Back to homepage

Latest News

: स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार आपको जीवन में हौसला देंगे

: स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार आपको जीवन में हौसला देंगे899

👤05-07-2020-
\r\nनई दिल्ली । हमारे देश में कई ऐसे महापुरूष हुए हैं, जिनके जीवन और विचार से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता है। इन्‍हीं में से एक हैं स्‍वामी विवेकानंद। उनका सन 1863 को हुआ था। आज यानी 4 जुलाई को स्वामी विवेकानंद के स्मृति दिवस के मौके पर हम उनके अनमोल विचारों को आपके साथ साझा कर रहे हैं। स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था। आपके बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। \'स्वामी विवेकानंद\' नाम उनको उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने दिया था। अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मलेन में आपने भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया, तथा वेदांत दर्शन का प्रसार पुरे विश्व में किया। आपने समाज के सेवा कार्य के लिए रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि जिस पल मुझे यह ज्ञात हो गया कि हर मानव के हृदय में भगवान हैं तभी से मैं अपने सामने आने वाले हर व्यक्ति में ईश्वर की छवि देखने लगा हूं और उसी पल मैं हर बंधन से छूट गया। हर उस चीज से जो बंद रखती है, धूमिल हो जाती है और मैं तो आजाद हूं। अपने ज्ञानमय विचारो से सभी को प्रभावित किया। आइए जानते हैं स्वामी विवेकानंद के ऐसे अनमोल विचार, जो आपको जीवन में हौंसला देंगे। 
🕔 एजेंसी

05-07-2020-
\r\nनई दिल्ली । हमारे देश में कई ऐसे महापुरूष हुए हैं, जिनके जीवन और विचार से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे...

Read Full Article
 खाने की इन चीज़ों से रहें दूर, तो जल्द कंट्रोल हो जाएगी शुगर!

खाने की इन चीज़ों से रहें दूर, तो जल्द कंट्रोल हो जाएगी शुगर!459

👤01-07-2020-नई दिल्ली ।  इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामीर से जूझ रहा है। ये एक ऐसा संक्रमण है, जो किसी को भी अपना शिकार बना सकता है। खासकर जो लोग पहले से दिल की बीमारी, डायबिटीज़, बीपी जैसी किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उनके लिए कोरोना वायरस जोखिम भरा साबित हो सकता है। इनमें से डायबिचीज़ एक ऐसी समस्या है जिसे कंट्रोल में रखा जा सकता है।  डायबिटीज़ एक ऐसी बीमारी है जो भारत में तेज़ी से आम समस्या बनती जा रही है। पिछले साल हुई एक रिसर्च के मुताबिक, साल 2030 तक भारत में करीब 9.8 करोड़ लोग टाइप-2 डायबिटीज़ से पीड़ित होंगे, जो आने वाले समय में भारतीयों के लिए महामारी का रूप ले लेगा।    डायबिटीज़ एक ऐसी बीमारी है जिसका समय से इलाज न हो तो इससे दिल की बीमारी, कई अंगों की क्षति और अंधापन जैसी गंभीर स्वास्थ्य सम्स्याएं हो सकती हैं। डायबिटीज़ के साथ रहना बेहद मुश्किल है और ऐसा सिर्फ एक डायबेटिक मरीज़ के साथ ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से कठिन हो जाता है।\r\nलेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने आपको एक साधारण जीवन दूर रखें। बल्कि आप सेहमंद लाइफस्टाइल अपनाने की ज़रूरत होती है। चूंकि, मधुमेह में अन्य स्वास्थ्य मुद्दों के साथ-साथ हृदय रोग, स्ट्रोक, अंधापन, किडनी फेलियर और ऐम्प्यटैशन का ख़तरा बढ़ जाता है, इसलिए ये बेहद महत्वपूर्ण है कि आप स्वस्थ आहार ही खाएं।\r\nडायबिटीज़ डाइट 
🕔 एजेंसी

01-07-2020-नई दिल्ली ।  इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामीर से जूझ रहा है। ये एक ऐसा संक्रमण है, जो किसी को भी अपना शिकार बना सकता है। खासकर जो लोग पहले से दिल की बीमारी, डायबिटीज़,...

Read Full Article
नेपोटिज्म डिबेट के बीच आलिया भट्ट ने 'सड़क 2' का पोस्टर शेयर करने के बाद ट्विटर पर उठाया ये कदम

नेपोटिज्म डिबेट के बीच आलिया भट्ट ने 'सड़क 2' का पोस्टर शेयर करने के बाद ट्विटर पर उठाया ये कदम606

👤01-07-2020-नई दिल्ली l आलिया भट्ट ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म \'सड़क 2\' का पहला पोस्टर शेयर किया था। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया हैं। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद सोशल मीडिया पर शोबिज में भाई-भतीजावाद और पक्षपात पर बहस फिर से शुरू हो गई है। इसके चलते बॉलीवुड के अधिकांश स्टार किड्स संदेह के घेरे में आ गए हैं। ऑनलाइन बड़ी ट्रोल का शिकार हो रही आलिया भट्ट सहित कई बॉलीवुड सितारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद करने का निर्णय लिया हैं। हाल ही में आलिया ने ट्विटर पर \'सड़क 2\' फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था, लेकिन उन्हें अपने ट्वीट के कमेंट सेक्शन को बंद करना पड़ा। फिल्म निर्माता महेश भट्ट की हिट फिल्म सड़क की दूसरी किस्त \'सड़क 2\' है, यह अपनी शुरुआत से ही खबरों में है। 29 जून को फिल्म निर्माता की बेटी आलिया भट्ट जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं ने ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ फिल्म के पहले टीज़र पोस्टर को साझा किया। पोस्टर साझा करने के बाद उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ी घोषणा भी की। फ्लॉप फिल्म कलंक का हिस्सा रही आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग के चलते आलिया ने फिल्म के बारे में ट्वीट के कमेंट सेक्शन को म्यूट कर दियाl महेश भट्ट की फिल्म को भी ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया था। आलिया के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, करीना कपूर, अनन्या पांडे और रिया चक्रवर्ती सहित कई कलाकारों ने भी ट्रोल से दूर रहने के लिए अपने पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया हैं।
🕔 एजेंसी

01-07-2020-नई दिल्ली l आलिया भट्ट ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म \'सड़क 2\' का पहला पोस्टर शेयर किया था। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया हैं।...

Read Full Article
ड्वेन जॉनसन एक पोस्ट से कमाते हैं 7 करोड़, जानिए प्रियंका चोपड़ा की कमाई

ड्वेन जॉनसन एक पोस्ट से कमाते हैं 7 करोड़, जानिए प्रियंका चोपड़ा की कमाई909

👤01-07-2020-नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर की गयी एक पोस्ट से कोई कितना कमा सकता है? इतना कि रकम सुनकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। जितनी फीस हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स एक फ़िल्म करने के लिए लेते हैं, हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन उतनी रकम इंस्टाग्राम पर सिर्फ़ एक पोस्ट करके कमा लेते हैं। सोशल मीडिया कंपनी हॉपर एचक्यू डॉटकॉम ने इंस्टाग्राम पर कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज़ की सालाना लिस्ट Instagram Rich List 2020 जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक ड्वेन पहले नंबर पर हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से 1,015,000 डॉलर यानि लगभग 7.4 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। मिरर ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, चार साल में पहली बार है, जब कोई कर्दाशियां या जेनर ने टॉप नहीं किया। जॉनसन की कमाई में 15 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि सोशलाइट बिज़नेसमैन कायली जेनर की कमाई में 22 फीसदी गिरावट आयी है। \r\nइंस्टाग्राम पर ड्वेन जॉनसन का द रॉक के नाम से एकाउंट है और उनके 188 मिलियन फॉलोअर्स हैं। प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, लारा दत्ता, अथिया शेट्टी, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ उन्हें फॉलो करते हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नम्बर 28वां है। प्रियंका एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 2,89,000 डॉलर यानि 2 करोड़ रुपये से अधिक कमाती हैं। प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 54.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्हें फॉलो करने वालों में अमिताभ बच्चन से लेकर वरुण धवन तक शामिल हैं। प्रियंका ने ड्वेन के साथ बेवॉच फ़िल्म से हॉलीवुड फ़िल्मों डेब्यू किया था। प्रियंका के पति निक जोनस ने भी ड्वेन के साथ जुमानजी सीरीज़ की फ़िल्मों में काम किया है। 
🕔 एजेंसी

01-07-2020-नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर की गयी एक पोस्ट से कोई कितना कमा सकता है? इतना कि रकम सुनकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। जितनी फीस हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स एक फ़िल्म करने के लिए...

Read Full Article
आलिया भट्ट, संजय दत्त स्टारर भी ओटीटी पर होगी रिलीज, मुकेश भट्ट बोले- सर्वाइव करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं

आलिया भट्ट, संजय दत्त स्टारर भी ओटीटी पर होगी रिलीज, मुकेश भट्ट बोले- सर्वाइव करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं508

👤29-06-2020-नई दिल्ली एक के बाद एक बड़े बैनर की फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही है। गुलाबो-सिताबो के बाद अब आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क-2 भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है, लेकिन अब फिल्म प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है। महेश भट्ट की फिल्म सड़क की सीक्वल सड़क-2 10 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन सिनेमाघर बंद होने से पूरा शेड्यूल बदल गया है। अब मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। मुकेश भट्ट ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी है और बताया है कि उनके पास अब कोई ऑप्शन नहीं बचा था। मुकेश भट्ट ने पीटीआई को बताया, \'कोविड-19 के केसेज घटने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में क्या आपको लगता है थियेटर्स खुलेंगे? और अगर खुल भी जाते हैं और सड़क 2 रिलीज कर दी जाती है, तो भी क्या लोग फिल्म देखने आएंगे? लोगों को अपना पर बचाना है। आज जिंदगी ज्यादा जरूरी है। सड़क 2, 1991 में आई फिल्म सड़क का सीक्वल है, जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त नजर आए थे। ये बड़ी स्क्रीन्स के लिए बनाया गया एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था, लेक‍िन अब सर्वाइव करने के लिए निर्माताओं को डिजिटल रिलीज के साथ ही जाना पड़ेगा।\' मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए मजबूर हूं, क्योंकि नजदीकी समय में थ‍िएटर्स के खुलने की कोई उम्मीद नहीं है। यहां बचे रहने के लिए यही बेस्ट है, जिसे मैं कर सकता हूं। कुछ चीजे हैं, जिन्हें आप चॉइस से नहीं, बल्कि मजबूरी में करते हो। यही एक ऑप्शन बचा है, यही सबसे आसान है।\' बता दें कि इससे पहले कई फिल्में थियेटर की बजाय ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं।\r\nवहीं, मुकेश भट्ट ने यह भी कहा कि \'ओटीटी पर फिल्में रिलीज होने का ये मतलब नहीं है क‍ि थ‍िएटर्स बंद हो जाएंगे। लोगों को आउट‍िंग चाहिए और बड़े स्क्रीन का एंटरटेनमेंट मजेदार होता है। ये टेंपररी फेज है। हमें इसे समझना होगा और नाराज होना या एक-दूसरे को नीचा नहीं दिखाना चाहिए। बल्क‍ि हमें एक दूसरे को हिम्मत देनी चाहिए।\'
🕔 एजेंसी

29-06-2020-नई दिल्ली एक के बाद एक बड़े बैनर की फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही है। गुलाबो-सिताबो के बाद अब आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क-2 भी ओटीटी...

Read Full Article
रात को सोने से पहले इन टिप्स को अपनाकर नजर आएं जवां और खूबसूरत

रात को सोने से पहले इन टिप्स को अपनाकर नजर आएं जवां और खूबसूरत890

👤28-06-2020-असमय चेहरे पर नजर आने वाली झुर्रियों की वजह से आप नजर आने लगी हैं उम्रदराज और इससे आपकी खूबसूरती हो रही है फीकी। तो घबराने की नहीं है जरूरत। बस इसके लिए आपको सोते वक्त कुछ स्किनकेयर टिप्स फॉलो करने की ज़रूरत है। इससे ना सिर्फ आपको फाइन लाइन्स और झुर्रियों से राहत मिलेगी, बल्कि आप स्किन बनेगी हेल्दी और खूबसूरत।\r\nआई क्रीम है ज़रूरी\r\nआंखों के पास की स्किन काफी पतली होती है। यहीं वजह है कि झुर्रियां और फाइन लाइन्स सबसे पहले यहां नज़र आती हैं. इसलिए ये ज़रूरी होता है कि आप सोते वक्त एक अच्छी आई क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे इन्हें न्यूट्रिशन मिलता है और ये परेशानी दूर होती है। विटामिन ई, ए या सी वाले आई क्रीम या सीरम चुनें।\r\nकरें फेस मसाज\r\n 
🕔 एजेंसी

28-06-2020-असमय चेहरे पर नजर आने वाली झुर्रियों की वजह से आप नजर आने लगी हैं उम्रदराज और इससे आपकी खूबसूरती हो रही है फीकी। तो घबराने की नहीं है जरूरत। बस इसके लिए आपको सोते वक्त कुछ...

Read Full Article
दिमाग को शांत करने के साथ ही आपकी सेहत का भी ख्याल रखते हैं ये योगासन

दिमाग को शांत करने के साथ ही आपकी सेहत का भी ख्याल रखते हैं ये योगासन237

👤28-06-2020-योग करने के दौरान हमें कुछ आसन करने होते हैं और कई बार गहरी सांसें भी लेनी होती हैं। ये क्रियाएं हमारे पैरासिम्पैथेटिक नवर्स सिस्टम को सक्रिय कर देती हैं, जिससे हमारा शरीर और मन रिलैक्स होने लगता है। योग के दौरान शरीर से टेंशन दूर होने लगती है जबकि मांसपेशियां रिलैक्स होने लगती हैं। पैरासिम्पैथेटिक नव्र्स सिस्टम के सक्रिय होने से एंड्रोफिंस को रिलीज़ होने में मदद मिलती है, इन्हें हैपी हार्मोन्स भी कहा जाता है। योगासन के अभ्यास और प्राणायाम में सांस लेने और छोडऩे से स्ट्रेस और एंग्ज़ायटी को दूर रखने में काफी हद तक मदद मिलती है।\r\n\r\n\r\nउत्थित त्रिकोणासन\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nइस आसन में ट्विस्ट के साथ ही स्ट्रेचिंग को शामिल किया जाता है। उत्थित त्रिकोणासन न सिर्फ रीढ़ की हड्डी को खोलने में बल्कि एंग्ज़ायटी को दूर करने में भी मदद करता है। इसे करने के लिए एकदम सीधे खड़े हो जाएं। पैरों में गैप बनाएं। अब दाएं हाथ को ज़मीन पर रखते हुए बाएं हाथ को एकदम सीधा रखने का प्रयास करें। इस अवस्था में 30 सेकंड तक रुकें। ठीक दूसरे हाथ से भी करने का प्रयास जारी रखें। \r\nधनुरासन\r\nयह आसन न सिर्फ शोल्डर्स बल्कि सीने, और गर्दन की मांसपेशियों को भी एक्सपेंड करने में मदद करता है। यह पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों और पीठ को मज़बूत बनाता है और शरीर की कोर स्ट्रेंथ\r\nको स्ट्रॉन्ग बनाने में मददगार है।\r\nदंडासन\r\nयह आसन शरीर में कोर स्ट्रेंथ विकसित करने में मदद करता है। इसका अभ्यास पहली नज़र में आसान दिख सकता है। लेकिन सांसों को नियमित रूप से लेने और छोडऩे के साथ ही रीढ़ की हड्डी को सीधा रखने में का$फी ज़ोर लगाना पड़ता है। \r\nएक बार जैसे ही आप इस आसन को करना बंद करते हैं, रीढ़ पुरानी स्थिति में वापस आ जाती है। इसके साथ ही सारा स्ट्रेस और तनाव भी कम करने में मदद मिलती है। इस बेसिक से दिखने वाले आसन को करने से स्ट्रेस को कम किया जा सकता है। इसे कम से कम तीन बार दोहराएं।\r\nशवासन\r\nशवासन, एंग्ज़ाइटी और डिप्रेशन को दूर करने के लिए किए जाने वाले योगासनों में से सबसे बेहतर है। शवासन न सि$र्फ शरीर बल्कि दिमाग को ज़बरदस्त आराम देता है। कठिन वर्कआउट में आमतौर पर स्ट्रेचिंग, ट्विस्टिंग, कांट्रैक्टिंग और मसल्स की इवर्टिंग शामिल होती है। ऐसे योगासन के बाद शरीर को रीचार्ज करने के लिए आराम बेहद ज़रूरी है। किसी भी तरह की हाई इंटेंसिटी वर्कआउट या योग के बाद शवासन का अभ्यास ज़रूर करना चाहिए। महज़ 5-10 मिनट शवासन का अभ्यास करने से ही पूरे शरीर को एनर्जी मिल जाती है। योग से शरीर के नर्वस सिस्टम में ढेर सारी न्यूरोमस्क्युलर इनफॉर्मेशन पहुंचती है। इसे करने के लिए सीधे लेट जाएं। पैरों के बीच में थोड़ा गैप रखें। दोनों हाथों को भी फैलाएं। सिर एकदम छत की ओर होना चाहिए।\r\n\r\n
🕔 एजेंसी

28-06-2020-योग करने के दौरान हमें कुछ आसन करने होते हैं और कई बार गहरी सांसें भी लेनी होती हैं। ये क्रियाएं हमारे पैरासिम्पैथेटिक नवर्स सिस्टम को सक्रिय कर देती हैं, जिससे हमारा शरीर...

Read Full Article
अभिनव कोहली ने पत्नी श्वेता तिवारी और बेटी पलक के खिलाफ लड़ाई में इनका किया आभार व्यक्त

अभिनव कोहली ने पत्नी श्वेता तिवारी और बेटी पलक के खिलाफ लड़ाई में इनका किया आभार व्यक्त924

👤25-06-2020-\r\nनई दिल्ली l पिछले कुछ दिनों से अभिनेता अभिनव कोहली पत्नी श्वेता तिवारी और सौतेली बेटी पलक तिवारी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर विस्फोटक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। श्वेता तिवारी पति अभिनव कोहली पर कुछ गंभीर आरोप लगाकर अलग हो गई थीं। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी एक पत्र लिखा थाl इसमें कहा गया था कि वह अभिनव के हाथों घरेलू हिंसा का शिकार हुई थी। आरोपों के आधार पर अभिनव कोहली को गिरफ्तार भी कर लिया गया था और उन्होंने दो दिन जेल में भी बिताए। अब हालांकि विवाद समाप्त हो गया हैl अभिनव ने श्वेता और पलक को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ चौंकाने वाले पोस्ट शेयर करना शुरु कर दिया हैं और अपने हालिया पोस्ट में उन्होंने उन सभी को धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनका समर्थन किया है। अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके पोस्ट पर मिले संदेशों का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर उनके पक्ष में हैं और वे श्वेता और पलक के खिलाफ बातें कह रहे हैं। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, \'मेरे बच्चे को एक सामान्य बचपन देने के लिए मेरी लड़ाई में मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद।\' कुछ फॉलोअर श्वेता तिवारी के समर्थन में भी हैं। इन सबकी शुरुआत अभिनव ने फहमान खान के साथ श्वेता का एक वीडियो पोस्ट करते हुए की। बाद में उन्होंने यह भी साबित करने की कोशिश की कि वे अभी भी पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं क्योंकि वे सभी काम एक साथ कर रहे हैं। न्होंने पलक के ओपन लेटर के बारे में भी बात की, जो अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट से गायब है। इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट में अभिनव ने एक संदेश का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया हैl इसमें उन्होंने पूरे सीन का वर्णन किया है और अपने पक्ष को स्पष्ट करने के लिए श्वेता और पलक के बारे में पोस्ट कर रहे हैं।
🕔 एजेंसी

25-06-2020-\r\nनई दिल्ली l पिछले कुछ दिनों से अभिनेता अभिनव कोहली पत्नी श्वेता तिवारी और सौतेली बेटी पलक तिवारी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर विस्फोटक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। श्वेता...

Read Full Article
पोस्टमार्टम में सुसाइड की पुष्टि के बाद सुशांत के दोस्त संदीप सिंह से पूछताछ

पोस्टमार्टम में सुसाइड की पुष्टि के बाद सुशांत के दोस्त संदीप सिंह से पूछताछ9

👤25-06-2020-नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें उनकी सुसाइड की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस की पूछताछ जारी है। गुरुवार को मुंबई पुलिस ने सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाकर उनके बयान दर्ज़ किये। संदीप फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं और सुशांत के करीबियों में रहे हैं। सुशांत ने 14 जून को अपने आवास पर सुसाइड कर ली थी। उनके पास से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला, जिसकी वजह से कई सवाल अनुत्तरित रह गये हैं। हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया कि सुशांत छह महीनों से डिप्रेशन में थे और इसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस सुशांत के केस में निजी कारणों के अलावा व्यावसायिक दुश्मनी के एंगल से भी छानबीन कर रही है। इसी क्रम में अब तक 22 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इनमें सुशांत का नौकर, घर वाले, कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, मुकेश छाबड़ा और सिद्धार्थ पिठानी शामिल हैं।  सुशांत के निधन के बाद संदीप सिंह ने पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करवाने में काफ़ी मदद की थी। संदीप, सुशांत के पुराने जानकारों में शामिल हैं। सुशांत की पहली गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से भी संदीप की अच्छी दोस्ती थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लम्बी पोस्ट के ज़रिए सुशांत के साथ अपनी दोस्ती और संबंधों को याद किया था।  सुशांत सिंह राजपूत के निधन से हर कोई हैरान है। शॉक में भी हैं। सोशल मीडिया में सुशांत की मौत को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस ने इसके पीछे नेपोटिज़्म और बॉलीवुड की पॉलिटिक्स को भी ज़िम्मेदार मान रहे हैं। सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।
🕔 एजेंसी

25-06-2020-नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें उनकी सुसाइड की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस की पूछताछ जारी है। गुरुवार को मुंबई पुलिस ने...

Read Full Article
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग को लेकर दीपिका पादुकोण ने कही थीं ये बात

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग को लेकर दीपिका पादुकोण ने कही थीं ये बात307

👤20-06-2020-नई दिल्ली l फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में आत्महत्या कर ली हैंl इसके चलते पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैंl फैंस उनके पुराने वीडियो निकालकर उन्हें शेयर कर रहे है और सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहे हैंl अब दीपिका पादुकोण का एक थ्रो वीडियो वायरल हो रहा हैंl इसमें वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सराहना कर रही हैं। सुशांत के जाने के बाद से दीपिका लोगों को डिप्रेशन का असली मतलब भी बता रही है। एक टॉक शो में दीपिका पादुकोण को सुशांत की प्रशंसा करते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका कह रही है कि सुशांत अच्छा अभिनेता है। 14 जून रविवार को बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बेडरूम में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। उनका परिवार, प्रशंसक, मित्र और नेटिज़ेंस सुशांत को कुछ थ्रोबैक फोटो और वीडियो के माध्यम से उन्हें याद कर रहे हैं। कल शाम SSR के करीबी दोस्त और बॉलीवुड निर्माता संदीप सिंह ने दिवंगत अभिनेता और उनकी पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर की। इसके अलावा सुशांत की पुरानी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर अपनी जगह बनाये हुए हैं और यह दर्शाता है कि उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं थीं। इस बीच मुंबई पुलिस सुशांत की आत्महत्या मामले की जांच कर रही है। वह सुशांत के करीबी लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें उनकी कुक, नौकर, करीबी दोस्त महेश शेट्टी, 3 बहनों, पिता, रिया चक्रवर्ती और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा शामिल हैंl  
🕔 एजेंसी

20-06-2020-नई दिल्ली l फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में आत्महत्या कर ली हैंl इसके चलते पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैंl फैंस उनके पुराने वीडियो निकालकर उन्हें शेयर कर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article