Back to homepage

Latest News

सपा की किसान-नौजवान-पटेल यात्रा का श्रावस्ती में हुआ भाव्य स्वागत

सपा की किसान-नौजवान-पटेल यात्रा का श्रावस्ती में हुआ भाव्य स्वागत78

👤31-08-2021-
लखनऊ। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में समाजवदी पार्टी की किसान-नौजवान- पटेल यात्रा मंगलवार को बहराइच से श्रावस्ती पहुंची। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। श्रावस्ती में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की हवा चल रही है। जनता बदलाव चाहती है। प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में महंगाई चरम पर है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के  दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। किसान, नौजवान, गरीब बेहाल है। कोरोना काल में लोगों की नौकरी और रोजगार छिन गया। जनता पहले से परेशान है। बढ़ी मंहगाई से जनता त्रस्त है। लोग भुखमरी के कगार पर है। सरकार सिर्फ हवाई बातें करती है। पटेल ने कहा कि इस सरकार ने पांच साल में एक भी विकासक  का कार्य नहीं किया। रंग और नाम बदलने का विकास मानती रही। उन्होंने कहा कि आज देश में सब कुछ महंगा हो गया है। बस किसानों की फसल सस्ती है। इसमें बिचौलियों की मौज है। किसान को फ सल का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार प्रदेश की भोली-भाली जनता को गुमराह कर रही है। यह सबसे झूठी पार्टी है। भाजपा जनता से किए वादे पूरे नहीं किये। उन्होंने कहा कि किसान-नौजवान-पटेल यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। सपा की नीतियां जनहित में है। सपा सरकार में किसानो, नौजवानों सभी वर्गों के लिए काम हुए। सपा जो कहती है, वह करती है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

31-08-2021-
लखनऊ। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में समाजवदी पार्टी की किसान-नौजवान- पटेल यात्रा मंगलवार को बहराइच से श्रावस्ती पहुंची। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत...

Read Full Article
मनरेगा कर्मियों ने धरना देकर दिया बीडीओ को ज्ञापन

मनरेगा कर्मियों ने धरना देकर दिया बीडीओ को ज्ञापन379

👤12-07-2021-

उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना सोहावल विकासखंड कार्यालय पर दिया गया धरने के बाद मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सोहावल रशेष गुप्ता को सौंपा गया धरने में मुख्य रूप से अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पांडेय रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हौसला प्रसाद ,तकनीकी सहायक  श्री विजय शंकर पांडेय,धीरेंद्र पांडेय कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज पाल रोजगार सेवक लीलेश सिंह, सैलेंद्र तिवारी, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे!

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

12-07-2021-


उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना सोहावल विकासखंड कार्यालय पर दिया गया धरने के बाद...

Read Full Article
यमुना पर 500 करोड़ खर्च,फिर भी यमुना मैली

यमुना पर 500 करोड़ खर्च,फिर भी यमुना मैली236

👤09-07-2021-


मथुरा।श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में मोक्षदायिनी पतित पावनी यमुना आज भी प्रदूषित है । नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 500 करोड़ खर्च होने के बाद भी यमुना की स्थिति जस की तस है यमुना शुद्धिकरण को लेकर आज तक अनेकों बार आंदोलन हुए लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है यमुना की दयनीय दशा को देखकर श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते यमुना प्रदूषण मुक्त नहीं हो पाई है चुनावों में अपनी वैतरणी पार करने के लिए यमुना शुद्धिकरण का वायदा तो किया जाता है लेकिन निर्वाचित होने के बाद अपने किये हुए वायदे को भूल जाते हैं प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद लोगों को यमुना प्रदूषण की आस जगी थी लेकिन यमुना की स्थिति वैसी ही बनी हुई है । नमामि गंगे योजना के अंतर्गत यमुना को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए 500 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च हो चुकी है उसके बाद भी यमुना आज भी मैली है । बताया जाता है कि कोसी ड्रेन से गिरने वाले नाले नालियों का पानी,वृंदावन के नालों एवं मसानी नाले का पानी आज भी यमुना में प्रभावित हो रहा है प्रदेश के उर्जा मंत्री एवं मथुरा वृंदावन सीट से बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा ने घोषणा की है कि अक्टूबर तक यमुना में गिरने वाले सभी नाले नालियां बंद हो जाएंगे अब देखना है कि उनकी यह घोषणा कहां तक सार्थक सिद्ध होती है । मां यमुना की दुर्दशा को देखकर यमुना भक्त बेहद आहत हैं ।यमुना शुद्धिकरण के लिए शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा जब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा यमुना प्रदूषण मुक्त नहीं की जा सकती है । कुछ सामाजिक संस्थाओं द्वारा अगस्त माह से अमन सिंह की भी घोषणा की गयी है ।

🕔परवेज़ अहमद

09-07-2021-



मथुरा।श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में मोक्षदायिनी पतित पावनी यमुना आज भी प्रदूषित है । नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 500 करोड़ खर्च होने के बाद भी यमुना की स्थिति...

Read Full Article
बडा सवालः असल मुद्दों से नजर चुराते जिम्मेदार!

बडा सवालः असल मुद्दों से नजर चुराते जिम्मेदार!889

👤09-06-2021-


 विश्व पर्यावरण दिवस पर बडे पैमाने पर हुए हवन यज्ञ के कार्यक्रम ।

 एक दिन की कवायद से कितना हुआ लाभ, मूल समस्या से हट गया ध्यान ।

जल भंडारण तंत्र और जल श्रोतों को बचाना बडी चुनौती ।
 
फोटो अडींग में पौधा रोपड करते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

मथुरा। विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद में जगह जगह हवन कार्यक्रम हुए। एक दिन की इस कावायद से वातावरण को कितना  लाभ हुआ यह समझना और समझाना मुश्किल है। निश्चित ही हवन कार्यक्रमों से लाभ हुआ है। जो नुकसान हुआ वह यह कि जिम्मेदारों को इस कावायद की आड में उन तमाम सवालों से बच निकलने का मौका मिल गया, जिनके जबाव इस अवसर पर दिये जाने चाहिए थे। अलस मुद्दों से न केवल प्रशासन भाग रहा है। 
जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल भी कन्नी काट रहे हैं। जनपद के अधिकांश तालाबा पौखर खत्म हो चले हैं। जल भंडारण का पूरा सिस्टम फेल हो गया है। वृक्षारोपण से लेकर खाद्यपदार्थों के प्रदूषण तक, तो आस्था से लेकर कृषि प्रदूषण तक कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

तीन साल में रोपे गये 70 लाख पौधे, 70 हजार भी नहीं बचा पाये
पिछले तीन साल में सरकार की ओर से जनपद में पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत सात लाख से अधिक पौधे रोपये गये हैं। यह काम सरकारी विभागों के जिम्मे रहा है। विगत वर्ष से सरकारी विभागों को ही रोपे गये पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई। इससे पहले महकमे पौधा रोपते थे और देखभाल की जिम्मेदारी वन विभाग की थी। सरकारी विभाग को अपने कुल बजट का दो प्रतिशत पौधों की देखरेख पर खर्च करने की छूट दी गई है। बावजूद इसके तीन साल में रोपे गये 70 लाख में से 70 हजार पौधे भी विभाग बचा नहीं पाया है। हालांकि सरकारी आंकडों की गवाही हकीकत से बिल्कुल जुदा है।

जल श्रोतों पर कब्जे के लिए हो रहे खूनी संघर्ष
 थाना बल्देव क्षेत्र के गांव नगला वरी में पोखर खुदाई को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष हो गया। विवाद के दौरान जमकर पथराव हुआ। गोली कांड में राशन डीलर धर्म सिंह की मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गांव में एक पोखर की खुदाई करा था। पोखर के अधिकांश हिस्से पर कब्जा हो गया है।
जनपद में सरकार की ओर से नये तालाब खुदवाये जा रहा है। तालाबों का संरक्षण हो रहा है। कागजी आंकडे बेहद लुभावने हैं लेकिन धरातल पर हालात बेहद खराब हैं। मथुरा के 11 ब्लाॅक में से चार डार्क जोन में चले गये हैं। जबकि दो ब्लाॅक डार्क जोन के करीब है। भूगर्भीय जलस्तर लगातार गिर रहा है। धार्मिक महत्व के कुछ कुंड और तालाबों पर करोडों रूपये खर्च कर प्रशासन जल संरक्षण का दायित्व निभाता रहा । इसके उलट हकीकत यह है कि पिछले एक दशक में गांवों में बने आधे से ज्यादा तालाब अपना अस्तित्व खो चुके हैं। जो जल भंडारण का मूल श्रोत थे।
वाटर बाॅडीज को निगल गईं सरकारी योजनाएं
वाटर बाॅडीज को खुद सरकारी योजनाएं ही निगल गई हैं। तो सरकारी मशीनरी के साथ मिल कर माफिया ने इनका अस्तित्व खत्म कर दिया है। शहर के आसपास और शहर के अंदर के सभी तालाब खत्म हो गये हैं। कई एकड में फैली शहर की सबसे बडी पन्ना पौखर का अस्तित्व भी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
दूध के नाम पर जहर पी रहा शहर
मथुरा, वृंदावन, गोवर्धान, गोकुल, बल्देव आदि तीर्थ स्थलों पर साल भर तीर्थ यात्रियों की आवाजाही रहती है। यह संख्या करोडों होती है। गोवर्धन के मुडिया मेला में ही 70 से 80 लाख लोगों के परिक्रमा करने के दावे जिला प्रशासन विगत वर्षों में करता रहा है। कोरोनाकाल में लाॅकडाउन और मंदिरों के बंद रहने से श्रद्धालुओं की आवाक कम रही है। श्राद्धालुओं की संख्या लाखों में हो या करोडों में उनके दूध और दूसरे दुग्ध उत्पदों की पूर्ती जनपद में उत्पादित दूध से ही होती रही। यहां दूध की न कभी कमी पडती है और न बहुतायत होती है। दूध हर वक्त जरूरत के मुताबिक उपलब्ध रहता है। यानी यहां बडे पैमाने पर सिंथेटिक दूध बाजार में हमेशां रहता है।

यमुना प्रदूष्ण पर बोलने वाले साध गये मौन
यमुना प्रदूषण पर पिछले करीब दो दशक से हायतौबा मची है। पिछली सरकारांे में यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कई योजनाओं पर करोडों रूपये बहाये जा चुके हैं। वर्तमान में नमामि गंगे योजना के तहत पैसा बहाया जा रहा है। यमुना की हालत बद से बदतर होती चली गई है। पिछले कुछ सालों में अंतर यह आया है कि यमुना प्रदूषण मुक्ति को लेकर चीखने वाले मौन साध गये हैं।

रसायनों से जहरीली हुई खेती
प्रदूषण में खेती में उपयोग हो रहे रसायनों का मुद्दा बडा हो चला है। चिंता का सबब यह है कि रासायनिक पदार्थों का उपयोग लगातार बढ रहा है। कृषि विशेषज्ञ दिलीप यादव कहते हैं कि खरपतवार नष्ट करने के लिए उपयोग किये जा रहे रसायन जैव विविधता को कम कर रहे हैं, साथ ही खेती को जहरीला भी बना रहे हैं। जिन समस्याओं से मानव श्रम के जरिये निपटा जा सकता है उनके लिए भी जहरीले रसायनों का उपयोग किया जा रहा है।

जल से जमीन तक के सहेत बिगडी
जनपद में भूगर्भीय जल लगातार नीचे जा रहा है।
फ्लोराइड युक्त पानी बडी समस्या बन गया है। यानी पानी में फ्लोराइड की मात्रा बढी है। इससे कई क्षेत्रों में लोग गंभीर बीमारियों की चपेट मेें आये हैं। अभी तक खारे पानी की समस्या थी जो अब जहरीले पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।

🕔परवेज़ अहमद

09-06-2021-



 विश्व पर्यावरण दिवस पर बडे पैमाने पर हुए हवन यज्ञ के कार्यक्रम ।

 एक दिन की कवायद से कितना हुआ लाभ, मूल समस्या से हट गया ध्यान ।

जल भंडारण...

Read Full Article
कारोबारियों ने कहा 7 जून के बाद बिना आदेश के खोल देंगे दुकानें, लॉकडाउन से हुआ बहुत नुकसान

कारोबारियों ने कहा 7 जून के बाद बिना आदेश के खोल देंगे दुकानें, लॉकडाउन से हुआ बहुत नुकसान123

👤02-06-2021-बाजारों की बंदी को लेकर अब लखनऊ के कारोबारियों की नाराजगी बढ़ने लगी है। सीएम, डिप्टी सीएम और जिलाधिकारी से गुहार लगाने के बाद भी बाजार न खोले जाने से नाराज कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 7 मई के बाद भी लॉकडाउन नहीं हटाया गया तो वह अपनी दुकानें खुद खोलना शुरू कर देंगे।कारोबारियों ने दलील दी कि लखनऊ में लॉकडाउन से पहले ही कारोबारियों ने दुकानें बंद कर रखी थीं। उस दौरान किसी आदेश का इंतजार नहीं किया गया था। अब जब पूरे प्रदेश में लॉकडाउन खोलने की बात हो रही तो यहां के कारोबारियों की दुकानें बंद है। फेसबुक और वाट्सऐप समेत कई जगह पर व्यापारी संगठन सरकार के प्रति नाराजगी जता रहे है।उसके अलावा जिलाधिकारी और अन्य लोगों के माध्यम से दुकानें खोलने की मांग कर रहे है। ज्ञापन देने वालों में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता महामंत्री अनुराग मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष uttam kapur और संसदीय महामंत्री विनोद अग्रवाल शामिल थे।अब 100 से भी कम केस मिल रहे
कारोबारियों का कहना है कि लखनऊ में अब 100 से भी कम केस मिल रहे हैं। ऐसे में यहां बाजार खोल देना चाहिए। लखनऊ रिटल के साथ होल सेल का भी बड़ा बाजार है। यहां से करीब दस से ज्यादा जिलों में माल जाता है। लेकिन जब होल सेल की सप्लाई नहीं होगी तो बाकी जगह पर काम की किल्लत भी रहेगी। साइकल व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन अरोड़ा ने ऐलान किया है कि 7 मई के बाद वह लोग खुद अपनी दुकानें खोल देंगे लेकिन अगर सरकार उससे पहले बाजार खोलने की अनुमति देती है तो यह बेहतर होगा।
एक लाख रिटेल कारोबारियों को हो रही परेशानी
लखनऊ में जीएसटी धारक एक लाख से ज्यादा रिटेल कारोबारी है। इनके माध्यम से करोड़ों का काम होता है। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा और कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता बताते है कि अब बाजार खोल देना चाहिए। व्यापारी खुद कोरोना से बचाव की लड़ाई में सबसे पहले आया था। जब पूरे प्रदेश में बंदी थी तो लखनऊ में बाजार बंद कर दिया गया था। सहालग की वजह से बड़ी डिमांड है, लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं और उनको लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
ई-कामर्स को छूट देकर हमे बर्बाद किया जा रहा
उप्र मोबाइल असोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जौहर बताते है कि एक तरफ हमारी दुकानों को बंद कर दिया गया है। दूसरी तरफ सरकार ने ऑन लाइन को पूरी तरह से कारोबार करने की छूट दे रही है। ऐसे में मंशा जाहिर होता है कि रिटेल सेक्टर को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-06-2021-बाजारों की बंदी को लेकर अब लखनऊ के कारोबारियों की नाराजगी बढ़ने लगी है। सीएम, डिप्टी सीएम और जिलाधिकारी से गुहार लगाने के बाद भी बाजार न खोले जाने से नाराज कारोबारियों ने...

Read Full Article
भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में सिर्फ 3 दिन सख्त क्वारैंटाइन में रहेंगे

भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में सिर्फ 3 दिन सख्त क्वारैंटाइन में रहेंगे517

👤22-05-2021-इंग्लैंड दौरे से पहले टीम टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आई है। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने BCCI के 3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन के प्रस्ताव को मान लिया है। अब विराट कोहली की टीम को इंग्लैंड में सिर्फ 3 दिन सख्त क्वारैंटाइन के नियमों से गुजरना होगा। इसके बाद खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं। टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।ऐसे में खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले प्रैक्टिस के लिए 12 दिन मिलेंगे। पहले ECB ने BCCI को 10 दिन के सख्त क्वारैंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा था, जो कि 12 जून को खत्म होता। इससे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए सिर्फ 6 दिन ही मिलते। WTC फाइनल 18 जून से साउथैंप्टन के द एजिस बाउल में खेला जाएगा।
 मुंबई में सख्त क्वारैंटाइन नियमों का पालन कर रही टीम
क्वारैंटाइन नियमों को लेकर BCCI और ECB में काफी दिनों से बातचीत चल रही थी। भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी। इससे पहले टीम 19 मई से 2 हफ्ते के लिए मुंबई में क्वारैंटाइन है। मुंबई में BCCI ने किसी भी खिलाड़ी को प्रैक्टिस करने की इजाजत नहीं दी है। साथ ही समय-समय पर सबकी टेस्टिंग भी की जा रही है। बोर्ड ने सख्त हिदायत दी है कि दौरे से पहले जो भी खिलाड़ी पॉजिटिव आएंगे, उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा।भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों को मिलेगी राहत
ऐसे में बोर्ड चाहता था कि इंग्लैंड में ECB टीम को थोड़ी राहत दे, ताकि फाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले थोड़ी प्रैक्टिस हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ECB ने इस पर हामी भर दी है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ-साथ महिला टीम को भी नियमों में छूट मिलेगी।
इंग्लैंड पहुंचने के बाद पुरुष टीम को साउथैंप्टन रवाना कर दिया जाएगा। वहीं, टीम क्वारैंटाइन रहेगी और 18 मई को फाइनल खेलेगी। वहीं, महिला टीम को ब्रिस्टल रवाना किया जाएगा। महिला टीम को 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद 3-3 मैच की वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलेगी।क्या है ऑस्ट्रेलिया मॉडल?
पिछले साल नवंबर में IPL के बाद ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया को 3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन से गुजरना पड़ा था। इसके बाद खिलाड़ियों को प्रैक्टिस और ट्रेनिंग की इजाजत दी गई थी। हालांकि, वे होटल में अपने कमरे से बाहर नहीं निकल सकते थे। बोर्ड ने कहा था कि इस मॉडल को लेकर वे ECB से बात कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली अच्छी प्रैक्टिस की बदौलत भारत ने टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।

🕔 एजेंसी

22-05-2021-इंग्लैंड दौरे से पहले टीम टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आई है। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने BCCI के 3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन के प्रस्ताव को मान लिया है। अब विराट कोहली की टीम...

Read Full Article
000 करोड़ पहुंचा भिवाड़ी का फार्मा कारोबार, 6 कंपनियों ने नए प्लांट भी डाले

000 करोड़ पहुंचा भिवाड़ी का फार्मा कारोबार, 6 कंपनियों ने नए प्लांट भी डाले119

👤13-05-2021-कोरोना काल में भिवाड़ी के फार्मा उद्योगों में कारोबार दोगुना हो गया है। करीब 500 करोड़ रुपए के कुल टर्नओवर वाले यहां की फार्मा कंपनियों का कुल कारोबार 1000 करोड़ रुपए पार कर गया है। फार्मा कारोबार में आए उछाल के बाद छह बड़ी कंपनियों ने तो भिवाड़ी में ही अपने अन्य प्लांट डाल लिए हैं। भिवाड़ी का फार्मा कारोबार दुनियाभर में प्रसिद्ध है।यहां करीब 46 कंपनियों में 15 हजार से अधिक लोग काम करते हैं। कोरोनाकाल में जहां दुनियाभर के उद्योग धंधों को हानि पहुंचाई। वहीं भिवाड़ी का फार्मा उद्योग नित नए आयाम लिखता गया। दवा की बढ़ती मांग के बाद भिवाड़ी की ग्रेक्योर फॉर्मास्युटिकल, एल्कोन, अरविंदो ग्रुप की ओरोनेस्ट, मेडिकामेन, कुसुम हेल्थ केयर व अलका लेबोरेटरी ने अपने नए प्लांट डाल लिए।72 फीसदी कच्चा माल चीन से आ रहा, इसलिए कीमत बढ़ीकेंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की हाल में जारी रिपोर्ट के अनुसार काफी तनातनी के बाद भी दवा उद्योग में चीन की निर्भरता कम नहीं हो पा रही है। गत वर्ष भी भारत को 72 फीसदी से अधिक कच्चा माल चीन से मंगवाना पड़ा। इतना ही नहीं पिछले तीन सालों के आंकड़ों पर गौर किया जाए कच्चे माल के लिए भारत की चीन पर निर्भरता लगातार बढ़ती जा रही है। सीडीएससीओ के अनुसार दुनियाभर में 80 फीसदी तक जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने वाला भारत कच्चे माल के लिए चीन पर निर्भर है। वर्ष 2018 में 66.53, 2019 में 72.40 और साल 2020 में 72.15 फीसदी कच्चा माल चीन से आयात हुआ है।पैरासिटामोल में ढाई गुना की बढ़ोतरी
हालांकि यह भी सही है कि दवा उद्योग में भारत के बढ़ते प्रभाव के बाद अब चीन भी सकपका गया है। उसने कच्चे माल की कीमतों में भी काफी हद तक बढ़ोतरी की है। सालभर पहले तक पैरासिटामोल की गोली के लिए 320 रुपए प्रति किलोग्राम एपीआई उपलब्ध होती थी।
लेकिन अब इसमें ढाई गुना तक फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। अब यह माल भारतीय कंपनियों को 700 रुपए प्रति किलोग्राम में मिल रहा है। इसके अतिरिक्त विटामिन ई ऑयल 1400 रुपए किलो से बढ़कर 2200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। प्रिंटिंग भी 570 प्रति फायल बढ़ गई है।रोजगार भी मजदूरों की संख्या भी 15 हजार से 25 हजार हुईइनके नए प्लांट डालने एवं फार्मा उद्योग के दोगुना होने के बाद इस क्षेत्र में मजदूरों की संख्या भी 15 हजार से बढ़कर 25 हजार से अधिक हो गई है। एक्सल लेबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड के डीजीएम रंजन मेहता ने बताया कि छह बड़ी कंपनियों के बाजार में अपना काम बढ़ाने से निश्चित तौर पर फार्मा उद्योग की हालत मजबूत होगी। अब हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं स्वास्तिक इंडस्ट्रीज की निदेशक नीना भार्गव के अनुसार फार्मा उद्योग अपनी दोगुनी रफ्तार से चल रहा है।


🕔 एजेंसी

13-05-2021-कोरोना काल में भिवाड़ी के फार्मा उद्योगों में कारोबार दोगुना हो गया है। करीब 500 करोड़ रुपए के कुल टर्नओवर वाले यहां की फार्मा कंपनियों का कुल कारोबार 1000 करोड़ रुपए पार कर गया...

Read Full Article
विदेश व्यापार का रास्ता खुलेगा:मुक्त व्यापार के लिए फिर बातचीत करेंगे भारत-यूरोपियन यूनियन, दोनों पक्षों में 8 साल बाद होगी वार्ता

विदेश व्यापार का रास्ता खुलेगा:मुक्त व्यापार के लिए फिर बातचीत करेंगे भारत-यूरोपियन यूनियन, दोनों पक्षों में 8 साल बाद होगी वार्ता337

👤09-05-2021-भारत और यूरोपियन यूनियन एक बार फिर संतुलित, महत्वाकांक्षी और व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। इसके अलावा दोनों पक्ष स्टैंडअलोन इन्वेस्टमेंट प्रोटेक्शन पैक्ट को लेकर भी मोलभाव करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।वर्चुअल समिट के दौरान हुआ फैसलाविदेश मंत्रालय के मुताबिक, मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत का फैसला एक वर्चुअल समिट के दौरान हुआ है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपियन यूनियन के सभी 27 सदस्य देशों के प्रमुख शामिल थे। समिट के दौरान सभी का ट्रेड, इन्वेस्टमेंट और कनेक्टिविटी में सहयोग के विस्तार पर फोकस रहा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष ने स्थायी और व्यापक साझेदारी की शुरुआत की है। मंत्रालय ने इस समिट को ऐतिहासिक क्षण बताया है।कोरोना महामारी पर भी विचारों का आदान-प्रदानसमिट के दौरान सभी नेताओं ने कोरोना महामारी और स्वास्थ्य सेवा सहयोग पर भी विचारों का आदान प्रदान किया। भारत और यूरोपियन यूनियन के नेताओं के बीच हुई इस समिट की मेजबानी पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने की। काउंसिल ऑफ यूरोपियन यूनियन की प्रेसीडेंसी इस समय पुर्तगाल के पास है। यूरोपियन काउंसिल के प्रेसीडेंट चार्ल्स मिशेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यूरोपियन यूनियन-भारत के बीच रणनीतिक भागीदारी को लेकर हम एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं।पीएम मोदी ने कोरोना का कारण टाली पुर्तगाल यात्राप्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को पुर्तगाल के नेताओं से मिलने के लिए पुर्तगाल की यात्रा पर जाना था। लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने के कारण दोनों पक्षों ने इस यात्रा को टाल दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने वर्चुअली समिट करने का फैसला किया था। 2018 में यूरोपियन यूनियन भारत से सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर था। 2018-19 में दोनों पक्षों के बीच 115.6 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ था। इसमें भारत का 57.17 बिलियन डॉलर का निर्यात और 58.42 बिलियन डॉलर का आयात शामिल था।2000 में हुई थी शुरुआतज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया कि भारत और यूरोपियन यूनियन की समिट साल 2000 में शुरू हुई थी। दोनों इस बात को मानते हैं कि दुनिया की 2 लोकतांत्रिक शक्तियों के हित एक समान हैं। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के निमंत्रण पर मोदी ने वर्चुअली (ऑनलाइन) बैठक में हिस्सा लिया। ऐसी बैठक इससे पहले सिर्फ एक बार और हुई है। बैठक की मेजबानी पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने की।
🕔 एजेंसी

09-05-2021-भारत और यूरोपियन यूनियन एक बार फिर संतुलित, महत्वाकांक्षी और व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। इसके अलावा दोनों पक्ष स्टैंडअलोन इन्वेस्टमेंट...

Read Full Article
विधानसभा चुनाव और कुंभ मेले में प्रोटोकाल उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

विधानसभा चुनाव और कुंभ मेले में प्रोटोकाल उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट408

👤09-05-2021-नई दिल्ली। कोरोना गाइड लाइंस के कड़ाई से पालन और विधानसभा चुनाव व कुंभ मेले के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नोएडा के वकील संजय कुमार पाठक द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। एडवोकेट पाठक द्वारा 16 अप्रैल को दायर की गई इस याचिका पर जस्टिस डा.धनंजय वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी। इस पीठ में जस्टिस नागेश्वर राव और जस्टिस रवींद्र भट भी शामिल हैं। पाठक ने अपनी याचिका में शीर्ष अदालत से केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार को हरिद्वार के कुंभ के लिए लोगों को आमंत्रित करने वाले सभी विज्ञापनों को वापस लेने का निर्देश देने की मांग की है। कोरोना महामारी के मद्देनजर उन्होंने यह भी मांग की कि केंद्र, उत्तराखंड सरकार और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को जल्द से जल्द हरिद्वार शहर से भीड़ हटाने को कहा जाए। याचिकाकर्ता ने शीर्ष न्यायालय से चुनाव आयोग के लिए यह निर्देश भी मांगा कि जिन राज्यों में चुनाव है, वहां वह (निवार्चन आयोग) संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू कराए। साथ ही जो इन नियमों का पालन न करें उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करें। हालांकि पांच राज्यों में चुनाव और कुंभ मेला दोनों ही संपन्न हो चुके हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-05-2021-नई दिल्ली। कोरोना गाइड लाइंस के कड़ाई से पालन और विधानसभा चुनाव व कुंभ मेले के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नोएडा के वकील...

Read Full Article
लखनऊ में कलह से उजड़ा परिवार:नशेड़ी रेलवेकर्मी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की; पुलिस ने किया गिरफ्तार, बंदूक भी बरामद

लखनऊ में कलह से उजड़ा परिवार:नशेड़ी रेलवेकर्मी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की; पुलिस ने किया गिरफ्तार, बंदूक भी बरामद571

👤08-03-2021-राजधानी लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पति रेलवे कर्मी है। वारदात के समय वह नशे में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद कर ली गई है।15 साल पहले हुई थी शादीपारा कोतवाली के मुर्दही बगिया जलालपुर क्षेत्र में रहने वाले अरविंद मिश्रा का मकान है। वह रेलवे में बाबू है। उसका 15 साल पहले शाहजहांपुर निवासी राखी से विवाह हुआ था। सुबह करीब 9:00 बजे राखी मिश्रा (35 साल) का पति अरविंद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उस वक्त दोनों कमरे में अकेले थे। अरविंद ने कमरा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी।गोली चलने की आवाज सूनकर लोग मौके पर पहुंचे। वहीं अरविंद कमरे का दरवाजा खोलकर मौके से फरार हो गया। राखी को तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ACP आलमबाग ने बताया कि लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लिया गया है। आरोपी अरविन्द को पारा पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतका के घर वालों को सूचना दे दी गई है। मृतका के घर वालों द्वारा तहरीर देने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-03-2021-राजधानी लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पति रेलवे कर्मी है। वारदात के समय वह नशे में था। पुलिस...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article