Back to homepage

Latest News

एसएसपी आवास के समीप वीआईपी ड्यूटी में लगी एस्कॉर्ट गाड़ी ने टेंपो में मारी टक्कर एक की मौत, कई घायल

एसएसपी आवास के समीप वीआईपी ड्यूटी में लगी एस्कॉर्ट गाड़ी ने टेंपो में मारी टक्कर एक की मौत, कई घायल510

👤21-08-2024-

मथुरा । महानगर में एसएसपी आवास के समीप मंगलवार देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से आते सवारी से भरे टेंपो को रौंद दिया। दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक महिला दो बच्चों के अलावा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा रोड स्थित एसएसपी बंगले के समीप एस्कॉर्ट लिखी एक अनियंत्रित बोलेरो ने सवारी से भरे टेंपो को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से सेना क्षेत्र की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में टेंपो सवार हाथरस सिकंद्राराराऊ निवासी 24 वर्षीय केशव पुत्र रघुराज की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि औरंगाबाद सदर बाजार निवासी 10 वर्षीय कार्तिक, 8 वर्षीय पारस, 30 वर्षीय प्रीति पत्नी अजय, टेंपू चालक बहादुरपुर निवासी महेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को मोर्चरी में रख घटना की सूचना परिजनों को दे दी। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू कराया। बताया था कि बोलोरो गाड़ी किसी वीआईपी के साथ एस्कॉर्ट में चलती है।

🕔 परवेज़ अहमद

21-08-2024-


मथुरा । महानगर में एसएसपी आवास के समीप मंगलवार देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से आते सवारी से भरे टेंपो को रौंद दिया। दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत...

Read Full Article
पुलिस टीम ने चार गोवध अभियुक्तों को दबोचा,जवाबी फायरिंग मे एक अभियुक्त घायल

पुलिस टीम ने चार गोवध अभियुक्तों को दबोचा,जवाबी फायरिंग मे एक अभियुक्त घायल608

👤21-08-2024-

गोवध उपकरण एवम तमंचा कारतूस बरामद

जगदीशपुर अमेठी । सुबह तडके पुलिस टीम की छापेमारी मे गोवध करने की तैयारी मे जुटे अभियुक्तों मे भगदड मच गई वहीं अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग झोंका तो पुलिस ने भी जवाबी फायर किया जिससे एक अभियुक्त घायल हो गया घेराबंदी करके पुलिस ने अभियुक्तों को धर दबोचा जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा ।
थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थित उरूवा गांव के समीप जंगल मे गोवध करने की तैयारी मे जुटे गो हत्यारों मे उस समय भगदड मच गई जब कोतवाल धीरेन्द्र कुमार यादव मय टीम अभियुक्तो की घेराबंदी करके उन्हे पकडने का प्रयास किया ।गोवध करने की तैयारी मे जुटे अभियुक्तों ने सीधा पुलिस को चुनौती देते हुए फायर झोंकना चालू कर दिया तभी पुलिस ने भी मजबूर होकर अपने बचाव हेतु अभियुक्तों पर फायर किया जिसमे एक अभियुक्त घायल हो गया अन्य अभियुक्तो ने भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया ।पूंछतांछ करने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम मोहम्मद अकमल निवासी सिधियावा थाना जगदीशपुर, दूसरे ने रईश निवासी कस्बा निहालगढ थाना उपरोक्त व तीसरे ने अपना नाम अरमान निवासी पूरे बेलखरिया थाना कमरौली बताया। अभियुक्तो की तलाशी से एक तमंचा व जिंदा कारतूस खोखा घटनास्थल पर बिछी पल्ली दो अदद चाकू लकडी का ठीहा प्लास्टिक की पन्नी आदि उपकरण बरामद हुआ। वहीं मुखबिर की सूचना पर चौथे अभियुक्त मजीद निवासी निहालगढ थाना जगदीशपुर को अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित जायस तिराहे से गिरफ्तार करने मे पुलिस सफल हुई। वहीं कडाई से पूछताछ करने पर कुछ अन्य अभियुक्तो को गोवध मे शामिल होने की बात कुबूल की। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि उप निरीक्षक शिव बक्स सिंह, उप निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र एवम अन्य पुलिस कर्मी टीम मे शामिल रहे ।जिन्होने कडी मशक्कत के साथ चार गोवध हत्यारों को गिरफ्तार किया। पकडे गए अभियुक्तो को गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।

🕔असद हुसैन

21-08-2024-


गोवध उपकरण एवम तमंचा कारतूस बरामद

जगदीशपुर अमेठी । सुबह तडके पुलिस टीम की छापेमारी मे गोवध करने की तैयारी मे जुटे अभियुक्तों मे भगदड मच गई वहीं अपने...

Read Full Article
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पूर्व पीसीसी सदस्य कैलाशी पाण्डेय का निधन, कांग्रेसियों ने जताया शोक

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पूर्व पीसीसी सदस्य कैलाशी पाण्डेय का निधन, कांग्रेसियों ने जताया शोक 802

👤21-06-2024-

देवरिया। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री जनपद के भट जमुआव निवासी पूर्व पीसीसी सदस्य कैलाशी पाण्डेय का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामजी गिरि की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान  रामजी गिरि ने कहा कि कैलाशी पाण्डेय के निधन से दल व समाज की अपूरणीय क्षति हुई है। इनकी कमी बराबर खलेगी।  शोक व्यक्त करने वालों में सुयश मणि त्रिपाठी, बिस्मिल्लाह मुन्ना लारी, धर्मेन्द्र सिंह, दिनानाथ भारती, आनन्द देव गिरि, नीलेश त्रिपाठी, सत्यप्रकाश मणि, नागेन्द्र शुक्ल, डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय, रामअशीष साहनी, आलोक त्रिपाठी राजन, भरत मणि त्रिपाठी, वशिष्ठ मोदनवाल, दीनदयाल यादव, मार्कण्डेय मिश्र, सुनील द्विवेदी, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, प्रेमलाल भारती, मनोज मणि, राजकुमार यादव, महेंद्र अम्बेडकर, सुबाष राय, धर्मेन्द्र पाण्डेय, रामप्रवेश सिंह, अब्दुल जब्बार, अभिषेक वर्मा, देवेन्द्र तिवारी, आनंद प्रकाश भारती, जयप्रकाश यादव, वीरेन्द्र तिवारी, विराट यादव, सतीश तिवारी, राजेश मौर्य, मोहन प्रसाद, वजीर अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

21-06-2024-


देवरिया। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री जनपद के भट जमुआव निवासी पूर्व पीसीसी सदस्य कैलाशी पाण्डेय का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष...

Read Full Article
फोटोग्राफर के घर में लाखों की चोरी

फोटोग्राफर के घर में लाखों की चोरी565

👤15-05-2024-

आगरा। कागारौल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण क्षेत्र में चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में चोरों का गैंग सक्रिय है जो आये दिन एक नई चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे रहा है। रात के अंधेरे में चोर माल पर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं और इलाकाई पुलिस लकीर पीटती हुई नजर आ रही है। रात अज्ञात चोरों ने कागारोल थाना क्षेत्र के गांव दयोरेठा में एक फोटोग्राफर के घर को अपना निशाना बना लिया। आधी रात को चोर घर में घुस आये और इत्मीनान से घर को खंगाल डाला। गाँव के भगवान दास शादियों में फोटोग्राफी का काम करते हैं। सोमवार की रात वह शादी में फोटोग्राफी का काम करने गए थे। घर में उनके माता-पिता व धर्मपत्नी सो रही थी। पीछे से आए चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवरात व ड्रोन कैमरा खरीदने के लिए जमा की गई धनराशि को भी चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित फोटोग्राफर ने पुलिस को अज्ञात चोरो के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।

🕔विष्णु सिकरवार

15-05-2024-


आगरा। कागारौल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण क्षेत्र में चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में चोरों का...

Read Full Article
आगरा से धौलपुर गया कैमिकल व्यापारी लापता, पुलिस तलाश में जुटी

आगरा से धौलपुर गया कैमिकल व्यापारी लापता, पुलिस तलाश में जुटी27

👤08-05-2024-

आगरा। थाना सदर के देवरी रोड़ पर रहने वाला कैमिकल कारोबारी लापता है। वह घर से धौलपुर जाने के लिए निकले थे। अगले दिन सैंया से एक घंटे में घर पहुंचने की जानकारी भी दी लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। उनका फोन भी बंद आ रहा है। चिंतित परिजनों ने दोस्तों आदि से भी जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार की दोपहर पत्नी ने थाना सैंया में घटना की जानकारी दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है।
सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड के निवासी शिवम यादव कैमिकल व्यापारी हैं। पांच मई की शाम धौलपुर जाने की कहकर घर से निकले थे। रात्रि में धौलपुर होटल में रुके। छह मई दोपहर पत्नी एलिस के फोन पर बात हुई। शिवम ने बताया कि सैंया तक आ गए हैं। एक घंटे में घर पहुंच जाएंगे।
इसके बाद शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन को चिंता हुई। शिवम को फोन किया तो फोन स्विच ऑफ हो गया। शिवम के दोस्तों को भी कोई जानकारी नहीं थी। बुधवार दोपहर पत्नी एलिस व परिजन थाना सैंया पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी। 
एसएचओ उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारी की गुमशुदगी दर्ज कर फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। वहीं पत्नी एलिस ने बताया कि पति शिवम का फोन बंद आ रहा है। सवेरे फोन से मैसेज आया था। कल तक घर आने की कहा था।

🕔विष्णु सिकरवार

08-05-2024-


आगरा। थाना सदर के देवरी रोड़ पर रहने वाला कैमिकल कारोबारी लापता है। वह घर से धौलपुर जाने के लिए निकले थे। अगले दिन सैंया से एक घंटे में घर पहुंचने की जानकारी भी दी...

Read Full Article
175 पौआ अवैध शराब सहित तीन को पकड़ा,भेजा जेल

175 पौआ अवैध शराब सहित तीन को पकड़ा,भेजा जेल 63

👤27-04-2024-

आगरा। लोकसभा चुनाव में पुलिस के व्यस्त हो जाने से गांव में अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं , गांव में राजस्थान की देसी शराब को बेचा जा रहा है। शराब बेचने की सूचना पुलिस को आए दिन मिल रही थीं। इसको लेकर पुलिस ने शनिवार को तीन युवकों को अलग-अलग गांव से पकड़ा, जिनसे 175 पौआ देशी  शराब के बरामद किए  हैं। जिन्हें पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पुलिस ने शराब बेचने वालों से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है।                                    लोकसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं गांव में शराब की खपत बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों द्वारा आए दिन पुलिस को परचून या घरों से शराब बेचने की सूचनायें मिल रही थी इसको लेकर फतेहपुर सीकरी कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार ,दरोगा मनीष तिवारी ने मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम नगर सीकरी हिस्सा चार निवासी के लक्ष्मण प्रसाद पुत्र रामप्रसाद को पकड़ा जिससे 40 पौआ देशी शराब , देशराज पुत्र रामभरोषी निवासी दयोनरी जिससे  जिससे 90 पौआ शराब , बासेंद्र पुत्र बृजेंद्र सिंह निवासी ग्राम जाजउ से 45 पब्बा शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनों शराब बेचने वालों को आबकारी अधिनियम की धारा में अभियाेग पंजीकृत कर जेल भेज दिया, पुलिस ने शराब बेचने वालों को हिदायत दी कि अवेध शराब में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-04-2024-


आगरा। लोकसभा चुनाव में पुलिस के व्यस्त हो जाने से गांव में अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं , गांव में राजस्थान की देसी शराब को बेचा जा रहा है। शराब बेचने की...

Read Full Article
सत्संग के बिना मनुष्य  विवेकवान नही बन सकता

सत्संग के बिना मनुष्य विवेकवान नही बन सकता 835

👤04-03-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। क्षेत्र  के अलीपुर खजूरी पूरे गंगापाल तिवारी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराते हुए  वृंदा धाम से पधारे परम पूज्य कथा व्यास आचार्य मनमोहन तिवारी ने श्रोताओं को भागवत पुराण कथा का रसपान कराया,उन्होंने भागवत कथा के  तृतीय दिवस ध्रुव चरित्र सृष्टि क्रम का वर्णन की कथा करते हुए कहा कि ध्रुव जी महाराज अपने परिवार को त्याग कर भगवान श्रीहरि विष्णु जी को को पाने के लिए जंगल में तपस्या के लिए निकल पड़े नारद ऋषि ने छोटे से 5 वर्षीय बालक ध्रुव को तपस्या के लिए निकलने पर देखकर बहुत ही द्रवित हो गए और जाकर रास्ते में ध्रुव जी को दर्शन देकर कहा बेटा कहां जा रहे हो ध्रुव जी महाराज ने कहा कि मैं भगवान को पानी के लिए एवं उनके दर्शन के लिए निकला हूं नारद जी ने कहा कि बेटा अभी तुम बहुत छोटे हो जंगल में बहुत ही जंतु व राक्षस लोग टहलते रहते हैं घर को लौट जाओ लेकिन ध्रुव जी नहीं माने तो नारद जी ने कहा कि इस प्रकार से बिना गुरु के भगवान का दर्शन वह आराधना अधूरी रहती है नारद जी के भजन सुनकर ध्रुव जी महाराज ने कहा कि आप ही मेरे गुरु बन जाइए यह बात सुनकर नारद जी ने कहा कि बेटा हम ही तुम्हें रास्ता बता रहे हैं और तुम मुझसे कह रहे हो तो आप ही गुरु बन जाइए, नारद जी को ध्रुव जी के वचन को सुनकर दया आ गई और उन्होंने ध्रुव जी को गुरु मंत्र दिया और कहा कि तुम्हें ऊॅ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करने से भगवान हरि विष्णु जी के दर्शन प्राप्त होंगे नारद जी की बात मानकर ध्रुव जी महाराज ने जंगल में जाकर गंडक नदी के किनारे स्नान ध्यान कर  एक बट वृक्ष के नीचे तपस्या में लीन हो गए, पहले दिन स्वल्पाहार किया फिर जल पिया तीसरे दिन पत्ते खाए फिर निराहार रहकर भगवान  श्री हरि की तपस्या में लीन होकर हो गए और पांचवें दिन ऊ नमो भगवते  वासुदेवाय मंत्र का जाप करते हुए अपने स्वास् को खींच लिया जिससे सारे ब्रह्मांड में हाहाकार मच गया लोगों की सांस थमने लगी देवताओं ने भगवान हरि विष्णु के पास जाकर कहा कि भगवान  हम लोगो की सांसे थम रही है प्राण निकल जाएंगे भगवान हरि विष्णु ने कहा कि मेरा एक छोटा सा भक्त तपस्या में लीन है मुझे उसके पास जाना है भगवान हरि विष्णु जी अपने नन्हे से भक्त ध्रुव जी के पास पहुंचे और कहा बेटा उठो आंखें खोलो मैं आ गया हूं लेकिन ध्रुव जी महाराज तपस्या में लेने थे भगवान ने अपने नेत्रों से उनके नेत्रों में प्रकाश डाला और ध्रुव जी की आंखें खुल गई देखा तो सामने साक्षात श्री हरि विष्णु जी खड़े हैं कहा बेटा मैं तुम्हारे तपस्या से बहुत प्रसन्न हूं कोई वरदान मुझसे मांगो धुर्व ने कहा कि भगवान जिसको आप साक्षात दर्शन दे रहे हैं उसको किसी वरदान की क्या आवश्यकता है मैं तो धन्य हो गया हूं भगवान हरि ने ध्रुव जी को अपनी गोदी में बिठा लिया। इस प्रकार भगवान जब भी आपका भक्त आपको याद करें तब तब आप उनको दर्शन देकर कष्ट को दूर करने का प्रयास करें आचार्य जी ने कहा कि भक्त ध्रुव के तरह से सभी मानव प्राणियों को भगवान की आराधना करनी चाहिए भगवान भाव के भूखे होते हैं जब भी आप भगवान को सोते जागते उठते बैठते नाम का जब करेंगे भगवान आपको दर्शन देकर आप सभी के कष्ट का निवारण करेंगे ।  कथा ब्यास महाराज  जी ने कथा रस का पान कराते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का एक-एक शब्द अमृत के समान है।मनुष्य इसे पानकर अपने को धन्य  बना सकता है। सत्संग को जो मनुष्य तन और मन लगाकर सुनते हैं उनका पूरा जीवन बदल जाता है। सत्संग में आने से विचार बुद्ध कर्म और आचरण बदलता है। धीरे-धीरे सत्संग से पूरा जीवन बदल जाता है। आस्था और विश्वास ईश्वर को प्राप्ति करने के सरल साधन है। भगवत प्राप्ति के लिए निश्चय और परिश्रम होना जरूरी है। मनुष्य के मन में विकार व घृणा आती है। भगवान उनसे दूर हो जाते हैं। जब कोई भगवान को न पाकर विरह में होता है ।तो ‌श्री हरिजी उसपर अनुग्रह करते हैं।उसे दर्शन देते हैं। व्यास जी ने ध्रुव जी की कथा के साथ-साथ सृष्टि क्रम का वर्णन की कथा पुनर्जन्मोपाख्यान की कथा का भी विस्तार से वर्णन किया। बड़े ही भक्ति भाव से श्रोताओं ने श्रोताओं ने कथा का रसपान किया।
 मुख्य यजमान अशोक कुमार तिवारी व उनके धर्मपत्नी नीलम तिवारी ने आरती पूजन किया ग्रामीण क्षेत्र से आये भक्तों राजेंद्र देव त्रिपाठी,विजय कुमार तिवारी,अजय कुमार तिवारी,शिवाजी तिवारी,राघव तिवारी,पद्मनाभम तिवारी,सचिन तिवारी,मुकुंद तिवारी, राजकुमार तिवारी ज्ञान प्रकाश तिवारी सहदेव तिवारी इंद्रपाल तिवारी,शारदा प्रसाद पांडे,श्यामनाथ तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी,रामदेव पान्डेय सहित बच्चों एवं मातृ शक्तियों ने कथा का श्रवण किया और प्रसाद ग्रहण किया।

🕔tanveer ahmad

04-03-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। क्षेत्र  के अलीपुर खजूरी पूरे गंगापाल तिवारी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराते हुए  वृंदा धाम से पधारे परम पूज्य कथा व्यास...

Read Full Article
पति-पत्नी के 30 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर घर को हुए रवाना

पति-पत्नी के 30 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर घर को हुए रवाना569

👤03-03-2024-

उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 12, परिवार परामर्श केन्द्र से 07, थाना अचलगंज, थाना दही व हसनगंज से 02-02, थाना आसीवन, थाना अजगैन, थाना औरास, थाना कोतवाली, थाना बारासगवर से 01-01 जोड़ो को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में श्रीमती तबस्सुम नफीस, डा0 मनीष सिंह सेंगर, एवं सहयोगी शिवेन्द्र सिंह, अंकित सिहं, व पुलिस टीम से प्र0नि0 परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक श्रीमती संतोष कुमारी सिंह, उ0नि0 मधु श्रीवास्तव, म0हे0का0 मिथिलेश कुमारी, म0का0 अंजूला त्रिपाठी, म0का0 मीनू, म0का0 अंशू रानी, म0का0 साधना यादव, म0का0 मीनू, म0का कीर्ति, म0का0 पूजा यादव, म0का0 ज्योती, म0का0 पूजा शर्मा, म0का0 लक्ष्मी सिंह, म0 का0रूबी, म0का0 दीपा सिंह, हे0का0 चंद्रेश कुमार, म0का0 शिखा यादव, म0का0 दुर्गेश सिंह, म0का0 लक्ष्मी, म0का0 शिखा सेंगर का विशेष योगदान रहा।

🕔 लखनऊ का अभिमान

03-03-2024-


उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी...

Read Full Article
पुलिस ने 02 ऑटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी की 06 बाइक बरामद

पुलिस ने 02 ऑटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी की 06 बाइक बरामद83

👤23-02-2024-

बाराबंकी। कोतवाली नगर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे टीम ने 02 शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार ऑटोलिफ्टर के कब्जे व निशांदेही से चोरी की 06 अदद मोटर साइकिलें बरामद की है। पुलिस ने दोनों ऑटोलिफ्टर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18 फरवरी को 16 अदद चोरी की मोटर साइकिलो के साथ गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार 23.02.2024 को 02 अन्य शातिर ऑटोलिफ्टर नान बाबू पुत्र छोट्टन निवासी सकरौरा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा व रहीस पुत्र शरीफ निवासी नई बाजार थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को सूतमिल तिराहा थाना कोतवाली नगर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार ऑटोलिफ्टर के कब्जे व निशांदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 06 अदद मोटर साइकिल बरामद की गईं। पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण जनपद बाराबंकी, लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों की रेकी कर मास्टर चाभी से मोटर साइकिलों का लॉक खोलकर गाड़ियों की चोरी करते है तथा चोरी की मोटर साइकिलों को सस्ते दामों पर अंजान लोगों को बेच देते है। अभियुक्तगण द्वारा मोटरसाइकिल की वास्तविक नम्बर प्लेट के स्थान पर कूटरचित नम्बर प्लेट का भी प्रयोग किया जाता था।

🕔फहीम सिद्दीकी

23-02-2024-


बाराबंकी। कोतवाली नगर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे टीम ने 02 शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार ऑटोलिफ्टर के...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा का आयोजन, दिए आवश्यक निर्देश

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा का आयोजन, दिए आवश्यक निर्देश269

👤16-01-2024-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय सहित समस्त शाखाओं के प्रभारी आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए।  मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से संबंधित पंजीकृत अभियोगों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रुप से  गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। जघन्य अपराघों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, अपहृताओं की सकुशल बरामदगी सुनिश्चित करने एवं शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर की कार्यवाही करने व गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गम्भीर अपराधों, पॉक्सों एक्ट, बलात्कार आदि के अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु भी निर्देश दिये गये। चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कार्य योजना तैयार करके प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अवैध मादक पदार्थो के निर्माण, ब्रिकी व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर इनकी रोकथाम एवं ऐसे कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, जमीनी विवादों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके सतर्कता बनाये रखने व इसकी रिपोर्ट राजस्व अधिकारियों को प्रेषित करने, आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए। थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल मुकदमाती के विधिक निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। आगामी त्योहारों को सकुशल संम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अयोध्या में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत विशेष सतर्कता बरतने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।

🕔राजेश कुमार

16-01-2024-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारीगण,...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article