Back to homepage

Latest News

आरटीआई कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार को उजागर- पुष्पेंद्र श्रीवास्तव

आरटीआई कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार को उजागर- पुष्पेंद्र श्रीवास्तव844

👤14-03-2023-

 पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने आरटीआई एक्टिविस्टों के साथ बैठक कर बनाई विस्तृत रणनीति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन  पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में आज प्रदेश के नामचीन आरटीआई एक्टिविस्ट एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले समाजसेवियों के साथ बैठक कर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को आरटीआई के माध्यम से उजागर कर प्रदेश की जनता के सामने राज्य सरकार की कारगुजारियों को उजागर करने के लिए कई चरणों की विस्तृत रणनीति तैयारी की है।

विभाग के चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि रणनीति के प्रथम चरण में विगत एक वर्ष की आरटीआई सूचनाओं से उजागर हुई सरकार की अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करते हुए प्रदेश के प्रत्येक जनपद में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा साथ ही कांग्रेस मुख्यालय स्तर से 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल जी से व्यक्तिगत भेंट कर ज्ञापन सौपेंगे।

🕔tanveer ahmad

14-03-2023-


 पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने आरटीआई एक्टिविस्टों के साथ बैठक कर बनाई विस्तृत रणनीति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग कांग्रेस...

Read Full Article
जीवन जीने की कला है राजयोग मेडिटेशन

जीवन जीने की कला है राजयोग मेडिटेशन694

👤14-03-2023-

आगरा। ब्रह्मकुमारी शास्त्रपुरम सेवा केंद्र की ओर से मंगलवार को सिकंदरा स्थित उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के सभागार में आध्यात्मिक कार्यशाला हुई। इसमें राजयोग मेडिटेशन को जीवन जीने की कला बताते हुए राजयोग प्रशिक्षकों और राजयोग प्रशिक्षकों ने जनसमूह को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीना सिखाया।
माउंट आबू से आए प्रजापित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रतिनिध, सीनियर राजयोग प्रशिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर बीके रूपेश भाई ने कहा कि जिसने स्वयं को जान लिया उसने स्वयं को संसार की सेवा में लगा दिया। समस्या यह है कि हम हर जगह पहुुंच गए हैं, हमने सब कुछ अर्जित किया है बस अपने अंतर्मन तक नहीं पहुंच पाए हैं। अंतर्मन तक पहुंचे बिना हम कभी शांति को प्राप्त नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि नकारात्कता कहां से आती है, असल में हमने इसका नियंत्रण दूसरों के हाथ में दे रखा है। हम दूसरों के अनुसार ही काम कर रहे हैं, दूसरों के अनुसार ही सोच रहे हैं। हमें इस रिमोट कंट्रोल को बस अपने हाथ में रखना है। इससे हमारी सोच सकारात्मक होगी। हम नकारात्कता को भी सकारात्मकता में बदल सकते हैं। माउंट आबू से आए बीके सुशील भाई और बीके शैलेंद्र भाई ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति ये है कि हमने सब कुछ प्राप्त कर लिया है फिर भी हमारा मन अशांत है, क्योंकि हम शांति के दाता परमपिता परमेश्वर को ही भूल गए हैं। ब्रह्मकुमारीज के शास्त्रीपुरम सेवा केंद्र कीं प्रभारी बीके मधु बहन ने सुबह और शाम शुभ चिंतन करना सिखाया। कहा कि सुबह उठते ही और रात को सोने से पहले एक बार परमपिता परमेश्वर का स्मरण अवश्य करें। 
उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल कीं निदेशक डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि कार्यस्थल पर इस तरह की आध्यात्मिक कार्यशालाओं का होना जरूरी है क्योंकि हम काम भी सही तरीके से तब कर सकते हैं जब हम मन से शांत हों। निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में समय-समय पर आध्यात्मिक कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं। यह जरूरी है क्योंकि विज्ञान और आध्यात्म के मिश्रण से ही जीवन को सुखद बनाया जा सकता है। 
इस अवसर पर वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाॅ. आरसी मिश्रा, डाॅ. सरोज सिंह, डाॅ. सुधा बंसल, डाॅ. शशि गुप्ता, रीजनल बिजनेस हैड वेस्टर्न यूपी उजाला सिग्नस हेल्थकेयर दिव्य प्रशांत बजाज, डाॅ. राजीव लोचन शर्मा, डाॅ. मनप्रीत शर्मा, डाॅ. शैमी बंसल, डाॅ. शैली गुप्ता, महाप्रबंधक राकेश आहूजा,  डाॅ. अनीता आदि उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-03-2023-


आगरा। ब्रह्मकुमारी शास्त्रपुरम सेवा केंद्र की ओर से मंगलवार को सिकंदरा स्थित उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के सभागार में आध्यात्मिक कार्यशाला हुई। इसमें राजयोग...

Read Full Article
सगे साले ने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी,हत्या के बाद साला मौके से फरार

सगे साले ने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी,हत्या के बाद साला मौके से फरार661

👤14-03-2023-

आगरा। थाना सदर इलाके के रोहता गांव में सगे साले ने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साला मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठे हो गए। वहीं इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना सोमवार देर रात थाना सदर के रोहता गांव की है। उस समय सनसनी फैल गई जब सगे साले ने अपने ही जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद साला मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है म्रतक राज अपनी पत्नी रामा के साथ किराये पर रोहता गांव में रह रहा था। राज ने करीब दस माह पहले लव मैरिज की थी। इसी बात से रामा का छोटा भाई नाराज था। इसी नाराजगी के चलते उसके सगे छोटे भाई ने अपने जीजा के सीने में गोली मार दी। मृतक राज बाड़ी बसेड़ी क्षेत्र का रहने वाला है और रामा थाना जगनेर के तांतपुर इलाके की रहने वाली है।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर साले की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है।

🕔 विष्णु सिकरवार

14-03-2023-


आगरा। थाना सदर इलाके के रोहता गांव में सगे साले ने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साला मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठे हो गए।...

Read Full Article
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों एवं नवीन विकास प्राथमिकता के 37 कार्यक्रमों की प्रगति तथा 50 लाख की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों एवं नवीन विकास प्राथमिकता के 37 कार्यक्रमों की प्रगति तथा 50 लाख की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई971

👤14-03-2023-

आगरा। मंगलवार को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं नवीन विकास प्राथमिकता के 37 कार्यक्रमों की प्रगति तथा 50 लाख की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम मण्डल में चल रहे रेट्रोफीटिंग के कार्यों की समीक्षा की, जिस पर जल निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा फिरोजाबाद में रेट्रोफीटिंग के कार्य ठीक अवस्था में न होने पर पुनः मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, शीघ्र ही कार्यों को पूर्ण कर लिया जायेगा। जल निगम द्वारा आगरा में चल रहे सीवर जोन में सीवर नेटवर्क बिछाने की योजना का कार्य 80 प्रतिशत् पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा, धनौली ड्रेनेज सिस्टम, सीएनडीएस परियोजना धनाभाव से बाधित है, जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने शासन को पत्राचार करने तथा जल निगम के अधिकारी को उड़ रही धूल को पानी से छिड़काव करने के निर्देश दिए। लोनिवि की समीक्षा में अधिकारी द्वारा बताया गया कि न्यायालय परिसर में आवासीय परिसर का कार्य पूर्ण हो चुका है, शीघ्र हस्तान्तरित कर दिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने लोनिवि के अधिकारी को अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य को एक माह में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। किरावली में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा होमगार्ड ट्रेनिंग सेन्टर में कृषकों द्वारा जमीन की पैमाइश कराकर शीघ्र समाधान हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। पथौली में कांशी राम आवास योजना की समीक्षा की गई, जिस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 140 लोगों को आवास आवंटित किये जा चुके हैं, जिसमें 101 लोगों को कब्जा दिलाया जा चुका है। उक्त के पश्चात् मण्डलायुक्त ने जनपद मथुरा के विकास कार्यों की समीक्षा में गोवर्धन स्टोर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना की समीक्षा की, जिस पर जल निगम के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 83 प्रतिशत् कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
बैठक में सेतु निगम द्वारा बताया गया कि मथुरा की सड़कों के निर्माण कार्यां में विद्युत पोल बाधा बन रहे हैं, जिस पर मण्डलायुक्त ने विद्युत अधिकारी को समायोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही मण्डलायुक्त ने यमुना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन (पागल बाबा मन्दिर), मथुरा एवं वृन्दावन के मध्य एक हजार व्यक्तियों की क्षमता वाला प्रेक्षागृह/आडिटोरियम निर्माण से सम्बन्धित जानकारी चाही, जिस पर सेतु निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि यमुना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन मार्ग का कार्य 20 प्रतिशत् हो चुका है तथा प्रेक्षागृह/आडिटोरियम का कार्य पूर्ण हो चुका है, इसको शीघ्र ही हस्तानान्तरित कर दिया जायेगा। उक्त के पश्चात् मण्डलायुक्त ने जनपद फिरोजाबाद की समीक्षा में पुनर्गठन पेयजल योजना फिरोजाबाद एवं शिकोहाबाद तथा मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद की समीक्षा की, जिस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुनर्गठन पेयजल योजना फिरोजाबाद का कार्य पूर्ण कर हस्तानान्तरित किया जा चुका है एवं शिकोहाबाद के कार्य को दस जोन में विभाजित कर कार्य किया जा रहा है, जिसमें आठ जोन पूर्ण किये जा चुके हैं, शेष कार्य प्रगति पर है तथा मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद का 96 प्रतिशत् कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कर हस्तानान्तरित किया जायेगा। साथ ही जनपद मैनपुरी की समीक्षा में सैनिक स्कूल मैनपुरी, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी के कार्यों की समीक्षा की, जिस पर राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि सैनिक स्कूल मैनपुरी के कार्य को पूर्ण कर हस्तानान्तरित किया जा चुका है तथा राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी का कार्य शत्-प्रतिशत् पूर्ण हो चुका है, लेकिन सत्यापन के दौरान 17 कमियां पाये जाने पर, उसे ठीक कराया जा रहा है, शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर हस्तानान्तरित कर दिया जायेगा।
उक्त के पश्चात् शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा में स्वास्थ्य विभाग के बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की, जिसपर समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनपद आगरा में 86, फिरोजाबाद में 91, मथुरा में 92, मैनपुरी में 93 प्रतिशत् स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है, जिस पर मण्डलायुक्त ने समस्त जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना का लक्ष्य शत्-प्रतिशत पूर्ण करने तथा दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी कराने के निर्देश दिए। साथ ही गौ-संरक्षण केन्द्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि जनपद आगरा में 14000, मैनपुरी में 8300, मथुरा में 2500, फिरोजाबाद में 2400 निराश्रित गौवंशों को एकत्रित कर गौ-संरक्षण केन्द्रों में रखा जा चुका है, साथ ही फिरोजाबाद में पालतू पशुओं को छोड़ने वाले व्यक्तियों से 15000 का जुर्माना वसूला जा चुका है तथा 20 जनवरी से विशेष अभियान गौ नस्ल सुधार कार्यक्रम में प्रदेश में जनपद फिरोजाबाद 02, आगरा 22, मथुरा 25, मैनपुरी 43 स्थान पर है। जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने गौ नस्ल सुधार कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की गई, जिस पर समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आगरा में 81, फिरोजाबाद में 90, मथुरा में 85 एवं मैनपुरी में 84 प्रतिशत् आपरेशन कायाकल्प का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा सभी स्कूलों में दिव्यांग व महिला शौचालयों का निर्माण माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा तथा निपुण लक्ष्य का रिजल्ट प्रदेश में आगरा का 61.24, फिरोजाबाद का 54.99, मथुरा का 52.46 एवं मैनपुरी का 57.65 प्रतिशत् रहा है, जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने जर्जर स्कूल भवनों को शीघ्र निलामी प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ मण्डल में आग जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना वसूलने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मथुरा, जिलाधिकारी मैनपुरी, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-03-2023-


आगरा। मंगलवार को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं नवीन विकास प्राथमिकता के 37 कार्यक्रमों की प्रगति तथा 50 लाख...

Read Full Article
भाजपा ने अछनेरा देहात मंडल में  की बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर बैठक

भाजपा ने अछनेरा देहात मंडल में की बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर बैठक 639

👤14-03-2023-

आगरा। भारतीय जनता पार्टी जिला आगरा द्वारा अछनेरा देहात मंडल के रुनकता स्थित शिव गार्डन में कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीनदयाल व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर ज़िलामंत्री डॉ सुनील राजपूत ने माल्या अर्पण कर की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री डॉ. सुनील राजपूत  व् कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष प्रमोद सिकरवार संचालन मंडल संयोजक योगेंद्र चौधरी ने किया।
जिला मंत्री भाजपा डॉ. सुनील राजपूत ने बताया कि इसमें प्रत्येक बूथ पर कार्यों का सत्यापन होगा और हर बूथ पर 11 यूथ की टीम बनेगी जिसमें हर बूथ को मजबूत करने की रणनीति की तैयारियां की गई। अभियान दस दिवसीय बूथ सशक्तिकरण अभियान 25 मार्च तक चलेगा और बताया की कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुट जाएं। प्रत्येक शक्ति केंद्र पर अल्पकालीन विस्तारक बनाए गए हैं। जो अन्य चार कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर टोली बनाकर प्रत्येक बूथ समिति का सत्यापन करेंगे।
कार्यशाला मे जिला मंत्री भाजपा डॉ. सुनील राजपूत, मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिकरवार, मंडल संयोजक योगेंद्र चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष संजीव इन्दोलिया, मंगेश सिकरवार, इंद्रजीत राजावत, धर्मदेव, सुधीर चौधरी, सौरभ वर्मा, रोहित ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-03-2023-


आगरा। भारतीय जनता पार्टी जिला आगरा द्वारा अछनेरा देहात मंडल के रुनकता स्थित शिव गार्डन में कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।
कार्यक्रम...

Read Full Article
दबंग पड़ोसियों द्वारा मारपीट के मामले में कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर एक विकलांग परिवार दर दर की ठोकर खा रहा

दबंग पड़ोसियों द्वारा मारपीट के मामले में कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर एक विकलांग परिवार दर दर की ठोकर खा रहा340

👤14-03-2023-

आगरा। दबंग पड़ोसियों द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर एक विकलांग परिवार थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर के दरवाजे को खटखटा चुका है लेकिन पीड़ित विकलांग परिवार की कोई सुनवाई नहीं हुई है। पुलिस यह कहकर लौटा देती है कि कार्रवाई की जा रही है लेकिन आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता है। विकलांग परिवार पुलिस की इस कार्यशैली से बुरी तरह से हताश है और इंसाफ पाने के लिए हर उचित कदम उठाने की बात कह रहा है।
पूरा मामला सैया थाना क्षेत्र के हिरोडा गांव का है। पीड़ित राजन लाल अपनी पत्नी, भाई और भाभी के साथ गांव में रहता है। चारों लोग विकलांग हैं। पीड़ित ने बताया कि 30 नवंबर 2022 को मवासी लाल से गाली गलौज को लेकर झगड़ा हुआ था। दबंगों ने जमकर परिवार के सभी सदस्यों को पीटा और इस घटना में बहन सुनीता के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। उस दौरान गांव वालों ने आरोपी पक्ष से राजीनामा करा दिया। विपक्ष ने इलाज के लिए पैसा भी दिया और यह कहा कि इलाज में जो भी पैसा खर्च होगा वह उसे अदा करेंगे। बहन और अन्य लोगों के इलाज में लगभग 50 से ₹60000 खर्च हुआ। जब आरोपी पक्ष से पैसा मांगा गया तो वह मुकर गया और फिर से मारपीट करने की धमकी देने लगा।
पीड़िता वीनेश ने बताया कि तीन  मार्च को आरोपी पक्ष से एक बार फिर इलाज के लिए पैसे मांगे तो आरोपी मवासीलाल ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इसका विरोध किया तो घर में आकर सभी को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान वह घर के अंदर नहा रही थी तो उसे भी घसीट कर ले गए और उसके साथ भी अभद्रता की। इस घटना से वह और उसका पूरा परिवार बुरी तरह से टूट गया है। बस इसी के लिए वे परिवार के साथ पुलिस से इंसाफ के लिए पुलिस से गुहार लगा रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

🕔 विष्णु सिकरवार

14-03-2023-


आगरा। दबंग पड़ोसियों द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर एक विकलांग परिवार थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर के दरवाजे को खटखटा...

Read Full Article
पशु क्रूरता अधिनियम की उड़ाई जा रही धज्जियां, जिम्मेदार मौन

पशु क्रूरता अधिनियम की उड़ाई जा रही धज्जियां, जिम्मेदार मौन684

👤14-03-2023-

उन्नाव। सात सदस्यीय टीम गठित होने के बाद भी पशु क्रूरता अधिनियम पर अंकुश नहीं लग रहा केवल मात्र अवैध वसूली का खेल जारी है जिम्मेदार मौन साधकर बैठे हुए हैं। ज्ञात हो कि जनपद में संचालित पशु बधाशालाओं में बुफेलो मीट आपूर्ति के लिए बांझ पशु (जो गर्भ धारण ना होने वाले )पशुओं की आपूर्ति करने वाले सप्लायरों को स्लाटर हाउसो से एक कोड जारी किया जाता है यह सप्लायर जनपद व गैर जनपदों तथा गैर प्रांतों में अपने अपने एजेंटों को तैनात कर रखा जो दुधारू पशुओं और बांझ पशुओं की खरीद करते हैं साथ ही चोरी किए हुए पशुओं की भी खरीद करके इन बधशालाओं में वाहनों से पशुओं को पहुंचाते है जो मानक से अधिक वाहनों में पशुओं को लाद कर अवैध रूप पहुंचाते हैं साथ नियमानुसार जितने मवेशी वाहन में लोड हो उसी के अनुसार ब्यक्तिओ का होना रहता साथ ही जानवरो के खाने पीने की ब्वास्थ होना अनिवार्य होता है लेकिन नियम विरुद्ध बड़ी क्रूरता से पहुंचाया जाता है यह बात दीगर है सड़को पर पड़ने वाले थानों चौकियों तथा रास्ते में खड़ी डायल 112 पुलिस को चाैडोका चढ़ाते पहुंचा रहे हैं सूत्रों की माने तो सात सदस्यीय टीम के जिम्मेदारों को प्रतिमाह मोटी रकम का हिस्सा पहुंचता है इसलिए सभी केवल औपचारिकता निभाकर मौन साध कर बैठे रहते हैं।

जिम्मेदारों की कार्यशैली सवालों के घेरे में खड़ा करता

उन्नाव।एक बधशाला अचलगंज थाना क्षेत्र में एक अजगैन थाना क्षेत्र में और दही थाना क्षेत्र में चार पशु बाधशालाए संचालित जबकि बधशालाओं तक पहुंचने के लिए सभी थाना क्षेत्रों से तस्करों को गुजरना पड़ता है साथ ही सभी मार्गों पर डायल 112 पुलिस तैनात रहती है जबकि अचलगंज व अजगैन थाना क्षेत्रों में संचालित बधशालाओं के निकट एक एक डायल 112 पुलिस एक मुख्य मार्ग पर जबकि एक डायल 112 पुलिस औधोगिक क्षेत्र में भ्रमण सील रहती हैं फिर भी नही लग रहा पशु क्रूरता पर अंकुश और लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर ही सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय भी स्थित है जहां पर दो परवर्तन दल के अधिकारी तैनात है फिर भी पशु क्रूरता अधिनियम का पालन ना होना सवालों के घेरे में इनकी कार्यशैली को खड़ा होता नजर आ रहा हैं।

सात सदस्यीय टीम में शामिल अधिकारी

उन्नाव।पशु बधशालाओं को नियमानुसार  संचालन के लिए तथा पशुओं की आपूर्ति करने वाले के द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम पालन करने के लिए और दुधारू पशुओं के बध करने से रोक लगाने व वातावरण में प्रदूषण नियंत्रण बनाए रखने,श्रमिको के शोषण करने से रोकने के लिए बध होने वाला पशु निरोगी होने का प्रमाणित करने आदि की निगहबानी के लिए जिलाधिकारी द्वारा सात सदस्यीय टीम गठित की गई है जिसका सुपरविजन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा किया जाता है टीम में पशु चिकित्साधिकारी,क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ, श्रम अधिकारी, एआरटीओ, सीओ, खाद्य पदार्थ निरीक्षण अधिकारी,मंडी समिति के अधिकारी सभी सामिल होते हैं।

जिम्मेदार कुछ भी बताने से किया इंकार

उन्नाव। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत होने वाली कार्रवाई के विषय में जब एआरटीओ प्रवर्तन को फोन मिलाया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं किया गया वही नगर क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट में हैं अभी कुछ भी नहीं बता सकते हैं।

🕔राजेश कुमार

14-03-2023-


उन्नाव। सात सदस्यीय टीम गठित होने के बाद भी पशु क्रूरता अधिनियम पर अंकुश नहीं लग रहा केवल मात्र अवैध वसूली का खेल जारी है जिम्मेदार मौन साधकर बैठे हुए हैं। ज्ञात...

Read Full Article
उपखनिजों के ओवरलोड  परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही

उपखनिजों के ओवरलोड परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही786

👤14-03-2023-


उन्नाव।हसनगंज एसडीएम की कार्यशैली जन चर्चा बन के सुर्खियों ने बनी तो निंद्रा में व्यस्त अधिकारियो की नींद टूट गई जो रात्रि को उपखनिजों के ओवरलोड  परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही करने के लिए उपजिलाधिकारी सदर की अगुवाई  में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, खनन अधिकारी, एआरटीओ  प्रवर्तन एवं ट्रैफिक पुलिस मय पुलिस बल के द्वारा जाजमऊ से गदन खेड़ा बाइपास के बीच की गई संयुक्त जांच में  21 वाहनो को उपखनिज को ओवरलोड परिवहन  / बिना परिवहन प्रपत्र के  होने के कारण ऑनलाइन नोटिस निर्गत  किया गया है।  कार्यवाही से खनन विभाग को लगभग 9,85,800 रुपए शास्ति के रूप में प्राप्त होगी।अतिरिक्त परिवहन विभाग द्वारा 6 वहनों को ओवरलोड में कार्यवाही की गई जिसमें  लगभग 3 लाख रुपये शास्ति प्राप्त होगा तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जाँच में 13 वाहनों पर कार्यवाही की गई जिससे ट्रैफिक को लगभग 51500 रुपये प्राप्त होंगे।

🕔राजेश कुमार

14-03-2023-



उन्नाव।हसनगंज एसडीएम की कार्यशैली जन चर्चा बन के सुर्खियों ने बनी तो निंद्रा में व्यस्त अधिकारियो की नींद टूट गई जो रात्रि को उपखनिजों के ओवरलोड  परिवहन...

Read Full Article
रूदौली पुलिस ने शातिर अपराधी को नाजायज मारफीन के साथ किया गिरफ्तार

रूदौली पुलिस ने शातिर अपराधी को नाजायज मारफीन के साथ किया गिरफ्तार531

👤14-03-2023-
भेलसर(अयोध्या) रूदौली पुलिस ने शातिर अपराधी को नाजायज मारफीन के साथ गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिहं के नेतृत्व में उ0नि0 इसहाक खां  द्वारा मय पुलिस बल के दौराने चेकिगं अभियान दिनांक 13.03.2023 को अभियुक्त मो0वैश उर्फ मो0 ओवैश पुत्र मो0 इस्माइल उर्फ चन्दुल निवासी ग्राम इमली पटवन को0 रूदौली को 120 ग्राम अवैध मारफीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 96/23 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया। आरोपी का आपराधिक इतिहास है उसके विरुद्ध मु.अ.सं. 434/16 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 को0 रूदौली,मु.अ.सं. 427/19 धारा 379/411 भाद00वि0 को0 रूदौली,मु.अ.सं. 334/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 को0 रूदौली,मु.अ.सं. 142/20 धारा 3(1) यू.पी.गैंगेस्टर एक्ट को0 रूदौली,मु.अ.सं.318/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट को0 रूदौली,मु.अ.सं.334/20 धारा 3/5/8  गोवध निवारण अधि0 को0रूदौली,मु.अ.सं.96/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट को0 रूदौली दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 इसहाक खां के साथ उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह,हे0का0 जितेन्द्र यादव,का0 सन्तोष यादव शामिल रहे।

🕔फहीम अहमद

14-03-2023-

भेलसर(अयोध्या) रूदौली पुलिस ने शातिर अपराधी को नाजायज मारफीन के साथ गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक...

Read Full Article
सोहावल के इस्माइल नगर सिहोरा में हुआ कृषक जागरूकता कार्यक्रम

सोहावल के इस्माइल नगर सिहोरा में हुआ कृषक जागरूकता कार्यक्रम 715

👤14-03-2023-

सोहावल अयोध्या ।सोहावलअंतराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के अंर्तगत विकास खण्ड सोहावल में कृषि विभाग द्वारा कृषक जागरूकता कार्यक्रम का  आयोजन इस्माइल नगर सिहोरा में ग्राम पंचायत में किया गया जिसमें भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में   कृषि विभाग कई अधिकारियों ने उपस्थित रहकर किसान समस्यायों को जान कर उनके उनके निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर सहायक विकास आधिकारी सोहावल अमरेंद्र प्रताप सिंह ने  मौजूद कृषक भाईयो को मिलेट्स कि खेती करने कि सलाह  देते हुए  इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा किसानों को हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया।वहीं  जनपद सलाहकार राज पाल यादव ने सरकार के सहयोग से  कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओ के बारे में  जानकारी दी उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार   किसानों के अनेक योजनाएं संचालित कर के उन्हें हर प्रकार से लाभ दे रही है इस लिए अपने कृषि कार्यलय से सम्पर्क करके ऐसी योजनाओ का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर कृषि विभाग से सहायक विकास अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह जनपद सलाहकार राज पाल यादव तकनीकीय सहायक सौरभ यादव सत्येंद्र यादव अमित कुमार सिंह एo टीo एम 0अरविंद कुमार सिंह बी o टी o एम o दीपक कुमार कृषक द्वारिका पाण्डेय लालता पाण्डेय तिलक राम मुकुट बिहारी सुदामा आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

🕔केके सिंह

14-03-2023-


सोहावल अयोध्या ।सोहावलअंतराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के अंर्तगत विकास खण्ड सोहावल में कृषि विभाग द्वारा कृषक जागरूकता कार्यक्रम का  आयोजन इस्माइल नगर सिहोरा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article