Back to homepage

Latest News

जनपद की पुलिस ने वारंटी अपराधियों के विरुद्ध चलाया अभियान 33 वारंटी गिरफ्तार

जनपद की पुलिस ने वारंटी अपराधियों के विरुद्ध चलाया अभियान 33 वारंटी गिरफ्तार602

👤05-06-2023-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षकके कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उन्नाव पुलिस द्वारा 33 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। ओमप्रकाश पुत्र मिश्रीलाल, 
मिश्रीलाल पुत्र मुन्ना निवासीगण ग्राम राजीवपुरम थाना फतेहपुर चौरासी सम्बन्धित वारण्ट मु0नं0 नं0- 6620/22 धारा 325/324/504/506 भादवि ता0पे0 21.06.2023 ,दीनदयाल पुत्र शम्भू सम्बन्धित वारण्ट मु0नं0 एसटी नं0- 2895/2022 क्राइम नं0- 337/14 धारा 323/325/504 भादवि ता0पे0 01.07.2023 सम्बन्धित मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सफीपुर, चन्दन पुत्र हेमनाथ,मिहीलाल पुत्र हिरई निवासीगण ग्राम उत्मानपुर थाना फतेहपुर चौरासी, सम्बन्धित वारण्ट मु0नं0 नं0- 1476/22 क्राइम नं0- 425/12 ता0पे0 15.06.2023 सम्बन्धित मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सफीपुर, कल्लू पुत्र घसीटे, पप्पू पुत्र घसीटे, मिया उर्फ परमेश्वर पुत्र घसीटे निवासीगण ग्राम दर्शनखेड़ा थाना फतेहपुर चौरासी ,सम्बन्धित वारण्ट मु0नं0 नं0- 5539/22 NCR नं0- 110/13 धारा 323/504 भादवि ता0पे0 07.07.2023, गुरूप्रसाद पुत्र बसना उर्फ बसन्तलाल निवासी ग्राम राजीवपुरम (दारापुर) थाना फतेहपुर चौरासी, सम्बन्धित वारण्ट मु0नं0 नं0- 6626/22 धारा 325/324/504/506 भादवि ता0पे0 21.06.2023 ,
,शिवा कान्त पुत्र सियाराम निवासी ग्राम महपरापुर थाना फतेहपुर चौरासी सम्बन्धित वारण्ट केस नं0 1020/22 क्राइम नं0 272/12 धारा 452/323/325/504/506 भादवि ता0पेशी 13.06.2023 सम्बन्धित मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सफीपुर,रामकुमार पुत्र बद्री,
रमेश पुत्र रामकुमार निवासीगण ग्राम अर्जुनपुर मजरा गढ़ाई थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव सम्बन्धित वारण्ट केस नं0 5768/22 क्राइम नं0 191/15 धारा 323/324/504/506 भादवि, अनिल यादव पुत्र श्रीराम उम्र 45 वर्ष नि0 ग्राम शिवपुरी  थाना फतेहपुर चौरासी सम्बन्धित वारण्ट Case No- 3328/22 सम्बन्धित अ0सं0- 819/08 धारा- 3/25 ए एक्ट ता0पे0 12.06.2023 सम्बन्धित मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जीतू सिंह पुत्र स्व0 रज्जन सिंह उम्र 21 वर्ष नि0 ग्राम रंजीत खेड़ा थाना एफ 84 जनपद उन्नाव सम्बन्धित वारण्ट Case No- 526/16 सम्बन्धित अ0सं0- 204/16 धारा- 323/504/506 भादवि व 3(1) SC-ST Act ता0पे0 09.06.2023 सम्बन्धित मा0 न्यायालय स्पेशल जज SC-ST उन्नाव ,कुलदीप पुत्र सुरेश बाजपेई निवासी ग्राम ककरौरा,शिव सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम देवगांव ,दयाराम पासी पुत्र छोटे पासी निवासी  ग्राम देवगांव ,शंकर लाल कुशवाहा पुत्र अमृतलाल निवासी  ग्राम देवगाव गन्ना लोध पुत्र बलवन्त निवासी ग्राम बम्हना ,राजू पुत्र नत्था रैदास निवासी ग्राम बम्हना ,श्रीराम मल्लाह पुत्र रूपलाल निवासी ग्राम बोड़ेपुरवा ,वंशी पुत्र मुन्नू निवासी ग्राम सराय सकहन थाना सफीपुर ,बद्री लोध पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम सकहन राजपूतान थाना सफीपुर ,विलासा पत्नी परसादी निवासी ग्राम अतहा थाना सफीपुर ,दीपू सिंह पुत्र भानू सिंह निवासी ग्राम खरगवनखेड़ा मजरा चैनपुर थाना बिहार  सम्बन्धित एनबीड्ब्लू केश नं0- 47/08 अ0सं0 361/07 धारा 325/323/504/506 भादवि ।     
वीरेन्द्र यादव पुत्र शिवमोहन निवासी ग्राम जालिमगंज थाना बिहार सम्बन्धित एनबीड्ब्लू केश नं0- 857/2015 अ0सं0 360/15 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व ¾ डी0पी0 एक्ट ।03.का0 राहुल कुमार ,कन्हई पुत्र राम आधार निवासी ग्राम परसण्डा थाना बिहार सम्बन्धित केश नं0- 1576/06 अ0सं0 536/06 धारा 60/63 ex act ।,रामनरेश पुत्र स्व0 रामस्वरुप निवासी ग्राम राजा खेडा मजरा अशर्फाबाद थाना बेहटा मुजावर ,बृजकिशोर उर्फ पप्पू पुत्र जालिम रैदास निवासी ग्राम फत्तेपुर मजरा गौरिया कला थाना बेहटा मुजावर ,बबलू उर्फ सेरा पुत्र हरी नि0 अकवाबाद थाना बीघापुर नोखेलाल पुत्र वंशीलाल उम्र करीब 30 वर्ष नि0 चांदपुर थाना दही थाना अचलगंज पुलिस ने शिवलाल पुत्र पुत्तनलाल उम्र करीब 46 वर्ष नि0 ग्राम मानपुर राधा पत्नी कल्लू नि0 ग्राम भवानीखेड़ा थाना असोहा

🕔राजेश कुमार

05-06-2023-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षकके कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उन्नाव पुलिस...

Read Full Article
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर वृक्षारोपण कर निकाली गई जागरूक साइकिल रैली

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर वृक्षारोपण कर निकाली गई जागरूक साइकिल रैली72

👤05-06-2023-

नवाबगंज - उन्नाव। विश्व पर्यावरण दिवस पर अजगैन कोतवाली और सोहरामऊ थाने पर पौधारोपण करने के साथ साईकिल रैली निकाल कर लोगो को जागरुक किया गया इसके अलावा पक्षीविहार की झील में भी पौधारोपण कर झील की सफाई कर इस दिवस को मनाया गया ।
अजगैन कोतवाली में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कस्बा अजगैन में साइकिल रैली निकालकर आम जनमानस को वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने के लिए जागरुक किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर समस्त पुलिस बल द्वारा थाना परिसर में साफ सफाई व वृक्षारोपण किया गया ।साथ ही सोहरामऊ थाने मे भी वृक्षारोपण कराया गया और साईकिल रैली निकाली गयी ।  क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह  द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई कि सभी पर्यावरण व पृथ्वी को सुंदर स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग करते रहेंगे । इस मौके पर प्रदूषण से लेकर कई ऐसे विषयों पर चर्चा की गई जो कि पर्यावरण के लिए हानिकारक है।
इसके साथ ही पक्षिविहार की झील परिसर में पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत ने कहां की पौधारोपण कर ही समाज को नयी दिशा दी जा सकती है ।पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है ।इसलिये हस सबकी जिम्मेदारी है की पौधे की सुरक्षा करे ।यहां पर झील की सफाई भी की गयी ।इस अवसर वनविभाग के अधिकारी और एनसीसी  के कैडेट औऱ संतोष मिश्रा,मनोज पाण्डेय,शुभांक सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे ।

🕔शरद द्विवेदी

05-06-2023-


नवाबगंज - उन्नाव। विश्व पर्यावरण दिवस पर अजगैन कोतवाली और सोहरामऊ थाने पर पौधारोपण करने के साथ साईकिल रैली निकाल कर लोगो को जागरुक किया गया इसके अलावा पक्षीविहार...

Read Full Article
डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी 511

👤05-06-2023-

उन्नाव। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी। साथ ही जिलाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक  विकास कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आंवला एवं नीम के पौधे रोपित किए गए। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण से ही सभी प्राणियों का जीवन है।हम सबको प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए।जबकि हम लोग पर्यावरण को दूषित और प्रकृति का दोहन कर रहे हैं, जिससे समय के साथ-साथ पर्यावरण व प्रकृति नष्ट होती जा रही है। जलवायु परिवर्तन के कारण अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता रहा है। अपने आगे की पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रखने हेतु पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबका नैतिक दायित्व है। हमें अपने प्राणों की रक्षा हेतु पानी, पेड़, पशु, पवन, पर्यावरण और प्रकृति सभी का अनिवार्य रूप से संरक्षण करना होगा। इस मौके पर डीएम ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि हम सभी लोग पर्यावरण के संरक्षण हेतु कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उस पेड़ की परिवार के सदस्य की तरह देख-भाल करें।

🕔राजेश कुमार

05-06-2023-


उन्नाव। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी...

Read Full Article
राजकीय आईटीआई मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन -

राजकीय आईटीआई मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन -738

👤05-06-2023-


बाराबंकी - 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी मे प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव एवं छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पौधे संस्थान प्रांगण में रोपित किए। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं कर्मचारियों ने पर्यावरण को बचाने एवं समाज मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने की शपथ ली। कार्यक्रम मे मुख्यरूप से प्रधानाचार्य सिरौली गौसपुर गौरव सिंह, प्रधानाचार्य फतेहपुर अमन कुमार गुप्ता एवं संस्थान के अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

05-06-2023-



बाराबंकी - 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी मे प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव एवं छात्रों ने विभिन्न प्रकार...

Read Full Article
उच्च प्राथमिक विद्यालय मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित-

उच्च प्राथमिक विद्यालय मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित-674

👤05-06-2023-

फतेहपुर बाराबंकी - 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय इसरौली के प्रांगण मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के उपयोगी पौधे लगाए रोपित किए गए।विद्यालय प्रधानाध्यपक लीलावती ने उपस्थित छात्रों को मानव जीवन मे पेड़ पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर मुख्यरूप से प्रधान इसरौली संजय कुमार,कामराज एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

05-06-2023-


फतेहपुर बाराबंकी - 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय इसरौली के प्रांगण मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न...

Read Full Article
फखरूद्दीन अली अहमद महाविद्यालय मे मनाया विश्व पर्यावरण दिवस -

फखरूद्दीन अली अहमद महाविद्यालय मे मनाया विश्व पर्यावरण दिवस -445

👤05-06-2023-

महमूदाबाद सीतापुर - फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं एवं कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण संबंधी शपथ दिलाई गई । तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक पर्यावरण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशील करना था। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम रवींद्र प्रताप सिंह,  कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉ.जेबा खान तथा डॉ प्रशांत सिंह, एनसीसी अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक गण सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी गण ने अपनी गौरवमई उपाथिति से स्वयंसेवी छात्र छात्राओं,कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

05-06-2023-


महमूदाबाद सीतापुर - फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान...

Read Full Article
विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 619

👤05-06-2023-

फतेहपुर बाराबंकी - 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साईं पीजी कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी में वृक्षारोपण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर, प्राचार्य आशुतोष राव,उप प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार शुक्ल, कृष्ण कुमार वर्मा,दीपक कुमार वर्मा सहित समस्त सदस्यों ने वृक्षारोपण किया ।
इस अवसर पर अर्जुन, सहजन, नीम आदि के आदि का वृक्षारोपण किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन साईं पीजी कॉलेज के चित्रकला विभाग द्वारा प्रवक्ता राजकुमार के निर्देशन में किया गया जिसमें आराधना वर्मा ने हवन से पर्यावरण की शुद्धिकरण के बाद को दर्शाया अपूर्व वर्मा ने अपने चित्र में प्रकृति की उपमा दादू से की कि किस प्रकार बिच्छू के बच्चों की तरह हम अपनी प्रकृति को खाते जा रहे हैं छात्रा आसिफा खातून ने जल संरक्षण और उसके उचित उपयोग की बात की आकांक्षा वर्मा ने प्रकृति का अंतः करण अपने चित्र में प्रदर्शित किया छात्रा आंचल वर्मा ने पर्यावरण के वर्तमान स्वरूप को बताया कि किस प्रकार हम हरी-भरी धरती को हानि पहुंचा रहे हैं।
छात्रा सायमा बानो ने वृक्षारोपण एवं संरक्षण पर अपनी चित्रकला को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ताओं सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

05-06-2023-


फतेहपुर बाराबंकी - 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साईं पीजी कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी में वृक्षारोपण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 इस अवसर...

Read Full Article
भगवान का सबसे प्रिय भोजन है अहंकार:- श्रद्धेय उज्ज्वल कृष्ण शास्त्री जी महाराज

भगवान का सबसे प्रिय भोजन है अहंकार:- श्रद्धेय उज्ज्वल कृष्ण शास्त्री जी महाराज319

👤05-06-2023-

फोटो कथा व्यास उज्जवल कृष्ण शास्त्री

सोहावल:-अयोध्या बड़ागांव बाजार में आचार्य राजेश तिवारी जी यहां अनवरत प्रवाहित हो रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा के पंचम दिवस भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कथा व्यास उज्जवल कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि भगवान को यद्यपि छप्पन भोग का प्रसाद चढाया जाता है परंतु भगवान का सबसे प्रिय भोजन है अहंकार । अभिमान का हरण भगवान अवश्य करते हैं । कुछ लोग अभिमान को स्वाभिमान की संज्ञा दे देते हैं परंतु स्वाभिमान में भी तो अभिमान ही है स्वाभिमान का अर्थ हुआ स्वयं का अभिमान तो अभिमान कैसा भी हो उसे उचित नहीं कहा जा सकता । बाल कृष्ण का वध करने आई पूतना को यह अभिमान था कि मुझसे सुंदरी स्त्री कोई दूसरा नहीं है और मैं कालकूट विष पिलाकर के इस बालक का वध कर दूंगी परंतु भगवान बालकृष्ण ने पूतना को ही नहीं अपितु शकटासुर , तृणावर्त अघासुर बकासुर आदि के अभिमान का मर्दन करते हुए सब का वध किया । भगवान श्री कृष्ण का जन्म पंचतत्वों को शुद्ध करने के लिए हुआ ! पृथ्वी जल अग्नि पवन एवं आकाश इन पंच तत्वों से सृष्टि का सृजन हुआ है इन पंच तत्वों को शुद्ध करने के लिए ही भगवान का प्रादुर्भाव हुआ । सबसे पहले भगवान ने मृदाभक्षण करके पृथ्वी तत्व को शुद्ध किया । बवंडर रूप में आए हुए तृणावर्तका वध करके भगवान ने वायु तत्व को शुद्ध किया , उसके बाद यमुना जी के कालियादह में निवास कर रहे विषधर कालिया नाग का दमन करके यमुना के जल को शुद्ध किया और जल तत्व का परिमार्जन किया । कालिया मर्दन के बाद सभी लोगों ने रात्रि हो जाने के कारण उस यमुना तट पर निवास किया । अचानक रात्रि में पूरे जंगल में आग लग गई बाल कृष्ण कन्हैया ने जब देखा कि हाहाकार मच गया है तो सबको आंख बंद करने के लिए कहा और जैसे ही सब ने आँख को बंद किया तुरंत अंजुरी में भरकर पूरी अग्नि को पी लिया इस प्रकार भगवान ने अग्नि तत्व को शुद्ध किया । देवताओं के राजा इंद्र को यह अहंकार था कि मैं देवताओं का राजा हूं और मेरी पूजा प्रतिवर्ष होनी चाहिए परंतु भगवान ने प्रकृति पूजा का आधार स्थापित करते गोवर्धन पूजा प्रारंभ कराई । गोवर्धन की पूजा होने से इंद्र रुष्ट हो गए और प्रलय काल के बादलों को बुलाकर के मोटी मोटी बूंदें लेकर ब्रज मंडल में बरसात प्रारंभ कर दी परंतु भगवान तो लीला बिहारी है उन्होंने गोवर्धन को ही अपने दाहिने हाथ कनिष्ठा उंगली पर उठा लिया और सारा ब्रजमंडल उसी गोवर्धन पर्वत के नीचे आकर के रहने लगा । 7 दिन तक अनवरत इंद्र के द्वारा जल वर्षा की गई परंतु एक बूंद भी पानी कहीं दिखाई नहीं पड़ा जितनी बूंदे गोवर्धन पर गिरती थी सब तुरंत हवा बनकर उड़ जाती थी सातवें दिन इंद्र को अपनी भूल का आभास हुआ और उन्होंने आकर के बालकृष्ण की प्रार्थना की इस प्रकार भगवान ने आकाश तत्व का शुद्धीकरण किया । भगवान का अवतार जब जब होता है तो भगवान धर्म एवं प्रकृति की पुनर्स्थापना करते हैं । कथा को सुनकर के श्रोता झूमते हुए नजर आए । भगवान कृष्ण के द्वारा गोवर्धन उठाने की झांकी सबके मन को मोह गई । इस अवसर पर कथा के व्यवस्थापक आचार्य अर्जुन तिवारी अशोक मिश्रा शिव कुमार पांडे घनश्याम मिश्रा अनिल विश्वकर्मा भरत राम तिवारी श्रवण कुमार तिवारी स्वतंत्र पांडे अरविंद चौरसिया फकीरचंद मौर्य घनश्याम मौर्य आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे

🕔tanveer ahmad

05-06-2023-


फोटो कथा व्यास उज्जवल कृष्ण शास्त्री

सोहावल:-अयोध्या बड़ागांव बाजार में आचार्य राजेश तिवारी जी यहां अनवरत प्रवाहित हो रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान...

Read Full Article
आबकारी विभाग की कार्यवाही में 150 लीटर अवैध शराब बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार

आबकारी विभाग की कार्यवाही में 150 लीटर अवैध शराब बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार130

👤04-06-2023-

उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील पुरवा आबकारी निरीक्षक पुरवा राजेश प्रताप सिंह मय हमराह  व  स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां  के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम हिलौली ,अभयसागर व छोटी गौरी  में मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 02अभियुक्ताओ को 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया जिसमे शिवदेवी पत्नी स्व सुरेश कुमार निवासी हिलौली अभयसागर शयामसुन्दरी पत्नी राजकुमार निवासी छोटी गौरी थाना मौरावां  को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां जनपद उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं  में अभियोग पंजीकृत कराया गया साथ ही देशी शराब दुकान - मंगत खेड़ा,बैंगाव, पल्हरी,अचलखेडा , चमियानी, राजाबाजार,व विदेशी मदिरा दुकान - मंगत खेड़ा, पल्हरी, मौरावां व बियर दुकान - पल्हरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

🕔राजेश कुमार

04-06-2023-


उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना...

Read Full Article
खनन कार्य के लिए 18 से अधिक लागू होते हैं नियम कानून

खनन कार्य के लिए 18 से अधिक लागू होते हैं नियम कानून116

👤04-06-2023-

सुख सुविधाओ के भोग लेने के लिए भूल जाते अपनी जिम्मेदारी सभी

खनन माफियाओं के लिए लागू कोई भी नियम कानून माईने नही रखते,, क्योंकि जिम्मेदारों का संरक्षण प्राप्त रहता

नियम कानून नही लागू होते बाहुबलियों राजनेताओं धनबलियों रसूखदारों पर,, गरीबों बेबसों मजबूरों अशिक्षित दलितों पिछड़ों विपक्ष पार्टियों के नेताओं कार्यकर्ताओं के बने है नियम कानून

उन्नाव। देश का संविधान तहत लागू नियम कानून जनपद में व्यक्ति की हैसियत और धनबल तथा सत्ताबल व बाहुबल देखकर जिम्मेदार अधिकारी लागू करते हैं क्योंकि गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय अशिक्षित दलितों पिछड़े वर्ग तथा किस राजनीति पार्टी का मतदाता है समर्थक हैं यह ज्ञात होने के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाती हैं जैसे पीली मिट्टी और बालू खनन के कार्य करने वाले माफियाओं और जरूरत मंद ग्रामीण हो या शहरी व्यक्तियो पर है क्योंकि पीली मिट्टी हो या बालू खनन की अनुमति विभाग के द्वारा उस समय जारी होती हैं जब जनपदीय खनन विभाग,वन विभाग,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा भूमि सीमांकन की आख्या रिपोर्ट के बाद नायब तहसीलदार तहसीलदार एसडीएम आदि की आख्या लगने के बाद भूगर्भ जल संचय विभाग ,, के साथ किसी भी परिस्थिति में जन जीव जंतु हानि ना पहुंचे प्रमाणित होने के खनन करने का कारण भी दर्शाना होता है जिसमें सरकारी कार्य के लिए केवल पीली मिट्टी खनन की अनुमति दी जाती हैं उसके साथ पीली मिट्टी आपूर्ति करने वाले वाहनों के पंजीकृत नंबरों की सूची लगानी पड़ी है और उसके बाद बहुत अधिक 9 फिट तक ही मिट्टी निकालने की अनुमति होती है जिसमे उस स्थान से कुल कितने घन सेमी मिट्टी निकलनी है वही अंकित होता है जबकि बालू खनन बिक्री के लिए अनुमति जारी होती हैं उसमे केवल वाहनों के पंजीकृत नंबरों की सूची नही लगती हैं लेकिन अन्य सभी नियम  लागू होते हैं उसमे प्रति वाहनों में बालू कितने घन सेमी लोडकर सकते है और उसी के अनुसार रॉयल्टी जमा करनी होती है लेकिन खनन माफियाओं द्वारा किसी भी नियम कानून का पालन किया जाता है क्योंकि जिम्मेदारों को प्रतिमाह मोटी रकम का हिस्सा पहुंचता रहता है जबकि जरूरत मंद सभी की सुख सुविधाए नही दे पाता इसलिए उसके ऊपर सभी नियम कानून लागू होते हैं यदि कोई कहे उसको जानकारी नहीं है तो यह समझ जाइए की वह जानकर अनजान बनने का नाटक कर रहा है हां यह बात दीगर है कि ज्यादा सुर्खियों में अनेपर छोटी मोटी कार्यवाही करके सभी के मुंह पर ताला बंद करने वाले कागजी घोड़े दौड़ा कर सभी को मूर्ख बनाने का खेल खेला जा रहा हैं।


आप लोगों को बताते चलें कि पीली मिट्टी खनन के लिए कौन कौन से नियमो का पालन करना अनिवार्य है जिसमें ख0 लि0सा0 परमिट के लिए तहसील क्षेत्र और ग्राम भूमि स्वामी द्वारा कारण स्पष्ट करते हुए आवेदन पत्र जिसमें जिस भूमि पर खनन होना हो उसके गाटा संख्या तथा कुल क्षेत्रफल हेक्टेयर में उसके बाद नियम संख्या ( 1)आवेदक द्वारा मिट्टी खनन के लिए आवश्यक पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र लेना जिसमें पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र में उल्लिखित शर्तो का आवेदक द्वारा अनुपालन करना अनिवार्य होता है।(2)अनुज्ञा पत्र धारक,राज्य सरकार को किसी तीसरे पक्ष के दावे की क्षति पूर्ति करता है तो उसका जिम्मेदार दावेदार को वह स्वयं निश्चित करेगा।( 3) अनुज्ञा पत्र धारक ऐसी रीति से खनिज करना होता है जिससे किसी भी सड़क,सार्वजनिक मार्ग ,,भवन,भू गृह आदि सार्वजनिक भू स्थल या सार्वजनिक पर कोई बाधा न पड़े या उससे किसी तरह की क्षति न पहुंचे।( 4) अनुज्ञा पत्र संग्रह किए गए सभी खनिजों को लेखा रखेगा और एतदर्थ प्रतिनियुक्त प्राधिकारी से ऐसे लेखों को निरीक्षण करवाते रहना और जिम्मेदारों को लगातार निरीक्षण करते रहना चाहिए।(5) उत्तर प्रदेश उप खनिज परिहार नियमावली _1963 एवम उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जो निर्देश दिए जायेंगे उनको उसी अनुसार पालन करना अनिवार्य होगा। (6) मिट्टी खनन कार्य पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र की शर्तो के अनुसार दिन के समय ही खनन कार्य करने की अनुमति होती हैं। ( 7) खनन अनुज्ञा पत्र ,अनुज्ञा अवधि या उल्लिखित खनिज की मात्रा की निकासी ,,जो भी पहले घटित हो तक ही मान्य होगा ।किसी भी दशा में अनुज्ञा अवधि का विस्तार अनुमन्य नही होगा। ( 8 ) अनुज्ञापी खनिज का परिवहन तिरपाल आदि से ढक कर किया जाना अनिवार्य होगा।जिससे धूल इत्यादि न उड़े।आवेदक द्वारा खान अधिनियम  1952 खान एवम खनिज विनियम और विकास अधिनियम 1957 तथा नियमावली 1963 एवम वर्तमान शासनादेशों ,अन्य विभागों द्वारा जारी शर्तो का पालन किया जाना अनिवार्य है।खनन क्षेत्र के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टिकोण आवश्यक फेंसिंग आदि की ब्वास्था की जायेगी। (9) मिट्टी का खनन ,अनुमोदित खनन योजना एवम पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र में दी गई शर्तो के अनुरूप किया जाना अनिवार्य है। (10 )साधारण मिट्टी का खनन सामान्य सतह से 2 मीटर की अधिकतम गहराई में ही किया जा सकता है।मिट्टी का परिवहन नियमानुसार करना अनिवार्य होता है। (11)यदि खनन करते समय अन्य उप खनिज निकलती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला अधिकारी को देनी होगी एवं निकली अन्य खनिजों पर देय रायल्टी का आकलन किया जाएगा जो आवेदक के द्वारा अतिरिक्त रॉयल्टी के रूप में देना अनिवार्य होगा (12 ) यदि अनुज्ञा पत्र धारक अनुमोदित खनन योजना एवम अनुज्ञकी शर्तो के अनुरूप कार्य न करके शर्तो का उल्लंघन करता है तो अनुज्ञा पत्र निरस्त कर दिया जाएगा, तथा वैधानिक कार्यवाही भी करना अनिवार्य होता है। (13 ) मिट्टी खनन परमिट धारकों माननीय न्यायालय,, माननीय ग्रीन ट्रिब्यूनल तथा समय समय पर शासन अथवा जिलाधिकारी द्वारा पारित आदेशों का पालन करना अनिवार्य होता है। (14) यह अनुमति माननीय न्यायालय /शासन द्वारा पारित किसी भी आदेश के अधीन होंगी। (15) स्वीकृति मिट्टी खनन क्षेत्र का सीमांकन कर दिए जाने के उपरांत ही खनन कार्य प्रारंभ करने की अनुमति होती हैं। (16) आवेदक के द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि निम्न वाहनों के द्वारा साधारण मिट्टी का परिवहन किया जाएगा।


बाक्स
सुख सुविधाओ का लाभ में भूल जाते जिम्मेदारी

उन्नाव।जनपद में होने वाले मिट्टी खनन और चल रहे खनन कार्यो के खनन माफियाओ द्वारा भूमि स्वामी के नाम से ही समतलीकरण,,या सरकारी हो रहे विकास कार्यों में मिट्टी पूर्ति की अनुमति लेकर परमिशन वाले स्थानों को छोड़कर अन्य स्थानों से सारे नियमों की अर्थी निकालकर मार्केट में बिक्री की जाती हैं जो चौबीस घंटों खनन कार्य जारी रखा जाता हैं क्योंकि जिम्मेदारों की सभी सुख सुविधाए अवैध इसी धन से पूरी की जाती हैं इसलिए सभी जिम्मेदार अधिकारी देखकर भी अनजान बने रहते हैं।

🕔राजेश कुमार

04-06-2023-


सुख सुविधाओ के भोग लेने के लिए भूल जाते अपनी जिम्मेदारी सभी

खनन माफियाओं के लिए लागू कोई भी नियम कानून माईने नही रखते,, क्योंकि जिम्मेदारों का संरक्षण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article