से बाराबंकी के रास्ते तक।
🕔 शाहिद सिद्दीकी
21-01-2024-
पूरे जिले में लगे 10 हजार CCTV, 31 IPS और 25 हजार जवान, छतों से सरयू तक स्नाइपर्स, AI और एंटी ड्रोन तैनात
अब वही अयोध्या में एंट्री कर सकता है, जिसके पास प्राण प्रतिष्ठा...
Read Full Article▸
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article