Back to homepage

Latest News

किसी कीमत पर तोड़ने नही दिया जाएगा छात्र संघ कार्यालय-  गौरव शर्मा

किसी कीमत पर तोड़ने नही दिया जाएगा छात्र संघ कार्यालय- गौरव शर्मा20

👤27-06-2023-

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने खंदारी परिसर स्थित छात्र संघ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।विश्वविद्यालय में विगत पांच वर्षों से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं।एनएसयूआई लगातार छात्र संघ चुनाव कराने के लिए आंदोलन करती रही है। एक बार एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने राज्यपाल एवं उपमुख्यमंत्री को काले झंडे भी दिखाए थे तब एनएसयूआई के कई कार्यकर्ता जेल भी गए थे। अभी विश्वविद्यालय में भवन निर्माण एवं पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय की कुलपति विश्वविद्यालय से छात्र संघ को पूर्णतः खत्म करना चाहती हैं इसलिए छात्र संघ कार्यालय को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ कार्यालय के बाहर बैठकर नारेबाजी की।
छात्र संघ के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र संघ को खत्म करना चाहता है। इसलिए छात्र संघ के कार्यालय को तोड़ रहे हैं। जब विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ का कार्यालय हो सकता है तो छात्र संघ का कार्यालय क्यों नहीं हो सकता।
विश्वविद्यालय हेल्थ सेंटर बनाने का नाम पर छात्र संघ कार्यालय को तोड़ रहा है जबकि विश्वविद्यालय में विगत पांच वर्षों में दो बार हेल्थ सेंटर बनाये जा चुके है। उनको सिर्फ कागजों में ही बना दिया गया है।
अतिशीघ्र छात्र संघ का कार्यालय नहीं बनाया गया तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन करेगी और तब तक हैल्थ सेंटर बनने का कोई काम नहीं होने दिया जाएगा।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार, प्रदेश सचिव कुलदीप , मान्या शर्मा, हेमंत जादौन,धीरज, प्रिंस गुप्ता,राघव शर्मा, आदेश, अंकित, ललित, विशाल यादव आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-06-2023-


आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने खंदारी परिसर स्थित छात्र संघ कार्यालय...

Read Full Article
हिंदू साम्राज्य दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने निकली वीर शिवाजी की शोभायात्रा

हिंदू साम्राज्य दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने निकली वीर शिवाजी की शोभायात्रा 437

👤27-06-2023-

आगरा। हिंदू साम्राज्य दिवस पर हिंदू जागरण मंच के द्वारा सोमवार को वीर शिवाजी छत्रपति महाराज की भव्य शोभायात्रा कोठी मीना बाजार से निकाली गयी। इस शोभायात्रा की शुरुआत संघ अधिकारी रविंद्र शर्मा और विशेष संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अशोक कुलश्रेष्ठ ने केसरिया ध्वज लहरा कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा कोठी मीना बाजार से होते हुए सुभाष पार्क ढाकरान चौराहा रावली, प्रतापपुरा होकर बालूगंज पुलिस चौकी होते हुए आगरा किला के सामने स्थापित वीर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पहुंची। जहां प्रदेश समन्वयक संयोजक ब्रज प्रांत राजकुमार त्रिवेदी ने माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदुओं के रक्षक थे। आज हमें लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी घटनाओं पर पैनी नजर रखनी चाहिए। शोभायात्रा में सम्मिलित हजारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं लोगों ने वीर शिवाजी अमर रहे और भारत माता की जय के जयकारें लगाए और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।
इस दौरान राजेश खुराना, गोपाल चाहर, वरिष्ठ पत्रकार पंकज जैन, राजेश वर्मा, मनोज, अतुल, राजवीर शेखर, देव, सचिन आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं हजारों लोगों उपस्थित रहें।

🕔विष्णु सिकरवार

27-06-2023-


आगरा। हिंदू साम्राज्य दिवस पर हिंदू जागरण मंच के द्वारा सोमवार को वीर शिवाजी छत्रपति महाराज की भव्य शोभायात्रा कोठी मीना बाजार से निकाली गयी। इस शोभायात्रा...

Read Full Article
ग्रामसभा और वन विभाग की अवैध तरीके से बेची गई भूमि का जांच में हुआ खुलासा,,कानूनगो व डीएफओ मैनेज करने में लगे

ग्रामसभा और वन विभाग की अवैध तरीके से बेची गई भूमि का जांच में हुआ खुलासा,,कानूनगो व डीएफओ मैनेज करने में लगे19

👤27-06-2023-

एसडीएम ने कई बार वन विभाग के डीएफओ को बुलाया मौके पर चलकर चिन्हांकन कराए जिससे कब्जा मुक्त कराया जाए 

बाप बड़ा ना भईया सबसे बड़ा रुपया का खेल जारी

उन्नाव। वन विभाग के अधिकारी विभाग की सरकारी भूमि धनबली बाहुबली के हाथों अवैध रूप से बिक्री कर चुके है जिसके लगातार समाचार बड़ी प्रमुखता से हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र प्रकाशित चला आ रहा हैं जैसे ही तहसील प्रशासन ने संज्ञान में लिया है तो बीच में लाइजनिंग का कार्यभार सदर कानूनगो साहब ने सभा लिए सूत्र बताते जो 4.50 लाख रुपए की धन राशि वसूली जा चुकी हैं साथ वन विभाग के डीएफओ को लगातार बुलाया जा रहा वह नही पहुंच रहे हैं आखिर क्यों? लोगों का मानना है डीएफओ साहब की कार्य प्रणाली से अवैध वसूली की दुर्गंध आ रही हैं।

आप लोगों को बताते चलें कि ग्राम दोस्ती नगर अंतर्गत उन्नाव से हरदोई मार्ग से ग्राम सिंघूपुर मार्ग से चार सौ मीटर दूरी पर बीते 7 वर्षो से ध्वस्त पड़ा गौआश्रय स्थल पर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी तथा विकास खंड अधिकारी का प्रेम मोह उमड़ पड़ा जिसके लिए कच्चा सड़क मार्ग बनवाने को ठान लिया ग्रामीणों के अनुसार यह कच्चा कार्य मनरेगा योजना के खाते से धन निकल कर जेसीबी मशीन से करवा गया था जबकि यह खेल केवल वाटर पार्क निर्माण करता धनबली बाहुबली के लिए रास्ता
सुरक्षित करने के लिए खेला जा रहा है जिसके लिए ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा की सरकारी भूमि बेचकर धन बली से ₹125000 वसूल किए और वन विभाग में डेढ़ लाख रुपए अवैध रूप से भेज कर वसूल कर लिया है जिसकी जानकारी मिलते ही हिंदी दैनिक समाचार पत्र लखनऊ का अभिमान ने बड़ी ही प्रमुखता से खबरें प्रकाशित करनी शुरू की तब जाकर वन विभाग के अधिकारियों ने यह कहना शुरू कर दिया था की सड़क मार्ग में वन विभाग की एक सेंटीमीटर भूमि नहीं है जबकि तहसील के द्वारा खेती लेखपाल ने जब जांच की तो उसमें सबसे अधिक वन विभाग की भूमि की उसके बाद अग्निशमन केंद्र के सर्विस सेंटर वर्कशॉप की भूमि उसके आगे दोस्ती नगर ग्राम सभा की भूमि है जैसे ही पूरा प्रकरण तहसील प्रशासन ने संज्ञान में लिया तो बीच में सेटलमेंट के लिए सदर कानूनगो कूद पड़े जिनके विषय में सूत्र बताते हैं कि 4.50 लाख रुपए में सौदा तय हो चुका है जब अवैध रूप से तीन ग्राम सभा और वन विभाग तथा अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्कशाप की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके कच्चा सड़क मार्ग बनवाने के संबंध में एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि कई बार वन विभाग के डीएफओ को बुलाया गया है कि तहसील मुख्यालय पर आए और तहसील प्रशासन के साथ मौके पर पहुंच कर भूमि का चिन्हांकन करवा ले चलकर जिससे उस सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए सके।लेकिन डीएफओ के ना आने का मतलब साफ है कि सभी ने मिलकर अवैध वसूली कर बंदर बांट कर चुके हैं।

🕔राजेश कुमार

27-06-2023-


एसडीएम ने कई बार वन विभाग के डीएफओ को बुलाया मौके पर चलकर चिन्हांकन कराए जिससे कब्जा मुक्त कराया जाए 

बाप बड़ा ना भईया सबसे बड़ा रुपया का खेल जारी

उन्नाव।...

Read Full Article
अमेठी में फिर से गरजा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर

अमेठी में फिर से गरजा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर793

👤27-06-2023-

अमेठी/मुसाफिरखाना तहसील के लखनीपुर गांव में पीडब्ल्यूडी की सड़क की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा छप्पर डालकर अवैध कब्जा किया गया था जिसके क्रम में एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय में विचाराधीन थी जिसमे न्यायालय ने उक्त अतिक्रमण को मुक्त कराकर  जुलाई के पहले सप्ताह में रिपोर्ट करने का आदेश दिया था। 26 जून को एसडीएम मुसाफिरखाना राजस्व टीम व कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच जमीन की नपत कराई जिसमे सड़क के खाते में अवैध कब्जा पाया गया। एसडीएम ने कब्जेदारों से अपना कब्जा हटाकर उसे कब्जा मुक्त करने की बात कही जिसपर ग्रामीण तैयार नहीं हुए और विरोध करना शुरू कर दिए। उसके बाद एसडीएम ने जेसीबी चलवाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त कराते हुए उसे मुक्त कराया। इस दौरान विरोध करने वाले कब्जेदारों को पुलिस अपनी हिरासत में लेकर चली गई। बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने के बाद सोशल मीडिया पर खबरे चलना शुरू हो गई और मामले को तूल देने में लोग जुट गए। 
इस पर मीडिया ने डीएम अमेठी राकेश कुमार मिश्र से मामले में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सड़क के खाते की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है जिसकी रिपोर्ट जुलाई के पहले में न्यायालय को देना है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण को हटवाया गया है।

🕔वसीम अहमद/रमेश गुप्ता विशु

27-06-2023-


अमेठी/मुसाफिरखाना तहसील के लखनीपुर गांव में पीडब्ल्यूडी की सड़क की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा छप्पर डालकर अवैध कब्जा किया गया था जिसके क्रम में एक जनहित याचिका उच्च...

Read Full Article
अमेठी में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत

अमेठी में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत99

👤27-06-2023-

अमेठी/मालगाड़ी की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत मृतकों की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के राजाराम कोरी की पुत्री जया 17 वर्ष और प्रिया 14 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों बहने स्कूल से छुट्टी होने पर वापस अपने घर जा रहीं थीं। लखनऊ की तरफ से 10.45 बजे एक मालगाड़ी प्रतापगढ़ की तरफ जा रही थी। बताया जाता है कि दोनों बहनें स्कूल से वापस अपने घर जाने के लिए   रेलवे लाइन पार कर रहीं थीं कि इसी दौरान अमेठी रेलवे स्टेशन से आगे आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से दोनों बहनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रेन से टकराकर मौत होने की सूचना पर आरपीएफ पोस्ट अमेठी के स्टाफ मौके पर पहुंच मृतक छात्राओं के शव को रेलवे लाइन से किनारे करवाकर उनकी पहचान कराने की कोशिश में जुट गई। घटनास्थल पर आसपास के गांव के लोग भी पहुंचने लगे तभी किसी के द्वारा पहचान करते हुए मृतकों की रिश्तेदारी लाइन के बगल स्थित गांव birahimpur में होना बताया गया। रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद मृतकों की पहचान रामगढ़ गांव के राजाराम कोरी की पुत्रियों के रूप में हुई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शवों की पहचान की।
जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ भेज दिया। उधर एक ही परिवार की दो सगी किशोर बहनों की मौत से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।

🕔वसीम अहमद/रमेश गुप्ता विशु

27-06-2023-


अमेठी/मालगाड़ी की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत मृतकों की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के राजाराम कोरी की पुत्री जया 17 वर्ष और प्रिया 14 वर्ष के रूप में हुई...

Read Full Article
ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं कावड़ यात्रा का त्यौहार शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए डीएम ने की बैठक

ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं कावड़ यात्रा का त्यौहार शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए डीएम ने की बैठक182

👤26-06-2023-

उन्नाव। ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं आगामी 04 जुलाई से प्रारम्भ होने वाली कावड़ यात्रा का त्यौहार शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता व एएसपी शशि शेखर सिंह की उपस्थिति में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्म गुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न धर्म गुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों ने ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं कावड़ यात्रा से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया गया, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों/समस्याओं का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी। इस मौके पर डीएम ने समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि कुर्बानी एवं अन्य परम्पराएं जो पूर्व में होती हुई चली आ रही हैै उन्ही के अनुसार ईदुज्जुहा का त्यौहार मनाया जाए तथा कुर्बानी बन्द स्थानों पर ही की जाए। नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों तथा ईदगाहों के आस-पास विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करायी जाये तथा पेयजल आपूर्ति हेतु पर्याप्त इंतेजाम किए जाएं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु श्रेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए की समय से पर्याप्त इंतेजाम सुनिश्चित कराए जाएं तथा नगर निकायों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझ कर करें तथा किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट को प्रसारित करने से बचें। किसी भी प्रकार की अफवाह को लेकर भ्रमित न हों तथा आपसी शंाति एवं सौहार्द को बनाए रखें। उन्होंने सभी जनपद वासियों को ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं कावड़ यात्रा की अग्रिम शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोग संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता, प्रेम, भाई-चारा, सौहार्द एवं परम्पराओं का पालन करते हुए तथा किसी भी व्यक्ति की धार्मिंक भावना को आहत किये बगैर त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाएं। आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के लिए उन्नाव का इतिहास हमेशा से अच्छा रहा है और इस परम्परा एवं गंगा-जमुनी तहजीब को अक्षुण्य बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। 
इस दौरान एएसपी ने समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईदुज्जुहा (बकरीद) के त्यौहार के दृष्टिगत सतर्क रहें और अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें। किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर तुरन्त आवश्यक कार्यवाही की जाये। 
बैठक में एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारीगण, अन्य अधिकारीगण सहित विभिन्न समुदायों एवं सामाजिक संगठनों के संभ्रान्त लोग मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

26-06-2023-


उन्नाव। ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं आगामी 04 जुलाई से प्रारम्भ होने वाली कावड़ यात्रा का त्यौहार शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत विकास...

Read Full Article
भारत पैट्रोलियम फिलिंग स्टेशन टिकरिया में किया गया माक अभ्यास

भारत पैट्रोलियम फिलिंग स्टेशन टिकरिया में किया गया माक अभ्यास831

👤26-06-2023-

अमेठी आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि भारत पेट्रोलियम फिलिंग स्टेशन टिकरिया गौरीगंज में गैस रिसाव से होने वाली घटनाओं से बचाव हेतु मॉक अभ्यास किया गया। इसे प्लांट के स्टेशन के फिलिंग शेड मे संपादित किया गया। इस अवसर पर निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार गैस रिसाव को पहले स्थानीय संसाधनों से नियंत्रित करने का प्रयास किया गया तत्पश्चात स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देखकर अन्य संसाधनों की सहायता हेतु जिला प्रशासन अमेठी को आग पर नियंत्रण हेतु सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसीसी सीमेंट फैक्ट्री से फायर ब्रिगेड एवं राहत कर्मी फायर स्टेशन गौरीगंज के फायर टेंडर मौके पर पहुंचे एवं आग को नियंत्रित करने के साथ ही साथ रिसाव को भी बंद किया गया। इस माक अभ्यास कार्यक्रम मे गौरीगंज पुलिस स्टेशन से इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव, बीपीसीएल से क्षेत्रीय प्रबंधक सूर्यभान गुप्ता, प्लांट प्रबंधक अंशुमान टिग्गा एवं सुरक्षा प्रबंधक किरन शिकारी आदि स्टाफ उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

26-06-2023-


अमेठी आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि भारत पेट्रोलियम फिलिंग स्टेशन टिकरिया गौरीगंज में गैस रिसाव से होने वाली घटनाओं से बचाव हेतु मॉक अभ्यास किया...

Read Full Article
वन विभाग के जिम्मेदारों के बयान भ्रमित करते है मीडिया और अधिकारीयों को बेच दी भूमि

वन विभाग के जिम्मेदारों के बयान भ्रमित करते है मीडिया और अधिकारीयों को बेच दी भूमि924

👤26-06-2023-

वाटर पार्क निर्माण करता को रास्ता देने के लिए सभी नियम कानून डस्ट बीन में,,अवैध का बड़ा खेल

ग्राम प्रधान ने सरकारी विकास के धन को किया गमन,,बेच दी ग्राम सभा की भूमि,,मैनेज करने में लगा भू माफिया

उन्नाव। वन विभाग के जिम्मेदारों द्वारा समाचार पत्र को दिए गए बयान हुई जांच में हुए धनबल के सहारे काले खेल का उजागर हो गया है फिर भी जिम्मेदार दबाकर अवैध वसूली कर चुके अधिकारियो के माध्यम मैनेज करने का प्रयास वाटर पार्क निर्माण बाहुबली धनबली अवैध संपत्ति स्वामी चक्कर लगा रहा है वही नेता जी तथा ग्राम प्रधान फर्जी तरीके से सरकारी विकास के धन को हजामकर वाटर पार्क निर्माण करता धनबली से वसूली में लगे हुए हैं।

ज्ञात हो कि ग्राम सभा दोस्ती नगर अंतर्गत ग्राम प्रधान और नेता जी के सहारे वन विभाग के जिम्मेदारों को अवैध धन का चढौका का चढ़ाकर सीएम योगी बाबा की आस्था के सहारे ध्वस्त गौआश्रय स्थल को दिखाकर वाटर पार्क निर्माण करता धनबली बाहुबली को रास्ता साफ करने का खेल खेला गया था और डिप्टी सीएम के नाम का शिलापट लगाकर उद्घाटन कर दिया गया जिसमे सबसे अधिक भूमि वन विभाग और अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्क शॉप की पड़ती है उसपर अवैध रूप से कब्जा कर सड़क मार्ग का निर्माण करा दिया गया जिसके काले कारनामे मीडिया में जब सुर्खियो में आए तो वन विभाग के तहसील स्तर के अधिकारी और निगहबानी करने वाले प्रभारी ने फोन के माध्यम जानकारी दी थी जांच वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं किया गया है जब हकीकत की खोज करके कलमकार हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान के जिला ब्यूरो ने समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया तो पुनः जांच हुई तो सबसे अधिक भूमि वन विभाग अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्कशाप तथा ग्रामसभा की भूमि निकली तब से बाहुबली धनबली वन विभाग के जिम्मेदारो को मान मनावल का खेल खेला जा रहा हैं अब देखना है सरकारी भूमि को जिम्मेदार बेचते है या फिर कब्जा मुक्त कराएंगे।

🕔वन विभाग के जिम्मेदारों के बयान भ्रमित करते है मीडिया और अधिकारीयों को बेच दी भूमि

26-06-2023-


वाटर पार्क निर्माण करता को रास्ता देने के लिए सभी नियम कानून डस्ट बीन में,,अवैध का बड़ा खेल

ग्राम प्रधान ने सरकारी विकास के धन को किया गमन,,बेच दी ग्राम...

Read Full Article
अरुणिमा सक्सेना गीतिकाश्री अवार्ड 2023 से सम्मानित

अरुणिमा सक्सेना गीतिकाश्री अवार्ड 2023 से सम्मानित634

👤26-06-2023-

बाराबंकी। राष्ट्रीय प्रसार, गीतिका सृजन व संवर्द्धन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रताप गढ़ की सीनियर कवित्री एवं शायरा अरुणिमा सक्सेना समेत 51 वरिष्ठ कवियों को सखिल भारतीय कवितालोक सृजन संस्थान लखनऊ के द्वारा "गीतिकाश्री सम्मान - 2023 से सम्मानित किया गया है, कवितालोक द्वारा गीतिका विधा के प्रणेता आचार्य ओम नीरव के जन्म दिन पर प्रत्येक वर्ष 20 जून को गीतिका दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर अदब और साहित्य से जुड़े बहुत से लोग उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

26-06-2023-


बाराबंकी। राष्ट्रीय प्रसार, गीतिका सृजन व संवर्द्धन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रताप गढ़ की सीनियर कवित्री एवं शायरा अरुणिमा सक्सेना समेत 51 वरिष्ठ कवियों को...

Read Full Article
विद्युत समस्याओं के संबंध मे किसान यूनियन (अ) ने दिया ज्ञापन

विद्युत समस्याओं के संबंध मे किसान यूनियन (अ) ने दिया ज्ञापन 452

👤26-06-2023-

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वावधान में जनपद के बिजली विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओ को ज्ञापन देकर बिजली की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रामबरन वर्मा व युवा मण्डल अध्यक्ष कपिल वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रवक्ता सनत वर्मा के साथ सैकड़ो किसानों ने घोसियाना स्थित कार्यालय पर ज्ञापन दिया रामनगर में ब्लॉक अध्यक्ष रामू वर्मा व राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया इसके साथ ही राम सनेहीघाट के अधिशासी अभियंता को जिलाउपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर रणविजय सिंह मौजूद रहे। हैदरगढ़ में तहसील अध्यक्ष कुँवर बहादुर सिंह के साथ ब्लॉक अध्यक्ष महादेव यादव ने सैकड़ो किसानों के साथ ज्ञापन दिया फतेहपुर तहसील में तहसील अध्यक्ष मुकुन्दी लाल, जैसीराम वर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष राजाराम प्रधान के साथ मे किसानों ने एकत्र होकर ज्ञापन दिया व किसानों की बिजली की समस्या से किसानों को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष राम बरन वर्मा ने कहा कि गांवों में बिजली का कोई शेड्यूएल निर्धारित नही है सरकार 18 घंटे बिजली दे रही है परन्तु अधिकारियों का तानाशाही रवैया सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं आज प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया गया है अगर सुधार नही हुआ तो शीघ्र ही विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

🕔फहीम सिद्दीकी

26-06-2023-


बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वावधान में जनपद के बिजली विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओ को ज्ञापन देकर बिजली की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिला...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article