Back to homepage

Latest News

बुकी जुंआ खेल रहे 07 अभियुक्त गिरफ्तार, जुंआ राशि 16,300/- रु0 बरामद

बुकी जुंआ खेल रहे 07 अभियुक्त गिरफ्तार, जुंआ राशि 16,300/- रु0 बरामद973

👤02-10-2023-

उन्नाव। थाना अचलगंज पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे 07 अभियुक्तों को जुंआ राशि 16,300 रु0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि उ0नि0 रवि शंकर मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा ग्राम सुपासी डेरा में जुंआ खेल रहे अभियुक्तगण ,मो0चांद पुत्र गुरूवचन,बड्डक्के पुत्र नशरूल्ला  नि0गण ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज,अशोक कुमार पुत्र मिथिलेश कुमार ,अंकित कुमार पुत्र जागेश्वर ,चन्द्रपाल पुत्र स्व0 रामपाल,नि0गण ग्राम सुपासी ,मोनू दीक्षित पुत्र रजनीश दीक्षित,सुशील कुमार पुत्र जटाशंकर वाजपेयी नि0गण ग्राम बदरका को माल फड़ से 12,000 रुपया व जामा तलाशी से 4300 रुपया, 52 अदद ताश के पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 216/2023 अन्तर्गत धारा 13 सार्वजनिक जुंआ अधि0 पंजीकृत किया गया।

🕔राजेश कुमार

02-10-2023-


उन्नाव। थाना अचलगंज पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे 07 अभियुक्तों को जुंआ राशि 16,300 रु0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि उ0नि0 रवि शंकर मिश्रा मय हमराह फोर्स...

Read Full Article
उपनिदेशक कृषि ने रागी की फसल का निरीक्षण किया

उपनिदेशक कृषि ने रागी की फसल का निरीक्षण किया557

👤02-10-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।विकासखंड मिल्कीपुर के राजस्व ग्राम इसौलीभारी में मोटा अनाज रागी की फसल का निरीक्षण उपकृषि निदेशक अयोध्या डॉक्टर संजय कुमार त्रिपाठी ने किया। किसान राजेंद्र कुमार यादव को कुछ माह पहले किसान कल्याण केंद्र मिल्कीपुर से श्रीअन्न (मोटा अनाज)का बीज निःशुल्क दिया गया था जिसमें किसान ने रुचि दिखाते हुए रागी की खेती को वैज्ञानिक तरीके से किया।निरीक्षण के समय किसान ने अगले वर्ष रागी की खेती का रकबा बढ़ाने का वादा किया तथा गांव में अधिक से अधिक किसानों को मोटे अनाज की बुवाई के लिए प्रेरित करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के समय डॉ संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा किसान को रागी से बनने वाले विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं उसके औषधीय गुण तथा उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वो के बारे में भी बताया।निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि राम सुभाय,बीज भंडार प्रभारी डॉ अवधेश कुमार,सुशीला कुमारी,अर्जुन कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

02-10-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।विकासखंड मिल्कीपुर के राजस्व ग्राम इसौलीभारी में मोटा अनाज रागी की फसल का निरीक्षण उपकृषि निदेशक अयोध्या डॉक्टर संजय कुमार त्रिपाठी ने किया।...

Read Full Article
राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई369

👤02-10-2023-

उन्नाव। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के पावन अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, शासकीय भवनों एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रभात फेरी, स्वच्छता जागरूकता रैली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली, एक युद्व नशे के विरूद्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठियां, रक्तदान शिविर आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों में गाॅधी जीवन दर्शन पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, वहीं सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
कलेक्टेट में आयोजित गाॅधी जयन्ती समारोह में महात्मा गाॅधी व शास्त्री जी के चित्र पर डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किये गये तथा गाॅधी जी के प्रिय भजन ’’वैष्णव जन तो तैने कहिए जी, पीर पराई जाने रे’’ एवं ’’रघुपति राघव राजा राम’’ की मनमोहक रामधुन का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा गाॅधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। डीएम ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस दिन हमारे देश की दो महान विभूतियों का जन्म हुआ है। इन्हीं की वजह से आज हमें गर्व से जीवन जीने का मौका मिला है। इसके लिए हम अपने महापुरूषों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होने कहा कि अंग्रेजों से आजादी दिलाकर हमारे महापुरूषों ने हमें एक सुन्दर भविष्य दिया है, हमे महापुरूषों द्वारा सुझाए गये रास्ते पर चलकर एक अच्छे एवं समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना है। हम सभी बहुत सौभाग्यशाली है जो हमे स्वतंत्र भारत में जीने का अवसर मिला है। हम सभी को अपने पद व अपनी क्षमता के अनुसार निर्भीकता व निरन्तरता के साथ कार्य करना चाहिए। हमे किसी भी प्रकार का भेद-भाव नही करना चाहिए। सभी लोग अपने कार्य व व्यवहार से अपनी पहचान बनायंे और सच्ची निष्ठा से कार्य करें। अपनी जीवन शैली में गाॅधी दर्शन को ढालंे, यही हम सबकी बापू को सच्ची श्रृद्धान्जलि होगी। इस मौके पर एडीएम (वि/रा0) नरेन्द्र सिंह ने कहा कि गाॅधी जी ने पूरे विश्व को सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाया। समाज के प्रति गाॅधी जी का दृष्टिकोण हर वर्ग के उत्थान का था। वह नशा मुक्त भारत चाहते थे, क्योंकि नशा शरीर को नष्ट करने के साथ-साथ अर्थतन्त्र को तोड़ता है एवं सामाजिक स्तर को भी गिराता है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह ने कहा कि गाॅधी जी की कथनी और करनी में अन्तर नही था। वह दूसरों को वही कार्य करने के लिए प्रेरित करते थे, जिस पर वह स्वयं अमल करते थे। 
गाॅधी जयन्ती के अवसर पर जनपदवासियों को स्वच्छता, बालिका शिक्षा एवं नशामुक्ति का सन्देश देने के उद्देश्य से कलेक्टेट परिसर से जिलाधिकारी द्वारा बालिका जागरूकता रैली एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। 
इस अवसर पर नगर मजिस्टेट अरूणमणि तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार सहित समस्त कलेक्टेट भवन में स्थित कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

02-10-2023-


उन्नाव। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के पावन अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, शासकीय भवनों एवं शैक्षणिक...

Read Full Article
माखी रेप कांड,की कूटरचित षड्यंत्र का खेल शुरू हो चुका इस बार बेस कीमती भूमि है,,परंतु इस बार एक विधायक का भू माफिया और दूसरी ओर भी विधायक

माखी रेप कांड,की कूटरचित षड्यंत्र का खेल शुरू हो चुका इस बार बेस कीमती भूमि है,,परंतु इस बार एक विधायक का भू माफिया और दूसरी ओर भी विधायक954

👤02-10-2023-

उन्नाव। सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम दरबारी खेड़ा निवासी किसान के विधायक उत्पीड़न से परेशान होकर जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा सुनवाई ना करने पर घर के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था जिसकी पीड़िता की पत्नी लिखी तहरीर में भगवंत नगर विधानसभा के विधायक और एक अधिवक्ता सहित कई लोगों को नामित कर पुलिस को दी थी जिसपर पुलिस के अनुसार जांच प्रचलित है जांच के बाद तथ्यों के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जबकि लोगों में चर्चा जिस तरह से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को युवती को सामने खड़ा करके सत्तादल के नेताओं ने राजनैतिक प्रतिद्वंदिता निकालते हुए फंसा दिया था दोनो परिवार बर्बाद हो गए उसी भांति इस घटना में भी एक सत्तादल के विधायक का पार्टनर भू माफिया सड़क किनारे भूमि हथियाने के लिए खेल खेल रहा हैं क्योंकि उसी भूमि का भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उसके सहयोगी का पहले से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट है जो वर्तमान समय में वह भूमि बेस्किमती है इस लिए भू माफिया दांव पेंच लगाकर भूमि हथियाना चाह रहा था।जो मात्र 15 वर्षो में ही अरबों खरबों की चल अचल संपत्ति का स्वामी बन गया है जिसकी अरबों रुपए की अचल संपत्ति दर्जनों करीबियों के नाम भी एग्रीमेंट या रजिस्ट्री करवा रखी है जनपद ही गैर जनपदों तथा गैर प्रांतों में भी है।


आप लोगों को ज्ञात हो कि कई दिन पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरबारी खेड़ा निवासी कैलाश पुत्र तेजराम ने एक सप्ताह पूर्व घर के पीछे पेड़ से फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर लिए था जिसपर मृतक की पत्नी ने लिखित तहरीर में भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक व अधिवक्ता सहित कई लोगों पर भूमि को लेकर प्रताड़ित करने और कई आरोप लगाते हुए पुलिस को दी थी जिसपर पुलिस के अनुसार जांच में निकले तथ्यों के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही थी जिसको लेकर पीड़ित बेवा सभी जिम्मेदारों की चौखट पर माथा टेकते घूम रही हैं।
वही जानकर लोगों में चर्चा है कि भाजपा विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर के साथ भाजपा की नेताओं और जनप्रतिनियो द्वारा कूटरचित राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते अपना वर्चस्व कायम करने के कारण कुछ तथाकथित पत्रकारों से जुगल बंदी करके एक वर्ष पूर्व यानी की 2017 से माखी गांव निवासी लोगों से विवाद चल रहा था उसके एक वर्ष बाद 2018 में जेल में बंदी युवती के पिता की मौत होते हैं आग में घी डाल कर चिंगारी को शोलो में तब्दील कर दिया था सुर्खियो के शिखर तक पहुंचते ही न्यूज चैनलों की मुरादे पूरी होने लगी फिर क्या मीडिया ट्रायल शुरू कर दिया था जिसमें विधायक को आजीवन कारावास की सजा हो गई उसी तरह फिर एक बार गरीब किसान परिवार के सहारे खेल शुरू कर दिया गया है इस बार गरीब की वह भूमि है जो सड़क किनारे औधोगिक क्षेत्र में होने कारण बेशकीमती है जिसपर उसी भाजपा के विधायक के काले कारनामों और कारोबार का हिसाब किताब रखने का व वही संचालित करने वाले अपराधिक और अवैध खनन, तथा भू माफियाओ का जनपदीय आका बन बैठा है जो भू माफिया ने जनपद ही नहीं गैर जनपदों तथा गैर प्रांतों में भी अरबों खरबों रुपए की चल अचल सम्पत्ति अर्जित कर चुका है जिसमें कानून से बचने के लिए अपने अधिनस्त रहने वाले गुर्गों के नाम एग्रीमेंट तथा रजिस्ट्री करवा कर क्रय विक्रय करने का कारोबार करता है लोगों में यह भी चर्चा है गरीबों मजबूरो बेबस मध्यमवर्गीय अशिक्षित लोगों के साथ सरकारी भूमियों पर फर्जी तरीके से अभिलेखीय कोरम पूरा कर प्लाटिंग कर कार्य करता है यह भू माफिया पंद्रह वर्ष पूर्व मामूली अपराधिक कृत्यों में संलिप्त था जैसे ही प्रथम बार विधायक बनते ही एक स्लाटर हाउस पर हमलाकर माहवारी औधोगिक कंपनियों के संचालकों से गुंडा टैक्स वसूलने लगा था दूसरी बार विधायक बने पर वही पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनी फिर क्या ...........? रात दोगुना दिन चार गुना काले कारोबार अंबर बेल की तरह बढ़ता जा रहा हैं लेकिन दुबारा पार्टी का ही विधायक टारगेट में आ चुका है जिसके विषय में बताया जाता है भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक से बिक्री करके एग्रीमेंट हो चुका था जिसकी वर्तमान भूमि की कीमत बहुत अधिक बढ़ चुकी उसी के चलते विवाद शुरू हो चुका था जिसका लाभ उठाने के लिए नेता जी का भू माफिया बैक डोर से हवा दे रहा है देखने वाली बात होगी कि अपने मकसद में कौन कामियाब होगा।


बाक्स

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा काला धन अवैध रूप से एकत्र करने वाले के रूप में आयेगा

उन्नाव।यदि सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस (मुख्य न्यायाधीश )की निगरानी में सीबीआई, ईडी के द्वारा चल अचल सम्पत्तियो की जांच हो जाए तो कई हजार करोड़ रूपए का काला धन खुलकर सामने आ जायेगा जो उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा काला धन और अवैध रूप से एकत्र करने वाले के रूप में सबके सामने आ जाएगा।

🕔tanveer ahmad

02-10-2023-


उन्नाव। सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम दरबारी खेड़ा निवासी किसान के विधायक उत्पीड़न से परेशान होकर जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा सुनवाई ना करने पर घर के बाहर फांसी...

Read Full Article
प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग नोडल अधिकारी बी एल मीणा की मौजूदगी में स्वच्छता पखवाड़ा मे सम्मिलित

प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग नोडल अधिकारी बी एल मीणा की मौजूदगी में स्वच्छता पखवाड़ा मे सम्मिलित 665

👤02-10-2023-

नवाबगंज उन्नाव। नवाबगंज ब्लॉक परिसर में सोमवार को  2अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के सफाई कर्मियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया जिस में बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में 1 घंटे के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया था प्रधानमंत्री के आवाहन पर  सफाई कर्मियों के साथ स्वयंसेवी लोगो ओर संस्थाएं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
 राज्य सरकार के सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव बी एल मीणा ने  ब्लॉक मुख्यालय में  स्वच्छता को लेकर  सफाई कर्मियों को
 क्षेत्र के सफाई कर्मियों  सम्मानित किया बोले भारत की नई पहचान स्वच्छ और सुंदर भारत  की तौर पर  जाती है  की जाती है उत्तर प्रदेश की स्थिति भी  अब  स्वच्छता और सफाई की ओर निरंतर प्रगति की ओर बढ़ चला है 
वही कार्यक्रम में पहुंचे नवाबगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख वा अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अरुण सिंह ने संबोधन के दौरान बोले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर प्रदेश के लोगों द्वारा प्रत्येक कार्यक्रमों में जिस तरीके से आम जनमानस की सहभागिता रहती है  वो  राष्ट्र निर्माण में अग्रणी है जब मैं नवाबगंज का ब्लॉक प्रमुख था केंद्र सरकार द्वारा नवाबगंज ब्लॉक को योजनाओं का क्रियान्वयन हो या  क्षेत्र को स्वच्छ रखना हो सब में ब्लॉक नवाबगंज अव्वल रहा था वही ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम  में मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज उप जिला अधिकारी हसनगंज नवीन चंद्र खंड विकास अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीना  जी, समाजसेवी रवि सिंह ,उमेश राठौर ,आशीष सिंह, राहुल लोधी, कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी मनोज कुमार द्वारा किया गया,  कई अन्य सम्मिलित हुए।

🕔राजेश कुमार

02-10-2023-


नवाबगंज उन्नाव। नवाबगंज ब्लॉक परिसर में सोमवार को  2अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के सफाई कर्मियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित...

Read Full Article
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी एवं समता भोज आयोजित

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी एवं समता भोज आयोजित962

👤02-10-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर के चमनगंज बाजार स्थित सुकनादेवी सुखराज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी एवं समता भोज का आयोजन किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  मिल्कीपुर सपा विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद शामिल हुए।उन्होंने अपने संबोधन में महात्मा गांधी को एक संपूर्ण विचारधारा बताया कहा कि उनके नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर स्वतंत्रता हासिल किया है।उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने में जितना योगदान पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,राजेंद्र लाहिड़ी,सरदार भगत सिंह का है उतना ही योगदान अशफ़ाकउल्ला खान का भी है।मौजूदा सरकार लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखकर देश के सभी नागरिकों को सम्मान एवं अधिकार दिलाया है जिसे कुछ दक्षिणपंथी समूह समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे समूहों को मौजूदा सरकार का अघोषित संरक्षण प्राप्त है। समाजवादी विचारधारा के लोग गांधी जी के आदर्शों पर चलकर ऐसे लोगों का डटकर मुकाबला करें और संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें।गोष्ठी कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार खान एवं जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन यदुनाथ यादव तथा अध्यक्षता स्वामीनाथ यादव ने किया।कार्यक्रम के अंत में गोष्ठी में मौजूद सैकड़ो लोगों के लिए समता भोज का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष लालचंद चौरसिया,शिक्षक नेता उमा प्रसाद यादव,  मौलिक अधिकार पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कंचन यादव,राजकुमार यादव,मुमताज अहमद,नौशाद अहमद,जनकराम,सालिक राम बौद्ध,दातादीन यादव,डॉ अनिल यादव,मौलाना करीम,मुलायम सिंह यादव,मुकेश गौतम,साईंचरण,राजेंद्र शर्मा,करमराज रावत,जंग बहादुर यादव, संदीप यादव, दूधनाथ यादव,डॉ राजेश यादव,राम आनंद यादव,हरिश्चंद्र यादव, एडवोकेट महेश कुमार,राजेश यादव,राजनाथ यादव,राजकुमार यादव, शिव नारायण बीडीसी,मधुसूदन सिंह, सुरेंद्र यादव,एडवोकेट प्रमोद कुमार यादव, हृदयराम यादव,शिब्लू खान,संतराम मास्टर, डॉ वेद प्रकाश यादव,मोहम्मद नियाज खान राघवेन्द्र यादव,डॉ अंशुमान यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

02-10-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर के चमनगंज बाजार स्थित सुकनादेवी सुखराज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी एवं समता...

Read Full Article
कस्बा फतेहपुर का ऐतिहासिक जुलूस मदहे सहाबा पूरी शानो शौकत एवं शांति से निकाला गया

कस्बा फतेहपुर का ऐतिहासिक जुलूस मदहे सहाबा पूरी शानो शौकत एवं शांति से निकाला गया318

👤28-09-2023-

मौलाना हबीब कासमी ने परचम कुसाई कर जुलूस रवाना किया

फतेहपुर बाराबंकी।  कस्बा फतेहपुर मे 12 रबीउल अव्वल के मौके पर निकलने वाला जुलूस मदहे सहाबा पूरी शानो शौकत एवं शांति से निकाला गया। जुलूस मे सभी धर्मों के लोग ने सम्मिलित होकर आपसी भाईचारे का पैगाम दिया।
अंजुमन मुस्लिम आना फंड द्वारा निकाले जाने इस जुलूस को अंजुमन कार्यालय पर शहर इमाम मौलाना हबीब कासमी ने परचम कुसई कर रवाना किया।
इस मौके पर मौलाना हबीब ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि जुलूस मे मोहम्मद साहब  की शान में नात ए पाक और दुरूद भेजने के साथ नमाजों का भी एहतिमाम करें क्योंकि नमाज हुजूर ए पाक की आंखों की ठंडक  है। जुलूस मे ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी को तकलीफ पहुंचे।जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होते हुए सतबुर्जी मस्जिद के सहन मे समाप्त हुआ। जुलूस का स्वागत करने के लिए विभिन्न स्थानों पर लोगों ने स्टाल लगाकर जुलूस में सम्मिलित अंजुमनों का स्वागत किया और मिठाई और शील्ड भेंट की। मुख्यरूप से जामा मस्जिद के पास मो शाहिद सिद्दीकी,फय्यजपुरा मे उबैद मेडिकल स्टोर,मस्तान रोड चौराहे पर हाजी शकील चूड़ी वाले मस्तान रोड पर जुनैद सिद्दीकी और नगर पंचायत फतेहपुर चेयरमैन इरशाद अहमद कमर के आवास पर चेयरमैन,उपजिलाधिकारी फतेहपुर पवन कुमार,अधिशाषी अभियंता विनय शंकर अवस्थी एवं सभासदों ने मिस्ठान के साथ अवार्ड अंजुमनों को भेंट किए।इसी तरह बेलहरा चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने अंजुमनों का स्वागत कर शील्ड भेंट की।इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा एवं नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा व्यापक रूप से सफाई व्यवस्था की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, इंस्पेक्टर फतेहपुर, चौकी इंचार्ज,अंजुमन मुस्लिम आना फंड अध्यक्ष एडवोकेट मो असलम,सेक्रेट्री अहमद सईद,कोषाध्यक्ष डा जमालुद्दीन,समाजसेवी डा समर सिंह,व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन,महामंत्री मो वहीद,शाकिर बहलिमी,हाजी एजाज,कबीर खान, बिशन सिंह,प्रियंक शर्मा,संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

28-09-2023-


मौलाना हबीब कासमी ने परचम कुसाई कर जुलूस रवाना किया

फतेहपुर बाराबंकी।  कस्बा फतेहपुर मे 12 रबीउल अव्वल के मौके पर निकलने वाला जुलूस मदहे सहाबा पूरी...

Read Full Article
आईजी रेंज ने जुलूसो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

आईजी रेंज ने जुलूसो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए715

👤28-09-2023-
उन्नाव। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज, लखनऊ द्वारा जनपद में किया गया जुलूसों  बाराबफात के दृष्टिगत निकलने वाले जुलूसों का निरीक्षण किया गया  के संदर्भ में तरुण गॉबा पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज लखनऊ द्वारा सिद्धार्थ शंकर मीना, पुलिस अधीक्षक व दीपक कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी पुरवा के साथ थाना पुरवा के मोहल्ला दही गड़ी व थाना मौरावां के मोहल्ला काजीगड़ी में चल रहे जुलूसों का निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक पुरवा एवं प्रभारी निरीक्षक मौरावां को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

🕔राजेश कुमार

28-09-2023-

उन्नाव। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज, लखनऊ द्वारा जनपद में किया गया जुलूसों  बाराबफात के दृष्टिगत निकलने वाले जुलूसों का निरीक्षण किया गया  के संदर्भ में तरुण गॉबा...

Read Full Article
लूटकांड घटना में पीड़ित युवक के मामा का लड़का ही निकला लूट का साजिशकर्ता

लूटकांड घटना में पीड़ित युवक के मामा का लड़का ही निकला लूट का साजिशकर्ता943

👤28-09-2023-

तीन शातिर लुटेरे लूट के 10 लाख 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार

लूट में प्रयोग की गई SUV कार, एक वैगनआरकार, दो तमंचे मय चार कारतूस व 07 मोबाइल फोन बरामद

स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, थाना दही पुलिस व थाना हसनगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया लूटकांड की घटना का खुलासा

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम, थाना हसनगंज पुलिस एवं थाना दही पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/27.09.2023 को थाना हसनगंज क्षेत्रांतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घटित लूट की घटना का 24 घण्टे के अंदर खुलासा करते हुए साजिशकर्ता ममेरे भाई सहित तीन शातिर लुटेरों को कब्जे से लूट के कुल 10 लाख 50 हजार रुपये, लूट में प्रयुक्त SUV कार UP 78 DD 0501 व एक अन्य वैगन आर कार UP 32 RN 8648, 02 अदद तमंचा 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 07 अदद मोबाइल फोन्स बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।


मालूम हो कि प्लाइवुड व्यापारी अशोक पाल पुत्र देवीप्रसाद निवासी ग्राम आसत मोहिद्दीनपुर थाना बांगरमऊ उन्नाव द्वारा थाना हसनगंज पर तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 26.09.23 को मेरा मुनीम शोभित मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी कस्बा बांगरमऊ जिला उन्नाव जो अपने दोस्त सुधीस कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी गौरड्या खुर्द आसत मोहिद्दीनपुर के साथ काम के लिए लखनऊ गया था। लखनऊ से मेरा मुनीम शोभित उपरोक्त रुपये 1498000/- लेकर एक प्राइवेट गाडी SUV UP78 DD 0501 से बांगरमऊ आ रहे थे। जिसमें पहले से ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति थे जिन्होंने आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा को पार करते ही हमारे मुनीम और उसके साथी से मारपीट की तथा रुपये छीन लिये और मेरे मुनीम व उसके दोस्त को उतार दिया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0 304/23 धारा 394 भा0दं0वि0 बनाम उपरोक्त कार सवार तीन अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसओजी, सर्विलांस व अन्य टीमों को शक्रिय किया गया। 24 घण्टे के अंदर स्वाट प्रभारी निरीक्षक देवी प्रसाद तिवारी मय हमराह टीम, प्रभारी निरीक्षक हसनगंज राजेश सिंह, थानाध्यक्ष दही अनुराग सिंह मय हमराह फोर्स एवं सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. बीरु सिंह चन्देल उर्फ धीरू पुत्र राजा सिंह नि0 ग्राम इटारा थाना सचेन्डी कानपुर नगर 2. निखिल अवस्थी पुत्र नरेश अवस्थी नि0 ग्राम जहानपुर थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर को लूट के 07 लाख रुपये व अवैध 02 अदद तमंचे 12 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस व  06 अदद मोबाइल फोन तथा  घटना मे प्रयुक्त गाड़ी SUV UP 78 DD 0501 को बरामद किया गया तथा मौके पर कुलदीप सिंह शेष लूटे हुए रुपये लेकर पुलिस को देखकर भागा,  जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया परन्तु भागने में सफल रहा  । पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि  घटना का षड़यंत्र नवीन बाजपेयी पुत्र रजनीश बाजपेयी नि0 रसूलपुर रुरी थाना बेहटामुजावर के द्वारा अपने साथी कुलदीप सिंह चन्देल पुत्र पप्पू सिंह चन्देल नि0 ग्राम जामू थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर के साथ रची थी तथा नवीन बाजपेयी जो अपने हिस्से के  साढे तीन लाख रुपया लेकर अपनी गाड़ी वैगन आर UP 32 RN 8648  से घर चला गया है  । इस सूचना पर थाना हसनगंज पुलिस टीम द्वारा नवीन बाजपेयी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गय, जिसके कब्जे से लूट के 03.50 लाख रुपये व वैगन आर कार UP 32 RN 8648  तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है । पूछताछ में नवीन बाजपेयी द्वारा बताया गया कि शोभित मिश्रा मेरी बुआ का लड़का है, मैने ही कुलदीप सिंह चन्देल व उनके साथियों के साथ इस लूट की घटना का षड़यंत्र रचा था तथा मेरे द्वारा ही शोभित द्वारा लाये जा रहे रुपयों की  सूचना दी गयी थी व उसी सूचना पर कुलदीप व उनके साथीगण द्वारा शोभित व सुधीस को मारपीट कर 14 लाख 98 हजार रुपये लूटे थे । अभियुक्तगण से बरामद की गयी दोनो चार पहिया गाड़ियों को सीज किया गया तथा साक्ष्य संकलन तथा लूट के रुपयों की बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411/120 बी भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्तगण  1. बीरु सिंह चन्देल उर्फ धीरू पुत्र राजा सिंह नि0 ग्राम इटारा थाना सचेन्डी कानपुर नगर 2. निखिल अवस्थी पुत्र नरेश अवस्थी नि0 ग्राम जहानपुर थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर के कब्जे से बरामद हुए अवैध तमंचो व कारतूस के आधार पर इनके विरुद्ध क्रमशः  मु0अ0सं0 305/23  व 306/23 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 के अभियोग पंजीकृत कराये गये । शेष फरार लुटेरे कुलदीप की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

🕔राजेश कुमार

28-09-2023-


तीन शातिर लुटेरे लूट के 10 लाख 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार

लूट में प्रयोग की गई SUV कार, एक वैगनआरकार, दो तमंचे मय चार कारतूस व 07 मोबाइल फोन बरामद

स्वाट...

Read Full Article
शान से निकला जुलूसे मोहम्मदी

शान से निकला जुलूसे मोहम्मदी219

👤28-09-2023-

नातिया कलाम मुकाबले में विजई छात्रों को भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया पुरस्कृति

फ़ोटो = नातिया प्रतियोगिता में विजय छात्र को पुरस्कृत करते कृष्ण कुमार पांडे

 सोहावल  अयोध्या= सोहावल तहसील क्षेत्र के बडागांव में मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में ग्राम शहजौरा मदरसा इस्लामिया हशमतिया से बड़गांव बाजार तक जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान शहजौरा मदरसा हासमतिया के छात्रों ने नातिया कलाम की प्रतियोगिता की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू ने प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आवेश राजा को, द्वितीय पुरस्कार चाणक्य परिषद के पदाधिकारी कप्तान तिवारी ने,मुजाहिद राजा को, तृतीय पुरस्कार पूर्व प्रधान राजेंद्र गोस्वामी ने अब्दुल अदिल को वितरित किया।
      इस मौके पर मस्जिद के इमाम हाफिज नियाज अहमद, मदरसा प्रधानाचार्य मौलाना नौशाद साहब, मदरसा के सदर मोहम्मद जबिर, प्रबंधक मोहम्मद रफीक,जुनेद आलम,दीदार अब्बास राजू मलिक,मोहम्मद कफील खजांची,,टीचर मोहम्मद रिजवान,मोहम्मद तस्लीम, मोहम्मद अतीक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

28-09-2023-


नातिया कलाम मुकाबले में विजई छात्रों को भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया पुरस्कृति

फ़ोटो = नातिया प्रतियोगिता में विजय छात्र को पुरस्कृत करते कृष्ण कुमार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article