Back to homepage

Latest News

बलराम पुर चीनी मिल की मालकिन की मौजूदगी में  विभिन्न ग्रामों में आयोजित हुई वृहद कृषक गोष्ठी

बलराम पुर चीनी मिल की मालकिन की मौजूदगी में विभिन्न ग्रामों में आयोजित हुई वृहद कृषक गोष्ठी750

👤08-11-2022-

रुदौली बलराम पुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने यूनिट रौजागाँव चीनी मिल के विभिन्न ग्रामों में दो दिवसीय कृषक गोष्ठी आयोजित करायी। जिसमें प्रथम दिवस में ग्राम शाहपुर मुरारपुर इब्राहिमाबाद एवं इमलिहा में तथा द्वितीय दिवस में ग्राम डुंडी (अमानीगंज) एवं महुआ में कृषक गोष्ठी सम्पन्न हुई। इन गोष्ठीयो मे सैकड़ो किसानो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। गोष्ठी के दौरान बलरामपुर चीनी मिल की मालकिन अवंतिका सरावगी ने किसानों से सीधा सम्वाद करते हुए कहा कि “हमारे किसान खूब तरक्की करें और जब हमारा किसान खुश रहेगा तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा।“ उन्होने किसानों से गन्ने की पैदावार बढ़ाने एवं इससे दोगुनी आमदनी करने के लिये सहफसली खेती एवं जैविक खेती शुरू करने की अपील की। उन्होने कहा कि किसान सही दिशा एवं वैज्ञानिक विधि के साथ नयी गन्ना प्रजातियों जैसे को० 15023  को०लख० 14201 एवं को० 0118 की बुवाई शरदकाल में सहफसली जैसे आलू, दलहनी एवं तिलहनी और सब्जिया लगाकर अधिक से अधिक रकबे में गन्ना बुवाई करें। साथ ही चीनी मिल की मालकिन ने किसानों की आर्थिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और किसानों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के  यथा सम्भव निदान हेतु उन्हे आश्वस्त किया और किसानों को फसल प्रबन्धन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। साथ ही उन्होने मिल गेट एवं क्रय केन्द्र के क्षेत्रों के गांव-गावं मे जाकर किसानों के खेतों में शरदकालीन गन्ना बुवाई में भाग लिया और किसानों को दवा, खाद एवं बुवाई की विधि बता कर उनका मार्ग दर्शन किया। गोष्ठी में आवंतिका सरावगी के साथ इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, सी०ओ०ई०सी० प्रमुख राजीव गुप्ता, महाप्रबन्धक (गन्ना) इकबाल सिंह भी मौजूद रहे। गाँव के सभी सम्मानित किसान भाइयो को शरदकालीन गन्ना बुवाई एवं फसल प्रबन्धन के बारे में बताया गया। इसके अलवा चीनी मिल अधिकारी सहा० महाप्रबन्धक (गन्ना) हरदयाल सिंह, प्रदीप कुमार, विकास सिंह, प्रेम सिंह, अनिल शुक्ला, अजीत राय, उपेन्द्र पाठक, विनोद श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, मदन प्रसाद, दानबहादुर, बृजेन्द्र कान्त सिंह, त्रिलोकीनाथ तिवारी, सन्दीप सिंह, अमित सिंह, दिनेष द्विवेदी, इन्द्रजीत यादव, विजय शंकर सिंह, अनूप शर्मा तथा सैकड़ों की संख्या में किसान इन गोष्ठीयो मे मौजूद रहें। गोष्ठीयो के कार्यक्रम के बाद अवंतिका सरावगी ने चीनी मिल मे जाकर मिल मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया व मिल को समय से चलाने के निर्देश दिये।

🕔tanveer ahmad

08-11-2022-


रुदौली बलराम पुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने यूनिट रौजागाँव चीनी मिल के विभिन्न ग्रामों में दो दिवसीय कृषक गोष्ठी आयोजित करायी। जिसमें प्रथम दिवस...

Read Full Article
80 किसानों में कराया गया सरसो बीज मिनी किट का वितरण

80 किसानों में कराया गया सरसो बीज मिनी किट का वितरण896

👤01-10-2022-

मवई।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मवई ब्लाक के कृषि कल्याण केंद्र सभागार में सरकार द्वारा निःशुल्क वितरण के लिए आई सरसो बीज की मिनी किट विधायक रामचंद्र यादव की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि के रूप में आए भाजपा नेता तेज तिवारी ने वितरित कराया।कृषि कल्याण केंद्र मवई के ब्लाक सभागार में आए हुए किसानों में सरसों मिनी किट बीज का वितरण किया गया निशुल्क बीज पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए  तेज कुमार तिवारी ने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार किसानों की हमदर्द सरकार है किसानों में निशुल्क बीज का वितरण करा कर सरकार ने अपनी प्रामाणिकता साबित कर दी है।इससे पहले भी उर्द और मसूर के बीज का किट निःशुल्क वितरित किया गया था।जो अब किसानों के खेतों में फसल के रूप में लहलहा रही है।इस मौके बीडीओ मवई रशेष गुप्ता ने भी किसानों को जैविक खेती की सलाह दिया।कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी विनोद कुमार वर्मा ने भी किसानों को जानकारी दी।इस मौके पर प्रदीप यादव,सबीना खातून, शंकर दयाल साहू,निर्मल शर्मा,तारिक खान,रामबरन समेत अन्य मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

01-10-2022-


मवई।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मवई ब्लाक के कृषि कल्याण केंद्र सभागार में सरकार द्वारा निःशुल्क वितरण के लिए आई सरसो बीज की मिनी किट विधायक रामचंद्र यादव...

Read Full Article
डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस276

👤16-07-2022-
68 बुज़ुर्गों को मिली आयु रक्षा किट की सौगात

बहराइच 16 जुलाई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जुलाई के तृतीय शनिवार को तहसील महसी में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी रामदास, पुलिस क्षेत्राधिकारी जे.पी. त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
सम्पूर्ण समाधान दिवस की विशेषता यह रही कि यहॉ पर आये हुए बुजुर्ग फरियादियों को डीएम व एसएसपी द्वारा ‘‘आयु रक्षा किट’’ का वितरण किया गया। डीएम व क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक पाण्डेय द्वारा बुज़ुर्गों को दवा के सेवन का तरीका तथा वर्तमान मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। यहॉ पर लगभग 68 बुज़ुर्गों आयु रक्षा किट का वितरण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम रमपुरवा के पूरन मिश्रा ने विपक्षी के खिलाफ कार्रवाई, खमरिया शुकुल की शान्ती ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने, ग्राम कोढ़वा के हरि प्रसाद ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि दिलाये जाने, पूरेगंगा प्रसाद की श्यामा देवी ने अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने, सबलापुर के नुरुल हसन ने भूमि का सीमांकन कराये जाने, गोपचन्दपुर के राकेश कुमार ने विपक्षी के विरूद्ध कार्रवाई तथा रामदास वर्मा ने खलिहान की भूमि की पैमाईश कराये जाने, धनावा के अनन्तराम ने चकमार्ग की पैमाइश, पूरेकुबेरपाण्डेय के दिवाकर शुक्ला ने भूमि तथा विशम्भर सिंह ने रास्ता की पैमाईश कराये जाने सहित आये हुए अन्य फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एम.के. सचान, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला प्राबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 162 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 21 का निस्तारण मौके पर किया गया। इसके अलावा तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 89 में 06, पयागपुर में प्राप्त 163 में 08, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 34 में 03, कैसरगंज में प्राप्त 112 में 06 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 50 में 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील नानपारा में अपर जिलाधिकारी मनोज के साथ उप जिलाधिकारी अजित परेश द्वारा जनसमस्याओं की सुनवाई की गई।

🕔मोहम्मद बिलाल

16-07-2022-

68 बुज़ुर्गों को मिली आयु रक्षा किट की सौगात

बहराइच 16 जुलाई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने...

Read Full Article
गैंगस्टर संतोष बाथम के विरूद्ध धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह अधिनियम के तहत बड़ी कार्यवाही

गैंगस्टर संतोष बाथम के विरूद्ध धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह अधिनियम के तहत बड़ी कार्यवाही 620

👤05-06-2022-

  55 लाख 11 हजार 680 रुपए की अचल संपत्ति की कुर्की/जब्तीकरण की कार्यवाही की गई

 उन्नाव। पुलिस द्वारा गैंगस्टर संतोष बाथम पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 15/232 शक्तिनगर शुक्लागंज के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधी द्वारा समाजविरोधी क्रियकलापों से अर्जित की गई अवैध अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत कुल 55 लाख 11 हजार 680 रुपए को जब्त/कुर्क किया गया।

 प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट की आख्या 26.05.2022 द्वारा अवगत कराया गया कि मु0अ0सं0 165/21 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम में नामित अभियुक्त  संतोष बाथम पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 15/232 शक्तिनगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं तथा संतोष बाथम उपरोक्त के द्वारा कस्बा शुक्लागंज व आसपास के गांवों में सरकारी व किसानों की जमीनों पर कब्जा कर लेना तथा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से क्रय की गई जमीन की बिक्री पर धोखाधड़ी व अवैध तरीके से धन कमाने का कार्य किया जाता है। इस संबन्ध में कस्बा शुक्लागंज व आसपास के लोगों ने भी बताया कि अभियुक्त संतोष उपरोक्त द्वारा आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसको प्लाटिंग कर अवैध रूप से बेचकर अपराध से आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है। 
 05.06.2022 को  जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन व  पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के निर्देशन में वाद संख्या 06/2022 धारा 14(1) गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट महोदया, श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय सदर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर मय भारी पुलिस बल के साथ अभियुक्त संतोष बाथम उपरोक्त द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित अचल संपत्ति कीमत करीब 55,11,680/- रु0 को कुर्क/जब्त किया गया।  जिसका विवरण निम्नवत है- 

इनसेट


क्र0सं0 ग्राम/स्थान का नाम गाटा संख्या खातेदार के हिस्से का क्षेत्रफल भूमि की मालियत भूमि को क्रय करने का दिनांक
1. ग्राम खैरहा एहतमाली तहसील सदर उन्नाव 188ग, 387घ, 388 ख 0.1512 हेक्टेयर 7,86,240/- रु0 23.05.2018
2. ग्राम देवाराखुर्द तहसील सदर उन्नाव 48,49 1181.36 वर्ग मीटर 47,25,440/- रु0 18.11.2020,उक्त कुल अचल सम्पत्ति की मालियत – 55,11,680/- रू0 है।

🕔राजेश कुमार

05-06-2022-


  55 लाख 11 हजार 680 रुपए की अचल संपत्ति की कुर्की/जब्तीकरण की कार्यवाही की गई

 उन्नाव। पुलिस द्वारा गैंगस्टर संतोष बाथम पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 15/232 शक्तिनगर...

Read Full Article
मुल्क में अमन चैन के लिए मांगी दुआ

मुल्क में अमन चैन के लिए मांगी दुआ464

👤28-04-2022-

 सोहावल अयोध्या बीकापुर विधानसभा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर जो इन दिनों उमरा करने के लिये सऊदी अरब गए हुए हैं उन्होंने फैज़ाबाद में पिछली रात शरारती तत्वों द्वारा शहर का माहौल ख़राब करने की जो कोशिश की गई है उस पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए अधिकारियों से दोषियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए कहा है कि इस पूरे घटना की मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए इसके पीछे अयोध्या फैज़ाबाद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का माहौल ख़राब करने की कोई बड़ी साजिश लग रही है हाजी फिरोज खान गब्बर ने शहर सहित पूरे ज़िले वासियों से अमन-चैन कायम रखने की अपील करते हुए कहा है कि किसी तरह की अफवाह में आने की ज़रूरत नहीं है शहर के ज़िम्मेदार लोग प्रशासनिक अधिकारियों हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं जिन लोगों ने शहर में अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश की है इन को किसी भी कीमत पर बख्शा ना जाए उनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही हो हाजी फिरोज खान गब्बर ने मदीना शरीफ में नबी ऐ करीम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो तआला अलैही वसल्लम की बारगाह में हाजिर होकर अयोध्या सहित पूरे मुल्क़ में अमन और चैन कायम रखने की दुआएं मांगी है*

🕔मोहम्मद फहीम

28-04-2022-


 सोहावल अयोध्या बीकापुर विधानसभा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर जो इन दिनों उमरा करने के लिये सऊदी अरब गए हुए हैं उन्होंने फैज़ाबाद में...

Read Full Article
शिवसेना की बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई

शिवसेना की बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई498

👤08-04-2022-शिवसेना बहराइच की एक बैठक आज जिला कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख मनोज सिंह ने की । इस बैठक में नगर मे शिवसम्पर्क अभियान को शुरू करने का निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख मनोज सिंह ने कहा कि आज के समय मे जबकि देश मे महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुँच चुकी है , खाद्य पदार्थो में अप्रत्याशित बडौतरी हो रही है नींबू जैसी सब्जी जब 350 रुपये में मिल रहा है ,पेट्रोल डीजल में रोज तेजी है उससे आज का जनमानस पूरी तरह से त्रस्त है । इस चुनाव में भाजपा ने गोदी मीडिया के सहयोग से जनता को दृग भ्रामित करके जनता को महंगाई और बेरोजगारी जैसे दूर करके भले ही सत्ता जरूर हासिल कर ली हो ,लेकिन जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है ,भाजपा को वोट देने वाली जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है । भाजपा की असलियत लोगो को बताने के लिए जरूरी है कि प्रतेयक शिवसैनिक सीधे जनता से मिले और अभी से लोगो को जागरूक करें । इसलिए शिवसम्पर्क अभियान चलाने की जरूरत है । इसलिए बहराइच शिवसेना के सभी शिवसैनिक शिवसम्पर्क अभियान को जोर शोर से गति देंगे। इस बैठक में शिवसेना के किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल तिवारी , प्रदेश सचिव सत्या पंडित ,जिला प्रमुख मनोज सिंह ,नगर प्रमुख रजवंत सिंह ,जिला उपप्रमुख सन्दीप निषाद मुन्ना उपस्थित थे ।
🕔मोहम्मद बिलाल

08-04-2022-शिवसेना बहराइच की एक बैठक आज जिला कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख मनोज सिंह ने की । इस बैठक में नगर मे शिवसम्पर्क अभियान को शुरू करने का निर्णय लिया गया । बैठक...

Read Full Article
पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में शिवसेना ने की बैठक

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में शिवसेना ने की बैठक92

👤03-04-2022-

बहराइच 
रोज रोज पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में शिवसेना बहराइच की एक सभा घसियारीपुरा स्थित नगर कार्यालय में हुई । जिसकी अध्यक्षता शिवसेना बहराइच के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने की ।
इस विरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म हुए है तब से रोज ही पेट्रोल और डीजल के दामो में बढोतरी हो रही है ,जिसकी वजह दैनिक उपभोग की वस्तुएं लगातार महंगी होती जा रही है ,उस पर से गैस की बड़ी हुई कीमतों ने आम आदमी की कमर ही तोड़ दी है । इस पर भी सरकार जनता की आवाज को अनसुना करते हुए महंगाई को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नही उठा रही है ,जोकि शर्मनाक है । अभिषेक गुप्ता ने कहा कि एक तरफ से सरकार गरीबो को मुफ्त राशन दे रही है ,वही ऐसी परिस्थियां बना रही है कि मध्यम वर्ग भी अब मुफ्त राशन की लाइन में लग जाये ,जिस तरह से दवाइयों और दूसरी चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे है उससे इन मुफ्त के अनाज का कोई प्रभाव नही पड़ रहा है और गरीब लगातार गरीब होता जा रहा है ।जो कि शिवसेना को स्वीकार नही है ,यदि ये महंगाई बंद नही हुई तो शिवसैनिक चक्का जाम करके इसका विरोध करेंगे 
इस सभा मे जिला अध्यक्ष मनोज सिंह , जिला महासचिव गुप्ता ,अनिल तिवारी ,संदीप निषाद,आयुष श्रीवास्तव , राज श्रीवास्तव ,वासुदेव सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

🕔मोहम्मद बिलाल

03-04-2022-


बहराइच 
रोज रोज पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में शिवसेना बहराइच की एक सभा घसियारीपुरा स्थित नगर कार्यालय में हुई । जिसकी अध्यक्षता शिवसेना...

Read Full Article
अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से युवक की मौत

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से युवक की मौत849

👤18-01-2022-बछरावां रायबरेली। बीते सोमवार की रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हसनगंज के पास प्रधान ढाबे के सामने एक ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। विदित हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के जीगो गांव निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र जानकी प्रसाद शुक्ला अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक से लखनऊ से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में प्रधान ढाबे के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली से उनकी टक्कर हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल जितेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य के बछरावां पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
🕔बलवंत कुमार

18-01-2022-बछरावां रायबरेली। बीते सोमवार की रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हसनगंज के पास प्रधान ढाबे के सामने एक ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत...

Read Full Article
विधायक गरिमा सिंह पर भाजपा नेता का तंज:अमेठी में रश्मि सिंह ने कहा- विधायक की नहीं चलती, मेरी तो चलती है; मैं डरा धमका के काम कराती हूं-

विधायक गरिमा सिंह पर भाजपा नेता का तंज:अमेठी में रश्मि सिंह ने कहा- विधायक की नहीं चलती, मेरी तो चलती है; मैं डरा धमका के काम कराती हूं-925

👤12-11-2021-

अमेठी में बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य रश्मि सिंह ने अपनी ही पार्टी की विधायक गरिमा सिंह पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। रश्मि सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोगों से कह रही हैं कि जिले में विधायक की नहीं चलती है, लेकिन मेरी तो चलती है। मैं डरा धमका कर काम कराती हूं।

अधिकारियों से कैसे काम कराना, मुझे पता है-

रश्मि सिंह ने कहा कि मैं विधायक नही हूं, लेकिन मेरे पास जितनी क्षमता है मैं उतना काम करती रहती हूं। पता नहीं लोग कहते हैं कि विधायक की नहीं चलती है, लेकिन मेरी तो चलती है। मैं डरा धमका के काम कराती हूं। चूंकि मेरे पिता पुलिस में थे, मेरे हसबैंड एक आईएएस अधिकारी हैं तो मुझे पता है कि अधिकारियों से कैसे काम कराना है। उनको कहां टाइट करना है। आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो यह अधिकारी फिर कहेंगे की अमेठी नहीं जाना। वहां एक रश्मि सिंह है, वो बड़ा काम कराती है।

हर क्षेत्र में काम कर रही भाजपा-

रश्मि सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का झंडा पूरे विश्व में लहराया है। ये किसी से छिपा नहीं है। अयोध्या में मंदिर बन रहा है। कश्मीर के जो हालात हैं, वो सब आप लोगों को पता हैं। भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में काम कर रही है।

2012 का विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं रश्मि सिंह-

बता दें कि रश्मि सिंह भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य के साथ-सात सोलर एनर्जी कार्पोरेशन लिमिटेड ऑफ इंडिया की स्वतंत्र निदेशक हैं। रश्मि सिंह ने 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर अमेठी से विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गायत्री प्रजापति ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में रश्मि सिंह की जगह बीजेपी से गरिमा सिंह टिकट पाने में कामयाब रहीं। चुनाव में उन्होंने जीत भी हासिल की।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

12-11-2021-


अमेठी में बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य रश्मि सिंह ने अपनी ही पार्टी की विधायक गरिमा सिंह पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। रश्मि सिंह का एक वीडियो...

Read Full Article
स्लग :- सीओ सिटी ने सड़कों पर चलने वाले लोगों को किया जागरूक यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ

स्लग :- सीओ सिटी ने सड़कों पर चलने वाले लोगों को किया जागरूक यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ657

👤10-11-2021-

 रायबरेली।प्रदेश में नवम्बर के चलते यातायात माह चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगो को सड़क पर चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है।आज इसी कड़ी में रायबरेली शहर की क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने अपने मातहतों के साथ शहर में यातायात नियमो का उल्लंघन कर रहे लोगो को जागरूक किया।इस दौरान उन्होंने हेलमेट के बिना चल रहे बाइक सवारों को गुलाब देकर उन्हें जागरूक किया।साथ ही बाइक पर दो से ज्यादा सवारी होने पर उन्होंने लोगो को चेतवानी देते हुए यातायात नियमो का पालन करने की सलाह दी।
 दरअसल यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सीओ सदर वंदना सिंह के द्वारा आज सिविल लाइन डिग्री कॉलेज चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को हिदायत दी गई और साथ ही लोगों को जो हेलमेट या सीट बेल्ट लगाकर नहीं चल रहे थे उनको गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी दिखाते हुए हिदायत दी गई कि वह हेलमेट और सीट बेल्ट लगा कर चले अन्यथा चालान किया जाएगा

🕔 बलवंत कुमार

10-11-2021-


 रायबरेली।प्रदेश में नवम्बर के चलते यातायात माह चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगो को सड़क पर चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है।आज इसी कड़ी में रायबरेली शहर की क्षेत्राधिकारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article