Back to homepage

Latest News

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत दूसरा साथी घायल

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत दूसरा साथी घायल494

👤23-10-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर तहसीनपुर टोल प्लाजा टोल ।के निकट सफीपुर के पास एक बाइक पर दो युवक सवार होकर लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रहे युवक को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत हो गई दूसरा साथी गंभीररूप से हुआ सूचना मिलने पर पहुंचे टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने दोनों घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा   जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान इलाज के दौरान एक व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया । इस मामले में पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया एक बाइक पर राजेश निवासी केशवपुर थाना सतरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार रोहित कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रसाद पता उपरोक्त दोनों युवक मेरठ से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे अज्ञात वाहन की चपेट में दुर्घटना में घायल  हो गए सूचना मिलने पर दोनों घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने राजेश उम्र लगभग  22 वर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया परिवार वालों को सूचना दे दी गई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

23-10-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर तहसीनपुर टोल प्लाजा टोल ।के निकट सफीपुर के पास एक बाइक पर दो युवक सवार होकर...

Read Full Article
सेल टैक्स विभाग ने किया दो लाख तिरसठ हजार का जुर्माना

सेल टैक्स विभाग ने किया दो लाख तिरसठ हजार का जुर्माना5

👤23-10-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल  सुचित्तागंज बाजार में वर्तन ब्यवसाई के यहाँ सेलटैक्स विभाग के छापे में लाखों की खरीद और बिक्री अबैध पाई गई। आरोप है जांच पड़ताल में बड़ी हेराफेरी सामने आई हैं।जांच के बाद विभाग ने मौके पर ही दो लाख तिरसठ हजार का जुर्माना आन लाइन जमा करवाया है। सेलटैक्स विभाग की इस औचक कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार की शाम सुचित्तागंज बाजार में सेलटैक्स विभाग की टीम ने पहुचकर ओम कुकर एवं बर्तन भंडार पर अचानक छापा मारा।करीब तीन घण्टे छानबीन के बाद पता चला कि दुकानदार द्वारा बिना किसी रसीद के लगभग 22 लाख  का वर्तन  क्रय विक्रय किया गया। उपायुक्त श्री प्रकाश यादव ने बताया कि जांच में समानों की क्रय विक्रय में हेरा फेरी पाई गईं हैं मौके पर दुकान से दो लाख तिरसठ हजार जुर्माना जमा कराया गया है आगे की कार्रवाई चल  रही है।

🕔 सुरेश सिंह

23-10-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल  सुचित्तागंज बाजार में वर्तन ब्यवसाई के यहाँ सेलटैक्स विभाग के छापे में लाखों की खरीद और बिक्री अबैध पाई गई। आरोप है जांच पड़ताल में बड़ी...

Read Full Article
103 लीटर शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार

103 लीटर शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार436

👤23-10-2024-

उन्नाव। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के कुशल नेतृत्व में  निशांत सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 पुरवा मय हमराह व थाना मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ तहसील-पुरवा अंतर्गत ग्राम नयाखेड़ा,कस्बा मौरावां, जमूरपुर व चौधरी टोला थाना मौरावां में एकबारगी दबिश देते हुए कुल 101 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 03 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में पंजीकृत किया गया।

🕔लखनऊ का अभिमान

23-10-2024-


उन्नाव। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन...

Read Full Article
पुलिस संरक्षण में बुकी जुआ माफिया बेख़ौफ़,,पुलिस अधीक्षक का खौफ समाप्त

पुलिस संरक्षण में बुकी जुआ माफिया बेख़ौफ़,,पुलिस अधीक्षक का खौफ समाप्त743

👤23-10-2024-

सदर कोतवाली क्षेत्र में दो स्थानों पर अचलगंज थाना हल्का तीन में बुकी जुआ खेल संचालित

उन्नाव। बुकी माफियाओं में और चौकियों में तैनात सिपाही पुलिस अधीक्षक के चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देकर खुला संरक्षण देकर बुकी जुआ खेल संचालित किए हुए है सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक किला चौकी क्षेत्र में सबलू बुकी माफिया सिपाही शिवपूजन यादव के नेतृत्व में शाम 8 बजे से खेल शुरू होता है सुबह 5 बजे तक संचालित होता है और सरोसी चौकी क्षेत्र में बनकटा में पुलिस की संरक्षण में रामनेश बुकी माफिया खेल संचालित किए हुए हैं जहां पर प्रतिदिन दिन कई लाख रुपए की हार जीत होती हैं और नए अपराधियों की फसल तैयार हो रही हैं।तथा अचलगंज थाना क्षेत्र के हल्का संख्या 3 में दीवान बृजेंद्र कुमार रावत प्रतिदिन एक हजार की वसूली करके सूरज उर्फ बाबा निवासी मवैया रिंकु ,अजय,निवासी बदरका बुकी जुआ खेल संचालित किए हुए हैं अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस अधीक्षक जो बुकी जुआ, सट्टा,लुटेरों के धुर विरोधी क्या ? कार्यवाही करेंगे या यू ही लोगों में साहब के कार्यशैली की चर्चा बनी हुई हैं।

जनपद में पुलिस अधीक्षक का पदभार जिस दिन से दीपक भूकर ने संभाला था बुकी जुआ माफियाओं, सट्टा माफियाओं,मादक पदार्थ तस्करो,लुटेरों तथा गौवंशी मंशा तस्करों अन्य सभी प्रकार के अपराधियों में खौफ समा गया था जो अपने कारोबार को समेट कर भाग खड़े थे तथा महकमे भी खलबली मच गई थी लेकिन धीरे धीरे लोगों और विभागीय लोगों में खौफ कम होता जा रहा ओर भ्रष्टाचार में डूबने लगे जिससे माफिया और अपराधियों से जुगल बंदी करके अपने अपने कारोबार को फैलाने लगे है जिसका जीतजागत उदाहरण सदर कोतवाली क्षेत्र की किला चौकी और सरोसी चौकी तथा अचलगंज थाना के हल्का संख्या 3 है।
जिसमें किला चौकी क्षेत्र में मात्र चौकी से 400 मीटर की दूरी पर बुकी जुआ माफिया सबलू घर के अंदर संचालित करता जो बुकी जुआ खेल वाले मकान सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर लगवा कर प्रत्येक गली में कैमरे लगवाकर निगाह बनी करवाता है जिसका संरक्षण चौकी का सिपाही शिवपूजन यादव करता है क्योंकि यह माफिया रात के अंधेरे में बुकी जुआ खिलवाता है इस लिए बेखौफ होकर संचालित करता चला आ रहा है वहीं चौकी सरोसी क्षेत्र में बनकटा के पास रामनरेश नाम का व्यक्ति पुलिस से मिला कर दिन में बुकी जुआ संचालन करता है जबकि थाना अचलगंज क्षेत्र के हल्का संख्या 3 में जगह बदल बदल कर बुकी जुआ माफिया सूरज उर्फ बाबा निवासी मवैया, रिंकु, अजय निवासी बदरका सिपाही बृजेंद्र कुमार रावत के संरक्षण में संचालित बुकी जुआ संचालित करते हैं जो प्रति दिन के हिसाब के अनुसार एक हजार रुपए का भुगतान करते हैं।अब ऐसे में साहब पर निर्भर हैं कि सिपाहियों और बुकी जुआ माफियाओं पर किस तरह से अंकुश लगाते हैं या नहीं ?



बाक्स 

क्या बोले सीओ 


उन्नाव। बीघापुर सीओ ऋषि कांत शुक्ल ने कहा सिपाही और बुकी जुआ माफियाओं पर बहुत जल्द कार्यवाही होगी और किसी भी प्रकार कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।


बाक्स
घर के भेदी लंका ढाय तो जांच होने पर भी जिम्मेदारों के हाथ क्या लगेगा

उन्नाव।जिम्मेदारों को विभाग ने सीओजी मोबाइल जारी कर रखे जिनके रिचार्ज और इंटरनेट का भी भुगतान किया जाता हैं जिसपर प्रदेश के सीएम ने भी आदेशित कर रखा है कि पत्रकारो नजदीकिया बनाकर रखे तथा सोसल मीडिया पर पैनी नजर रखते हुए गंभीरता से लेकर जांच कर कार्यवाही करे लेकिन जब घर के भेदी लंका ढाय तो जांच होने पर भी जिम्मेदारों के हाथ क्या लगेगा।

🕔लखनऊ का अभिमान

23-10-2024-


सदर कोतवाली क्षेत्र में दो स्थानों पर अचलगंज थाना हल्का तीन में बुकी जुआ खेल संचालित

उन्नाव। बुकी माफियाओं में और चौकियों में तैनात सिपाही पुलिस...

Read Full Article
 जिला पंचायत अध्यक्ष ने देखी सौ शैय्या अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं

जिला पंचायत अध्यक्ष ने देखी सौ शैय्या अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं 23

👤23-10-2024-

- कम्पोजिट विद्यालय कुचेरा में छात्र छात्राओं के शैक्षिक स्तर को परखा

- मरीजों व रसोईयों की मांगो के लिए वार्ता करने का दिया आश्वासन

अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने बुधवार को मिल्कीपुर विधानसभा के कुमारगंज सौ शैय्या अस्पताल तथा कम्पोजिट विद्यालय कुचेरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आशा देवी मंदिर पिठला कुमारगंज में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में पहुंच कर कलश यात्रा को रवाना किया। 
कुमारगंज सौ शैय्या अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों से वार्ता की। मरीजों ने सही इलाज होने के बात कही। मरीजों ने बताया कि यहां पर अल्टासाउंड की मशीन है। मरीजो ने काफी दिनों से रेडियोलाजिस्ट की तैनाती नहीं होने कारण अल्टासाउंड न होने की बात कही। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम से वार्ता कर जल्द तैनाती का आश्वासन दिया। कम्पोजिट विद्यालय कुचेरा बाजार में निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से वार्ता किया। उनके शैक्षिक स्तर को परखा। उपस्थिति कम होने पर प्रधानाध्यापिका ने बताया कि त्यौहारों के कारण छात्रों की उपस्थिति कम है। उन्होंने प्रधानाध्यापिका तथा अन्य अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों के अभिभावकों से वार्ता करें तथा व्यक्तिगत मिल कर छात्रों को ड्रेस में स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करें। जुलाई माह से रसोईयों का वेतन भुगतान न होने की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर दीपावली से पहले वेतन भुगतान करवाने का आश्वासन दिया।  
पिठला कुमारगंज में आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में कलश पूजन के उपरान्त कलश यात्रा को रवाना किया। जिसमें क्षेत्र की हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
जिला पंचायत रोली सिंह ने बताया चिकित्सा व स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में उच्चकोटि के शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, चन्द्रबली सिंह, प्रधान डीके सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भगवती सिंह सहित जिला पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

23-10-2024-


- कम्पोजिट विद्यालय कुचेरा में छात्र छात्राओं के शैक्षिक स्तर को परखा

- मरीजों व रसोईयों की मांगो के लिए वार्ता करने का दिया आश्वासन

अयोध्या।...

Read Full Article
एएनटीएफ  ड्रग विभाग पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी,दस तस्कर गिरफ्तार

एएनटीएफ ड्रग विभाग पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी,दस तस्कर गिरफ्तार360

👤22-10-2024-

आगरा। में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशीली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। एएनटीएफ टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के दस तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से नशीली दवाएं, रॉ मटीरियल मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है। आगरा यूनिट के एसीपी आपरेशनल इरफान नासिर 
खान के निर्देशन में एएनटीएफ आपरेशन यूनिट आगरा जोन, पुलिस कमिश्नरेट और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने सिकंदरा थाना क्षेत्र में फैक्ट्री में छापा मारा। इसी फैक्ट्री से अंतरराज्यीय गिरोह के दस तस्करों को गिरफ्ता भी किया गया। टीम को फैक्ट्री से नकली अल्प्राजोलम, अल्प्रासेफ, अल्जोसेल टेबलेट, ट्रामाडोल, प्राक्सीवेल कैप्सूल की कार्टन मिले हैं। इसके अलावा फिनिश्ड और सेमी फिनिश्ड माल, पैकिंग मटीरियल, उपकरण आदि भी मिले हैं। इन सभी की अनुमानित कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिसमें से मैन्यूफैक्चरिंग मशीनरी की कीमत लगभग तीन करोड़ 50 लाख और दवाओं की कीमत चार करोड़ 50 लाख रुपये है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पिछले चार महीने से सिंडिकेट बनाकर फैक्ट्री चला रहे थे। दवाएं बनाने के लिए कच्चा माल, मशीनरी और पैकेजिंग मटीरियल उप्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्‍ली आदि से लाते थे। विजय गोयल और नरेंद्र शर्मा द्वारा मैन्यूफैक्चरिंग, लेबलिंग, सीलिंग, पैकिंग का स्टोरेज कर देश के कई बाजारों में बिक्री के लिए भेजी जाती थी। अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग सिकंदरा और जगदीशपुरा में भी फैक्ट्री चला चुके हैं। हर छह महीने में गोदाम और लेबर बदल देते थे। 

इन लोगों को किया गिरफ्तार

नरेंद्र शर्मा, विजय गोयल, अमित पाठक, अशोक कुमार, भोला कुशवाह, शिवकुमार कुशवाह, जितेंद्र कुशवाह, आलोक कुशवाह, रविकांत, लोकेंद्र कुशवाह सभी आगरा के रहने वाले हैं। विजय गोयल, नरेंद्र शर्मा पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

🕔tanveer ahmad

22-10-2024-


आगरा। में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशीली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। एएनटीएफ टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के दस तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके...

Read Full Article
मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव अनुमोदित

मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव अनुमोदित920

👤22-10-2024-

देवरिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी  प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त नागरिकों / मतदाताओं एवं जन प्रतिनिधियों, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के अध्यक्ष एवं मंत्रियों को अवगत कराया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में अवस्थित 336-रुद्रपुर, 337-देवरिया, 338-पथरदेवा, 339-रामपुर कारखाना, 340-भाटपार रानी, 341-सलेमपुर (अ०जा०) एवं 342-बरहज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। 
              संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय/तहसील मुख्यालय पर प्रकाशित मतदेय स्थल की सूची का निरीक्षण किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

22-10-2024-


देवरिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी  प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त नागरिकों / मतदाताओं एवं जन प्रतिनिधियों, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय...

Read Full Article
पराली न जलाएं, जुर्माने से बचें : डीएम

पराली न जलाएं, जुर्माने से बचें : डीएम256

👤22-10-2024-

सैटेलाइट से होगी निगरानी, साथ ही विशेष टीम भी करेगी निगरानी

जनपद में 7 एग्रीगेटर एफपीओ करेंगे पराली की खरीद

पराली निस्तारण के वैकल्पिक प्रबंधन करें किसान : डीएम

देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जिले के समस्त किसानों से अनुरोध  किया है कि वे फसल कटाई के बाद खेतों में बचे हुए फसल अवशेष (पराली) को न जलाएं। पराली जलाने से खेत की उर्वरकता प्रभावित होती है और इससे निकलने वाला धुआं पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ मानव और पशुओं के स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। इसके अतिरिक्त, पराली जलाने पर शासन द्वारा अर्थदंड का प्रावधान भी किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कृषि भूमि का क्षेत्रफल 2 एकड़ से कम होने पर ₹2500, 2 से 5 एकड़ के बीच होने पर ₹5000, और 5 एकड़ से अधिक होने पर ₹15000 प्रति घटना का जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए किसानों को पराली जलाने से बचने की सलाह दी गई है। पराली का प्रबंधन करने के लिए बायोडीकंपोजर और अन्य कृषि यंत्रों का उपयोग किया जा सकता है। किसान खेत में पानी भरकर बायोडीकंपोजर और प्रति हेक्टेयर 40 किलोग्राम यूरिया का छिड़काव कर सकते हैं। इससे पराली धीरे-धीरे सड़कर मिट्टी को उपजाऊ बना देगी, जिससे गेहूं, चना, मटर, मसूर, सरसों आदि फसलों की बुवाई बेहतर तरीके से की जा सकेगी। पराली प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए जैव उर्जा नीति-2022 के अन्तर्गत जनपद में 7 एग्रीगेटर एफपीओ नामित की गयी है। पूर्वाचल पोल्ट्री प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड देसही देवरिया वेदव्यास सिंह (मोबाइल नंबर 9415384772), ओम किसान फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड देवरिया हीरालाल गुप्ता (मोबाइल नंबर 7704865692), देवरिया गौरीबाजार मशरूम प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड गौरीबाजार श्री राम समूझ साहनी (मोबाइल नंबर 9551040687), भलुअनी मशरूम प्रोड्यूसर ग्रोवर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड भलुअनी  कृष्णकान्त चतुर्वेर्दी,  सुपीरियर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड पथरदेवा अनिसुर्रहमान वारसी (मोबाइल नंबर 8808802212), जानकीनाथ कृष्णनन्दन फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड पथरदेवा केशव प्रताप शाही (मोबाइल नंबर 9792866626),  आकर्षण एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड गौरीबाजार गुरूदयाल निषाद (मोबाइल नंबर 9936134486) पर सम्पर्क कर अपने पराली को विक्रय कर अवशेष से लाभ प्राप्त कर सकते है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सैटेलाइट के माध्यम से खेतों की निगरानी की जा रही है। यदि किसी खेत में पराली जलाते हुए पाया गया, तो कृषि और राजस्व विभाग की टीम द्वारा जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पराली जलाने वाले किसानों पर निर्धारित अर्थदंड लगाया जाएगा। इसके लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण करेंगी। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे पराली जलाने की बजाय, इसे प्रबंधित कर मृदा की उर्वरकता बनाए रखें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

22-10-2024-


सैटेलाइट से होगी निगरानी, साथ ही विशेष टीम भी करेगी निगरानी

जनपद में 7 एग्रीगेटर एफपीओ करेंगे पराली की खरीद

पराली निस्तारण के वैकल्पिक...

Read Full Article
LDA सआदतगंज व तालकटोरा क्षेत्र में 02 अवैध निर्माण सील किये गये

LDA सआदतगंज व तालकटोरा क्षेत्र में 02 अवैध निर्माण सील किये गये 132

👤22-10-2024-

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने तालकटोरा व सआदतगंज क्षेत्र मेें 02 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये।  प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि फैज, शब्बू व अन्य द्वारा तालकटोरा में पत्थर कटा चौराहे के पास लगभग 1800 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से दो मंजिला व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा यासीन व अन्य द्वारा सआदतगंज में नजमा प्लाजा के सामने लगभग 1600 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दो मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त दोनोें निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता रवि प्रकाश द्वारा दोनों भवनों को सील कर दिया गया।

🕔tanveer ahmad

22-10-2024-


लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन जोन-7 की...

Read Full Article
प्रभु राम हैं समाज के सर्वश्रेष्ठ आदर्श…डॉ अमित सिंह चौहान

प्रभु राम हैं समाज के सर्वश्रेष्ठ आदर्श…डॉ अमित सिंह चौहान459

👤22-10-2024-

0 55 वर्षों से चल रही रामलीला में उमड़ती है भारी भीड़

सोहावल अयोध्या- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम संपूर्ण विश्व के आदर्श हैं। साक्षात ईश्वर होने के बाद भी उन्होंने मानव रूप धारण कर जिस प्रकार सरलतापूर्वक जीवन यापन किया। वो युगों-युगों तक समाज को सीख देता रहेगा। यह बातें बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने मुबारकगंज चौराहे पर आयोजित 9 दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के दौरान कहीं। अमित ने कहा कि प्रभु श्री राम का चरित्र धैर्यशीलता का सबसे अच्छा उदाहरण है। आज के इस समय में मनुष्य में धैर्य की कमी पाई जाती है, जो व्यक्ति के लिए कई समस्याएं खड़ी कर देती है। ऐसे में राम जी का जीवन धैर्य का एक उत्तम उदाहरण है। जब माता कैकेयी ने राम जी को 14 वर्ष का वनवास का आदेश दिया तब राम जी ने इसे पूरे धैर्य के साथ स्वीकारा। वहीं, समुद्र पर सेतु तैयार करने के लिए तपस्या की। इसके साथ ही जब माता सीता को पुनः वन में जाना पड़ा तब श्री राम ने राजा होते हुए भी संन्यासी की तरह जीवन व्यतीत किया। इसी तरह एक आदर्श पुत्र होने के साथ-साथ राम जी एक आदर्श भाई का भी उत्तम उदाहरण हैं। आज के इस कलयुग में धन संपत्ति के लिए जब भाई, भाई का दुश्मन बन जाता है। ऐसे में वनवास के दौरान राम जी के भाई भरत उन्हें वापिस अयोध्या लेने आए तो उन्होंने माता-पिता की आज्ञा को ही सर्वोपरि रखा और राजपाट भरत को ही सौंप दिया। अतः हम लोगों को आज के समय  में प्रभु श्री राम के जीवन से तमाम सीख लेकर उसे अपने जीवन में उतारने की ज़रूरत है, जिससे हमारा जीवन सरल हो सके। ज्ञातव्य हो कि मुबारकगंज में उक्त रामलीलाका मंचन   पिछले 55 वर्षों से सन् 1969 से हो रहा है। इस वर्ष हो रहे राम लीला के मंचन में राम की भूमिका में आदित्य पांडेय, लक्ष्मण की भूमिका में आदित्य सिंह सहित अन्य कलाकार प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष संजीव सिंह व प्रबंधक सुनील सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

22-10-2024-


0 55 वर्षों से चल रही रामलीला में उमड़ती है भारी भीड़

सोहावल अयोध्या- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम संपूर्ण विश्व के आदर्श हैं। साक्षात ईश्वर होने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article