Back to homepage

Latest News

द लर्निंग वर्ल्ड स्कूल में धूम धाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

द लर्निंग वर्ल्ड स्कूल में धूम धाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव124

👤24-08-2024-

आगरा। खेरागढ़ स्थित ऊंटगिर के द लर्निंग वर्ल्ड स्कूल में धूम धाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव। इस मौके पर विद्यालय के कक्षा नर्सरी से लेकर यू. के. जी तक के नन्हे बच्चों ने कृष्ण व राधा रूप में सबका मन मोह लिया। जिनका स्वागत प्रबंधक पुनीत तोमर व प्रधानाचार्य रविन्द्र तोमर ने प्रसन्न चित्त होकर किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण के जीवन व उनकी शिक्षाओं पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति देकर व मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्या पूजा सिसोदिया के निर्देशन में अध्यापिका रागिनी गर्ग, सुची अग्रवाल व अंजली द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य रविन्द्र तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

🕔 विष्णु सिकरवार

24-08-2024-


आगरा। खेरागढ़ स्थित ऊंटगिर के द लर्निंग वर्ल्ड स्कूल में धूम धाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव। इस मौके पर विद्यालय के कक्षा नर्सरी से लेकर यू. के. जी...

Read Full Article
बहू ने कराया मुकदमा ससुर कूदा यमुना में

बहू ने कराया मुकदमा ससुर कूदा यमुना में38

👤24-08-2024-
आगरा के संजीव नगर की घटना मुकदमे से डिप्रेशन में था जयकेश 

आगरा। जनपद में 55 साल के एक व्यक्ति ने यमुना में छलांग लगा दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से व्यक्ति को तलाशने की कोशिश कर रही है। व्यक्ति अपने बहू द्वारा कराए गए मुकदमे से परेशान था प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के संजीव नगर की बताई जा रही है। इसी क्षेत्र में रहने वाले जयकेश सिकरवार अपनी पत्नी, तीन बेटों और एक बेटी के साथ रहते थे बड़े बेटे दुर्गेश की शादी ड्रेढ वर्ष पहले एटा के अलीगंज की युवती से हुई थी। बेटा बहू में अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे। सात अगस्त को दुर्गेश की पत्नी अपने मायके चली चली गई । मायके जाने के बाद दुर्गेश के ससुर ने थाना अलीगंज में जयकेश व परिवारीजनों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसमें ससुर जयकेश पर छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए गए हैं। थाना अलीगंज से पुलिस मामले की पूछताछ करने के लिए जयकेश के पास फोन करने लगी। पिछले दिनों जयकेश को फोन कर अलीगंज थाने में बुलाया गया था। जिसके बाद वह डिप्रेशन में आ गया । शनिवार दोपहर जयकेश अकेले ही नदी की तरफ गए और छलांग लगा दी सूचना पाकर मौके पर थाना एत्माउद्दौला पुलिस पहुंच गई। जयकेश की तलाश पिछले चार पांच घंटे से की जा रही है, लेकिन अब कोई जानकारी नहीं मिली है।

🕔विष्णु सिकरवार

24-08-2024-

आगरा के संजीव नगर की घटना मुकदमे से डिप्रेशन में था जयकेश 

आगरा। जनपद में 55 साल के एक व्यक्ति ने यमुना में छलांग लगा दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से व्यक्ति...

Read Full Article
मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु समिति की मण्डलीय बैठक हुई संपन्न

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु समिति की मण्डलीय बैठक हुई संपन्न482

👤24-08-2024-

आगरा। शनिवार को आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज शनिवार को मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई जिसमें संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, औद्योगिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्यवृत्त की पुष्टि की गयी। तत्पश्चात प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आगरा मण्डल में लगभग 90 प्रतिशत ऋण वितरण किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मथुरा की प्रगति कम रही है। इसी माह में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में मथुरा को छोड़कर अन्य जनपदों की प्रगति अच्छी रही है। वहीं विगत बैठकों में समीक्षा के दौरान मथुरा जनपद की प्रगति अच्छी न होने पर मण्डलायुक्त महोदया ने चेतावनी जारी करने तथा आगामी माह में प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। वहीं एमओयू प्रस्तावित निवेश में कम उपलब्धि के संबंध में निर्देश दिए कि चारों जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजा जाए जिसमें मुख्य विकास अधिकारी और यूपीएसआईडीसी को शामिल करते हुए शेष एमओयू को भी फानइल कराने का प्रयास किया जाए।
तत्पश्चात मंडलीय उद्योग बंधु समिति की पिछली बैठक में उद्योग बंधुओं द्वारा रखी गई समस्याओं और प्रकरण पर संबंधित को निस्तारण हेतु जो दिशा निर्देश दिए गए थे उसका मंडलायुक्त महोदया द्वारा समीक्षा की गई। औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में चौकी के पास खड़ी गाडियों को हटवाने के संबंध में कृत कार्यवाही व अनुपालन आख्या तलब की, जिसमें बताया गया कि उक्त स्थल से कुल 124 में से 59 गाड़ियों को पुलिस डम्पिंग ग्राउण्ड शिफ्ट कराया जा चुका है। मंडलायुक्त महोदया ने अगली बैठक से पूर्व ही शेष सभी निष्प्रयोज्य गाड़ियों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा साइट ए.,बी.,सी., ईपीआईपी में सभी स्ट्रीट लाइट सही करा ली गयी हैं। संबंधित फर्म द्वारा लगायी गयी लाइटों की वारंटी पांच वर्ष की है। निर्देश दिए गये कि संबंधित फर्म के साथ जो अनुबन्ध हुआ था उसी शर्तों के साथ नगरनिगम को हैण्डओवर की प्रक्रिया पूर्ण की जाए एंव भविष्य में लाइटें खराब होने पर अनुबन्ध के अनुसार संबंधित विभाग द्वारा मेन्टनेंस करने का काम किया जाए।
यूपीएसआईडीसी क्षेत्र सिकंदरा में ही पूर्व निर्मित स्टोर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम में जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान को नाला निर्माण हेतु एडीए विभाग द्वारा लगभग 80 करोड़ की प्रस्तावित धनराशि स्वीकृत कराने के लिए शासन को अनुस्मारक पत्र प्रेषित किया गया है। वहीं सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के उंचे-नीचे लेवल को समतल कराने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अवगत कराया गया कि 70 कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं, सिर्फ 1 कार्य प्रगति पर हैं जो सब स्टेशन पुलिस चैकी के पास स्थित पार्क का है, जहां निष्प्रयोज वाहन खड़े हुए हैं। निर्देश दिए कि सभी वाहनों के शिफ्ट होने के बाद ही कार्य शुरू करा दिया जाए।
हरीपर्वत से सेंट जोन्स चैराहे के मध्य रेलवे लाइन के ऊपर सड़क के चैड़ीकरण हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शासन को भेजी गयी कार्ययोजना अनुमोदित हो गयी है। मण्डलायुक्त महोदया ने जल्द ही एस्टीमेट बनाकर स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। फाउण्ड्री नगर में स्ट्रीट लाईट कार्यरत न होने, सड़क व नाली-खंरजे टूटे होने तथा कूड़ा सही से निस्तारण न होने से संबंधित क्रम में अवगत कराया गया कि नगर निगम और पीडब्लूडी द्वारा लगभग आठ करोड़ के कार्य किए गये। पीडब्लूडी विभाग का बीस प्रतिशत काम बाकी है। शेष कार्य भी जल्द पूर्ण कराने के निर्देष दिए। वहीं फाउण्ड्री नगर के उद्यमियों ने इस विकास कार्य के लिए मण्डलायुक्त महोदया को धन्यवाद देते हुए अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा फाउण्ड्री नगर में यूपीएसआईडीसी द्वारा छोड़े गये पार्क की जमीन पर से अवैध कब्जे हटाने, झाड़ियां साफ करने के निर्देश दिए।
विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से गढ़ी रामी को जाने वाली सड़क, सम्पर्क मार्ग तथा एनएच-93 से नगला आशा सड़क के चैड़ीकरण हेतु शासन को भेजे गये पत्र का कोई जबाव नहीं आने पर रिमाइंडर भेजने के निर्देश दिए। वहीं नगर निगम द्वारा संपत्ति कर हेतु भेजे नोटिस व आपत्ति निस्तारण के प्रकरण एवं विकास से संबंधित कुछ उद्यमियों की शिकायत पर नगरायुक्त महोदय को अलग से बैठक करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में रेलवे लाइन पुलिया तक निर्मित नाले की जल निकासी प्रकरण में बताया गया कि नुनिहाई औद्योगित आस्थान क्षेत्र में नाला निर्माण हेतु लगभग 78 लाख का एस्टीमेट तैयार किया गया है। निर्देश दिए गये कि कार्ययोजना का एक बार पुनः परीक्षण करने के बाद ही टेंडर निकाला जाए। औद्योगित क्षेत्र जलेसर रोड़, फिरोजाबाद में मुख्य नाले को आरसीसी नाला निर्माण हेतु आगंणक धनराशि शासन को भेज दी गयी है। जल्द स्वीकृत कराने के निर्देश दिए गये। साथ ही प्लाॅट पर शिफ्टिंग की अनुमति न दिए जाने तक आंवटन निरस्त न करने के उद्यमियों के आवेदन पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि आंवटन निरस्तीकरण नहीं किए जा रहे हैं।
अन्त में निवेश मित्र पोर्टल के अन्तर्गत लंम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। उद्योग से संबंधित आगरा में तीन  फिरोजाबाद में छः मैनपुरी में दस और मथुरा में तीन प्रकरण लंबित हैं। मण्डलायुक्त ने सभी लंबित प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के साथ ही निवेश मित्र पोर्टल में अन्य कैटगरी में भी लंबित प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट अगली बैठक से रखने के निर्देश दिए।

🕔 विष्णु सिकरवार

24-08-2024-


आगरा। शनिवार को आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज शनिवार को मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई जिसमें संयुक्त आयुक्त...

Read Full Article
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर राम लखन इंटर कॉलेज में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर राम लखन इंटर कॉलेज में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन984

👤24-08-2024-

आगरा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नुनिहाई स्थित राम लखन इंटर कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस और डांस प्रोग्राम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी एत्माद्दौला डीपी तिवारी ने राधा कृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें छोटे-छोटे नन्हे बच्चे राधा कृष्ण का स्वरुप बनकर फैंसी ड्रेस और डांस में भाग लिया। बच्चों ने राधा कृष्ण की सुंदर-सुंदर भजनों पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उमेश चंद शर्मा द्वारा की गई। इस आयोजन में राम लखन इंटर कॉलेज के निदेशक गौरव गुप्ता प्रबंधक कुसुम गुप्ता और टीचर्स उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

24-08-2024-


आगरा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नुनिहाई स्थित राम लखन इंटर कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस और डांस प्रोग्राम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम...

Read Full Article
भागवत कथा से पहले निकली भव्य कलश यात्रा झमाझम बारिश भी नहीं रोक सकी भागवत प्रेमियों के कदम

भागवत कथा से पहले निकली भव्य कलश यात्रा झमाझम बारिश भी नहीं रोक सकी भागवत प्रेमियों के कदम568

👤24-08-2024-

भागवताचार्य बोले कलयुग में भगवन नाम जपने से है कल्याण 

आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के फतेहपुर सीकरी कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कस्बा सीकरी की बड़ी बगीची पर श्रीमद्‌ भागवत कथा प्रारंभ हुई है। इससे पूर्व प्रात 9:00 बजे करीब कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान, झमाझम बारिश भी भगवत प्रेमियों के कदमों को नहीं रोक सकी भगवान के जयघोष की चहुंओर आवाज हो रही थी। वहीं कस्बा के बाजार में पुष्प वर्षा कर जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा समापन के बाद, भागवत कथा के प्रथम दिन प्रख्यात भागवत आचार्य राजकुमार महाराज ने, व्यास पीठ से कथा प्रारंभ करते हुए कहा कि भागवत कथा भटकाव से मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही इंसान के सारे दुःख वष्ट प्रभु के हो जाते हैं। तभी तो कहा गया है कि, कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिरि सुमिरि जन उतरई पारा। साथ ही संगीतमई भागवत कथा के दौरान मैं हूं शरण में तेरी पतवार के खिवईया कश्ती मेरी लगा दो उस पार ओ कन्हैया भजन पर महिला पुरुष झूमते रहे। इस दौरान भगवत प्रेमियों की खासी भीड़ रही। लोग बोले पवित्र श्रावण मास में भागवत कथा का रसपान, भगवान के चरण रूपी अमृत के समान है। कलश यात्रा के दौरान विशेष रूप से जितेन्द्र फौजदार, डॉक्टर राजवीर सिंह, प्रमेंद्र फौजदार, अनुज मित्तल, हरिओम मंगल, अजीत अग्रवाल, ब्रज किशोर सिंघल, अशोक बंसल, संजीव चौधरी, डॉ केदार गर्ग, अजय सिंघल, पप्पू ओलेंडा आदि भक्तों का भागवत कथा के दौरान विशेष सहयोग रहा।

🕔विष्णु सिकरवार

24-08-2024-


भागवताचार्य बोले कलयुग में भगवन नाम जपने से है कल्याण 

आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के फतेहपुर सीकरी कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कस्बा सीकरी...

Read Full Article
क्रिकेट बैट में छुपाया था पौने दो किलो गांजा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा जूते और मोजे में भी था गांजा

क्रिकेट बैट में छुपाया था पौने दो किलो गांजा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा जूते और मोजे में भी था गांजा353

👤24-08-2024-

आगरा। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने क्रिकेट बैट में गांजा ले जाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। बैट को खोखला करके उसमें पौने दो किलो गांजा भरा हुआ था। जीआरपी ने आरोपित के जूते और मोजे से भी गांजा बरामद किया है। पकड़ा गया युवक मथुरा के कोसी का रहने वाला बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीआरपी आगरा कैंट को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी इसके बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उसे क्रिकेट बैट लेकर जाते एक युवक को चेकिंग के लिए रोका जीआरपी ने बैग आदि चेक किया तो उसमें कुछ नहीं था। जूते को चेक करने पर उसके मोजे में कुछ गांजा मिला। 
युवक के हाथ में बैट था उसे चेक किया गया तो उसमें एक कट था जिस पर टेप लगी हुई थी बैट का वजन भी बहुत ज्यादा था। बैट के कट को खोला तो उसमें पौने दो किलोग्राम ग्राम गांजा भरा हुआ था। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम बिजेन्द्र पुत्र भरतराम निवासी मथुरा बताया गया है। पहले भी गांजा तस्करी के केस में 7-8 साल जेल में रहकर आया है।

🕔विष्णु सिकरवार

24-08-2024-


आगरा। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने क्रिकेट बैट में गांजा ले जाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। बैट को खोखला करके उसमें पौने दो किलो गांजा भरा हुआ था। जीआरपी ने...

Read Full Article
परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन

परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन816

👤24-08-2024-

आगरा। अछनेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर सांधन पर क्षेत्रीय ग्राम प्रधान जुगेन्दर सिंह एवं डा विपिन बिहारी मिश्रा ने सम्मेलन के माध्यम से पुरुषों को परिवार नियोजन के महत्व और इसके लाभों के बारे में जागरूक किया ।सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लोकेश फौजदार ने पुरुष नसबंदी पर विस्तार से जानकारी दी जिसमें बताया कि नसबंदी कराने वाले पुरूष लाभार्थी को तीन हजार मिलता है, वहीं प्रेरक को प्रति लाभार्थी को चार सौ मिलता है तथा महिला बंध्याकरन कराने पर महिला लाभार्थी को दो हजार तथा प्रेरक को तीन सौ की प्रोत्साहन राशि मिलती है इस कार्यक्रम में जादूगर के द्वारा परिवार नियोजन में पुरुष सहभागिता को बढ़ाने हेतु कई प्रकार की कलाकारियों का प्रदर्शन किया कार्यक्रम में दर्जनों महिला एवं पुरूष ने अधिकारियों को सुना तथा अन्य लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया ।इस मौके पर ग्राम प्रधान जोगेंद्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा से डाक्टर विपिन मिश्रा, डंबर सिंह, राहुल भारद्वाज, लोकेश फौजदार, अशोक चौधरी, अनिल चाहर, अल्पना देवी, संगिनी एवं समस्त आशाएं मौजूद रही।

🕔विष्णु सिकरवार

24-08-2024-


आगरा। अछनेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर सांधन पर क्षेत्रीय ग्राम प्रधान जुगेन्दर सिंह एवं डा विपिन बिहारी...

Read Full Article
पिता-पुत्र ने धारदार हथियार से युवक पर किया हमला मुकदमा दर्ज

पिता-पुत्र ने धारदार हथियार से युवक पर किया हमला मुकदमा दर्ज31

👤24-08-2024-

आगरा। किरावली थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने गेट के बाहर एक युवक को पकड़ कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोटें आयी है युवक की तहरीर पर थाना पुलिस ने पिता-पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। किरावली थाना क्षेत्र के सहारा गांव निवासी संजीत सोलंकी पुत्र राजवीर सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह गुरुवार दोपहर करीब एक बजे अपनी पत्नी रीना को दवा दिला कर लौट रहा था। अपने घर में घुसने से पहले ही घर के गेट पर गजेंद्र पुत्र निरंजन सिंह व हरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह ने मेरे ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मेरे सिर में गंभीर चोट आई है आरोप है की आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया सूचना पर पहुंची मिढ़ाकुर चौकी पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेजा है थाना प्रभारी केवल सिंह का कहना है पीड़ित की तहरीर पर आरोपित पिता-पुत्र के विरुद्ध धारदार हथियार से हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है  जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

🕔 विष्णु सिकरवार

24-08-2024-


आगरा। किरावली थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने गेट के बाहर एक युवक को पकड़ कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोटें आयी है युवक की तहरीर...

Read Full Article
बिहार थाने में नवागत सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे ने कार्यभार किया ग्रहण

बिहार थाने में नवागत सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे ने कार्यभार किया ग्रहण347

👤24-08-2024-

 ■ गरीब पीड़ित को न्याय देना ही पुलिसकर्मी का है प्रथम कर्तव्य- सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे 

■ बैच टॉपर रहीं सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे ने आउटडोर इंडोर दोनों मेडल अपने नाम किया था हासिल 

पाटन(उन्नाव)। जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने शुक्रवार को 7 सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया। जिसके तहत जनपद के बीघापुर तहसील अंतर्गत बिहार थाने में सब इंस्पेक्टर पद पर पुरवा थाने की सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे की ताजपोशी की गई है। जनपद के बिहार थाने में नवागत सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे ने दूरभाष पर कहा कि गरीब एवम पीड़ितों को न्याय दिलाना और शासन व जिला स्तर के जो अभियान दिशा निर्देश हैं, उन सभी का अनुपालन कराना एवम अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे की गिनती तेज-तर्रार महिला दरोगाओं में होती है। सब इंस्पेक्टर श्रीमती दुबे अपने बैच की टॉपर रही हैं। इतना नहीं आउटडोर इंडोर दोनों मेडल अपने नाम हासिल किया था। इससे पूर्व सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे उन्नाव पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर पुरवा थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर रह चुकीं हैं।
             बतातें चलें कि सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे ने अपनी तैनाती के दौरान रायबरेली और उन्नाव में अपनी अब तक की सेवा में जिस बेहिचक अन्दाज में बेधड़क फैसले लिए वह उनके कार्यकाल के बेखौफ अन्दाज की बानगी हैं। सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे को उनकी सरलता, सौम्यता और सहजता अन्य पुलिस सब इंस्पेक्टरों से बहुत जुदा रखती है। अपराध और अपराधियों पर काम करने का उनके पास बहुत लम्बा अनुभव है, यही कारण है कि उनकी कुशाग्रता, उनका अनुशीलन और उनके फैसले लेने की दृढ़ता ने कम समय में ही उनकी गिनती तेज तर्रार महिला सब इंस्पेक्टरों में की जाती है। रायबरेली में तैनाती के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज कर उन्होंने अपने एक और बेधड़क फैसले की बानगी प्रस्तुत की थी। वहां उनकी सेवायें एक इबारत की तरह पुलिस विभाग की फाइलों में दर्ज हैं। अपराध रोकने के लिए अपराधियों पर की गई सिलसिलेवार कार्यवाही आज भी लोगों के जुबान पर है। अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ने में सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे हमेशा आगे रही हैं। राजनैतिक दखलंदाजी के लिए चर्चित रायबरेली में निष्पक्षता से कार्य किया। एक सवाल के जवाब में सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे ने कहाकि अभी बहुत कुछ करना बाकी है। उनकी कोशिश होगी कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र से अपराध का पूरी तरह से खात्मा हो तथा अपराधियों के अंदर खाकी का भय व्याप्त हो। सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे ने उन्नाव जनपद में पदभार संभालने के पहले रायबरेली समेत विभिन्न जनपदों में रहकर अपनी कार्यदक्षता का प्रमाण दे चुकी हैं।

🕔लखनऊ का अभिमान

24-08-2024-


 ■ गरीब पीड़ित को न्याय देना ही पुलिसकर्मी का है प्रथम कर्तव्य- सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे 

■ बैच टॉपर रहीं सब इंस्पेक्टर रेखा दुबे ने आउटडोर इंडोर दोनों...

Read Full Article
झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल का राजनारायण शुक्ला ने किया सत्कार

झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल का राजनारायण शुक्ला ने किया सत्कार449

👤24-08-2024-

झारखंड,नवनियुक्त राज्यपाल झारखंड बीजेपी की वरिष्ठ नेता संतोष गंगवार का राजनरायन शुक्ला गोरखपुर ने राजभवन में स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया,और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की संतोष गंगवार किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है आठ बार के सांसद रह चुके है केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है और राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर कई बार महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हुए हैं अभी हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें राज्यपाल झारखंड नियुक्त किया गया 31 जुलाई 2024 से संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया,संतोष गंगवार एक ऐसे नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है जिसकी स्वीकृति  और सम्मान पक्ष विपक्ष दोनों ही तरफ के लोग करते है,संतोष गंगवार ने सभी वर्गो की राजनीति उनका प्रतिनिधित्व किया है,इसी वजह से उनके राज्यपाल बनने पे सभी वर्गो किसान पिछड़ा युवा सभी वर्गो के लोगो में बहुत ही खुशी की लहर है,बेहद ही मृदुभाषी,विनम्र,कर्तव्यपरायण है,जनप्रिय लोकप्रिय नेता है,संतोष गंगवार जी के पारिवारिक सदस्य  जैसे बेहद ही घनिष्ठ मित्र राजनरायन शुक्ला ने उनसे राजभवन जाकर मुलाकात की और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया,वैसा ही मान सम्मान राज्यपाल महोदय ने भी उन्हें दिया बेहद ही घनिष्ठता होने के कारण उनका विशेष लगाव है राजनरायन शुक्ला के प्रति,राजनरायन शुक्ला काफी प्रभावशाली लोगों में आते है शासन प्रशासन में बहुत ही अच्छी पैठ रखते है,ऊंचे व्यक्तित्व वाले है बेहद ही सरल सहज मृदुभाषी विनम्र है,लोगो में बहुत ही प्रिय और व्यवहारकुशल है,साथ ही साथ एक सफल व्यवसाई भी है,राजनरायन शुक्ला के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें बधाई देने और सम्मानित करने से उनके चाहने वालो में बहुत ही खुशी की लहर है।

🕔tanveer ahmad

24-08-2024-


झारखंड,नवनियुक्त राज्यपाल झारखंड बीजेपी की वरिष्ठ नेता संतोष गंगवार का राजनरायन शुक्ला गोरखपुर ने राजभवन में स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया,और कई महत्वपूर्ण मुद्दों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article